loading

Tag: raja bali

  • Home
  • Tag: raja bali

रक्षाबंधन -2025- (Hindi & English)

रक्षाबंधन -2025- (Hindi & English)

Om-Shiva

रक्षाबंधन हमारे प्रमुख हिंदू त्यौहारों में से एक है, जो प्रतिवर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन में रक्षासूत्र, जिसे राखी कहते हैं, का बहुत महत्व है। राखी कच्चे सूत के धागों से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चांदी जैसी महंगी वस्तुओं तक की हो सकती हैं। राखी सामान्यतः बहनें अपने भाईयों को बांधती हैं। लेकिन ब्राह्मणों, गुरुओं, और परिवार की छोटी बच्चियों द्वारा बड़े सम्बन्धियों को भी बांधी जाती है।

आजकल सार्वजनिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्तियो को भी राखी बांधने का रिवाज चल पड़ा है। साथ ही प्रकृति के संरक्षण हेतु वृक्षों को भी राखी बांधी जाने लगी है। हिन्दू धर्म के सभी अनुष्ठानों में रक्षासूत्र बांधते समय ब्राह्मण या आचार्य निम्न श्लोक बोलते हैं-

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे, मा चल मा चल।।

अर्थात, जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र बलि राजा को बांधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुझे बांधता हूँ। हे रक्षे! तुम अडिग रहना।

स्कंध पुराण, पद्म पुराण और श्रीमद्भागवत में वामनावतार नामक कथा में रक्षाबंधन के प्रसंग में उपरोक्त श्लोक मिलता है।

कथा कुछ इस प्रकार है-

जब दानवेन्द्र राजा बलि ने सौ यज्ञ पूरे कर तीनो लोकों में विजय प्राप्त कर लिया और इंद्र से स्वर्ग छीनने का प्रयत्न किया तो सभी देवताओं ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। विष्णु ने वामनावतार लेकर राजा बलि का अहंकार चूर किया और तीन पगो में ही तीनो लोको को दान में ग्रहण कर लिया। इस प्रकार राजा बलि के अहंकार को चूर करने के कारण इस त्योहार को बलेव भी कहते हैं। उस दिन भगवान विष्णु ने राजा बलि की दानवीरता से प्रसन्न होकर उसे पाताल लोक का अधिपति बना दिया। तब राजा बलि ने भक्ति बल से भगवान विष्णु से रात दिन अपने सामने रहने का वर मांग लिया। कई वर्षों तक विष्णु जी के घर न लौटने से परेशान लक्ष्मी जी को नारद जी ने उपाय बताया। उस उपाय का पालन करते हुए लक्ष्मी जी ने राजा बलि के पास जाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांध कर अपना भाई बना लिया और भगवान विष्णु को अपने साथ अपने घर ले आईं। उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि थी।

विष्णु पुराण के एक अन्य प्रसंग में कहा गया है कि श्रावण मास की पूर्णिमा को ही भगवान विष्णु ने हयग्रीव के रूप में अवतार लेकर वेदों को असुरों के चंगुल से मुक्त कराया था और उन्हें वापस ब्रह्माजी को सौंप दिया था। इसलिए इसे वेदों की रक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

महाभारत में भी वर्णन आता है कि इस दिन द्रौपदी ने भगवान कृष्ण के हाँथ पर चोट लगने के बाद अपनी साड़ी का टुकड़ा फाड़कर चोट पर बांधा था, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें वचन दिया था कि वे सदैव उनकी रक्षा करेंगे।

एक अन्य ऐतिहासिक जनश्रुति के अनुसार चित्तौड़ की रानी कर्णावती ने मुगल सम्राट हुमायूँ को राखी बांध कर चित्तौड़ का गुजरात के सम्राट से रक्षा का वचन लिया था। कुछ लोग इस पर्व से पहले उपवास रखते हैं, फिर रक्षाबंधन वाले दिन शास्त्रीय विधि-विधान से राखी बांधते हैं। साथ ही वे ऋषि और पितृ तर्पण भी करते हैं। कुछ क्षेत्रों में इस दिन लोग श्रवण पूजन भी करते है। वहाँ ये त्योहार माता-पिता भक्त श्रवण कुमार की याद में मनाया जाता है, जो भूलवश राजा दशरथ के हांथो मारे गए थे। इस दिन सभी बहनें व्रत रखकर अपने भाई को राखी बांधती हैं, उनका मुंह मीठा कराती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। बदले में भाई उन्हें कुछ उपहार देते हैं।

इस वर्ष 2025में कब है रक्षा बंधन?

इस वर्ष श्रावणी पूर्णिमा दिनांक 08 अगस्त को शुरू होगी। किंतु इस दिन पूर्णिमा शुरू होने के साथ भद्रा भी शुरू हो रही। जो देर रात लगभग 02 बजे खत्म होगी।अतः 08 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार नहीं होगा। दिनांक 09 अगस्त को भद्रा समाप्त हो चुकी होगी। अतः रक्षाबंधन दिनांक 09 अगस्त 2025 को ही मनाया जायेगा। इस दिन प्रातः 06 बजे से दोपहर 01 बजकर 20 मिनट तक राखी बांधने का श्रेष्ठ मुहूर्त है। उसके बाद सावन माह का कृष्णपक्ष प्रारम्भ हो जाएगा।

राखी बांधने में रखें सावधानी-

भाई की लंबी आयु और स्वास्थ्य स्मृद्धि के लिए बहनों को राखी बांधने में कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। राखी बांधते समय काले और नीले वस्त्र न धारण करें। राखी कटी फटी या पुरानी नहीं होनी चाहिए। भाई का मुंह पश्चिम और बहन का मुंह पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। राखी बांधते समय भाई के हाथ में नारियल या फूल और चावल होना चाहिए। खाली हाथ राखी ना बांधे। राखी बांधकर ब्रह्मा, विष्णु और महेश का ध्यान करके 3 गांठें मारनी चाहिए। बहनें यदि व्रत रखें तो अति उत्तम होगा।

– एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Rakshabandhan -2025- (Hindi & English)

Om-Shiva

Rakshabandhan is one of our major Hindu festivals, which is celebrated every year on the full moon day of the month of Shravan. Rakshasutra, which is called Rakhi, has great importance in Rakshabandhan. Rakhi can be made from raw cotton threads to colorful threads, silk threads and expensive items like gold or silver. Rakhi is usually tied by sisters to their brothers. But it is also tied to elder relatives by Brahmins, gurus, and young girls of the family.

Nowadays, the custom of tying Rakhi to eminent persons in public has also started. Along with this, Rakhi is also being tied to trees for the protection of nature.

While tying Rakshasutra in all the rituals of Hindu religion, the Brahmin or Acharya recites the following shloka-

Yen Baddho Bali Raja, Danavendra Mahabal:.

Ten tvampi badhnaami raksha, ma chal ma chal.

Meaning, I tie you with the same thread with which the great powerful demon king Bali was tied. O Raksha! You remain steadfast.

The above verse is found in the context of Rakshabandhan in the story called Vamanavatar in Skandha Purana, Padma Purana and Shrimad Bhagwat.

The story is something like this-

When the demon king Bali completed hundred yagyas and won all the three worlds and tried to snatch heaven from Indra, then all the gods prayed to Lord Vishnu. Vishnu took the form of Vamanavatar and shattered the ego of King Bali and accepted all the three worlds as donation in just three steps. This festival is also called Balev because of shattering the ego of King Bali. That day Lord Vishnu was pleased with the generosity of King Bali and made him the ruler of the netherworld. Then King Bali, with the power of devotion, asked Lord Vishnu to remain in front of him day and night. Narad ji told Lakshmi ji the solution to the problem as she was troubled by Vishnu ji not returning home for many years. Following that solution, Lakshmi ji went to King Bali, tied a Raksha Sutra to him and made him her brother and brought Lord Vishnu to her home. That day was the full moon day of Shravan month.

In another context of Vishnu Purana, it is said that on the full moon day of Shravan month, Lord Vishnu incarnated as Hayagriva and freed the Vedas from the clutches of demons and handed them back to Brahma ji. Therefore, it is also celebrated as the day of protection of the Vedas.

It is also mentioned in Mahabharata that on this day, Draupadi tore a piece of her sari and tied it on Lord Krishna’s hand after he got hurt, then Lord Krishna promised her that he would always protect her.

According to another historical legend, Queen Karnavati of Chittor tied a Rakhi to Mughal emperor Humayun and took a promise from the emperor of Gujarat to protect Chittor. Some people keep fast before this festival, then tie Rakhi on the day of Raksha Bandhan with classical rituals. Along with this, they also do Rishi and Pitra Tarpan. In some areas, people also do Shravan Puja on this day. There, this festival is celebrated in the memory of Shravan Kumar, a devotee of his parents, who was killed by King Dasharath by mistake. On this day, all the sisters keep fast and tie Rakhi to their brother, feed them sweets and take a promise from them to protect them. In return, the brothers give them some gifts.

When is Raksha Bandhan this year in 2025?

This year Shravan Purnima will start on 08 August. But on this day, along with the start of Purnima, Bhadra is also starting. Which will end at around 02 o’clock late night. Hence, there will be no Raksha Bandhan festival on 08 August. Bhadra will be over on 09 August. Hence, Raksha Bandhan will be celebrated on 09 August 2025 only. The best time to tie Rakhi on this day is from 06 am to 01:20 pm. After that, the Krishna Paksha of the month of Sawan will begin.

Be careful while tying Rakhi-

For the long life and health and prosperity of the brother, sisters should take some precautions while tying Rakhi. Do not wear black and blue clothes while tying Rakhi.

The Rakhi should not be torn or old. The brother’s face should be towards the west and the sister’s face towards the east. While tying Rakhi, the brother should have coconut or flowers and rice in his hand. Do not tie Rakhi with empty hands. After tying Rakhi, one should meditate on Brahma, Vishnu and Mahesh and tie 3 knots. It will be very good if sisters keep a fast.

– Astro Richa Srivastava(Jyotish Kesari)

दीपोत्सव का पर्व दीपावली 2024 (Hindi & English)

दीपोत्सव का पर्व दीपावली 2024 (Hindi & English)

Om-Shiva

दीपावली हिंदू सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष कार्तिक कृष्ण की अमावस्या तिथि को पूरे हर्षोल्लास के साथ न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है। यह त्यौहार मुख्यतः भगवती लक्ष्मी देवी को समर्पित है। किंतु इस दिन भगवान गणेश, माँ सरस्वती और और देवी महाकाली की भी पूजा की जाती है।

01. कैसे मनाते हैं दीपावली?

संपूर्ण दीपावली पर्व असल में पांच दिवसीय त्यौहार है। इसमें प्रथम दिन धनतेरस मनाया जाता है जिसमें देवों के वैद्य भगवान धनवंतरी जी की पूजा की जाती है। दूसरे दिन रूप चतुर्दशी अथवा नरक चतुर्दशी मनाई जाती है जिसमें यम देवता और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। तीसरे दिन मुख्य त्योहार दीपावली मनाई जाती है। इस दिन घर को बिजली के सुंदर बल्ब की लड़ियों, मोमबत्तियों, और मिट्टी के दीपक जलाकर घर को प्रकाशित किया जाता है। इसके अलावा, सुंदर रंगोली, रंग बिरंगे तोरण, तथा सुंदर पुष्प मालाओं से घर को सजाया जाता है और लक्ष्मी जी के स्वागत की तैयारी की जाती है। संध्याकाल में लक्ष्मी पूजन के उपरांत मिठाई एवम पकवान बांटे जाते हैं और खाये जाते हैं। रात्रिकाल में पटाखे छोड़े जाते हैं और रात्रि जागरण करके लक्ष्मीजी का पूजन करते हैं। इस दिन लक्ष्मीजी के साथ गणेशजी और ज्ञान की देवी भगवती सरस्वतीजी के भी पूजन की परंपरा है।

क्योंकि ऐसा माना जाता है लक्ष्मी यानी कि धन के साथ बुद्धि, विवेक और ज्ञान यानि कि गणेशजी और सरस्वतीजी की भी आवश्यकता होती है। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा की जाती है। इसमें गोवर्धन पर्वत के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। फिर धनतेरस के पांचवें दिन भैया दूज बनाने की प्रथा है, जिसमें बहनें अपने भाई की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं और पूजन करती हैं। इस दिन देश विदेश के असंख्य लोग विशेषतः कायस्थ समाज के लोग धर्मराज चित्रगुप्त जी की पूजा करते हैं। जिसे कलम दवात की पूजा भी करी जाती है। पूर्वोत्तर हिस्सों में विशेष तौर पर बंगाली समाज के लोग अमावस्या के दिन महा निशाकाल में भगवती महाकाली की पूजा और आराधना करते हैं। इसके अलावा अमावस्या को पितरों की तिथि भी कहा जाता है। अतः इस दिन पितरों का पूजन भी करते हैं। उनके निमित्त दान पुण्य भी किया जाता है। सायंकाल और रात्रिकाल में आकाश में आकाशदीप भी छोड़े जाते हैं। ऐसा माना जाता है रोशनी से भरें यह आकाशदीप हमारे पितरों को विष्णुलोक का मार्ग दिखाते हैं।

02. क्यों मनाते हैं दीपावली

दीपावली का त्योहार मनाने की पीछे कुछ पौराणिक संदर्भ हैं। कहा जाता है कि इस दिन भगवान श्रीराम लंका विजय करके अयोध्या वापस लौटे थे। उनके स्वागत में अयोध्या वासियों ने पूरी अयोध्या को दीप मालाओं से सजाया था। तब से प्रतिवर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या को दीपावली मनाने का प्रचलन प्रारंभ हुआ। इसके अलावा कार्तिक कृष्ण की चतुर्दशी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध करके उसके चंगुल से 16,100 युवतियों को छुड़ाया था। उनकी याद में इस दिन नरक चतुर्दशी मनाई जाती है और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। दीपावली की अमावस्या का अपना विशेष महत्व है। इस दिन व्यापारी वर्ग अपने नए बही-खातों का शुभारंभ करते हैं। वहीं अर्द्धरात्रि का मुहूर्त तांत्रिकों और साधकों के लिए विशेष महत्व रखता है।

03. दीपावली का मुख्य पौराणिक संदर्भ

एक बार सनत कुमार ने शौनकादि ऋषि-मुनियों से पूछा कि, दीपावली के त्योहार पर लक्ष्मीजी के अलावा अन्य देवी-देवताओं का पूजन क्यों किया जाता है? तब ऋषियों ने बताया की लक्ष्मी ऐश्वर्या और भोग की अधिष्ठात्री देवी हैं। जहां पर इनका वास होता है वहां सुख-समृद्धि एवं आनंद मिलता है। इसकी कथा यह है कि, एक बार दैत्य राज बलि ने अपने बाहुबल से अनेक देवी-देवताओं सहित लक्ष्मीजी को बंदी बनाकर कारागार में डाल दिया था। तब कार्तिक की अमावस्या को श्रीहरि भगवान विष्णुजी ने वामन का अवतार लेकर राजा बलि से आकाश और पाताल सब वापस ले लिया था। और लक्ष्मीजी सहित सभी देवी-देवताओं को राजा बलि के कारागार से मुक्त कराया था। उसके बाद विष्णुजी लक्ष्मीजी के साथ शयन के लिए क्षीरसागर में चले गए। इसलिए अन्य देवी-देवताओं के साथ लक्ष्मीजी के पूजन का विधान बनाया गया है। जो भी व्यक्ति उनका स्वागत उत्साहपूर्वक करके स्वच्छ कमल शय्या प्रदान करता है, पूजन करता है, उनके घर में लक्ष्मीजी का स्थाई वास हो जाता है।

04. दीपावली 2024 के पूजन की तिथि और मुहूर्त

इस वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को 03:52 से शुरू होगी। और तिथि का समापन 01 नवंबर की शाम 06:16 पर होगा। शास्त्रों के अनुसार अमावस्या पर रात्रि पूजन का विधान है। यानी 31 अक्टूबर को पूरी रात अमावस्या तिथि रहेगी, लेकिन 01 नवंबर की रात से पहले वह समाप्त हो जाएगी। 01 नवंबर की रात्रि को प्रतिपदा तिथि होगी । इसलिए रात्रि व्यापिनी अमावस्या 31 अक्टूबर को ही होगी और दीपावली लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर को ही होगा।

पूजन का मुहूर्त

31 अक्टूबर का पहला मुहूर्त प्रदोष काल पूजन मुहूर्त में शाम 05:36 से रात्रि 08:15 तक रहेगा। लक्ष्मी पूजन सदैव स्थिर लग्न में किया जाता है इसलिए वृषभ लग्न में लक्ष्मी पूजन होगा। इस दौरान स्थिर लग्न वृषभ रहेगा। लक्ष्मी पूजन का महा निशीथ मुहूर्त 31 अक्टूबर को रात 11:39 मिनट से लेकर देर रात 12:31 तक है। इस समय महाकाली, महासरस्वती और महालक्ष्मी पूजन किया जाएगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने दीपावली संबंधित अधिकांश जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि सभी पाठकों को मेरा प्रयास पसंद आएगा।

धन्यवाद और आभार।

-एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Diwali 2024 the festival of lights (Hindi & English)

Om-Shiva

Diwali is one of the major festivals of Hindu Sanatan Dharma. This festival is celebrated every year on the new moon day of Kartik Krishna with great enthusiasm not only in the country but also abroad. This festival is mainly dedicated to Goddess Lakshmi. But on this day Lord Ganesha, Mother Saraswati and Goddess Mahakali are also worshiped.

01. How is Diwali celebrated?

The entire Diwali festival is actually a five-day festival. In this, Dhanteras is celebrated on the first day in which Lord Dhanvantari, the physician of the gods, is worshiped. On the second day, Roop Chaturdashi or Narak Chaturdashi is celebrated in which Yama Devta and Kubera, the god of wealth, are worshiped. The main festival of Diwali is celebrated on the third day. On this day, the house is illuminated by lighting beautiful electric bulb strings, candles, and earthen lamps. Apart from this, the house is decorated with beautiful rangoli, colourful arches, and beautiful floral garlands and preparations are made to welcome Lakshmi ji. After Lakshmi pujan in the evening, sweets and delicacies are distributed and eaten. Crackers are burst at night and Lakshmi ji is worshipped by staying awake all night. On this day, there is a tradition of worshipping Ganesh ji and Goddess of knowledge, Bhagwati Saraswati ji, along with Lakshmi ji.

Because it is believed that along with Lakshmi i.e. wealth, intelligence, discretion and knowledge i.e. Ganesh ji and Saraswati ji are also required. Govardhan puja is performed after Diwali. In this, Lord Krishna is worshipped along with Govardhan mountain. Then on the fifth day of Dhanteras, there is a tradition of celebrating Bhaiya Dooj, in which sisters observe fast and worship for their brother’s long life and good health. On this day, countless people from the country and abroad, especially the people of Kayastha community, worship Dharmaraj Chitragupta ji. Pen and ink pot are also worshipped. In the northeastern parts, especially the Bengali community, people worship and adore Bhagwati Mahakali during the Maha Nishakal on the day of Amavasya. Apart from this, Amavasya is also called the date of ancestors. Therefore, on this day, ancestors are also worshipped. Charity is also done for them. Sky lamps are also released in the sky in the evening and night. It is believed that these sky lamps filled with light show our ancestors the path to Vishnulok.

02. Why do we celebrate Deepawali

There are some mythological references behind celebrating the festival of Deepawali. It is said that on this day Lord Shri Ram returned to Ayodhya after conquering Lanka. To welcome him, the people of Ayodhya decorated the entire Ayodhya with garlands of lamps. Since then, the practice of celebrating Deepawali on Kartik Krishna Amavasya started every year. Apart from this, on the Chaturdashi date of Kartik Krishna, Lord Krishna killed Narakasura and freed 16,100 girls from his clutches. In his memory, Narak Chaturdashi is celebrated on this day and Lord Krishna is worshipped. The new moon day of Diwali has its own importance. On this day, the business class starts their new account books. The midnight muhurta holds special importance for tantriks and sadhaks.

03. Main mythological reference of Diwali

Once Sanat Kumar asked Shaunakadi Rishis that why other gods and goddesses are worshipped apart from Lakshmi on the festival of Diwali? Then the sages told that Lakshmi is the presiding goddess of wealth and enjoyment. Wherever she lives, there is happiness, prosperity and joy. Its story is that, once the demon king Bali had imprisoned Lakshmi along with many other gods and goddesses with his strength. Then on the new moon day of Kartik, Shri Hari Lord Vishnu took the form of Vaman and took back the sky and the underworld from King Bali. And all the gods and goddesses including Lakshmi ji were freed from the prison of King Bali. After that Vishnu ji went to Kshirsagar to sleep with Lakshmi ji. Therefore, the law of worshiping Lakshmi ji along with other gods and goddesses has been made. Whoever welcomes her enthusiastically and offers a clean lotus bed, worships, Lakshmi ji resides permanently in his house.

04. Date and Muhurta of worship of Diwali 2024

This year the Amavasya date of Kartik month will start from 03:52 on October 31. And the date will end on the evening of November 01 at 06:16. According to the scriptures, there is a law of night worship on Amavasya. That is, Amavasya Tithi will remain throughout the night on October 31, but it will end before the night of November 01. Pratipada Tithi will be on the night of November 01. Therefore, Ratri Vyapini Amavasya will be on 31st October and Deepawali Lakshmi Pujan will be on 31st October only.

Pujan Muhurta

The first Muhurta of 31st October will be from 05:36 pm to 08:15 pm in Pradosh Kaal Pujan Muhurta. Lakshmi Pujan is always done in Sthir Lagna, so Lakshmi Pujan will be done in Vrishabha Lagna. During this time, Sthir Lagna will be Vrishabha. Maha Nishith Muhurta of Lakshmi Pujan is from 11:39 pm to 12:31 late night on 31st October. During this time Mahakali, Mahasaraswati and Mahalakshmi Pujan will be done.

In the above article, I have tried to give most of the information related to Deepawali. I hope that all readers will like my effort.

Thanks and gratitude.

-Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)