करोड़पति कैसे बना जाए?(Hindi & English)
मेरे निजी अनुभव में धन एक ऐसा विषय है जिसे जितना अधिक पढ़ा जायेगा उतना ही अधिक आपका अनुभव बढ़ता जायेगा। धन प्राप्ति का सीधा मार्ग उत्तम कर्म करते रहना है, लेकिन उत्तम कर्म करते रहने के पश्चात भी अनेकों जन ऐसे भी हैं जिनकी शिकायत बनी रहती है कि उन्हें उत्तम कर्मों का फल नहीं मिल पाता है। वह इसलिए होता है कि हमारे द्वारा अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं कि हमारे पास आने वाली धन ऊर्जा का क्षय होना प्रारंभ हो जाता है। बस हमें अपनी नित्य दिनचर्या में कुछ सरल बातों का ध्यान बनाकर रखना है। उसके पश्चात शनै शनै हम ईश्वरीय कृपा से धनवान बनना शुरू हो जाएंगे।
करोड़पति बनने के लिए 9 बातों का ध्यान रखिए
1. घर के मंदिर में कभी भी खड़े होकर पूजा नहीं करें।
2. घर का मंदिर हमेशा आपके आज्ञा चक्र के समानांतर या उससे ऊपर ही होना चाहिए।
3. नित्य की पूजा का आसन कुशासन ही होना चाहिए जिस पर लाल ऊन से बना हुआ कोई भी कपड़ा बिछा हुआ हो।
4. मंगलवार और शनिवार को हमेशा सुबह तथा शाम को झाड़ू लगनी ही चाहिए। झाड़ू हमेशा आपने लाल कपड़े से ढक कर और दूसरों की नजरों से छिपा कर ही रखनी है।
5. 108 दिन में एक बार पूरे घर की विशेषतः घर के मंदिर (ईशान कोण) की सफाई अवश्य करें और भगवान के वस्त्र और पूजन सामग्री इत्यादि भी नयी प्रयोग करें।
6. महीने में एक बार किसी भी शुभ दिन सामान्य शुद्धि हवन अवश्य करवाएं या हफ्ते में किसी भी एक दिन या फिर नित्य शाम की संध्या के समय देसी गौमाता के गोबर धन के कंडो की धूनी को “श्रीं” मंत्रजाप के साथ पूरे घर में दिखाएं।
7. हर महीने अपने घर की मुख्य पानी की टंकी की सफाई अवश्य करवाएं और उसमें थोड़ा सा गंगाजल अवश्य मिलाएं।
8. अपने फटे या उधड़े हुए वस्त्र किसी को भी नहीं दिया करें अपितु साफ व उत्तम सिले हुए कपड़े ही जरूरतमंदो को दिया करें।
9. अपने जन्मदिन पर रुद्राभिषेक अवश्य करवाया करें और इस शुभ अवसर पर थोड़ा अन्नदान भी अवश्य करा करें।
– गुरु सत्यराम
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
How to become a millionaire? (Hindi & English)
In my personal experience, wealth is such a subject that the more you study, the more your experience will increase. The direct way to get wealth is to keep doing good deeds, but even after doing good deeds, there are many people who keep complaining that they do not get the fruits of good deeds. This happens because we inadvertently make some mistakes due to which the money energy coming to us starts getting depleted. We just have to keep some simple things in mind in our daily routine. After that, gradually we will start becoming rich by the grace of God.
Keep these 9 things in mind to become a millionaire
1. Never stand and worship in the temple at home.
2. The temple at home should always be parallel to or above your Agya Chakra.
3. The seat for daily worship should be a Kushasan on which any cloth made of red wool is spread.
4. Sweeping should always be done on Tuesdays and Saturdays in the morning and evening. The broom should always be covered with a red cloth and kept hidden from the eyes of others.
5. Clean the entire house once in 108 days, especially the temple (east corner) of the house and use new clothes and worship material etc. for the God.
6. Perform general purification havan once a month on any auspicious day or on any one day of the week or every day in the evening, show the incense of cow dung cakes of desi cow mother in the entire house with the chanting of “Shri” mantra.
7. Get the main water tank of your house cleaned every month and add a little Gangajal to it.
8. Do not give your torn or worn out clothes to anyone, instead give clean and well stitched clothes to the needy.
9. Get Rudrabhishek done on your birthday and also donate some food on this auspicious occasion.
– Guru Satyaram