loading

Tag: mithun Love rashifal March 2025

  • Home
  • Tag: mithun Love rashifal March 2025

Love राशिफल, March 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Love राशिफल, March 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Om-Shiva

लव राशिफल, मार्च 2025

सन 2025 का मार्च महीना प्रेमी जोड़ों के लिए क्या लेकर आया है? किसकी जोड़ी बनी रहेगी, किसकी जोड़ी टूटेगी, किसको मिलेगा पार्टनर का साथ, किसकी होगी विवाह की बात? आइए आज हम इसे लव राशिफल के माध्यम से जानते हैं। मार्च महीने में ग्रहों के गोचर के अनुसार कुंभ राशि में शनि, सूर्य और चंद्र की त्रिग्रही युति, मीन राशि में बुध, राहु और शुक्र की युति, वृषभ राशि में गुरु की स्थिति,मिथुन राशि में मंगल की स्थिति, और कन्या राशि पर केतु की स्थिति, इसके अलावा सूर्य, चंद्र और बुध का समय-समय पर राशि परिवर्तन आपके प्रेम जीवन पर क्या प्रभाव डालेगा, आइए हम इसे सिलसिलेवार प्रत्येक राशि के अनुसार समझते हैं।

01. मेष राशि {Aries}

आपकी राशि वालों के लिए यह महीना प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल है। मार्च का महीना मेष राशि के जातकों के लिए प्रेम में स्थिरता और व्यवहारिकता लेकर आएगा। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं। आप अपने मन की बात अपने लव पार्टनर के साथ शेयर करेंगे। अतः आपके रिलेशनशिप में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। सिंगल लोगों को किसी ऐसे पार्टनर का साथ मिल सकता है जो आपकी भावनातमक आवश्यकताओं को समझे, और उन्हें स्पष्ट रूप से व्यक्त करें। किसी के साथ एक तरफा प्रेम से परहेज करें। कुल मिलाकर यह महीना आपके प्रेम प्रसंग के लिए अच्छा है।

02. वृषभ राशि {Taurus}

वृषभ राशि वालों के लिए भी यह महीना प्रेम के मामले में अच्छा रहने वाला है। वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना आपसी निष्ठा और सहयोग बढ़ाने के लिए अनुकूल है। यदि आपका एक तरफा प्रेम है तो पार्टनर आपको प्रपोज कर सकता है, जिससे आपके मन की मुराद पूरी होगी। वृषभ राशि वाले भी अपने पार्टनर के साथ प्रेम जीवन में मधुरता घोलने के लिए कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। सिंगल लोग एक ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं जो उनके लिए भरोसेमंद हो और उनके अनुकूल हो। शादी की बातचीत विवाह तक पहुंच सकती है। अपने रिश्तों को समय दीजिए।

03. मिथुन राशि {Taurus}

मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ के लिए यह महीना बेहद सुखद बीतेगा। आप अपने पार्टनर के साथ एक क्वालिटी टाइम बिताएंगे। हो सकता है मूवी, पिकनिक या लॉन्ग ड्राइव का कार्यक्रम बने। इस महीने आपके प्रेम जीवन में गर्म जोशी और उत्साह में वृद्धि होती नजर आ रही है। आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे। सिंगल लोग किसी आकर्षक व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के प्रति खिंच सकते हैं। हो सकता है आपका पार्टनर आपसे अपने मन की बात शेयर करें, जिसे सुनकर आपको प्रसन्नता होगी। कुल मिलाकर लव लाइफ के लिए यह महीना आप मिथुन राशि वालों के लिए बेहतरीन है।

04. कर्क राशि {Cancer}

प्रेम में पड़े कर्क राशि वालों के लिए भी यह महीना खुशखबरी से भरा हुआ रहेगा। यह महीना आपकी राशि वालों के लिए भावनात्मक गहराई और संवेदनशीलता में वृद्धि करेगा। आपको अपने प्रेम जीवन में एक आध्यात्मिक साथी की तलाश होगी। और यह तलाश पूरी भी होगी। अगर आपका एक तरफा प्रेम है, तो हो सकता है इस महीने आपका पार्टनर आपको प्रपोज करें। आप उस प्रपोजल को स्वीकार कर सकते हैं। सिंगल लोगों को आध्यात्मिक और संवेदनशील पार्टनर की प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर यह महीना पार्टनर के साथ मस्ती भरा बीतेगा।

05. सिंह राशि {Leo}

सिंह राशि वालों के लिए यह महीना उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। किसी बात को लेकर आपका पार्टनर आपसे नाराज हो सकता है और दूरी भी बना सकता है। रिश्तो में गलतफहमी ना आने दें और अपना बिंदु स्पष्ट करके ही उनके सम्मुख रखें। हालांकि कुछ लोग जो कई दिनों से प्रेम संबंधों में है उनके प्रेम जीवन में जुनून पैदा हो सकता है, लेकिन आवेशित होकर किसी प्रकार की बात ना करें। क्रोध और टकराव से बचें। रिश्ते को बनाए रखने के लिए संतुलित रहना बहुत जरूरी है। कुल मिलाकर यह महीना प्रेम जीवन में सतर्क होकर चलने का इशारा कर रहा है।

06. कन्या राशि {Virgo}

मार्च का महीना कन्या राशि वाले जातकों के लिए प्रेम में एक नई ऊर्जा और कुछ सकारात्मक बदलाव लेकर आ सकता है। आपका लव पार्टनर आपके साथ रोमांस से भरपूर रहेगा। आप लोग एक साथ कहीं मनोरंजन स्थल पर जा सकते हैं। पिकनिक, मूवी और वीकेंड पार्टी का माहौल रहेगा। सिंगल लोगों को एक बुद्धिजीवी और समझदार पार्टनर की ओर से प्रपोजल मिल सकता है, मौका हाथ से नहीं जाने दें। जो लोग पहले से ही प्रेम संबंधों में है, अपने प्रेम संबंधों में ताजगी और नई ऊर्जा लाने के लिए पहल करेंगे। कुल मिलाकर मार्च का महीना आपकी लव लाइफ में बहुत सारे सुखद पल लेकर आ रहा है।

07. तुला राशि {Libra}

तुला राशि वालों के लिए मार्च का महीना भावनात्मक संबंधों को और गहरा करने, एक दूसरे के प्रति विश्वास को दृढ़ बनाने के लिए अनुकूल अवसर लेकर आ रहा है। यह महीना तुला राशि के जातकों के लिए प्रेम स्थिरता और सुरक्षा की भावना में वृद्धि करेगा। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ काफी प्रसन्न दिखाई देंगे। हो सकता है अपने पार्टनर के साथ आप कहीं विदेश यात्रा पर जाएं, जिसकी वजह से आप लोगों को एक दूसरे के साथ भरपूर वक्त मिटाने का मौका मिलेगा, और एक दूसरे को समझ पाएंगे और एक दूसरे की भावनाओं की कदर भी करेंगे। कुल मिलाकर यह महीना आपका प्रेम संबंधों के लिए बढ़िया रहने वाला है।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मार्च का महीना रोमांस और नए-नए अनुभवों को लेकर आ रहा है। हो सकता है आप अपने प्रेम संबंधों में नए और बड़े निर्णय लें। आप में से बहुत सारे प्रेमी जोड़े अपने प्रेम को शादी में परिवर्तित करने के लिए गंभीरता से सोच सकते हैं। लेकिन कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अत्यंत सावधानी बरतें और बहुत सोच समझकर ही निर्णय लें। नहीं तो आवेग में आकर निर्णय लेने से पूरा जीवन कष्ट में भी गुजर सकता है। हालांकि इस महीने के पार्टनर के व्यवहार में बहुत परिपक्वता रहेगी और वह समझदारी पूर्ण बातें करेगा। सिंगल लोगों को किसी रहस्यमयी व्यक्तित्व वाले स्त्री या पुरुष से आकर्षण का अनुभव होगा। किंतु रिश्ते में जाने से पहले भली भांति अवश्य सोच लें। कुल मिलाकर यह महीना कुछ बातों में सतर्कता का इशारा कर रहा है।

09. धनु राशि {Sagittarius}

धनु राशि वालों के लिए यह महीना प्रेम संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको आपसी संवाद में सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है। अन्यथा बात का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगेगी। रिश्तो में संतुलन बनाए रखें। हालांकि ग्रहों की स्थिति प्रेम जीवन में सामंजस्य और संतुलन बनाए रखने का इशारा कर रही है। अपने रिलेशनशिप में हर बात को बिल्कुल क्लियर रखें। किसी भी प्रकार के शक और गलतफ़हमी को पनपने ना दें। नकारात्मक स्थिति को धैर्य और शांति के साथ संभाले। पार्टनर के बिगड़े मूड को संभालने के लिए कहीं बाहर घूमने फिरने के लिए जाने का कार्यक्रम बना लेना उचित होगा। कुल मिलाकर यह महीना प्रेम जीवन में सतर्क रहने की ओर इशारा कर रहा है।

10. मकर राशि {Capricorn}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह महीना कुछ परेशानियां वाला हो सकता है। अपरिपक्वता और धैर्य की कमी से आपके रिश्ते में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। टकराव और कड़वाहट की स्थिति को टालने का प्रयास करें। अपने निजी जीवन और पार्टनर की निजता दोनों का ख्याल बनाए रखें। अपने पार्टनर से कुछ भी छुपाने की कोशिश ना करें। यदि कोई गलती होती है तो, अपनी बात साफ साफ रखें और माफी मांगे, तो रिश्ता बचा रह सकता है। संचार माध्यमों और आपसी बातचीत में सतर्क रहे। सिंगल लोगों को किसी भी रिश्ते में पड़ने से पहले आत्मविश्लेषण, और पार्टनर के व्यक्तित्व की जांच पड़ताल अति आवश्यक है। कुल मिलाकर यह महीना समझदारी से व्यतीत करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

मार्च का महीना कुंभ राशि वालों के लिए अपने प्रेम जीवन से संतुष्टि और प्रसन्नता लेकर आ रहा है। इस महीने आपका प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति विश्वास उत्पन्न होगा और आपकी सच्चाई और ईमानदारी के कारण आपके प्रेम जीवन में नई ऊर्जा आएगी। कुल मिलाकर लव लाइफ वालों के लिए यह महीना खास अच्छा रहने वाला है। इस महीने आप अपने पार्टनर के साथ मौज मस्ती वाला जीवन व्यतीत करेंगे। अपने करियर की व्यस्तताओं को प्रेम जीवन में मत आने दें। अविवाहित लोगों को अपना मनचाहा साथी मिल सकता है। कुल मिलाकर प्रेम जीवन में यह महीना शानदार बीतने वाला है।

12. मीन राशि {Pisces}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह महीना प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। आपके पार्टनर का ध्यान अपनी स्वतंत्रता पर अधिक रहेगा, जिससे आपके मन में खिन्नता उत्पन्न हो सकती है। अपने रिश्ते में पारदर्शिता और समझौता दोनों को शामिल करें। आपका पार्टनर आपकी कुछ बातों से नाराज हो सकता है और आपसे थोड़ी दूरी भी बना सकता है। साथ ही आपके परिवार के विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है। इस कारण यह महीना प्रेम जीवन में परेशानियों से भरा रहेगा। अच्छा होगा कि अपने पार्टनर के मन की बातों को समझने का प्रयास करें। अविवाहित लोग प्रेम में एडवेंचर की कोशिश ना करें। और किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले बहुत सोच समझ लें। कुल मिलाकर यह महीना प्रेम जीवन में नकारात्मक स्थिति को धैर्य से संभालने का इशारा कर रहा है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने मार्च महीने में आप सभी जातकों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा, इस विषय को लेकर ग्रह के गोचरीय स्थिति के अनुसार, प्रत्येक राशि के हिसाब से विश्लेषण किया है। उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

आभार और धन्यवाद

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Love Horoscope, March 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)

Om-Shiva

Love Horoscope, March 2025

What has the month of March 2025 brought for the loving couples? Whose pair will remain, whose pair will break, who will get the support of a partner, whose marriage will be talked about? Let us know this today through Love Horoscope. According to the transit of planets in the month of March, the Trigrahi Yuti of Saturn, Sun and Moon in Aquarius, the conjunction of Mercury, Rahu and Venus in Pisces, the position of Jupiter in Taurus, the position of Mars in Gemini, and the position of Ketu on Virgo, apart from this, what effect will the change of zodiac sign of Sun, Moon and Mercury from time to time have on your love life, let us understand it sequentially according to each zodiac sign.

01. Aries

This month is favorable for love affair for people of your zodiac sign. The month of March will bring stability and practicality in love for the Aries natives. This month you can go out somewhere with your partner. You will share your heart with your love partner. Therefore, the intensity in your relationship will increase. Single people can get the support of a partner who understands your emotional needs, and expresses them clearly. Avoid one-sided love with anyone. Overall, this month is good for your love affair.

02. Taurus

This month is going to be good for Taurus natives in terms of love. For Taurus natives, this month is favorable for increasing mutual loyalty and cooperation. If you have one-sided love, then your partner can propose you, which will fulfill your wish. Taurus natives can also go out somewhere with their partner to add sweetness to their love life. Single people can be attracted to a person who is trustworthy and compatible with them. Marriage talks may lead to marriage. Give time to your relationships.

03. Gemini {Taurus}

This month will be very pleasant for the love life of Gemini people. You will spend quality time with your partner. There may be a plan for a movie, picnic or a long drive. This month, there seems to be an increase in passion and enthusiasm in your love life. Your relationship will become more intense. Single people may be drawn towards a person with an attractive personality. It is possible that your partner shares his/her feelings with you, which will make you happy. Overall, this month is great for love life for you Gemini people.

04. Cancer {Cancer}

This month will also be full of good news for Cancer people in love. This month will increase emotional depth and sensitivity for your zodiac people. You will be looking for a spiritual partner in your love life. And this search will also be completed. If you have one-sided love, then it is possible that your partner will propose you this month. You can accept that proposal. Single people can get a spiritual and sensitive partner. Overall, this month will be fun-filled with the partner.

05. Leo

This month will be full of ups and downs for Leo people. Your partner can get angry with you about something and can also distance himself. Do not let misunderstandings come in the relationship and put your point in front of them only after making it clear. However, some people who have been in love relationships for many days can have passion in their love life, but do not say anything in anger. Avoid anger and confrontation. It is very important to be balanced to maintain the relationship. Overall, this month is indicating to be cautious in love life.

06. Virgo

The month of March can bring a new energy and some positive changes in love for Virgo people. Your love partner will be full of romance with you. You people can go to some entertainment place together. There will be an atmosphere of picnic, movie and weekend party. Single people can get a proposal from an intellectual and sensible partner, do not let the opportunity go. Those who are already in love relationships will take initiative to bring freshness and new energy in their love relationships. Overall, the month of March is bringing a lot of happy moments in your love life.

07. Libra

For Libra people, the month of March is bringing favorable opportunities to deepen emotional relationships and strengthen trust in each other. This month will increase the feeling of love, stability and security for the people of Libra. This month you will be seen very happy with your partner. It is possible that you go on a foreign trip with your partner, due to which you people will get a chance to spend a lot of time with each other, and will be able to understand each other and will also appreciate each other’s feelings. Overall, this month is going to be great for your love relationships.

08. Scorpio

For the Scorpio natives, the month of March is bringing romance and new experiences. You may take new and big decisions in your love relationships. Many of you lovers may seriously think of converting your love into marriage. But before taking any big decision, be very careful and take the decision very thoughtfully. Otherwise, taking decisions impulsively can lead to trouble in your entire life. However, this month there will be a lot of changes in the behavior of your partner. There will be maturity and he will talk sensibly. Single people will feel attracted to a man or woman with a mysterious personality. But think well before getting into a relationship. Overall, this month is pointing towards being cautious in some matters.

09. Sagittarius

For Sagittarius people, this month will be full of ups and downs in love relationships. You need to be careful and cautious in mutual communication. Otherwise, it will not take long for a matter to become a mess. Maintain balance in relationships. However, the position of the planets is pointing towards maintaining harmony and balance in love life. Keep everything absolutely clear in your relationship. Do not let any kind of doubt or misunderstanding grow. Handle negative situations with patience and calmness. To handle the bad mood of the partner, it would be appropriate to make a plan to go out somewhere. Overall, this month is pointing towards being cautious in love life.

10. Capricorn

This month can be problematic for people of your zodiac sign. Immaturity and lack of patience can create a situation of conflict in your relationship. Try to avoid situations of conflict and bitterness. Take care of both your personal life and your partner’s privacy. Do not try to hide anything from your partner. If you make a mistake, keep your words clear and apologize, then the relationship can be saved. Be cautious in communication media and mutual conversations. Single people need to do introspection and check the personality of their partner before getting into any relationship. Overall, spend this month wisely.

11. Aquarius

The month of March is bringing satisfaction and happiness from love life for Aquarius people. This month, trust will arise in your love life and new energy will come in your love life due to your truthfulness and honesty. Overall, this month is going to be especially good for those in love life. This month you will spend a fun-filled life with your partner. Do not let the busyness of your career come in your love life. Unmarried people can get their desired partner. Overall, this month is going to be great in love life.

12. Pisces

This month will be full of ups and downs in love life for people of your zodiac sign as well. Your partner will focus more on his freedom, which can cause sadness in your mind. Include both transparency and compromise in your relationship. Your partner can get angry with some of your things and can also distance himself from you. Also, you may have to face opposition from your family. Due to this, this month will be full of problems in love life. It will be better if you try to understand what your partner is thinking. Unmarried people should not try adventure in love. And think a lot before reaching any decision. Overall, this month is indicating to handle the negative situation in love life with patience.

In the above article, I have analyzed the love life of all of you in the month of March according to the transit of the planets, according to each zodiac sign. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments.

Gratitude and thanks

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)