loading

Tag: kumbh rashifal June 2025

  • Home
  • Tag: kumbh rashifal June 2025

Love राशिफल, June 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Love राशिफल, June 2025, 12 राशियां (Hindi & English)

Om-Shiva

लव राशिफल – जून 2025

जून का महीना प्रेम और रिश्तों के क्षेत्र में नए अवसर और भावनात्मक गहराई लेकर आ रहा है। कई राशियों को पुराने संबंधों में सुधार का अवसर मिलेगा, जबकि कुछ को थोड़ी सावधानी और धैर्य से काम लेना होगा। इस माह प्रेम और भावनात्मक सम्बन्धों के ग्रह शुक्र अपनी वृष राशि पर स्थित हैं। जबकि चंद्रमा सिंह राशि से गोचर करते हुए पुनः सिंह राशि पर ही पहुंचेंगे। तो आइए मेष से मीन तक 12 राशियों के प्रेम सम्बन्धों पर ग्रहों की चाल का क्या असर पड़ने वाला है, हम इसे जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

इस महीने आप के भीतर रिश्तों के लेकर जोश और नई भावनाओं का संचार होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता और स्थिरता आएगी। जो लोग किसी रिश्ते में हैं, उन्हें पुराने मतभेदों से मुक्ति मिल सकती है और एक दूसरे के और भी निकट आने का मौका मिलेगा। अविवाहित लोगों को कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है।विवाहित लोगों के जीवन में पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बना रहेगा।

02. वृषभ राशि (Taurus)

आपकी राशि वालों के लिए प्यार में नई गहराई आएगी। आप अपने लव पार्टनर के साथ रोमांस और मनोरंजन में व्यस्त रहेंगे। कहीं पिकनिक या मूवी का प्रोग्राम भी बन सकता है। इस समय पारिवारिक और प्रेम जीवन में शांति बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। जो लोग विवाह की योजना बना रहे हैं, उन्हें परिवार का समर्थन मिल सकता है। बस, जल्दबाजी में निर्णय न लें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

यह महीना आपकी राशि वालों के लिए अपने सम्बन्धों के लेकर आत्मनिरीक्षण और आत्मचिंतन करने का है। दाम्पत्य जीवन में और घनिष्ठता बढ़ेगी। यदि आप अपनी भावनाओं को खुलकर प्रकट करेंगे तो जीवनसाथी या प्रेमी के साथ समझदारी और मेलजोल बढ़ेगा। आपके बीच विचारों की समानता गहराएगी। नए रिश्तों की शुरुआत के लिए यह समय शुभ रहेगा। सिंगल लोगों को नए प्रस्ताव मिल सकेंगे।

04. कर्क राशि (Cancer)

यह महीना प्रेम जीवन में ताजगी लाने वाला है। रिश्तों में आई दूरी अब घटने लगेगी। भावनात्मक संतुलन बनेगा और रिश्तों में नयापन आएगा। आपको अपने पार्टनर के साथ भावनात्मक सुरक्षा और शांति का अहसास हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सिंगल लोग किसी नए रिश्ते की तरफ आकर्षित होंगे। आप में से कुछ लोगों के जीवन में पुराना प्रेम सम्बन्ध लौट कर आ सकता है। आप उनके भरोसे को बरक़रार रखें।

05. सिंह राशि (Leo)

इस महीने आप प्रेम सम्बन्धों में थोड़ी घुटन महसूस कर सकते हैं। आप को भी अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस देने की ज़रूरत है। समझदारी भरी थोड़ी दूरी बना कर चलें तो रिश्ते और मजबूत होंगे। इससे आपके प्रेम जीवन में गंभीरता आएगी। जो लोग लंबे समय से किसी को पसंद करते हैं, उनके लिए यह प्रेम विवाह में बदलने का अनुकूल समय है, किंतु आपसी बातचीत में थोड़ी सावधानी बरतें। दाम्पत्य जीवन मे ईगो को परे रखकर चलेंगे तो समय ठीक बीतेगा।

06. कन्या राशि (Virgo)

आपके प्रेम प्रसंगों में भावनात्मक निकटता बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। इस महीने आप प्रेम में व्यवहारिकता के साथ स्थिरता की भी आशा करेंगे। अपने पार्टनर के साथ वफादार रहिए। नहीं तो, अन्यत्र प्रेम तलाशने के चक्कर में बदनामी भी हो सकती है। किसी पुराने मित्र के साथ फिर से जुड़ाव हो सकता है। उसे अपनी जरूरतों को समझाने और उसकी भावनाओं को समझने के लिए वक्त निकलना ज़रूरी है।

07. तुला राशि (Libra)

आपकी राशि वालों के लिए इस महीने प्रेम सम्बन्धों में थोड़ी सतर्कता की आवश्यकता है। राहु के प्रभाव से गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। अतः संवाद में सावधानी बरतें और बिना वजह के शक से बचें। धैर्य से रिश्तों को संभालने की जरूरत है। दाम्पत्य जीवन में भी धैर्य और समझदारी से संतुलन बनाकर चलें। वाद-विवाद से बचें। सिंगल लोग किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं जो भरोसेमंद हो और आपकी भावनाओं की कद्र करे।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

रिश्तों में मधुरता और विश्वास बना रहेगा। प्रेमी या जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। आपसी समझ से रिश्ता और मजबूत होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति की तरफ आकर्षित हो सकते हैं जिसमें प्रेम और भावनाओं की सच्ची समझ हो। जो लोग पहले से ही किसी सम्बन्ध में हैं, उनके लिए यह भावनात्मक निकटता बढ़ाने के लिए बढ़िया समय है। आगे बढें और समझदारी से रिश्ते को कुबूल करें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए प्रेम और रोमांस के लिए ये महीना कुछ खास है। आप अपने प्रेम की खुलकर अभिव्यक्ति करेंगे। ये बात आपके पार्टनर को आपके और भी करीब लेकर आएगी। इस महीने आपके आकर्षण में वृद्धि होगी और नए प्रपोजल भी आ सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की सलाह मानने से रिश्तों में शांति और आत्मविश्वास आएगा। यह समय भावनात्मक मजबूती का है। नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है।

10. मकर राशि (Capricorn)

इस महीने आपके आपसी तालमेल में उतार-चढ़ाव आ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो सकता है, लेकिन धैर्य और आपसी समझ से आप स्थिति संभाल सकते हैं। सिंगल लोगों को सोच-समझकर ही कोई नया प्रस्ताव स्वीकारना चाहिए। जो लोग पहले से ही रिश्ते में हैं, उनके रिश्ते अधिक भावुक और प्रगाढ़ होंगे। लेकिन अति भावुकता से परहेज करें। आपको आवेश में आने से भी बचना चाहिए।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

इस महीने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ कुछ दूरी महसूस हो सकती है। इस समय संवाद और विश्वास सबसे जरूरी है। किसी तीसरे की बातों में न आएं। अगर आप पहले से ही रिश्ते में हैं तो यह समय अपने पार्टनर के साथ गर्मजोशी भरा रोमांटिक माहौल में समय बिताने का बढ़िया समय है। सिंगल लोगों को कोई शांत स्वभाव का व्यक्ति आकर्षित कर सकता है। खुलकर आपस मे बातचीत करें और रिश्ते को पनपने का मौका दें।

12. मीन राशि (Pisces)

इस सप्ताह आपके दाम्पत्य और प्रेम संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएगा। आपको पार्टनर और परिवार, दोनों का सहयोग मिलेगा। प्रेमी जोड़ों के पुराने संबंधों को सामाजिक स्वीकृति मिल सकती है। विवाहित जोड़ों के लिए संतान से जुड़ी खुशखबरी संभव है। यदि आप सिंगल हैं तो इस महीने आध्यात्मिक और कलात्मक स्वभाव वाला कोई व्यक्ति आपको आकर्षित कर सकता है। दिल-दिमाग खुले रखकर ही प्रस्ताव स्वीकार करें।

उपर्युक्त आलेख में मैने ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था के आधार पर जून 2025 के प्रेम राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ आपको मेरा यह प्रयास पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Love Horoscope, June 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)

Om-Shiva

Love Horoscope – June 2025

The month of June is bringing new opportunities and emotional depth in the field of love and relationships. Many zodiac signs will get an opportunity to improve old relationships, while some will have to work with a little caution and patience. This month, Venus, the planet of love and emotional relationships, is located in Taurus. While the Moon will transit from Leo and reach Leo again. So let us try to know what effect the movement of planets is going to have on the love relationships of 12 zodiac signs from Aries to Pisces.

01. Aries

This month you will be filled with enthusiasm and new feelings about relationships. Love relationships will become sweeter and stable. Those who are in a relationship can get rid of old differences and will get a chance to come closer to each other. Unmarried people can get a new proposal. There will be harmony between husband and wife in the life of married people.

02. Taurus

There will be a new depth in love for people of your zodiac sign. You will be busy in romance and entertainment with your love partner. A picnic or movie program can also be made somewhere. At this time, there will be peace in family and love life. Emotional attachment with the spouse will increase. Those who are planning marriage can get the support of the family. Just do not take a hasty decision.

03. Gemini

This month is for people of your zodiac sign to introspect and self-reflect about their relationships. There will be more intimacy in married life. If you express your feelings openly, then understanding and harmony with your spouse or lover will increase. The similarity of thoughts between you will deepen. This time will be auspicious for the beginning of new relationships. Single people will be able to get new proposals.

04. Cancer

This month is going to bring freshness in love life. The distance in relationships will now start reducing. Emotional balance will be created and newness will come in relationships. You may feel emotional security and peace with your partner. Sweetness will remain in married life. Single people will be attracted towards a new relationship. Some of you may have an old love relationship back in your life. You should maintain their trust.

05. Leo

This month you may feel a little suffocated in love relationships. You also need to give some space to your partner. If you maintain a sensible distance, then the relationship will become stronger. This will bring seriousness in your love life. For those who like someone for a long time, this is a favorable time to convert love into marriage, but be a little careful in mutual conversation. If you keep ego aside in married life, then time will pass well.

06. Virgo

Emotional closeness will increase in your love affairs. You will get an opportunity to spend time with your spouse. This month, you will expect stability along with practicality in love. Be loyal to your partner. Otherwise, you may get defamed while looking for love elsewhere. You may get connected with an old friend again. It is important to take out time to explain your needs to him and understand his feelings.

07. Libra

People of your zodiac sign need to be a little cautious in love relationships this month. Misunderstandings may increase due to the influence of Rahu. Therefore, be careful in communication and avoid unnecessary suspicion. There is a need to handle relationships with patience. Maintain a balance with patience and understanding in married life as well. Avoid arguments. Single people may get attracted to someone who is trustworthy and respects your feelings.

08. Scorpio

Sweetness and trust will remain in relationships. You will get support from your lover or spouse. Mutual understanding will strengthen the relationship. If you are single, you may be attracted to someone who has a true understanding of love and emotions. For those who are already in a relationship, this is a great time to increase emotional closeness. Go ahead and accept the relationship wisely.

09. Sagittarius

This month is special for love and romance for Sagittarius people. You will express your love openly. This will bring your partner closer to you. This month your attraction will increase and new proposals may also come. By following the advice of your spouse in married life, there will be peace and confidence in the relationship. This is the time for emotional strength. The time is favorable for starting new relationships.

10. Capricorn

This month there may be ups and downs in your mutual coordination. There can be differences of opinion on small matters, but with patience and mutual understanding, you can handle the situation. Single people should accept any new proposal only after thinking carefully. Those who are already in a relationship, their relationship will be more emotional and strong. But avoid being too emotional. You should also avoid getting angry.

11. Aquarius

This month, you may feel some distance with your spouse or lover. At this time communication and trust are most important. Do not get influenced by any third person. If you are already in a relationship, then this is a great time to spend time with your partner in a warm romantic atmosphere. Single people can be attracted by a calm person. Talk openly with each other and give the relationship a chance to flourish.

12. Pisces

This week, your marital and personal life will flourish. There will be positive changes in love relationships. You will get support from both your partner and family. Old relationships of lovers may get social acceptance. Good news related to children is possible for married couples. If you are single, then this month someone with spiritual and artistic nature can attract you. Accept the proposal only by keeping an open heart and mind.

In the above article, I have tried to give the love horoscope of June 2025 on the basis of the transit system of the planets. I hope you liked my effort. Please give your advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)