श्रावण मास की महिमा (Hindi & English)
Om-Shiva
हमारे सनातन धर्म में लगभग सभी पुराणों में श्रावण मास की महिमा का वर्णन किया गया है। श्रावण मास जिसे सावन का महीना भी कहते हैं, हमारे हिंदू पंचांग के अनुसार नव संवत्सर का पांचवा महीना होता है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और भगवान शिव की पूजा-उपासना, भक्ति करने के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी वाले दिन भगवान श्रीहरि विष्णु के शयन करने के पश्चात संसार को सुचारू रूप से चलाने की समस्त जिम्मेदारी भगवान भोलेनाथ पर होती है। अतः इस समय सभी भक्तजन शिव की पूजा करके सीधे उनकी ऊर्जा और आशीर्वाद ग्रहण कर सकते हैं। सावन का यह पवित्र महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। यह महीना भगवान शिव को क्यों प्रिय है, इसके पीछे कई धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक कारण हैं।
01. पौराणिक मान्यता
सबसे प्रमुख मान्यता समुद्र मंथन की कथा से जुड़ी हुई है। जब देवताओं और असुरों नें अमर होने के लिए अमृत प्राप्त करने हेतु समुद्र मंथन किया, तब उसमें 14 रत्नों के साथ हलाहल विष भी निकला। यह इतना भयंकर विष था कि समस्त सृष्टि का नाश कर सकता था। तब भगवान भोलेनाथ ने समस्त सृष्टि की रक्षा करने के लिए यह विष स्वयं ग्रहण कर लिया था। इस विष को ग्रहण करने के कारण उनका कंठ नीला पड़ गया और शरीर में भयंकर जलन होने लगी। तब माता पार्वती समेत सभी देवताओं और असुरों ने विभिन्न औषधियों और गंगाजल के द्वारा उन्हें स्नान कराया और उनका उपचार किया। इससे भगवान शिव को शांति प्राप्त हुई और उन्होंने आशीर्वाद दिया की जो भी भक्त गंगाजल द्वारा मेरा अभिषेक करेगा उसका बहुत कल्याण होगा। विष ग्रहण करने की यह घटना सावन महीने में घटी थी। तब से यह महीना भगवान शिव को समर्पित माने जाने लगा। और जो भी इस महीने में भगवान शिव के अभिषेक के साथ पूजा उपासना करता है उसकी समस्त समृद्धि के साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।
02. आध्यात्मिक महत्व
आषाढ़ माह के बाद जब वर्षा ऋतु प्रारंभ होती है तब समस्त संसार को सूर्य की तीव्र ज्वाला और गर्मी से मुक्ति मिलती है। समस्त धरती हरी-भरी हो जाती है एवं वातावरण शुद्ध और शांत हो जाता है। तब मनुष्य का मन भी साधना और ईश्वर भक्ति की ओर प्रवृत्त होता है। इस समय साधु-सन्यासी भी अपना भ्रमण छोड़कर के चातुर्मास करते हैं। और जप, तप एवं साधना में लीन हो जाते हैं। यही कारण है कि ऋषि मुनि भी सनातन काल से इस समय खंड को उपासना और साधना के लिए उपयुक्त मानते थे। इस माह में भगवान शिव की ऊर्जा और कृपा इस धरती पर सीधे आती है अतः इस समय शिव के मंत्रो का जाप, रुद्राभिषेक, शिव का ध्यान, पूजन आदि विशेष फलदाई होता है।
03. श्रावण महीने के त्यौहार
श्रावण मास के अंतर्गत कुछ त्योहार और पर्व भी आते हैं जो भगवान शिव के समस्त परिवार से जुड़े होते हैं।
(क) नाग पंचमी
यह त्यौहार श्रावण शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता विशेष तौर पर वासुकी नाग परिवार की पूजा की जाती है। भगवान वासुकी भगवान शिव के गले में कण्ठहार के रूप में विराजमान रहते हैं।
(ख) हरियाली तीज
इस पर्व को श्रावण मास के शुक्लपक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विशेष तौर पर महिलाएं माता पार्वती की पूजा अर्चना करती है और व्रत-उपवास द्वारा अपने पति के दीर्घायु होने की कामना करती हैं।
(ग़) सोमवार व्रत
सावन माह के प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व होता है। सभी लोग इस दिन व्रत रखते हैं और शिवालय में शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा, आक, कच्चे दूध, शहद, दही, मिष्ठान आदि से अभिषेक करते हैं। यह व्रत समस्त मनोकामना की पूर्ति करता है। मान्यता है कि इस व्रत से विवाह, संतान, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है।
(घ) पितृ पूजन
श्रावण मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को पितरों के कल्याण निमित्त विशेष पूजन किया जाता है। हमारे समस्त पूर्वजों और पितरों को पिंडदान, तर्पण आदि से प्रसन्न किया जाता है और उनकी मुक्ति हेतु भगवान शिव से प्रार्थना की जाती है। कहा जाता है कि इस समय किया हुआ पितृ विसर्जन हमारे पितरों-पूर्वजों को शिवलोक में स्थान दिलाता है।
(च) कांवड़ यात्रा
श्रावणमास में देशभर से लाखों शिवभक्त कावड़ यात्रा पर निकलते हैं और पवित्र नदियों के जल को ले जाकर के अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। यह श्रद्धालु शिव भक्त भगवान शिव के जयकारों के साथ पैदल लंबी दूरी करते हैं। यह यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक है बल्कि सामूहिक आस्था और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण भी है।
(छ) रक्षाबंधन
भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन भी सावन माह के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
(ज) श्रवण नक्षत्र की विशेष पूजा
कुछ ज्योतिषी अपने जातकों को पूर्व जन्मों के कर्मों और कुंडली के कुछ अशुभ योगों से मुक्ति के लिए इस महीने श्रवण नक्षत्र में शिवजी की पूजा करने का परामर्श देते हैं। इस समय की गई पूजा बहुत फलदाई होती है। इसके अलावा श्रावण मास में की गई कालसर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती, ढैया, राहु-केतु आदि की शांति, नवग्रह पूजन आदि का विशेष फल मिलता है।
उपरोक्त विवेचन से यह स्पष्ट होता है कि श्रावण का महीना केवल एक धार्मिक समय नहीं बल्कि यह अपनी आध्यात्मिक साधना द्वारा अपनी आत्म चेतना को उच्च स्तर पर ले जाने का पवित्र अवसर है। इस समय न केवल हम प्रकृति से जुड़ते हैं बल्कि शिवजी के पूजन के माध्यम से उनकी कृपा प्राप्त करते हैं। अतः श्रावण मास हर शिव भक्त के लिए आस्था, भक्ति और आत्मिक उत्थान का अमूल्य अवसर है।
उपर्युक्त विवेचन में मैंने श्रावण मास की महिमा का एक संक्षिप्त वर्णन किया है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास बहुत पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दीजिए।
धन्यवाद और आभार।
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Glory of Shravan month (Hindi & English)
Om-Shiva
In our Sanatan Dharma, the glory of Shravan month has been described in almost all the Puranas. Shravan month, which is also called the month of Sawan, is the fifth month of Nav Samvatsara according to our Hindu calendar. This month is dedicated to Lord Shiva and is considered very holy for worshiping and worshipping Lord Shiva. It is said that after Lord Shri Hari Vishnu sleeps on the day of Devshayani Ekadashi, the entire responsibility of running the world smoothly falls on Lord Bholenath. Therefore, at this time all the devotees can worship Shiva and receive his energy and blessings directly. This holy month of Sawan is very dear to Lord Shiva. There are many religious, mythological and spiritual reasons behind why this month is dear to Lord Shiva.
01. Mythological belief
The most prominent belief is related to the story of Samudra Manthan. When the Gods and Demons churned the ocean to obtain Amrit to become immortal, then along with 14 gems, Halahal poison also came out. It was such a dreadful poison that it could destroy the entire creation. Then Lord Bholenath himself consumed this poison to protect the entire creation. Due to consuming this poison, his throat turned blue and there was severe burning sensation in his body. Then all the Gods and Demons including Mother Parvati gave him a bath with various medicines and Ganga water and treated him. This brought peace to Lord Shiva and he blessed that any devotee who will anoint me with Ganga water will be blessed. This incident of consuming poison happened in the month of Sawan. Since then, this month is considered to be dedicated to Lord Shiva. And whoever worships Lord Shiva with Abhishek in this month, he attains salvation along with all prosperity.
02. Spiritual significance
When the rainy season begins after the month of Ashadh, the whole world gets relief from the intense flames and heat of the sun. The entire earth becomes green and the atmosphere becomes pure and calm. Then the mind of man also gets inclined towards meditation and devotion to God. At this time, sages and saints also leave their wandering and do Chaturmas. And get engrossed in chanting, penance and meditation. This is the reason that since the ancient times, sages and saints also considered this time period to be suitable for worship and meditation. In this month, the energy and grace of Lord Shiva comes directly to this earth, hence chanting of Shiva’s mantras, Rudrabhishek, meditation of Shiva, worship etc. are especially fruitful at this time.
03. Festivals of Shravan month
Some festivals and celebrations also come under the month of Shravan which are related to the entire family of Lord Shiva.
(a) Nag Panchami
This festival is celebrated on the fifth day of the Shukla Paksha of Shravan. On this day, the snake deity, especially the Vasuki snake family, is worshipped. Lord Vasuki sits around Lord Shiva’s neck in the form of a necklace.
(b) Hariyali Teej
This festival is celebrated on the third day of the Shukla Paksha of Shravan month. On this day, women especially worship Goddess Parvati and pray for the long life of their husbands by fasting.
(c) Monday fast
Every Monday of the month of Shravan has special significance. Everyone observes a fast on this day and performs Abhisheka on the Shivling in the Shiva temple with water, Bel leaves, Dhatura, Aak, raw milk, honey, curd, sweets, etc. This fast fulfils all wishes. It is believed that this fast leads to marriage, children, good health and prosperity.
(d) Pitru Pujan
On the Chaturdashi Tithi of Krishna Paksha of Shravan month, special worship is done for the welfare of ancestors. All our ancestors and forefathers are pleased with Pinddaan, Tarpan etc. and prayers are offered to Lord Shiva for their salvation. It is said that Pitru Visarjan done at this time gives our ancestors a place in Shivalok.
(f) Kanwar Yatra
In the month of Shravan, lakhs of Shiva devotees from all over the country go on the Kanwar Yatra and take the water of the holy rivers and perform Jalabhishek in the famous Shiva temples of their region. These devout Shiva devotees walk long distances on foot with the chants of Lord Shiva. This journey is not only a symbol of devotion but is also a wonderful example of collective faith and social harmony.
(g) Rakshabandhan
Rakshabandhan, a symbol of the sacred love of brother and sister, is also celebrated on the full moon day of the month of Shravan.
(j) Special worship of Shravan Nakshatra
Some astrologers advise their people to worship Lord Shiva in Shravan Nakshatra this month to get rid of the deeds of previous births and some inauspicious yogas of the horoscope. The worship done at this time is very fruitful. Apart from this, special results are obtained for the peace of Kalsarp Dosh, Shani Sadhesati, Dhaiya, Rahu-Ketu etc., Navgrah Pujan etc. done in the month of Shravan.
It is clear from the above discussion that the month of Shravan is not only a religious time but it is a sacred opportunity to take our self-consciousness to a higher level through our spiritual practice. At this time, not only do we connect with nature but also receive his blessings through the worship of Lord Shiva. Therefore, the month of Shravan is an invaluable opportunity for faith, devotion and spiritual upliftment for every Shiva devotee.
In the above discussion, I have given a brief description of the glory of Shravan month. I hope you readers would have liked my effort very much. Please give your opinion through comments.