loading

कलयुग में सरल धन प्राप्ति कैसे हो पाएगी?(Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • कलयुग में सरल धन प्राप्ति कैसे हो पाएगी?(Hindi & English)
September 1, 2024

कलयुग में सरल धन प्राप्ति कैसे हो पाएगी?(Hindi & English)

आज के युग में धन प्राप्ति एक ऐसा गंभीर विषय है कि उत्तम प्राप्ति पश्चात भी व्यक्ति को हमेशा अधूरा सा ही महसूस होता रहता है। क्योंकि जीवन में मात्र उत्तम धन आगमन से ही जीवन की लगभग आधी समस्याओं का निपटारा करना संभव बना रहता है। अब हमेशा कर्म को ही प्रधान मानते हुए धन के बारे में विचार किया जाता है, इसके साथ में ऐसे भी अनेकों व्यक्ति हैं जो कर्मों की बहुतायत के बाद भी उत्तम धन कृपा से वंचित बने रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब तक भाग्य का साथ नहीं होगा तो कितना ही कर्म कर लीजिए, उत्तम धन का अभाव बना ही रहेगा।

कर्म के साथ भाग्य क्यों आवश्यक है?

ऐसा भी देखने में आता है कि पिछले जन्मों के पाप कर्मों के प्रभाव से इस वर्तमान जन्म में व्यक्ति अपनी दैनिक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी संघर्ष करता रहता है। इसलिए अब प्रश्न यह उठता है कि उत्तम कर्म के साथ में ऐसे क्या उपाय किए जाएं जिससे हमें भाग्य रूपी बल की प्राप्ति हो पाए? मेरे निजी अनुभव में केवल भगवान शिव ही एकमात्र ऐसे कृपालु हैं जिनकी शरण में जाने से भाग्य में लिखा भी बदला जा सकता है। इसलिए उत्तम धन प्राप्ति के संदर्भ में हम आपको 9 विशिष्ट एवम अति सरल उपाय यहां पर बता रहें हैं, जिनकी नित्य पालना करने मात्र से आपको उत्तम धन प्राप्ति अवश्य होगी।

अति शीघ्र धन प्राप्ति के लिए 9 सरल उपाय

1. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए नित्य देसी खांड वाला मीठा जल शिवलिंग और शिव-परिवार पर अर्पण करना।

2. किसी भी शुक्रवार से शुरू करते हुए 11 शुक्रवार लगातार शिवलिंग को मीठी दही से स्नान करवाना फिर देसी खांड को उबटन की तरह लगाते हुए फिर सामान्य जल से स्नान कराना।

3. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 21 सोमवार लगातार शिवलिंग को ईख के रस से स्नान करवाना फिर भांग और अक्षत से शिवलिंग का श्रृंगार करना।

4. किसी भी रविवार से शुरू करते हुए नित्य रात्रि के समय शिवलिंग पर देसी घी का और कपूर का दीपक दान करना।

5. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 11 सोमवार लगातार गुलाब के फूलों से शिवलिंग का और शिव परिवार का श्रृंगार करना।

6. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 11 सोमवार और शुक्रवार लगातार शिवलिंग पर गुलाब जल मिश्रित कच्चे दूध को अर्पण करना और गुलाब इत्र और पीले अक्षत से श्रृंगार करना।

7. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 108 दिन लगातार किसी भी समय शिवलिंग पर 1 दीपक दान करना और वहीं उत्तरमुखी बैठकर पुष्पदंतचार्य कृत “शिवमहिम्न” स्तोत्र का वैखारि मुद्रा में पाठ करना।

8. किसी भी गुरुवार से शुरू करते हुए नित्य या 51 दिन लगातार रात्रि के समय 1 दीपक दान करते हुए उत्तरमुखी होकर “शिव-तांडव” स्तोत्र का वैखारि मुद्रा में पाठ करना।

9. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 21 सोमवार लगातार 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से “राम” लिखें और शिवलिंग पर अर्पण करें और वहीं उत्तरमुखी होकर बैठे और “श्रीसूक्तम” का पाठ करें।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

How can we get easy wealth in Kaliyug?

Today’s Yoga: Getting wealth is such a serious matter that even after getting the best wealth, a person always feels
incomplete. Because only with the arrival of good wealth in life, it is possible to solve almost half of the problems of
life. Now, wealth is always considered by considering karma as the main thing, along with this, there are many people who remain deprived of the blessings of good wealth even after abundance of karma. It is said that as long as luck is not with you, no matter how much work you do, the lack of good wealth will remain.

Why is luck necessary along with karma?

It is also seen that due to the effect of sinful deeds of previous births, a person keeps struggling to fulfill his daily
basic needs in this present birth. Therefore, now the question arises that what measures should be taken along with good karma so that we can get the power of luck? In my personal experience, only Lord Shiva is the only kind person, by taking refuge in whom, what is written in the fate can be changed. Therefore, in relation to getting good wealth, we are telling you 9 special and very simple measures here, by following them daily you will definitely get good wealth.

9 Simple Remedies for Very Quick Wealth

1. Starting from any Monday, offer sweet water mixed with pure sugar candy to Shivling and Shiv family every day.

2. Starting from any Friday, bathe Shivling with sweet curd for 11 consecutive Fridays, then apply pure sugar candy as a paste and then bathe with normal water.

3. Starting from any Monday, bathe Shivling with sugarcane juice for 21 consecutive Mondays, then adorn Shivling with bhang and rice grains.

4. Starting from any Sunday, donate a lamp of pure ghee and camphor on Shivling every night.

5. Starting from any Monday, decorate Shivling and Shiv family with rose flowers for 11 consecutive Mondays.

6. Starting from any Monday, offer raw milk mixed with rose water on Shivling for 11 consecutive Mondays and Fridays and adorn it with rose perfume and yellow rice grains.

7. Starting from any Monday, donate 1 lamp on Shivling at any time for 108 days continuously and sitting there facing north, recite “Shivamahimna” stotra written by Pushpadantacharya in Vaikhari Mudra.

8. Starting from any Thursday, donate 1 lamp every day or continuously for 51 days at night, facing north, recite “Shiv-Tandav” stotra in Vaikhari Mudra.

9. Starting from any Monday, write “Ram” on 21 Bilva leaves with sandalwood for 21 consecutive Mondays and offer them on Shivling and sitting there facing north, recite “Shri Suktam”.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– Guru Satyaram

Posted in Astrology Hindi

6 thoughts on “कलयुग में सरल धन प्राप्ति कैसे हो पाएगी?(Hindi & English)

  1. उत्तम विषय! बढ़िया प्रस्तुति 🙏🌹

  2. उत्तम विषय, बढ़िया प्रस्तुति 🙏🌹

  3. Beautiful fact.. wonderful facts thanks guruji 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *