loading

Tag: Lord Krishna

  • Home
  • Tag: Lord Krishna

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Hindi & English)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

संपूर्ण विश्व में भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से बनाया जाता है। इस दिन लोग उपवास करते हैं और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण के बाल जीवन से संबंधित रंग बिरंगी झांकियां निकाली जाती हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में विशेष आयोजन होते हैं। महाराष्ट्र में संध्या के समय दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने का प्रचलन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस दिन भगवान श्रीविष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में रोहिणी नक्षत्र में अर्धरात्रि को मथुरा में देवकी की कोख से अवतार लेकर कंस और उसके दुष्ट असुरों का संहार किया था, और भक्तों की रक्षा करके उनका उद्धार किया था। जो व्यक्ति इस व्रत का पालन करता है वह 100 जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 तिथि और मुहूर्त?

श्रीकृष्ण भगवान का जन्म भाद्रपद मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र के दौरान हुआ था। इस बार अष्टमी तिथि का प्रवेश दिनांक 15 अगस्त दिन शुक्रवार की रात 11:48 से हो रहा है। लेकिन उदिया तिथि के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत और त्योहार 16 अगस्त को मनाई जाएगी। इस बार चूंकि अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का मिलन नहीं हो पा रहा है, तब ऐसे में उदिया तिथि की मान्यता रखते हुए 16 अगस्त को ही जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। 16 अगस्त की रात 12:00 बजे जन्म का कार्यक्रम संपन्न होगा।

इस वर्ष की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशेषता यह है कि इस बार गृहस्थ और वैष्णव एक साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे और व्रत भी रखेंगे। ज्योतिष विद्या के अनुसार इस साल की जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि का अद्भुत योग बन रहा है। अतः भक्त जन यदि पूरे तन मन और श्रद्धा से भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करते हैं तो उन्हें अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होगी।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन विधान?

इस दिन प्रात: काल दैनिक नित्य कर्मों आदि से निवृत होकर व्रती को इस प्रकार संकल्प लेना चाहिए कि मैं श्रीकृष्ण भगवान की प्रीति के लिए और अपने समस्त पापों के शमन के लिए प्रसन्नता पूर्वक जन्माष्टमी के दिन उपवास रखकर व्रत को पूर्ण करूंगा। अर्धरात्रि में पूजन के पश्चात दूसरे दिन भोजन करूंगा। इस दिन व्रती को ब्रह्मचर्य, शुचितस आदि नियमों का पालन करते हुए निर्जला व्रत रखना चाहिए। इस दिन घरों और मंदिरों में भी भगवान श्रीकृष्ण के भजन, कीर्तन और उनके लीलाओं के वर्णन करने चाहिए। संध्या के समय भगवान को भोग लगाकर और झूला झुलाना चाहिए। मध्य रात्रि में भगवान के जन्म के पश्चात श्रीकृष्ण की वंदना पूजा और आरती करना चाहिए। उसके बाद दही, माखन, फल, धनिए की पंजीरी और सूखे मेवे मिले हुए हलुआ आदि का प्रसाद भोग लगाकर भक्तों में बांटना चाहिए। दूसरे दिन ब्राह्मणों को प्रेम से भोजन कर कर स्वयं भी व्रत का पारण करना चाहिए।

पौराणिक संदर्भ?

यह कथा द्वापर युग की है। मथुरा नगरी में राजा अग्रसेन का राज्य था। उनका पुत्र कंस परम प्रतापी होने के बावजूद अत्यंत निर्दयी स्वभाव का था। उसके अत्याचारों से आमजन बहुत दुखी थे। कंस अपनी बहन देवकी से अत्यधिक स्नेह करता था। जब देवकी का विवाह वसुदेव से संपन्न हुआ तो विदाई के समय एक आकाशवाणी ने कंस को चेताया कि तुम्हारी मृत्यु का कारण तुम्हारी ही बहन देवी की का आठवां पुत्र होगा। इस पर कंस ने वसुदेव और देवकी को एक कारागार में डाल दिया। जहां उसने दोनों की सात संतानों की हत्या भी करदी। आठवीं संतान को कंस से बचाने के लिए वासुदेव अर्धरात्रि में बालक को गोकुल में नंदजी के यहां छोड़ आए। देवकी और वसुदेव की यही आठवीं संतान भगवान श्रीकृष्ण का अवतार थी। कंस को अपने सूत्रों से ज्ञात हो गया था कि कृष्ण का लालन-पालन गोकुल में नंदजी के यहां हो रहा है। तब उनका वध करने के लिए कंस ने बकासुर और पूतना जैसे कई राक्षसों को नंदजी के यहां भेजा। लेकिन उन सबका संहार भगवान श्रीकृष्ण ने कर दिया। अपने बचपन में भगवान श्रीकृष्ण की अलौलिक लीलाओं ने सबको चकित कर दिया था।

आगे चलकर मात्र 16 वर्ष की आयु में भगवान श्रीकृष्ण ने ही निर्दयी कंस का संहार किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़ाया। अपने नाना अग्रसेन को पुनः मथुरा का राज्य सौंप दिया। भगवान श्रीकृष्ण के इस अलौकिक रूप को देखकर सभी लोग उनके सामने नतमस्तक हो गए ऐसे दिव्य परमात्मा भगवान श्रीकृष्ण की श्रद्धा और भक्ति में यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन भागवत पुराण और श्रीमद्भागवत गीता का पाठन अत्यंत फलदायी होता है।

-ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Shri Krishna Janmashtami 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

The birth of Lord Krishna is celebrated with great reverence and pomp all over the world on the Ashtami of Krishna Paksha of Bhadrapada month. On this day people fast and worship Lord Krishna with full devotion and faith. On the occasion of Janmashtami, temples are specially decorated and colorful tableaux related to the childhood life of Lord Krishna are taken out. On this day, special events are held in Mathura, the birthplace of Lord Krishna. In Maharashtra, the practice of celebrating Shri Krishna Janmotsav by organizing a Dahi Handi competition in the evening is famous all over the world. On this day, Lord Sri Vishnu incarnated as Shri Krishna from the womb of Devaki in Mathura at midnight in the Rohini Nakshatra and killed Kansa and his evil demons, and saved the devotees by protecting them. The person who observes this fast is freed from the sins of 100 births.

Sri Krishna Janmashtami 2025 Date and Muhurta?

Lord Krishna was born on the Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Bhadrapada month during Rohini Nakshatra. This time the entry of Ashtami Tithi is happening from 11:48 pm on Friday, 15th August. But according to Udia Tithi, the fast and festival of Janmashtami will be celebrated on 16th August. This time since Ashtami Tithi and Rohini Nakshatra are not able to meet, then keeping the belief of Udia Tithi, Janmashtami festival will be celebrated on 16th August itself. The program of birth will be completed at 12:00 pm on the night of 16th August.

The specialty of this year’s Sri Krishna Janmashtami is that this time the householders and Vaishnavs will celebrate Sri Krishna Janmotsav together and will also keep fast. According to astrology, a wonderful combination of Sarvarth Siddhi and Amrit Siddhi is being formed on this year’s Janmashtami. Therefore, if the devotees worship Lord Krishna with all their heart and mind and devotion, then they will get eternal virtue.

Shri Krishna Janmashtami Pujan Vidhi?

On this day, after finishing the daily chores in the morning, the fasting person should take a resolution that I will happily fast on Janmashtami and complete the fast for the love of Lord Krishna and for the mitigation of all my sins. I will eat food the next day after worshiping at midnight. On this day, the fasting person should observe Nirjala fast while following the rules of celibacy, purity, etc. On this day, bhajans, kirtans and descriptions of Lord Krishna’s deeds should be done in homes and temples as well. In the evening, the Lord should be offered food and the swing should be swung. After the birth of the Lord in the middle of the night, Shri Krishna’s worship and Aarti should be done. After that, prasad of curd, butter, fruits, coriander panjiri and halwa mixed with dry fruits should be offered and distributed among the devotees. On the second day, the Brahmins should eat with love and then break their fast.

Mythological reference?

This story is from the Dwapar era. King Agrasen ruled the city of Mathura. His son Kansa, despite being very powerful, was very ruthless by nature. The common people were very sad due to his atrocities. Kansa loved his sister Devaki a lot. When Devaki got married to Vasudev, at the time of her departure, an Akashvani (voice from the sky) warned Kansa that the reason for his death would be the eighth son of his own sister Devi. On this, Kansa put Vasudev and Devaki in a prison. Where he also killed seven children of both of them. To save the eighth child from Kansa, Vasudev left the child at Nandji’s place in Gokul at midnight. This eighth child of Devaki and Vasudev was the incarnation of Lord Krishna. Kansa came to know from his sources that Krishna was being brought up at Nandji’s place in Gokul. Then to kill him, Kansa sent many demons like Bakasur and Putana to Nandji’s place. But Lord Krishna killed all of them. In his childhood, Lord Krishna’s supernatural acts had astonished everyone.

Later, at the age of just 16, Lord Krishna killed the ruthless Kansa and freed his parents from prison. He handed over the kingdom of Mathura to his maternal grandfather Agrasen again. Seeing this supernatural form of Lord Krishna, everyone bowed down before him. This festival is celebrated in reverence and devotion to such divine God Lord Krishna. On this day, reading of Bhagwat Purana and Shrimad Bhagwat Geeta is very fruitful.

-Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

नाग पंचमी व्रत 2025 (Hindi & English)

नाग पंचमी व्रत 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

नागपंचमी पूजन का महात्म्य

नागों की पूजा-आराधना का हमारे हिंदू सनातन धर्म में प्राचीन काल से ही प्रचलन है। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता का पूजन करने से वह प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और उसके कारण हमारी सात पीढ़ी तक को सर्पदंश का भय नहीं रहता। यूं तो अनादि काल से ही देवताओं के साथ नागों के अस्तित्व के संदर्भ मिलते हैं। वराह पुराण, स्कंद पुराण, लिंग पुराण समेत अनेक पुराणों में नागों के संबंध में विविध वर्णन किया गया है। यहां तक की नागों के संसार को नागलोक का नाम दिया गया है और उन्हें देवताओं के समकक्ष रखा गया है। देवताओं की माता अदिति की सगी बहन कद्रू के पुत्र होने के कारण नाग देवताओं के छोटे भाई माने जाते हैं।

हमारी पृथ्वी का भार शेषनाग के फन के ऊपर स्थित है। भगवान श्रीहरि विष्णु ने भी शेषनाग को अपनी शैय्या बनाकर विश्व कल्याण का कार्य पूरा किया है। समुद्र मंथन नागराज बासुकि के बिना असंभव था। भगवान शिव के गले में भी वासुकी नाग का निवास है और उनके शरीर पर भी अनेक विषधर सर्प उनके शरीर की शोभा बढ़ाते हैं। इसीलिए भगवान शिव का एक नाम नागेंद्रहाराय भी है।

नाग पंचमी के प्रारंभिक इतिहास के संबंध में वराह पुराण में लिखा है कि सृजन शक्ति के अधिष्ठाता ब्रह्माजी ने शेषनाग को सृष्टि कार्य में जनकल्याण हेतु अलंकृत किया था। तब से इस पर्व को इस नाग जाति के प्रति श्रद्धा प्रदर्शित करने का प्रतीक मान लिया गया है। यजुर्वेद में भी नागों और उनके पूजन का उल्लेख है। इस व्रत का महत्व पढ़ने या सुनने मात्र से ही समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

वास्तव में, नाग कृषकों के मित्र होते हैं और हमारी प्रकृति का अभिन्न अंग होते हैं। इसलिए उनके प्रति श्रद्धा प्रदर्शित करने के लिए नाग पंचमी का व्रत और पूजन किया जाता है। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से भय, रोग, अकाल मृत्यु आदि से मुक्ति मिलती है, और भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त होती है।

2025 में कब है नागपंचमी?

हमारे वैदिक पंचांग के अनुसार सावन मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष सावन माह की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 28 जुलाई को रात में 11:25 पर होगा और 29 जुलाई की रात 12:45 तक पंचमी तिथि होगी। उदया तिथि नियम के अनुसार नाग पंचमी दिन मंगलवार, 29 जुलाई को मनाई जाएगी। नाग पंचमी की पूजन का मुहूर्त सुबह 05:41 से सुबह 08:41 मिनट तक रहेगा।

व्रत की पूजन विधि विधान?

ज्योतिष विद्या के मता अनुसार पंचम तिथि के स्वामी नाग देवता होते हैं। इस व्रत के एक दिन पूर्व चतुर्थी को एक समय का भोजन कर पंचमी को पूरे दिन का उपवास रखने का विधान है। गरुड़ पुराण के अनुसार अपने घर के दोनों और नागों को चित्रित करके उनकी विधि विधान अनुसार पूजा करें। कुछ स्थानों पर लोग रस्सी में साथ गांठे लगाकर उसे सर्प का आकार प्रदान करते हैं। कुछ स्थानों पर लोग गाय के गोबर से सर्प की आकृति बनाते हैं तो कुछ स्थानों पर लोग नाग देवता के मंदिर जाते हैं और पूजन करते हैं। कुछ लोग वास्तविक नाग नागिन के जोड़े को दूध पिलाते हैं। भक्ति भाव के साथ गंध, पुष्प, धूप, कच्चा दूध, खील, भीगे हुए बाजरे देसी घी से नाग देवता का पूजन करते हैं। उसके पश्चात सुयोग्य ब्राह्मण को दान-दक्षिणा और दूध से बनी सामग्री प्रदान करते हैं।

नागपंचमी का महाभारत से सम्बन्ध?

महाभारत में प्रसंग है कि अर्जुन के पुत्र राजा परीक्षित को एक ऋषि के श्राप के कारण सर्प ने डंस लिया था। अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए राजा जन्मेजय जोकि अर्जुन के पौत्र थे नागों के विनाश के लिए एक सर्प यज्ञ किया था। जिसमें अनेक प्रकार के सांपों की यज्ञ की ज्वाला में भस्म होकर मृत्यु हो गई। तब तक्षक आदि नाग-नागिन माता मंशा देवी और ऋषि जरत्कारु के पुत्र आस्तिक मुनि के शरण में गए। तब आस्तिक मुनि ने नागों को अग्नि से बचाया और उनके शरीर पर दूध, जल आदि डालकर उनका उपचार किया। जिससे नाग बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने आस्तिक मुनि को आशीर्वाद दिया कि जो भी उनकी पूजा करेगा उसे कभी भी नागो से भय नहीं होगा। इस घटना के बाद से श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिन नागों की पूजा करते हैं और उन्हें दूध चढ़ाते हैं। इसके अतिरिक्त एक अन्य कथा में भगवान कृष्ण द्वारा कालिया नाग को पराजित करने और वृंदावन के लोगों का बचाने का उल्लेख आता है जिसका संबंध नाग पंचमी से है।

व्रत की कथा?

प्राचीन काल में एक गांव में एक किसान अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ आनंदपूर्वक रहता था। एक दिन वह जब अपना खेत जोत रहा था, तब एक सर्पिणी के तीन बच्चे हल के नीचे कुचलकर मर गए। सर्पिणी नें बदला लेने के लिए किसान और उसके पुत्र को रात्रि में डस लिया। सुबह जब किसान की पुत्री ने देखा कि भाई और पिता को सर्पिणी ने डस लि या है तब वह दूध से भरा कटोरा लेकर आई और सर्पिणी के सामने रखकर अपने पिता के अपराध की क्षमा मांगने लगी। इससे सर्पिणी का क्रोध शांत हो गया और उसने प्रसन्न होकर उसके पिता और भाई का जहर वापस खींचकर उसने जीवित कर दिया। उसे दिन श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि थी। तब से ही नाग पंचमी मनाने की प्रथम चालू हुई।

नाग पंचमी के दिन व्रत रखकर नाग देवता के पूजन करने से उनका आशीर्वाद मिलता है। हमारे पितृ भी प्रसन्न होते हैं। कालसर्प दोष, और राहु-केतु जनित पीड़ा का शमन होता है साथ ही भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है।

– ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Nag Panchami Vrat 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

Significance of Nag Panchami Pujan

The worship of snakes has been prevalent in our Hindu Sanatan Dharma since ancient times. It is believed that by worshipping the snake god on the day of Nag Panchami, he becomes happy and blesses us and due to that, even our seven generations are not afraid of snake bite. Although, references to the existence of snakes along with the gods are found since time immemorial. Various descriptions have been made about snakes in many Puranas including Varaha Purana, Skanda Purana, Linga Purana. Even the world of snakes has been named Nagaloka and they have been kept at par with the gods. Being the sons of Kadru, the real sister of Aditi, the mother of the gods, snakes are considered to be the younger brothers of the gods.

The weight of our earth rests on the hood of Sheshnag. Lord Shri Hari Vishnu has also completed the work of world welfare by making Sheshnag his bed. Samudra Manthan was impossible without Nagraj Vasuki. Vasuki snake also resides in the neck of Lord Shiva and many poisonous snakes also adorn his body. That is why one of the names of Lord Shiva is Nagendraharay.

Regarding the early history of Nag Panchami, it is written in Varaha Purana that Brahmaji, the presiding deity of the power of creation, decorated Sheshnag for the welfare of the people in the work of creation. Since then, this festival has been considered a symbol of showing respect to this snake species. There is also a mention of snakes and their worship in Yajurveda. All sins are destroyed by just reading or hearing the importance of this fast.

In fact, snakes are friends of farmers and are an integral part of our nature. Therefore, to show respect to them, fast and worship of Nag Panchami is done. Worshiping snakes on the day of Nag Panchami gives freedom from fear, disease, premature death etc., and also gets the blessings of Lord Shiva.

When is Nag Panchami in 2025?

According to our Vedic calendar, Nag Panchami festival is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Sawan month. This year, the Panchami date of Shukla Paksha of Sawan month will start on 28th July at 11:25 pm and Panchami Tithi will be till 12:45 pm on 29th July. According to Udaya Tithi rule, Nag Panchami will be celebrated on Tuesday, 29th July. The auspicious time for Nag Panchami Puja will be from 05:41 am to 08:41 am.

Method of worship of the fast?

According to the opinion of astrology, the lord of Pancham Tithi is the snake god. A day before this fast, it is customary to eat one meal on Chaturthi and keep a fast for the whole day on Panchami. According to Garuda Purana, depict snakes on both sides of your house and worship them according to the method. At some places, people tie knots in ropes and give it the shape of a snake. At some places people make the shape of a snake from cow dung, while at some places people go to the temple of the snake god and worship it. Some people feed milk to a pair of real snakes. With devotion, they worship the snake god with fragrance, flowers, incense, raw milk, puffed rice, soaked millet and pure ghee. After that, they offer donations and milk products to a deserving Brahmin.

Relation of Nagpanchami with Mahabharata?

There is a story in Mahabharata that King Parikshit, son of Arjun, was bitten by a snake due to the curse of a sage. To avenge his father’s death, King Janmejaya, who was Arjun’s grandson, performed a snake yajna for the destruction of snakes. In which many types of snakes died by burning in the flames of the yajna. Then Takshak and other snakes went to the shelter of Mata Mansha Devi and Aastik Muni, son of sage Jaratkaru. Then Aastik Muni saved the snakes from the fire and treated them by pouring milk, water etc. on their bodies. Due to which the snakes were very happy and they blessed Aastik Muni that whoever worships him will never be afraid of snakes. After this incident, the fifth day of Shukla Paksha of Shravan month started being celebrated as Nag Panchami. On this day snakes are worshipped and milk is offered to them. Apart from this, another story mentions Lord Krishna defeating Kaliya Nag and saving the people of Vrindavan, which is related to Nag Panchami.

Story of the fast?

In ancient times, a farmer lived happily with his son and daughter in a village. One day when he was plowing his field, three children of a female snake died after being crushed under the plow. To take revenge, the female snake bit the farmer and his son at night. In the morning, when the farmer’s daughter saw that her brother and father had been bitten by a female snake, she brought a bowl full of milk and placed it in front of the female snake and started asking for forgiveness for her father’s crime. This calmed the female snake’s anger and she, pleased, took back the poison from her father and brother and brought them back to life. That day was the fifth day of the Shukla Paksha of the month of Shravan. Since then, the celebration of Nag Panchami started.

By keeping a fast on the day of Nag Panchami and worshipping the snake god, we get their blessings. Our ancestors are also pleased. The pain caused by Kalsarp Dosh and Rahu-Ketu is relieved and we also get the blessings of Lord Shiva.

– Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)