loading

Tag: May 2025

साप्ताहिक राशिफल 02 जून 2025 से 08 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 02 जून 2025 से 08 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

इस नए सप्ताह में मेष से लेकर मीन राशि वालों का क्या रहने वाला है हाल? किसकी बनेगी बात या किसके बिगड़ेंगे हालात? आइए, हम से साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

सप्ताह के प्रारंभ में आप सभी को अपने कार्यों में सतर्क रहना चाहिए, नहीं तो कार्य बिगड़ सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। व्यापार-रोजगार की स्थिति ठीक है। अच्छी मात्रा में धन आगमन हो सकता है। कुटुंब में भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है। आपके माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको भी थोड़ी सी शारीरिक परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह का अंत आपके कार्यों को करने हेतु उत्तम है। परिश्रम का लाभ उठाएं।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। भाई बहनों के साथ विवाद न करें। इस हफ्ते धनागमन में परेशानी हो सकती है। किसी से शत्रुता के चलते कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। कार्यस्थल में आक्रोश करने से बचें। इस सप्ताह के अंत में आपको थोड़ा सा मानसिक कष्ट हो सकता है। आपको अपने संतान की तरफ से भी समस्या आ सकती है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी। अध्ययन में ध्यान बनाकर चलें। इस समय मित्रों और रिश्तेदारों से थोड़ी दूरी बनाकर चलें। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा।।

03. मिथुन राशि (Gemini)

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा, परंतु पेट में कोई समस्या संभव है। कार्यालय में आपको संभलकर कार्य करना चाहिए। कुछ बाधाओं के साथ धनागमन होता रहेगा। कोर्ट केस आदि में अपने विवेक से कार्य करें। किसी के बहकावे में आकर कोई कार्य न करें। इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी। अपनी मेहनत पर ही भरोसा करें। इस सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। साझेदारी के कार्यो से लाभ मिलेगा।

04. कर्क राशि (Cancer)

इस सप्ताह आपके धनागमन में कुछ अड़चन हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें अन्यथा फैसला आपके विरुद्ध हो सकता है। इस सप्ताह आपको परिश्रम और पुरुषार्थ से ही लाभ प्राप्त होगा। भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी। कार्य अटक-अटक कर बनेंगे। आपके पिताजी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। कार्यस्थल पर आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए अन्यथा अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।

05. सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में मंगल बारहवें में भाव में स्थित है। यह आपको सावधानी पूर्वक कार्य करने पर कचहरी के मामलों में लाभ दिला सकता है। इसके अलावा अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं। कार्यस्थल में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। व्यापार में आपको लाभ होगा। अपनी मेहनत से आप अटके हुए कार्यों को बना लेंगे। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है। सन्तान की तरक्की होगी।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। भाई बहनों का सहयोग भी प्राप्त होगा। अच्छे धन आने की उम्मीद है। आपके शत्रु भी आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होता रहेगा। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। आपका व्यापार ठीक चलेगा। आपके पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन मे सहयोग और तालमेल बना रहेगा।

07. तुला राशि (Libra)

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य के मामले में बढ़िया है। दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा। अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। अधिकारी वर्ग आपसे असंतुष्ट रह सकता है। सन्तान के क्षेत्र में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी।‌ मित्रों और रिश्तेदारों से विवाद होने की आशंका है। रोग, चोट अथवा दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यापार और रोजगार में वृद्धि होगी। भाग्य से से योग सेआपके अटके हुए कार्य बनेंगे। छोटे भाई बहनों से सहयोग मिलेगा। छोटी दूरी की यात्राएं सफल होंगी। परिवार, जमीन जायदाद आदि से लाभ होगा। किंतु माताजी के सेहत में गिरावट आ सकती है। गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। आपको अपने संतान के स्वास्थ्य और कैरियर के प्रति सतर्क रहना चाहिए।

09. धनु राशि (Sagittarius)

इस सप्ताह आपके और आपके पिताजी का स्वास्थ्य में सुधार आएगा। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी समस्याएं हो सकतीं हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। संचार माध्यमों से अच्छी ख़बर आ सकती है।इस सप्ताह शत्रु भी शांत रहेंगे। रोजगार-व्यापार अच्छा चलेगा, किंतु साझेदारी के कार्यो में सतर्क रहें। सन्तान सम्बन्धी कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। स्वार्थी लोगों से सावधान रहें।

10. मकर राशि (Capricorn)

यह सप्ताह रोग, ऋण और शत्रुओं के मामले में ठीक रहेगा। माता के सेहत में सुधार होगा। कार्यस्थल पर आपको अपने सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। भूमि, भवन और वाहन सम्बन्धी कार्य बनेंगे। छोटे भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक यात्राओं में लाभ मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। संचार के माध्यमों से भी लाभ प्राप्त होगा। मित्रों-रिश्तेदारों से भी सहयोग प्राप्त होगा।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

इस सप्ताह आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे। इस सप्ताह आप रोग और किसी कर्जे से भी मुक्त हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे। धनागमन की स्थिति सामान्य रहेगी। भाग्य का सहयोग मिलेगा। विदेश संबंधित मामलों में भी लाभ प्राप्त होगा। पर सन्तान की तरफ से कुछ चिंताएं हो सकती हैं।

12. मीन राशि (Pisces)

इस सप्ताह में आपके कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। अटके हुए कार्य बनेंगे। छोटे भाई-बन्धु के साथ आपका तनाव हो सकता है। धनागमन में अड़चन हो सकती है। व्यापार रोजगार सामान्य रूप से चलता रहेगा। आपके संतान की उन्नति होगी और उसका सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक से चलेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। मित्रों और रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 02 जून 2025 से 08 जून 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ कि मेरा ये प्रयास आपको पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 02 June 2025 to 08 June 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

What will be the condition of Aries to Pisces in this new week? Whose situation will improve or whose situation will worsen? Come, let us try to know through the weekly horoscope. This horoscope of mine is based on the transit of the Moon.

01. Aries

At the beginning of the week, all of you should be cautious in your work, otherwise things may go wrong. Marriage proposals will come for unmarried people. Love relationships will increase. Business-employment situation is fine. A good amount of money can come. There may be tension in relations with siblings in the family. Be careful about your mother’s health. There may be some physical pain. You may also have some physical trouble. The end of this week is good for doing your work. Take advantage of hard work.

02. Taurus

Your health will be fine at the beginning of the week. Your spouse’s health will also improve. Do not quarrel with siblings. There may be problems in money inflow this week. You may have to visit the court due to enmity with someone. Avoid getting angry at the workplace. You may have some mental distress at the end of this week. You may also face problems from your children. Students’ studies will be hindered. Pay attention to your studies. Maintain some distance from friends and relatives at this time. Your spouse will support you.

03. Gemini

This week your health will be fine in general, but stomach problems are possible. You should work carefully in the office. Money will keep coming in with some obstacles. Use your discretion in court cases etc. Do not do anything under someone’s influence. This week you will not get any special help from luck. Trust your hard work only. This week there will be sweetness in your married life. Spouse’s health will also be good. You will get benefit from partnership work.

04. Cancer

This week, there may be some obstacle in your income. Be careful in court related work, otherwise the decision may go against you. This week, you will get benefit only through hard work and effort. You will not get any special help from luck. Work will be completed with difficulty. There may be some problem in your father’s and your health. You should work cautiously at the workplace, otherwise you may have to face the displeasure of the officers.

05. Leo

This week, Mars is situated in the twelfth house in the transit of your horoscope. It can give you benefit in court cases if you work carefully. Apart from this, if you try, you can defeat your enemies. You should work cautiously at the workplace. You will get benefit in business. With your hard work, you will complete the stuck work. You may get support from your children. Children will progress.

06. Virgo

This week luck will be with you. Relations with siblings will be good. You will also get support from siblings. There is a possibility of good money coming in. Even your enemies will not be able to harm you. You will keep getting support from your children. Try to avoid accidents. Your business will run well. Take care of the health of your father and spouse. There will be cooperation and harmony in married life.

07. Libra

This week is good in terms of your health. Married life will be favorable. Unmarried people will get good marriage proposals. Love relationships will increase. Officials may remain dissatisfied with you. There may be some problems in the field of children. Students’ studies will be hindered. There is a possibility of dispute with friends and relatives. You should try to avoid disease, injury or accidents. Control unnecessary expenditure.

08. Scorpio

This week your health will be good. There will be growth in business and employment. With the help of luck, your pending tasks will be completed. You will get support from younger siblings. Short distance travels will be successful. You will benefit from family, property etc. But mother’s health may decline. The number of hidden enemies may increase. You should be cautious about your child’s health and career.

09. Sagittarius

This week, your and your father’s health will improve. There may be some problems in married life. Be cautious about spouse’s health. This week luck will be with you. Good news may come from the media. Enemies will also remain calm this week. Employment-business will run well, but be cautious in partnership work. There may be some mental stress related to children. Beware of selfish people.

10. Capricorn

This week will be good in terms of disease, debt and enemies. Mother’s health will improve. You will get support from your colleagues at the workplace. Work related to land, building and vehicle will be done. Relations with younger siblings will be normal. You will get support from your children. You will get benefits in business trips. Luck will be with you. You will also get benefits from means of communication. You will also get support from friends and relatives.

11. Aquarius

This week your position and prestige may increase. You will get support from colleagues and officers at the workplace. You will easily defeat your enemies. You will be able to do this. This week you can also get rid of disease and debt. You will have normal relations with your siblings. The income situation will be normal. You will get the support of luck. You will also get benefits in foreign related matters. But there may be some concerns from the children.

12. Pisces

This week you will achieve good success in your field of work. Luck will support you. Stuck tasks will be completed. You may have tension with younger siblings. There may be a hindrance in the income. Business and employment will continue as usual. Your child will progress and you will get his support. Students will study well. You will get favorable results in exams and competitions. You will get support from friends and relatives.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope from 02 June 2025 to 08 June 2025. I hope you liked my effort. Please give advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 26 मई 2025 से 01 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 26 मई 2025 से 01 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

आने वाला ये नया सप्ताह आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है? किसको मिलेगा किस्मत का साथ? किसकी बिगड़ेगी बात? आइए हम इसे सभी राशियों के ग्रहों की गोचरीय व्यवस्था के आधार पर जानने की कोशिश करते हैं। मेरा यह आलेख मुख्यतः चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

मई के नए सप्ताह में मेष राशि वालों को बड़ा धन लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ के विवाद शांत होंगे। व्यवसाय में आप यदि कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है। लेकिन अति आत्मविश्वास से बचिए। आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यों को लेकर प्रसिद्धि मिल सकती है। मित्रों के यहां किसी आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। लेकिन सेहत को लेकर सावधान रहें। आप को जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। लोग आपकी भावुकता का गलत लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। सावधान रहें।

02. वृषभ राशि (Taurus)

26 मई से 01 जून का समय आपके लिए शानदार है। आपकी राशि में शुभ ग्रहों का प्रभाव समाज में आपके प्रभाव को बढ़ाएगा। नौकरीपेशा लोगों की आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अधिकारी वर्ग के लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे। सप्ताह के आखिर में जॉब में बड़ा पद मिल सकता है, आपकी कार्य कुशलता की प्रशंसा होगी। व्यापारियों को दूसरे व्यवसाय के अवसर मिल सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों को लेकर सजग रहना होगा। पेट के रोगियों को परेशानी हो सकती है। खान-पान को लेकर बेहद सतर्क रहिए। घरेलू समस्याओं को लेकर मन में कुछ तनाव होगा। वाणी पर नियंत्रण रखिये।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह की शुरुआत व्यवसाय के लिए शुभ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानियों के बाद आप परिस्थितियां नियंत्रित कर लेंगे। इंश्योरेंस और शेयर मार्केट आदि में निवेश से धन लाभ हो सकता है। निर्माण कार्यों में आप प्रगति कर सकते हैं। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। प्रभावशाली लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे। परिस्थितियां और भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहने वाला है। विपरीत लिंग के मित्रों के प्रति आपको आकर्षण महसूस होगा। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। रिश्तेदारों से भी लाभ प्राप्त होगा।

04. कर्क राशि (Cancer)

मई के आखिरी सप्ताह में लंबित काम को दोबारा शुरू करने का प्रयास करेंगे। आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को बड़ी डील मिल सकती है। सहकर्मियों से सीखने का प्रयास करें, नहीं तो अनुभव की कमी से काम रूक सकते हैं। इस सप्ताह दांपत्य संबंध काफी रोमांटिक रहेंगे। छोटे भाई-बहनों की मदद करें। आप अपने परिजनों को उपहार दे सकते हैं, जिससे आपके प्रति उनके मन में सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के आखिर में आप तीर्थस्थल की यात्रा भी कर सकते हैं। पर निंदा से बचिए, अन्यथा आपकी इमेज खराब हो सकती है। सन्तान के व्यवहार से आप विचलित हो सकते हैं। लेकिन आपकी सन्तान के कैरियर के लिए बहुत बढ़िया समय है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखिए।

05. सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह सिंह राशि वाले आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त रहेंगे। मैनेजमेंट वालों को अच्छी जॉब ऑफर हो सकती है। व्यापार को लेकर आपकी सलाह से लोगों को लाभ हो सकता है। यदि आप कुछ नया निवेश या नया काम शुरू करना चाहते हैं तो मंगलवार से शुक्रवार तक का समय काफी अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर कार्य का थोड़ा दबाव रहेगा। पर अधिकारी वर्ग से सम्मान भी प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को आय और व्यय में संतुलन रखना चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। मित्रों, रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त होगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। कुल मिलाकर ये सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस सप्ताह आपकी योजनाओं में अड़चनें आ सकती हैं। अधिक परिश्रम से ही परिणाम प्राप्त होगा। यदि रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर विशेष सावधानी रखिये, नहीं तो आलोचना होगी। अभी नौकरी बदलने का निर्णय न लें। व्यापार आदि में भी बड़ा निवेश करने से पहले सोच समझ लें। मित्रों और रिश्तेदारों से किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में भी तनाव की स्थिति से बचिए। यदि लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे तो खानपान में सावधानी रखिए। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहिए। किसी गलतफहमी के कारणप्रेम सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। कुल मिलाकर ये सप्ताह सावधानी से गुजारिए।

07. तुला राशि (Libra)

नए सप्ताह के समय का शुरुआती हिस्सा आपके लिए शुभ रहेगा। इस समय आपको शुभ समाचार मिलेंगे। आपसे जो नए लोग जुड़ेंगे, वे खुश रहेंगे। लोग आपकी बातों को काफी महत्व देने वाले हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों की मेहनत से आप प्रसन्न होंगे। आप अपनी कार्यशैली से लोकप्रिय हो सकते हैं। मीडिया से जुड़े लोगों को पुरस्कार मिल सकता है। आप सोशल मीडिया पर भी सक्रिय होने की योजना बना सकते हैं। अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए उचित समय है। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहिए। अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्क रहिए। खुद पर अधिक दबाव न डालिए। परिवार के साथ छुट्टियों पर भी जा सकते हैं।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

नए सप्ताह में आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं तो इस समय नए अनुभव मिलेंगे। मनोरंजन के संसाधनों पर धन खर्च करेंगे। जीवनसाथी को करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में कुछ संघर्ष की स्थिति रहेगी। अपनी भूमि तथा सम्पत्ति की उचित देखभाल करें। अपनी माता और जीवनसाथी, दोनों के स्वास्थ्य का ख़ास ख्याल रखिए। प्रेम सम्बन्ध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं। मित्रों पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं। स्वार्थी रिश्तेदारों से दूरी बनाकर चलें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

इस सप्ताह धनु राशि वालों को कारोबार में विस्तार के अवसर मिलेंगे। व्यवसायियों को निवेशकों से लाभ हो सकता है। पूरा सप्ताह आपको पुराने नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा। विद्यार्थी नए विषयों का अध्ययन शुरू कर सकते हैं। आप शत्रुओं पर हावी रहेंगे। विनिर्माण संबंधी कार्यों में प्रगति होगी। आपका अनावश्यक धन खर्च हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। इस नए सप्ताह में जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकते हैं। प्रेम संबंधों का आनंद उठाएंगे। परिजनों के साथ मनमुटाव दूर होगा। आपको दिखावा करने से बचना चाहिए। कई लोग आपसे मन ही मन ईर्ष्या करेंगे। किसी की भावनाओं का अनादर न करें।

10. मकर राशि (Capricorn)

इस सप्ताह में मकर राशि वाले अपनी जीवनशैली पर काफी धन खर्च करेंगे। बुद्धिजीवी वर्ग का समाज में प्रभाव बढ़ेगा। आपके बड़े राजनीतिक संबंध विकसित हो सकते हैं। उच्च अधिकारी आपके नियंत्रण में रहेंगे। किसी बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं, ज्यादा चिंतन से बचिए। घर-परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहेगा। परिजनों के साथ छुट्टियां बिताने का विचार करेंगे। लेकिन कुटुंब में थोड़ी कलह हो सकती है। मित्रों-रिश्तेदारों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। प्रेम-विवाह के लिए अभी उचित समय नहीं।

 

12. कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के व्यावसायिक लोग अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर काफी ध्यान देंगे। इससे आपकी आय बढ़ सकती है। लंबे समय से घर खरीदने की योजना बनाने वाले लोगों को इस सप्ताह सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपकी प्रशंसा करेंगे। अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए सप्ताह काफी शुभ है। कार्यक्षेत्र में बदलाव भी कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। परन्तु अपनी बोली-भाषा पर नियंत्रण रखें और अनैतिक कार्यों से पूरी तरह दूर रहें। बेवजह लोगों से अपनी बातें शेयर न करें। यात्रा के दौरान सावधान रहें। आपको पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। सेहत का ध्यान रखिए।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के काम तय समय पर होंगे, इससे प्रसन्नता होगी। नई योजनाओं के लिए धन की बचत करेंगे। काफी समय से रूके हुये निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। व्यापारिक यात्रा से बेहतरीन धन लाभ होगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सोशल मीडिया पर नए लोगों से दोस्ती बढ़ेगी। यह सप्ताह आपकी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है। इसीलिए अपना समय व्यर्थ के कार्यों में बर्बाद न करें। सोच सकारात्मक रखिए। वैवाहिक जीवन में प्रेम भाव बढ़ेगा। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो नया सप्ताह काफी शुभ रहेगा। विरोधियों को आप शांत रखेंगे। उच्च पद पर बैठे हुए लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे। यात्रा से लाभ होगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 26 मई 2025 से 01 जून 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। मेरा यह आलेख आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 26 May 2025 to 01 June 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

How is this coming new week going to be for all of you? Who will get luck? Whose things will go wrong? Let us try to know this on the basis of the transit system of the planets of all the zodiac signs. This article of mine is mainly based on the transit of the Moon.

01. Aries

Aries people will get huge monetary benefits in the new week of May. Disputes with colleagues in the workplace will be settled. If you want to make some changes in business, then you are likely to get very good results. The whole week is going to be very auspicious for you. But avoid overconfidence. You can visit a religious place. You can get fame for social work. You can attend an event at a friend’s place. But be careful about health. You may complain of joint pain. People will try to take advantage of your emotionality. Be careful.

02. Taurus

The time from 26 May to 01 June is great for you. The influence of auspicious planets in your zodiac will increase your influence in the society. There are chances of increase in the income of employed people. Relations with officers will be strengthened. At the end of the week, you can get a higher position in the job, your efficiency will be appreciated. Businessmen can get opportunities for other businesses. In the middle of the week, you have to be alert about health related problems. Stomach patients can have problems. Be very careful about food and drink. There will be some tension in the mind regarding domestic problems. Control your speech.

03. Gemini

The beginning of the week is going to be auspicious for business. After some problems in the workplace, you will control the circumstances. You can get money by investing in insurance and share market etc. You can progress in construction work. Control unnecessary expenditure. There will be a happy atmosphere in the family. You will have cordial relations with influential people. Circumstances and luck will be completely in your favour. You will feel attracted towards friends of the opposite sex. You will get full support from your friends. You will also get benefits from relatives.

04. Cancer

In the last week of May, you will try to restart pending work. Your income may increase. People associated with real estate may get a big deal. Try to learn from colleagues, otherwise work may stop due to lack of experience. Marital relations will be very romantic this week. Help younger siblings. You can give gifts to your family members, which will increase their respect for you. At the end of the week, you can also visit a pilgrimage site. But avoid criticism, otherwise your image may get spoiled. You may get disturbed by the behaviour of your child. But this is a great time for your child’s career. Take care of the health of the elders in the house.

05. Leo

This week, Leos will be financially and socially strong. Management people may get good job offers. People may benefit from your advice regarding business. If you want to start some new investment or new work, then the time from Tuesday to Friday will be very good. There will be some work pressure at the workplace. But you can also get respect from the officers. People associated with business should maintain a balance between income and expenditure. Students should focus on studies. You will get benefits from friends and relatives. The family atmosphere will be pleasant. Overall, this week is going to be good.

06. Virgo

This week, there may be obstacles in your plans. Results will be achieved only with more hard work. If you are trying for employment, then you will have to wait a little more. Be extra careful at the workplace, otherwise you will be criticized. Do not decide to change the job right now. Think carefully before making a big investment in business etc. There may be a rift with friends and relatives on some matter. Avoid stress in married life as well. If you are going on a long distance journey, be careful about your food habits. Be aware of your spouse’s health. Love relationships can get spoiled due to some misunderstanding. Overall, spend this week carefully.

07. Libra

The beginning of the new week will be auspicious for you. You will get good news during this time. The new people who will join you will be happy. People will give a lot of importance to your words. You will be pleased with the hard work of your subordinates. You can become popular due to your work style. People associated with the media can get awards. You can also plan to be active on social media. This is the right time to finalize your plans. The family atmosphere will be good. Beware of hidden enemies. Be especially cautious about your health. Do not put too much pressure on yourself. You can also go on holidays with your family.

08. Scorpio

If you are focusing on competitive exam preparations in the new week, then you will get new experiences at this time. You will spend money on entertainment resources. Your spouse may get good success in career. You may get the responsibility of important work this week. There will be some conflict in the workplace. Take proper care of your land and property. Take special care of the health of both your mother and spouse. Love Relationships can turn into marriage. It is not right to trust friends too much. Keep a distance from selfish relatives.

09. Sagittarius

This week, Sagittarius people will get opportunities to expand their business. Businessmen can get benefits from investors. The whole week will help you to compensate for old losses. Students can start studying new subjects. You will dominate enemies. There will be progress in manufacturing related works. You may spend unnecessary money. You will also have to face some problems in the workplace. In this new week, you can travel with your spouse. You will enjoy love relationships. Differences with family members will go away. You should avoid showing off. Many people will be jealous of you. Do not disrespect anyone’s feelings.

10. Capricorn

This week, Capricorn people will spend a lot of money on their lifestyle. The influence of intellectuals will increase in the society. You can develop big political relations. Higher officials will be under your control. You can plan for a big investment, avoid overthinking. There will be a religious atmosphere at home. Your married life will be very happy. You will plan to spend holidays with family members. But there can be some discord in the family. Do not blindly trust friends and relatives. Now is not the right time for love marriage.

11. Aquarius

Business people of Aquarius will pay a lot of attention to the quality of their products. This can increase your income. People who have been planning to buy a house for a long time can get success this week. Colleagues in the workplace will praise you. You can bring positive changes in your working style. The week is very auspicious for people doing transport business. You can also make changes in the workplace. Married life will be sweet. But control your speech and stay away from immoral activities. Do not share your things with people unnecessarily. Be careful during travel. You may have digestive problems. Take care of your health.

12. Pisces

The work of Pisces people will be done on time, this will make you happy. You will save money for new plans. Construction work which has been stopped for a long time will gain momentum. Business trips will bring great monetary benefits. Luck will be fully on your side. Friendship with new people will increase on social media. This week is for making full use of your abilities. That is why do not waste your time in useless tasks. Keep your thinking positive. Love will increase in married life. If you are looking to propose someone, then the new week will be very auspicious. You will keep your opponents calm. You will have sweet relations with people sitting in high positions. You will benefit from travel.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope from 26 May 2025 to 01 June 2025. How did you like this article of mine, please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 19 मई 2025 से 25 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 19 मई 2025 से 25 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

इस नए सप्ताह में 12 राशियों के लिए 19 मई से 25 मई तक का समय कैसा रहेगा? कैसा रहेगा आपकी नौकरी, शिक्षा, व्यापार, सन्तान, कुटुंब और सेहत का हाल? किसको भाग्य का साथ मिलेगा, और किसको हालात से समझौता करना होगा? आइए हम इसे 12 राशियों के सिलसिलेवार राशिफल के माध्यम से जानते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

इस हफ्ते आपकी सन्तान आपकी अवज्ञा कर सकती है। उसकी शिक्षा अथवा कैरियर में खराब परिणाम के कारण आपके मन में निराशा हो सकती है। फिर भी सन्तान के साथ टकराव से बचिए।तकनीकी लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि इस दौरान आप कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते हैं। अपने बिजनेस में आप नए जोखिक उठा सकते हैं, जिसका आगे चलकर लाभ प्राप्त होगा। उच्च शिक्षा और व्यवसाय में अचानक सफलता हासिल होगी, क्योंकि यह समय उनके लिए बेहतर अवसर लेकर आ रहा है। ऐसे में इन अवसरों का उचित लाभ उठाएं और उन्हें जाने ना दें।

02. वृषभ राशि (Taurus)

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में माता-पिता या बड़े भाई-बहनों का अत्यधिक हस्तक्षेप आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है। अतः कुटुंब में धैर्य तथा संयम से काम लें। इस सप्ताह आपकी कार्यकुशलता का विकास होगा, जिससे आप अधिक रचनात्मक तरीके से सोच पाएंगे और अपनी उत्पादन क्षमता का विकास करेंगे। इस सप्ताह आपकी राशि के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही सभी तरह की समस्याओं से राहत मिल सकती है। रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। मित्रों और दूर के रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त हो सकता है। सबसे मधुर सम्बन्ध बनाये रखिए।

03. मिथुन राशि (Gemini)

इस सप्ताह आपके पास धन तो आएगा, लेकिन यह आपके खर्चों के लिए पर्याप्त नहीं होगा। इसके कारण आप किसी बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन या ऋण लेने की योजना बना सकते हैं। हालांकि हो सके तो अभी ऐसा करने से बचें और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। इस सप्ताह आपकी पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, जिससे आपको मानसिक तनाव होगा। यदि आप किसी साझेदारी के व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के बारे में पूरी जांच-पड़ताल कर लीजिए। नहीं तो धोखा हो सकता है। दैनिक आमदनी वालों को थोड़ा संघर्ष तो होगा, किंतु आय होती रहेगी।

04. कर्क राशि (Cancer)

इस सप्ताह आपको सम्पत्ति आदि से लाभ मिलने के योग हैं। मन में प्रेम और रोमांस की अनुभूति रहेगी, किंतु कार्यस्थल पर इस पूरे सप्ताह आपको किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के प्रेम में पड़ने से बचना होगा। अन्यथा आपकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अध्ययन और कैरियर के क्षेत्र में आपकी सन्तान अच्छा परिणाम प्राप्त करेगी। आपकी माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको सतर्क रहना होगा। कार्यस्थल पर अपना कार्य पूरी लगन से करें अन्यथा अधिकारियों की अवहेलना झेलनी पड़ेगी। सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें। सम्पत्ति आदि में बड़े निवेश के लिए समय अभी ठीक नहीं।

05. सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ पैसों को लेकर कोई बड़ा विवाद हो सकता है। किंतु माता-पिता के हस्तक्षेप से विवाद सुलझ सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देगा। सप्ताह का अंत आपके लिए काफी अच्छा रहेगा और यह समय आपको शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में सफलता दिलाने में सक्षम होगा। आपको बस अपना ध्यान अपनी शिक्षा पर केंद्रित रखना है और इस दौरान भ्रमित होने से बचना है। प्रेम प्रसंगों के चक्कर में कैरियर प्रभावित हो सकता है। अतः संतुलित होकर चलें।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस पूरे सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों से समय-समय पर उचित सहयोग मिलेगा और उनके सहयोग से ही आप अपने पारिवारिक जीवन को सुचारू रूप से चला पाएंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने भाई या बहन से इस बारे में बात करते रहें। संभावना है कि कार्यस्थल पर आपको अपने सहकर्मियों से किसी तरह का विश्वासघात झेलना पड़ सकता है, जिससे आपके करियर पर असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको कार्यस्थल पर बहुत सतर्क रहना होगा। आंख मूंदकर किसी पर भी भरोसा ना करें।अधिकारी वर्ग से तालमेल बना कर चलें।

07. तुला राशि (Libra)

इस सप्ताह आपके आर्थिक जीवन में संकट आ सकता है। आपको इस पूरे सप्ताह धन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस अवधि में आप बचत करने में भी असमर्थ रहेंगे, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। इस सप्ताह आपको घर परिवार के सदस्यों से बातचीत करने में शब्दों पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। सन्तान के साथ कुछ अनबन की स्थिति आ सकती है। सन्तान की शिक्षा, उसके कैरियर और मित्र मंडली पर नज़र रखें। आपके दैनिक आमदनी में कुछ कमी आ सकती है, अतः आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मित्र और रिश्तेदारों का सहयोग मिलना भी कठिन है। अतः धैर्य के साथ सप्ताह गुजारें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस सप्ताह आपके खर्चों में अनायास वृद्धि होगी। आर्थिक मदद प्राप्त करने में भी कठिनाई होगी। इसके कारण आप ना चाहते हुए भी असहज महसूस कर सकते हैं। कार्यों में विलंब हो सकता है। ऐसे में हर परिस्थिति में खुद को शांत रखें और अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखें। इस सप्ताह आपकी माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। आपके पारिवारिक जीवन में तनाव और अशांति उतपन्न हो सकती है। अतः आपका मानसिक तनाव भी बढ़ेगा, जो आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाएगा। सम्पत्ति पर किसी लंबे निवेश से बचिए। कार्यस्थल में थोड़े संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। धैर्य रखें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

इस सप्ताह आपके मित्र और रिश्तेदारों से खुशी और लाभ प्राप्त होगा। मित्रों के साथ मौज-मस्ती और मनोरंजन में समय बीतेगा। इस सप्ताह आपको ऑफिस में आपको अपना मनचाहा प्रोजेक्ट मिल सकता है। करियर में तरक्की भी हो सकती है। अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। ऐसे में इस अच्छे समय से उचित लाभ लेने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखें। यह सप्ताह आपकी सन्तान के लिए भी लाभकारी है। प्रेम प्रसंगों में भी सफलता मिलेगी। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। बस, स्वास्थ्य का खयाल रखिये।

10. मकर राशि (Capricorn)

यह सप्ताह आपके लिए औसत से बेहतर परिणाम लाने वाला साबित होगा। आपको धन लाभ होगा और मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। कुटुंब में विस्तार सम्भव है। और घर-परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन भी सुखद रहेगा। आपके मानसिक तनाव में कमी आएगी और मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से आपको लाभ प्राप्त होगा। यह समय आपके कैरियर के लिए भी काफी अच्छा साबित होगा। आपकी मुलाकात ऐसे प्रतिष्ठित लोगों से हो सकती है, जो आपके कैरियर को आगे बढ़ाएंगे।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

इस सप्ताह आप अपनी बचत पे ध्यान दें। उधार देने और लंबे निवेश करने से बचिए, नहीं तो अर्थिक स्थिति गड़बड़ हो सकती है। आपके अच्छे व्यवहार के कारण परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। माता से सुख प्राप्त होगा और भूमि-सम्पत्ति आदि का भी लाभ मिल सकता है। इस राशि के व्यवसायी लोगों को अपने किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोई भी निर्णय लेते समय सावधानी बरतें और किसी की सलाह पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। इस सप्ताह आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्यों के प्रति बिल्कुल फोकस रहिए।

12. मीन राशि (Pisces)

इस सप्ताह आपको अचानक नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। मन में प्रसन्नता और सकरात्मकता बढाने के लिए परिवार के लोगों को कुछ गिफ्ट्स दीजिये।इस सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में संतुलन और सामंजस्य बना रहेगा। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भी योग हैं। ज़रूरतमन्दों को दान आदि देने से आपके कैरियर में उछाल आएगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह कई अच्छी उपलब्धियां दर्शा रहा है। क्योंकि विद्यार्थियों के लिए समय काफी शुभ रहने वाला है और यह समय आपको अपनी शिक्षा के आधार पर आगे बढ़ने में अपार सफलता का मार्ग दिखाएगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने गोचरीय व्यवस्था के आधार पर सभी राशियों के राशिफल को बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ, आप सभी को मेरा यह प्रयास पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी राय दीजिये।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 19 May 2025 to 25 May 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

How will the time be for 12 zodiac signs from 19 May to 25 May in this new week? How will be the condition of your job, education, business, children, family and health? Who will get the support of luck, and who will have to compromise with the situation? Let us know this through the sequential horoscope of 12 zodiac signs. This horoscope of mine is based on the transit of the Moon.

01. Aries

This week your child may disobey you. You may be disappointed due to poor results in his education or career. Still avoid conflict with the child. This time will prove to be very good for technical people because during this time you can launch some new products. You can take new risks in your business, which will benefit in the future. Sudden success will be achieved in higher education and business, because this time is bringing better opportunities for them. In such a situation, take proper advantage of these opportunities and do not let them go.

02. Taurus

This week, excessive interference of parents or elder siblings in your personal life can cause stress for you. Therefore, work with patience and restraint in the family. This week your efficiency will develop, due to which you will be able to think more creatively and develop your productivity. This week, people of your zodiac can get relief from all kinds of problems in the field of education. You will get a chance to participate in creative activities. You can get benefits from friends and distant relatives. Maintain cordial relations with everyone.

03. Gemini

This week you will get money, but it will not be enough for your expenses. Due to this, you can plan to take a loan from a bank or any other institution. However, if possible, avoid doing so now and control wasteful expenditure. This week your family responsibilities will increase, which will cause you mental stress. If you want to expand a partnership business, then do a thorough investigation about your partner. Otherwise, you may be cheated. Those who earn daily will have to struggle a bit, but will keep earning.

04. Cancer

This week you are likely to get benefits from property etc. There will be a feeling of love and romance in your mind, but at the workplace, you will have to avoid falling in love with a person of the opposite sex throughout this week. Otherwise, your image may be negatively affected. Your child will get good results in the field of studies and career. You will have to be cautious about your mother’s health. Do your work at the workplace with full dedication, otherwise you will have to face neglect from the officers. Maintain coordination with colleagues. The time is not right for big investments in property etc.

05. Leo

This week you may have a big dispute with your spouse or lover over money. But the dispute can be resolved with the intervention of parents. This week will give mixed results for students. The end of the week will be very good for you and this time will be able to bring you success in both education and higher education. You just have to keep your focus on your education and avoid getting confused during this time. Career may be affected due to love affairs. So be balanced.

06. Virgo

This whole week you will get proper support from your siblings from time to time and only with their support will you be able to run your family life smoothly. Therefore, it would be better if you keep talking to your brother or sister about this. There is a possibility that you may have to face some kind of betrayal from your colleagues at the workplace, which may affect your career. In such a situation, you have to be very cautious at the workplace. Do not trust anyone blindly. Maintain coordination with the officials.

07. Libra

This week, there may be a crisis in your financial life. You will have to face many problems related to money throughout this week. During this period, you will also be unable to save, which will increase mental stress. This week, you will have to control your words while talking to family members. There may be some discord with the child. Keep an eye on the child’s education, career and friend circle. There may be some decrease in your daily income, so you should work hard. It is also difficult to get support from friends and relatives. So spend the week with patience.

08. Scorpio

This week your expenses will increase unnecessarily. There will also be difficulty in getting financial help. Due to this, you may feel uncomfortable even if you do not want to. There may be a delay in work. In such a situation, keep yourself calm in every situation and also control your expenses. This week your mother’s health may remain poor. There may be tension and unrest in your family life. Hence your mental tension will also increase, which will harm various areas of your life. Avoid any long term investment on property. You will achieve success after a little struggle at the workplace. Be patient.

09. Sagittarius

This week you will get happiness and benefits from your friends and relatives. Time will be spent in fun and entertainment with friends. This week you may get your desired project in the office. There may also be progress in career. You will get support from officers and colleagues. In such a situation Keep making efforts to take proper advantage of this good time. This week is also beneficial for your children. You will also get success in love affairs. Unmarried people can get marriage proposals. Just take care of your health.

10. Capricorn

This week will prove to bring better than average results for you. You will get monetary benefits and your prestige will also increase. Expansion in the family is possible. And there will be a harmonious atmosphere in the home. Married life will also be pleasant. Your mental stress will reduce and you will remain happy. You will get benefits from your partner in partnership business. This time will also prove to be very good for your career. You can meet such eminent people who will take your career forward.

11. Aquarius

This week, pay attention to your savings. Avoid lending money and making long term investments, otherwise the financial situation may get messed up. There will be a happy atmosphere in the family due to your good behavior. You will get happiness from your mother and can also get the benefit of land and property etc. Businessmen of this zodiac may have to face trouble due to wrong advice of someone close to them. Therefore, be careful while taking any decision and avoid blindly trusting anyone’s advice. This week, stay completely focused towards your goals to achieve success in the field of education.

12. Pisces

This week you will suddenly receive money from new sources. Give some gifts to family members to increase happiness and positivity in your mind. This week there will be balance and harmony in your married life. There are also chances of increase in your social prestige. Donating to the needy will give a boost to your career. This week is showing many good achievements for the students of this zodiac. Because the time is going to be very auspicious for the students and this time will show you the path of immense success in moving forward on the basis of your education.

In the above article, I have tried to tell the horoscope of all zodiac signs based on the transit system. I hope you all liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 12 मई 2025 से 18 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 12 मई 2025 से 18 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

देश और दुनियां में युद्ध के हालात हैं। इस समय की क्या हैं ग्रह-गोचर की दशाएं? इन सात दिनों में किसकी बनेगी बात या किसके बिगड़ेंगे हालात? आइए, हम इसे सभी 12 राशियों के राशिफल के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

इस सप्ताह आपकी योजनाएं रंग लाएंगी और कार्यक्षेत्र में स्थायित्व मिलेगा। वरिष्ठों का सहयोग बना रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करें, खासकर नींद और खानपान का ध्यान रखें। इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में जिम्मेदारियों का बोझ एक-दूसरे पर पड़ सकता है, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। अतः विवादों से बचिए और समझदारी से संतुलन बना कर चलिए।

02. वृष राशि (Taurus)

वृष राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक निवेश या आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें, वरना नुकसान संभव है। पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखानी होगी, किसी पुराने विवाद का समाधान निकल सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं। इस सप्ताह शादीशुदा जीवन में आपसी समझ और तालमेल बढ़ेगा, जिससे रिश्ते में नई ताजगी आएगी। साझेदारी के व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा।

03. मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक नए अनुबंध या साझेदारी के योग बन रहे हैं। यह सप्ताह व्यावसायिक दृष्टि से लाभकारी रहेगा। प्रेमी या जीवनसाथी से भावनात्मक समर्थन मिलेगा, संबंधों में मजबूती आएगी। इस सप्ताह आप प्रेम में एक-दूसरे के साथ मिलकर अच्छे समय का आनंद लें। दैनिक रोजगार में वृद्धि होगी और साझेदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी।

04. कर्क राशि (Cancer)

यह सप्ताह इस राशि के जातकों को नौकरी और व्यवसाय में विस्तार का संकेत देता है, कोई यात्रा भी लाभदायक हो सकती है। घर में उत्सव या धार्मिक कार्य की योजना बन सकती है, आनंद का वातावरण रहेगा। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में संतुष्टि और समर्पण दिखेगा। पार्टनर के साथ मेलजोल और समझदारी बढ़ेगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। साझेदारी बिजनेस में लाभ प्राप्त होगा।

05. सिंह राशिफल (Leo)

सिंह राशि वाले, इस सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी, कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे। कुटुंब में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। इस सप्ताह शादीशुदा रिश्तों में मिठास और प्रेम बना रहेगा। बिजनेस पार्टनर से भी सम्बंध सुधरेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए नए प्रोजेक्ट या बदलाव की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं या नौकरी में तबादला भी हो सकता है। दांपत्य जीवन में सौहार्द रहेगा, लेकिन व्यस्तता के कारण थकान संभव है। साझेदारी के कार्यों में सावधानी रखें, अन्यथा धोखा हो सकता है।

07. तुला राशि (Libra)

इस सप्ताह इस राशि के जातकों को कला, लेखन या रचनात्मक क्षेत्र से प्रशंसा और अवसर दोनों मिलेंगे। सन्तान पक्ष में मजबूती आएगी या कोई खुशखबरी मिल सकती है। परिवार में स्नेह बढ़ेगा और किसी पुराने संबंध से पुनः जुड़ने का संकेत है। किंतु माता के सेहत के प्रति सचेत रहें। कार्यस्थल पर सफलता हासिल होगी। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में भ्रम और असुरक्षा बढ़ सकती है। पार्टनर की बातों में पारदर्शिता की कमी रहेगी। सतर्क होकर आगे बढें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस सप्ताह आपके आत्मबल में वृद्धि होगी और नेतृत्व क्षमता उजागर होगी। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। अधिकारी वर्ग से प्रशंसा मिल सकती है। पारिवारिक सहयोग में वृद्धि होगी। वाहन, संपत्ति आदि का लाभ भी मिलेगा। दाम्पत्य जीवन भी इस सप्ताह सुकून से भरा रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना जरूरी है। अन्यथा बात बिगड़ सकती है। साझेदारी के कार्यों पर नज़र बना के चलिए।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि इस सप्ताह इस राशि के जातकों में नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या सराहना मिलने के योग हैं। धन प्राप्ति के नए स्रोत भी बन सकते हैं। विदेशों से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। किसी नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। परिवार में मेल-मिलाप का वातावरण रहेगा, पर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। इस सप्ताह आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार हो सकता है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।बिजनेस पार्टनर से भी लाभ प्राप्त होगा।

10. मकर राशि (Capricorn)

इस सप्ताह इस राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी। किसी पुराने मित्र आदि से संपर्क लाभकारी साबित हो सकता है। रुका हुआ कार्य पूरा होगा। दीर्घकालीन योजनाएं बनेंगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी। इस सप्ताह सिंगल जातकों को मित्रता से प्यार की शुरुआत के संकेत मिल सकते हैं। विवाहित जीवन में पुराने तनावों से राहत मिलेगी। साझेदारी के कार्यों में वृद्धि होगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि के योग हैं।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

इस सप्ताह इस राशि के जातकों को करियर में धीरे-धीरे उन्नति दिखेगी। कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी दिखेगी लेकिन नई जिम्मेदारियों के कारण मानसिक थकान महसूस हो सकती है। घर में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी, ध्यान देना होगा। इस सप्ताह प्रेम में उत्साह और गर्मजोशी रहेगी। दाम्पत्य जीवन मधुर बना रहेगा और एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी, बिजनेस पार्टनर से लाभ मिलेगा।

12. मीन राशि (Pisces)

इस हफ्ते इस राशि के जातकों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सरकारी या उच्चाधिकारी वर्ग से लाभ संभव है। आपकी प्रतिभा का उचित सम्मान होगा। पिता से लाभ और सहयोग भी प्राप्त होगा। किये गए प्रयास सार्थक होंगे। परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस सप्ताह किसी विपरीत लिंगी दोस्त की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं। अतः मित्रता में सावधानी रखें नहीं तो धोखा मिल सकता है।

उपर्युक्त आलेख में मैनें सभी ग्रहों की गोचरीय व्यवस्था के आधार पर इस हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह प्रयास पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपना परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 12 May 2025 to 18 May 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

There is a situation of war in the country and the world. What are the conditions of the planetary transit at this time? Who will get success in these seven days or whose situation will worsen? Let us try to know this through the horoscope of all 12 zodiac signs.

01. Aries

This week your plans will bear fruit and you will get stability in the workplace. Support of seniors will remain. Do not be careless about health, especially take care of sleep and food. This week, the burden of responsibilities in married life can fall on each other, which can increase tension in the relationship. Therefore, avoid disputes and maintain balance wisely.

02. Taurus

Taurus This week, the people of this zodiac should be careful in investment or financial transactions, otherwise loss is possible. You will have to show understanding in family matters, a solution to an old dispute can be found. There are chances of success in the workplace. This week mutual understanding and coordination will increase in married life, which will bring new freshness in the relationship. You will get profit in partnership business.

03. Gemini

Gemini This week, there are chances of new contracts or partnerships for the natives of this zodiac. This week will be beneficial from a business point of view. You will get emotional support from your lover or spouse, the relationship will strengthen. This week, you will enjoy good times with each other in love. There will be an increase in daily employment and you will get success in partnership work.

04. Cancer

This week indicates expansion in job and business for the natives of this zodiac, any journey can also be beneficial. A celebration or religious work can be planned at home, there will be an atmosphere of joy. This week, satisfaction and dedication will be seen in love relationships. Interaction and understanding with the partner will increase. Daily income will increase. You will get profit in partnership business.

05. Leo 

Leo, this week your hard work will pay off, there is a possibility of getting some important achievement. Health will be good and relations with family members will become sweet. There will be a cordial atmosphere in the family. This week, sweetness and love will remain in married relationships. Relations with business partners will also improve and there will be profit in business.

06. Virgo

This week is a favorable time for the people of this zodiac to start a new project or change, confidence will increase. There may be offers for a new job or there may be a transfer in the job. There will be harmony in married life, but fatigue is possible due to busyness. Be careful in partnership work, otherwise there may be cheating.

07. Libra

This week, the people of this zodiac will get both praise and opportunities from art, writing or creative field. There will be strength in the children side or some good news can be received. Affection will increase in the family and there is a sign of reconnecting with an old relationship. But be cautious about mother’s health. You will achieve success at workplace. This week, confusion and insecurity may increase in love relationships. There will be lack of transparency in partner’s words. Move forward cautiously.

08. Scorpio

This week, your self-confidence will increase and leadership ability will be exposed. You may get new responsibilities in the workplace. You may get appreciation from the officers. Family support will increase. You will also get the benefit of vehicle, property etc. Married life will also be full of peace this week. It is important to respect each other’s feelings in love relationships. Otherwise, things may go wrong. Keep an eye on partnership work.

09. Sagittarius

Sagittarius: This week, employed people of this zodiac sign are likely to get promotion or appreciation. New sources of income can also be created. You may get good news from abroad. You may also get a new job offer. There will be an atmosphere of harmony in the family, but pay special attention to health. This week your love proposal may be accepted. You will get support from your spouse. You will also get benefits from business partner.

10. Capricorn

This week the luck of the people of this zodiac will increase. Contact with an old friend etc. can prove beneficial. Pending work will be completed. Long term plans will be made. Your hard work will pay off. This week single people can get signs of love starting from friendship. There will be relief from old tensions in married life. Partnership work will increase. There are chances of increase in daily income.

11. Aquarius

This week the people of this zodiac will see gradual progress in career. There will be growth in the field of work but mental fatigue may be felt due to new responsibilities. There will be concern about the health of a member in the house, attention will have to be paid. This week there will be enthusiasm and warmth in love. Married life will remain sweet and you will spend good time with each other. Daily income will increase, you will get benefits from business partner.

12. Pisces

This week the prestige of the people of this zodiac will increase. Benefits from the government or higher officials are possible. Your talent will be properly respected. You will also get benefits and support from your father. Efforts made will be fruitful. There will be a cordial atmosphere in the family. Mother’s health will improve. This week you may get into trouble due to a friend of the opposite sex. So, friendship Be careful otherwise you may get cheated.

In the above article, I have tried to tell this week’s weekly horoscope based on the transit system of all the planets. I hope you liked my effort. Please give your advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 05 मई 2025 से 11 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 05 मई 2025 से 11 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

05 मई 2025 से 11 मई 2025 तक का यह सप्ताह आपका कैसा जाने वाला है? किसको मिलेगा किस्मत का साथ और किसको मिलेगा किस्मत से धोखा? आइए, आज हम इसे सिलसिलेवार मेष राशि से लेकर मीन राशि तक के राशिफल द्वारा जानने का प्रयास करते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्र गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

सप्ताह के प्रारंभ में आपको कार्यस्थल पर प्रशंसा प्राप्त होगी। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। माता से सुख प्राप्त होगा। और भूमि, संपत्ति, वाहन आदि से लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में आपको संतान संबंधी कुछ सुखद समाचार प्राप्त होंगे, इसके अलावा मित्रों और रिश्तेदारों से भी लाभ प्राप्त होगा। लव पार्टनर के प्रति आपका मूड रोमांटिक बनेगा, किंतु दांपत्य जीवन के प्रति आप सतर्क रहें। सप्ताह के अंत में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना पड़ेगा। छोटी-मोटी बीमारी को नजर अंदाज नहीं करें। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। और व्यर्थ के उधार आदि से बचें। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत रूप से ठीक रहेगा।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह के प्रारंभ में आपको अपनी मेहनत का अच्छा प्रतिफल मिलेगा। छोटी-मोटी यात्राएं सुखद और सफल रहेंगी। संचार माध्यमों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा और सुखद समाचार प्राप्त होंगे। आपके भाग्य की उन्नति होगी। सप्ताह के मध्य में माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखिए। किंतु आपको वाहन और संपत्ति आदि का सुख प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी और उनका सहयोग बना रहेगा। सप्ताह के अंत में आपको अपने संतान के प्रति सतर्क रहना पड़ेगा। रचनात्मक गतिविधियों में अड़चन आ सकती है। मित्रों और रिश्तेदारों से मिलने वाले लाभ में भी कमी हो सकती है। आपके ऊपर व्यर्थ के आरोप लगा सकते हैं अतः आप सतर्क होकर अपना कार्य करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह के प्रारंभ में आपके कुटुंब-परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। किंतु वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें। धन में अचानक वृद्धि होगी अथवा रुका हुआ पैसा आपको प्राप्त होगा। लंबी चली आ रही बीमारी में आपको राहत मिलेगी। सप्ताह के मध्य में आपको अपनी मेहनत का लाभ प्राप्त होगा। दूरसंचार के माध्यम से भी आपको सुखद समाचार मिलेगा। भाग्य में वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल पर भी विशेष सतर्कता रखनी होगी। अधिकारियों और सहकर्मियों से तालमेल बनाकर चलें। अन्यथा आप पर कोई कार्यवाही भी हो सकती है। कुछ सतर्कता के साथ आपका यह सप्ताह ठीक जाएगा।

04. कर्क राशि (Cancer)

सप्ताह के प्रारंभ में आपको अपने व्यक्तित्व के प्रभाव से लाभ प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन भी कुछ टकराव के बाद सुखद बीतेगा। साझेदारी के व्यवसाय और दैनिक आमदनी से भी लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में आपकी वाणी की मिठास सभी को आकर्षित करेगी। आपके कुटुंब में सुखद वातावरण रहेगा। संचित धन संपत्ति में भी वृद्धि के योग हैं। किसी गुप्त बीमारी का निदान प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में कार्य के क्षेत्र में थोड़ा संघर्ष रहेगा। कड़ी मेहनत के बाद आपको परिणाम प्राप्त होगा। फिर भी आपको भाग्य का साथ मिलता रहेगा। संचार माध्यमों के प्रयोग में सतर्कता बरतें अन्यथा कोई धोखा हो सकता है। थोड़ी सी सावधानी के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

05. सिंह राशि (Leo)

सप्ताह के प्रारंभ में आपको किसी कोर्ट केस, अथवा अस्पताल आदि के चक्कर में भारी खर्च हो सकता है। किंतु विदेश से संबंधित मामलों में आपको सफलता और लाभ हासिल होगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें हालांकि वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बना रहेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, और आपके दांपत्य जीवन में भी सुखद पल आएंगे। सप्ताह के अंत में चंद्र और केतु के योग के कारण आपके कुटुंब में तनाव का माहौल रहेगा। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और झूठ बोलने से बचें। धन के आगमन में थोड़ी सी कमी हो सकती है। और स्वास्थ्य के प्रति भी विशेष सतर्कता रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए विशेष सतर्कता रखने वाला है।

06. कन्या राशि (Virgo)

सप्ताह के प्रारंभ में आपको अपने रोजगार, मित्र-रिश्तेदारों, अपनी विद्या और बुद्धि, क्रियाशीलता और रचनात्मकता से विशेष लाभ प्राप्त होगा। किंतु संतान के संबंध में थोड़ी सतर्कता रखें। उसकी संगत पर नजर रखें। संतान के साथ टकराव से बचें। सप्ताह के मध्य में, आपको कोर्ट कचहरी और अस्पताल इत्यादि पर खर्चा करना पड़ सकता है। दिखावे के फिजूलखर्ची से बचें। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। शत्रु प्रबल हो सकते हैं सतर्कता रखें। सप्ताह के अंत में, आपके मन में अवसाद अथवा खिन्नता आ सकती है। किसी भी निर्णय लेने से पहले कुछ सोच विचार अवश्य कर लें। दाम्पत्य जीवन में कुछ उथल-पुथल रह सकती है। पार्टनर का विशेष ख्याल रखें। साझेदारी के व्यवसाय में धोखा हो सकता है सतर्क रहिए। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए कुछ सावधानी से गुजारें तो बढ़िया रहेगा।

07. तुला राशि (Libra)

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि वालों के लिए अच्छा समाचार यह है कि आपके कार्यस्थल पर पद और प्रतिष्ठा हासिल हो सकती है। लेकिन नौकरी में परिवर्तन भी दिख रहा है। जमीन, जायदाद, वाहन इत्यादि का सुख हासिल होगा। माता का आशीर्वाद मिलेगा लेकिन उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सप्ताह के मध्य में आपको रोजगार, मित्र, रिश्तेदारों आदि से लाभ प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। और संतान के संबंध में भी आपको संतोष हासिल होगा। सप्ताह के अंत में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अत्यंत सतर्क रहना पड़ेगा। कोर्ट केस, अस्पताल इत्यादि के चक्कर में अनावश्यक खर्चे होंगे। लंबी दूरी की यात्रा आदि के मामले में कुछ अड़चन आ सकती हैं। यात्रा के समय सावधान रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत रूप से ठीक रहने वाला है।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

सप्ताह के प्रारंभ में आपको भाग्य का जबरदस्त लाभ मिलेगा। कई दिनों से अटके हुए कार्य अब बनने लगेंगे। आपके परिश्रम का बढ़िया परिणाम प्राप्त होगा। छोटे भाई-बहनों से सुख प्राप्त होगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। पिता की तरक्की होगी। सप्ताह के मध्य में आपके कार्यस्थल पर कार्यों में सफलता हासिल होगी, एवं अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। भूमि, संपत्ति आदि से लाभ मिलेगा और माता से सुख भी प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में रोजगार के कार्यों में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। संतान के क्षेत्र में कुछ समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। लेकिन बुद्धि की प्रखरता के कारण आप बिगड़े हुए कार्य बना ही लेंगे। लॉटरी, शेयर आदि से भी आपको लाभ प्राप्त हो सकता है।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सप्ताह के प्रारंभ में आपको स्वास्थ्य में कुछ बड़ी समस्या आ सकती है। हो सकता है कि किसी चोट, दुर्घटना से आप पीड़ित हो जाएं इसलिए सतर्क रहें। बढ़िया धन आगमन के लिए यह समय अच्छा है। कुटुंब में किसी विवाद से बचिए। सप्ताह के मध्य में आपके भाग्य में बड़ी वृद्धि होगी। आपकी छोटी-मोटी यात्राएं सफल होंगी और आपको अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। दूर संचार के माध्यमों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में आपके कार्यस्थल पर विशेष सावधानी की आवश्यकता है। हो सकता है कि आपको नौकरी में ट्रांसफर मिल जाय या नौकरी में परिवर्तन हो जाए। अधिकारियों और सहकर्मियों की तरफ से कुछ समस्याएं आ सकती हैं, अतः अपने कार्य को संभाल कर करें। भूमि, संपत्ति, वाहन के क्षेत्र में आपको लाभ प्राप्त होगा, किंतु माता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। कुछ सतर्कता बरतें तो यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा।

10. मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों के लिए सप्ताह का प्रारंभ खुशियों से होने वाला है। दांपत्य जीवन में मधुरता के पल आएंगे। लव पार्टनर और बिजनेस पार्टनर दोनों से ही आपको सुख और लाभ प्राप्त होगा। दैनिक आमदनी में भी वृद्धि होगी। आपके व्यक्तित्व में एक आकर्षण उत्पन्न होगा। सप्ताह के मध्य में अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें। पानी से संबंधित कोई बीमारी आपको हो सकती है। आपके कुटुंब में प्रसन्नता का माहौल रहेगा, और धन में वृद्धि भी होगी। सप्ताह के अंत में आपके भाग्य में थोड़ी कमी आ सकती है। हो सकता है कि आपके परिश्रम का उतना उचित परिणाम ना मिले। अगर यात्रा कर रहे हैं तो सतर्क रहें, सामान चोरी हो सकता है अथवा हो सकता है कि यात्रा का उद्देश्य पूरा ना हो। मीडिया और संचार माध्यमों आदि का उपयोग करने में भी सावधानी बरतें अन्यथा किसी व्यर्थ के विवाद में आप पड़ सकते हैं। थोड़ी सी सावधानी से यह सप्ताह गुजारिए।

11. कुम्भ राशि (Aquarius)

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी नौकरी में कुछ व्यवधान आ सकता है। पेट संबंधी कोई विकार उत्पन्न हो सकता है। शत्रु सक्रिय रहेंगे, लेकिन वह आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। यदि आप कोई कर्ज लेना चाहते हैं तो यह उचित समय है। विदेश संबंधी मामलों से भी आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। सप्ताह का मध्य आपके दांपत्य जीवन के लिए सुखद रहेगा। पार्टनर के साथ सामंजस्य और प्रेम में वृद्धि होगी। दैनिक आमदनी में भी वृद्धि होगी। अगर आपकी साझेदारी का व्यवसाय है तो उसमें भी लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में पुनः आपको अपने स्वास्थ्य की विशेष देखभाल करनी पड़ेगी। किसी वायरस संबंधी बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। कुटुंब में भी कुछ उठा-पटक बनी रह सकती है। लेकिन अच्छा धनागमन होता रहेगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र को छोड़ दें तो कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरेगा।

12. मीन राशि (Pisces)

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी संतान संबंधी समस्या का समाधान होगा। उसके निजी जीवन और कैरियर में तरक्की होगी। रचनात्मक कार्यों से आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा। रोजगार संबंधी कार्यों में वृद्धि होगी। भाई, मित्र और रिश्तेदारों से भी लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में पेट संबंधी कोई बीमारी परेशान कर सकती है। उधार के लेनदेन से बचिए। मन में थोड़ी खिन्नता रह सकती है। अतः व्यर्थ की बातों में ना उलझकर अपने कार्य पर फोकस रखें। सप्ताह के अंत में आपके दांपत्य जीवन में कुछ खटास आ सकती है। लाइफ पार्टनर अथवा बिजनेस पार्टनर से भी गलतफहमी के कारण कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, अतः समझदारी से काम लें। दैनिक आमदनी के लिए कुछ संघर्ष बना रहेगा। थोड़ी सावधानी और समझदारी रखें तो यह सप्ताह आपके लिए ठीक गुजरेगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 05 मई 2025 से 11 मई 2025 तक के सप्ताह का राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार!

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 05 May 2025 to 11 May 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

How is this week from 05 May 2025 to 11 May 2025 going to be for you? Who will get the support of luck and who will be cheated by luck? Come, today we try to know this through the horoscope from Aries to Pisces in sequence. This horoscope of mine is based on the transit of Moon.

01. Aries

At the beginning of the week, you will get praise at the workplace. You will get the support of officers and colleagues. You will get happiness from mother. And you will get benefits from land, property, vehicle etc. In the middle of the week, you will get some good news related to children, apart from this, you will also get benefits from friends and relatives. Your mood will be romantic towards your love partner, but be cautious about married life. At the end of the week, you will have to take special care of your health. Do not ignore minor illnesses. Beware of hidden enemies. And avoid unnecessary borrowings etc. Overall, this week will be averagely good.

02. Taurus

At the beginning of the week, you will get good rewards for your hard work. Short trips will be pleasant and successful. You will also get benefits from the media and will get good news. Your fortune will improve. Take care of your mother’s health in the middle of the week. But you will get the pleasure of vehicle and property etc. You will get praise from colleagues and officers at the workplace and their support will remain. At the end of the week, you will have to be cautious towards your children. There may be obstacles in creative activities. Benefits from friends and relatives may also decrease. You may be accused of unnecessary things, so you should be cautious and do your work.

03. Gemini

At the beginning of the week, there will be an atmosphere of happiness in your family. But keep a little control on your speech. There will be a sudden increase in wealth or you will receive the pending money. You will get relief from a long standing illness. In the middle of the week, you will get the benefit of your hard work. You will also get good news through telecommunication. Luck will increase. At the end of the week, you will have to take special care of your mother’s health. Apart from this, you will have to be very cautious at the workplace. Maintain coordination with officers and colleagues. Otherwise, some action can also be taken against you. This week will go well with some caution.

04. Cancer

At the beginning of the week, you will get benefits from the influence of your personality. Married life will also be pleasant after some conflict. You will also get benefits from partnership business and daily income. In the middle of the week, the sweetness of your speech will attract everyone. There will be a pleasant atmosphere in your family. There are also chances of increase in accumulated wealth. You will get a solution to some secret disease. At the end of the week, there will be a little struggle in the field of work. You will get results after hard work. Still, you will continue to get the support of luck. Be cautious in using the means of communication, otherwise there can be a fraud. Overall, with a little caution, this week is going to be good for you.

05. Leo

At the beginning of the week, you may have to spend heavily in some court case, or hospital, etc. But you will get success and profit in matters related to foreign countries. Beware of hidden enemies, although they will not be able to harm you. There will be some ups and downs in health. In the middle of the week, your personality will remain attractive. Your self-confidence will increase, and there will be happy moments in your married life as well. At the end of the week, due to the conjunction of Moon and Ketu, there will be an atmosphere of tension in your family. Control your speech and avoid lying. There may be a slight decrease in the inflow of money. And be especially cautious about health as well. Overall, this week is going to be especially cautious for you.

06. Virgo

At the beginning of the week, you will get special benefits from your employment, friends-relatives, your education and intelligence, activity and creativity. But be a little cautious about children. Keep an eye on his company. Avoid conflict with children. In the middle of the week, you may have to spend on court cases and hospitals etc. Avoid unnecessary expenditure for show-off. There may be some ups and downs in health. Enemies may become stronger, be cautious. At the end of the week, you may feel depressed or sad. Think before taking any decision. There may be some turmoil in married life. Take special care of your partner. There may be fraud in partnership business, be cautious. Overall, this week will be good for you if you spend it with some caution.

07. Libra

At the beginning of the week, the good news for people of your zodiac sign is that you may get position and prestige at your workplace. But change in job is also visible. You will get the happiness of land, property, vehicle etc. You will get mother’s blessings but take care of her health. In the middle of the week, you will get benefits from employment, friends, relatives etc. You will get success in creative work. And you will also get satisfaction in relation to your children. At the end of the week, you will have to be very careful about your health. There may be unnecessary expenses due to court cases, hospitals etc. There may be some obstacles in case of long distance travel etc. Be careful while traveling. Overall, this week is going to be averagely good.

08. Scorpio

At the beginning of the week, you will get tremendous benefits of luck. The work that was stuck for many days will now start getting done. You will get good results of your hard work. You will get happiness from younger siblings. You will be interested in religious activities. Father will progress. In the middle of the week, you will get success in work at your workplace, and will get support from officers and colleagues. You will get benefits from land, property etc. and will also get happiness from mother. At the end of the week, there may be some obstacles in employment work. Some problems may also arise in the field of children. But due to the sharpness of intelligence, you will make the spoiled work right. You can also get benefits from lottery, shares etc.

09. Sagittarius

At the beginning of the week, you may face some major health problem. You may suffer from an injury or accident, so be cautious. This is a good time for good money inflow. Avoid any dispute in the family. Your luck will increase a lot in the middle of the week. Your short trips will be successful and you will get good results of your hard work. You will also get benefits from the means of telecommunication. Special caution is required at your workplace at the end of the week. You may get a job transfer or a change in job. Some problems may arise from the officers and colleagues, so do your work carefully. You will get benefits in the field of land, property, vehicle, but be careful about the health of your mother. If you take some precautions, this week will be fine for you.

10. Capricorn

The week is going to start with happiness for Capricorn people. There will be sweet moments in married life. You will get happiness and benefits from both love partner and business partner. Daily income will also increase. An attraction will arise in your personality. Be a little cautious about your health in the middle of the week. You may suffer from some water related disease. There will be a happy atmosphere in your family, and there will also be an increase in wealth. At the end of the week, your luck may decline a little. It is possible that your hard work may not yield the desired results. If you are travelling, be cautious, your luggage may be stolen or the purpose of the journey may not be fulfilled. Be careful while using media and communication mediums etc. otherwise you may get into some useless dispute. Spend this week with a little caution.

11. Aquarius

At the beginning of the week, there may be some disruption in your job. Some stomach related disorder may arise. Enemies will be active, but they will not be able to harm you. If you want to take a loan, then this is the right time. You may also get benefits from foreign related matters. The middle of the week will be pleasant for your married life. There will be an increase in harmony and love with the partner. There will also be an increase in daily income. If you have a partnership business, you will get profit in that too. At the end of the week, you will again have to take special care of your health. You may suffer from a virus-related disease. There may be some upheaval in the family as well. But good money will keep coming in. If we leave the area of health, then overall this week will be good for you.

12. Pisces

At the beginning of the week, your child-related problem will be solved. There will be progress in his personal life and career. You will get special benefits from creative work. There will be an increase in employment-related work. You will also get benefits from brother, friend and relatives. In the middle of the week, some stomach-related disease may trouble you. Avoid borrowing. There may be some sadness in the mind. So, do not get entangled in useless things and focus on your work. At the end of the week, there may be some sourness in your married life. Some tension may arise due to misunderstanding with life partner or business partner, so act wisely. There will be some struggle for daily income. If you are a little careful and wise, this week will be fine for you.

In the above article, I have tried to tell the horoscope of the week from 05 May 2025 to 11 May 2025. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude!

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)