loading

Tag: Surya grah ki majbuti ke upay

  • Home
  • Tag: Surya grah ki majbuti ke upay

Love राशिफल, April 2025, 12 राशियां (Hindi & English) 

Love राशिफल, April 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Om-Shiva

लव राशिफल -अप्रैल 2025

अप्रैल 2025 में कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ? किसे मिलेगा पार्टनर का साथ या किसका पार्टनर छोड़ेगा हाथ? 2025 के अप्रैल माह के ग्रह गोचर की व्यवस्था के आधार पर आइए हम इस महीने का लव राशिफल जाने का प्रयास करते हैं। यह लव राशिफल आपके जन्म की चंद्र राशि पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

ग्रहीय परिस्थितियों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह महीना आपकी लव लाइफ में स्थिरता और गंभीरता लेकर के आएगा। यदि आप अपने पार्टनर के साथ सहयोग करेंगे, उसकी भावनाओं को समझेंगे तब आपका रिश्ता और अधिक मजबूत होगा। इस महीने आप अपने पार्टनरशिप को और भी अधिक मजबूत बना सकते हैं। इसलिए आप अपने साथी के साथ दीर्घकालीन योजनाएं और लक्ष्यों के बारे में खुलकर चर्चा करें। इससे आप दोनों के बीच आपसी समझ और सहयोग का बढ़ावा मिलेगा। समय-समय पर आप अपने पार्टनर के प्रति अपने प्रेम का प्रदर्शन करते रहें l। छोटे-मोटे तोहफ़े देकर उसे प्रसन्न रखें। सिंगल लोगों को कोई भरोसेमंद और जिम्मेदार व्यक्ति आकर्षित कर सकता है। अपनी लव लाइफ को आप उसके साथ आगे बढ़ा सकते हैं।

02. वृष राशि (Taurus)

वृष राशि वालों के लिए यह महीना बहुत ही उत्तम जाने वाला है। अपने साथी के साथ प्रेमपूर्वक और सहयोगात्मक व्यवहार करते रहें। अपने साथी की छोटी-छोटी पसंदीदा वस्तुओं का ख्याल रखते रहें। जितना ही आप उन्हें भावनात्मक सपोर्ट करेंगे, उतना ही आपके पार्टनर आपके करीब आते जाएंगे। अतः यह महीना आप और आपके पार्टनर के बीच संबंधों को और मजबूत करने का महीना है। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ अपनी लाइफ की प्लानिंग कर सकते हैं, अपने और परिवार के बारे में डिस्कस कर सकते हैं। हो सकता है कि आपका प्रेम संबंध विवाह के बंधन में बंध जाए। सिंगल लोगों को किसी अच्छी जगह से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।

03. मिथुन राशि (Gemini)

इस महीने आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपकी भावनात्मक अभिव्यक्ति और अपनी बातों को स्पष्ट रूप से अपने साथी के साथ डिस्कस करने के कारण आपके संबंधों में गहराई और सघनता बढ़ेगी। प्रेम जीवन में आप व्यावहारिक बने रहें, भावनाओं को अपने ऊपर अधिक हावी नहीं होने दें। फिर भी अपने दिल की बात अपने पार्टनर के साथ साझा करेंगे तो आपका रिश्ता और अधिक निखर कर आएगा। अपने बीच में किसी प्रकार की गलतफहमी को ना आने दें। प्रेम और करियर में संतुलन बनाकर चलें। सिंगल लोग किसी ऐसे संबंध की तलाश कर सकते हैं जिनमें कुछ विश्वास और मूल्य हो। उनके साथ वें आगे बढ़ सकते हैं।

04. कर्क राशि (Cancer)

अप्रैल का महीना कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन में एक नया सामंजस्य और संतुलन लेकर आएगा। आपका प्रेम जीवन एक नई ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा। जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं तो यह महीना अपने रिश्तों को सवारने और प्रेम जीवन को निखारने के लिए अति उत्तम है। अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाए रखें। उसकी भावनात्मक आवश्यकताओं का ख्याल रखें। अविवाहित लोग किसी आकर्षक और सौम्य स्वभाव वाले व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं। आप उनके साथ रिश्ते बनाने के लिए एक अवसर दे सकते हैं। यदि आपका पार्टनर किसी बात से असंतुष्ट है, तो उससे खुलकर बातचीत करें।

05. सिंह राशि (Leo)

सिंह राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना उनके प्रेम जीवन में एक नया रोमांच और नया बदलाव लेकर कर आ सकता है। अपने साथी के प्रति आपकी भावनाएं गहराई से उभर कर सामने आएंगे। प्रेम में व्यवहारिकता बनाए रखेंगे तो आपके प्रेम जीवन को नई ऊर्जा मिलेगी। आप अपने पार्टनर को कुछ तोहफे देकर खुश कर सकते हैं, अथवा छुट्टी पर ले जाने का प्लान बना सकते हैं। अपने प्रेम जीवन का भरपूर आनंद लें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच नहीं करें। अविवाहित लोगों का झुकाव किसी बुद्धिमान और समझदार व्यक्ति की तरफ हो सकता है। किंतु फिर भी किसी नए रिश्ते में जाने से पहले सोच विचार कर आगे बढ़ें।

06. कन्या राशि (Virgo)

अप्रैल का महीना कन्या राशि के लोगों के लिए आत्मप्रेम और आत्म अभिव्यक्ति वाला रहेगा। आपके आत्मविश्वास से आपका पार्टनर प्रसन्न रहेगा। आपके और पार्टनर के बीच के आपसी संवाद से आपके रिश्ते और भी प्रगाढ़ होंगे। आप अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें। इस महीने आप प्यार और देखभाल के साथ आगे बढ़ें क्योंकि यह ना सिर्फ आपको एक दूसरे के करीब लाएगा बल्कि आपके रिश्ते में नई ऊर्जा भी भरेगा। जो अविवाहित लोग हैं, उन्हें विवाह के प्रस्ताव भी आ सकते हैं अथवा किसी नए प्रेम संबंध में भी पड़ सकते हैं। समय अनुकूल है आप रिश्ते में आगे बढिये।

07. तुला राशि (Libra)

इस महीने आपके प्रेम जीवन में कुछ उठा पटक हो सकती है। किसी पुराने मुद्दे को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है। यदि कुछ बातें आपको और आपके पार्टनर को बुरी लगती हैं, तो खुलकर आपस में बातचीत करें, इससे रिश्ता और भी मजबूत होगा। रिश्ते में आने वाली छोटी-मोटी गलतफहमियों बैठकर दूर करें, और यदि छोटी-मोटी गलतियां होती भी हैं तो उन्हें नजर अंदाज करें। आप अपने पार्टनर को प्रसन्न रखने के लिए किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। सिंगल लोगों की जिंदगी में कोई दिलचस्प इंसान आ सकता है, लेकिन रिश्ते में आगे बढ़ने के लिए जल्दबाजी नहीं करें। अगर प्यार में संतुलन और अच्छी समझ बनी रहेगी तो प्रेम संबंध बढ़िया बना रहेगा।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

यह महीना प्यार में और गहराई से जुड़ने तथा प्रेम जीवन में कुछ बदलाव का महीना रहेगा। इस समय वृश्चिक राशि के जातकों की भावनात्मक ऊर्जा बहुत बढ़ी-चढ़ी रहेंगी, जो उनके प्रेम जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। अतः अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें, और अपने पार्टनर के साथ पूरी ईमानदारी के साथ व्यवहार करें। अपने पार्टनर की जरूरत को अपनी प्राथमिकता बनाएं, और खुलकर एक दूसरे के साथ बातचीत करें। इससे आपका बंधन मजबूत बन सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके प्रेम जीवन में कुछ चुनौतियां आएं, लेकिन अपने पार्टनर के प्रति वफादारी के कारण प्रेम संबंध मजबूत बना रहेगा। सिंगल लोगों को कोई जुनूनी या अति ऊर्जावान व्यक्ति आकर्षित कर सकता है, इसलिए किसी भी नए रिश्ते में पड़ने से पहले गहन जांच पड़ताल कर लें और सतर्क रहें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए यह महीना प्रेम जीवन में सहजता और संपूर्णता से भरा हुआ रहेगा। आपके पार्टनर का अपनी निजी स्वतंत्रता और खुलेपन के प्रति रुझान रहेगा। अतः अपने पार्टनर की निजता और उसकी स्वतंत्रता का सम्मान करें। आप अपने प्रेम जीवन में और अधिक खुलापन और विविधता चाहते हैं, लेकिन हो सकता है कि आपका पार्टनर को आपकी यह  बात पसंद ना आए। अपने पार्टनर की भावनाओं की कदर करें। आप अपने और पार्टनर के बीच किसी तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप ना आने दें। एक छोटी यात्रा और कुछ छुट्टियां अपने पार्टनर के साथ बिताएं। इससे आपके संबंध मजबूत होंगे। अविवाहित लोगों को कुछ रहस्यमई लोग आकर्षित कर सकते हैं। अतः किसी भी रिश्ते में पड़ने से पहले अपने आंख-कान खुले रखें। अपने पार्टनर के चुनाव में सतर्कता बरतें।

10. मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों का प्रेम जीवन महीने के गुजरने के साथ-साथ और भी प्रगाढ़ होता जाएगा। आप अपने पार्टनर के साथ अपने भविष्य की नई योजनाएं बना सकते हैं। अपने जीवन को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए आपसी बातचीत करने के लिए यह बहुत अनुकूल समय है। अब आपको सतही रिश्ते से परे हटकर सुरक्षा और समझ की भावना के साथ रिश्ते को एक गंभीर मोड़ देना पड़ेगा। ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने रिश्ते को विवाह में परिवर्तित कर लें। विवाहित लोगों को अपने पार्टनर की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। यह महीना मकर राशि के जातकों के लिए भावनात्मक गहराई और आत्म विश्लेषण का रहेगा। अविवाहित लोग किसी गंभीर और बुद्धिमान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं ।आपसी संवाद के जरिए एक दूसरे को जानिए और समझिए। नया रिश्ता प्रारंभ करने के लिए यह एक अच्छा समय है।

11. कुम्भ राशि (Aquarius)

कुंभ राशि वालों के लिए भी इस महीने अपने प्रेम जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए और अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। अपने प्रेम जीवन में आप एक नई ऊर्जा लेकर के आएं। रिश्तों पर स्वार्थ को हावी नहीं होने दें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, और जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें। इस महीने आप अपने प्रेम जीवन में संवाद और रचनात्मकता को बढ़ावा दीजिए। अपने पार्टनर की उपलब्धियों का खुले दिन से स्वागत करिए। जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करें अथवा रिश्तो में दरार आ सकती है। आप अपने सामाजिक जीवन में भी अपने पार्टनर का बराबर से स्थान रखिए। एक दूसरे के प्रति सहानुभूति और संवेदनशीलता बनाए रखिए। कटु भाषा से परहेज रखें और एक दूसरे को प्रोत्साहित करते रहें। अविवाहित सिंगल लोग को कोई दयालु और समझदार पार्टनर मिल सकता है, उसके साथ अपने जीवन की शुरुआत कर सकते हैं।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना प्रेम में नए अनुभवों और रोमांच की अनुभूति लेकर के आ रहा है। आप अपने रिश्तों में ताजगी और विविधता बनाए रखेंगे। इस महीने आपका रोमांटिक जीवन गहरा होने वाला है। भावनात्मक संबंध मजबूत होने से रिश्ते विशेष में संतोषजनक चुनाव महसूस कर सकते हैं। आपसी ईमानदारी और संवेदनशीलता आपके बंधन को और भी अधिक मजबूत करेगी। लेकिन आपसी रिश्तों में किसी प्रकार की गलतफहमी अथवा किसी तीसरे का हस्तक्षेप नहीं आने दें। आप अपनी उन गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें जो आपकी आत्मा और आपके रिश्ते दोनों के लिए सुखद हों।  अविवाहित, सिंगल व्यक्तियों को कोई आध्यात्मिक और रचनात्मक पार्टनर मिल सकता है। उसके साथ अपना प्रेम जीवन प्रारंभ करने के लिए आप अपने अंतरज्ञान या सिक्स्थ सेंस का प्रयोग करें। मीन राशि वाले स्वाभाविक रूप से रोमांटिक होते हैं। अपने पार्टनर की छोटी-छोटी जरूरत और भावनाओं का ख्याल रखने से प्रेम संबंध और मजबूत होगा।
उपर्युक्त आलेख में मैंने ग्रहों के गोचर के आधार पर सभी 12 राशियों का अप्रैल का मासिक लव राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Love Horoscope, April 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)

Om-Shiva

Love Horoscope – April 2025

How will your love life be in April 2025? Who will get the partner’s support or whose partner will leave? Based on the planetary transit arrangement of April 2025, let us try to know the love horoscope of this month. This love horoscope is based on your birth moon sign.

01. Aries

Based on the planetary conditions, it can be said that this month will bring stability and seriousness in your love life. If you cooperate with your partner, understand his feelings, then your relationship will become stronger. This month you can make your partnership even stronger. Therefore, you should openly discuss long-term plans and goals with your partner. This will promote mutual understanding and cooperation between you two. From time to time, keep showing your love towards your partner. Keep him/her happy by giving small gifts. Single people can be attracted to a trustworthy and responsible person. You can take your love life forward with him/her.

02. Taurus

This month is going to be very good for Taurus people. Keep behaving lovingly and cooperatively with your partner. Keep taking care of your partner’s small favorite things. The more you support them emotionally, the more your partner will come closer to you. Therefore, this month is the month to strengthen the relationship between you and your partner. This month you can plan your life with your partner, discuss about yourself and your family. It is possible that your love relationship may get tied in the bond of marriage. Single people can get a marriage proposal from a good place.

03. Gemini

This month you may see some important changes in your love life. Due to your emotional expression and clearly discussing your things with your partner, the depth and intensity in your relationship will increase. In love life, you should remain practical, do not let emotions dominate you too much. Still, if you share your heart with your partner, then your relationship will be more beautiful. Do not let any kind of misunderstanding come between you. Maintain a balance between love and career. Single people can look for a relationship in which there is some trust and value. They can move forward with them.

04. Cancer

The month of April will bring a new harmony and balance in the love life of Cancer people. Your love life will be full of a new energy. Those who are already in a relationship, then this month is very good for improving their relationship and enhancing love life. Maintain harmony with your partner. Take care of his emotional needs. Unmarried people can be attracted to someone with an attractive and gentle nature. You can give them an opportunity to build a relationship. If your partner is dissatisfied with something, then talk to him openly.

05. Leo

The month of April can bring a new thrill and new change in the love life of Leos. Your feelings for your partner will emerge deeply. If you maintain practicality in love, then your love life will get new energy. You can make your partner happy by giving some gifts, or you can plan to take them on a holiday. Enjoy your love life to the fullest and do not hesitate to express your feelings. Unmarried people may be inclined towards an intelligent and sensible person. But still, move ahead after thinking before getting into a new relationship.

06. Virgo

The month of April will be full of self-love and self-expression for Virgo people. Your partner will be happy with your self-confidence. Your relationship will become even stronger due to the mutual communication between you and your partner. Take care of the small things of your partner. This month, move forward with love and care because it will not only bring you closer to each other but will also fill new energy in your relationship. Those who are unmarried may get marriage proposals or may also fall in a new love affair. The time is favorable, you should move forward in the relationship.

07. Libra

This month, there may be some ups and downs in your love life. Disputes may arise over some old issue. If you and your partner feel bad about some things, then talk openly to each other, this will make the relationship even stronger. Sit down and clear the small misunderstandings in the relationship, and if small mistakes are made, ignore them. You can organize a surprise party to keep your partner happy. An interesting person may come in the life of single people, but do not hurry to move forward in the relationship. If there is balance and good understanding in love, then the love relationship will remain good.

08. Scorpio

This month will be a month of getting deeper into love and some changes in love life. At this time, the emotional energy of the Scorpio natives will be very high, which can negatively affect their love life. So keep your emotions under control, and treat your partner with complete honesty. Make your partner’s need your priority, and communicate openly with each other. This can strengthen your bond. It is also possible that some challenges come in your love life, but the love relationship will remain strong due to loyalty to your partner. Single people can be attracted to an obsessive or overly energetic person, so do a thorough investigation and be cautious before getting into any new relationship.

09. Sagittarius

This month will be full of ease and completeness in love life for Sagittarius natives. Your partner will be inclined towards his personal freedom and openness. So respect your partner’s privacy and his freedom. You want more openness and variety in your love life, but your partner may not like this. Respect your partner’s feelings. Do not let any third person interfere between you and your partner. Spend a short trip and some holidays with your partner. This will strengthen your relationship. Unmarried people may be attracted to some mysterious people. So keep your eyes and ears open before getting into any relationship. Be cautious in choosing your partner.

10. Capricorn

The love life of Capricorn people will become more intense as the month passes. You can make new plans for your future with your partner. This is a very favorable time to talk to each other to take your life to a new level. Now you will have to move beyond the superficial relationship and give a serious turn to the relationship with a sense of security and understanding. It is also possible that you convert your relationship into marriage. Married people should take care of their partner’s feelings. This month will be of emotional depth and self-analysis for Capricorn natives. Single people may be attracted to someone with a serious and intelligent personality. Know and understand each other through mutual communication. This is a good time to start a new relationship.

11. Aquarius

Aquarius natives will also have to make more efforts to maintain balance in their love life this month. Bring a new energy in your love life. Do not let selfishness dominate your relationship. Control your anger, and respect your spouse’s feelings. This month, promote communication and creativity in your love life. Welcome your partner’s achievements with open arms. Behave lovingly with your spouse or the relationship may break. Give equal status to your partner in your social life as well. Maintain sympathy and sensitivity towards each other. Avoid harsh language and keep encouraging each other. Unmarried single people can find a kind and understanding partner, they can start their life with him/her.

12. Pisces

For the people of Pisces, the month of April is bringing new experiences and a feeling of excitement in love. You will maintain freshness and variety in your relationships. This month your romantic life is going to deepen. With the emotional connection getting stronger, you can feel a satisfactory choice in a particular relationship. Mutual honesty and sensitivity will make your bond even stronger. But do not let any kind of misunderstanding or interference of a third person come in your mutual relationship. Pay more attention to those activities of yours that are pleasant for both your soul and your relationship. Unmarried, single people can find a spiritual and creative partner. Use your intuition or sixth sense to start your love life with him/her. Pisces people are naturally romantic. Taking care of the small needs and feelings of your partner will make the love relationship stronger.
In the above article, I have tried to give the monthly love horoscope of April for all 12 zodiac signs based on the transit of planets. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Love राशिफल, March 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Love राशिफल, March 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Om-Shiva

लव राशिफल, मार्च 2025

सन 2025 का मार्च महीना प्रेमी जोड़ों के लिए क्या लेकर आया है? किसकी जोड़ी बनी रहेगी, किसकी जोड़ी टूटेगी, किसको मिलेगा पार्टनर का साथ, किसकी होगी विवाह की बात? आइए आज हम इसे लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं। मार्च महीने में ग्रहों के गोचर के अनुसार कुंभ राशि में शनि, सूर्य और चंद्र की त्रिग्रही युति, मीन राशि में बुध, राहु और शुक्र की युति, वृषभ राशि में गुरु की स्थिति,मिथुन राशि में मंगल की स्थिति, और कन्या राशि पर केतु की स्थिति, इसके अलावा सूर्य, चंद्र और बुध का समय-समय पर राशि परिवर्तन आपके प्रेम जीवन पर क्या प्रभाव डालेगा, आइए हम इसे सिलसिलेवार प्रत्येक राशि के अनुसार समझते हैं।

01. मेष राशि {Aries}

आपकी राशि वालों के लिए यह महीना प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। मार्च का महीना मेष राशि के जातकों के लिए प्रेम में स्थिरता और व्यवहारिकता लेकर आएगा। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं। आप अपने मन की बात अपने लव पार्टनर के साथ शेयर करेंगे। अतः आपके रिलेशनशिप में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। सिंगल लोगों को किसी ऐसे पार्टनर का साथ मिल सकता है जो आपकी भावनातमक आवश्यकताओं को समझे, और उन्हें स्पष्ट रूप से व्यक्त करें। किसी के साथ एक तरफा प्रेम से परहेज करें। कुल मिलाकर यह महीना आपके प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है।

02. वृषभ राशि {Taurus}

वृषभ राशि वालों के लिए भी यह महीना प्रेम के मामले में अच्छा रहने वाला है। वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना आपसी निष्ठा और सहयोग बढ़ाने के लिए अनुकूल है। यदि आपका एक तरफा प्रेम है तो पार्टनर आपको प्रपोज कर सकता है, जिससे आपके मन की मुराद पूरी होगी। वृषभ राशि वाले भी अपने पार्टनर के साथ प्रेम जीवन में मधुरता घोलने के लिए कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। सिंगल लोग एक ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं जो उनके लिए भरोसेमंद हो और उनके अनुकूल हो। शादी की बातचीत विवाह तक पहुंच सकती है। अपने रिश्तों को समय दीजिए।

03. मिथुन राशि {Taurus}

मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ के लिए यह महीना बेहद सुखद बीतेगा। आप अपने पार्टनर के साथ एक क्वालिटी टाइम बिताएंगे। हो सकता है मूवी, पिकनिक या लॉन्ग ड्राइव का कार्यक्रम बने। इस महीने आपके प्रेम जीवन में गर्म जोशी और उत्साह में वृद्धि होती नजर आ रही है। आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। सिंगल लोग किसी आकर्षक व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के प्रति खिंच सकते हैं। हो सकता है आपका पार्टनर आपसे अपने मन की बात शेयर करें, जिसे सुनकर आपको प्रसन्नता होगी। कुल मिलाकर लव लाइफ के लिए यह महीना आप मिथुन राशि वालों के लिए बेहतरीन है।

04. कर्क राशि {Cancer}

प्रेम में पड़े कर्क राशि वालों के लिए भी यह महीना खुशखबरी से भरा हुआ रहेगा। यह महीना आपकी राशि वालों के लिए भावनात्मक गहराई और संवेदनशीलता में वृद्धि करेगा। आपको अपने प्रेम जीवन में एक आध्यात्मिक साथी की तलाश होगी। और यह तलाश पूरी भी होगी। अगर आपका एक तरफा प्रेम है, तो हो सकता है इस महीने आपका पार्टनर आपको प्रपोज करें। आप उस प्रपोजल को स्वीकार कर सकते हैं। सिंगल लोगों को आध्यात्मिक और संवेदनशील पार्टनर की प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर यह महीना पार्टनर के साथ मस्ती भरा बीतेगा।

05. सिंह राशि {Leo}

सिंह राशि वालों के लिए यह महीना उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। किसी बात को लेकर आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है और दूरी भी बना सकता है। रिश्तो में गलतफहमी ना आने दें और अपना बिंदु स्पष्ट करके ही उनके सम्मुख रखें। हालांकि कुछ लोग जो कई दिनों से प्रेम संबंधों में है उनके प्रेम जीवन में जुनून पैदा हो सकता है, लेकिन आवेशित होकर किसी प्रकार की बात ना करें। क्रोध और टकराव से बचें। रिश्ते को बनाए रखने के लिए संतुलित रहना बहुत जरूरी है। कुल मिलाकर यह महीना प्रेम जीवन में सतर्क होकर चलने का इशारा कर रहा है।

06. कन्या राशि {Virgo}

मार्च का महीना कन्या राशि वाले जातकों के लिए प्रेम में एक नई ऊर्जा और कुछ सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है। आपका लव पार्टनर आपके साथ रोमांस से भरपूर रहेगा। आप लोग एक साथ कहीं मनोरंजन स्थल पर जा सकते हैं। पिकनिक, मूवी और वीकेंड पार्टी का माहौल रहेगा। सिंगल लोगों को एक बुद्धिजीवी और समझदार पार्टनर की ओर से प्रपोजल मिल सकता है, मौका हाथ से नहीं जाने दें। जो लोग पहले से ही प्रेम संबंधों में है, अपने प्रेम संबंधों में ताजगी और नई ऊर्जा लाने के लिए पहल करेंगे। कुल मिलाकर मार्च का महीना आपकी लव लाइफ में बहुत सारे सुखद पल लेकर आ रहा है।

07. तुला राशि {Libra}

तुला राशि वालों के लिए मार्च का महीना भावनात्मक संबंधों को और गहरा करने, एक दूसरे के प्रति विश्वास को दृढ़ बनाने के लिए अनुकूल अवसर लेकर आ रहा है। यह महीना तुला राशि के जातकों के लिए प्रेम स्थिरता और सुरक्षा की भावना में वृद्धि करेगा। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ काफी प्रसन्न दिखाई देंगे। हो सकता है अपने पार्टनर के साथ आप कहीं विदेश यात्रा पर जाएं, जिसकी वजह से आप लोगों को एक दूसरे के साथ भरपूर वक्त मिटाने का मौका मिलेगा, और एक दूसरे को समझ पाएंगे और एक दूसरे की भावनाओं की कदर भी करेंगे। कुल मिलाकर यह महीना आपका प्रेम संबंधों के लिए बढ़िया रहने वाला है।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना रोमांस और नए-नए अनुभवों को लेकर आ रहा है। हो सकता है आप अपने प्रेम संबंधों में नए और बड़े निर्णय लें। आप में से बहुत सारे प्रेमी जोड़े अपने प्रेम को शादी में परिवर्तित करने के लिए गंभीरता से सोच सकते हैं। लेकिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अत्यंत सावधानी बरतें और बहुत सोच समझकर ही निर्णय लें। नहीं तो आवेग में आकर निर्णय लेने से पूरा जीवन कष्ट में भी गुजर सकता है। हालांकि इस महीने के पार्टनर के व्यवहार में बहुत परिपक्वता रहेगी और वह समझदारी पूर्ण बातें करेगा। सिंगल लोगों को किसी रहस्यमयी व्यक्तित्व वाले स्त्री या पुरुष से आकर्षण का अनुभव होगा। किंतु रिश्ते में जाने से पहले भली भांति अवश्य सोच लें। कुल मिलाकर यह महीना कुछ बातों में सतर्कता का इशारा कर रहा है।

09. धनु राशि {Sagittarius}

धनु राशि वालों के लिए यह महीना प्रेम संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको आपसी संवाद में सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है। अन्यथा बात का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगेगी। रिश्तो में संतुलन बनाए रखें। हालांकि ग्रहों की स्थिति प्रेम जीवन में सामंजस्य और संतुलन बनाए रखने का इशारा कर रही है। अपने रिलेशनशिप में हर बात को बिल्कुल क्लियर रखें। किसी भी प्रकार के शक और गलतफ़हमी को पनपने ना दें। नकारात्मक स्थिति को धैर्य और शांति के साथ संभाले। पार्टनर के बिगड़े मूड को संभालने के लिए कहीं बाहर घूमने फिरने के लिए जाने का कार्यक्रम बना लेना उचित होगा। कुल मिलाकर यह महीना प्रेम जीवन में सतर्क रहने की ओर इशारा कर रहा है।

10. मकर राशि {Capricorn}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह महीना कुछ परेशानियां वाला हो सकता है। अपरिपक्वता और धैर्य की कमी से आपके रिश्ते में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। टकराव और कड़वाहट की स्थिति को टालने का प्रयास करें। अपने निजी जीवन और पार्टनर की निजता दोनों का ख्याल बनाए रखें। अपने पार्टनर से कुछ भी छुपाने की कोशिश ना करें। यदि कोई गलती होती है तो, अपनी बात साफ साफ रखें और माफी मांगे, तो रिश्ता बचा रह सकता है। संचार माध्यमों और आपसी बातचीत में सतर्क रहे। सिंगल लोगों को किसी भी रिश्ते में पड़ने से पहले आत्मविश्लेषण, और पार्टनर के व्यक्तित्व की जांच पड़ताल अति आवश्यक है। कुल मिलाकर यह महीना समझदारी से व्यतीत करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

मार्च का महीना कुंभ राशि वालों के लिए अपने प्रेम जीवन से संतुष्टि और प्रसन्नता लेकर आ रहा है। इस महीने आपका प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति विश्वास उत्पन्न होगा और आपकी सच्चाई और ईमानदारी के कारण आपके प्रेम जीवन में नई ऊर्जा आएगी। कुल मिलाकर लव लाइफ वालों के लिए यह महीना खास अच्छा रहने वाला है। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ मौज मस्ती वाला जीवन व्यतीत करेंगे। अपने करियर की व्यस्तताओं को प्रेम जीवन में मत आने दें। अविवाहित लोगों को अपना मनचाहा साथी मिल सकता है। कुल मिलाकर प्रेम जीवन में यह महीना शानदार बीतने वाला है।

12. मीन राशि {Pisces}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह महीना प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। आपके पार्टनर का ध्यान अपनी स्वतंत्रता पर अधिक रहेगा, जिससे आपके मन में खिन्नता उत्पन्न हो सकती है। अपने रिश्ते में पारदर्शिता और समझौता दोनों को शामिल करें। आपका पार्टनर आपकी कुछ बातों से नाराज हो सकता है और आपसे थोड़ी दूरी भी बना सकता है। साथ ही आपके परिवार के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है। इस कारण यह महीना प्रेम जीवन में परेशानियों से भरा रहेगा। अच्छा होगा कि अपने पार्टनर के मन की बातों को समझने का प्रयास करें। अविवाहित लोग प्रेम में एडवेंचर की कोशिश ना करें। और किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले बहुत सोच समझ लें। कुल मिलाकर यह महीना प्रेम जीवन में नकारात्मक स्थिति को धैर्य से संभालने का इशारा कर रहा है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने मार्च महीने में आप सभी जातकों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा, इस विषय को लेकर ग्रह के गोचरीय स्थिति के अनुसार, प्रत्येक राशि के हिसाब से विश्लेषण किया है। उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

आभार और धन्यवाद

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Love Horoscope, March 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)

Om-Shiva

Love Horoscope, March 2025

What has the month of March 2025 brought for the loving couples? Whose pair will remain, whose pair will break, who will get the support of a partner, whose marriage will be talked about? Let us know this today through Love Horoscope. According to the transit of planets in the month of March, the Trigrahi Yuti of Saturn, Sun and Moon in Aquarius, the conjunction of Mercury, Rahu and Venus in Pisces, the position of Jupiter in Taurus, the position of Mars in Gemini, and the position of Ketu on Virgo, apart from this, what effect will the change of zodiac sign of Sun, Moon and Mercury from time to time have on your love life, let us understand it sequentially according to each zodiac sign.

01. Aries

This month is favorable for love affair for people of your zodiac sign. The month of March will bring stability and practicality in love for the Aries natives. This month you can go out somewhere with your partner. You will share your heart with your love partner. Therefore, the intensity in your relationship will increase. Single people can get the support of a partner who understands your emotional needs, and expresses them clearly. Avoid one-sided love with anyone. Overall, this month is good for your love affair.

02. Taurus

This month is going to be good for Taurus natives in terms of love. For Taurus natives, this month is favorable for increasing mutual loyalty and cooperation. If you have one-sided love, then your partner can propose you, which will fulfill your wish. Taurus natives can also go out somewhere with their partner to add sweetness to their love life. Single people can be attracted to a person who is trustworthy and compatible with them. Marriage talks may lead to marriage. Give time to your relationships.

03. Gemini {Taurus}

This month will be very pleasant for the love life of Gemini people. You will spend quality time with your partner. There may be a plan for a movie, picnic or a long drive. This month, there seems to be an increase in passion and enthusiasm in your love life. Your relationship will become more intense. Single people may be drawn towards a person with an attractive personality. It is possible that your partner shares his/her feelings with you, which will make you happy. Overall, this month is great for love life for you Gemini people.

04. Cancer {Cancer}

This month will also be full of good news for Cancer people in love. This month will increase emotional depth and sensitivity for your zodiac people. You will be looking for a spiritual partner in your love life. And this search will also be completed. If you have one-sided love, then it is possible that your partner will propose you this month. You can accept that proposal. Single people can get a spiritual and sensitive partner. Overall, this month will be fun-filled with the partner.

05. Leo

This month will be full of ups and downs for Leo people. Your partner can get angry with you about something and can also distance himself. Do not let misunderstandings come in the relationship and put your point in front of them only after making it clear. However, some people who have been in love relationships for many days can have passion in their love life, but do not say anything in anger. Avoid anger and confrontation. It is very important to be balanced to maintain the relationship. Overall, this month is indicating to be cautious in love life.

06. Virgo

The month of March can bring a new energy and some positive changes in love for Virgo people. Your love partner will be full of romance with you. You people can go to some entertainment place together. There will be an atmosphere of picnic, movie and weekend party. Single people can get a proposal from an intellectual and sensible partner, do not let the opportunity go. Those who are already in love relationships will take initiative to bring freshness and new energy in their love relationships. Overall, the month of March is bringing a lot of happy moments in your love life.

07. Libra

For Libra people, the month of March is bringing favorable opportunities to deepen emotional relationships and strengthen trust in each other. This month will increase the feeling of love, stability and security for the people of Libra. This month you will be seen very happy with your partner. It is possible that you go on a foreign trip with your partner, due to which you people will get a chance to spend a lot of time with each other, and will be able to understand each other and will also appreciate each other’s feelings. Overall, this month is going to be great for your love relationships.

08. Scorpio

For the Scorpio natives, the month of March is bringing romance and new experiences. You may take new and big decisions in your love relationships. Many of you lovers may seriously think of converting your love into marriage. But before taking any big decision, be very careful and take the decision very thoughtfully. Otherwise, taking decisions impulsively can lead to trouble in your entire life. However, this month there will be a lot of changes in the behavior of your partner. There will be maturity and he will talk sensibly. Single people will feel attracted to a man or woman with a mysterious personality. But think well before getting into a relationship. Overall, this month is pointing towards being cautious in some matters.

09. Sagittarius

For Sagittarius people, this month will be full of ups and downs in love relationships. You need to be careful and cautious in mutual communication. Otherwise, it will not take long for a matter to become a mess. Maintain balance in relationships. However, the position of the planets is pointing towards maintaining harmony and balance in love life. Keep everything absolutely clear in your relationship. Do not let any kind of doubt or misunderstanding grow. Handle negative situations with patience and calmness. To handle the bad mood of the partner, it would be appropriate to make a plan to go out somewhere. Overall, this month is pointing towards being cautious in love life.

10. Capricorn

This month can be problematic for people of your zodiac sign. Immaturity and lack of patience can create a situation of conflict in your relationship. Try to avoid situations of conflict and bitterness. Take care of both your personal life and your partner’s privacy. Do not try to hide anything from your partner. If you make a mistake, keep your words clear and apologize, then the relationship can be saved. Be cautious in communication media and mutual conversations. Single people need to do introspection and check the personality of their partner before getting into any relationship. Overall, spend this month wisely.

11. Aquarius

The month of March is bringing satisfaction and happiness from love life for Aquarius people. This month, trust will arise in your love life and new energy will come in your love life due to your truthfulness and honesty. Overall, this month is going to be especially good for those in love life. This month you will spend a fun-filled life with your partner. Do not let the busyness of your career come in your love life. Unmarried people can get their desired partner. Overall, this month is going to be great in love life.

12. Pisces

This month will be full of ups and downs in love life for people of your zodiac sign as well. Your partner will focus more on his freedom, which can cause sadness in your mind. Include both transparency and compromise in your relationship. Your partner can get angry with some of your things and can also distance himself from you. Also, you may have to face opposition from your family. Due to this, this month will be full of problems in love life. It will be better if you try to understand what your partner is thinking. Unmarried people should not try adventure in love. And think a lot before reaching any decision. Overall, this month is indicating to handle the negative situation in love life with patience.

In the above article, I have analyzed the love life of all of you in the month of March according to the transit of the planets, according to each zodiac sign. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments.

Gratitude and thanks

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Love राशिफल, February 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Love राशिफल, February 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Om-Shiva

लव राशिफल फरवरी 2025

ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से फरवरी माह प्यार के मामले में काफी खास हो सकता है। इस माह सूर्य, मंगल और बुध समय-समय पर राशि परिवर्तन करेंगे। इसके साथ ही चंद्रमा भी एक निश्चित अवधि के बाद राशि बदलेंगे। प्यार के माह फरवरी में चंद्रमा की स्थिति की बात करें, तो वह शुरुआत में मीन राशि में होंगे। इसके बाद बाकी की 12 राशियों में संचरण करेंगे। ऐसे में सभी नवग्रहों के साथ चंद्रमा की किसी न किसी राशि में युति होगी, जिससे शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होगा। इन्हीं योगों के आधार पर आइए फरवरी माह के लव राशिफल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

01. मेष लव राशिफल {Aries}

मेष राशि के लोगों के प्रेम जीवन में उत्साह और जुनून का संचार हो सकता है। आपके मौजूदा रिश्ते पहले से ज्यादा गहरे हो सकते हैं। और मेष राशि के सिंगल लोग किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं जो उनका ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करेगा। यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने, खुलकर एक-दूसरे से संवाद करने और साथी के साथ भावनात्मक संबंध को मजबूत करने के लिए आदर्श स्थिति है।

02. वृषभ लव राशिफल {Taurus}

फरवरी के महीने में वृषभ राशि के लोगों के रोमांटिक रिश्तों में स्थिरता और सुरक्षा बनी रहेगी। आपके मौजूदा रिश्ते पहले से ज्यादा फल-फूल सकते हैं। और आपका कमिटमेंट ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है। वृषभ राशि के सिंगल लोग अपने लिए संभावित साथी को आकर्षित कर सकते हैं जो दीर्घकालीन रिश्ते की तलाश में हैं। विश्वास बनाने और एक प्रतिबद्ध संबंध की आरामदायक स्थिति का आनंद लेने पर ध्यान केंद्रित करें।

03. मिथुन लव राशिफल {Gemini}

मिथुन राशि के लोगों को फरवरी महीने में प्रेम जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। संचार में समस्याएं आ सकती हैं, जिसके कारण गलतफहमियां या विवाद हो सकते हैं। यह जरूरी है कि आप अपने विचारों और भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें जिससे अनावश्यक जटिलताओं से बच सकें। मिथुन राशि के सिंगल लोग नए रिश्तों में प्रवेश करते समय सतर्क रहें और संभावित साथी के साथ आपकी अनुकूलता को समझने के लिए समय देना जरूरी है।

04. कर्क लव राशिफल {Cancer}

फरवरी महीने में कर्क राशि के लोगों के प्रेम जीवन में सकारात्मक और सामंजस्यपूर्ण समय बना रहेगा। आपके मौजूदा रिश्ते गहरे हो सकते हैं और भावनात्मक संबंध मजबूत हो सकते हैं। अविवाहित कर्क राशि के लोग अपने समान विचारों वाले और इच्छाओं के साथ मेल खाने वाले संभावित भागीदारों से मिल सकते हैं। यह समय प्रेम को पोषित करने, संवेदनशीलता व्यक्त करने और स्थायी संबंध बनाने का बेहतरीन समय है।

05. सिंह लव राशिफल {Leo}

फरवरी में सिंह राशि के लोगों को अपने रोमांटिक जीवन में उत्साह और रोमांच का अनुभव हो सकता है। आपके मौजूदा रिश्ते और भी गहरे हो सकते हैं और सिंह राशि के सिंगल लोग अपने आकर्षण से दूसरों को आकर्षित कर सकते हैं। हालांकि सिंह राशि के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वो अपनी आवश्यकता को अपने साथी या प्रेमी की आवश्यकताओं के साथ संतुलित करें।

06. कन्या लव राशिफल {Virgo}

फरवरी के महीने में में कन्या राशि के लोगों को प्रेम जीवन में आत्मचिंतन का समय मिल सकता है। आपके मौजूदा रिश्तों में कुछ मूल्यांकन और समायोजन की आवश्यकता हो सकती है। कन्या राशि के सिंगल लोगों को एक नए रिश्ते में कमिटेड होने से पहले आत्म सुधार और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करना लाभकारी हो सकता है। अपनी आवश्यकताओं और इच्छाओं को समझने के लिए समय निकालें।

07. तुला लव राशिफल {Libra}

फरवरी में तुला राशि के लोगों को प्रेम जीवन में रोमांटिक सुख और सामंजस्य का अनुभव हो सकता है। आपको मौजूदा रिश्ते गहरे हो सकते हैं और साझेदारी अधिक संतुलित हो सकती है। तुला राशि के लिए अपने जीवनसाथी के लिए सामंजस्य, समानता और बौद्धिक उत्तेजना को महत्व देने वाले संभावित भागीदारों को आकर्षित कर सकते हैं। यह भावनात्मक संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने और संतुलन बनाए रखने का शुभ है।

08. वृश्चिक लव राशिफल {Scorpio}

फरवरी में वृश्चिक राशि के लोगों के प्रेम जीवन में तीव्रता और परिवर्तन हो सकता है। आपके मौजूदा रिश्तों में तीव्र भावनाएं हो सकती हैं, जो गहरी समझ और विकास की ओर ले जा सकती हैं। अविवाहित वृश्चिक राशि के लोग आकर्षक व्यक्तियों से मिल सकते हैं, जो उनके दृष्टिकोण को चुनौती दे सकते हैं। आपके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी संवेदनशीलता को अपनाएं और खुले तौर पर साथी के साथ संवाद करें।

09. धनु लव राशिफल {Sagittarius}

फरवरी महीने में धनु राशि के व्यक्तियों को प्रेम जीवन में साहसिकता और रोमांच का अनुभव हो सकता है। मौजूदा रिश्ते साझा अनुभवों से लाभान्वित हो सकते हैं और दोनों मिलकर नए क्षितिजों की खोज कर सकते हैं। अविवाहित धनु राशि के लोग विभिन्न पृष्ठभूमियों या संस्कृतियों के व्यक्तियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि प्रेम के सफर का आनंद लें और सहजता से इसे अपनाएं।

10. मकर लव राशिफल {Capricorn}

फरवरी महीने में मकर राशि के व्यक्तियों के प्रेम जीवन में स्थिरता और प्रतिबद्धता का समय रहेगा। आपके मौजूदा रिश्ते गहरे हो सकते हैं और दीर्घकालिक योजनाएं अधिक स्पष्ट हो सकती हैं। यह आपके संबंध की नींव को विश्वास, वफादारी और साझा लक्ष्यों के माध्यम से मजबूत करने का आदर्श समय है। अविवाहित मकर राशि के लोग ऐसे व्यक्तियों को आकर्षित कर सकते हैं जो उनकी महत्वाकांक्षा और समर्पण की सराहना करते हैं। किसी भी रिश्ते में कमिटेड होने से पहले अनुकूलता का मूल्यांकन करने के लिए समय निकालें।

11. कुंभ लव राशिफल {Aquarius}

फरवरी महीने में कुंभ राशि के लोगों को प्रेम जीवन में आत्मखोज और अन्वेषण का समय मिल सकता है। आपके मौजूदा रिश्ते एक परिवर्तनकारी चरण से गुजर सकते हैं जो व्यक्तिगत विकास और गहरे संबंधों को प्रोत्साहित कर सकता है। कुंभ राशि के अविवाहित लोग अद्वितीय और बौद्धिक रूप से उत्तेजक व्यक्तियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगतता को अपनाएं और प्रेम को स्वाभाविक रूप से खुलने दें।

12. मीन लव राशिफल {Pisces}

फरवरी के महीने में मीन राशि के लोगों के प्रेम जीवन में भावनात्मक गहराई और आध्यात्मिक संबंध का समय रहेगा। आपके मौजूदा रिश्ते गहरे हो सकते हैं और शादीशुदा जोड़े अधिक सहानुभूति और समझ का अनुभव कर सकते हैं। अविवाहित मीन राशि के लोग संवेदनशीलता से मेल खाने वाले और सहानुभूति रखने वाले पार्टनर को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। यह स्वस्थ सीमाएं बनाने और आत्म-देखभाल प्रथाओं को बनाए रखने का महत्वपूर्ण समय है।

मैं आशा करती हूं आपको मेरा यह विवरण पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Love Horoscope, February 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)

Om-Shiva

Love Horoscope February 2025

According to the position of planets and constellations, the month of February can be very special in terms of love. This month, Sun, Mars and Mercury will change the zodiac from time to time. Along with this, the Moon will also change the zodiac after a certain period. Talking about the position of the Moon in the month of love, February, it will be in Pisces in the beginning. After this, it will transit in the remaining 12 zodiac signs. In such a situation, there will be a conjunction of the Moon with all the nine planets in some zodiac sign, which will create auspicious and inauspicious yogas. On the basis of these yogas, let us know in detail about the love horoscope of the month of February.

01. Aries Love Horoscope {Aries}

There can be a communication of enthusiasm and passion in the love life of the people of Aries. Your existing relationships can become deeper than before. And single people of Aries can be attracted to someone who will focus their attention towards themselves. This is the ideal situation to express your feelings, communicate openly and strengthen your emotional connection with your partner.

02. Taurus Love Horoscope {Taurus}

In the month of February, Taurus people will enjoy stability and security in their romantic relationships. Your existing relationships may flourish more than ever. And your commitment may become more important. Single Taurus people may attract potential partners who are looking for a long-term relationship. Focus on building trust and enjoying the comfort of a committed relationship.

03. Gemini Love Horoscope {Gemini}

Gemini people may face some challenges in love life in the month of February. There may be problems in communication, which may lead to misunderstandings or disputes. It is important that you express your thoughts and feelings clearly to avoid unnecessary complications. Gemini singles should be cautious while entering into new relationships and it is important to take time to understand your compatibility with a potential partner.

04. Cancer Love Horoscope {Cancer}

The month of February will be a positive and harmonious time in the love life of Cancer people. Your existing relationships may deepen and emotional connections may strengthen. Single Cancer people may meet potential partners who have similar ideas and match their desires. This is a great time to nurture love, express sensitivity and build lasting relationships.

05. Leo Love Horoscope {Leo}

Leo people may experience excitement and thrill in their romantic life in February. Your existing relationships may deepen and single Leo people may attract others with their charm. However, it is important for Leo to balance their needs with the needs of their partner or lover.

06. Virgo Love Horoscope {Virgo}

The month of February may bring some introspection to Virgos in love life. Your existing relationships may require some evaluation and adjustments. Single Virgos may find it beneficial to focus on self-improvement and personal growth before committing to a new relationship. Take time to understand your needs and desires.

07. Libra Love Horoscope {Libra}

February may bring romantic pleasure and harmony to Libras in love life. You may find existing relationships deepen and partnerships become more balanced. Libras may attract potential partners who value harmony, equality and intellectual stimulation in their spouses. It is auspicious to focus on emotional relationships and maintain balance.

08. Scorpio Love Horoscope {Scorpio}

February may bring intensity and change to Scorpios in love life. There may be intense emotions in your existing relationships, which may lead to deeper understanding and growth. Single Scorpios may meet fascinating individuals who may challenge their viewpoints. It is important for you to embrace your sensitivity and communicate openly with your partner.

09. Sagittarius Love Horoscope {Sagittarius}

In the month of February, Sagittarius individuals may experience adventure and excitement in love life. Existing relationships may benefit from shared experiences and both may explore new horizons together. Single Sagittarius individuals may be attracted to individuals from different backgrounds or cultures. You are advised to enjoy the journey of love and embrace it with ease.

10. Capricorn Love Horoscope {Capricorn}

In the month of February, there will be a time of stability and commitment in the love life of Capricorn individuals. Your existing relationships may deepen and long-term plans may become more clear. This is the ideal time to strengthen the foundation of your relationship through trust, loyalty, and shared goals. Single Capricorns may attract individuals who appreciate their ambition and dedication. Take time to evaluate compatibility before committing to any relationship.

11. Aquarius Love Horoscope {Aquarius}

The month of February may bring a time of soul-searching and exploration in love life for Aquarius people. Your existing relationship may go through a transformational phase that will lead to personal growth and deeper connections.

12. Pisces Love Horoscope {Pisces}

The month of February will be a time of emotional depth and spiritual connection in the love life of Pisces people. Your existing relationships may deepen and married couples may experience more empathy and understanding. Single Pisces people may attract a partner who matches their sensitivity and is empathetic. This is an important time to create healthy boundaries and maintain self-care practices.

I hope you liked this description of mine. Please give your opinion by commenting.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Shrivastava (Jyotish Kesari)

Love राशिफल, January 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Love राशिफल, January 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

लव राशिफल जनवरी 2025

Om-Shiva

नए वर्ष का प्रथम महीना आप सब के प्रेम संबंधों के लिए कैसा रहेगा यह जानने के लिए आप सबके मन में बहुत जिज्ञासा होगी। किसका प्रेम संबंध प्रगाढ़ होगा और किनके रिश्तों में दूरियां आएंगी? यह जनवरी 2025 के ग्रह गोचर पर ज्ञात किया जा सकता है। सभी 12 राशियों के ग्रह गोचर के आधार पर जनवरी माह में उनके प्रेम संबंधों में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे, इस विषय पर गणनाएं मैं निम्नलिखित आलेख में प्रस्तुत करने जा रही हूं।

01. मेष लव राशिफल

जनवरी का महीना मेष राशि वालों की लव लाइफ में एक नया जोश और रोमांस लेकर आ रहा है। जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में है उनके संबंधों में नई प्रगाढता आएगी और आप अपने संबंधों को अगले लेवल तक लेकर जा सकते हैं। मेष राशि वालों के सिंगल लोगों को कोई नया पार्टनर मिल सकता है, लेकिन किसी भी रिश्ते में हड़बड़ी से जुड़ने से बचें, और सोच समझ कर ही कोई फैसला लें।

02. वृषभ लव राशिफल

वृषभ राशि वालों को जनवरी माह में किसी भावनात्मक रिश्ते में स्थिरता बनाए रखने के लिए और गहराई से जुड़ने की आवश्यकता रहेगी। जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं, तो इस समय आपका ध्यान अपने रिश्ते को अधिक मजबूत बनाने और स्थिर रखने पर रहेगा। प्रेम संबंध में जो लोग सिंगल हैं, उन्हें कोई नया पार्टनर आकर्षित कर सकता है लेकिन आपको भी सलाह दी जाती है कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले गहराई से सोच विचार करें नहीं तो नुकसान होगा।

03. मिथुन लव राशिफल

मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम सम्बन्धों के मामले में यह जनवरी महीना अच्छा जाने वाला है। प्रेम संबंध में अगर कोई अड़चन आ रही थी तो वह दूर होगी, पुराने गिले शिकवे भुलाकर आप लोग नजदीक आएंगे और भविष्य की योजनाएं बनाएंगे। अपने रिश्तों को आप ईमानदारी से निभाने की कोशिश करें इससे नजदीकियां और बढ़ेगी। मिथुन राशि के सिंगल लोगों को भी नया संपर्क मिल सकता है जिनके साथ आप भावनाओं का आदान-प्रदान करके आगे बढ़ सकते हैं।

04. कर्क लव राशिफल

कर्क राशि वालों को इस महीने प्रेम संबंध में कुछ इमोशनल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है कि आप पार्टनर के प्रति कुछ असुरक्षित महसूस करें। लेकिन माह के दूसरे पक्ष में प्रेम संबंधों में आ रही बाधा दूर होगी और, अगर आप अपने पार्टनर से बिछड़ गए हैं तो उनसे दोबारा जुड़ने का मौका मिलेगा। कर्क राशि वाले सिंगल लोगों के प्रेम जीवन की नई शुरुआत हो सकती है। हो सकता है उन्हें ऐसा पार्टनर मिले जो उनकी भावनात्मक जरूरतो को पूरा करें।

05. सिंह लव राशिफल

सिंह राशि वालों की लव लाइफ के लिए जनवरी का महीना शानदार जाने वाला है। चाहे आप पहले से ही किसी रिश्ते में हों या आप सिंगल हों आपका खुद का आकर्षण बढ़ेगा और संबंधों में नए अनुभव होंगे। लव लाइफ में पड़े हुए लोगों को यह समय मजेदार और रोमांटिक पलों को जीने का मौका देगा। सिंगल लोगों का आकर्षण बढ़ेगा और उनकी लव लाइफ के लिए कोई पार्टनर मिल सकता है। जो लोग अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है।

06. कन्या लव राशिफल

जनवरी के महीने में कन्या राशि के लोग प्रेम संबंधों में भावनाओं के स्थान पर प्रेम के व्यावहारिक पहलुओं पर अधिक ध्यान देंगे। अगर आपके प्रेम संबंधों में कुछ चुनौतियां आ रही है, तो आप लोग उसको दूर करने का प्रयास करेंगे। आप अपने पार्टनर से भविष्य के लिए कोई बड़ा कमिटमेंट करने से बचें और वर्तमान को देखकर ही भविष्य की कोई योजना बनाएं। सिंगल लोगों को फिलहाल कोई लव पार्टनर मिलता नहीं दिख रहा है।

07. तुला लव राशिफल

तुला राशि वालों के लिए जनवरी का महीना प्रेम के मामले में थोड़ा सोच समझकर गुजारने की जरूरत है। आपको अपने प्रेम संबंधों में सामंजस्य और संतुलन बनाए रखना की आवश्यकता रहेगी। रिश्ते में दूरियां ना आएं इसलिए जरूरी है की आपसी संवाद बनाए रखें, इससे आपके संबंध और मजबूत होंगे। जो लोग सिंगल है उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो उनकी इच्छाओं के अनुरूप हो। अतः आगे बढ़कर उसको स्वीकारने में कोई हर्ज नहीं है।

08. वृश्चिक लव राशिफल

वृश्चिक राशि वालों के लिए प्यार में भावनात्मक ऊर्जा बरकरार रहेगी। आप अपनी इच्छाओं और भावनाओं को प्राथमिकता देंगे। लेकिन रिश्ते में हल्का सा अविश्वास दूरियां पैदा कर सकता है, अतः स्वार्थी होने से बचें। आप अपने जीवनसाथी से गहरा भावनात्मक जुड़ाव को महसूस कर सकेंगे। वृश्चिक राशि के सिंगल लोगों को नए रिश्ते में पढ़ने से पहले अपने पार्टनर की पूरी पड़ताल करनी आवश्यक है, अगर पार्टनर कुछ रहस्यमई व्यवहार करता है तो सतर्क हो जाइए।

09. धनु लव राशिफल

धनु राशि वालों के लिए जनवरी महीना प्यार मस्ती और रोमांस से भरपूर रहेगा। लेकिन आपको अपने पार्टनर की स्वतंत्रता का भी ख्याल रखना होगा और उसकी भावनाओं की भी कदर करनी होगी। यह महीना प्यार में मस्ती से भरपूर रहेगा और आप लोग अपने प्रेम संबंधों को खूब एंजॉय करेंगे। सिंगल लोगों को ऐसा साथी मिल सकता है जो उनके रोमांटिक स्वभाव से मेल खाता हो। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने से प्रेम संबंध और प्रगाढ़ हो जाएंगे।

10. मकर लव राशिफल

जनवरी के महीने में मकर राशि वाले अपने रिश्तों पर पुनर्विचार करेंगे। जो लोग पहले से प्रेम संबंधों में हैं वह लोग अपने रिश्तों को विवाह के रिश्ते में परिवर्तित करने की सोच सकते हैं। आप अपने रिश्तों को लेकर बहुत गंभीर रहेंगे और एक दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे। मकर राशि के सिंगल लोग अगर अच्छा पार्टनर चाहते हैं तो बहुत अधिक व्यवहारिकता के चक्कर में ना पड़े। यदि पार्टनर मिलता है तो किंतु-परन्तु छोड़कर उसके साथ भरपूर रोमांटिक पल जियें।

11. कुंभ लव राशिफल

कुंभ राशि वाले अपने कार्य की व्यवस्था के कारण अपने लव पार्टनर को पूरा समय नहीं दे पाएंगे इससे उनके रिश्तों में दूरियां पनपने की संभावना है। सलाह दी जाती है कि आप अपने पार्टनर को अपने प्रेम के बंधन में बांधे रखें, कार्य के साथ-साथ उसके साथ एक क्वालिटी टाइम भी बिताएं। कुंभ राशि वाले सिंगल लोग ऐसे पार्टनर के साथ जुड़ सकते हैं जो उनकी बौद्धिक और आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा कर सके। रिश्ते में एक दूसरे को थोड़ी बहुत स्वतंत्रता देना रिश्ते में मजबूती प्रदान करेगा।

12. मीन लव राशिफल

मीन राशि वाले इस महीने हकीकत की दुनिया से दूर प्यार और रोमांस के सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अपने प्रेम जीवन में आपको थोड़ा व्यावहारिक होने की आवश्यकता है। अपने पार्टनर से आपकी अत्यधिक अपेक्षा आपका दिल तोड़ सकती है। इस दौरान आपके पार्टनर के साथ ऐसा भी हो सकता है कि कार्य की व्यस्तता के कारण आप पर उतना ध्यान ना दें, लेकिन निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आपका प्रेम जीवन पर कोई खतरा नहीं है। सिंगल लोगों को नए पार्टनर मिलने में अभी थोड़ा सा समय लगेगा। अगर आप किसी की प्रति आकर्षित होते हैं तो उसकी प्राथमिकताओं और आदर्शों को जांच लें।

उपर्युक्त मासिक लव राशिफल में मैने सिलसिले बार सभी 12 राशियों का आकलन देने का प्रयास किया है। जिन राशियों को अपने प्रेम संबंधों में कष्ट या अड़चन महसूस हो रही है उन्हें भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा की ऊर्जा से जुड़ना चाहिए। और उनकी भक्ति और आराधना करनी चाहिए। अगर प्रेम जीवन टूटने के कगार पर है और अपने पार्टनर को आप खोना नहीं चाहते हैं तो सबसे उचित रहेगा की आप महादेव और माता पार्वती की शरण लें, उनकी भक्ति और आराधना में अपना कष्टकारी समय बीत जाने दें।

मैं आशा करती हूं आपको मेरा यह विवरण पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Love Horoscope, January 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)

Love Horoscope January 2025

Om-Shiva

You all will be very curious to know how the first month of the new year will be for your love relationships. Whose love relationship will be strong and whose relationships will be distanced? This can be known on the planetary transit of January 2025. I am going to present calculations on what ups and downs will come in their love relationships in the month of January based on the planetary transit of all 12 zodiac signs in the following article.

01. Aries Love Horoscope

The month of January is bringing a new enthusiasm and romance in the love life of Aries people. Those who are already in a love relationship, their relationship will get new intensity and you can take your relationship to the next level. Single people of Aries can get a new partner, but avoid getting into any relationship in a hurry, and take any decision only after thinking carefully.

02. Taurus Love Horoscope

Taurus people will need to connect more deeply in January to maintain stability in an emotional relationship. Those who are already in a relationship, then at this time your focus will be on making your relationship stronger and stable. Those who are single in a love relationship may be attracted by a new partner, but you are also advised to think deeply before reaching any decision, otherwise there will be loss.

03. Gemini Love Horoscope

This January is going to be good for Gemini people in terms of love relationships. If there was any obstacle in the love relationship, it will go away, forgetting old grievances, you people will come closer and make plans for the future. Try to maintain your relationships honestly, this will increase the closeness. Single people of Gemini can also get new contacts with whom you can move forward by exchanging emotions.

04. Cancer Love Horoscope

Cancerians may face some emotional problems in love relationships this month and you may feel a little insecure towards your partner. But in the second half of the month, the obstacles in love relationships will be removed and, if you are separated from your partner, you will get a chance to reconnect with them. Single Cancerians may have a new beginning in their love life. They may find a partner who fulfills their emotional needs.

05. Leo Love Horoscope

The month of January is going to be great for the love life of Leos. Whether you are already in a relationship or you are single, your own attraction will increase and there will be new experiences in relationships. This time will give people in love life a chance to live fun and romantic moments. The attraction of single people will increase and they may find a partner for their love life. This time is favorable for those who want to convert their love relationship into marriage.

06. Virgo Love Horoscope

In the month of January, Virgo people will pay more attention to the practical aspects of love rather than emotions in love relationships. If you are facing some challenges in your love relationship, then you will try to overcome it. Avoid making any big commitment to your partner for the future and make any future plans only after looking at the present. Single people are not able to find a love partner at the moment.

07. Libra Love Horoscope

Libra people need to spend the month of January with a little thought in terms of love. You will need to maintain harmony and balance in your love relationship. It is important to maintain mutual communication so that there is no distance in the relationship, this will strengthen your relationship. Those who are single can find someone who is in accordance with their wishes. So there is no harm in going ahead and accepting him.

08. Scorpio Love Horoscope

For Scorpio people, emotional energy will remain intact in love. You will give priority to your desires and feelings. But a slight mistrust in the relationship can create distance, so avoid being selfish. You will be able to feel a deep emotional connection with your spouse. Single Scorpio people need to do a complete investigation of their partner before getting into a new relationship, if the partner behaves mysteriously then be alert.

09. Sagittarius Love Horoscope

For Sagittarius people, the month of January will be full of love, fun and romance. But you will also have to take care of your partner’s freedom and respect his/her feelings. This month will be full of fun in love and you will enjoy your love relationships a lot. Single people can get a partner who matches their romantic nature. Respecting each other’s feelings will make the love relationship stronger.

10. Capricorn Love Horoscope

In the month of January, Capricorn people will reconsider their relationships. Those who are already in love relationships can think of converting their relationships into marriage. You will be very serious about your relationships and will respect each other’s feelings. If single Capricorn people want a good partner, then do not get too much involved in practicality. If you get a partner, then leave all the ifs and buts and live full romantic moments with him/her.

11. Aquarius Love Horoscope

Aquarius people will not be able to give full time to their love partner due to their work arrangements, due to which there is a possibility of distance growing in their relationship. It is advisable that you keep your partner tied in the bond of your love, spend quality time with him/her along with work. Single Aquarius people can get involved with a partner who can fulfill their intellectual and spiritual needs. Giving each other a little freedom in the relationship will strengthen the relationship.

12. Pisces Love Horoscope

This month, Pisces people will be lost in the dream world of love and romance, away from the world of reality. You need to be a little practical in your love life. Your excessive expectations from your partner can break your heart. During this time, it may also happen with your partner that due to work busyness, he/she may not pay much attention to you, but there is no need to be disappointed. There is no danger to your love life. Single people will take some time to find a new partner. If you are attracted to someone, then check his/her priorities and ideals.

In the above monthly love horoscope, I have tried to give an assessment of all the 12 zodiac signs sequentially. Those zodiac signs who are feeling pain or obstacles in their love relationships should connect with the energy of Lord Shri Krishna and Shri Radha. And should worship and pray to them. If love life is on the verge of breaking and you do not want to lose your partner, then it would be best that you take refuge in Mahadev and Mata Parvati, let your painful time pass in their devotion and worship.

I hope you liked this description of mine. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)