loading

साप्ताहिक राशिफल 02 जून 2025 से 08 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 02 जून 2025 से 08 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)
June 1, 2025

साप्ताहिक राशिफल 02 जून 2025 से 08 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

इस नए सप्ताह में मेष से लेकर मीन राशि वालों का क्या रहने वाला है हाल? किसकी बनेगी बात या किसके बिगड़ेंगे हालात? आइए, हम से साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

सप्ताह के प्रारंभ में आप सभी को अपने कार्यों में सतर्क रहना चाहिए, नहीं तो कार्य बिगड़ सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। व्यापार-रोजगार की स्थिति ठीक है। अच्छी मात्रा में धन आगमन हो सकता है। कुटुंब में भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है। आपके माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको भी थोड़ी सी शारीरिक परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह का अंत आपके कार्यों को करने हेतु उत्तम है। परिश्रम का लाभ उठाएं।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। भाई बहनों के साथ विवाद न करें। इस हफ्ते धनागमन में परेशानी हो सकती है। किसी से शत्रुता के चलते कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। कार्यस्थल में आक्रोश करने से बचें। इस सप्ताह के अंत में आपको थोड़ा सा मानसिक कष्ट हो सकता है। आपको अपने संतान की तरफ से भी समस्या आ सकती है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी। अध्ययन में ध्यान बनाकर चलें। इस समय मित्रों और रिश्तेदारों से थोड़ी दूरी बनाकर चलें। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा।।

03. मिथुन राशि (Gemini)

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा, परंतु पेट में कोई समस्या संभव है। कार्यालय में आपको संभलकर कार्य करना चाहिए। कुछ बाधाओं के साथ धनागमन होता रहेगा। कोर्ट केस आदि में अपने विवेक से कार्य करें। किसी के बहकावे में आकर कोई कार्य न करें। इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी। अपनी मेहनत पर ही भरोसा करें। इस सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। साझेदारी के कार्यो से लाभ मिलेगा।

04. कर्क राशि (Cancer)

इस सप्ताह आपके धनागमन में कुछ अड़चन हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें अन्यथा फैसला आपके विरुद्ध हो सकता है। इस सप्ताह आपको परिश्रम और पुरुषार्थ से ही लाभ प्राप्त होगा। भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी। कार्य अटक-अटक कर बनेंगे। आपके पिताजी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। कार्यस्थल पर आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए अन्यथा अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।

05. सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में मंगल बारहवें में भाव में स्थित है। यह आपको सावधानी पूर्वक कार्य करने पर कचहरी के मामलों में लाभ दिला सकता है। इसके अलावा अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं। कार्यस्थल में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। व्यापार में आपको लाभ होगा। अपनी मेहनत से आप अटके हुए कार्यों को बना लेंगे। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है। सन्तान की तरक्की होगी।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। भाई बहनों का सहयोग भी प्राप्त होगा। अच्छे धन आने की उम्मीद है। आपके शत्रु भी आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होता रहेगा। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। आपका व्यापार ठीक चलेगा। आपके पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन मे सहयोग और तालमेल बना रहेगा।

07. तुला राशि (Libra)

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य के मामले में बढ़िया है। दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा। अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। अधिकारी वर्ग आपसे असंतुष्ट रह सकता है। सन्तान के क्षेत्र में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी।‌ मित्रों और रिश्तेदारों से विवाद होने की आशंका है। रोग, चोट अथवा दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यापार और रोजगार में वृद्धि होगी। भाग्य से से योग सेआपके अटके हुए कार्य बनेंगे। छोटे भाई बहनों से सहयोग मिलेगा। छोटी दूरी की यात्राएं सफल होंगी। परिवार, जमीन जायदाद आदि से लाभ होगा। किंतु माताजी के सेहत में गिरावट आ सकती है। गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। आपको अपने संतान के स्वास्थ्य और कैरियर के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

09. धनु राशि (Sagittarius)

इस सप्ताह आपके और आपके पिताजी का स्वास्थ्य में सुधार आएगा। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी समस्याएं हो सकतीं हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। संचार माध्यमों से अच्छी ख़बर आ सकती है।इस सप्ताह शत्रु भी शांत रहेंगे। रोजगार-व्यापार अच्छा चलेगा, किंतु साझेदारी के कार्यो में सतर्क रहें। सन्तान सम्बन्धी कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। स्वार्थी लोगों से सावधान रहें।

10. मकर राशि (Capricorn)

यह सप्ताह रोग, ऋण और शत्रुओं के मामले में ठीक रहेगा। माता के सेहत में सुधार होगा। कार्यस्थल पर आपको अपने सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। भूमि, भवन और वाहन सम्बन्धी कार्य बनेंगे। छोटे भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक यात्राओं में लाभ मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। संचार के माध्यमों से भी लाभ प्राप्त होगा। मित्रों-रिश्तेदारों से भी सहयोग प्राप्त होगा।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

इस सप्ताह आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे। इस सप्ताह आप रोग और किसी कर्जे से भी मुक्त हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे। धनागमन की स्थिति सामान्य रहेगी। भाग्य का सहयोग मिलेगा। विदेश संबंधित मामलों में भी लाभ प्राप्त होगा। पर सन्तान की तरफ से कुछ चिंताएं हो सकती हैं।

12. मीन राशि (Pisces)

इस सप्ताह में आपके कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। अटके हुए कार्य बनेंगे। छोटे भाई-बन्धु के साथ आपका तनाव हो सकता है। धनागमन में अड़चन हो सकती है। व्यापार रोजगार सामान्य रूप से चलता रहेगा। आपके संतान की उन्नति होगी और उसका सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक से चलेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। मित्रों और रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 02 जून 2025 से 08 जून 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ कि मेरा ये प्रयास आपको पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 02 June 2025 to 08 June 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

What will be the condition of Aries to Pisces in this new week? Whose situation will improve or whose situation will worsen? Come, let us try to know through the weekly horoscope. This horoscope of mine is based on the transit of the Moon.

01. Aries

At the beginning of the week, all of you should be cautious in your work, otherwise things may go wrong. Marriage proposals will come for unmarried people. Love relationships will increase. Business-employment situation is fine. A good amount of money can come. There may be tension in relations with siblings in the family. Be careful about your mother’s health. There may be some physical pain. You may also have some physical trouble. The end of this week is good for doing your work. Take advantage of hard work.

02. Taurus

Your health will be fine at the beginning of the week. Your spouse’s health will also improve. Do not quarrel with siblings. There may be problems in money inflow this week. You may have to visit the court due to enmity with someone. Avoid getting angry at the workplace. You may have some mental distress at the end of this week. You may also face problems from your children. Students’ studies will be hindered. Pay attention to your studies. Maintain some distance from friends and relatives at this time. Your spouse will support you.

03. Gemini

This week your health will be fine in general, but stomach problems are possible. You should work carefully in the office. Money will keep coming in with some obstacles. Use your discretion in court cases etc. Do not do anything under someone’s influence. This week you will not get any special help from luck. Trust your hard work only. This week there will be sweetness in your married life. Spouse’s health will also be good. You will get benefit from partnership work.

04. Cancer

This week, there may be some obstacle in your income. Be careful in court related work, otherwise the decision may go against you. This week, you will get benefit only through hard work and effort. You will not get any special help from luck. Work will be completed with difficulty. There may be some problem in your father’s and your health. You should work cautiously at the workplace, otherwise you may have to face the displeasure of the officers.

05. Leo

This week, Mars is situated in the twelfth house in the transit of your horoscope. It can give you benefit in court cases if you work carefully. Apart from this, if you try, you can defeat your enemies. You should work cautiously at the workplace. You will get benefit in business. With your hard work, you will complete the stuck work. You may get support from your children. Children will progress.

06. Virgo

This week luck will be with you. Relations with siblings will be good. You will also get support from siblings. There is a possibility of good money coming in. Even your enemies will not be able to harm you. You will keep getting support from your children. Try to avoid accidents. Your business will run well. Take care of the health of your father and spouse. There will be cooperation and harmony in married life.

07. Libra

This week is good in terms of your health. Married life will be favorable. Unmarried people will get good marriage proposals. Love relationships will increase. Officials may remain dissatisfied with you. There may be some problems in the field of children. Students’ studies will be hindered. There is a possibility of dispute with friends and relatives. You should try to avoid disease, injury or accidents. Control unnecessary expenditure.

08. Scorpio

This week your health will be good. There will be growth in business and employment. With the help of luck, your pending tasks will be completed. You will get support from younger siblings. Short distance travels will be successful. You will benefit from family, property etc. But mother’s health may decline. The number of hidden enemies may increase. You should be cautious about your child’s health and career.

09. Sagittarius

This week, your and your father’s health will improve. There may be some problems in married life. Be cautious about spouse’s health. This week luck will be with you. Good news may come from the media. Enemies will also remain calm this week. Employment-business will run well, but be cautious in partnership work. There may be some mental stress related to children. Beware of selfish people.

10. Capricorn

This week will be good in terms of disease, debt and enemies. Mother’s health will improve. You will get support from your colleagues at the workplace. Work related to land, building and vehicle will be done. Relations with younger siblings will be normal. You will get support from your children. You will get benefits in business trips. Luck will be with you. You will also get benefits from means of communication. You will also get support from friends and relatives.

11. Aquarius

This week your position and prestige may increase. You will get support from colleagues and officers at the workplace. You will easily defeat your enemies. You will be able to do this. This week you can also get rid of disease and debt. You will have normal relations with your siblings. The income situation will be normal. You will get the support of luck. You will also get benefits in foreign related matters. But there may be some concerns from the children.

12. Pisces

This week you will achieve good success in your field of work. Luck will support you. Stuck tasks will be completed. You may have tension with younger siblings. There may be a hindrance in the income. Business and employment will continue as usual. Your child will progress and you will get his support. Students will study well. You will get favorable results in exams and competitions. You will get support from friends and relatives.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope from 02 June 2025 to 08 June 2025. I hope you liked my effort. Please give advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *