loading

Tag: flame of love

  • Home
  • Tag: flame of love

स्त्रियाँ अपने पुरुष से क्या चाहती हैं?(Hindi & English)

स्त्रियाँ अपने पुरुष से क्या चाहती हैं?(Hindi & English)

Om-Shiva
ऐसा कहते हैं कि मानव का मन बड़ा जटिल है और उसे समझना बेहद कठिन है। उसपर से अगर किसी स्त्री के दिल की बात हो तो उसे समझना लगभग असम्भव है। क्योंकि कहा भी जाता है कि एक समुंदर की थाह तो ली जा सकती है, लेकिन एक स्त्री के मन की थाह नहीं ली जा सकती है। फिर भी स्त्री अपने पुरुष, चाहे वह पति हो या फिर उसका प्रेमी, उससे क्या अपेक्षा रखती है? इसे कुछ बिंदुओं से समझा जा सकता है।

01. क्यों स्त्री अपने प्रेम से चाहती है सराहना?

प्रत्येक औरत चाहे वह किसी भी उम्र की हो, हमेशा अपने सहचर के प्रेम भरे और तारीफ़ से पूर्ण कुछ शब्दों की लालसा रखती है। वह ये उम्मीद रखती है कि चाहे वह कुछ भी काम करे, उसका पति या प्रेमी उसके तारीफ़ में कुछ ना कुछ अवश्य कहे। वस्तुतः स्त्री चाहे घर के काम-काज करे, या सामाजिक कार्य करे, या फिर श्रृंगार ही क्यों न करे, वह यह सभी कार्य केवल अपने पार्टनर की सन्तुष्टि के लिए ही करती है। स्त्री मनोविज्ञान तो यह कहता है कि तारीफ के भारी भरकम शब्दों को छोड़िए, पार्टनर की तारीफ भरी एक नज़र ही उसे भीतर तक संतुष्ट कर देती है। सच पूछिए तो एक आम महिला अपने हर कार्य के लिए मन ही मन अपने पार्टनर का अप्रूवल चाहती है, चाहे उसे जीवन में कितनी ही स्वतंत्रता क्यों न मिली हो।

02. क्यों समर्पण और सहयोग स्त्री का मूल है?

एक औरत अपने पार्टनर के लिए खुद जितना समर्पित रहती है, उतने ही समर्पण की अभिलाषा अपने पति या प्रेमी से भी अपेक्षा रखती है। कई बार पुरूष अपने मेल ईगो के चलते अपना समर्पण प्रकट नहीं कर पाते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी पत्नी या प्रेमिका सब खुद ही समझती होगी। लेकिन पुरुषों का समर्पण उनके बातों और व्यवहार में भी झलकना चाहिए। फिर चाहे बात पत्नी को सहयोग करने की हो या फिर शारीरिक सम्बन्धों की, है औरत यही आशा करती है कि उसका पार्टनर पूरी तरह से उसके प्रति समर्पित हो। हर स्त्री अपने पति या प्रेमी से हमेशा सहयोग भी चाहती है, चाहे शारीरिक सहयोग हो या मानसिक, यह उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। जब औरत को अपने सहचर के मजबूत सहयोग और साथ का सम्बल मिलता है तब वह दुनियां के तूफानों का डटकर सामना भी सरलता से कर लेती है।

03. क्यों सच्चा प्रेम और वफादारी एक स्त्री की नींव है?

देखा जाए तो हर औरत का दिल एक फूल की तरह बहुत ही कोमल होता है। भले ही दुनियां के लिए वह कितनी ही कठोर क्यों न हो, अपने पार्टनर के प्रेम की आंच में वह मोम की तरह से पिघल जाती है। सच पूछा जाय तो स्त्री सच्चे प्रेम की चाह में बड़े से बड़ा दुःसाहस का वो कार्य कर सकती है, जिसे पुरुष कभी भी नहीं कर सकते। स्त्री के दिल को सिर्फ सच्चे प्रेम से ही जीता जा सकता है। जब स्त्री को अपने पार्टनर की तरफ से सच्चे प्रेम की आंच महसूस होती है तो वह अपना सर्वस्व उसके उपर न्यौछावर कर देती है। यह एक कड़वी सच्चाई है कि पुरुष सिर्फ नारी के शरीर को भोगने के लिए ही प्यार को प्रकट करता है, जबकि औरत केवल अपने पुरुष का प्रेम पाने के लिए अपना शरीर समर्पित करती है। यहां सभी पुरुषों को यह समझना होगा कि स्त्री के भीतर प्रेम में छल को समझने का ईश्वर प्रदत्त गुण होता है। जब उसे लगता है कि प्रेम में उसके साथ धोखा हो रहा है, तो वह बुरी तरह से टूट जाती है। औरत खुद अपने पार्टनर के प्रति जितनी ईमानदार और वफ़ादार बनी रहती है, ठीक वही अपेक्षा और आशा वह अपने पार्टनर से भी रखती है। इसलिए जब भी कभी उसे अपने पार्टनर का पराई औरत से सम्बन्धों के बारे में पता चलता है, वह जीते जी मौत के मुंह मे चली जाती है।

04. क्यों देखभाल करने और पाने का गुण स्त्री में विद्यमान है?

औरत पूरी दुनियां से भले ही लड़ ले लेकिन उसके भीतर आजीवन एक छोटी सी बच्ची छुपी रहती है, जो अपने पार्टनर से प्रेम के साथ-साथ देखभाल की आकांक्षा भी रखती है। यह एक मनोवैज्ञानिक तथ्य है कि किसी भी लड़की या बालिका के जीवन में आने वाला प्रथम पुरूष उसका पिता ही होता है। जिससे उसे लाड़, दुलार, स्नेह, सराहना, और सुरक्षा महसूस होती है। एक बालिका के लिए पूरी दुनियां में सबसे सुरक्षित जगह उसके पिता की गोद ही होती है। जहाँ वह निश्चिंत होकर सो जाती है। पिता रूपी पुरुष के इस स्नेह की छाप औरत के अवचेतन मन में सदा के लिए छप जाती है। युवावस्था में जब उसके जीवन में पति या प्रेमी के रूप में कोई पुरुष आता है तो स्त्री वही सुरक्षा, प्यार, लाड़-दुलार अपने पति या प्रेमी में भी खोजती है। वह रोज़मर्रा के जीवन में छोटे-छोटे देखभाल की लालसा रखती है। एक थकी हुई पत्नी को पति द्वारा दिया जाने वाली एक कप चाय का प्याला हो या चाहे एक गिलास पानी ही क्यों ना हो, वह उसे सभी लग्ज़री तोहफों से भी अधिक कीमती लगता है। पत्नी का जन्मदिन मनाना, सैर, पिकनिक या मूवी पे ले जाना, कभी-कभी छोटे छोटे गिफ्ट देते रहना, बीमारी में उसे दवा देना, प्यार से उसके सिर पर हाथ फेर देना, आदि ये सब छोटी-छोटी बातें हैं जो उसे ऊर्जावान और प्रसन्नचित्त बनाएं रखती हैं।

05. क्यों केवल सम्मान के द्वारा ही स्त्री को जीता जा सकता है?

हर स्त्री अपने पुरुष से प्रेम, समर्पण और वफ़ादारी के साथ-साथ उसके है क्षण सम्मान की भी अपेक्षा रखती है। हालांकि हमारे भारतीय समाज में पुरूष प्रधान मानसिकता होने के कारण एक पुरुष अपनी पत्नी या प्रेमिका को प्रेम तो कर लेता है, लेकिन प्रायः उसका सम्मान करना भूल जाता है। अपने पार्टनर द्वारा सम्मानित औरत में एक प्रबल आत्मविश्वास आ जाता है। उसके व्यक्तित्व में अलग सा आकर्षण होता है। औरत हमेशा यही उम्मीद करती है कि उसकी भावनाओं की कद्र की जाय और उसके इमोशन को समझा जाए। हालांकि स्त्री मनोविज्ञान एक लंबे रिसर्च का विषय है, फिर भी मैंनें कुछ आधारभूत पॉइंट्स को आप सभी के सम्मुख रखने की एक छोटी सी कोशिश की है। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ये आलेख पसन्द आया होगा। आभार और धन्यवाद।

– एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

What do women want from their men? (Hindi & English)

Om-Shiva
It is said that the human mind is very complex and it is very difficult to understand it. On top of that, if it is a woman’s heart, then it is almost impossible to understand it. Because it is also said that the depth of an ocean can be gauged, but the depth of a woman’s mind cannot be gauged. Still, what does a woman expect from her man, whether he is her husband or her lover? This can be understood from some points.

01. Why does a woman want appreciation from her lover?

Every woman, irrespective of her age, always craves for some loving and appreciative words from her partner. She expects that no matter what she does, her husband or lover must say something in her praise. In fact, whether a woman does household chores, or social work, or even makeup, she does all these things only for the satisfaction of her partner. Women’s psychology says that forget about heavy words of praise, just a glance of the partner filled with appreciation satisfies her from within. To be honest, a common woman secretly wants her partner’s approval for every work she does, no matter how much freedom she has got in life.

02. Why dedication and cooperation are the essence of a woman?

A woman expects the same dedication from her husband or lover as she herself is dedicated to her partner. Many times men are unable to express their dedication due to their male ego. They think that their wife or girlfriend will understand everything herself. But the dedication of men should also be reflected in their words and behavior. Whether it is about supporting the wife or physical relations, a woman expects that her partner is completely dedicated to her. Every woman always wants cooperation from her husband or lover, whether it is physical cooperation or mental, it is very important for her. When a woman gets the support of strong cooperation and companionship of her partner, then she can easily face the storms of the world.

03. Why true love and loyalty are the foundation of a woman?

If seen, every woman’s heart is as soft as a flower. No matter how harsh she may be for the world, she melts like wax in the heat of her partner’s love. To be honest, a woman can do the most daring act in the desire of true love, which men can never do. A woman’s heart can only be won by true love. When a woman feels the heat of true love from her partner, she sacrifices everything for him. It is a bitter truth that a man expresses love only to enjoy a woman’s body, while a woman surrenders her body only to get the love of her man. Here all men have to understand that a woman has a God-given quality of understanding deceit in love. When she feels that she is being cheated in love, she breaks down badly. The woman herself remains honest and loyal towards her partner, the same expectation and hope she keeps from her partner as well. That is why whenever she comes to know about her partner’s relationship with another woman, she goes to the mouth of death while she is still alive.

04. Why is the quality of giving and receiving care present in a woman?

A woman may fight with the whole world, but a little girl remains hidden inside her throughout her life, who desires love and care from her partner. It is a psychological fact that the first man in the life of any girl is her father. From whom she feels pampering, affection, appreciation, and security. The safest place in the world for a girl is her father’s lap. Where she sleeps without any worries. The impression of this affection of the man in the form of a father is forever imprinted in the subconscious mind of the woman. In her youth, when a man comes into her life as a husband or lover, then the woman seeks the same security, love, pampering in her husband or lover. She craves small cares in everyday life. A cup of tea or a glass of water given by a husband to a tired wife is more precious to her than all the luxurious gifts. Celebrating wife’s birthday, taking her outing, picnic or movie, giving small gifts sometimes, giving her medicine when she is sick, caressing her head lovingly, etc. are all small things that keep her energetic and happy.

05. Why can a woman be won only through respect?

Every woman expects love, dedication and loyalty from her man as well as respect from him at every moment. However, due to male-dominated mentality in our Indian society, a man loves his wife or girlfriend, but often forgets to respect her. A woman who is respected by her partner has a strong self-confidence. There is a different kind of attraction in her personality. A woman always expects that her feelings should be respected and her emotions should be understood. Although women psychology is a subject of long research, still I have made a small effort to put some basic points in front of you all. I hope you liked my article. Gratitude and thanks.

– Astro Richa Srivastava