loading

साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
January 5, 2025

साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में आपकी किस्मत की झोली में विधाता ने कौन से उपहार डाले हैं? किसकी चमकेगी किस्मत और किस पर आएगा संकट? तो आइए, इसे हम राशिफल के माध्यम से सिलसिलेवार सभी राशियों के जातकों के लिए जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

आपकी राशि का स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में भ्रमण करेंगे जिसके कारण संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी। जमीन जायदाद संबंधी समस्याएं सर उठा सकती हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में भाग दौड़ बनी रहेगी क्रोध पर नियंत्रण रखें। धर्म कार्य में रुचि रहेगी लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल में यथाशक्ति अनाज, गुड़, तिल, गर्म वस्त्र आदि का दान जरूरतमंदों को देना लाभकारी होगा।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह की शुरुआत में आपकी राशि से अष्टम भाव में स्थित सूर्य, बुध एवं लग्न में गुरु के प्रभाव से मिश्रित परिणाम मिलेंगे। परिवार में मतभेद एवं पैतृक संपत्ति के लिए वाद विवाद, परेशानी का योग है। लेनदेन में सतर्कता रखें अन्यथा आपको धोखा भी मिल सकता है।

उपाय- पूरे सप्ताह प्रतिदिन श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ रहेगा।

03. मिथुन राशि (Gemini)

आपकी राशि के स्वामी बुध एवं सूर्य ग्रह की दृष्टियों के परिणाम स्वरूप कुछ संघर्ष के पश्चात आपके कार्यों में सफलता हासिल होगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं। केतु एवं गुरु ग्रह के प्रभाव से आपको कठिन परिश्रम मिलेगा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही उन्नति का मार्ग प्राप्त होगा।

उपाय- प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पीले लड्डू भोग लगाकर बाँटे।

04. कर्क राशि (Cancer)

आपकी राशि पर मंगल के संचार से शरीर में कष्ट, मानसिक तनाव, पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भाई और मित्रों से मधुर संबंध बनाए रखें। आपके कार्य व्यवसाय में स्थितियों में सुधार होगा और निर्वाह योग्य आय के साधन मिलते रहेंगे। विदेश से संबंधों के कारण लाभ प्राप्त होगा।

उपाय- दुर्गा कवच का पाठ करें और कन्या पूजन करने के पश्चात उन्हें भेंट और दक्षिणा दें।

05. सिंह राशि (Leo)

आपकी राशि पर सूर्य, बुध एवं शनि के सीधे प्रभाव के कारण बनते कार्यों में बाधा आ सकती है। धन का आकस्मिक खर्च हो सकता है। परिवार में थोड़ा सा तनाव भी हो सकता है। लेकिन आपको भूमि जायदाद संबंधी लाभ मिलेगा। ऐसा हो सकता है कि आपके आवास में परिवर्तन भी हों। दूर की यात्राओं और विदेशों से लाभ प्राप्त होगा।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

06. कन्या राशि (Vergo)

आपकी राशि से चतुर्थ भाव में सूर्य, बुध और शनि का संयुक्त प्रभाव होने के कारण कार्य क्षेत्र में व्यस्तताएं बनी रहेंगी। धन और आय में वृद्धि होगी। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। घर परिवार में बेवजह के वाद विवाद से बचें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं और दुर्घटना के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- हरी मूंग, चावल तिल और गुड़ का दान करें। श्रीहरि विष्णुजी का पूजन करें।

07. तुला राशि (Libra)

आपकी राशि से पंचम भाव में शुक्र और शनि की युति के कारण व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ चुनौतियां और संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं किंतु आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान संबंधी जिम्मेदारी पूरी होगी और उस पर धन का खर्च भी होगा। सप्ताह का अंत मनोरंजन में व्यतीत होगा। सर दर्द और नेत्र के कष्ट से परेशान रहने के योग हैं।

उपाय- प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार को मां दुर्गाजी के मंदिर में लाल अनार भेंट करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

आपकी राशि का स्वामी मंगल भाग्य स्थान में है। किंतु नीच की राशि में होने के कारण कुछ उतार-चढ़ाव के बाद भी लाभ के अवसर मिलेंगे। घर में शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे। स्थान परिवर्तन होने की आशंका है। आय के साधनों में वृद्धि होगी, किंतु कुटुंब और परिवार में मतभेद हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा तथा पराक्रम में वृद्धि होगी।

उपाय- प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें। बंदरों को गुड और चना खिलाएं।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सूर्य एवम बुध की युति होने के कारण जीवन में संघर्ष और कठिन परिस्थिति बनी रहेगी किंतु आय के साधन भी मिलते रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारी से सहयोग प्राप्त होगा, किंतु साझेदारी के व्यवसाय वालों को साझेदारी में हानि उठानी पड़ सकती है। सप्ताह के अंत में व्यर्थ की भाग दौड़ बनी रहेगी।मानसिक तनाव और घरेलू उलझनें थोड़ा परेशान करेंगी।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, तिल से बने पदार्थ, गर्म वस्त्रों और धार्मिक ग्रंथो का दान मंदिर के पुजारी को दें।

10. मकर राशि (Capricorn)

इस राशि पर शनि के साढ़ेसाती, एवं शुक्र-शनि-बुध के द्वितीय भाव में संचरण से मिश्रित प्रभाव होगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन, मानसिक तनाव, और पति-पत्नी में वैचारिक मतभेद या कलह के योग हैं। सावधानी रखें। सप्ताह के अंत में व्यवसाय के कारण दौड़ धूप लगी रहेगी तथा विदेश से संबंधित कार्य में लाभ होगा। किसी पर भी अंधा विश्वास ना करें, धोखे से बचें।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन अनाज के साथ-साथ, जूते, चप्पल और गर्म वस्त्रो का दान दें। शनि स्तोत्र का पाठ करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

इस राशि पर शुक्र एवं शनि के संचार के कारण और मंगल के ऊपर शत्रु दृष्टि रहने के कारण मिश्रित प्रभाव होगा। कुछ सोची समझी योजनाओं में कामयाबी मिल सकती है। व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ संघर्ष होगा किंतु आय निरंतर मिलती रहेगी। मनोरंजन और विलास के साधनों पर धन का खर्च हो सकता है। सप्ताह के अंत में पेट संबंधी रोग और चोट-चपेट का भय बना रहेगा।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, तिल युक्त पदार्थ और धर्म ग्रन्थों का दान करें। प्रतिदिन शनि चालीसा का पाठ करें।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि पर अभी राहु एवं शनि, तथा नीच राशिगत मंगल का दुष्प्रभाव है। इसके बावजूद देवगुरु बृहस्पति के सहयोग से धर्म-कर्म के कार्य संपन्न होंगे। स्थान परिवर्तन, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि और विदेशों से लाभ के योग हैं। लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी। क्रोध और उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। धन के लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।

उपाय- गुरु गायत्री का नियमित पाठ करें। संक्रांति के दिन मिष्ठान का दान करें। पीपल वृक्ष की सेवा करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह के राशिफल का विवरण दिया है। यह गणना ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था पर आधारित है। किंतु व्यक्तिगत कुंडलियों पर संबंधित फलित भिन्न हो सकता है। कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 06 January 2025 to 12 January 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What gifts has the creator put in your luck in the second week of January 2025? Whose luck will shine and who will face trouble? So let us try to know this through the horoscope for the people of all zodiac signs sequentially.

01. Aries

The lord of your zodiac sign Mars will travel in its low zodiac Cancer, due to which a situation of conflict will remain. Problems related to property can arise. There will be a rush in the business sector, control anger. There will be interest in religious work but be cautious about health.

Remedy- On the day of Makar Sankranti, it will be beneficial to donate grains, jaggery, sesame, warm clothes etc. to the needy as per your capacity during the holy period.

02. Taurus

At the beginning of the week, you will get mixed results due to the influence of Sun, Mercury and Jupiter in the ascendant, which are located in the eighth house from your zodiac sign. There is a possibility of disputes and troubles in the family for ancestral property. Be cautious in transactions, otherwise you may also get cheated.

Remedy- It will be auspicious to recite Shri Durga Saptashati every day throughout the week.

03. Gemini

As a result of the aspects of Mercury and Sun, the lord of your zodiac sign, you will achieve success in your work after some struggle. Control your anger, otherwise the work being done may get spoiled. Due to the influence of Ketu and Jupiter, you will have to work hard and the path of progress will be found only with the blessings of the elders.

Remedy- Recite Vishnu Sahasranama every day. Distribute yellow laddus after offering them.

04. Cancer

Due to the movement of Mars on your zodiac sign, there may be pain in the body, mental stress, differences between husband and wife. Take care of mother’s health. Maintain cordial relations with brothers and friends. Conditions in your work business will improve and you will keep getting means of subsistence income. You will get benefits due to relations with foreign countries.

Remedy- Recite Durga Kavach and after performing Kanya Pujan, give them gifts and Dakshina.

05. Leo

Due to the direct effect of Sun, Mercury and Saturn on your zodiac sign, there may be obstacles in the work being done. There may be sudden expenditure of money. There may also be a little tension in the family. But you will get property related benefits. It is possible that there may be changes in your residence. You will get benefits from long distance travels and foreign countries.

Remedy- Offer water to the Sun every day and recite Aditya Hridya Stotra.

06. Virgo

Due to the combined effect of Sun, Mercury and Saturn in the fourth house from your zodiac sign, you will remain busy in the work area. There will be an increase in money and income. Control unnecessary expenditure. Be cautious about health. Avoid unnecessary arguments in the family. Drive carefully and be cautious about accidents.

Remedy- Donate green gram, rice, sesame and jaggery. Worship Shri Hari Vishnuji.

07. Libra

Due to the conjunction of Venus and Saturn in the fifth house from your zodiac sign, you will have to face some challenges and struggles in the field of business. There may be obstacles in important tasks but your honor and prestige will increase. Responsibilities related to children will be fulfilled and money will also be spent on them. The end of the week will be spent in entertainment. There are chances of being troubled by headache and eye pain.

Remedy- Recite Durga Chalisa daily. Offer red pomegranate in the temple of Maa Durgaji on Friday.

08. Scorpio

The lord of your zodiac sign Mars is in the fortune place. But being in the low zodiac sign, there will be opportunities for profit even after some ups and downs. Auspicious Mangalik functions will also be performed at home. There is a possibility of change of place. There will be an increase in the means of income, but there may be differences in the family. Luck will be with you and valor will increase.

Remedy- Recite Sundarkand daily. Feed jaggery and gram to monkeys.

09. Sagittarius

Due to the conjunction of Sun and Mercury, there will be struggle and difficult situations in life, but sources of income will also be available. People employed will get support from the officer, but those in partnership business may have to bear losses in partnership. There will be unnecessary running around at the end of the week. Mental stress and domestic complications will bother you a bit.

Remedy- On the day of Makar Sankranti, donate Khichdi, products made of sesame, warm clothes and religious scriptures to the priest of the temple.

10. Capricorn

This zodiac sign will have a mixed effect due to the Sadesati of Saturn and the transit of Venus-Saturn-Mercury in the second house. There are chances of irritability in nature, mental stress, and ideological differences or quarrels between husband and wife. Be careful. At the end of the week, there will be running around due to business and there will be profit in work related to foreign countries. Do not trust anyone blindly, avoid deception.

Remedy- Donate shoes, slippers and warm clothes along with grains on Makar Sankranti. Recite Shani Stotra.

11. Aquarius

This sign will have a mixed effect due to the movement of Venus and Saturn and the enemy’s sight on Mars. Some well thought out plans may be successful. There will be some struggle in the field of business but income will keep coming. Money may be spent on means of entertainment and luxury. There will be a fear of stomach related diseases and injuries at the end of the week.

Remedy- Donate Khichdi, sesame-containing food and religious texts on Makar Sankranti. Recite Shani Chalisa daily.

12. Pisces

Pisces is currently under the negative effect of Rahu and Saturn, and low zodiac Mars. Despite this, religious works will be completed with the help of Devguru Jupiter. There are chances of change of place, increase in position and profit from abroad. But there will be a decline in health. Control anger and excitement. Be careful while transacting money.

Remedy- Recite Guru Gayatri regularly. Donate sweets on the day of Sankranti. Serve the Peepal tree.

In the above article, I have given details of the horoscope of the second week of January 2025. This calculation is based on the transit system of the planets. But the related results may vary on individual horoscopes. Do give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

One thought on “साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

  1. उत्तम विवरण 🙏🙏 धन्यवाद गुरुजी !! 💐💐 आभार🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *