साप्ताहिक राशिफल 12 मई 2025 से 18 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)
Om-Shiva
देश और दुनियां में युद्ध के हालात हैं। इस समय की क्या हैं ग्रह-गोचर की दशाएं? इन सात दिनों में किसकी बनेगी बात या किसके बिगड़ेंगे हालात? आइए, हम इसे सभी 12 राशियों के राशिफल के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं।
01. मेष राशि (Aries)
इस सप्ताह आपकी योजनाएं रंग लाएंगी और कार्यक्षेत्र में स्थायित्व मिलेगा। वरिष्ठों का सहयोग बना रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करें, खासकर नींद और खानपान का ध्यान रखें। इस सप्ताह वैवाहिक जीवन में जिम्मेदारियों का बोझ एक-दूसरे पर पड़ सकता है, जिससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। अतः विवादों से बचिए और समझदारी से संतुलन बना कर चलिए।
02. वृष राशि (Taurus)
वृष राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक निवेश या आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें, वरना नुकसान संभव है। पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखानी होगी, किसी पुराने विवाद का समाधान निकल सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं। इस सप्ताह शादीशुदा जीवन में आपसी समझ और तालमेल बढ़ेगा, जिससे रिश्ते में नई ताजगी आएगी। साझेदारी के व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा।
03. मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि इस सप्ताह इस राशि के जातक नए अनुबंध या साझेदारी के योग बन रहे हैं। यह सप्ताह व्यावसायिक दृष्टि से लाभकारी रहेगा। प्रेमी या जीवनसाथी से भावनात्मक समर्थन मिलेगा, संबंधों में मजबूती आएगी। इस सप्ताह आप प्रेम में एक-दूसरे के साथ मिलकर अच्छे समय का आनंद लें। दैनिक रोजगार में वृद्धि होगी और साझेदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी।
04. कर्क राशि (Cancer)
यह सप्ताह इस राशि के जातकों को नौकरी और व्यवसाय में विस्तार का संकेत देता है, कोई यात्रा भी लाभदायक हो सकती है। घर में उत्सव या धार्मिक कार्य की योजना बन सकती है, आनंद का वातावरण रहेगा। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में संतुष्टि और समर्पण दिखेगा। पार्टनर के साथ मेलजोल और समझदारी बढ़ेगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। साझेदारी बिजनेस में लाभ प्राप्त होगा।
05. सिंह राशिफल (Leo)
सिंह राशि वाले, इस सप्ताह आपकी मेहनत रंग लाएगी, कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे। कुटुंब में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। इस सप्ताह शादीशुदा रिश्तों में मिठास और प्रेम बना रहेगा। बिजनेस पार्टनर से भी सम्बंध सुधरेंगे और व्यापार में लाभ मिलेगा।
06. कन्या राशि (Virgo)
इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए नए प्रोजेक्ट या बदलाव की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं या नौकरी में तबादला भी हो सकता है। दांपत्य जीवन में सौहार्द रहेगा, लेकिन व्यस्तता के कारण थकान संभव है। साझेदारी के कार्यों में सावधानी रखें, अन्यथा धोखा हो सकता है।
07. तुला राशि (Libra)
इस सप्ताह इस राशि के जातकों को कला, लेखन या रचनात्मक क्षेत्र से प्रशंसा और अवसर दोनों मिलेंगे। सन्तान पक्ष में मजबूती आएगी या कोई खुशखबरी मिल सकती है। परिवार में स्नेह बढ़ेगा और किसी पुराने संबंध से पुनः जुड़ने का संकेत है। किंतु माता के सेहत के प्रति सचेत रहें। कार्यस्थल पर सफलता हासिल होगी। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में भ्रम और असुरक्षा बढ़ सकती है। पार्टनर की बातों में पारदर्शिता की कमी रहेगी। सतर्क होकर आगे बढें।
08. वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस सप्ताह आपके आत्मबल में वृद्धि होगी और नेतृत्व क्षमता उजागर होगी। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। अधिकारी वर्ग से प्रशंसा मिल सकती है। पारिवारिक सहयोग में वृद्धि होगी। वाहन, संपत्ति आदि का लाभ भी मिलेगा। दाम्पत्य जीवन भी इस सप्ताह सुकून से भरा रहेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना जरूरी है। अन्यथा बात बिगड़ सकती है। साझेदारी के कार्यों पर नज़र बना के चलिए।
09. धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि इस सप्ताह इस राशि के जातकों में नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या सराहना मिलने के योग हैं। धन प्राप्ति के नए स्रोत भी बन सकते हैं। विदेशों से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। किसी नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। परिवार में मेल-मिलाप का वातावरण रहेगा, पर स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। इस सप्ताह आपका प्रेम प्रस्ताव स्वीकार हो सकता है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा।बिजनेस पार्टनर से भी लाभ प्राप्त होगा।
10. मकर राशि (Capricorn)
इस सप्ताह इस राशि के जातकों के भाग्य में वृद्धि होगी। किसी पुराने मित्र आदि से संपर्क लाभकारी साबित हो सकता है। रुका हुआ कार्य पूरा होगा। दीर्घकालीन योजनाएं बनेंगी। आपकी मेहनत रंग लाएगी। इस सप्ताह सिंगल जातकों को मित्रता से प्यार की शुरुआत के संकेत मिल सकते हैं। विवाहित जीवन में पुराने तनावों से राहत मिलेगी। साझेदारी के कार्यों में वृद्धि होगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि के योग हैं।
11. कुंभ राशि (Aquarius)
इस सप्ताह इस राशि के जातकों को करियर में धीरे-धीरे उन्नति दिखेगी। कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी दिखेगी लेकिन नई जिम्मेदारियों के कारण मानसिक थकान महसूस हो सकती है। घर में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी, ध्यान देना होगा। इस सप्ताह प्रेम में उत्साह और गर्मजोशी रहेगी। दाम्पत्य जीवन मधुर बना रहेगा और एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी, बिजनेस पार्टनर से लाभ मिलेगा।
12. मीन राशि (Pisces)
इस हफ्ते इस राशि के जातकों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सरकारी या उच्चाधिकारी वर्ग से लाभ संभव है। आपकी प्रतिभा का उचित सम्मान होगा। पिता से लाभ और सहयोग भी प्राप्त होगा। किये गए प्रयास सार्थक होंगे। परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस सप्ताह किसी विपरीत लिंगी दोस्त की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं। अतः मित्रता में सावधानी रखें नहीं तो धोखा मिल सकता है।
उपर्युक्त आलेख में मैनें सभी ग्रहों की गोचरीय व्यवस्था के आधार पर इस हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह प्रयास पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपना परामर्श दें।
धन्यवाद और आभार
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 12 May 2025 to 18 May 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)
Om-Shiva
There is a situation of war in the country and the world. What are the conditions of the planetary transit at this time? Who will get success in these seven days or whose situation will worsen? Let us try to know this through the horoscope of all 12 zodiac signs.
01. Aries
This week your plans will bear fruit and you will get stability in the workplace. Support of seniors will remain. Do not be careless about health, especially take care of sleep and food. This week, the burden of responsibilities in married life can fall on each other, which can increase tension in the relationship. Therefore, avoid disputes and maintain balance wisely.
02. Taurus
Taurus This week, the people of this zodiac should be careful in investment or financial transactions, otherwise loss is possible. You will have to show understanding in family matters, a solution to an old dispute can be found. There are chances of success in the workplace. This week mutual understanding and coordination will increase in married life, which will bring new freshness in the relationship. You will get profit in partnership business.
03. Gemini
Gemini This week, there are chances of new contracts or partnerships for the natives of this zodiac. This week will be beneficial from a business point of view. You will get emotional support from your lover or spouse, the relationship will strengthen. This week, you will enjoy good times with each other in love. There will be an increase in daily employment and you will get success in partnership work.
04. Cancer
This week indicates expansion in job and business for the natives of this zodiac, any journey can also be beneficial. A celebration or religious work can be planned at home, there will be an atmosphere of joy. This week, satisfaction and dedication will be seen in love relationships. Interaction and understanding with the partner will increase. Daily income will increase. You will get profit in partnership business.
05. Leo
Leo, this week your hard work will pay off, there is a possibility of getting some important achievement. Health will be good and relations with family members will become sweet. There will be a cordial atmosphere in the family. This week, sweetness and love will remain in married relationships. Relations with business partners will also improve and there will be profit in business.
06. Virgo
This week is a favorable time for the people of this zodiac to start a new project or change, confidence will increase. There may be offers for a new job or there may be a transfer in the job. There will be harmony in married life, but fatigue is possible due to busyness. Be careful in partnership work, otherwise there may be cheating.
07. Libra
This week, the people of this zodiac will get both praise and opportunities from art, writing or creative field. There will be strength in the children side or some good news can be received. Affection will increase in the family and there is a sign of reconnecting with an old relationship. But be cautious about mother’s health. You will achieve success at workplace. This week, confusion and insecurity may increase in love relationships. There will be lack of transparency in partner’s words. Move forward cautiously.
08. Scorpio
This week, your self-confidence will increase and leadership ability will be exposed. You may get new responsibilities in the workplace. You may get appreciation from the officers. Family support will increase. You will also get the benefit of vehicle, property etc. Married life will also be full of peace this week. It is important to respect each other’s feelings in love relationships. Otherwise, things may go wrong. Keep an eye on partnership work.
09. Sagittarius
Sagittarius: This week, employed people of this zodiac sign are likely to get promotion or appreciation. New sources of income can also be created. You may get good news from abroad. You may also get a new job offer. There will be an atmosphere of harmony in the family, but pay special attention to health. This week your love proposal may be accepted. You will get support from your spouse. You will also get benefits from business partner.
10. Capricorn
This week the luck of the people of this zodiac will increase. Contact with an old friend etc. can prove beneficial. Pending work will be completed. Long term plans will be made. Your hard work will pay off. This week single people can get signs of love starting from friendship. There will be relief from old tensions in married life. Partnership work will increase. There are chances of increase in daily income.
11. Aquarius
This week the people of this zodiac will see gradual progress in career. There will be growth in the field of work but mental fatigue may be felt due to new responsibilities. There will be concern about the health of a member in the house, attention will have to be paid. This week there will be enthusiasm and warmth in love. Married life will remain sweet and you will spend good time with each other. Daily income will increase, you will get benefits from business partner.
12. Pisces
This week the prestige of the people of this zodiac will increase. Benefits from the government or higher officials are possible. Your talent will be properly respected. You will also get benefits and support from your father. Efforts made will be fruitful. There will be a cordial atmosphere in the family. Mother’s health will improve. This week you may get into trouble due to a friend of the opposite sex. So, friendship Be careful otherwise you may get cheated.
In the above article, I have tried to tell this week’s weekly horoscope based on the transit system of all the planets. I hope you liked my effort. Please give your advice through comments.
Richa srivastava
May 12, 2025 at 8:58 am
Nice presentation 👍💐! Thank you guruji 🙏🌹