वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 03 (Hindi & English)
Om-Shiva
वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 03 में आज हम जानेंगे कि बुध, मंगल और शुक्र के अतिरिक्त और कौन से ग्रह वक्री होते हैं? जैसा कि हम जानते हैं कि अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम गुरु, शनि, राहु और केतु के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।
01. बृहस्पति (Jupiter)
देवगुरु बृहस्पति इस सौरमंडल के सबसे बड़े और सबसे अधिक द्रव्यमान वाले ग्रह हैं। बृहस्पति अपनी धुरी पर 09 घंटा 55 मिनट में एक चक्कर काटते हैं। और कुल 11.86 धरती के वर्षों में सूर्य की एक परिक्रमा करते हैं। स्थूल तौर पर वह 12 या 13 महीना तक एक राशि पर, 160 दिनों तक एक नक्षत्र पर और 43 दिनों तक नक्षत्र के एक चरण पर रहते हैं। बृहस्पति अस्त होने के 30 दिन के बाद उदय होते हैं और उदय के 128 दिन के बाद वक्री हो जाते हैं। उसके 120 दिनों के बाद पुनर्मार्गी होते हैं। और मार्गी होने के 128 दिनों बाद पुनः अस्त हो जाते हैं। गणना के आधार पर सूर्य से चार राशि अथवा 120 डिग्री के पीछे रहने पर बृहस्पति वक्री हो जाते हैं। एक राशि पर यह लगभग 04 महीने तक वक्री रहते हैं। वक्रत्व की अवधि बृहस्पति की चाल पर आधारित रहती है। यह सूर्य से पांचवी और छठवीं राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं पर अति वक्री, नवमी और दशमी पर स्थिर और 11वीं तथा 12वीं राशि पर पुनः शीघ्रगामी हो जाते हैं। वक्री होने के 05 दिन आगे या पीछे स्थिर प्रतीत होते हैं।
02. शनि ग्रह (Saturn)
सभी 09 ग्रहों में शनि ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर स्थित हैं। यह सर्वाधिक मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि ग्रह अपनी धुरी पर 17 घंटा, 14 मिनट और 24 सेकंड में एक चक्कर लगाते हैं। शनि ग्रह सूर्य की परिक्रमा 29 वर्ष, 5 महीने, 16 दिन 23 घंटे, 02 मिनट में पूरी करते है। स्थूल रूप से वह एक राशि पर ढाई वर्ष, एक नक्षत्र पर 400 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 100 दिन तक रहते हैं। यह प्रतिवर्ष 04 महीने वक्री और 08 महीने मार्गी रहते हैं। कभी-कभी 140 दिनों तक भी वक्री रह जाते हैं। शनि ग्रह सूर्य से 15 डिग्री की दूरी पर अस्त हो जाते हैं। गुरु ग्रह की भांति यह भी सूर्य से चार राशि पीछे रहने पर वक्री होते हैं। और चार राशि आगे जाने के बाद मार्गी होते हैं। स्थूल अनुमान के अनुसार सूर्य से पांचवी और छठी राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं राशि पर अति वक्री, तथा नवीन और दसवीं राशि पर कुटिल गति वाले हो जाते हैं। सभी नवग्रहों में केवल शनिदेव ही वक्री होने पर प्रत्यक्ष परिणाम देते हैं।
03. राहु और केतु (North & South Node of Moon)
राहु-केतु यह दोनों ग्रह पिंड ना हो करके छाया ग्रह मात्र हैं। पुराणों में इनका स्पष्ट उल्लेख मिलता है। वैज्ञानिक रूप से चंद्रमा पृथ्वी के परिक्रमा पथ को जब काटते हैं तो उत्तरी कटान बिंदु को राहु और दक्षिणी कटान बिंदु को केतु कहते हैं।
ज्योतिष ग्रन्थों के अनुसार चंद्र ग्रहण में भूमि की छाया और सूर्य ग्रहण में चंद्रमा की छाया को राहु और केतु कहते हैं। यह दोनों ग्रह एक दूसरे से सदैव सातवीं राशि पर स्थित होते हैं या 180 डिग्री की दूरी पर रहते हैं। यह ग्रह सदैव वक्री या उल्टी गति से ही चलते हैं। स्थूल रूप से यह 18 वर्ष में 12 राशियों पर गोचर करते हैं। यह एक राशि पर 18 मास, एक नक्षत्र पर 240 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 60 दिनों तक स्थित रहते हैं। यह उदय अथवा अस्त नहीं होते हैं।
उपर्युक्त विवेचन से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ग्रहों का वक्री होना विपरीत दिशा में भ्रमण ना होकर एक विशेष प्रकार की खगोलीय स्थिति है।
आज मैंने ग्रहों वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Retrograde Planets Series – Part – 03 (Hindi & English)
Om-Shiva
Today in Part 03 of Retrograde Planets Series, we will know which planets are retrograde other than Mercury, Mars and Venus? As we know that in one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will know the nature of retrograde of Guru, Saturn, Rahu and Ketu.
01. Jupiter
Devguru Jupiter is the largest and most massive planet in this solar system. Jupiter completes one revolution on its axis in 09 hours 55 minutes. And completes one revolution around the Sun in total 11.86 Earth years. Broadly, it remains in one sign for 12 or 13 months, in one constellation for 160 days and in one phase of the constellation for 43 days. Jupiter rises 30 days after setting and becomes retrograde after 128 days of rising. It becomes direct again after 120 days. And sets again after 128 days of becoming direct. On the basis of calculation, Jupiter becomes retrograde when it remains four signs or 120 degrees behind the Sun. It remains retrograde in one sign for about 4 months. The period of retrograde depends on the movement of Jupiter. It becomes retrograde in the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde in the seventh and eighth, stationary on the ninth and tenth day and again becomes fast-moving in the 11th and 12th sign. It appears to be stationary 5 days before or after becoming retrograde.
02. Saturn
Among all the 9 planets, Saturn is located at the farthest distance from the Sun. It is the slowest moving planet. Saturn revolves around its axis in 17 hours, 14 minutes and 24 seconds. Saturn completes its revolution around the Sun in 29 years, 5 months, 16 days, 23 hours and 02 minutes. Roughly, it stays on one zodiac sign for two and a half years, on one constellation for 400 days and on one phase of the constellation for 100 days. It remains retrograde for 4 months and direct for 8 months every year. Sometimes it remains retrograde for 140 days as well. Saturn sets at a distance of 15 degrees from the Sun. Like Jupiter, it also becomes retrograde when it is four zodiac signs behind the Sun. And it becomes direct after going four zodiac signs ahead. According to rough estimation, they become retrograde at the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde at the seventh and eighth sign, and have crooked motion at the new and tenth sign. Among all the nine planets, only Lord Shani gives direct results when he becomes retrograde.
03. Rahu and Ketu (North & South Node of Moon)
Rahu-Ketu, both these planets are not bodies but are mere shadow planets. Their clear mention is found in the Puranas. Scientifically, when the Moon intersects the orbit of the Earth, the northern intersection point is called Rahu and the southern intersection point is called Ketu. According to astrological texts, the shadow of the Earth during lunar eclipse and the shadow of the Moon during solar eclipse are called Rahu and Ketu. Both these planets are always located at the seventh sign from each other or at a distance of 180 degrees. These planets always move in retrograde or reverse motion. Roughly, they transit 12 zodiac signs in 18 years. It stays on one zodiac sign for 18 months, on one constellation for 240 days and on one phase of the constellation for 60 days. It does not rise or set.
From the above discussion, we can conclude that the retrograde of planets is not movement in the opposite direction but a special type of astronomical condition.
Today I have discussed about the nature of planets being retrograde. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.