loading

Tag: sarkari naukri ki rekha kaun si hoti hai

  • Home
  • Tag: sarkari naukri ki rekha kaun si hoti hai

आपके व्यक्तित्व की पहचान आपकी हथेली (Hindi & English)

आपके व्यक्तित्व की पहचान आपकी हथेली (Hindi & English)

Om-Shiva
ज्योतिष शास्त्र में अगर सामुद्रिक शास्त्र की बात की जाए तो उसके अनुसार मानव शरीर में उसकी हथेली उसके व्यक्तित्व विश्लेषण का महत्वपूर्ण अंग होती है। व्यक्ति की हथेली जितनी सुगठित और अच्छे आकार में होगी, उसकी हस्त रेखाएं उसके भाग्य निर्माण में उतना अच्छा योगदान देंगी।

हथेली द्वारा व्यक्तित्व के बारे में ज्ञात करने के कुछ विशेष नियम है, जो निम्न प्रकार से लिखित हैं।

01. हथेली को फैलाने पर जातक की उंगलियां जितना करतल की ओर झुकी रहेंगी उतनी ही उसमें बुद्धिमत्ता कम होगी। अगर उंगलियां हथेली फैलाने पर हथेली की पृष्ठ भाग की तरफ झुकती हैं, तो कहा जा सकता है कि व्यक्ति में तार्किकता और चिंतनशीलता है।

02. उंगलियों को मिलाने पर यदि अंगूठा, तर्जनी(इंडेक्स फिंगर) के सबसे नीचे वाले तृतीय रेखा या पर्व को पार कर जाए, और कनिष्ठिका उंगली(सबसे छोटी उंगली), अनामिका उंगली(रिंग फिंगर) के प्रथम पर्व को या सबसे ऊपर वाली रेखा को पार कर ले तो ऐसा व्यक्ति बुद्धिमान, उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं समाज में प्रतिष्ठा वाला व्यक्ति होता है।

03. यदि उंगलियों को परस्पर जोड़ा जाए और कनिष्ठा(सबसे छोटी उंगली) एवं अनामिका(रिंग फिंगर) के बीच कोई गैप आ रहा हो तो जातक की उन्नति अधिक उम्र में होती है। यदि अनामिका और मध्यमा(मिडिल फिंगर) के बीच गैप आ रहा हो तो जातक की उन्नति मध्य आयु यानी अंधेरा अवस्था में होती है। और यदि मिडिल फिंगर और इंडेक्स फिंगर के बीच गैप रहे तो जातक की तरक्की युवा अवस्था में होती है।

04. उंगलियों को आपस में मिलाने पर यदि सभी उंगलियों के बीच में अधिक गैप आ रहा हो तो ऐसे जातक की आर्थिक स्थिति उतार-चढ़ाव वाली होती है और उसे समाज में भी उतनी प्रतिष्ठा नहीं मिलती। अगर उंगलियों में गैप नहीं होता है तो ऐसा जातक प्रतिभाशाली और तीक्ष्ण बुद्धि से संपन्न होता है।

05. उंगलियों का झुकाव

यदि हथेली में उंगलियों को आपस में लगाकर देखा जाए तो कुछ बातें पता चलती हैं।

(क) तर्जनी यदि मध्यमा की ओर झुकी हुई हो तो जातक संकुचित मनोभाव वाला और कम समझदार होता है।

(ख) यदि मध्यमा तर्जनी की ओर झुकी हुई हो तो जातक किसी भी काम में गलत निर्णय लेने के कारण कष्ट में आ जाता है।

(ग) यदि मध्यमा अनामिका की ओर झुकी हुई हो तो जातक सुखी और आनंदित रहता है।

(घ) यदि अनामिका मध्यमा की ओर झुकी हुई हो तो जातक में अतींद्रिय शक्ति होती है।

(च) यदि अनामिका कनिष्ठका की ओर झुकी हुई हो तो जातक थोड़ा सा स्वार्थी होता है लेकिन उसमें छुपी हुई प्रतिभाएं होती हैं।

(छ) यदि कनिष्ठका उंगली अनामिका की ओर झुकी हुई हो तो जातक की मनोवृत्ति बहुत प्रोफेशनल होगी और वह कला में रुचि वाला व्यक्ति होगा।

(ज) यदि कनिष्ठका और अनामिका दोनों का ही झुकाव मध्यमा उंगली की तरफ हो तो जातक एकांत प्रिय और अंतर्मुखी होता है।

06. उंगलियों के बीच फैलाव

पूरी हथेली खोलकर उंगलियों को फैलाकर देखने से निम्नलिखित कुछ बातें पता चलती हैं।

(क) तर्जनी और मध्यमा के बीच फैलाव यदि अन्य उंगलियों की अपेक्षा ज्यादा हो तो अधिकतर जातक स्वाधीन और स्वतंत्र विचारधारा के होते हैं।

(ख) यदि मध्यमा और अनामिका के बीच फैलाव ज्यादा हो तो जातक सामाजिक रीति रिवाज से हटकर, गैर पारंपरिक कार्य करने वाले होते हैं।

(ग) यदि अनामिका और कनिष्ठा के बीच अधिक फैलाव हो तो जातक स्वतंत्र रूप से काम करने के आदी होते हैं और वह अपने काम में किसी तरह का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते हैं।

07. उंगली की लंबाई

उंगलियों की लंबाई के अनुसार हमें व्यक्ति के बारे में निम्नलिखित बातें पता चलती हैं।

(क) यदि तर्जनी मध्यमा से बड़ी हो तो जातक अहंकारी और दूसरों पर शासन चलाने वाला होता है। उसकी थोड़ी सी तानाशाही प्रवृत्ति होती है।

(ख) यदि मध्यमा सभी उंगलियों से अपेक्षा से अधिक बड़ी होती है तो ऐसा व्यक्ति विवेकशील, सावधानी से काम करने वाला और एकांतप्रिय होता है।

(ग) यदि अनामिका, मध्यमा और तर्जनी से अनुपातिक रूप से अधिक लंबी हो तो जातक के भीतर शिल्पकला के गुण होते हैं और वह पराक्रमी, साहसी, तथा खतरों का सामना करने वाला व्यक्ति होता है।

(घ) यदि कनिष्ठका यानी की सबसे छोटी उंगली, सभी उंगलियों के अनुरूप, अपेक्षा से अधिक लंबी होती है तो ऐसा व्यक्ति तीक्ष्ण बुद्धि वाला तथा उच्च कोटि का व्यापारी होता है और अपनी विचारधारा के अनुरूप समाज को चलाने की क्षमता रखता है।

उपर्युक्त बिंदुओं के अलावा यदि हथेली देखने में स्वस्थ, मुलायम, चमकदार नाखून वाली और गुलाबी आभा वाली होती है, तो ऐसा जातक भाग्यशाली और अच्छे व्यक्तित्व वाला माना जाता है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने हथेली अथवा करतल के अनुसार किसी जातक के व्यक्तित्व के बारे में आँकलन प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Your Personality is Identified by Your Palm (Hindi & English)

Om-Shiva

If we talk about Samudrik Shastra in astrology, then according to it, the palm of a human body is an important part of his personality analysis. The more well-formed and in good shape the palm of a person is, the more his palm lines will contribute in shaping his destiny.

There are some special rules for knowing about personality through palm, which are written as follows.

01. The more the fingers of the person are bent towards the palm when the palm is spread, the less intelligence he will have. If the fingers are bent towards the back of the palm when the palm is spread, then it can be said that the person is logical and thoughtful.

02. On joining the fingers, if the thumb crosses the bottom third line or joint of the index finger, and the little finger crosses the first joint or the topmost line of the ring finger, then such a person is intelligent, has good health, longevity and prestige in the society.

03. If the fingers are joined together and there is a gap between the little finger and the ring finger, then the progress of the person happens at an older age. If there is a gap between the ring finger and the middle finger, then the progress of the person happens in middle age i.e. dark age. And if there is a gap between the middle finger and the index finger, then the progress of the person happens in youth.

04. On joining the fingers together, if there is a lot of gap between all the fingers, then the financial condition of such a person is fluctuating and he does not get much prestige in the society. If there is no gap in the fingers, then such a person is talented and endowed with sharp intellect.

05. Inclination of fingers

If the fingers are seen together in the palm, then some things can be known.

(a) If the index finger is inclined towards the middle finger, then the person is narrow-minded and less intelligent.

(b) If the middle finger is inclined towards the index finger, then the person gets into trouble due to taking wrong decisions in any work.

(c) If the middle finger is inclined towards the ring finger, then the person remains happy and joyful.

(d) If the ring finger is inclined towards the middle finger, then the person has extrasensory power.

(e) If the ring finger is inclined towards the little finger, then the person is a bit selfish but has hidden talents.

(f) If the little finger is inclined towards the ring finger, then the person’s attitude will be very professional and he will be a person interested in art.

(j) If both the little finger and the ring finger are inclined towards the middle finger, then the person is a loner and an introvert.

06. Spread between the fingers

By opening the palm completely and looking at the spread fingers, the following things can be known.

(a) If the spread between the index finger and the middle finger is more than that of other fingers, then most of the people are independent and of free thinking.

(b) If the spread between the middle finger and the ring finger is more, then the person does non-traditional work, away from social customs.

(c) If there is more spread between the ring finger and the little finger, then the person is used to working independently and does not like any kind of interference in his work.

07. Length of the finger

According to the length of the fingers, we come to know the following things about the person.

(a) If the index finger is bigger than the middle finger, then the person is arrogant and rules over others. He has a little dictatorial tendency.

(b) If the middle finger is bigger than all the fingers, then such a person is prudent, cautious and fond of solitude.

(c) If the ring finger is proportionately longer than the middle finger and the index finger, then the native has the qualities of craftsmanship and he is valiant, courageous and a person who faces dangers.

(d) If the smallest finger, i.e. the little finger, is longer than expected in comparison to all the fingers, then such a person is sharp-minded and a high-class businessman and has the ability to run the society according to his ideology.

Apart from the above points, if the palm looks healthy, soft, has shiny nails and pink aura, then such a native is considered lucky and of good personality.

In the above article, I have tried to present an assessment of the personality of a native according to the palm or palm. I hope that you readers would have liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Shrivastava(Jyotish Kesari)