loading

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 02 (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 02 (Hindi & English)
June 14, 2025

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 02 में आज हम जानेंगे कि कौन-कौन से ग्रह वक्री होते हैं? अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम मंगल, बुध और शुक्र के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।

01. मंगल (Mars)

मंगल ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 37 मिनट और 22 सेकंड में एक चक्कर पूरा कर लेता है। यह 686 दिन 17 घंटा 20 मिनट और 41 सेकंड में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करता है। अधिकांश मत से मंगल सूर्य की एक परिक्रमा 18 महीना में पूरी करता है। फलतः 45 दिन में एक राशि तथा डेढ़ दिन में एक अंश को पार कर जाता है। यह एक नक्षत्र पर 20 दिन और नक्षत्र के एक पद पर 05 दिन रहता है। किंतु जब मंगल वक्री होता है तो एक राशि को 127 दिन में और अगली राशि को 15 दिन में पूरी परिक्रमा कर लेता है। जब यह सूर्य से 135 डिग्री की दूरी पर जाता है तो यह वक्री हो जाता है। यह सूर्य से 17 डिग्री की दूरी पर अस्त होता है। मंगल का अस्तकाल 120 दिन होता है फिर यह उदय हो जाता है। उदय होने के 300 दिन बाद यह फिर से वक्री हो जाता है। यह एक राशि पर 60 दिनों तक लगातार वक्री होने के बाद मार्गी होने लगता है।

02. बुध (Mercury)

बुध ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 05 मिनट में अपनी एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। तथा 87 दिन 23 घंटा 15 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा कर लेता है। बुद्ध एक राशि पर लगभग 25 दिन और एक नक्षत्र पर लगभग 8.5 दिन रहता है। सभी ग्रहों में से बुध सबसे अधिक वक्री और मार्गी होता रहता है। सूर्य से 27 डिग्री की दूरी से आगे होने पर यह वक्री हो जाता है। और जिस राशि पर वह वक्री होता है वहां वह 25 दिनों तक स्थित रहता है। सूर्य की गति से भी इसकी गति अधिक होने के कारण यह पूर्व में अस्त और पश्चिम में उदय होता है। और जब यह वक्री हो जाता है तब पश्चिम में अस्त और पूर्व में उदय होता है। वक्री होने की स्थिति में सूर्य से 12 अंश की दूरी पर तथा मार्गी होने पर 13 अंश की दूरी पर अस्त हो जाता है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर जाने पर वक्री और 12वीं राशि पर जाने पर अतिचारी हो जाता है। मार्गी होने पर यह 37 दिन उदय और 36 दिन अस्त होता है। जबकि वक्री होने पर 33 दिन उदय और 16 दिन अस्त रहता है। यह वर्ष में तीन बार वक्री होता है। यह सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है अतः सूर्य से 30 डिग्री से अधिक दूर नहीं जा सकता। अतिचारी होने पर यह एक राशि पर 20 दिन तक रहता है।

03. शुक्र (Venus)

शुक्र ग्रह अपनी धुरी पर 23 घंटा 21 मिनट में एक परिक्रमा पूरी कर लेता है तथा 224 दिन 42 घंटा और 02 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। यह एक राशि पर एक महीना और एक नक्षत्र पर 11 दिन रहता है। शुक्र ग्रह एक वर्ष वक्री और 1 वर्ष मार्गी रहता है । वक्री अवस्था में यह पूर्व में उदय और पश्चिम में अस्त होता है। मार्गी अवस्था में यह सूर्य से 09 डिग्री पर और वक्री अवस्था में सूर्य से 08 डिग्री पर अस्त हो जाता है। इस ग्रह की मार्गी की अवस्था 510 दिन और वक्री अवस्था 45 दिनों तक रहती है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर वक्री, 12वीं राशि पर शीघ्रगामी तथा तीसरी और 11वीं राशि पर समचारी रहता है। शुक्र उदय होने के 250 दिनों बाद वक्री होता है। शुक्र वक्री होने से 02 दिन आगे और पीछे स्थिर भी प्रतीत होता है। शुक्र वक्री होने के 23 दिन बाद पश्चिम दिशा में अस्त हो जाता है और 09 दिन के बाद पुनः पूर्व दिशा में उदित होता है। शुक्र भी सूर्य के अति निकट है। अतः सूर्योदय के समय और सूर्यास्त के समय इस ग्रह की चमक बहुत बढ़ जाती है। इसलिए इसे भोर का तारा अथवा संध्या तारा भी कहते हैं।

क्रमश:

आज मैंने तीन प्रमुख ग्रहों के वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपना परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

Today in Part 02 of Retrograde Planets Series, we will learn which planets are retrograde? In one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will learn about the nature of retrograde of Mars, Mercury and Venus.

01. Mars

Mars completes one revolution on its axis in 24 hours 37 minutes and 22 seconds. It completes one revolution around the Sun in 686 days 17 hours 20 minutes and 41 seconds. According to most opinion, Mars completes one revolution around the Sun in 18 months. As a result, it crosses one zodiac sign in 45 days and one degree in one and a half days. It stays on one constellation for 20 days and on one position of the constellation for 05 days. But when Mars is retrograde, it completes its revolution in one zodiac sign in 127 days and on the next zodiac sign in 15 days. When it goes at a distance of 135 degrees from the Sun, it becomes retrograde. It sets at a distance of 17 degrees from the Sun. Mars sets in 120 days and then it rises. It becomes retrograde again after 300 days of rising. It starts becoming direct after being continuously retrograde on one zodiac sign for 60 days.

02. Mercury

The planet Mercury completes one revolution on its axis in 24 hours 05 minutes. And completes one revolution around the Sun in 87 days 23 hours 15 minutes. Mercury stays on one zodiac sign for about 25 days and on one constellation for about 8.5 days. Out of all the planets, Mercury becomes retrograde and direct the most. It becomes retrograde when it is 27 degrees ahead of the Sun. And it remains in the sign in which it is retrograde for 25 days. Due to its speed being faster than the Sun’s speed, it sets in the east and rises in the west. And when it becomes retrograde, it sets in the west and rises in the east. In the state of being retrograde, it sets at a distance of 12 degrees from the Sun and when it becomes direct, it sets at a distance of 13 degrees. It becomes retrograde when it goes to the second sign from the Sun and becomes transgressive when it goes to the 12th sign. When it is direct, it rises for 37 days and sets for 36 days. Whereas when it is retrograde, it rises for 33 days and sets for 16 days. It becomes retrograde three times in a year. It is the closest planet to the Sun, so it cannot go more than 30 degrees away from the Sun. When transgressive, it stays in one sign for 20 days.

03. Venus

The planet Venus completes one revolution on its axis in 23 hours 21 minutes and completes one revolution around the Sun in 224 days 42 hours and 02 minutes. It stays in one zodiac sign for one month and in one constellation for 11 days. The planet Venus remains retrograde for one year and direct for one year. In the retrograde state, it rises in the east and sets in the west. In the direct state, it sets at 09 degrees from the Sun and in the retrograde state, it sets at 08 degrees from the Sun. The direct state of this planet lasts for 510 days and the retrograde state lasts for 45 days. It remains retrograde in the second zodiac sign from the Sun, fast moving in the 12th zodiac and flat moving in the third and 11th zodiac signs. Venus becomes retrograde 250 days after rising. Venus also appears to be stationary 02 days ahead and behind due to being retrograde. Venus sets in the west 23 days after becoming retrograde and rises again in the east after 09 days. Venus is also very close to the Sun. Therefore, the brightness of this planet increases a lot at sunrise and sunset. Therefore, it is also called the morning star or evening star.

Continued:

Today I have discussed the nature of retrograde of three major planets. I hope you readers liked my effort. Please give your advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *