loading

Tag: taurus zodiac sign november 2024

  • Home
  • Tag: taurus zodiac sign november 2024

नवंबर 2024 मासिक राशिफल 12 राशियां (Hindi & English)

नवंबर 2024 मासिक राशिफल 12 राशियां (Hindi & English)

नवंबर माह के राशिफल जानने से पहले इस महीने ग्रहों के गोचर की स्थिति समझ लेते हैं।

सूर्य 16 नवंबर तक तुला राशि में रहेंगे उसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल पूरे महीने अपनी नीच राशि कर्क में स्थित रहेंगे। बुध वृश्चिक राशि पर स्थित रहेंगे। बृहस्पति वृष राशि पर वक्री अवस्था में गोचर करेंगे। शुक्र 07 नवंबर 2024 तक वृश्चिक राशि में रहेंगे, उसके बाद धनु राशि में प्रवेश करेंगे। शनि शुक्रवार 15 नवंबर 2024 तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे तत्पश्चात मार्गी हो जाएंगे। राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में स्थित रहेंगे।

01. मेष राशि-

मेष राशि वाले माह के पूर्वार्ध में माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अपने कामकाज पर नजर बनाकर रखें। अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं और चंद्रमा की आराधना करें। मीडिया और आर्ट से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा। माह के उत्तरार्ध में धन का आगमन होगा। किसी नए कार्य का शुभारंभ हो सकता है। नई नौकरी भी मिल सकती है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। माह के शुरुआत में पैसों के लेनदेन में सतर्कता रखें और गृह क्लेश से यथा संभव बचें।

02. वृष राशि-

वृष राशि वालों के लिए माह का पूर्वार्ध अच्छा रहेगा। आपके कामकाज बनते नजर आ रहे हैं। विवाहित जीवन में मधुरता और प्रेम बढ़ेगा। पार्टनर के सहयोग से कामकाज में तेजी आएगी। किंतु किसी तरह के विवाद या लड़ाई झगड़े से बचें। अति उत्साही होकर निर्णय नहीं लें। महीने के उत्तरार्ध में मान सम्मान या पुरस्कार आदि प्राप्त होंगे। बुध आदित्य योग के कारण कई कार्य बनेंगे। 03, 04, 07, 10, 11 नवंबर को पैसों के लेनदेन में सतर्कता बरतें।

03. मिथुन राशि-

मिथुन राशि वालों के लिए पुराने समय से चली आ रही मानसिक चिताओं से छुटकारा मिलेगा। स्वास्थ्य में सुधार होता दिख रहा। संतान संबंधी शुभ कार्य संपन्न होंगे। नई नौकरी मिलने के योग बनेंगे। मीडिया और विदेश से संबंधित लोगों के कार्य बनने की अच्छी संभावनाएं हैं। माह के उत्तरार्ध में शनि मार्गी होते ही कार्य बनते चले जाएंगे। 3,4,7,10, और 11 तारीख को सतर्कता रखें। कुल मिलाकर नवंबर महीना आपके लिए अत्यंत शुभ है।

04. कर्क राशि-

कर्क राशि वालों के लिए भी नवंबर महीना बहुत अच्छा जाने वाला है। कार्य करने में नया उत्साह रहेगा। प्रेम और दांपत्य जीवन में नई मधुरता और प्रगाढता आएगी। मीडिया और आर्ट से जुड़े लोगों को कार्यों में सफलता मिलेगी। पैतृक संपत्ति से संबंधित कार्यों में लाभ मिलेगा। सरकार से धन लाभ, नौकरी में तरक्की और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के योग हैं। माह के प्रारंभिक 10 दिनों में कामकाज और धन संबंधी व्यवहार में सावधानी रखें।

05. सिंह राशि-

माह के पूर्वार्ध में मन अशांत रह सकता है। गायत्री मंत्र का जाप और आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ से कुछ शांति मिलेगी। घर की साज सज्जा में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं या घर में निर्माण कार्य करवा सकते हैं। छोटी-मोटी यात्राओं से लाभ होगा और छुटपुट कार्य बनते नजर आएंगे। माह के दूसरे पक्ष में कार्यों में सफलता मिलेगी। दांपत्य और प्रेम जीवन में सकारात्मकता आएगी। राहु का उपाय लाभ प्रदान करेगा। महीने के प्रारंभिक 10 दिनों में कारोबारी व्यवहार में सतर्कता रखें। ध्यान, जप और योगा आदि से मन शांत रहेगा।

06. कन्या राशि-

कन्या राशि वालों के लिए महीने के प्रारंभिक दिनों में धन लाभ होते दिख रहा है। कोर्ट कचहरी, केस विवाद आदि में राहत मिलती दिख रही है। लेकिन क्रोध और जल्दबाजी से बचना पड़ेगा। छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो सकती हैं, बचकर रहें। घर के निर्माण या लग्जरी वस्तुओं के खरीदारी पर अनाप-शनाप खर्च नहीं करें। अपने धन संचय को बचाकर रखें। परिवार में शांति बनाकर रखें। महीने के द्वितीय पक्ष में समय सकारात्मक पक्ष की ओर जा रहा है। नई नौकरी के भी योग है। संतान के शिक्षा संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी और पैसों के लेनदेन में सतर्कता रखें। भगवान श्रीगणेश की आराधना से लाभ होगा।

07. तुला राशि-

तुला राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना बहुत शुभ है। महीने की शुरुआत में ही धन का आगमन होने लगेगा। सरकारी नौकरी वालों, मेडिकल, प्रतिरक्षा, सेना और प्रशासनिक अधिकारियों को पद प्रतिष्ठा और मान सम्मान की प्राप्ति होगी। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा और मानसिक शांति की प्राप्ति होगी। परिवार से सहयोग प्राप्त करने के लिए कलह और विवाद से दूर रहे। नवंबर के शुरुआती 10 दिनों मे वित्तीय लेनदेन में सावधानी रखें। कुल मिलाकर यह महीना बहुत शुभ होने वाला है।

08. वृश्चिक राशि-

वृश्चिक राशि वालों के लिए नवंबर महीने की शुरुआत में मानसिक अशांति रहेगी, स्वास्थ्य भी गिरावट रहेगी, लेकिन कार्य बनते रहेंगे। कार्यकाज और व्यापार संबंधी यात्राएं सफल होगी। बेकार के खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। अपने व्यक्तिगत संबंधों में सतर्कता रखें, प्रेम या दांपत्य जीवन में तनाव हो सकता है। महीने के द्वितीय पक्ष में कामकाज भी सुभिता मिलेगी। सहकर्मियों और अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। लक्ष्मीजी की आराधना और मेडिटेशन करने से लाभ होगा। धन के लेनदेन में सावधानी रखें। धैर्य से काम लें।

09. धनु राशि-

धनु राशि वालों के लिए पिछले महीने से चली आ रही परेशानियां अब समाप्त होंगी। मानसिक शांति प्राप्त होगी। लेकिन कार्यों की अधिकता से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। संतुलन बनाकर चलें। अटके हुए धन की प्राप्ति होगी यात्राओं से लाभ होगा और धन संचय की दिशा में कार्य करेंगे। भविष्य की बड़ी योजनाओं पर गंभीरता से विचार करेंगे। प्रेम संबंधों में प्रगाढता बढ़ेगी। किंतु दांपत्य जीवन में कलह और विवाद से बचें। कुल मिलाकर यह महीना शुभ रहने वाला है।

10. मकर राशि-

मकर राशि वालों को महीने के प्रथम पक्ष में कार्य, धन और परिवार को लेकर चिंताएं बनी रहेगी। लेकिन माह के द्वितीय पक्ष में समस्याओं का समाधान होने लगेगा। धन संचय की स्थिति बनेगी। महीने की शुरुआती दौर में सरकारी नौकरी पेशा वालों के लिए कुछ अड़चनें हो सकती हैं। पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और घर के खर्चों पर नियंत्रण रखें। माता दुर्गाजी की आराधना करें आपको लाभ होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखें। नवंबर के अंतिम हफ्तों में आपको मानसिक शांति पुनः प्राप्त होगी और अड़चनें दूर होकर कार्य बनेंगे।

11. कुंभ राशि-

कुंभ राशि वालों के लिए शनि मार्गी होने के कारण आपके जीवन में थोड़ी राहत मिलेगी। विरोधियों और शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा। धन से संबंधित रुके हुए कार्य बनने प्रारंभ हो जाएंगे। फिर भी साढ़ेसाती का दौर चल रहा है अतः कार्यों में सतर्कता रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। परिश्रम से आपके बड़े-बड़े कार्य बनेंगे। कर्ज लेना टालें, और आपके प्रयासों से मार्केट में फंसा हुआ धन आपके पास वापस आ सकता है। 03, 04 ,07 10 और 11 तारीख को विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और संतान के कार्यों की पूर्ति करें। इस माह आपको शनिदेव की आराधना करनी चाहिए और सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

12. मीन राशि-

इस महीने आप शनि की साढ़े साती के पूर्ण प्रभाव में रहेंगे। महीने के प्रारंभ में बड़े-बड़े खर्चों का सामना करना पड़ सकता है। सर में पीड़ा, दांत, हड्डियों, और मांसपेशियों संबंधी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। माह के दूसरे पक्ष में शनि मार्गी होने के बाद थोड़ी राहत मिलेगी। आपके अटके हुए कार्य बनेंगे। मानसिक शांति मिलेगी। संपत्ति में वृद्धि और प्रेम जीवन में नजदीकी बढ़ेगी। संतान पक्ष से भी सहयोग प्राप्त होगा। धन संचय पर ध्यान दें। धैर्य का साथ नहीं छोड़ें। महादेव शिव जी की आराधना से आपको लाभ होगा।

-ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

November 2024 Monthly Horoscope 12 Zodiac Signs (Hindi & English)

Before knowing the horoscope for the month of November, let us understand the transit of planets this month.

The Sun will remain in Libra till November 16, after which it will enter Scorpio. Mars will remain in its lowest sign Cancer throughout the month. Mercury will remain in Scorpio. Jupiter will transit in Taurus in a retrograde state. Venus will remain in Scorpio till November 07, 2024, after which it will enter Sagittarius. Saturn will remain in retrograde state in Aquarius till Friday, November 15, 2024, after which it will become direct. Rahu will remain in Pisces and Ketu will remain in Virgo.

01. Aries-

Aries people should take care of their mother’s health in the first half of the month. Keep an eye on your work. For your mental health, offer water to the Sun and worship the Moon. People associated with media and art will benefit. Money will arrive in the latter half of the month. A new work can be started. You may also get a new job. You will get luck. Be cautious in money transactions in the beginning of the month and avoid domestic troubles as much as possible.

02. Taurus-

The first half of the month will be good for Taurus people. Your work seems to be getting done. Sweetness and love will increase in married life. Work will gain momentum with the help of your partner. But avoid any kind of dispute or fight. Do not take decisions by being overly enthusiastic. You will get respect or awards etc. in the latter half of the month. Many works will get done due to Mercury Aditya Yoga. Be cautious in money transactions on 03, 04, 07, 10, 11 November.

03. Gemini-

Gemini people will get relief from mental worries going on since a long time. Health seems to be improving. Auspicious works related to children will be completed. There will be chances of getting a new job. There are good chances of work getting done for people related to media and abroad. Work will keep getting done as soon as Saturn becomes direct in the latter half of the month. Be cautious on 3,4,7,10, and 11th. Overall, the month of November is very auspicious for you.

04. Cancer-

The month of November is going to be very good for Cancerians as well. There will be new enthusiasm in work. Love and married life will become sweeter and stronger. People associated with media and art will get success in work. You will get benefits in works related to ancestral property. There are chances of monetary benefits from the government, promotion in job and increase in position and prestige. Be careful in work and money related dealings in the first 10 days of the month.

05. Leo-

The mind may remain restless in the first half of the month. Chanting Gayatri Mantra and reading Aditya Hridya Stotra will bring some peace. You can make some changes in the decoration of the house or get construction work done in the house. You will benefit from short trips and minor works will be seen getting done. You will get success in work in the second half of the month. Positivity will come in married and love life. Rahu’s remedy will give benefits. Be cautious in business dealings in the first 10 days of the month. Mind will remain calm with meditation, chanting and yoga etc.

06. Virgo-

Virgo people are seen to gain money in the initial days of the month. Relief is seen in court cases, disputes etc. But anger and haste will have to be avoided. Small accidents can happen, be careful. Do not spend unnecessarily on house construction or purchase of luxury items. Save your savings. Maintain peace in the family. In the second half of the month, time is moving towards positive side. There are also chances of a new job. You will get success in the work related to the education of children and be cautious in money transactions. You will benefit from the worship of Lord Shri Ganesha.

07. Libra-

The month of November is very auspicious for the people of Libra. Money will start coming in at the beginning of the month itself. Government servants, medical, defense, army and administrative officers will get position, prestige and honor. Sweetness will increase in married life. Health will improve and mental peace will be attained. To get support from family, stay away from quarrels and disputes. Be careful in financial transactions in the first 10 days of November. Overall, this month is going to be very auspicious.

08. Scorpio-

For Scorpio people, there will be mental unrest in the beginning of November, health will also decline, but work will keep getting done. Work and business related travels will be successful. There is a need to control unnecessary expenses. Be cautious in your personal relationships, there can be tension in love or married life. Work will also be smooth in the second half of the month. You will get support from colleagues and officers. Worshiping Lakshmi ji and meditating will be beneficial. Be careful in money transactions. Work with patience.

09. Sagittarius-

For Sagittarius people, the problems going on since last month will end now. Mental peace will be attained. But excess of work can affect your health. Maintain balance. Stuck money will be recovered, travels will be beneficial and you will work towards saving money. You will seriously think about big plans for the future. Love relationships will become stronger. But avoid quarrels and disputes in married life. Overall, this month is going to be auspicious.

10. Capricorn-

Capricorn people will remain worried about work, money and family in the first half of the month. But in the second half of the month, problems will start getting resolved. Situation of wealth accumulation will be created. In the beginning of the month, there may be some obstacles for those in government jobs. Father’s health may decline. Take care of father’s health and control household expenses. Worship Goddess Durga, you will benefit. Maintain sweetness in married life. In the last weeks of November, you will regain mental peace and the obstacles will be removed and work will be done.

11. Aquarius-

For Aquarius people, due to Saturn being direct, you will get some relief in your life. You will get rid of opponents and enemies. The stalled work related to money will start getting done. Still, the period of Sadhesati is going on, so be cautious in work. Control your speech. Your big works will be done with hard work. Avoid taking loans, and with your efforts, the money stuck in the market can come back to you. There is a need to be extra careful on 03, 04, 07, 10 and 11. Drive carefully and complete the tasks of children. This month you should worship Lord Shani and recite Sunderkand or Hanuman Chalisa.

12. Pisces-

This month you will be under the full effect of Saturn’s Sade Sati. You may have to face big expenses in the beginning of the month. You may have to face headache, teeth, bones and muscle problems. You will get some relief after Saturn becomes direct in the second half of the month. Your pending tasks will be completed. You will get mental peace. There will be increase in property and closeness in love life. You will also get support from children. Focus on saving money. Do not lose patience. You will benefit from the worship of Mahadev Shiva.

-Astro Richa Shrivastava (Jyotish Kesari)