loading

Tag: kundali me mantri banne ke yog

  • Home
  • Tag: kundali me mantri banne ke yog

साधारण व्यक्ति को सफल राजनेता बनाने वाले ग्रह (Hindi & English)

साधारण व्यक्ति को सफल राजनेता बनाने वाले ग्रह (Hindi & English)

Om-Shiva
हममें से अनेक लोगों की राजनीति में जाने और एक सफल राजनेता बनने की प्रबल इच्छा होती है। इसके पीछे भी व्यक्ति के जन्मपत्री के ग्रह जिम्मेदार होते हैं। आइए, हम जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से प्रमुख ग्रह व्यक्ति को राजनीति में ले जाते हैं और उसे सफल राजनेता बनाते हैं। राजनीति में जाने के लिए व्यक्ति को प्रेरित करने में यूं तो लगभग सभी ग्रह अपनी-अपनी भूमिका निभाते हैं। लेकिन मुख्य रूप से सूर्य, बुध ,शनि, राहु, गुरू और मंगल का विचार किया जाता है। साथ ही लग्नेश और भाग्येश की भी बड़ी भूमिका रहती है।

01. सूर्य- पहले के राजाओं के युग में सूर्य ग्रह को राजसत्ता का कारक या राजा यानी सर्वोच्च सत्ता का प्रतीक माना जाता था। परंतु आज के वर्तमान युग में जो स्थान राजा का होता है वही स्थान राजनेता, सरकार या सत्ता का हो गया है। अतः इसके लिए सर्वप्रथम विचार सूर्य का ही किया जाता है। राजनीति में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पार्टी प्रमुख और सरकार में जो सर्वोच्च पद होते हैं, उनका प्रमुख कारक ग्रह सूर्य ही होता है। इस प्रकार से ग्रहों के राजा की धरती पर राज चलाने में भी प्रमुख भूमिका है।

02. शनि- सूर्य ग्रह के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्थान है शनिदेव का। शनि ग्रह को जनतंत्र या जनता का प्रतीक माना जाता है। वर्तमान युग में अधिकांश देशों में जनतंत्र या लोकतंत्र मौजूद है, अतः इस कारणवश शनि ग्रह की भूमिका भी बढ़ जाती है। इसके अलावा शनि पार्टी से जुड़े सेवकों, अधीनस्थ कर्मचारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा जनता में लोकप्रियता का भी कारक ग्रह होता है। यदि शनि ग्रह बलवान होकर जन्म पत्रिका में शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति जनता के समर्थन से चुनाव जीतकर सत्ता में आ जाता है।

03. राहु- राहु ग्रह भी राजनीति में ले जाने वाला एक प्रमुख ग्रह है। राहु व्यक्ति को दाँव-पेंच और पैंतरे सिखाता है साथ में एक अच्छा कूटनीतिज्ञ भी बनाता है। राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ व्यक्ति को व्यवहारिक होने के साथ शातिर और तिकड़मी होना पड़ता है। राजनीति में साम, दाम, दण्ड और भेद सभी नीतियां काम करती हैं। जहाँ अन्य नीतियां असफल हो जातीं हैं, वहाँ भेदनीति ही कार्य करती है। राहु ग्रह गहरी भेदनीति और कूटनीति की बुद्धि प्रदान करता है।

04. मंगल- एक राजनीतिज्ञ के भीतर साहस और जोखिम लेने की क्षमता होनी चाहिए। इस क्षेत्र में कई बार ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं जिसमें कई ख़तरे और जोखिम छुपे होते है। मंगल ग्रह व्यक्ति में दृढ़ आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। राजनीति में दण्ड देने और साहस से सरकार चलाने वाला कारक ग्रह मंगल ही है। अगर अन्य ग्रह साथ दें तो मंगल प्रबल होकर व्यक्ति को राजनीति के क्षेत्र में ज़रूर लेकर जाता है।

05. लग्नेश- लग्नेश या लग्न का स्वामी किसी भी कुंडली का आधारस्तम्भ होता है। अगर लग्नेश बली हों तो सभी राजयोग फलित होते हैं। यद्यपि सीधे तौर पर लग्नेश राजनीति में ले जाने वाला ग्रह नहीं है, तथापि यह राजनीति के लिए बनने वाले ग्रह योग को सफल बनाने में महत्वपूर्ण घटक होता है। जब तक लग्नेश बली नहीं होगा तबतक व्यक्ति का संकल्प भी दृढ़ नहीं होगा। वह राजनीति जैसे जोखिम भरे क्षेत्र में जाने से हिचकेगा।

06. भाग्येश- भाग्य के बिना कुछ भी नहीं फलता। यदि कुंडली में भाग्य का स्वामी कमजोर है, तो लाख ग्रह के योग बने हों, वें कभी भी फलित नहीं होंगे। जब भाग्य कमजोर हो तो व्यक्ति कितना भी प्रयास कर ले, राजनीति में नहीं जा पायेगा। और यदि गया भी तो सफलता हासिल नहीं होगी। अतः लग्नेश की तरह भाग्येश का भी मजबूत होना अति आवश्यक है।

07. गुरू बृहस्पति- गुरू ज्ञान और विवेक का कारक ग्रह है। गुरू व्यक्ति को प्रतिष्ठा, सम्मान, गरिमा और सौम्यता देता है। यह व्यक्ति को जिम्मेदार और विश्वसनीय बनाता है। राजनीति में सिर्फ सत्ता हासिल करने से कुछ नहीं होता, बल्कि सत्ता का कुशल संचालन भी उतना ही आवश्यक है। यह कार्य देवगुरू बृहस्पति के आशीर्वाद के बिना सम्भव नहीं है। अतः सफल राजनेता बनने के लिए देवगुरु बृहस्पति का भी प्रबल होना अत्यंत आवश्यक है।

08. बुध- एक सफल राजनेता के लिए बुध ग्रह का भी मजबूत होना आवश्यक है। बुध तीक्ष्ण बुध्दि, विवेक और कम्युनिकेशन का कारक ग्रह है। जब तक बुध बली नहीं होगा, व्यक्ति जनता के बीच अपनी आवाज़ नहीं पहुंचा सकेगा। अच्छा बुध एक अच्छा वक्ता भी बनाता है। राजनीति में सफल होने के लिए उचित समय पर सही निर्णय लेना, अपनी बात को जनता तक पहुंचाना, सूझबूझ और समझदारी से कठिन परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता बुध ग्रह के अच्छा होने से ही प्राप्त होती है। अतः एक अच्छा बुध ग्रह भी राजनीति के लिए आवश्यक है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने राजनीति के लिए विचारणीय ग्रहों का विश्लेषण किया है। अन्य विद्वान ज्योतिषियों का विमर्श मुझसे भिन्न हो सकता है। कृपया कमेंट के ज़रिए अपने सुझाव अवश्य दें।

धन्यवाद और आभार।

– ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Planets that make an ordinary person a successful politician (Hindi & English)

Om-Shiva
Many of us have a strong desire to go into politics and become a successful politician. The planets in the person’s birth chart are also responsible for this. Let us try to know which major planets take a person into politics and make him a successful politician. Almost all planets play their role in motivating a person to go into politics. But mainly Sun, Mercury, Saturn, Rahu, Jupiter and Mars are considered. Along with this, Lagnesh and Bhagyesh also play a big role.

01. Sun – In the era of earlier kings, the Sun planet was considered to be the factor of royal power or the symbol of the king i.e. the supreme power. But in today’s current era, the place which is of the king has become the place of the politician, government or power. Therefore, the Sun is considered first for this. In politics, the main factor of the President, Prime Minister, Chief Minister, Party Chief and the highest posts in the government is the Sun. In this way the King of the planets also has a major role in ruling the Earth.

02. Saturn- After the Sun, the second most important place is of Lord Saturn. Saturn is considered to be the symbol of democracy. In the present era, democracy is present in most countries, so due to this reason the role of Saturn also increases. Apart from this, Saturn is also a factor of popularity among the servants, subordinates, party workers and the public associated with the party. If Saturn is strong and in an auspicious position in the birth chart, then the person wins the election with the support of the public and comes to power.

03. Rahu- Rahu is also a major planet that takes one to politics. Rahu teaches a person tricks and tactics and also makes him a good diplomat. Politics is a field where a person has to be cunning and cunning along with being practical. In politics, all the policies of Sam, Daam, Dand and Bhed work. Where other policies fail, only the policy of deception works. Rahu provides the wisdom of deep deception and diplomacy.

04. Mars- A politician should have the courage and ability to take risks. In this field, many times decisions have to be taken which have many dangers and risks hidden in them. Mars gives a person strong self-confidence and the ability to take decisions. In politics, Mars is the planet that punishes and runs the government with courage. If other planets support, Mars becomes strong and definitely takes the person to the field of politics.

05. Lagnesh- Lagnesh or the lord of Lagna is the pillar of any horoscope. If Lagnesh is strong, all Rajyogas are fruitful. Although Lagnesh is not a planet that directly takes one to politics, it is an important factor in making the planetary yoga formed for politics successful. Until Lagnesh is strong, the resolve of the person will not be strong. He will hesitate to go into a risky field like politics.

06. Bhagyesh- Nothing is fruitful without luck. If the lord of luck is weak in the horoscope, then no matter how much effort is made by the planets, they will never be fruitful. When luck is weak, no matter how much effort a person makes, he will not be able to go into politics. And even if he goes, he will not achieve success. Therefore, like Lagnesh, it is very important for Bhagyesh to be strong.

07. Guru Jupiter- Guru is the planet of knowledge and wisdom. Guru gives prestige, respect, dignity and gentleness to a person. It makes a person responsible and trustworthy. In politics, nothing happens just by gaining power, but efficient management of power is also equally important. This work is not possible without the blessings of Devguru Jupiter. Therefore, to become a successful politician, it is very important for Devguru Jupiter to be strong.

08. Mercury- For a successful politician, it is necessary for Mercury to be strong. Mercury is the planet of sharp intelligence, discretion and communication. Unless Mercury is strong, a person will not be able to reach his voice among the public. A good Mercury also makes a good speaker. To be successful in politics, taking the right decision at the right time, reaching your point to the public, the ability to fight difficult situations with wisdom and understanding is achieved only when Mercury is good. Therefore, a good Mercury is also necessary for politics.

In the above article, I have analyzed the planets to be considered for politics. The discussion of other learned astrologers may be different from mine. Please give your suggestions through comments.

Thanks and gratitude.

– Astro Richa Srivastava