loading

सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति कैसे करें?(Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति कैसे करें?(Hindi & English)
September 8, 2024

सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति कैसे करें?(Hindi & English)

हमेशा ही कर्मों से उत्तम भाग्य का निर्माण होता है और उत्तम भाग्य के आधार पर ही उत्तम लक्ष्मी अर्थात धन का आगमन आपके जीवन में होता है। नियम बहुत ही सरल है या तो पूर्व जन्मों के पुण्यों से भाग्य की प्राप्ति होगी या फिर वर्तमान जन्म में पूर्ण संकल्पित कर्मों से भाग्य जागेगा। इसके साथ में कभी ऐसा भी देखना संभव रह सकता है कि सभी कुछ उत्तम किया जाता है परंतु घर चलाना भी मुश्किल बना रहता है। अब जब बात घर और परिवार पर आ जायेगी तो हमें भीड़ से थोड़ा हटते हुए कुछ विशिष्ट उपायों की शरण में अवश्य जाना चाहिए। इन उपायों के माध्यम से बस हमें वह दिखना प्रारंभ हो जाता है जो होता तो ठीक हमारे सामने ही है लेकिन हमारे बुरे प्रारब्ध के कारण अपना प्रकाश नहीं बिखेर पाता। आपकी सुविधा हेतु मैं आपको 09 सरल उपाय अपने अनुभव के आधार पर बता रहा हूं, जिनकी पालना करते रहने से आपको सौभाग्य और श्रीलक्ष्मी की सरल प्राप्ति संभव रहेगी।

सौभाग्य और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए 9 सरल उपाय

1. किसी भी बुधवार या शुक्रवार को किन्नरों को उनके स्थान पर जाकर 1 हरी साड़ी, 1 किलो हरी मिठाई और श्रद्धा अनुसार दक्षिणा दें और उनसे प्रार्थना करें कि आपके सिर पर हाथ रखकर आपको आशीर्वाद दें और आशीर्वाद रूप में उनसे कुछ रुपए मांगे। मिलने वाले रुपयों के बदले में आप फिर से कुछ दक्षिणा उन्हें अर्पण करें। मिले हुए रुपयों को हमेशा संभाल कर रखें।

2. अपनी बड़ी बहन को किसी भी बुधवार वाले दिन उनकी पसंद अनुसार कुछ भी वस्त्र और मीठा भेंट करें और अपने सामर्थ्य अनुसार उन्हें कुछ रुपए भेंट करें। अब उनके चरण स्पर्श करते हुए अपनी समस्या कहें और आशीर्वाद रूप में उनसे कुछ रुपए मांगे। मिले हुए रुपयों को अपने धन स्थान में रखें।

3. किसी भी शनिवार को अपनी सामर्थ्य अनुसार 9 वर्ष तक की 11 कन्याओं को उनके पसंद अनुसार कुछ भी चप्पल या जूते भेंट करें।

4. 1 वर्ष तक लगातार किसी भी गुरुवार से शुरू करते हुए प्रत्येक गुरुवार किसी भी कर्मकांडी ब्राह्मणदेव को आदरपूर्वक निमंत्रण देकर घर पर आमंत्रित करें। उनकी रुचि अनुसार उन्हें भोजन कराएं और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा देकर और आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा करें।

5. नित्य अपने घर में और पड़ोस एवम् समाज में मौजूद बुजुर्गों के चरण स्पर्श करा करें। उन्हें अपनी समस्याएं बताते रहा करें और उनकी भी सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहा करें।

6. किसी भी पूर्णिमा को तिथि रहते हुए बुजुर्ग विधवा माता की अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी सेवा करें। कुछ देर उनके पास बैठें अपनी समस्याएं उन्हें बताएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहें।

7. किसी भी दिन और किसी भी समय सड़क पर रहने वाली गर्भवती कुत्तिया को मूंग की दाल का हलवा खिलाया करें।

8. किसी भी गर्भवती स्त्री की गोदभराई के शुभ अवसर पर जोड़े से उनकी पसंद अनुसार लाल साड़ी भेंट करें और उनकी प्रसन्नता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

 

9. नित्य काली या लाल गौमाता के माथे को स्पर्श करके अपने कंठ पर लगाया करें और गौमाता की पीठ पर 11 बार हाथ फेरा करें।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

How to attain good luck and Lakshmi? (Hindi & English)

Good luck is always created by actions and on the basis of good luck, good Lakshmi i.e. wealth comes into your life. The rule is very simple, either you will get luck from the virtues of previous births or luck will awaken in the present birth with fully determined actions. Along with this, it may be possible to see sometimes that everything is done well but running the house also remains difficult. Now when it comes to home and family, we must move away from the crowd and take refuge in some special measures. Through these measures, we start seeing what is right in front of us but is not able to spread its light due to our bad destiny. For your convenience, I am telling you 09 simple measures based on my experience, by following which you will be able to easily attain good luck and Shri Lakshmi.

9 simple remedies for getting good luck and Lakshmi

1. On any Wednesday or Friday, go to the place of eunuchs and give them 1 green sari, 1 kg of green sweets and dakshina as per your faith and pray to them to bless you by placing their hand on your head and ask for some money from them as blessings. In return for the money you get, offer them some dakshina again. Always keep the money you get safely.

2. On any Wednesday, gift your elder sister some clothes and sweets as per her choice and gift her some money as per your capacity. Now touch her feet and tell her your problem and ask for some money from her as blessings. Keep the money you get in your money place.

3. On any Saturday, gift slippers or shoes as per your capacity to 11 girls up to the age of 9 as per their choice.

4. Starting from any Thursday for 1 year, every Thursday invite any ritualistic Brahmin to your home with respect. Feed him food according to his liking and send him off after giving dakshina according to your capacity and taking his blessings.

5. Every day touch the feet of the elders present in your house, neighbourhood and society. Keep telling them your problems and keep serving them and getting their blessings.

6. On any full moon day, during the tithi, serve an elderly widowed mother according to your capacity. Sit near her for some time, tell her your problems and keep getting her blessings.

7. On any day and at any time, feed moong dal halwa to a pregnant dog living on the street.

8. On the auspicious occasion of any pregnant woman’s godh bharai, gift the couple a red saree of their choice and get the blessings of their happiness.

9. Touch the forehead of a black or red cow every day and place it on your throat and stroke the back of the cow 11 times.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– Guru Satyaram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *