loading

Tag: kundali me ast grahon ke kya fal hote hain

  • Home
  • Tag: kundali me ast grahon ke kya fal hote hain

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 03 (Hindi & English)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 03 (Hindi & English)

Om-Shiva

वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 03 में आज हम जानेंगे कि बुध, मंगल और शुक्र के अतिरिक्त और कौन से ग्रह वक्री होते हैं? जैसा कि हम जानते हैं कि अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम गुरु, शनि, राहु और केतु के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।

01. बृहस्पति (Jupiter)

देवगुरु बृहस्पति इस सौरमंडल के सबसे बड़े और सबसे अधिक द्रव्यमान वाले ग्रह हैं। बृहस्पति अपनी धुरी पर 09 घंटा 55 मिनट में एक चक्कर काटते हैं। और कुल 11.86 धरती के वर्षों में सूर्य की एक परिक्रमा करते हैं। स्थूल तौर पर वह 12 या 13 महीना तक एक राशि पर, 160 दिनों तक एक नक्षत्र पर और 43 दिनों तक नक्षत्र के एक चरण पर रहते हैं। बृहस्पति अस्त होने के 30 दिन के बाद उदय होते हैं और उदय के 128 दिन के बाद वक्री हो जाते हैं। उसके 120 दिनों के बाद पुनर्मार्गी होते हैं। और मार्गी होने के 128 दिनों बाद पुनः अस्त हो जाते हैं। गणना के आधार पर सूर्य से चार राशि अथवा 120 डिग्री के पीछे रहने पर बृहस्पति वक्री हो जाते हैं। एक राशि पर यह लगभग 04 महीने तक वक्री रहते हैं। वक्रत्व की अवधि बृहस्पति की चाल पर आधारित रहती है। यह सूर्य से पांचवी और छठवीं राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं पर अति वक्री, नवमी और दशमी पर स्थिर और 11वीं तथा 12वीं राशि पर पुनः शीघ्रगामी हो जाते हैं। वक्री होने के 05 दिन आगे या पीछे स्थिर प्रतीत होते हैं।

02. शनि ग्रह (Saturn)

सभी 09 ग्रहों में शनि ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर स्थित हैं। यह सर्वाधिक मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि ग्रह अपनी धुरी पर 17 घंटा, 14 मिनट और 24 सेकंड में एक चक्कर लगाते हैं। शनि ग्रह सूर्य की परिक्रमा 29 वर्ष, 5 महीने, 16 दिन 23 घंटे, 02 मिनट में पूरी करते है। स्थूल रूप से वह एक राशि पर ढाई वर्ष, एक नक्षत्र पर 400 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 100 दिन तक रहते हैं। यह प्रतिवर्ष 04 महीने वक्री और 08 महीने मार्गी रहते हैं। कभी-कभी 140 दिनों तक भी वक्री रह जाते हैं। शनि ग्रह सूर्य से 15 डिग्री की दूरी पर अस्त हो जाते हैं। गुरु ग्रह की भांति यह भी सूर्य से चार राशि पीछे रहने पर वक्री होते हैं। और चार राशि आगे जाने के बाद मार्गी होते हैं। स्थूल अनुमान के अनुसार सूर्य से पांचवी और छठी राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं राशि पर अति वक्री, तथा नवीन और दसवीं राशि पर कुटिल गति वाले हो जाते हैं। सभी नवग्रहों में केवल शनिदेव ही वक्री होने पर प्रत्यक्ष परिणाम देते हैं।

03. राहु और केतु (North & South Node of Moon)

राहु-केतु यह दोनों ग्रह पिंड ना हो करके छाया ग्रह मात्र हैं। पुराणों में इनका स्पष्ट उल्लेख मिलता है। वैज्ञानिक रूप से चंद्रमा पृथ्वी के परिक्रमा पथ को जब काटते हैं तो उत्तरी कटान बिंदु को राहु और दक्षिणी कटान बिंदु को केतु कहते हैं।
ज्योतिष ग्रन्थों के अनुसार चंद्र ग्रहण में भूमि की छाया और सूर्य ग्रहण में चंद्रमा की छाया को राहु और केतु कहते हैं। यह दोनों ग्रह एक दूसरे से सदैव सातवीं राशि पर स्थित होते हैं या 180 डिग्री की दूरी पर रहते हैं। यह ग्रह सदैव वक्री या उल्टी गति से ही चलते हैं। स्थूल रूप से यह 18 वर्ष में 12 राशियों पर गोचर करते हैं। यह एक राशि पर 18 मास, एक नक्षत्र पर 240 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 60 दिनों तक स्थित रहते हैं। यह उदय अथवा अस्त नहीं होते हैं।

उपर्युक्त विवेचन से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ग्रहों का वक्री होना विपरीत दिशा में भ्रमण ना होकर एक विशेष प्रकार की खगोलीय स्थिति है।

आज मैंने ग्रहों वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 03 (Hindi & English)

Om-Shiva

Today in Part 03 of Retrograde Planets Series, we will know which planets are retrograde other than Mercury, Mars and Venus? As we know that in one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will know the nature of retrograde of Guru, Saturn, Rahu and Ketu.

01. Jupiter

Devguru Jupiter is the largest and most massive planet in this solar system. Jupiter completes one revolution on its axis in 09 hours 55 minutes. And completes one revolution around the Sun in total 11.86 Earth years. Broadly, it remains in one sign for 12 or 13 months, in one constellation for 160 days and in one phase of the constellation for 43 days. Jupiter rises 30 days after setting and becomes retrograde after 128 days of rising. It becomes direct again after 120 days. And sets again after 128 days of becoming direct. On the basis of calculation, Jupiter becomes retrograde when it remains four signs or 120 degrees behind the Sun. It remains retrograde in one sign for about 4 months. The period of retrograde depends on the movement of Jupiter. It becomes retrograde in the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde in the seventh and eighth, stationary on the ninth and tenth day and again becomes fast-moving in the 11th and 12th sign. It appears to be stationary 5 days before or after becoming retrograde.

02. Saturn

Among all the 9 planets, Saturn is located at the farthest distance from the Sun. It is the slowest moving planet. Saturn revolves around its axis in 17 hours, 14 minutes and 24 seconds. Saturn completes its revolution around the Sun in 29 years, 5 months, 16 days, 23 hours and 02 minutes. Roughly, it stays on one zodiac sign for two and a half years, on one constellation for 400 days and on one phase of the constellation for 100 days. It remains retrograde for 4 months and direct for 8 months every year. Sometimes it remains retrograde for 140 days as well. Saturn sets at a distance of 15 degrees from the Sun. Like Jupiter, it also becomes retrograde when it is four zodiac signs behind the Sun. And it becomes direct after going four zodiac signs ahead. According to rough estimation, they become retrograde at the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde at the seventh and eighth sign, and have crooked motion at the new and tenth sign. Among all the nine planets, only Lord Shani gives direct results when he becomes retrograde.

03. Rahu and Ketu (North & South Node of Moon)

Rahu-Ketu, both these planets are not bodies but are mere shadow planets. Their clear mention is found in the Puranas. Scientifically, when the Moon intersects the orbit of the Earth, the northern intersection point is called Rahu and the southern intersection point is called Ketu. According to astrological texts, the shadow of the Earth during lunar eclipse and the shadow of the Moon during solar eclipse are called Rahu and Ketu. Both these planets are always located at the seventh sign from each other or at a distance of 180 degrees. These planets always move in retrograde or reverse motion. Roughly, they transit 12 zodiac signs in 18 years. It stays on one zodiac sign for 18 months, on one constellation for 240 days and on one phase of the constellation for 60 days. It does not rise or set.

From the above discussion, we can conclude that the retrograde of planets is not movement in the opposite direction but a special type of astronomical condition.

Today I have discussed about the nature of planets being retrograde. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Shrivastava (Jyotish Kesari)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 02 (Hindi & English)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 02 में आज हम जानेंगे कि कौन-कौन से ग्रह वक्री होते हैं? अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम मंगल, बुध और शुक्र के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।

01. मंगल (Mars)

मंगल ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 37 मिनट और 22 सेकंड में एक चक्कर पूरा कर लेता है। यह 686 दिन 17 घंटा 20 मिनट और 41 सेकंड में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करता है। अधिकांश मत से मंगल सूर्य की एक परिक्रमा 18 महीना में पूरी करता है। फलतः 45 दिन में एक राशि तथा डेढ़ दिन में एक अंश को पार कर जाता है। यह एक नक्षत्र पर 20 दिन और नक्षत्र के एक पद पर 05 दिन रहता है। किंतु जब मंगल वक्री होता है तो एक राशि को 127 दिन में और अगली राशि को 15 दिन में पूरी परिक्रमा कर लेता है। जब यह सूर्य से 135 डिग्री की दूरी पर जाता है तो यह वक्री हो जाता है। यह सूर्य से 17 डिग्री की दूरी पर अस्त होता है। मंगल का अस्तकाल 120 दिन होता है फिर यह उदय हो जाता है। उदय होने के 300 दिन बाद यह फिर से वक्री हो जाता है। यह एक राशि पर 60 दिनों तक लगातार वक्री होने के बाद मार्गी होने लगता है।

02. बुध (Mercury)

बुध ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 05 मिनट में अपनी एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। तथा 87 दिन 23 घंटा 15 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा कर लेता है। बुद्ध एक राशि पर लगभग 25 दिन और एक नक्षत्र पर लगभग 8.5 दिन रहता है। सभी ग्रहों में से बुध सबसे अधिक वक्री और मार्गी होता रहता है। सूर्य से 27 डिग्री की दूरी से आगे होने पर यह वक्री हो जाता है। और जिस राशि पर वह वक्री होता है वहां वह 25 दिनों तक स्थित रहता है। सूर्य की गति से भी इसकी गति अधिक होने के कारण यह पूर्व में अस्त और पश्चिम में उदय होता है। और जब यह वक्री हो जाता है तब पश्चिम में अस्त और पूर्व में उदय होता है। वक्री होने की स्थिति में सूर्य से 12 अंश की दूरी पर तथा मार्गी होने पर 13 अंश की दूरी पर अस्त हो जाता है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर जाने पर वक्री और 12वीं राशि पर जाने पर अतिचारी हो जाता है। मार्गी होने पर यह 37 दिन उदय और 36 दिन अस्त होता है। जबकि वक्री होने पर 33 दिन उदय और 16 दिन अस्त रहता है। यह वर्ष में तीन बार वक्री होता है। यह सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है अतः सूर्य से 30 डिग्री से अधिक दूर नहीं जा सकता। अतिचारी होने पर यह एक राशि पर 20 दिन तक रहता है।

03. शुक्र (Venus)

शुक्र ग्रह अपनी धुरी पर 23 घंटा 21 मिनट में एक परिक्रमा पूरी कर लेता है तथा 224 दिन 42 घंटा और 02 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। यह एक राशि पर एक महीना और एक नक्षत्र पर 11 दिन रहता है। शुक्र ग्रह एक वर्ष वक्री और 1 वर्ष मार्गी रहता है । वक्री अवस्था में यह पूर्व में उदय और पश्चिम में अस्त होता है। मार्गी अवस्था में यह सूर्य से 09 डिग्री पर और वक्री अवस्था में सूर्य से 08 डिग्री पर अस्त हो जाता है। इस ग्रह की मार्गी की अवस्था 510 दिन और वक्री अवस्था 45 दिनों तक रहती है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर वक्री, 12वीं राशि पर शीघ्रगामी तथा तीसरी और 11वीं राशि पर समचारी रहता है। शुक्र उदय होने के 250 दिनों बाद वक्री होता है। शुक्र वक्री होने से 02 दिन आगे और पीछे स्थिर भी प्रतीत होता है। शुक्र वक्री होने के 23 दिन बाद पश्चिम दिशा में अस्त हो जाता है और 09 दिन के बाद पुनः पूर्व दिशा में उदित होता है। शुक्र भी सूर्य के अति निकट है। अतः सूर्योदय के समय और सूर्यास्त के समय इस ग्रह की चमक बहुत बढ़ जाती है। इसलिए इसे भोर का तारा अथवा संध्या तारा भी कहते हैं।

क्रमश:

आज मैंने तीन प्रमुख ग्रहों के वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपना परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

Today in Part 02 of Retrograde Planets Series, we will learn which planets are retrograde? In one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will learn about the nature of retrograde of Mars, Mercury and Venus.

01. Mars

Mars completes one revolution on its axis in 24 hours 37 minutes and 22 seconds. It completes one revolution around the Sun in 686 days 17 hours 20 minutes and 41 seconds. According to most opinion, Mars completes one revolution around the Sun in 18 months. As a result, it crosses one zodiac sign in 45 days and one degree in one and a half days. It stays on one constellation for 20 days and on one position of the constellation for 05 days. But when Mars is retrograde, it completes its revolution in one zodiac sign in 127 days and on the next zodiac sign in 15 days. When it goes at a distance of 135 degrees from the Sun, it becomes retrograde. It sets at a distance of 17 degrees from the Sun. Mars sets in 120 days and then it rises. It becomes retrograde again after 300 days of rising. It starts becoming direct after being continuously retrograde on one zodiac sign for 60 days.

02. Mercury

The planet Mercury completes one revolution on its axis in 24 hours 05 minutes. And completes one revolution around the Sun in 87 days 23 hours 15 minutes. Mercury stays on one zodiac sign for about 25 days and on one constellation for about 8.5 days. Out of all the planets, Mercury becomes retrograde and direct the most. It becomes retrograde when it is 27 degrees ahead of the Sun. And it remains in the sign in which it is retrograde for 25 days. Due to its speed being faster than the Sun’s speed, it sets in the east and rises in the west. And when it becomes retrograde, it sets in the west and rises in the east. In the state of being retrograde, it sets at a distance of 12 degrees from the Sun and when it becomes direct, it sets at a distance of 13 degrees. It becomes retrograde when it goes to the second sign from the Sun and becomes transgressive when it goes to the 12th sign. When it is direct, it rises for 37 days and sets for 36 days. Whereas when it is retrograde, it rises for 33 days and sets for 16 days. It becomes retrograde three times in a year. It is the closest planet to the Sun, so it cannot go more than 30 degrees away from the Sun. When transgressive, it stays in one sign for 20 days.

03. Venus

The planet Venus completes one revolution on its axis in 23 hours 21 minutes and completes one revolution around the Sun in 224 days 42 hours and 02 minutes. It stays in one zodiac sign for one month and in one constellation for 11 days. The planet Venus remains retrograde for one year and direct for one year. In the retrograde state, it rises in the east and sets in the west. In the direct state, it sets at 09 degrees from the Sun and in the retrograde state, it sets at 08 degrees from the Sun. The direct state of this planet lasts for 510 days and the retrograde state lasts for 45 days. It remains retrograde in the second zodiac sign from the Sun, fast moving in the 12th zodiac and flat moving in the third and 11th zodiac signs. Venus becomes retrograde 250 days after rising. Venus also appears to be stationary 02 days ahead and behind due to being retrograde. Venus sets in the west 23 days after becoming retrograde and rises again in the east after 09 days. Venus is also very close to the Sun. Therefore, the brightness of this planet increases a lot at sunrise and sunset. Therefore, it is also called the morning star or evening star.

Continued:

Today I have discussed the nature of retrograde of three major planets. I hope you readers liked my effort. Please give your advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 01 (Hindi & English)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 01 (Hindi & English)

Om-Shiva

01. क्या होते हैं वक्री ग्रह?

ज्योतिष जगत में वक्री ग्रहों की बहुत चर्चा होती है। अनेक बार आप समाचार पत्रों में, पंचांगों में और मीडिया आदि में सुनते होंगे कि फलां ग्रह अमुक तिथि से अमुक तिथि तक वक्री हो गया है। सबसे पहले हम यह जानेंगे की वक्री का अर्थ क्या है? संस्कृत में वक्री का अर्थ होता है कुटिल अथवा टेढ़ा। अंग्रेजी में इसका पर्यायवाची शब्द retrograde है। है जिसका अर्थ है विपरीत, उल्टा या पीछे की ओर गमन करना। अतः किसी ग्रह की उल्टी या विपरीत दिशा की चाल को वक्री या retro-gradation कहा जाता है। लेकिन क्या कोई ग्रह अपने मार्ग से हटकर अचानक उलटी दिशा में अथवा विपरीत दिशा में भ्रमण करने लगता है? इसकी सच्चाई क्या है?

वास्तव में जो ग्रह सूर्य के आकर्षण के घेरे में निश्चित गति से लगातार घूमते रहते हैं, वह कभी वक्री हो ही नहीं सकते। यानी कि वह कभी उल्टे चल ही नहीं सकते। अगर यथार्थ में ऐसा होता तो इस सृष्टि और समस्त ग्रह मंडल का विनाश हो जाता। तो फिर हम ऐसा क्यों कहते हैं कि अमुक ग्रह वक्री हो गया। वास्तव में हम जब किसी ग्रह के वक्री होने की बात कहते हैं, तो यह उस ग्रह विशेष की प्रत्यक्ष स्थिति का तुलनात्मक विवेचन होता है, जो स्थिति दृष्टि भ्रम (optical illusion) के कारण उत्पन्न होती है।

इसको एक उदाहरण के साथ समझा जा सकता है। मान लीजिए हम एक रेल यात्रा कर रहे हैं। हमारे समानांतर पटरी पर दूसरी रेल भी चल रही है। जो रेल हमारे समानांतर चल रही है उसकी गति अगर हमारी रेल से कुछ कम हो तो ऐसा लगता है कि सामने वाली ट्रेन पीछे की ओर जा रही है। जबकि वास्तव में ऐसा होता नहीं है वह आगे की ओर ही बढ़ रही होती है। इसी प्रकार से जब पृथ्वी की गति अपनी धुरी पर अपने समानांतर चलने वाले ग्रह से तेज होती है, तब पृथ्वी पर निवास करने वालों को पृथ्वी के समानांतर चलने वाला ग्रह पीछे की ओर जाता हुआ दिखाई पड़ता है, तब हम कहते हैं कि ग्रह वक्री हो गया। अतः वक्री ग्रह वास्तव में एक दृष्टि भ्रम है, और व्यावहारिक तौर पर ग्रह कभी वक्री नहीं होते और ना ही कभी उल्टे चलते हैं।

ज्योतिष की भाषा में जब हम किसी ग्रह को “वक्री” होने का दर्जा देते हैं तो वास्तव में ऐसी स्थिति उस ग्रह की पृथ्वी की तुलना में मंद गति होने की सूचना देती है। माना जाता है कि ऐसी स्थिति में उस ग्रह विशेष की शक्ति कुछ कम हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और चंद्रमा दो ऐसे ग्रह है जो कभी वक्री नहीं होते। क्योंकि इनकी गति सदैव पृथ्वी की गति से तेज ही रहती है। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर सूर्य एक स्थिर ग्रह है पृथ्वी उसके चारों तरफ एक अंडाकार घेरे में चक्कर काटती है। इस क्रम में जब वह सूर्य के निकट आती है तब उसकी गति बढ़ी हुई प्रतीत होती है किंतु ज्योतिष की भाषा में यही कहा जाता है कि सूर्य पृथ्वी से अधिक तेज गति से चल रहा।

जब कभी पृथ्वी ग्रह के समानांतर कोई ग्रह आता है तो उसकी गति पृथ्वी की गति के समान ही होती है तब वह ग्रह धरती वासियों को स्थिर प्रतीत होता है। किंतु वास्तव में ऐसा होता नहीं है। अतः वक्री ग्रह और स्थिर ग्रह प्रत्यक्ष रूप से गति के अंतर- प्रत्यंतर के कारण आंखों से दिखाई देने वाली विभिन्न दृष्टि भ्रम मात्र है। अतः विद्वान ज्योतिषी किसी ग्रह की स्थिति को भली -भांति समझने के बाद ही वायुमंडल और पृथ्वी वासियों पर होने वाले प्रभाव का सूक्ष्मता से अध्ययन करते हैं।

क्रमश:

वक्री ग्रहों के श्रृंखला में मैंने ग्रहों के वक्री होने का एक संक्षिप्त अर्थ बताने का प्रयास किया है। आगे और भी जानकारी आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करूंगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 01 (Hindi & English)

Om-Shiva

01. What are retrograde planets?

There is a lot of discussion about retrograde planets in the world of astrology. Many times you must have heard in newspapers, almanacs and media that a certain planet has become retrograde from a certain date to a certain date. First of all, we will know what is the meaning of retrograde? In Sanskrit, retrograde means crooked or crooked. Its synonym in English is retrograde. Which means moving in the opposite direction, reverse or backwards. Therefore, the reverse or opposite direction movement of a planet is called retrograde. But does any planet suddenly move away from its path and start moving in the opposite direction? What is the truth behind this?

In reality, the planets which continuously move at a fixed speed in the circle of attraction of the Sun can never become retrograde. That is, they can never move backwards. If this were to happen in reality, then this universe and the entire planetary system would have been destroyed. Then why do we say that a particular planet has become retrograde. In fact, when we talk about a planet being retrograde, it is a comparative analysis of the apparent position of that particular planet, which situation arises due to optical illusion.

This can be understood with an example. Suppose we are travelling in a train. Another train is also running on a parallel track. If the speed of the train which is moving parallel to us is less than ours, then it seems that the train in front is going backwards. Whereas in reality this does not happen, it is moving forward only. Similarly, when the speed of the Earth on its axis is faster than the planet moving parallel to it, then the people living on Earth see the planet moving parallel to the Earth going backwards, then we say that the planet has become retrograde. Therefore, a retrograde planet is actually an optical illusion, and practically planets are never retrograde nor do they ever move backwards.

In the language of astrology, when we give a planet the status of being “retrograde”, then in reality such a situation indicates that the planet is moving at a slower speed than the earth. It is believed that in such a situation the power of that particular planet decreases somewhat. According to astrology, the Sun and the Moon are two such planets that are never retrograde. Because their speed is always faster than the speed of the earth. Although scientifically the Sun is a stationary planet, the Earth revolves around it in an elliptical circle. In this sequence, when it comes near the Sun, its speed seems to increase, but in the language of astrology it is said that the Sun moves faster than the Earth.

Whenever a planet comes parallel to the Earth, its speed is the same as the speed of the Earth, then that planet appears to be stationary to the people of the earth. But in reality it is not so. Therefore, retrograde planets and stationary planets are just different optical illusions visible to the eyes due to the difference in speed. Therefore, learned astrologers study the effect of a planet on the atmosphere and the inhabitants of the earth only after understanding its position thoroughly.

Continued:

In the series of retrograde planets, I have tried to give a brief meaning of the planets being retrograde. I will present more information to you all in the future. How did you like this effort of mine, please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)