loading

Tag: January 2025

  • Home
  • Tag: January 2025

साप्ताहिक राशिफल 20 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 20 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

यह हफ्ता आप लोगों की राशियों के लिए क्या लेकर आया है? कहीं खुशी लेकर आया है तो कहीं गम के बादल छाए हैं। आपके इन सात दिनों का हाल क्या होगा? आइए, हम इस हफ्ते के ग्रहों की गोचरीय व्यवस्था से यह जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

यह हफ्ता आपके लिए खुशी और तनाव का मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु शांत रहेंगे। चले आ रहे पुराने रोगों में आराम मिलेगा। यदि आपने ऋण लेने के लिए अप्लाई किया है तो आपको ऋण मिल सकता है, अथवा किसी पुराने कर्ज से आप छुटकारा पा लेंगे। मित्रों-संबंधियों से लाभ मिलेगा। किंतु दशम स्थान में सूर्य की उपस्थिति और चतुर्थ स्थान में नीचस्थ मंगल की स्थिति कार्यस्थल पर टकराव और तनाव दे सकती है। मन में क्रोध की अधिकता रहेगी। कुटुंब और परिवार में विवाद या झगड़ा हो सकता है इससे बचें। व्यापारी वर्ग को साझेदारी के कार्यों में धोखा मिल सकता है। किंतु राहु की द्वादश स्थिति दूर की यात्राएं, विदेशी कार्यों में प्रगति और विदेशी संबंधों से लाभ प्रदान करेगी। औसतन यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

उपाय- सूर्य को जल चढ़ाएं, गायत्री मंत्र का जाप करें और हनुमान चालीसा पढ़े।

02. वृष राशि (Taurus)

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। आपकी राशि पर स्थित वक्री बृहस्पतिदेव की उपस्थिति आपके भाग्य में वृद्धि कर रही है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। दांपत्य और प्रेम जीवन में खुशियां मिलेगी। आपकी राशि से तीसरे भाव में मंगल की उपस्थिति के कारण छोटी यात्रा में सफलता प्राप्त होगी। छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा और आपके पराक्रम में वृद्धि भी होगी। आपकी राशि से एकादश में राहु की उपस्थिति लाभ तो देगी लेकिन पंचम भाव में केतु की उपस्थिति आपके मन में कुछ अवसाद उत्पन्न कर सकती है। दशम स्थान पर शुक्र और शनि दोनों की युति आपके कार्यों में सफलता प्रदान करेगी। थोड़े से संघर्ष के पश्चात धन आगमन की स्थिति बनी रहेगी। किंतु दशम स्थान पर ही मंगल की दृष्टि और मंगल पर सूर्य की दृष्टि अधिकारियों से तनाव और टकराव उत्पन्न कर सकती है। चोट और दुर्घटना आदि से सतर्क रहें।

उपाय- शनिवार को शनि की वस्तुओं का दान करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, माता लक्ष्मीजी की पूजा करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ तनाव के साथ खुशियां भी प्राप्त होगी। आपकी राशि का स्वामी बुध आपके सप्तम स्थान में स्थित होकर दाम्पत्य और प्रेम जीवन में खुशियां लाएगा। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। आपकी राशि से 12 वें भाव में स्थित वक्री देवगुरु बृहस्पति आपका धार्मिक कार्यों में खर्च बढ़ा सकते हैं। किंतु उनकी पंचम दृष्टि से भूमि, भवन, वाहन इत्यादि से सुख प्राप्त हो सकता है। रोग और शत्रु शांत रहेंगे। पुराने ऋण से मुक्ति मिल सकती है। किंतु दशम और चतुर्थ स्थान पर राहु-केतु की उपस्थिति परिवार और कार्य स्थल में तनाव प्रदान कर सकती है। अष्टम स्थित सूर्य सरकारी अधिकारियों से टकराव दे सकते हैं। अर्थात सरकारी दंड से सावधान रहें। आपकी राशि से नवम स्थान में स्थित शनि और शुक्र की युति भाग्य के क्षेत्र में मिला-जुला परिणाम देगी। कुछ विघ्न-बाधाओं के साथ आपको भाग्य का साथ मिलता रहेगा। अति उत्साह में आकर कोई कार्य नहीं करें, भावनाओं पर नियंत्रण रखें।

उपाय- विघ्नहर्ता गणेशजी के मंत्रों का जाप करें। राहु और केतु का दान करें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

04. कर्क राशि (Cancer)

आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा चतुर्थ भाव में विराजमान हैं। परिवार में प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा, किंतु मन में अनावश्यक तनाव और बेवजह की चिंताएं बनी रहेगी। दशम भाव पर चंद्र की दृष्टि से आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सहकारियों और अधिकारियों के सहयोग से आपके कार्य बनते जाएंगे। आपकी राशि पर स्थित नीच मंगल की उपस्थिति और सप्तम स्थान पर सूर्य की उपस्थित दाम्पत्य और प्रेम जीवन में क्लेश और विवाद उत्पन्न कर सकती है। अष्टम पर नीच मंगल की अष्टम दृष्टि दुर्घटना आदि से सतर्क रहने का इशारा कर रही है। अष्टम भाव में शुक्र और शनि की युति से आपको गुप्त विद्या में रुचि उत्पन्न होगी। यदि आप साधना करते हैं तो साधना का शुभ फल प्राप्त होगा। शनि आपके आयुष्य में वृद्धि करेंगे। नवम स्थान पर राहु की उपस्थिति से आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन हो सकते हैं। किंतु आपको आलस्य और प्रमाद से बचना पड़ेगा। क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखने से जीवन में शांति बने रहेगी।

उपाय- पितरों के निमित्त दान और अनुष्ठान करें। प्रतिदिन प्रातः समय श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना लाभदाई होगा।

05. सिंह राशि (Leo)

आपकी राशि का स्वामी सूर्य अपने से छठे स्थान में उपस्थित होकर सभी शत्रुओं को परास्त कर रहा है। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। अगर आप लोन आदि लेने के लिए प्रयास करेंगे तो आपको लोन की प्राप्ति हो जाएगी। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित चंद्रमा और केतु की युति आपकी कुटुंब में प्रेम और सौहार्द को बिगाड़ सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें और झूठ बोलने से बचें। सप्तम स्थान पर स्थित शुक्र और शनि की युति जीवनसाथी को विचलित कर सकती है। अपने प्रेम और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। अवैध संबंधों में ना उलझें। दशम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की कृपा से आपके कार्य बनते चले जाएंगे। किंतु द्वादश में स्थित नीच मंगल के कारण अनावश्यक झगड़ों और विवादों से बचकर रहें। अपने काम पर ध्यान दें। अष्टम स्थित राहु के कारण चोट और दुर्घटनाओं से सावधान रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल प्रदान करें। श्री बजरंग बाण के पाठ के साथ श्रीहनुमानजी को सिंदूर और चोला चढ़ाएं।

06. कन्या राशि (Virgo)

आपकी राशि का स्वामी बुध अपने से चतुर्थ स्थान पर बैठकर भूमि-भवन संबंधी लाभ प्रदान करेगा। यदि आप प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्य में हैं, तो आपको अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। बुध आपके दशम स्थान को देख रहा है, अतः यदि आप व्यवसाय जगत से संबंध रखते हैं, तो आपके व्यापार में वृद्धि अवश्य होगी। नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक्की मिल सकती है। आपकी राशि से पंचम स्थान पर स्थित सूर्य आपके विचारों में उग्रता ला सकता है, और संतान से कुछ अनबन हो सकती है। लेकिन शिल्पकला से संबंधित, रचनात्मक कार्य फलित होंगे। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित शुक्र और शनि की युति मिश्रित परिणाम देगी। जहां शनि शत्रु और रोग का शमन करेंगे, वही शुक्र विलासिता की वस्तुओं पर कुछ धन खर्च करवा सकते हैं। हालांकि आपके लग्न और सप्तम स्थान पर राहु और केतु की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा सकती है। इसके कारण स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में अड़चन हो सकती है। दांपत्य जीवन में अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पार्टनर के साथ प्रेम और सहयोग का बर्ताव करें अन्यथा संबंध टूट भी सकता है। इन विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी नवम स्थान पर स्थित गुरुदेव बृहस्पति आपके भाग्य को प्रशस्त करेंगे जिससे भाग्य का सहयोग आपको मिलता रहेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह कुछ क्षेत्रों में खुशियां देगा लेकिन कुछ क्षेत्रों में आपको सतर्कता की आवश्यकता है।

उपाय- माता पार्वती सहित भगवान शिव शंकर जी की पूजा करें। श्री पार्वती पंचक स्त्रोत का पाठ करें।

07. तुला राशि (Libra)

इस सप्ताह तुला राशि वालों के लिए कुछ तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सावधानी की आवश्यकता है। आपकी राशि का स्वामी शुक्र आपकी राशि से पंचम स्थान पर शनि के साथ युति बनाकर स्थित है। स्वभाव में थोड़ी सी चिंता रहेगी। सोची हुई योजनाएं विलंबित हो सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। लेकिन लग्नेश शुक्र मित्र क्षेत्र में स्थित होने के कारण संतान संबंधित कुछ कार्यों में प्रगति और अकस्मात सफलता के योग बनाते हैं। बुद्धिजीवी वर्ग के लिए यह सप्ताह रचनात्मक कार्यों और अध्ययन तथा लेखन में सफलता प्रदान करेगा। आपकी राशि से अष्टम स्थान पर स्थित गुरु अध्यात्म के क्षेत्र में ऊर्जा प्रदान करेंगे। जबकि दशम स्थान पर स्थित मंगल नीच के होने के कारण आपको कार्य स्थल पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। चतुर्थ स्थान पर सूर्य की उपस्थिति आपके माता के स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। आपकी राशि से छठे स्थान पर राहु-केतु के सम सप्तक योग के कारण गुप्त शत्रुओं का दमन होगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। अचानक ऋण लेने की स्थिति भी बन सकती है।

उपाय- श्रीदुर्गा चालीसा का पाठ करें। और सिंह वाहिनी मां दुर्गाजी के चरणों में लाल अनार अर्पित करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रसन्नता देने वाला रहेगा। आपकी राशि का स्वामी मंगल नवम स्थान पर स्थित होकर भाग्य से सहयोग दिलवाएगा। आपकी राशि से तृतीयस्थ सूर्य आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। अपने परिश्रम से आप कार्यों में सफलता हासिल करेंगे और छोटी-मोटी यात्राएं भी फलदाई रहेंगी। आपके चतुर्थ स्थान में स्थित शुक्र और शनि की युति माता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनाएगी, लेकिन भूमि, भवन तथा वाहन का सुख प्रदान करेगी। आपकी राशि से सप्तम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की उपस्थिति से आपके व्यक्तित्व में नया निखार दिखेगा, किंतु दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। साझेदारी के कार्यों में भी सतर्क रहें। लेकिन आपके परिवार में कोई मंगल कार्य संपन्न हो सकता है। आपकी राशि से पंचम स्थान में स्थित राहु, आपकी मानसिकता में चतुराई और जुगाड़ लाएगा। और 11वें भाव में स्थित केतू सभी प्रकार से लाभदाई रहेगा। आपको लॉटरी, जुए-सट्टे से लाभ तो प्राप्त होगा लेकिन इसमें अधिक जुड़े होने के कारण हानि भी हो सकती है। इसलिए सावधान रहें। अपने संतान की शिक्षा और उसकी संगति पर नजर बनाकर रखें।

उपाय- प्रतिदिन श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें। और हनुमानजी के मंदिर में मीठे पान और लड्डू का भोग चढ़ाएं।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ संघर्षपूर्ण रह सकता है। इस राशि पर बुध ग्रह के संचार होने से और द्वितीय भाव में सूर्य के प्रभाव से क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। किंतु संघर्ष के बाद धन की प्राप्ति अवश्य होगी। दांपत्य जीवन और प्रेम जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। अपने साथी की भावनाओं का आदर करें। आपकी राशि से तृतीय भाव में स्थित शुक्र और शनि की युति व्यापार में साझेदारी में सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर रही है। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। व्यापार संबंधी यात्रा में अड़चन आ सकती है। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित गुरु की स्थिति कुछ पाचन तंत्र संबंधी समस्या दे सकती है और धर्म-कर्म संबंधित कार्यों में सफलता प्रदान करेगी। आपकी राशि से अष्टम में स्थित मंगल के कारण रक्त संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। आपको चोट और दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए। नवम भाव पर शुक्र की सीधी दृष्टि आपको भाग्य की उन्नति प्रदान करेगा। किंतु केंद्र में स्थित राहु और केतु के कारण, परिवार और कार्यस्थल पर संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक परिश्रम और मानसिक तनाव से बचें। धन निवेश में सावधान रहें।

उपाय- प्रतिदिन प्रातः समय श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। धर्मस्थल पर पुजारी को दान-दक्षिणा आदि दें।

10. मकर राशि (Capricorn)

आपकी राशि अब धीरे-धीरे शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त हो रही है। अब कई क्षेत्रों में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। फिर भी शनि की ढैया के प्रभाव से कुछ ना कुछ विघ्न और बाधा बनी रहेगी। इस हफ्ते आपकी राशि का स्वामी शनि अपने मित्र शुक्र के साथ युति बनाकर आपके कुटुंब और धन भाव में विराजमान है। कुटुंब में धन को लेकर थोड़ा विवाद हो सकता है, लेकिन शुक्र के प्रभाव से धन आगमन होता रहेगा और कुटुंब का विस्तार भी हो सकता है। आपकी राशि पर सूर्य का गोचर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि तो लाएगा, किंतु अहंकार की छाया आपके दांपत्य जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। आपकी राशि से पंचम स्थान में स्थित गुरु विद्या, संतान, अध्ययन और प्रेम जीवन में अत्यंत शुभ परिणाम देने वाले हैं। आपके लग्न से सप्तम स्थान पर स्थित मंगल और उस पर पड़ने वाली सूर्य की दृष्टि आपके दांपत्य जीवन को नष्ट कर सकती है। इसलिए सावधान रहें। अष्टम भाव पर शनिदेव की सीधी दृष्टि आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। राहु और केतु की तृतीय एवं नवम भाव में स्थिति जहां आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि करेगी, वहीं भाग्य में कुछ अड़चन भी लाएगी। अपने बुजुर्गों का सम्मान करें, और धार्मिक कार्यों में लगे रहें। कुल मिलाकर यह हफ्ता मिश्रित परिणाम ही देगा।

उपाय- धर्म स्थान पर शनिदेव का दान दें। देसी घी का दीपक जलाकर प्रतिदिन श्री शिव चालीसा का पाठ अवश्य करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

आपकी राशि पर शनि की द्वितीय ढैया का संपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है। शनि के साथ मित्र शुक्र की युति होने के कारण आपके व्यापार में वृद्धि होगी और सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित राहु एवं अष्टम में स्थित केतू आपको मुख एवं पेट संबंधी रोग उत्पन्न कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। आपकी राशि से केंद्र में स्थित गुरु घर, परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न करा सकते हैं, और आपके कार्यस्थल पर अनुकूलता भी बनी रहेगी। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित मंगल के कारण विरोधी परास्त रहेंगे, किंतु मौसमी रोग से पीड़ित होंगे। आपकी राशि से नवम स्थान पर चंद्रमा का गोचर आपको जीवनसाथी से सहयोग प्रदान करवाएगा। शनि की दृष्टि सप्तम भाव पर होने के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें। आपकी राशि से द्वादश सूर्य आपको नेत्र और सर में बाएं तरफ दर्द दे सकते हैं। सरकार से जुर्माना आदि से सतर्क रहें। बुध व्यापारी वर्ग को लाभ देगा, लेकिन सरकारी कर्मचारियों को कुछ परेशानी हो सकती है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं। प्रत्येक सोमवार शिवलिंग का कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करें। पंचाक्षरी मंत्र का अत्यधिक जाप करें।

12. मीन राशि (Pisces)

आपकी चंद्र राशि शनिदेव की साढ़ेसाती के प्रथम दौर से गुजर रही है। आपकी राशि पर राहु और सप्तम भाव में केतु के गोचर के कारण मानसिक चिंताएं, अज्ञात भय और अवसाद की अनुभूति हो सकती है। जीवनसाथी के प्रति आपका मन उच्चाट हो सकता है। दांपत्य जीवन में खिन्नता और अप्रसन्नता का माहौल हो सकता है। आपकी राशि से द्वादश शुक्र आपके धन, संपत्ति में वृद्धि तो करेंगे, किंतु शनि भी द्वादश होने के कारण अनावश्यक खर्च भी बढ़ेंगे तथा बनते कार्यों में भी विलंब होगा। आपकी राशि के स्वामी गुरु आपकी राशि से तृतीय भाव में स्थित हैं, जिससे आपके छोटे भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा, और वह आपके दांपत्य जीवन को कुछ संभालकर भी रखेंगे। पंचम भाव नीच के मंगल के कारण संतान के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्वभाव में कुछ उग्रता, क्रोध और चिड़चिड़ापन भी बना रह सकता है। दशम भाव में स्थित बुध ग्रह के कारण आपको मान सम्मान मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में कुछ अनुकूलता भी प्राप्त हो सकती है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, पारिवारिक जीवन को संभाले। मीन राशि वालों को इस सप्ताह सावधानी से जीवनचर्या व्यतीत करने की सलाह दी जाती है।

उपाय- गुरु के मंत्रों का जाप करें। शनि चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें और पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं।

उपर्युक्त आलेख पर मैंने जनवरी माह के तृतीय सप्ताह के ग्रह गोचर के अनुसार सभी राशियों के राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 20 January 2025 to 26 January 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What has this week brought for your zodiac signs? Somewhere it has brought happiness, somewhere there are clouds of sorrow. What will be the condition of these seven days for you? Let us try to know this from the transit system of planets this week.

01. Aries

This week will give you a mixed result of happiness and stress. Due to the presence of Devguru Jupiter in the second house from your zodiac sign, diseases, debts and enemies will remain calm. You will get relief from old diseases. If you have applied for a loan, then you can get the loan, or you will get rid of any old debt. You will get benefits from friends and relatives. But the presence of Sun in the tenth house and debilitated Mars in the fourth house can cause conflict and tension at the workplace. There will be a lot of anger in the mind. There can be disputes or quarrels in the family, avoid this. Businessmen can get cheated in partnership work. But the twelfth position of Rahu will provide long distance travel, progress in foreign work and benefits from foreign relations. On an average, this week is going to be good for you.

Remedy- Offer water to the Sun, chant Gayatri Mantra and read Hanuman Chalisa.

02. Taurus

This week is going to give mixed results for people of your zodiac sign as well. The presence of retrograde Jupiter in your zodiac sign is increasing your luck. You will get the support of luck. You will get happiness in married and love life. Due to the presence of Mars in the third house from your zodiac sign, you will get success in short journeys. You will get the support of younger siblings and your courage will also increase. The presence of Rahu in the eleventh house from your zodiac sign will give benefits but the presence of Ketu in the fifth house can cause some depression in your mind. The conjunction of Venus and Saturn in the tenth house will give success in your work. After a little struggle, the situation of money inflow will remain. But the aspect of Mars on the tenth house and the Sun on Mars can cause tension and conflict with the officers. Be cautious of injury and accident etc.

Remedy- Donate Saturn’s things on Saturday. Recite Aditya Hridya Stotra, worship Mother Lakshmi.

03. Gemini

This week will give mixed results for people of your zodiac sign as well. You will get happiness along with some tension. The lord of your zodiac sign Mercury will bring happiness in married and love life by being situated in your seventh house. You will get profit in partnership business. Retrograde Devguru Jupiter situated in the 12th house from your zodiac sign can increase your expenditure in religious activities. But with his fifth aspect, you can get happiness from land, building, vehicle etc. Diseases and enemies will remain calm. You can get rid of old debts. But the presence of Rahu-Ketu in the tenth and fourth house can cause tension in the family and workplace. Sun in the eighth house can cause conflict with government officials. That is, beware of government punishment. The conjunction of Saturn and Venus in the ninth house from your zodiac sign will give mixed results in the field of luck. You will continue to get the support of luck with some obstacles. Do not do any work in over enthusiasm, keep your emotions under control.

Remedy- Chant the mantras of Lord Ganesha. Donate Rahu and Ketu. Feed green fodder to a cow.

04. Cancer

The lord of your zodiac sign, Moon, is sitting in the fourth house. Love and harmony will increase in the family, but unnecessary tension and unnecessary worries will remain in the mind. Your position and prestige will increase with the sight of Moon on the tenth house. Your work will get done with the help of colleagues and officers. The presence of debilitated Mars in your zodiac sign and the presence of Sun in the seventh house can cause troubles and disputes in married and love life. The eighth aspect of debilitated Mars on the eighth house is indicating to be cautious of accidents etc. The conjunction of Venus and Saturn in the eighth house will make you interested in occult science. If you do sadhna, you will get auspicious results of sadhna. Saturn will increase your lifespan. The presence of Rahu in the ninth house can cause sudden changes in your fortune. But you will have to avoid laziness and negligence. Peace will remain in life by controlling anger and speech.

Remedy- Do charity and rituals for ancestors. Reciting Shri Vishnu Sahasranaam every morning will be beneficial.

05. Leo

The lord of your sign, Sun, is defeating all enemies by being present in the sixth place from your sign. You will get relief from any old disease. If you try to take a loan, then you will get the loan. The conjunction of Moon and Ketu situated in the second house from your sign can spoil the love and harmony in your family. Control your speech and avoid lying. The conjunction of Venus and Saturn situated in the seventh house can upset your spouse. Take care of your love and married life. Do not get entangled in illegal relationships. Your work will keep getting done with the grace of Jupiter situated in the tenth house. But due to low Mars situated in the twelfth house, stay away from unnecessary fights and disputes. Focus on your work. Be careful of injuries and accidents due to Rahu situated in the eighth house. Overall, this week is advising to be cautious.

Remedy- Offer water to the Sun every day. Offer vermilion and chola to Shri Hanumanji with the recitation of Shri Bajrang Baan.

06. Virgo

Mercury, the lord of your sign, will provide benefits related to land and building, sitting in the fourth place from you. If you are in the work of property dealing, then you can get unexpected success. Mercury is looking at your tenth house, so if you are related to the business world, then your business will definitely grow. People employed can get promotion in their job. Sun situated in the fifth house from your sign can bring fierceness in your thoughts, and there can be some discord with children. But creative works related to craftsmanship will bear fruits. The conjunction of Venus and Saturn situated in the sixth house from your sign will give mixed results. While Saturn will mitigate enemies and diseases, Venus can make you spend some money on luxury items. However, the position of Rahu and Ketu in your ascendant and seventh house cannot be considered good. Due to this, there may be health problems. There may be obstacles in partnership work. A situation of separation may arise in married life. Be loving and supportive with your partner, otherwise the relationship may break. Despite these adverse circumstances, Jupiter, situated in the ninth house, will pave your fortune, due to which you will keep getting the support of luck. Overall, this week will bring happiness in some areas, but you need to be cautious in some areas.

Remedy- Worship Lord Shiva Shankar ji along with Mother Parvati. Recite Shri Parvati Panchak Stotra.

07. Libra

This week, Libra people will get some opportunities for progress, but caution is needed in some areas. Your zodiac lord Venus is situated in the fifth house from your zodiac, making a conjunction with Saturn. There will be a little anxiety in nature. Thoughtful plans may get delayed. Students may face some obstacles in studies. But due to the Lagnesh Venus being situated in the friend area, there are chances of progress and sudden success in some child related works. For the intellectual class, this week will provide success in creative works, studies and writing. Guru situated in the eighth place from your zodiac will provide energy in the field of spirituality. Whereas, due to Mars being debilitated in the tenth place, you may have to face some problems at the workplace. The presence of Sun in the fourth place can negatively affect your mother’s health. Due to the Sam Saptak Yoga of Rahu-Ketu in the sixth place from your zodiac, hidden enemies will be suppressed, but be cautious about health. There may also be a situation of taking a loan suddenly.

Remedy- Recite Sri Durga Chalisa. And offer red pomegranate at the feet of Singh Vahini Maa Durgaji.

08. Scorpio

This week will be a happy one for Scorpio people. Mars, the lord of your zodiac, will get support from luck by being situated in the ninth place. Sun situated in the third place from your zodiac will increase your valor. With your hard work, you will achieve success in work and short trips will also be fruitful. The conjunction of Venus and Saturn in your fourth house will create concern for your mother’s health, but will provide you with the happiness of land, property and vehicle. The presence of Jupiter in the seventh house from your zodiac sign will bring a new glow to your personality, but some problems may arise in your married life. Be cautious in partnership work as well. But some auspicious work can take place in your family. Rahu in the fifth house from your zodiac sign will bring cleverness and Jugaad in your mentality. And Ketu in the 11th house will be beneficial in all ways. You will get profit from lottery, gambling, but due to being too involved in it, you may also suffer loss. So be careful. Keep an eye on your child’s education and his company.

Remedy- Recite Shri Hanuman Chalisa daily. And offer sweet betel leaves and laddus in Hanumanji’s temple.

09. Sagittarius

This week can be a bit struggleful for Sagittarius people. Due to the transit of Mercury on this zodiac and the influence of the Sun in the second house, you will have to face adverse circumstances in the field. But after struggle, you will definitely get money. There will be harmony in married life and love life. Respect the feelings of your partner. The conjunction of Venus and Saturn in the third house from your zodiac is pointing towards being cautious in business partnership. People associated with social media will get success after struggle. There may be obstacles in business related travel. The position of Jupiter in the sixth house from your zodiac can cause some digestive system related problems and will give success in religious works. There may be blood related problems due to Mars located in the eighth house from your zodiac. You should be careful of injuries and accidents. The direct sight of Venus on the ninth house will give you progress in luck. But due to Rahu and Ketu located in the center, you may have to face conflict situations in the family and workplace. Avoid excessive hard work and mental stress. Be careful in investing money.

Remedy- Recite Shri Vishnu Sahasranaam every morning. Give donations to the priest at the religious place.

10. Capricorn

Your zodiac sign is now slowly getting free from the effects of Saturn’s Sadesati. Now you will get to see positive results in many areas. Still, due to the effect of Saturn’s Dhaiya, some disturbances and obstacles will remain. This week, the lord of your zodiac sign, Saturn, is sitting in your family and wealth house by making a conjunction with his friend Venus. There may be some dispute in the family regarding money, but due to the effect of Venus, money will keep coming and the family can also expand. The transit of Sun on your zodiac sign will increase your self-confidence, but the shadow of ego can negatively affect your married life. Guru situated in the fifth place from your zodiac sign is going to give very auspicious results in education, children, studies and love life. Mars situated in the seventh place from your Lagna and the Sun’s sight on it can destroy your married life. So be careful. Shani Dev’s direct sight on the eighth house can have a negative effect on your health. Rahu and Ketu’s position in the third and ninth house will increase your valor and courage, but will also bring some hindrance in your luck. Respect your elders, and remain engaged in religious activities. Overall, this week will give mixed results.

Remedy- Donate to Shani Dev at a religious place. Light a lamp of desi ghee and recite Shri Shiv Chalisa daily.

11. Aquarius

Your zodiac sign is getting the full effect of the second Dhaiya of Saturn. Due to the conjunction of friend Venus with Saturn, your business will grow and you will also get positive results. Rahu situated in the second house from your zodiac sign and Ketu situated in the eighth can cause you mouth and stomach related diseases. Be careful about health. Guru situated in the center from your zodiac sign can get auspicious works done in the house, family, and there will be favourable conditions at your workplace. Mars situated in the sixth house from your zodiac sign will defeat your opponents, but you will suffer from seasonal diseases. Transit of Moon in the ninth house from your zodiac sign will get you support from your spouse. Due to Saturn’s aspect on the seventh house, be cautious about the health of your spouse. Sun in the twelfth house from your zodiac sign can give you pain in the left side of the eye and head. Be cautious of fines etc. from the government. Mercury will benefit the business class, but government employees may have some problems.

Remedy- Offer water to the Sun every day. Every Monday, perform Abhishek of Shivling with raw milk and Ganga water. Chant the Panchakshari Mantra excessively.

12. Pisces

Your moon sign is going through the first phase of Shani Dev’s Sadhesati. Due to the transit of Rahu on your zodiac sign and Ketu in the seventh house, you may experience mental worries, unknown fears and depression. You may feel upset towards your spouse. There may be an atmosphere of sadness and unhappiness in married life. Venus in the twelfth house from your zodiac sign will increase your wealth and property, but due to Saturn also being in the twelfth house, unnecessary expenses will increase and there will be a delay in the work being done. Guru, the lord of your zodiac sign, is situated in the third house from your zodiac sign, due to which you will get support from your younger siblings, and they will also take care of your married life. Due to Mars being debilitated in the fifth house, a situation of conflict with children may arise. There may also be some aggression, anger and irritability in nature. You may get respect due to Mercury situated in the tenth house. You may also get some favorability in the work field. Control your anger, take care of family life. Pisces people are advised to spend their life carefully this week.

Remedy- Chant the mantras of Guru. Recite Shani Chalisa daily and light an oil lamp under a Peepal tree.

In the above article, I have tried to give the horoscope of all zodiac signs according to the planetary transit of the third week of January. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 13 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 13 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

वर्ष 2025 के प्रथम महीने का तीसरा हफ्ता आप सब लोगों के लिए क्या लेकर के आया है, आज हम राशिफल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे। किसकी किस्मत का बंद ताला खुलेगा और किसकी किस्मत के ताले बंद होंगे, इस राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे। यह साप्ताहिक राशिफल सूर्य, चंद्र सहित सभी नवग्रहों के गोचरीय व्यवस्था पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

आपकी राशि का स्वामी मंगल अभी भी अपनी नीच राशि कर्क में स्थित है। इसके परिणाम स्वरूप किसी भी कार्य को करने में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी तभी शुभ परिणाम देखना संभव हो सकेगा। भाई अथवा बहनों से कहीं कोई विवाद हो तो उस समय शांत रहना उचित है, अधिक क्रोध आपके लिए हानिकारक होगा। जमीन, जायदाद अथवा भूमि संबंधी कार्यों में विलंब हो सकता है। राहु के द्वादश स्थान पर संचरण करने से दूर की यात्राएं हो सकती हैं। विदेशी कंपनियों से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा। 15 तारीख से सूर्य के मकर राशि में संरक्षण के कारण नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा, किंतु साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को कुछ हानि हो सकती है। कुल मिलाकर यह हफ्ता आप मेष राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला होगा।

उपाय- प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें। यथाशक्ति गरीबों में दान आदि करें।

02. वृष राशि (Taurus)

वृष राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला है। सोचे हुए कार्य आपके मन मुताबिक नहीं होने से मन में चिंता और निराशा आ सकती है। किंतु आप अपनी असफलता से ना घबराए और मन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें। योजनाबद्ध रूप से कार्य करने पर आपके कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी किंतु फिजूलखर्ची से बचिए और अपने धन का उचित प्रबंध करके चलिए। सप्ताह के मध्य में मंगल शनि का दृष्टि संबंध और शुक्र के कुंभ राशि में संचार करने से उलझन के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन मिलते चलेंगे। शिक्षा, संतान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिंताएं बढ़ सकती हैं। किंतु सप्ताहांत में ग्रहों के राशि परिवर्तन से कुछ लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

उपाय- मां दुर्गा की पूजा करें। और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह के आरंभ में धन लाभ की स्थिति बनी रहेगी। कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे। पिछले कुछ दिनों से चलती आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे और उनकी कोई बड़ी जिम्मेदारी पूरी हो सकती है। यदि आप नौकरी करते हैं तो कार्यस्थल पर गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। अपना कार्य दूसरों पर ना छोड़े और अपनी योजनाएं दूसरों से साझा ना करें। अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यवसाय के सिलसिले में करी गई यात्राएं सुखद और लाभप्रद होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक आयोजन में सहभागिता का अवसर मिलेगा। कुल मिलाकर आपका यह हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है, किंतु स्वास्थ्य और शत्रुओं से सतर्क रहें।

उपाय- प्रतिदिन गणेशजी की पूजा उनके मंत्रों के द्वारा करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।

04. कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आया है। ग्रहों की अनुकूल स्थिति के कारण उच्च पद या प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आय के नए साधनों की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने वाहन या भौतिक साधनों आदि पर खर्च करेंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह हफ्ता अनुकूल है। अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा। किंतु व्यवसाय और व्यापार करने वाले कुछ सतर्क रहें क्योंकि साझेदारी के कार्यों में अड़चन और धन हानि के भी योग हैं। सप्ताह के अंत में अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। अधिक क्रोध और शीघ्र उत्तेजित होने से कार्य बिगड़ सकते हैं। योग और प्राणायाम का सहारा लें। किसी को भी उधार देने से बचें। और मित्रों से संबंध मधुर बनाए रखें।

उपाय- भगवान शिव के चंद्रशेखर स्वरूप की पूजा करें। शिव मंदिर में सायंकाल शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।

05. सिंह राशि (Leo)

आपकी राशि का स्वामी सूर्य आपकी कुंडली के छठे भाव में संचार करने के कारण आपके आय के साधनों में अड़चनें आ सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों को कार्य में उलझने हो सकती हैं। इस हफ्ते आपको अपने धन संबंधी मामलों में सतर्कता की आवश्यकता है। किसी को उधार देने पर आपका धन डूब सकता है। सरकार के द्वारा आप पर कोई जुर्माना किया जा सकता है। फिजूल खर्ची से बचें। सप्ताह का अंत आपके लिए कुछ अनुकूल होने वाला है। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को लाभ हो सकता है। संतान की सफलता से मन में प्रसन्नता रहेगी। अपने प्रेम संबंधों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचें। पिता अथवा पिता तुल्य लोगों से आशीर्वाद प्राप्त करें और मधुर संबंध बनाए रखें। व्यवसाय से संबंधित छोटी-मोटी यात्राएं सार्थक रहेगी।

उपाय- प्रतिदिन सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और प्रातः काल आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

06. कन्या राशि (Vergo)

आपकी राशि पर केतु के गोचर के कारण घरेलू समस्याओं और गुप्त परेशानियों के कारण मानसिक तनाव हो सकता है। निकट संबंधियों से मनमुटाव और किसी विशेष व्यक्ति के कारण धन संबंधी विवाद हो सकता है। आपको अपनी दैनिक दिनचर्या को बहुत सावधानी पूर्वक व्यतीत करना चाहिए। नौकरी पेशा लोगों को स्थानांतरण या अधिकारी से कष्ट का सामना करना पड़ सकता है, वही व्यापारिक वर्ग को साझेदारी के कार्यों में अत्यंत सतर्कता रखनी होगी अन्यथा साझेदारी में धोखा मिल सकता है। सप्ताह के अंत में संतान संबंधी कष्ट उत्पन्न हो सकता है। उनको स्वास्थ्य अथवा कैरियर संबंधी चिंता आ सकती है। पत्नी अथवा पति के मध्य विवाद से बचें और एक दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- भगवती दुर्गा चालीसा का पाठ करें और बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरा वस्त्र भेंट करें।

07. तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह दैनिक जीवनचर्या में थोड़ी सतर्कता की सलाह दी जाती है। आपका पंचमेश शनि ग्रह शुक्र के द्वारा युक्त होकर पंचम भाव में स्थित है। किंतु मंगल द्वारा दृष्ट है। इस कारण से अनावश्यक लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।विदेश से संबंधित कार्यों में विघ्न आ सकता है। विदेश से संबंधित व्यापार में, अथवा किसी विदेशी कंपनी द्वारा लेन-देन में सतर्कता रखें, अन्यथा धोखा हो सकता है। आपकी राशि के जातकों को संतान की तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। उनके उच्च शिक्षा, विदेश गमन, व्यापार और विवाह आदि मांगलिक कार्यों से संबंधित अनुकूल समय है। आपके प्रेम जीवन में प्रसन्नता छाई रहेगी, किंतु जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- श्रीलक्ष्मी नारायणजी की प्रतिदिन पूजा आराधना करें। 09 वर्ष से छोटी कन्याओं को खीर की भेंट प्रदान करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल परिस्थितियों को लेकर आया है। आपके लग्न भाव का गुरु बृहस्पति के द्वारा दृष्ट होने के कारण परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। संतान से सुख प्राप्त होगा और संतान की विद्या एवं करियर में उन्नति के विशेष अवसर मिलेंगे। भाग्य स्थान पर चंद्रमा के गोचर के कारण आपके कुछ मनचाहे कार्य पूर्ण हो सकते हैं। परिवार में शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं। विदेश से या विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों को लाभ या उन्नति के योग हैं। फिर भी शनि की ढैया के कारण कार्य, व्यवसाय में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें।

उपाय- श्रीराम दरबार का पूजन करें। हनुमानजी को गुड़-चना और मीठे पान का भोग लगाएं।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। इस राशि में बुध का संचार और आपकी पत्रिका के द्वितीय भाव में सूर्य के सीधे प्रभाव के कारण आर्थिक क्षेत्र में कुछ विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। साझेदारी के कार्यों में कोई विशेष लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। सप्ताह के अंत में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मानसिक तनाव, नेत्र पीड़ा अथवा सर दर्द हो सकता है। सरकार से संबंधित कार्यों में थोड़े से संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। किंतु आपकी राशि से छठे भाव में स्थित गुरु ग्रह के प्रभाव से आपको देश-विदेश के संबंधों से लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप विदेशी कंपनी से जुड़े हुए हैं, या उनमें कार्यरत है तो आपकी तरक्की के योग हैं। बचत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने से लाभ होगा।

उपाय- श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। प्रतिदिन लालिमा युक्त सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

10. मकर राशि (Capricorn)

आपकी राशि पर शनि की अंतिम ढैया अभी चल रही है। आपकी राशि से द्वितीय भाव में शनि के संचार होने से धन प्राप्ति की मार्ग में कुछ बाधाएं रहेगी लेकिन धन प्राप्ति होती रहेगी। कार्यक्षेत्र में किसी नए कार्य की योजना बनेगी। कार्य को संपन्न कराने में आपको अपने सच्चे मित्रों का साथ मिलेगा। आय और व्यवसाय में वृद्धि होगी, नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। किंतु आपको आलस्य से बचना होगा। अपना और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बेकार की भागदौड़ से बचें।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड, चावल, हरी मूंग एवं गर्म कंबल का दान किसी धर्म स्थान पर करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

आपकी राशि पर शुक्र एवं शनि की युति का गोचर हो रहा है। इसके कारण अत्यधिक संघर्ष के बाद ही धन लाभ एवं उन्नति के अवसर मिलेंगे। किंतु परिवार में भाई-बंधुओ का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। आपकी संतान की शिक्षा एवं उनके कैरियर संबंधी चिंता बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में किसी नए कार्य की योजना को लागू करने में आप सफल रहेंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। क्रोध और चिड़चिड़ेपन से बचें। पूर्ण सप्ताह आप स्वयं के साथ-साथ आपकी माताजी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। और प्रत्येक मंगलवार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातक अभी शनिदेव की साढ़ेसाती के प्रारंभिक दौर से गुजर रहे हैं। आपकी राशि से द्वादश स्थान पर शुक्र और शनि का गोचर हो रहा है। एवं पंचम स्थान पर नीच राशि के मंगल का संचार भी है। गुरु ग्रह के पराक्रम भाव में होने के कारण भाग्य भाव की शुभता भी प्राप्त होगी तथा सभी ग्रहों के शुभाशुभ अर्थात मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कार्य एवं व्यवसाय में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो कार्यस्थल पर अधिकारियों से सार्थक मेलजोल बनाए रखें। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपके व्यवसाय में किसी तीसरे और बाहरी व्यक्ति को हस्तक्षेप नहीं करने दें।

उपाय- शिव महिमन स्तोत्र का पाठ करें। शनिवार को शनि चालीसा पढ़े और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं।

उपर्युक्त आलेख में मैंने जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में होने वाले ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था के अनुसार सभी 12 राशियों के राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आपको अपनी राशि का मूल विषय में स्पष्ट हो गया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

आभार और धन्यवाद।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 13 January 2025 to 19 January 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

Today we will try to know through the horoscope what the third week of the first month of the year 2025 has brought for all of you. Whose luck will open and whose luck will be closed, we will know through this horoscope. This weekly horoscope is based on the transit system of all the nine planets including Sun, Moon.

01. Aries

Mars, the lord of your zodiac sign, is still located in its low zodiac Cancer. As a result, you will have to work harder to do any work, only then it will be possible to see auspicious results. If there is any dispute with brothers or sisters, then it is appropriate to remain calm at that time, too much anger will be harmful for you. There may be delay in land, property or land related works. Long journeys can happen due to Rahu transiting in the twelfth house. People associated with foreign companies will benefit. Due to the protection of the Sun in Capricorn from the 15th, employed people will benefit, but those doing business in partnership may suffer some loss. Overall, this week will give mixed results for you Aries people.

Remedy- Recite Sundarkand every day. Donate to the poor as per your capacity.

02. Taurus

This week will give mixed results for the people of Taurus zodiac as well. There may be anxiety and disappointment in the mind due to the planned work not happening according to your wish. But do not panic due to your failure and maintain positive energy in your mind. If you work in a planned manner, your work will be completed on time. The financial situation will be fine but avoid unnecessary expenditure and make proper arrangements for your money. In the middle of the week, due to the aspect of Mars and Saturn and the transit of Venus in Aquarius, despite confusion, you will get means of subsistence income. Concerns may increase in the field of education, children and health. But during the weekend, you may get some benefits due to the change in the zodiac signs of the planets.

Remedy- Worship Maa Durga. And recite Durga Chalisa.

03. Gemini

At the beginning of the week, there will be a situation of monetary gains. There will be opportunities for progress in the work field. You will get relief from the problems that have been going on for the last few days. There will be an atmosphere of laughter and happiness in the family. You will get good news from the children’s side and some of their big responsibilities can be completed. If you do a job, then there is a need to be cautious of hidden enemies at the workplace. Do not leave your work to others and do not share your plans with others. Otherwise, even the work being done can get spoiled. If you do business, then the travels done in connection with business will be pleasant and beneficial. In the latter half of the week, you will get an opportunity to participate in a religious event. Overall, this week is going to be good for you, but be cautious of health and enemies.

Remedy- Worship Ganeshji daily with his mantras and feed green fodder to a cow.

04. Cancer

This week has brought an increase in respect for Cancerians. Due to the favorable position of planets, you can get a high position or prestige. You can get new sources of income. You will spend on your vehicle or material things etc. This week is favorable for working people. You will get support from the officers. But businessmen and traders should be a little cautious because there are chances of obstacles and money loss in partnership work. Be cautious about your health at the end of the week. Work can be spoiled due to excessive anger and getting agitated quickly. Take the help of yoga and pranayam. Avoid lending money to anyone. And maintain cordial relations with friends.

Remedy- Worship Lord Shiva’s Chandrashekhar form. Light a lamp of pure desi ghee in the Shiva temple in the evening.

05. Leo

Due to the transit of Sun, the lord of your zodiac sign, in the sixth house of your horoscope, there may be obstacles in your means of income. People employed in jobs may get entangled in work. This week you need to be cautious in your money related matters. Your money may be lost if you lend it to someone. You may be fined by the government. Avoid unnecessary expenditure. The end of the week is going to be somewhat favorable for you. People striving for higher education may get benefits. There will be happiness in the mind due to the success of children. Be cautious about your love relationships and avoid any kind of misunderstanding. Get blessings from father or fatherly people and maintain cordial relations. Small business related trips will be worthwhile.

Remedy- Offer water to Sun God every day and recite Aditya Hridya Stotra in the morning.

06. Vergo

Due to the transit of Ketu on your sign, there can be mental stress due to domestic problems and secret troubles. There can be estrangement with close relatives and money related disputes due to a particular person. You should spend your daily routine very carefully. People employed may have to face trouble from transfer or officer, while the business class will have to be very cautious in partnership work otherwise they can get cheated in partnership. At the end of the week, there may be problems related to children. They may have health or career related concerns. Avoid disputes between wife and husband and take care of each other’s health.

Remedy- Read Bhagwati Durga Chalisa and gift green clothes to a transgender on Wednesday.

07. Libra

Libra natives are advised to be a little cautious in their daily routine this week. Your fifth lord Saturn is placed in the fifth house, conjoined by Venus. But is seen by Mars. Due to this, you may have to make unnecessary long journeys. There may be hindrances in work related to foreign countries. Be cautious in business related to foreign countries or in transactions with a foreign company, otherwise you may be cheated. People of your zodiac sign will get good news from children. This is a favorable time for their higher education, foreign travel, business and marriage etc. auspicious works. There will be happiness in your love life, but be cautious about the health of your spouse.

Remedy- Worship Shri Lakshmi Narayanji daily. Offer kheer to girls younger than 9 years.

08. Scorpio

This week has brought favorable circumstances for Scorpio people. Due to Jupiter aspecting your ascendant, there will be an atmosphere of happiness in the family. You will get happiness from children and will get special opportunities for progress in the education and career of children. Due to the transit of Moon in the fortune house, some of your desired works can be completed. Auspicious auspicious works can also be completed in the family. People working abroad or in foreign companies are likely to get benefits or progress. Still, due to Shani’s Dhaiya, there may be some obstacles in work and business. Control unnecessary expenditure.

Remedy- Worship Shri Ram Darbar. Offer jaggery, gram and sweet betel leaves to Hanumanji.

09. Sagittarius

This week will be of mixed results for Sagittarius people. Due to the transit of Mercury in this sign and the direct effect of the Sun in the second house of your horoscope, you will have to face some adverse circumstances in the economic sector. There is no special benefit in partnership work. Take care of your health at the end of the week. There may be mental stress, eye pain or headache. You will have to face some struggle in government related work. But due to the influence of Jupiter located in the sixth house from your zodiac, you can get benefits from domestic and foreign relations. If you are associated with a foreign company, or are working in them, then there are chances of your progress. You will benefit by focusing more on savings.

Remedy- Recite Shri Vishnu Sahasranama. Offer water to the reddish Sun God every day.

10. Capricorn

The last Dhaiya of Saturn is still going on your zodiac. Due to the transit of Saturn in the second house from your zodiac sign, there will be some obstacles in the way of earning money, but money will keep coming. A plan for a new work will be made in the workplace. You will get the support of your true friends in completing the work. Income and business will increase, employed people will get success in the workplace. But you have to avoid laziness. Take care of your and your family’s health, avoid unnecessary running around.

Remedy- On the day of Makar Sankranti, donate sesame, jaggery, rice, green gram and warm blanket at a religious place.

11. Aquarius

The conjunction of Venus and Saturn is transiting on your zodiac sign. Due to this, you will get opportunities for money and progress only after a lot of struggle. But you will keep getting support from brothers and relatives in the family. You will remain worried about your child’s education and their career. At the end of the week, you will be successful in implementing a plan for a new work. Maintain humility in your nature. Avoid anger and irritability. Take care of your own health as well as your mother’s health for the entire week.

Remedy- Recite Hanuman Chalisa daily. And offer chola to Hanumanji every Tuesday.

12. Pisces

People born in Pisces are currently going through the initial phase of Shanidev’s Sadhesati. Venus and Saturn are transiting in the twelfth house from your zodiac sign. And Mars of the debilitated zodiac is also transiting in the fifth house. Due to Jupiter being in the house of strength, you will also get the auspiciousness of the house of fortune and you will get mixed results of all the planets. There will be a happy atmosphere in the family. The path of progress will be paved in work and business. You will have to take care of your spouse’s health. Beware of hidden enemies. If you are a job holder, then maintain meaningful relations with the officers at the workplace. If you do business, then do not let any third and outsider interfere in your business.

Remedy- Recite Shiv Mahiman Stotra. Read Shani Chalisa on Saturday and light a mustard oil lamp under the Peepal tree.

In the above article, I have tried to tell the horoscope of all the 12 zodiac signs according to the transit of planets in the third week of January. I hope you have become clear about the basic topic of your zodiac sign. Please give your opinion through comments.

Gratitude and thanks.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

 

साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह में आपकी किस्मत की झोली में विधाता ने कौन से उपहार डाले हैं? किसकी चमकेगी किस्मत और किस पर आएगा संकट? तो आइए, इसे हम राशिफल के माध्यम से सिलसिलेवार सभी राशियों के जातकों के लिए जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

आपकी राशि का स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में भ्रमण करेंगे जिसके कारण संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी। जमीन जायदाद संबंधी समस्याएं सर उठा सकती हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में भाग दौड़ बनी रहेगी क्रोध पर नियंत्रण रखें। धर्म कार्य में रुचि रहेगी लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन पुण्य काल में यथाशक्ति अनाज, गुड़, तिल, गर्म वस्त्र आदि का दान जरूरतमंदों को देना लाभकारी होगा।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह की शुरुआत में आपकी राशि से अष्टम भाव में स्थित सूर्य, बुध एवं लग्न में गुरु के प्रभाव से मिश्रित परिणाम मिलेंगे। परिवार में मतभेद एवं पैतृक संपत्ति के लिए वाद विवाद, परेशानी का योग है। लेनदेन में सतर्कता रखें अन्यथा आपको धोखा भी मिल सकता है।

उपाय- पूरे सप्ताह प्रतिदिन श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ रहेगा।

03. मिथुन राशि (Gemini)

आपकी राशि के स्वामी बुध एवं सूर्य ग्रह की दृष्टियों के परिणाम स्वरूप कुछ संघर्ष के पश्चात आपके कार्यों में सफलता हासिल होगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं। केतु एवं गुरु ग्रह के प्रभाव से आपको कठिन परिश्रम मिलेगा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही उन्नति का मार्ग प्राप्त होगा।

उपाय- प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। पीले लड्डू भोग लगाकर बाँटे।

04. कर्क राशि (Cancer)

आपकी राशि पर मंगल के संचार से शरीर में कष्ट, मानसिक तनाव, पति-पत्नी में मतभेद हो सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भाई और मित्रों से मधुर संबंध बनाए रखें। आपके कार्य व्यवसाय में स्थितियों में सुधार होगा और निर्वाह योग्य आय के साधन मिलते रहेंगे। विदेश से संबंधों के कारण लाभ प्राप्त होगा।

उपाय- दुर्गा कवच का पाठ करें और कन्या पूजन करने के पश्चात उन्हें भेंट और दक्षिणा दें।

05. सिंह राशि (Leo)

आपकी राशि पर सूर्य, बुध एवं शनि के सीधे प्रभाव के कारण बनते कार्यों में बाधा आ सकती है। धन का आकस्मिक खर्च हो सकता है। परिवार में थोड़ा सा तनाव भी हो सकता है। लेकिन आपको भूमि जायदाद संबंधी लाभ मिलेगा। ऐसा हो सकता है कि आपके आवास में परिवर्तन भी हों। दूर की यात्राओं और विदेशों से लाभ प्राप्त होगा।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल अर्पित करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

06. कन्या राशि (Vergo)

आपकी राशि से चतुर्थ भाव में सूर्य, बुध और शनि का संयुक्त प्रभाव होने के कारण कार्य क्षेत्र में व्यस्तताएं बनी रहेंगी। धन और आय में वृद्धि होगी। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। घर परिवार में बेवजह के वाद विवाद से बचें। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं और दुर्घटना के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- हरी मूंग, चावल तिल और गुड़ का दान करें। श्रीहरि विष्णुजी का पूजन करें।

07. तुला राशि (Libra)

आपकी राशि से पंचम भाव में शुक्र और शनि की युति के कारण व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ चुनौतियां और संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं किंतु आपकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान संबंधी जिम्मेदारी पूरी होगी और उस पर धन का खर्च भी होगा। सप्ताह का अंत मनोरंजन में व्यतीत होगा। सर दर्द और नेत्र के कष्ट से परेशान रहने के योग हैं।

उपाय- प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शुक्रवार को मां दुर्गाजी के मंदिर में लाल अनार भेंट करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

आपकी राशि का स्वामी मंगल भाग्य स्थान में है। किंतु नीच की राशि में होने के कारण कुछ उतार-चढ़ाव के बाद भी लाभ के अवसर मिलेंगे। घर में शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे। स्थान परिवर्तन होने की आशंका है। आय के साधनों में वृद्धि होगी, किंतु कुटुंब और परिवार में मतभेद हो सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा तथा पराक्रम में वृद्धि होगी।

उपाय- प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें। बंदरों को गुड और चना खिलाएं।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सूर्य एवम बुध की युति होने के कारण जीवन में संघर्ष और कठिन परिस्थिति बनी रहेगी किंतु आय के साधन भी मिलते रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारी से सहयोग प्राप्त होगा, किंतु साझेदारी के व्यवसाय वालों को साझेदारी में हानि उठानी पड़ सकती है। सप्ताह के अंत में व्यर्थ की भाग दौड़ बनी रहेगी।मानसिक तनाव और घरेलू उलझनें थोड़ा परेशान करेंगी।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, तिल से बने पदार्थ, गर्म वस्त्रों और धार्मिक ग्रंथो का दान मंदिर के पुजारी को दें।

10. मकर राशि (Capricorn)

इस राशि पर शनि के साढ़ेसाती, एवं शुक्र-शनि-बुध के द्वितीय भाव में संचरण से मिश्रित प्रभाव होगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन, मानसिक तनाव, और पति-पत्नी में वैचारिक मतभेद या कलह के योग हैं। सावधानी रखें। सप्ताह के अंत में व्यवसाय के कारण दौड़ धूप लगी रहेगी तथा विदेश से संबंधित कार्य में लाभ होगा। किसी पर भी अंधा विश्वास ना करें, धोखे से बचें।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन अनाज के साथ-साथ, जूते, चप्पल और गर्म वस्त्रो का दान दें। शनि स्तोत्र का पाठ करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

इस राशि पर शुक्र एवं शनि के संचार के कारण और मंगल के ऊपर शत्रु दृष्टि रहने के कारण मिश्रित प्रभाव होगा। कुछ सोची समझी योजनाओं में कामयाबी मिल सकती है। व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ संघर्ष होगा किंतु आय निरंतर मिलती रहेगी। मनोरंजन और विलास के साधनों पर धन का खर्च हो सकता है। सप्ताह के अंत में पेट संबंधी रोग और चोट-चपेट का भय बना रहेगा।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी, तिल युक्त पदार्थ और धर्म ग्रन्थों का दान करें। प्रतिदिन शनि चालीसा का पाठ करें।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि पर अभी राहु एवं शनि, तथा नीच राशिगत मंगल का दुष्प्रभाव है। इसके बावजूद देवगुरु बृहस्पति के सहयोग से धर्म-कर्म के कार्य संपन्न होंगे। स्थान परिवर्तन, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि और विदेशों से लाभ के योग हैं। लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी। क्रोध और उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। धन के लेनदेन करते समय सावधानी बरतें।

उपाय- गुरु गायत्री का नियमित पाठ करें। संक्रांति के दिन मिष्ठान का दान करें। पीपल वृक्ष की सेवा करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने जनवरी 2025 के द्वितीय सप्ताह के राशिफल का विवरण दिया है। यह गणना ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था पर आधारित है। किंतु व्यक्तिगत कुंडलियों पर संबंधित फलित भिन्न हो सकता है। कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 06 January 2025 to 12 January 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What gifts has the creator put in your luck in the second week of January 2025? Whose luck will shine and who will face trouble? So let us try to know this through the horoscope for the people of all zodiac signs sequentially.

01. Aries

The lord of your zodiac sign Mars will travel in its low zodiac Cancer, due to which a situation of conflict will remain. Problems related to property can arise. There will be a rush in the business sector, control anger. There will be interest in religious work but be cautious about health.

Remedy- On the day of Makar Sankranti, it will be beneficial to donate grains, jaggery, sesame, warm clothes etc. to the needy as per your capacity during the holy period.

02. Taurus

At the beginning of the week, you will get mixed results due to the influence of Sun, Mercury and Jupiter in the ascendant, which are located in the eighth house from your zodiac sign. There is a possibility of disputes and troubles in the family for ancestral property. Be cautious in transactions, otherwise you may also get cheated.

Remedy- It will be auspicious to recite Shri Durga Saptashati every day throughout the week.

03. Gemini

As a result of the aspects of Mercury and Sun, the lord of your zodiac sign, you will achieve success in your work after some struggle. Control your anger, otherwise the work being done may get spoiled. Due to the influence of Ketu and Jupiter, you will have to work hard and the path of progress will be found only with the blessings of the elders.

Remedy- Recite Vishnu Sahasranama every day. Distribute yellow laddus after offering them.

04. Cancer

Due to the movement of Mars on your zodiac sign, there may be pain in the body, mental stress, differences between husband and wife. Take care of mother’s health. Maintain cordial relations with brothers and friends. Conditions in your work business will improve and you will keep getting means of subsistence income. You will get benefits due to relations with foreign countries.

Remedy- Recite Durga Kavach and after performing Kanya Pujan, give them gifts and Dakshina.

05. Leo

Due to the direct effect of Sun, Mercury and Saturn on your zodiac sign, there may be obstacles in the work being done. There may be sudden expenditure of money. There may also be a little tension in the family. But you will get property related benefits. It is possible that there may be changes in your residence. You will get benefits from long distance travels and foreign countries.

Remedy- Offer water to the Sun every day and recite Aditya Hridya Stotra.

06. Virgo

Due to the combined effect of Sun, Mercury and Saturn in the fourth house from your zodiac sign, you will remain busy in the work area. There will be an increase in money and income. Control unnecessary expenditure. Be cautious about health. Avoid unnecessary arguments in the family. Drive carefully and be cautious about accidents.

Remedy- Donate green gram, rice, sesame and jaggery. Worship Shri Hari Vishnuji.

07. Libra

Due to the conjunction of Venus and Saturn in the fifth house from your zodiac sign, you will have to face some challenges and struggles in the field of business. There may be obstacles in important tasks but your honor and prestige will increase. Responsibilities related to children will be fulfilled and money will also be spent on them. The end of the week will be spent in entertainment. There are chances of being troubled by headache and eye pain.

Remedy- Recite Durga Chalisa daily. Offer red pomegranate in the temple of Maa Durgaji on Friday.

08. Scorpio

The lord of your zodiac sign Mars is in the fortune place. But being in the low zodiac sign, there will be opportunities for profit even after some ups and downs. Auspicious Mangalik functions will also be performed at home. There is a possibility of change of place. There will be an increase in the means of income, but there may be differences in the family. Luck will be with you and valor will increase.

Remedy- Recite Sundarkand daily. Feed jaggery and gram to monkeys.

09. Sagittarius

Due to the conjunction of Sun and Mercury, there will be struggle and difficult situations in life, but sources of income will also be available. People employed will get support from the officer, but those in partnership business may have to bear losses in partnership. There will be unnecessary running around at the end of the week. Mental stress and domestic complications will bother you a bit.

Remedy- On the day of Makar Sankranti, donate Khichdi, products made of sesame, warm clothes and religious scriptures to the priest of the temple.

10. Capricorn

This zodiac sign will have a mixed effect due to the Sadesati of Saturn and the transit of Venus-Saturn-Mercury in the second house. There are chances of irritability in nature, mental stress, and ideological differences or quarrels between husband and wife. Be careful. At the end of the week, there will be running around due to business and there will be profit in work related to foreign countries. Do not trust anyone blindly, avoid deception.

Remedy- Donate shoes, slippers and warm clothes along with grains on Makar Sankranti. Recite Shani Stotra.

11. Aquarius

This sign will have a mixed effect due to the movement of Venus and Saturn and the enemy’s sight on Mars. Some well thought out plans may be successful. There will be some struggle in the field of business but income will keep coming. Money may be spent on means of entertainment and luxury. There will be a fear of stomach related diseases and injuries at the end of the week.

Remedy- Donate Khichdi, sesame-containing food and religious texts on Makar Sankranti. Recite Shani Chalisa daily.

12. Pisces

Pisces is currently under the negative effect of Rahu and Saturn, and low zodiac Mars. Despite this, religious works will be completed with the help of Devguru Jupiter. There are chances of change of place, increase in position and profit from abroad. But there will be a decline in health. Control anger and excitement. Be careful while transacting money.

Remedy- Recite Guru Gayatri regularly. Donate sweets on the day of Sankranti. Serve the Peepal tree.

In the above article, I have given details of the horoscope of the second week of January 2025. This calculation is based on the transit system of the planets. But the related results may vary on individual horoscopes. Do give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 30 दिसम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 30 दिसम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

आईये आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि नए वर्ष 2025 के प्रथम महीने का पहला हफ्ता आप सबके लिए कैसा गुजरने वाला है? किन राशियों के लिए नए वर्ष का नया सूरज प्रथम सप्ताह में क्या लेकर के आ रहा है? किसकी झोली भरेगी और किसके किस्मत में अभी रुकावट है? यह सब मैं सिलसिले वार बताने जा रही हूं।

01. मेष राशि (Aries)

आपकी राशि का स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में संचार करने के कारण व्यर्थ की भाग दौड़, मानसिक अशांति, परिवार में तनाव और आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देंगे। इस सप्ताह आप अत्यधिक क्रोध करने से बचें और किसी विवाद आदि से दूर रहें। प्राणायाम और योग आदि से अपने मन को शांत रखने का प्रयास करें।

उपाय- श्री हनुमानाष्टक स्तोत्र पढ़कर लोगों में मीठा प्रसाद बांटे।

02. वृष राशि (Taurus)

आपकी राशि वालों के लिए इस सप्ताह बनते कामों में समस्याएं आएंगी। परिश्रम अधिक होगा लेकिन लाभ कम होगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। किसी पर अंधा भरोसा ना करें। पारिवारिक मतभेद एवं संपत्ति के लिए विवाद आदि से बचें। पिता और पुत्र में आपसी टकराव होने की संभावना है। वाणी पर नियंत्रण रखकर शान्ति बनाए रखें।

उपाय- प्रतिदिन श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ रहेगा।

03. मिथुन राशि (Gemini)

इस हफ्ते मिथुन राशि वालों के लिए संघर्ष के बावजूद आय के साधन मिलते रहेंगे। विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति होगी एवं शुभ समाचार मिलेंगे। लेकिन व्यर्थ की चिंता, भाग दौड़ और निकट संबंधियों से मनमुटाव बना रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद के भी संकेत है, किंतु धर्म कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी और धन का भी खर्च होगा।

उपाय- प्रतिदिन श्री महाकाल स्तुति का पाठ करें और गायों को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।

04. कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि पर मंगल का संचार और शनि की ढैया होने के कारण मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। कार्य व्यवसाय में विभिन्नता और बाधाएं आएंगी। अधिकता से ऋण लेने की नौबत आएगी लेकिन सावधानी बरतें। कागज पत्र पर हस्ताक्षर से पूर्व जांच परख लें। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। योगा मेडिटेशन करने से राहत मिलेगी।

उपाय- भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें। शिव मंदिर में दीपकदान करें।

05. सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों आपके लग्न के स्वामी सूर्य इस हफ्ते पंचम भाव से गोचर करेंगे। आपकी सोच समझी योजनाओं में अड़चन आ सकती है। संतान के स्वास्थ्य और उसके करियर संबंधी चिंता बनी रहेगी। फिर भी परिवार में खुशी के पल मिलेंगे। द्वादश राहु आपको भ्रमण और पर्यटन पर रखेगा, लेकिन यात्रा में कष्ट मिलने के भी योग हैं।

उपाय- श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करके भगवान सूर्य को प्रातः काल अर्घ्य प्रदान करें।

06. कन्या राशि (Vergo)

बुध, सूर्य एवं केतु के प्रभाव से आपके परिवार में आपसी मनमुटाव, घर में क्लेश, अनावश्यक धन-खर्च के कारण चिंताएं बनी रह सकती हैं। लेकिन सप्ताहांत आपके लिए सुखद समाचार लेकर आएगा। नौकरी या व्यवसाय में उन्नति के अवसर मिलेंगे। सुख के साधनों में वृद्धि हो सकती है। लेकिन खराब स्वास्थ्य और शत्रुओं से सावधान रहे।

उपाय- श्री गणेशजी की पूजा और आराधना करें। हरी मूंग, हरे वस्त्र, और हरी सब्जियां किसी जरूरतमंद को दान करें।

07. तुला राशि (Libra)

सप्ताह के प्रारंभ में राशि के स्वामी शुक्र पंचम भाव में शनि के साथ विराजमान हैं। संतान संबंधी कार्यों में विघ्न एवं विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। किंतु शुक्र बिगड़े कार्यों में सुधार करके हालात में परिवर्तन करेगा। सप्ताह के अंत में आय से अधिक खर्च करने से बचें। व्यर्थ की भाग दौड़ बनी रहेगी।

उपाय- शुक्रवार को मां दुर्गा के मंदिर में श्रृंगार सामग्री और लाल अनार अर्पित करें। श्री सूक्त का पाठ करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

गुरु, शनि और मंगल ग्रह के मिले-जुले प्रभाव के कारण यह सप्ताह सकारात्मक जाने वाला है। आपकी मान, प्रतिष्ठा, उत्साह और सौभाग्य में वृद्धि होगी। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे। किंतु शनि की ढैया के प्रभाव से आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव और परिवार में थोड़ी समस्याएं बनी रहेगी। सर दर्द, नेत्रों में कष्ट, और सरकारी नौकरी में समस्याएं आ सकती हैं।

उपाय- प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड का पाठ करें और मीठा प्रसाद बांटें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सप्ताह थोड़ा संघर्ष भरा रहेगा। आपकी राशि के स्वामी गुरु के षष्ठ भाव में स्थित होने से व्यर्थ की भाग दौड़, मानसिक तनाव, अत्यधिक खर्च एवं घरेलू उलझनें भी रहेगी। मंगल देव का अष्टम स्थान पर गोचर होने से व्यावसायिक क्षेत्र में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बनी रहेंगी।

उपाय- गुरुवार को पीले खाद्य पदार्थों का दान करें, और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ प्रतिदिन करें।

10. मकर राशि (Capricorn)

इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का उतरता हुआ प्रभाव चल रहा है। अन्य ग्रह गोचर स्थिति के कारण भाग दौड़, मानसिक तनाव, और व्यवसाय में संघर्ष की स्थिति बनेगी किंतु गुरु ग्रह की कृपा से निर्वाह योग के आय के साधन बनते रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें व चोट दुर्घटना से सतर्क रहें। परिजनों का ख्याल रखें।

उपाय- शिव मंदिर में शिव स्तोत्र का पाठ करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध और बेलपत्र अर्पित करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पूर्ण संचार रहने से अत्यधिक संघर्ष के पश्चात ही धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे। किंतु भाई बंधुत्व का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। धार्मिक कार्यों के चलते बिगड़े हुए काम बनेंगे। सर में दर्द, आंखों में कष्ट एवं चिड़चिड़ापन के कारण आपको परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- काली उड़द की दाल, सरसों का तेल और सतनाजा शनि मंदिर में दान करें। शनि चालीसा का पाठ करें।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती के कारण मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। गुरु की कृपा से आपको धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे, और परिवार में शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे। लेकिन व्यावसायिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव एवं संघर्ष का सामना रहेगा। दूर की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। मानसिक चिंता एवं अवसाद बना रहेगा।

उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें। गणेशजी की पूजा एवं आराधना से लाभ होगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में गोचरीय व्यवस्था के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल का विवरण देने का प्रयास किया है। राशि अनुसार उपाय करने से समस्याओं में राहत मिलेगी।

आपको मेरा यह प्रयास कैसा लगा, कृपया कमेंट के जरिए अवश्य बताएं।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 30 December 2024 to 05 January 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

Let us try to know today how the first week of the first month of the new year 2025 is going to be for all of you? For which zodiac signs, what is the new sun of the new year bringing in the first week? Whose bag will be filled and whose luck is still obstructed? I am going to tell all this in sequence.

01. Aries

The lord of your zodiac, Mars, will transit in its low zodiac Cancer, which will cause useless running around, mental unrest, tension in the family and fluctuations in the financial situation. This week, avoid getting too angry and stay away from any dispute etc. Try to keep your mind calm with pranayama and yoga etc.

Remedy- Read Shri Hanumanashtak Stotra and distribute sweet prasad among people.

02. Taurus

People of your zodiac sign will face problems in the work being done this week. There will be more hard work but less profit. Be cautious about health. Do not blindly trust anyone. Avoid family differences and property disputes etc. There is a possibility of a conflict between father and son. Control your speech and maintain peace.

Remedy- It will be auspicious to recite Shri Durga Saptashati every day.

03. Gemini

This week, people of Gemini zodiac sign will keep getting sources of income despite struggle. There will be progress in foreign related work and good news will be received. But there will be useless worry, running around and differences with close relatives. There are also signs of disputes related to ancestral property, but interest in religious works will increase and money will also be spent.

Remedy- Recite Shri Mahakal Stuti every day and it will be auspicious to feed green fodder to cows.

04. Cancer

Due to the transit of Mars on Cancer and the influence of Saturn, mental stress will increase. There will be differences and obstacles in work and business. You will have to take a lot of loan, but be careful. Check the documents before signing them. Be careful while driving. Doing yoga and meditation will give relief.

Remedy- Perform Rudrabhishek of Lord Shiva. Donate lamps in the Shiva temple.

05. Leo

Leo, your ascendant lord Sun will transit from the fifth house this week. There may be an obstacle in your well-thought-out plans. There will be concern about the health and career of the child. Still, there will be happy moments in the family. Twelfth Rahu will keep you on tours and tourism, but there are chances of facing troubles in the journey.

Remedy- Recite Shri Aditya Hridya Stotra and offer Arghya to Lord Sun in the morning.

06. Virgo

Due to the influence of Mercury, Sun and Ketu, there can be tensions in your family due to mutual discord, troubles at home, unnecessary money expenditure. But the weekend will bring good news for you. You will get opportunities for progress in job or business. Means of happiness may increase. But be careful of bad health and enemies.

Remedy- Worship and adore Lord Ganesha. Donate green gram, green clothes, and green vegetables to a needy person.

07. Libra

At the beginning of the week, the lord of the sign Venus is sitting with Saturn in the fifth house. You will have to face obstacles and various challenges in child related works. But Venus will change the situation by improving the spoiled works. Avoid spending more than your income at the end of the week. There will be unnecessary running around.

Remedy- Offer makeup items and red pomegranate in the temple of Maa Durga on Friday. Recite Shri Sukta.

08. Scorpio

Due to the combined effect of Jupiter, Saturn and Mars, this week is going to be positive. Your respect, prestige, enthusiasm and good fortune will increase. Interest in religion will increase and auspicious works will be completed in the family. But due to the effect of Saturn’s Dhaiya, there will be fluctuations in the economic sector and some problems in the family. Headache, pain in the eyes, and problems in government job can occur.

Remedy- Recite Sundarkand every Saturday and distribute sweet prasad.

09. Sagittarius

The week will be a little full of struggle. With Jupiter, the lord of your sign, being in the sixth house, there will be unnecessary running around, mental stress, excessive expenditure and domestic complications. With Mars transiting in the eighth house, you may face a tough challenge in the business sector. Health-related concerns will remain.

Remedy- Donate yellow food items on Thursday, and recite Vishnu Sahasranama daily.

10. Capricorn

This sign is under the descending effect of Saturn’s Sadhesati. Due to the transit of other planets, there will be a situation of running around, mental stress, and struggle in business, but with the grace of Jupiter, sources of income for subsistence will keep on being created. Be aware of health and be cautious of injuries and accidents. Take care of family members.

Remedy- Recite Shiv Stotra in the Shiva temple and offer raw milk and Belpatra on the Shivling.

11. Aquarius

With the full effect of Saturn’s Sadesati on Aquarius, you will get opportunities for money gain and progress only after a lot of struggle. But you will keep getting the support of brothers and sisters. Spoiled work will be done due to religious activities. You may face problems due to headache, eye pain and irritability. Be cautious about health.

Remedy- Donate black urad dal, mustard oil and Satnaja in Shani temple. Recite Shani Chalisa.

12. Pisces

People of Pisces will get mixed results due to Saturn’s Sadesati. With the grace of Guru, you will get opportunities for money gain and progress, and auspicious functions will also be completed in the family. But you will face ups and downs and struggle in the business sector. You may have to travel far. Mental anxiety and depression will remain.

Remedy- Chant Gayatri Mantra. You will benefit from worshiping and praying to Lord Ganesha.

In the above article, I have tried to give details of the horoscope of all the 12 zodiac signs based on the transit system in the first week of the year 2025. Taking measures according to the zodiac sign will provide relief from problems.

How did you like this effort of mine, please tell me through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)