loading

साप्ताहिक राशिफल 26 मई 2025 से 01 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 26 मई 2025 से 01 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)
May 25, 2025

साप्ताहिक राशिफल 26 मई 2025 से 01 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

आने वाला ये नया सप्ताह आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है? किसको मिलेगा किस्मत का साथ? किसकी बिगड़ेगी बात? आइए हम इसे सभी राशियों के ग्रहों की गोचरीय व्यवस्था के आधार पर जानने की कोशिश करते हैं। मेरा यह आलेख मुख्यतः चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

मई के नए सप्ताह में मेष राशि वालों को बड़ा धन लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ के विवाद शांत होंगे। व्यवसाय में आप यदि कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है। लेकिन अति आत्मविश्वास से बचिए। आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यों को लेकर प्रसिद्धि मिल सकती है। मित्रों के यहां किसी आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। लेकिन सेहत को लेकर सावधान रहें। आप को जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। लोग आपकी भावुकता का गलत लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। सावधान रहें।

02. वृषभ राशि (Taurus)

26 मई से 01 जून का समय आपके लिए शानदार है। आपकी राशि में शुभ ग्रहों का प्रभाव समाज में आपके प्रभाव को बढ़ाएगा। नौकरीपेशा लोगों की आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अधिकारी वर्ग के लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे। सप्ताह के आखिर में जॉब में बड़ा पद मिल सकता है, आपकी कार्य कुशलता की प्रशंसा होगी। व्यापारियों को दूसरे व्यवसाय के अवसर मिल सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों को लेकर सजग रहना होगा। पेट के रोगियों को परेशानी हो सकती है। खान-पान को लेकर बेहद सतर्क रहिए। घरेलू समस्याओं को लेकर मन में कुछ तनाव होगा। वाणी पर नियंत्रण रखिये।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह की शुरुआत व्यवसाय के लिए शुभ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानियों के बाद आप परिस्थितियां नियंत्रित कर लेंगे। इंश्योरेंस और शेयर मार्केट आदि में निवेश से धन लाभ हो सकता है। निर्माण कार्यों में आप प्रगति कर सकते हैं। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। प्रभावशाली लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे। परिस्थितियां और भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहने वाला है। विपरीत लिंग के मित्रों के प्रति आपको आकर्षण महसूस होगा। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। रिश्तेदारों से भी लाभ प्राप्त होगा।

04. कर्क राशि (Cancer)

मई के आखिरी सप्ताह में लंबित काम को दोबारा शुरू करने का प्रयास करेंगे। आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को बड़ी डील मिल सकती है। सहकर्मियों से सीखने का प्रयास करें, नहीं तो अनुभव की कमी से काम रूक सकते हैं। इस सप्ताह दांपत्य संबंध काफी रोमांटिक रहेंगे। छोटे भाई-बहनों की मदद करें। आप अपने परिजनों को उपहार दे सकते हैं, जिससे आपके प्रति उनके मन में सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के आखिर में आप तीर्थस्थल की यात्रा भी कर सकते हैं। पर निंदा से बचिए, अन्यथा आपकी इमेज खराब हो सकती है। सन्तान के व्यवहार से आप विचलित हो सकते हैं। लेकिन आपकी सन्तान के कैरियर के लिए बहुत बढ़िया समय है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखिए।

05. सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह सिंह राशि वाले आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त रहेंगे। मैनेजमेंट वालों को अच्छी जॉब ऑफर हो सकती है। व्यापार को लेकर आपकी सलाह से लोगों को लाभ हो सकता है। यदि आप कुछ नया निवेश या नया काम शुरू करना चाहते हैं तो मंगलवार से शुक्रवार तक का समय काफी अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर कार्य का थोड़ा दबाव रहेगा। पर अधिकारी वर्ग से सम्मान भी प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को आय और व्यय में संतुलन रखना चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। मित्रों, रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त होगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। कुल मिलाकर ये सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस सप्ताह आपकी योजनाओं में अड़चनें आ सकती हैं। अधिक परिश्रम से ही परिणाम प्राप्त होगा। यदि रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर विशेष सावधानी रखिये, नहीं तो आलोचना होगी। अभी नौकरी बदलने का निर्णय न लें। व्यापार आदि में भी बड़ा निवेश करने से पहले सोच समझ लें। मित्रों और रिश्तेदारों से किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में भी तनाव की स्थिति से बचिए। यदि लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे तो खानपान में सावधानी रखिए। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहिए। किसी गलतफहमी के कारणप्रेम सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। कुल मिलाकर ये सप्ताह सावधानी से गुजारिए।

07. तुला राशि (Libra)

नए सप्ताह के समय का शुरुआती हिस्सा आपके लिए शुभ रहेगा। इस समय आपको शुभ समाचार मिलेंगे। आपसे जो नए लोग जुड़ेंगे, वे खुश रहेंगे। लोग आपकी बातों को काफी महत्व देने वाले हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों की मेहनत से आप प्रसन्न होंगे। आप अपनी कार्यशैली से लोकप्रिय हो सकते हैं। मीडिया से जुड़े लोगों को पुरस्कार मिल सकता है। आप सोशल मीडिया पर भी सक्रिय होने की योजना बना सकते हैं। अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए उचित समय है। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहिए। अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्क रहिए। खुद पर अधिक दबाव न डालिए। परिवार के साथ छुट्टियों पर भी जा सकते हैं।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

नए सप्ताह में आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं तो इस समय नए अनुभव मिलेंगे। मनोरंजन के संसाधनों पर धन खर्च करेंगे। जीवनसाथी को करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में कुछ संघर्ष की स्थिति रहेगी। अपनी भूमि तथा सम्पत्ति की उचित देखभाल करें। अपनी माता और जीवनसाथी, दोनों के स्वास्थ्य का ख़ास ख्याल रखिए। प्रेम सम्बन्ध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं। मित्रों पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं। स्वार्थी रिश्तेदारों से दूरी बनाकर चलें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

इस सप्ताह धनु राशि वालों को कारोबार में विस्तार के अवसर मिलेंगे। व्यवसायियों को निवेशकों से लाभ हो सकता है। पूरा सप्ताह आपको पुराने नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा। विद्यार्थी नए विषयों का अध्ययन शुरू कर सकते हैं। आप शत्रुओं पर हावी रहेंगे। विनिर्माण संबंधी कार्यों में प्रगति होगी। आपका अनावश्यक धन खर्च हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। इस नए सप्ताह में जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकते हैं। प्रेम संबंधों का आनंद उठाएंगे। परिजनों के साथ मनमुटाव दूर होगा। आपको दिखावा करने से बचना चाहिए। कई लोग आपसे मन ही मन ईर्ष्या करेंगे। किसी की भावनाओं का अनादर न करें।

10. मकर राशि (Capricorn)

इस सप्ताह में मकर राशि वाले अपनी जीवनशैली पर काफी धन खर्च करेंगे। बुद्धिजीवी वर्ग का समाज में प्रभाव बढ़ेगा। आपके बड़े राजनीतिक संबंध विकसित हो सकते हैं। उच्च अधिकारी आपके नियंत्रण में रहेंगे। किसी बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं, ज्यादा चिंतन से बचिए। घर-परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहेगा। परिजनों के साथ छुट्टियां बिताने का विचार करेंगे। लेकिन कुटुंब में थोड़ी कलह हो सकती है। मित्रों-रिश्तेदारों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। प्रेम-विवाह के लिए अभी उचित समय नहीं।

 

12. कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि के व्यावसायिक लोग अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर काफी ध्यान देंगे। इससे आपकी आय बढ़ सकती है। लंबे समय से घर खरीदने की योजना बनाने वाले लोगों को इस सप्ताह सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपकी प्रशंसा करेंगे। अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए सप्ताह काफी शुभ है। कार्यक्षेत्र में बदलाव भी कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। परन्तु अपनी बोली-भाषा पर नियंत्रण रखें और अनैतिक कार्यों से पूरी तरह दूर रहें। बेवजह लोगों से अपनी बातें शेयर न करें। यात्रा के दौरान सावधान रहें। आपको पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। सेहत का ध्यान रखिए।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के काम तय समय पर होंगे, इससे प्रसन्नता होगी। नई योजनाओं के लिए धन की बचत करेंगे। काफी समय से रूके हुये निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। व्यापारिक यात्रा से बेहतरीन धन लाभ होगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सोशल मीडिया पर नए लोगों से दोस्ती बढ़ेगी। यह सप्ताह आपकी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है। इसीलिए अपना समय व्यर्थ के कार्यों में बर्बाद न करें। सोच सकारात्मक रखिए। वैवाहिक जीवन में प्रेम भाव बढ़ेगा। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो नया सप्ताह काफी शुभ रहेगा। विरोधियों को आप शांत रखेंगे। उच्च पद पर बैठे हुए लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे। यात्रा से लाभ होगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 26 मई 2025 से 01 जून 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। मेरा यह आलेख आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 26 May 2025 to 01 June 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

How is this coming new week going to be for all of you? Who will get luck? Whose things will go wrong? Let us try to know this on the basis of the transit system of the planets of all the zodiac signs. This article of mine is mainly based on the transit of the Moon.

01. Aries

Aries people will get huge monetary benefits in the new week of May. Disputes with colleagues in the workplace will be settled. If you want to make some changes in business, then you are likely to get very good results. The whole week is going to be very auspicious for you. But avoid overconfidence. You can visit a religious place. You can get fame for social work. You can attend an event at a friend’s place. But be careful about health. You may complain of joint pain. People will try to take advantage of your emotionality. Be careful.

02. Taurus

The time from 26 May to 01 June is great for you. The influence of auspicious planets in your zodiac will increase your influence in the society. There are chances of increase in the income of employed people. Relations with officers will be strengthened. At the end of the week, you can get a higher position in the job, your efficiency will be appreciated. Businessmen can get opportunities for other businesses. In the middle of the week, you have to be alert about health related problems. Stomach patients can have problems. Be very careful about food and drink. There will be some tension in the mind regarding domestic problems. Control your speech.

03. Gemini

The beginning of the week is going to be auspicious for business. After some problems in the workplace, you will control the circumstances. You can get money by investing in insurance and share market etc. You can progress in construction work. Control unnecessary expenditure. There will be a happy atmosphere in the family. You will have cordial relations with influential people. Circumstances and luck will be completely in your favour. You will feel attracted towards friends of the opposite sex. You will get full support from your friends. You will also get benefits from relatives.

04. Cancer

In the last week of May, you will try to restart pending work. Your income may increase. People associated with real estate may get a big deal. Try to learn from colleagues, otherwise work may stop due to lack of experience. Marital relations will be very romantic this week. Help younger siblings. You can give gifts to your family members, which will increase their respect for you. At the end of the week, you can also visit a pilgrimage site. But avoid criticism, otherwise your image may get spoiled. You may get disturbed by the behaviour of your child. But this is a great time for your child’s career. Take care of the health of the elders in the house.

05. Leo

This week, Leos will be financially and socially strong. Management people may get good job offers. People may benefit from your advice regarding business. If you want to start some new investment or new work, then the time from Tuesday to Friday will be very good. There will be some work pressure at the workplace. But you can also get respect from the officers. People associated with business should maintain a balance between income and expenditure. Students should focus on studies. You will get benefits from friends and relatives. The family atmosphere will be pleasant. Overall, this week is going to be good.

06. Virgo

This week, there may be obstacles in your plans. Results will be achieved only with more hard work. If you are trying for employment, then you will have to wait a little more. Be extra careful at the workplace, otherwise you will be criticized. Do not decide to change the job right now. Think carefully before making a big investment in business etc. There may be a rift with friends and relatives on some matter. Avoid stress in married life as well. If you are going on a long distance journey, be careful about your food habits. Be aware of your spouse’s health. Love relationships can get spoiled due to some misunderstanding. Overall, spend this week carefully.

07. Libra

The beginning of the new week will be auspicious for you. You will get good news during this time. The new people who will join you will be happy. People will give a lot of importance to your words. You will be pleased with the hard work of your subordinates. You can become popular due to your work style. People associated with the media can get awards. You can also plan to be active on social media. This is the right time to finalize your plans. The family atmosphere will be good. Beware of hidden enemies. Be especially cautious about your health. Do not put too much pressure on yourself. You can also go on holidays with your family.

08. Scorpio

If you are focusing on competitive exam preparations in the new week, then you will get new experiences at this time. You will spend money on entertainment resources. Your spouse may get good success in career. You may get the responsibility of important work this week. There will be some conflict in the workplace. Take proper care of your land and property. Take special care of the health of both your mother and spouse. Love Relationships can turn into marriage. It is not right to trust friends too much. Keep a distance from selfish relatives.

09. Sagittarius

This week, Sagittarius people will get opportunities to expand their business. Businessmen can get benefits from investors. The whole week will help you to compensate for old losses. Students can start studying new subjects. You will dominate enemies. There will be progress in manufacturing related works. You may spend unnecessary money. You will also have to face some problems in the workplace. In this new week, you can travel with your spouse. You will enjoy love relationships. Differences with family members will go away. You should avoid showing off. Many people will be jealous of you. Do not disrespect anyone’s feelings.

10. Capricorn

This week, Capricorn people will spend a lot of money on their lifestyle. The influence of intellectuals will increase in the society. You can develop big political relations. Higher officials will be under your control. You can plan for a big investment, avoid overthinking. There will be a religious atmosphere at home. Your married life will be very happy. You will plan to spend holidays with family members. But there can be some discord in the family. Do not blindly trust friends and relatives. Now is not the right time for love marriage.

11. Aquarius

Business people of Aquarius will pay a lot of attention to the quality of their products. This can increase your income. People who have been planning to buy a house for a long time can get success this week. Colleagues in the workplace will praise you. You can bring positive changes in your working style. The week is very auspicious for people doing transport business. You can also make changes in the workplace. Married life will be sweet. But control your speech and stay away from immoral activities. Do not share your things with people unnecessarily. Be careful during travel. You may have digestive problems. Take care of your health.

12. Pisces

The work of Pisces people will be done on time, this will make you happy. You will save money for new plans. Construction work which has been stopped for a long time will gain momentum. Business trips will bring great monetary benefits. Luck will be fully on your side. Friendship with new people will increase on social media. This week is for making full use of your abilities. That is why do not waste your time in useless tasks. Keep your thinking positive. Love will increase in married life. If you are looking to propose someone, then the new week will be very auspicious. You will keep your opponents calm. You will have sweet relations with people sitting in high positions. You will benefit from travel.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope from 26 May 2025 to 01 June 2025. How did you like this article of mine, please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *