loading

Tag: March 2025

  • Home
  • Tag: March 2025

साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

इस बार नए हफ्ते की शुरुआत सनातन हिंदू नववर्ष से ही हो रही है। सप्ताह का प्रारंभ माता दुर्गाजी के शुभ आगमन के साथ ही हो रहा है। आईए देखते हैं की 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस सप्ताह में नवरात्रि की शुभ घड़ियां आप सभी राशि वालों के लिए क्या संदेश लेकर के आई हैं? किन राशि वालों को अपने कर्मों के शुभ फल मिलेंगे और किन राशियों को रहेगा संघर्ष? इसे हम सिलसिलेवार क्रम से जानने का प्रयास करते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपकी राशि पर गोचर करेंगे। आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा। दांपत्य जीवन सुखद बना रहेगा। पार्टनरशिप वाले बिजनेस में आपको लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके द्वितीय भाव से गोचर करेंगे जो कि उनकी उच्च की राशि है, और वहां पर गुरुदेव बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपको घर, कुटुंब का सुख प्राप्त होगा। वाणी और धन का अद्भत लाभ प्राप्त होगा। किसी दीर्घकालीन बीमारी में राहत मिलती नजर आएगी। गूढ़ विद्या के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके तृतीय भाव से गोचर करेंगे, जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। छोटी दूरी की यात्राओं और संचार माध्यमों से बहुत लाभ प्राप्त होगा। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। अटके हुए कम भाग्यवश बनते चले जाएंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार गुजरने वाला है।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह का प्रारंभ आपके खर्चों में बढ़ोतरी के साथ होगा क्योंकि चंद्रमा आपके द्वादश भाव से गोचर करेंगे। व्यर्थ की यात्राएं और तनाव हो सकता है। किसी वाद-विवाद आदि से दूर रहें। गुप्त शत्रुओं से नुकसान हो सकता है। व्यर्थ के उधार से बचें। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा उच्च राशि से गोचर करेंगे जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपकी लग्न राशि पर बनने वाली यह युति आपको बहुत शुभ परिणाम देगी। आपके व्यक्तित्व में एक अनोखा आकर्षण उत्पन्न होगा। सोच समझकर निर्णय लेंगे। दांपत्य जीवन में सुख और साझेदारी के व्यवसाय में लाभ उत्पन्न होगा। सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा, शुभ समय का लाभ उठाएं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी कुंडली के द्वितीय भाव से गोचर करेंगे, जहां उनकी युति मंगलदेव के साथ होगी। आपके कुटुंब में धनागमन होगा। संचित धन और वाणी से लाभ होगा। किसी जटिल बीमारी का इलाज संभव हो जाएगा। अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर आपके लिए शुभ फल प्रदान करेगा। आपको संतान, मित्र, बड़े भाई और अन्य कुटुंबी जनों से लाभ प्राप्त होगा। दैनिक रोजगार में भी वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में आप धन खर्च कर सकते हैं। विदेश संबंधी सुखद समाचार मिलेंगे और विदेशी नौकरी एवं कार्यों से लाभ प्राप्त होगा। स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा, किंतु गुप्त शत्रुओं से बचिए। व्यर्थ के उधार के लेन-देन से परहेज़ करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से ही गोचर करेंगे। जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव के साथ सामंजस्य बना रहेगा। परिवार में कुछ मांगलिक आयोजन हो सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपकी राशि वालों के लिए भी अच्छा गुजरने वाला है। बस थोड़ी सी सतर्कता रखें।

04. कर्क राशि (Cancer)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। आपके कार्यस्थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। अधिकारियों और सहकारियों का सहयोग बना रहेगा। आपको भूमि, भवन और वाहन इत्यादि का सुख मिलेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, माता से संबंध भी प्रगाढ़ होंगे। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ेंगे। आपको बुद्धि, विद्या और रचनात्मक कार्यों आदि से लाभ प्राप्त होगा। संतान की तरक्की होगी और संतान संबंधी सुखद समाचार भी प्राप्त होंगे। मित्रों, रिश्तेदारों आदि से भी लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपको अपने विरोधियों से लाभ प्राप्त होगा। शत्रु शांत बैठेंगे। रोग और ऋण में भी राहत मिलेगी। किंतु व्यर्थ के वाद-विवाद में नहीं उलझें अन्यथा कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं। थोड़ी सी सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

05. सिंह राशि (Leo)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। आपके भाग्य की उन्नति होगी। भाग्यवश आपके अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। अपनी मेहनत से आप सफल रहेंगे। छोटी-मोटी यात्राओं और संचार माध्यमों से सफलता प्राप्त होगी। छोटे भाई-बहनों का सुख मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ेंगे। आपके कार्यस्थल पर आपके नाम का डंका बजेगा। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में तरक्की और तनख्वाह में वृद्धि के संकेत हैं। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि से भी आपको लाभ प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उनका विशेष स्नेह आपको प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपको बुद्धि, विद्या व रचनात्मक कार्यों से आशातीत सफलता प्राप्त होगी। किंतु संतान के साथ किसी प्रकार के टकराव से बचें। हालांकि संतान की उन्नति होगी। मित्रों और रिश्तेदारों से भी लाभ प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपकी राशि वालों के लिए भी बहुत शानदार गुजरने वाला है।

06. कन्या राशि (Virgo)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे। रोग, चोट या पानी संबंधित किसी दुर्घटना से सतर्क रहें। आपके कुटुंब स्थान में चंद्रमा की दृष्टि के कारण सौहार्द्र का माहौल रहेगा। धन की स्थिति भी अच्छी रहेगी। किंतु किसी प्रकार के झगड़े अथवा विवाद से बचें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से नवम स्थान पर गोचर करेगा, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ेगा। चंद्रमा की यह स्थिति बहुत ही शुभ मानी जाती है। आपके भाग्य में प्रबल वृद्धि होगी। आपको अपने बुजुर्गों और पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं, और आपकी आध्यात्मिक उन्नति भी होगी। आपकी मेहनत सफल होगी और परिश्रम का लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके कार्यस्थल पर गोचर करेंगे, जहां पर वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। कार्यस्थल पर आपकी पोजीशन अच्छी होगी। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। संपत्ति और वाहन से सुख और लाभ मिलेगा। किंतु माता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। थोड़ी सी सतर्कता के साथ यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

07. तुला राशि (Libra)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गोचर करेंगे। आपका दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा। जीवनसाथी से सुख प्राप्त होगा। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से लाभ प्राप्त होगा। आपके व्यक्तित्व में नया निखार आएगा, और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर कर रहा है, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बना रहा है। किसी दीर्घकालीन बीमारी से आपको राहत मिलेगी। किसी गुप्त विद्या अथवा अध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। कुटुंब की स्थिति भी अच्छी रहेगी। संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके नवम भाव से गोचर करेंगे, जहां उनकी युति मंगलदेव के साथ होगी। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। अपने साहस और पराक्रम के बल पर कई कार्यो में सफलता हासिल कर लेंगे। छोटी-मोटी यात्राएं भी सफल रहेगी। छोटे भाई-बहनों से कुछ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, उससे आप बचिए। कुल मिलाकर आपके लिए भी यह सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से छ्ठे स्थान पर गोचर कर रहा है। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहें और स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके सप्तम स्थान से गोचर कर रहा है, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बना रहा है। आपका दांपत्य जीवन सुखद और सामंजस्यपूर्ण बना रहेगा। जीवनसाथी का सुख मिलेगा, साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से लाभ मिलेगा। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण की वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे, जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। रोग, चोट, दुर्घटना आदि के प्रति सतर्क रहें। कुटुंब में किसी प्रकार का विवाद ना आने दे। आर्थिक स्थिति थोड़ी अच्छी रहेगी। पानी से संबंधित होने वाली बीमारी के प्रति भी सचेत रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको सावधानी के साथ गुजारने का इशारा कर रहा है।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर कर रहा है। आपकी बुद्धि में प्रखरता रहेगी। रचनात्मक और कल्पनाशील वाले कार्यों में आपको आशातीत सफलता प्राप्त होगी। पार्टनर के प्रति आपका रोमांटिक रूझान बढ़ेगा। संतान से संबंधित कुछ सुखद समाचार आपको प्राप्त हो सकते हैं। भाई, मित्र और रिश्तेदारों से लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। नौकरी पेशा वर्ग को कार्य में सफलता हासिल होगी, अथवा किसी नई नौकरी का ऑफर मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति कुछ सचेत रहें और फिजूल खर्ची से बचें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर करेंगे, जहां पर वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। दांपत्य जीवन में कुछ विवाद हो उत्पन्न हो सकता है। किंतु पत्नी और ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ होगा। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से लाभ प्राप्त होगा और दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी तथा आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। किंतु अति आत्मविश्वास से परहेज करें। थोड़ी सी सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह अच्छा गुजरेगा।

10. मकर राशि (Capricorn)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से चौथे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। आपको जमीन-जायदाद आदि से लाभ प्राप्त होगा। वाहन से सुख प्राप्त होगा या नया वाहन लेने की भी सोच सकते हैं। किंतु माता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। व्यर्थ की किसी बात से आपका मन खिन्न रहेगा। कार्यस्थल पर आपको सफलता हासिल होगी। अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपके संतान की अच्छी उन्नति होगी। रचनात्मक कार्यों से आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। उच्च शिक्षा में भी सफलता प्राप्त होगी। भाई, मित्र और रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। रोग, ऋण और शत्रुओं से कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है, सतर्क रहें। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। विदेश से संबंधित कोई कार्य संपन्न हो सकता है। कुछ सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया जाने वाला है।

11. कुम्भ राशि (Aquarius)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय स्थान पर गोचर कर रहा है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा और अटके हुए कार्य आपकी मेहनत से बनते सफल रहेंगे। संचार माध्यमों से कुछ खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। मीडिया से आपको लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से चौथे स्थान पर गोचर करेंगे, जहां पर वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। उत्तम वाहन का सुख प्राप्त होगा। मन में प्रसन्नता रहेगी। जमीन, संपत्ति आदि से आपको लाभ प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और माता का सुख प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। किसी नए और उच्च पद की प्राप्ति होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे, जहां वह मंगलदेव के साथ युति का निर्माण करेंगे। आपकी संतान अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेगी, किंतु संतान के साथ कुछ टकराव संभव है। लेकिन भाई, मित्र, रिश्तेदार से आपको लाभ प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार गुजरने वाला है।

12. मीन राशि (Pisces)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके द्वितीय भाव से गोचर कर रहा है। कुटुंब में सौहार्द का माहौल बना रहेगा। धन आगमन में वृद्धि होगी। वाणी से आपको लाभ प्राप्त होगा। किसी दीर्घकालीन बीमारी से आपको राहत मिलेगी। किसी गुप्त विद्या के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर कर रहा है। आपके भाग्य की उन्नति के नए द्वार खुलने वाले हैं। संचार माध्यमों से आपको लाभ मिलेगा। छोटी दूरी की यात्राएं सुखद रहेगी। छोटे भाई-बहनों का सुख प्राप्त होगा। किसी आध्यात्मिक गुरु का सान्निध्य मिलेगा और धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। धार्मिक यात्राएं भी संभव हो सकती हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर गोचर करेंगे। आपके कार्यस्थल पर आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। संपत्ति और माता से लाभ प्राप्त होगा। किसी नए वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। कार्य के क्षेत्र में आपको अधिकारियों से प्रशंसा मिल सकती है। किंतु अपने सहकर्मियों के साथ किसी प्रकार के विवाद में ना पड़ें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

चंद्रमा के गोचर पर आधारित मैंने 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक का राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 31 March 2025 to 06 April 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

This time the new week is starting with the Sanatan Hindu New Year. The week is starting with the auspicious arrival of Mother Durga. Let us see what message the auspicious hours of Navratri have brought for all you zodiac signs in this week running from 31 March 2025 to 06 April 2025? Which zodiac signs will get auspicious results of their deeds and which zodiac signs will have to struggle? Let us try to know this in a sequential order. This horoscope of mine is based on the transit of the Moon.

01. Aries

At the beginning of the week, the Moon will transit on your zodiac sign. Your self-confidence will increase. You will be able to take the right decision. Attraction will arise in your personality. Married life will remain pleasant. You will benefit in partnership business. In the middle of the week, the Moon will transit from your second house, which is its exalted sign, and there Gurudev will make a conjunction with Jupiter. You will get happiness of home and family. You will get amazing benefits of speech and money. You will get relief from any long-term illness. Your inclination towards occult science will increase. At the end of the week, the Moon will transit from your third house, where it will make a conjunction with Mars. Your courage and valor will increase. You will get a lot of benefits from short distance travel and communication media. Your luck will increase. Stuck things will get resolved due to luck. Overall, this week is going to be great for you.

02. Taurus

The week will start with an increase in your expenses because the Moon will transit from your twelfth house. There may be useless travels and stress. Stay away from any debate etc. There may be loss from hidden enemies. Avoid unnecessary borrowing. Be cautious about health. In the middle of the week, the Moon will transit from its exalted sign where it will form a conjunction with Devguru Jupiter. This conjunction formed on your ascendant sign will give you very auspicious results. A unique attraction will arise in your personality. You will take decisions after careful consideration. There will be happiness in married life and profit in partnership business. The middle of the week will be good, take advantage of the auspicious time. At the end of the week, the Moon will transit from the second house of your horoscope, where it will be in conjunction with Mangaldev. There will be inflow of money in your family. There will be benefits from accumulated wealth and speech. Treatment of any complex disease will become possible. Maintain gentleness in your speech. Overall, this week is going to be good for you.

03. Gemini

At the beginning of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac. This transit will provide auspicious results for you. You will get benefits from children, friends, elder brother and other family members. There will also be an increase in daily employment. In the middle of the week, the Moon will transit in the 12th house from your zodiac. Where he will make a conjunction with Devguru Jupiter. You can spend money in religious and social works. You will get good news related to foreign countries and will get benefits from foreign jobs and works. You will get health benefits, but beware of hidden enemies. Avoid unnecessary borrowing transactions. At the end of the week, the Moon will transit from your zodiac sign itself. Where he will make a conjunction with Mangaldev. Your confidence will increase. There will be harmony in married life with some ups and downs. Some auspicious event can happen in the family. Overall, this week is going to be good for people of your zodiac sign as well. Just be a little cautious.

04. Cancer

At the beginning of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. Your work will be appreciated at your workplace. The support of officers and colleagues will remain. You will get the happiness of land, building and vehicle etc. Mother’s health will improve, relations with mother will also become strong. In the middle of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign where it will join Devguru Jupiter. You will get benefits from intelligence, education and creative works etc. Children will progress and you will also get good news related to children. You will also get benefits from friends, relatives etc. At the end of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign. Where it will make a conjunction with Mars. You will get benefits from your opponents. Enemies will sit quiet. You will also get relief from disease and debt. But do not get entangled in useless arguments, otherwise you may have to go to court. Overall, with a little caution, this week is going to be good for you.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign. Your luck will progress. Fortunately, your stuck work will keep getting done. You will be successful with your hard work. You will get success from short trips and communication media. You will get happiness from younger siblings. In the middle of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. Where it will join with Devguru Jupiter. Your name will be famous in your workplace. You will get the support of your officers and colleagues. There are indications of promotion in job and increase in salary. You will also get benefits from land, property, vehicle etc. Your mother’s health will improve and you will get her special affection. At the end of the week, Moon will transit in the 11th house from your zodiac where it will form a conjunction with Mangaldev. You will get intelligence, knowledge and creativity. You will get unexpected success in your work. But avoid any kind of conflict with your child. However, your child will progress. You will also get benefits from friends and relatives. Overall, this week is going to be very wonderful for people of your zodiac sign.

06. Virgo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign. Be cautious of disease, injury or any water-related accident. There will be an atmosphere of harmony in your family house due to the sight of the Moon. The financial situation will also be good. But avoid any kind of quarrel or dispute. In the middle of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign, where it will join with Devguru Jupiter. This position of the Moon is considered very auspicious. There will be a strong increase in your luck. You will get the blessings of your elders and ancestors. There may be religious trips, and you will also progress spiritually. Your hard work will be successful and you will get the benefit of your hard work. At the end of the week, the Moon will transit in your workplace, where it will make a conjunction with Mars. Your position at the workplace will be good. You will get the support of officers and colleagues. You will get happiness and benefits from property and vehicle. But be cautious about mother’s health. This week will be good for you with a little caution.

07. Libra

At the beginning of the week, the Moon will transit from your seventh house. Your married life will remain sweet. You will get happiness from your spouse. You will get benefits from your partner in partnership business. Your personality will shine and your self-confidence will increase. In the middle of the week, the Moon is transiting to the eighth house from your zodiac, where it is making a conjunction with Devguru Jupiter. You will get relief from some long-term illness. Your interest in some secret knowledge or spirituality will increase. On the strength of your courage and valor, you will achieve success in many tasks. Even short trips will be successful. There can be some dispute with younger siblings, avoid it. Overall, this week is going to be good for you too.

08. Scorpio

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the sixth house from your zodiac sign. Beware of hidden enemies. Control unnecessary expenses otherwise you may have to take a loan. Be alert about seasonal diseases and take care of your health. In the middle of the week, the Moon is transiting from your seventh house, where it is making a conjunction with Devguru Jupiter. Your married life will remain pleasant and harmonious. You will get happiness from your spouse, you will get benefits from your partner in partnership business. There will be an increase in attraction in your personality. At the end of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign, where it will make a conjunction with Mars. Be alert about disease, injury, accident etc. Do not let any kind of dispute arise in the family. The financial situation will be a little good. Also be alert about water related diseases. Overall, this week is indicating you to spend with caution.

09. Sagittarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting at the fifth place from your zodiac sign. Your intellect will be sharp. You will get unexpected success in creative and imaginative works. Your romantic inclination towards your partner will increase. You may get some good news related to children. You will get benefits from brothers, friends and relatives. In the middle of the week, the Moon will transit at the sixth place from your zodiac sign. Those who are employed will get success in work, or will get an offer for a new job. Be a little cautious about health and avoid unnecessary expenditure. At the end of the week, the Moon will transit at the seventh place from your zodiac sign, where it will form a conjunction with Mars. Some disputes may arise in married life. But you will get financial benefits from your wife and in-laws. You will get benefits from your partner in partnership business and your daily income will increase and your self-confidence will also increase. But avoid overconfidence. With a little caution, this week will be good overall.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon is transiting at the fourth place from your zodiac sign. You will get benefits from property etc. You will get happiness from the vehicle or you can also think of buying a new vehicle. But be careful about the health of your mother. Your mind will be upset due to some useless thing. You will get success at the workplace. You will get support from officers and colleagues. In the middle of the week, the Moon will transit at the fifth place from your zodiac sign. Where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. Your child will progress well. You will get good success from creative works. You will also get success in higher education. You will get benefits from brothers, friends and relatives. At the end of the week, the Moon will transit at the sixth place from your zodiac sign. Some problems may arise from disease, debt and enemies, be careful. Control unnecessary expenditure. Some work related to abroad can be completed. Overall, with some caution, this week is going to be good for you.

11. Aquarius

At the beginning of the week, the Moon will be in the third position of your zodiac sign. It is transiting in the third house. Your courage and valour will increase. You will get the support of luck and the stuck tasks will be successful with your hard work. You may get some good news from the media. You will get benefits from the media. In the middle of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac, where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. You will get the pleasure of a good vehicle. There will be happiness in the mind. You will get benefits from land, property etc. Mother’s health will improve and you will get happiness from mother. You will get the support of officers and colleagues at the workplace. You will get a new and higher position. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac, where it will make a conjunction with Mangaldev. Your child will do good work in his field, but some conflict with the child is possible. But you will get benefits from brother, friend, relative. Overall, this week is going to be great for you.

12. Pisces

At the beginning of the week, the Moon is transiting from your second house. There will be an atmosphere of harmony in the family. There will be an increase in the inflow of money. You will benefit from speech. You will get relief from a long-term illness. Your interest in some secret knowledge will increase. In the middle of the week, the Moon is transiting in the third house from your zodiac sign. New doors of progress of your fortune are going to open. You will get benefits from the media. Short distance travels will be pleasant. You will get the happiness of younger siblings. You will get the company of a spiritual guru and your interest in religion will increase. Religious travels can also be possible. At the end of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign. You will get good success at your workplace. You will get benefits from property and mother. You can get the pleasure of a new vehicle. You can get praise from the officers in the field of work. But do not get into any kind of dispute with your colleagues. Overall, this week is going to be good for you.

Based on the transit of Moon, I have tried to give the horoscope from 31 March 2025 to 06 April 2025. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 24 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 24 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

आने वाला सप्ताह 24 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक का समय आपके लिए क्या नया लेकर के आया है? किसके हिस्से में खुशियों के फूल खिलेंगे और किसके हिस्से में दुख के कांटे आएंगे? आइए,आज हम इसे प्रत्येक राशि के अनुसार सिलसिलेवार क्रम से जानते हैं। प्रस्तुत राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि {Aries}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर कर रहा है। आपके कर्मक्षेत्र पर आपकी पहचान बनेगी। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। भूमि, भवन, वाहन और माता से सुख प्राप्त होगा। सप्ताह का प्रारंभ आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे, जहां उनकी युति शनिदेव के साथ होगी। बुद्धि, विद्या, संतान, रचनात्मक कार्य आदि के क्षेत्र में आपको कुछ अड़चनें आ सकती हैं। संतान से टकराव संभव है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश स्थान पर गोचर करेंगे। आपको विदेश कार्यों में सफलता हासिल होगी। विदेश यात्रा का मौका भी मिलेगा। लेकिन गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना होगा। आप पर कोई मिथ्या आरोप भी लग सकता है सतर्क रहें। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए कुछ सतर्कता से गुजरने का इशारा दे रहा है।

02. वृष राशि {Taurus}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से नवम स्थान पर गोचर करेंगे। स्थिति सुखद है। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। भाग्य के सहारे आपके काम बनते चले जाएंगे। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह शनिदेव के साथ युति बनाएंगे। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ विघ्न और बाधाएं आ सकती हैं। आपके कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा किंतु बढ़े हुए कार्य के बोझ के कारण आपका मन अशांत रह सकता है। भूमि, भवन, वाहन और माता के सुख में थोड़ी सी कमी देखने को मिल सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। अब स्थिति थोड़ी संभलेगी, और जीवन के सभी क्षेत्रों से आपको लाभ मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। संतान से संबंधित कुछ सुखद समाचार मिलेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसतन बढ़िया गुजरने वाला है।

03. मिथुन राशि {Gemini}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे। आपके कुटुंब में कुछ शुभ कार्य होंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। किंतु स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। आप किसी दीर्घकालीन बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से नवम स्थान पर गोचर करेगा। जहां उसकी युति शनिदेव के साथ होगी। आपके भाग्य में विस्तार होगा, किंतु बनते हुए कार्यों में कुछ विलंब हो सकता है। भाग्य भरोसे ना बैठकर अपने कार्य पर फोकस करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। आपके कार्यस्थल पर इस समय बड़ी उठा-पटक बनी रहेगी। सहकर्मियों और अधिकारियों के साथ विनम्रता से पेश आएं। ऑफिस पॉलिटिक्स में ना पड़कर अपने कार्य पर ध्यान दें। आप अपनी प्रॉपर्टी बढ़ाने के विषय में सोच सकते हैं। लेकिन प्रॉपर्टी संबंधी किसी विवाद से दूर रहें। नया वाहन लेने का अभी सही समय नहीं है। माता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह सावधानी के साथ व्यतीत करें।

04. कर्क राशि {Cancer}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। साझेदारी के कार्य और व्यवसाय में लाभ होगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव से गुजरेंगे। वहां पर वह शनिदेव के साथ युति बनाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत सचेत रहना है। कफ प्रवृत्ति के लोगों को ठंडी चीजों से परहेज रखना चाहिए। छाती और फेफड़ों के इन्फेक्शन से बचें। स्वास्थ्य को नजर अंदाज न करें। बड़े निवेश से भी परहेज करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके नवम भाव से गोचर करेंगे। सप्ताह का अंत आपके लिए भाग्यशाली सिद्ध होने वाला है। बिगड़े हुए काम बनेंगे। लेकिन आपके घर से दूर यात्रा करनी पड़ सकती है। छोटी-मोटी यात्राएं और संचार माध्यमों से आपको लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य को संभाल लें तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

05. सिंह राशि {Leo}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। शत्रु सक्रिय हो सकते हैं। ससुरालपक्ष से हानि उठानी पड़ सकती है। छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और बेवजह के उधार आदि से परहेज करें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां उनकी युति शनिदेव के साथ होगी। आपके दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपके पार्टनर आपसे अलग होने की सोच सकते हैं। साझेदारी के व्यवसाय आदि में भी समस्या आ सकती है। मन को शांत रखकर कार्य करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे। आपकी जमापूंजी पर आप नजर बनाकर रखें। संचित धन की हानि हो सकती है। किसी लंबी बीमारी आदि के होने के संकेत मिल रहे हैं, अतः स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। यह सप्ताह आप थोड़ी सावधानियों के साथ व्यतीत करें तो अच्छा होगा।

06. कन्या राशि {Virgo}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर कर रहा है। बुद्धि, विद्या, संतान और रचनात्मक कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। लाभ भी प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेगा जहां पर वह शनिदेव के साथ युति बनाएगा। आप रोग और ऋण के जाल में फंस सकते हैं। आपके शत्रु प्रबल हो सकते हैं। किसी से व्यर्थ के विवाद और टकराव से बचें, अन्यथा मानसिक अवसाद हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां पर वह सूर्य, बुध, राहु और शुक्र के साथ पंचग्रही युति बनाएंगे। आपके दैनिक व्यवसाय रोजगार में तो लाभ मिलेगा किंतु दांपत्य जीवन में बहुत हलचल रहेगी। पार्टनर का ख्याल रखें, साझेदारी के व्यवसाय में भी सतर्क रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह कुछ सतर्कता के साथ व्यतीत करें तो अच्छा होगा।

07. तुला राशि {Libra}

आपकी राशि से चंद्रमा, सप्ताह के प्रारंभ में चतुर्थ भाव से गुजरेंगे। आपका मन नए संपत्ति, मकान अथवा वाहन लेने का कर सकता है। अचल संपत्ति से लाभ के योग हैं। माता से सुख प्राप्त होगा किंतु उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे, जहां पर उनकी युति शनिदेव के साथ होगी। आपके मन में किसी प्रकार के नकारात्मक विचार हावी होंगे। आपको संतान से कुछ कष्ट प्राप्त हो सकता है। रचनात्मक कार्यों में भी कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। दिमाग को शांत रखकर के कार्य के प्रति फोकस रहें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेगा। जहां पर उसकी पंचग्रही युति बनेगी। यह समय अत्यंत सावधानी के साथ गुजारिए। व्यर्थ के वाद-विवाद और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। कर्ज से परहेज करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपके लिए भी यह सप्ताह सावधानी से व्यतीत करने वाला है।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे। छोटी दूरी की यात्राओं से आपको सफलता हासिल होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। छोटे भाई-बहनों का सुख मिलेगा। साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर गोचर करेंगे। यहां पर वह शनिदेव के साथ युति बनाएंगे। संपत्ति और वाहन संबंधी लाभ में कुछ कमी आ सकती है। कार्यक्षेत्र को लेकर आपके मन में अनावश्यक तनाव और अवसाद उत्पन्न हो सकता है। अधिकारियों और सहकर्मियों के सहयोग में कमी आ सकती है। सतर्क होकर के कार्य करें, मेडिटेशन आदि का सहारा लें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। रचनात्मक कार्यों में वृद्धि होगी। संतान का सुख प्राप्त होगा। अपनी जुगाड़ू प्रवृत्ति से बिगड़ा हुआ काम भी आप बना लेंगे। आपका पार्टनर के प्रति रोमांटिक मूड बना रहेगा। यदि थोड़ी सी सावधानी रखें तो कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

09. धनु राशि {Sagittarius}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर रहा है। घर, कुटुंब, खानदान आदि में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कहीं दावत या पार्टी में जाने का अवसर मिलेगा। स्वास्थ्य में कुछ सुधार होता दिख रहा है। आपकी वाणी प्रभावशील बनी रहेगी। दीर्घकालीन निवेश में धन लगा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर कर रहा है। जहां वह शनिदेव के साथ विषयोग वाली युति बना रहा है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि तो होगी, लेकिन मन में आलस्य भी छाया रहेगा। आपके भाग्य में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। कार्य विलंब से बनेंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर गोचर कर रहा है। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। नया भवन अथवा संपत्ति खरीदने का मन बनेगा। कार्यस्थल पर आपके कार्य को लेकर कुछ प्रश्न खड़े हो सकते हैं। अतः सावधानी से कार्य करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आप सावधानी से व्यतीत करें।

10. मकर राशि {Capricorn}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि पर ही गोचर करेंगे। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा। स्वास्थ्य में लाभ होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन सुमधुर रहेगा। साझेदारी के व्यवसाय में भी लाभ प्राप्त होगा। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर द्वितीय भाव में होगा। जहां वह शनिदेव के साथ विष योग वाली युति बनाएंगे। आपके कुटुंब में व्यर्थ के तनाव और विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। संचित जमा-पूंजी खर्च हो सकती है। किसी लंबी बीमारी के पुनः उत्पन्न होने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे घर में गोचर करेंगे। जहां वह सूर्य, राहु आदि के साथ पांच ग्रहों की युति बनाएंगे। आपके भाग्य में अचानक वृद्धि होगी। पद, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। लेकिन संचार माध्यमों का सतर्कता के साथ प्रयोग करें। छोटी दूरी की यात्राएं सफल होंगी। लेकिन छोटे भाई-बहनों से किसी प्रकार का कष्ट प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह ठीक जाने वाला है।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश स्थान पर गोचर कर रहा है। फिजूल खर्ची से बचें। रोग, ऋण और शत्रुओं से आराम तो मिलेगा किंतु इनसे सतर्क रहने की भी आवश्यकता है। व्यर्थ के विवाद में न पड़ें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से गोचर करेंगे। जहां पर शनिदेव मौजूद है। आपके जीवन में दैनिक आमदनी, दांपत्य जीवन और साझेदारी के व्यवसाय को लेकर व्यर्थ के तनाव और उलझनें आ सकती हैं। अपने जीवनसाथी का ख्याल रखें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से दूसरे घर में गोचर करेंगे। जहां पर वह सूर्य, राहु आदि के साथ पंचग्रही योग बनाएंगे। आपके कुटुंब, खानदान में बेवजह के विवाद और झगड़े उत्पन्न हो सकते हैं। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। इस समय आप कोई बड़ा निवेश करने से परहेज करें। और किसी दीर्घकालीन बीमारी उत्पन्न तो होगी, किंतु उसका इलाज भी संभव होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह खुद पर नियंत्रण रखकर चलने का इशारा कर रहा है।

12. मीन राशि {Pisces}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। आपको रचनात्मक कार्यों, आपकी विद्या और आपकी संतान से लाभ प्राप्त होगा। रोजगार में वृद्धि होगी, और रिश्तेदारों, मित्रों आदि से भी सुख प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश स्थान पर गोचर करेंगे, जहां वह शनिदेव के साथ विषयोग वाली युति बनाएंगे। आपको अपने कार्यों में अत्यंत सावधानी बरतनी होगी। अस्पताल या न्यायालय आदि के चक्कर लग सकते हैं। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, वह आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि पर ही गोचर करेंगे, जहां वह सूर्य, राहु आदि के साथ पंचग्रही युति बनाएंगे। मस्तिष्क में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अति आत्मविश्वास से बचें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। दांपत्य जीवन में झगड़े और विवाद से बचें। अगर साझेदारी का व्यवसाय है तो अपने पार्टनर के प्रति सतर्क रहें, कुछ धोखा हो सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह सावधानी से गुजारिए।

उपर्युक्त आलेख में मैंने दिनांक 24 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक के सप्ताह का राशिवार फल कथन किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 24 March 2025 to 30 March 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

What new has the coming week from 24 March 2025 to 30 March 2025 brought for you? Who will get the flowers of happiness and who will get the thorns of sorrow? Come, today we know it in a sequential order according to each zodiac sign. The presented horoscope is based on the transit of the Moon.

01. Aries

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the tenth house from your zodiac sign. You will be recognized in your field of work. You will get the support of officers and colleagues. You will get happiness from land, house, vehicle and mother. The beginning of the week is going to be very good for you. In the middle of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign, where it will be in conjunction with Shani Dev. You may face some obstacles in the field of intelligence, education, children, creative work etc. Conflict with children is possible. At the end of the week, the Moon will transit to the twelfth house from your zodiac sign. You will get success in foreign work. You will also get a chance to travel abroad. But you have to be careful of hidden enemies. You may also be falsely accused, be cautious. Overall, this week is indicating some caution for you.

02. Taurus

At the beginning of the week, the Moon will transit to the ninth house from your zodiac sign. The situation is pleasant. Your luck will increase. Your work will keep getting done with the help of luck. In the middle of the week, the Moon will transit to the tenth house from your zodiac sign. Where it will form a conjunction with Shani Dev. There may be some disturbances and obstacles in your work area. Your work area will expand but your mind may remain restless due to the increased workload. There may be a slight decrease in land, building, vehicle and mother’s happiness. At the end of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign. Now the situation will improve a bit, and you will get benefits from all areas of life. You will get success in creative work. Employment will increase. You will get some good news related to children. Overall, this week is going to be averagely good.

03. Gemini

At the beginning of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign. Some auspicious work will take place in your family. Accumulated wealth will increase. But be cautious about health. You may fall prey to some long-term disease. In the middle of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign. Where it will be in conjunction with Lord Shani. Your luck will expand, but there may be some delay in the work being done. Do not rely on luck, focus on your work. At the end of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. There will be a lot of upheaval at your workplace at this time. Be polite with colleagues and officers. Do not get into office politics and focus on your work. You can think about increasing your property. But stay away from any property related dispute. This is not the right time to buy a new vehicle. Also take care of your mother’s health. Overall, spend this week with caution.

04. Cancer

At the beginning of the week, the Moon will transit in the seventh house from your zodiac sign. Married life will be pleasant. There will be profit in partnership work and business. Your personality will improve. Self-confidence will increase. In the middle of the week, the Moon will pass through the eighth house from your zodiac sign. There it will form a conjunction with Shani Dev. You have to be very careful about your health. People with phlegmatic tendencies should avoid cold things. Avoid chest and lung infections. Do not ignore health. Also avoid big investments. At the end of the week, the Moon will transit through your ninth house. The end of the week is going to prove lucky for you. Spoiled work will be done. But you may have to travel away from your home. You will benefit from short trips and communication media. If you take care of your health, this week will be good for you.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the sixth place from your zodiac sign. Enemies may become active. You may have to bear losses from in-laws. You may fall prey to minor seasonal diseases. Be cautious about health and avoid unnecessary borrowings etc. In the middle of the week, the Moon will transit in the seventh place from your zodiac sign. Where it will be in conjunction with Lord Shani. There may be some problems in your married life. Your partner may think of separating from you. There may also be problems in partnership business etc. Work with a calm mind. At the end of the week, the Moon will transit in the eighth place from your zodiac sign. Keep an eye on your savings. There may be loss of accumulated wealth. There are signs of some long-term illness etc., so be cautious about health. It will be good if you spend this week with some precautions.

06. Virgo

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the fifth house from your zodiac sign. You will get success in intelligence, education, children and creative work. You will also get benefits. In the middle of the week, the Moon will transit in the sixth house from your zodiac sign where it will make a conjunction with Lord Shani. You may get trapped in the trap of disease and debt. Your enemies may become stronger. Avoid unnecessary disputes and conflicts with anyone, otherwise mental depression may occur. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac sign. Moon will transit in the seventh house from your zodiac sign. Where it will form Panchgrahi Yuti with Sun, Mercury, Rahu and Venus. You will get profit in your daily business but there will be a lot of turmoil in married life. Take care of your partner, be cautious in partnership business too. Overall, it will be good if you spend this week with some caution.

07. Libra

Moon will pass through the fourth house from your zodiac sign at the beginning of the week. You may feel like buying new property, house or vehicle. There are chances of profit from immovable property. You will get happiness from your mother but be cautious about her health. In the middle of the week, Moon will transit in the fifth house from your zodiac sign, where it will form a conjunction with Shani Dev. Some kind of negative thoughts will dominate your mind. You may get some trouble from your child. Some hindrance may also arise in creative work. Keep your mind calm and focus on work. At the end of the week, Moon will transit in the sixth house from your zodiac sign. Where it will form Panchgrahi Yuti. Spend this time with utmost caution. Control useless arguments and extravagance. Avoid debt and take care of your health. This week is going to be spent carefully for you too.

08. Scorpio

At the beginning of the week, the Moon will transit in the third house from your zodiac sign. You will get success from short distance travels. Luck will be with you. You will get happiness from younger siblings. Courage and valor will also increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign. Here it will form a conjunction with Shani Dev. There may be some reduction in property and vehicle related benefits. Unnecessary stress and depression may arise in your mind regarding the work area. There may be a decrease in the cooperation of officers and colleagues. Work with caution, take the help of meditation etc. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac sign. There will be an increase in creative work. You will get the happiness of children. With your Jugaadu nature, you will be able to fix even the spoiled work. You will remain in a romantic mood towards your partner. If you are a little careful, then overall this week is going to be good for you.

09. Sagittarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the second house from your zodiac sign. There will be an atmosphere of happiness in home, family, clan etc. You will get an opportunity to go to a feast or party. There seems to be some improvement in health. Your speech will remain effective. You can invest money in long term investment. In the middle of the week, the Moon is transiting in the third house from your zodiac sign. Where it is making a Vishyog combination with Shani Dev. Your courage and valor will increase, but laziness will also prevail in your mind. There may be some obstacles in your fate. Work will be done with delay. At the end of the week, the Moon is transiting in the fourth house from your zodiac sign. You will be worried about your mother’s health. You will feel like buying a new house or property. Some questions may arise about your work at the workplace. So work carefully. Overall, spend this week with caution.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon will transit in your sign. Your personality will become attractive. Health will improve. Self-confidence will increase. Married life will be pleasant. You will also gain from partnership business. Daily income will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the second house. Where it will form a Vish Yoga conjunction with Lord Shani. Unnecessary tensions and disputes can arise in your family. Accumulated savings can be spent. There is a possibility of a long-standing disease recurring. Be cautious about health. At the end of the week, the Moon will transit in the third house from your sign. Where it will form a conjunction of five planets with Sun, Rahu, etc. There will be a sudden increase in your fortune. You will attain position and prestige. But use the media with caution. Short distance travels will be successful. But you may get some kind of trouble from younger siblings. Overall, this week is going to go well.

11. Aquarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the 12th house from your zodiac sign. Avoid unnecessary expenditure. You will get relief from diseases, debts and enemies, but you also need to be cautious about them. Do not get into unnecessary disputes. In the middle of the week, the Moon will transit from your zodiac sign, where Lord Shani is present. Unnecessary tensions and complications may arise in your life regarding daily income, married life and partnership business. Take care of your spouse. At the end of the week, the Moon will transit in the second house from your zodiac sign, where it will form Panchgrahi Yoga with Sun, Rahu etc. Unnecessary disputes and fights may arise in your family. Control your speech. At this time, avoid making any big investment. And some long-term disease will arise, but its treatment will also be possible. Overall, this week is indicating to control yourself.

12. Pisces

At the beginning of the week, the Moon will transit in the eleventh house from your zodiac sign. You will get benefits from creative work, your education and your children. There will be growth in employment, and you will also get happiness from relatives, friends, etc. In the middle of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign. The Moon will transit in your zodiac sign, where it will form a Vish Yoga with Shani Dev. You will have to be very careful in your work. You may have to visit the hospital or court etc. Control your unnecessary expenditure. Beware of hidden enemies, they can plot a conspiracy against you. At the end of the week, the Moon will transit in your zodiac sign, where it will form a Pancha Grahi Yuti with the Sun, Rahu etc. A state of confusion may arise in the mind. Avoid overconfidence. Take care of the health of the spouse. Avoid fights and disputes in married life. If it is a partnership business, then be cautious towards your partner, there may be some cheating. Overall, spend this week carefully.

In the above article, I have told the zodiac results of the week from 24 March 2025 to 30 March 2025. I hope you readers will like my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च 2025 से 23 मार्च 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च 2025 से 23 मार्च 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

17 मार्च से 23 मार्च तक का यह सप्ताह आप सभी के भाग्य के लिए अपने पोटली में क्या लेकर आया है, इसे हम प्रत्येक राशि के अनुसार सिलसिलेवार जानने का प्रयास करेंगे। किसकी किस्मत में चार चांद लगेंगे और किसकी किस्मत पर लगेगा ग्रहण? इसे निम्नलिखित विश्लेषण द्वारा ज्ञात करते हैं। प्रस्तुत चंद्र राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि {Aries}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर कर रहे हैं। यह समय आपके दांपत्य जीवन के लिए और साझेदारी के व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा। आपके दैनिक आय और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे। आपको अनावश्यक तनाव, और कोई दीर्घकालीन बीमारी परेशान कर सकती है। आपका रुझान गुप्त विद्या और आध्यात्मिक जगत की तरफ भी हो सकता है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करें, चिकित्सा से लाभ होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव पर गोचर करेंगे। यह समय आपके लिए अत्यंत भाग्यवर्धक रहेगा। पिता और भाई बहनों का सहयोग मिलेगा। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख भी मिलेगा। अच्छे अवसरों को हाथ से नहीं जाने दें। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए अच्छा है।

02. वृष राशि {Taurus}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें। व्यर्थ के वाद-विवाद में नहीं उलझें। दिखावे की वस्तुओं पर फिजूल खर्च नहीं करें। स्वास्थ्य की हानि भी हो सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर जायेंगे। यह स्थिति आपके दाम्पत्य जीवन और साझेदारी के व्यवसाय हेतु अत्यंत अनुकूल रहेगी क्योंकि चंद्रमा पर गुरु की भी दृष्टि है। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। आपके व्यक्तित्व में नया निखार आएगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे। आपके कुटुंब में किसी प्रकार के वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। छोटी-मोटी चोट, दुर्घटना, अथवा किसी सर्जरी वाली बीमारी से सचेत रहें। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपको सतर्कता के साथ गुजारना चाहिए।

03. मिथुन राशि {Gemini}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। रचनात्मक कार्यों से सफलता हासिल होगी। संतान से सुख प्राप्त होगा। विद्या से लाभ प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग को सुखद समाचार मिलेगा। पार्टनर के प्रति आपकी प्रकृति उत्तम बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। यह समय कुछ सावधानी वाला रहेगा। व्यर्थ के वाद-विवाद में नहीं पड़े और स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां उन पर मंगल की दृष्टि पड़ेगी। यह समय आपके दांपत्य जीवन के लिए सुखद रहेगा। आपके घर में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। किंतु साझेदारी के व्यवसाय में अपने पार्टनर के मूड को समझें, व्यर्थ में टकराव नहीं करें। अति उत्साह में आकर किसी प्रकार का फैसला नहीं लें। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत रूप से ठीक गुजरने वाला है।

04. कर्क राशि {Cancer}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके चतुर्थ स्थान से गोचर करेंगे। आपको भूमि, भवन और वाहन इत्यादि का लाभ तो मिलेगा, किंतु माता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। कार्यस्थल पर आपके कार्य को सराहा जाएगा और अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। मन मे किसी प्रकार का तनाव नहीं आने दें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके पंचम भाव से गुजरेंगे। जहां उन पर गुरु की दृष्टि रहेगी। यह समय आपके लिए अत्यंत अनुकूल है। बुद्धि, विद्या, सन्तान, रचनात्मक कार्यों आदि सभी क्षेत्रों में आपको लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान से गोचर करेंगे। यह समय थोड़ी सतर्कता बरतने वाला है। शत्रुओं से सावधान रहें, व्यर्थ के बाद-विवाद में नहीं पड़ें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए ठीक गुजरने वाला है।

05. सिंह राशि {Leo}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके छोटे भाई बहनों से सुख प्राप्त होगा, छोटी दूरी की यात्राएं सफल होंगी। थोड़े से व्यवधान के बाद कार्यों में सफलता हासिल होगी। आपके भाग्य में उन्नति होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ में गोचर कर रहे हैं। आपको भूमि, भवन और वाहन इत्यादि का लाभ होगा। लेकिन मन में अज्ञात चिंताएं बनी रहेंगी। कार्यस्थल पर भी आपको लाभ मिलेगा, तरक्की के अवसर मिलेंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। रचनात्मक कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। बुद्धि, विद्या से लाभ प्राप्त होगा। रोजगार में वृद्धि होगी। संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा। पार्टनर के प्रति प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार गुजरने वाला है।

06. कन्या राशि {Virgo}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। आपकी वाणी में मधुरता बनी रहेगी। कुटुंब और परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे। छोटे भाई-बहनों से सुख प्राप्त होगा। चंद्र और गुरु के सम सप्तक योग के कारण भाग्य में प्रबल वृद्धि होगी। छोटी-मोटी यात्राओं से सफलता हासिल होगी। सप्ताह के अंत में, चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे। जिस पर मंगल की दृष्टि रहेगी। आपको भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा। किंतु माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। परिवार में किसी भी प्रकार की उलझन या टकराव से बचें। कार्यस्थल पर आपको तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। अपने अधिकारियों से मधुर संबंध बनाए रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

07. तुला राशि {Libra}

सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपकी राशि पर ही गोचर करेंगे। आपके व्यक्तित्व में नया निखार आएगा, और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन और साझेदारी के व्यवसाय दोनों में सुखद स्थिति बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, जहां उन पर बृहस्पति की दृष्टि पड़ेगी। आपको कुटुंब का सुख मिलेगा। वाणी में मधुरता बनाए रखेंगे तो संबंध और अच्छे बनेंगे। किसी दीर्घकालीन बीमारी से आपको राहत मिलेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे। आपको छोटे भाई-बहनों का सुख प्राप्त होगा। छोटी-मोटी यात्रा सफलता दायक रहेगी। थोड़े से विघ्न-बाधाओं के साथ आपको भाग्य का साथ मिलेगा। अटके हुए कार्य पूरे होंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा गुजरने वाला है।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर करेंगे। अनावश्यक के विवाद में नहीं पड़े। विदेश से संबंधित कोई कार्य बनेंगे। बेवजह के दिखावे की वस्तुओं पर खर्च नहीं करें। धन की बचत करें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से गोचर करेंगे। अति आत्मविश्वास और उत्साह में आकर कोई कार्य नहीं करें। व्यापार, व्यवसाय इत्यादि में सोच समझकर निर्णय लें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में, चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे। छोटे भाई-बहनों से सुख मिलेगा। छोटी-मोटी यात्राएं सफलता देंगी। संचार माध्यम से कुछ अच्छी खबर आ सकती है। अटके कार्य बनाने में भाग्य का साथ मिलेगा। कुल मिलाकर यह हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है।

09. धनु राशि {Sagittarius}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके 11 वें भाव से गोचर कर रहे हैं। रचनात्मक कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। बुद्धि, विद्या और संतान से लाभ प्राप्त होगा। रोजगार में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके द्वादश स्थान से गुजरेंगे। अनावश्यक दिखावे की वस्तुओं पर खर्च हो सकता है। शत्रु शांत रहेंगे। चली आ रही बीमारी में आराम आएगा। किंतु उधार लेने और देने से परहेज करें। सप्ताह के अंत में, चंद्रमा आपके राशि के ऊपर से गोचर करेंगे। यह स्थिति आपके लिए अनुकूल रहेगी। व्यक्तित्व में निखार आएगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में कुछ टकराव के बाद सामंजस्य बना रहेगा। साझेदारी के व्यवसाय में थोड़ी सी सावधानी की आवश्यकता है। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसतन ठीक रहने वाला है।

10. मकर राशि {Capricorn}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। कार्यस्थल पर आपके कार्यों की सराहना होगी। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी और वाहन संबंधी लाभ मिलेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उनसे कुछ लाभ भी मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। मित्रों और बंधुओ से आपको लाभ होगा। संतान, शिक्षा, प्रतियोगिता, और रचनात्मक कार्यों में आपको सफल परिणाम देखने को मिलेंगे। संतान की तरक्की हो सकती है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा, आपकी कुंडली के द्वादश स्थान पर गोचर करेंगे। दिखावे की चीजों पर व्यर्थ खर्च नहीं करें। विदेश से संबंधित कुछ सुखद समाचार मिल सकते हैं। छोटे-मोटे रोग आदि में आराम मिलेगा। किंतु गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। और उधार आदि से परहेज रखें।

11. कुम्भ राशि {Aquarius}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से नवम स्थान पर गोचर कर रहे हैं। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। पिता का सुख प्राप्त होगा। धार्मिक स्थलों की यात्रा हो सकती है। छोटी-मोटी यात्राएं सफलता दायक होंगी। संचार माध्यमों से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। कार्यस्थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। संपत्ति, वाहन और माता से सुख प्राप्त होगा। लेकिन कार्यस्थल पर टकराव से बचें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश स्थान पर गोचर करेंगे। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। शिक्षा, प्रतियोगिता, विद्यार्जन और संतान से संबंधित बातों में आपको अच्छा परिणाम मिलेगा। लेकिन विचारों में किसी प्रकार की उग्रता लाने से बचें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार गुजरने वाला है।

12. मीन राशि {Pisces}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर कर रहे हैं। किसी दीर्घकालीन बीमारी से सतर्क रहें। आपके धन भाव पर दृष्टि होने से धन आगमन में वृद्धि होगी, और कुटुंब का विस्तार भी हो सकता है। किसी सामाजिक आयोजन में भाग ले सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से नवम स्थान पर गोचर करेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। अटके हुए कार्य बनने की आशा होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा भी हो सकती है। आपको अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। प्रॉपर्टी और गाड़ी संबंधी सुख मिलेगा। कोई नई प्रॉपर्टी आप खरीद सकते हैं। माता का सुख प्राप्त होगा। और उनके स्वास्थ्य में सुधार भी होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने चंद्रमा के गोचर के आधार पर इस हफ्ते का साप्ताहिक राशिफल प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रोलॉजर ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 17 March 2025 to 23 March 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

What has this week from 17 March to 23 March brought in its bundle for the fate of all of you, we will try to know it sequentially according to each zodiac. Whose luck will shine and whose luck will be eclipsed? Let us know this through the following analysis. The presented lunar horoscope is based on the transit of the Moon.

01. Aries

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the seventh house from your zodiac. This time will be good for your married life and partnership business. Your daily income and confidence will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac. Unnecessary stress and any long-term illness can bother you. You may also be inclined towards occult knowledge and the spiritual world. Do not ignore health, treatment will benefit. At the end of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign. This time will be very lucky for you. You will get the support of your father and siblings. You will also get the pleasure of land, house, vehicle etc. Do not let go of good opportunities. Overall, this week is good for you.

02. Taurus

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the sixth house from your zodiac sign. Be cautious of hidden enemies. Do not get involved in useless arguments. Do not spend wastefully on show-off items. Health can also be harmed. In the middle of the week, the Moon will go to the seventh house from your zodiac sign. This situation will be very favorable for your married life and partnership business because Jupiter also has a sight on the Moon. Daily income will increase. Your personality will get a new glow. At the end of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign. Some kind of dispute situation may arise in your family. Be cautious of minor injuries, accidents or diseases related to surgery. Overall, you should spend this week with caution.

03. Gemini

At the beginning of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac sign. You will get success from creative work. You will get happiness from your children. You will get benefits from education. Students will get good news. Your nature will remain good towards your partner. In the middle of the week, the Moon will transit in the sixth house from your zodiac sign. This time will be a little cautious. Do not get into useless arguments and take care of your health. At the end of the week, the Moon will transit in the seventh house from your zodiac sign. Where Mars will cast its sight on it. This time will be pleasant for your married life. Some kind of auspicious function can be organized in your house. But in partnership business, understand the mood of your partner, do not have unnecessary conflicts. Do not take any decision in over excitement. Overall, this week is going to pass averagely well.

04. Cancer

At the beginning of the week, the Moon will transit from your fourth house. You will get the benefit of land, property and vehicle etc., but be careful about the health of your mother. Your work will be appreciated at the workplace and you will get the support of the officers. Do not let any kind of tension come in your mind. In the middle of the week, the Moon will pass through your fifth house. Where Jupiter will be looking at it. This time is very favorable for you. You will get benefits in all areas like intelligence, education, children, creative work etc. At the end of the week, the Moon will transit from the sixth house from your zodiac. This time is going to be a little cautious. Be careful of enemies, do not get into unnecessary arguments. Take care of your health. Overall, this week is going to be fine for you.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the third house from your zodiac. You will get happiness from your younger siblings, short distance travels will be successful. You will get success in work after a little hindrance. There will be progress in your luck. In the middle of the week, the Moon is transiting in the fourth house from your zodiac. You will get the benefit of land, property and vehicle etc. But unknown worries will remain in the mind. You will also get benefits at the workplace, there will be opportunities for progress. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac. You will get success in creative work. You will get benefits from intelligence and education. Employment will increase. You will get good news regarding children. There will be a feeling of happiness towards the partner. Overall, this week is going to be great for you.

06. Virgo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the second house from your zodiac. There will be sweetness in your speech. There will be a happy atmosphere in the family. Health will improve. In the middle of the week, the Moon will transit in the third house from your zodiac. You will get happiness from younger siblings. Due to the Sam Saptak Yoga of Moon and Jupiter, there will be a strong increase in luck. You will get success from short trips. At the end of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign. Mars will be aspecting it. You will get the happiness of land, property, vehicle etc. But take care of your mother’s health. Avoid any kind of confusion or conflict in the family. You may get opportunities for promotion at the workplace. Maintain cordial relations with your superiors. Overall This week is going to be good for you.

07. Libra

At the beginning of the week, the Moon will transit in your zodiac sign. Your personality will shine and your confidence will increase. A pleasant situation will prevail in both married life and partnership business. In the middle of the week, the Moon will transit in the second house from your zodiac sign, where Jupiter will aspect it. You will get family happiness. If you maintain sweetness in speech, then the relationship will become better. You will get relief from any long-term illness. At the end of the week, the Moon will transit in the third house from your zodiac sign. You will get the happiness of younger siblings. Short journeys will be successful. With a few obstacles, you will get the support of luck. The stuck tasks will be completed. Overall, this week is going to be very good for you.

08. Scorpio

At the beginning of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign. Do not get into unnecessary disputes. Any work related to foreign countries will be completed. Do not spend on unnecessary show-off items. Save money. In the middle of the week, the Moon will transit from your zodiac sign. Do not do any work out of overconfidence and enthusiasm. Take decisions in business, trade etc. after careful consideration. Sweetness will remain in married life. Daily income will increase. At the end of the week, the Moon will transit in the third house from your zodiac sign. You will get happiness from younger siblings. Short trips will bring success. Some good news may come through the media. Luck will support you in completing pending tasks. Overall, this week is going to be good.

09. Sagittarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting from your 11th house. You will get success in creative works. You will get benefits from intelligence, education and children. Employment will increase. In the middle of the week, the Moon will pass through your 12th house. There may be expenditure on unnecessary show-off items. Enemies will remain calm. There will be relief in ongoing illness. But avoid borrowing and lending. At the end of the week, the Moon will transit above your zodiac sign. This situation will be favorable for you. Personality will improve and confidence will increase. Harmony will remain in married life after some conflict. A little caution is needed in partnership business. Daily income will increase. Overall, this week is going to be average.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. Your work will be appreciated at the workplace. You will get support from officers and colleagues. You will get property and vehicle related benefits. Mother’s health will improve and you may also get some benefits from her. In the middle of the week, the Moon will transit in the eleventh house from your zodiac sign. You will benefit from friends and relatives. You will get successful results in children, education, competition, and creative work. Children may progress. Respect will increase in society. At the end of the week, the Moon will transit in the twelfth house of your horoscope. Do not spend wastefully on show-off things. You may get some good news from abroad. You will get relief from minor ailments etc. But beware of hidden enemies. And avoid borrowing money etc.

11. Aquarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting at the ninth place from your sign. Your luck will increase. You will get the happiness of your father. You may visit religious places. Small trips will be successful. You may get some good news from the media. In the middle of the week, the Moon will transit at the tenth place from your sign. Your work will be appreciated at the workplace. You will get the support of your officers. You will get happiness from property, vehicle and mother. But avoid conflict at the workplace. At the end of the week, the Moon will transit at the eleventh place from your sign. Your income will increase. You will get good results in matters related to education, competition, learning and children. But avoid bringing any kind of aggression in your thoughts. Overall, this week is going to be great for you.

12. Pisces

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the eighth house from your zodiac sign. Be cautious of any long-term illness. Due to the aspect on your wealth house, the inflow of money will increase, and the family can also expand. You can participate in a social event. In the middle of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign. Luck will be with you. There will be hope of pending tasks getting completed. Social prestige will increase. There can also be a visit to a religious place. You will get the blessings of your Guru. At the end of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. You will get property and car related happiness. You can buy a new property. You will get the happiness of your mother. And her health will also improve. Overall, this week is going to be good for you.

In the above article, I have tried to present this week’s weekly horoscope based on the transit of the Moon. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astrologer Richa Srivastava (Jyotish Kesari)