loading

Tag: dhan ki varsha kaise hoti hai

  • Home
  • Tag: dhan ki varsha kaise hoti hai

सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति कैसे करें?(Hindi & English)

सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति कैसे करें?(Hindi & English)

हमेशा ही कर्मों से उत्तम भाग्य का निर्माण होता है और उत्तम भाग्य के आधार पर ही उत्तम लक्ष्मी अर्थात धन का आगमन आपके जीवन में होता है। नियम बहुत ही सरल है या तो पूर्व जन्मों के पुण्यों से भाग्य की प्राप्ति होगी या फिर वर्तमान जन्म में पूर्ण संकल्पित कर्मों से भाग्य जागेगा। इसके साथ में कभी ऐसा भी देखना संभव रह सकता है कि सभी कुछ उत्तम किया जाता है परंतु घर चलाना भी मुश्किल बना रहता है। अब जब बात घर और परिवार पर आ जायेगी तो हमें भीड़ से थोड़ा हटते हुए कुछ विशिष्ट उपायों की शरण में अवश्य जाना चाहिए। इन उपायों के माध्यम से बस हमें वह दिखना प्रारंभ हो जाता है जो होता तो ठीक हमारे सामने ही है लेकिन हमारे बुरे प्रारब्ध के कारण अपना प्रकाश नहीं बिखेर पाता। आपकी सुविधा हेतु मैं आपको 09 सरल उपाय अपने अनुभव के आधार पर बता रहा हूं, जिनकी पालना करते रहने से आपको सौभाग्य और श्रीलक्ष्मी की सरल प्राप्ति संभव रहेगी।

सौभाग्य और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए 9 सरल उपाय

1. किसी भी बुधवार या शुक्रवार को किन्नरों को उनके स्थान पर जाकर 1 हरी साड़ी, 1 किलो हरी मिठाई और श्रद्धा अनुसार दक्षिणा दें और उनसे प्रार्थना करें कि आपके सिर पर हाथ रखकर आपको आशीर्वाद दें और आशीर्वाद रूप में उनसे कुछ रुपए मांगे। मिलने वाले रुपयों के बदले में आप फिर से कुछ दक्षिणा उन्हें अर्पण करें। मिले हुए रुपयों को हमेशा संभाल कर रखें।

2. अपनी बड़ी बहन को किसी भी बुधवार वाले दिन उनकी पसंद अनुसार कुछ भी वस्त्र और मीठा भेंट करें और अपने सामर्थ्य अनुसार उन्हें कुछ रुपए भेंट करें। अब उनके चरण स्पर्श करते हुए अपनी समस्या कहें और आशीर्वाद रूप में उनसे कुछ रुपए मांगे। मिले हुए रुपयों को अपने धन स्थान में रखें।

3. किसी भी शनिवार को अपनी सामर्थ्य अनुसार 9 वर्ष तक की 11 कन्याओं को उनके पसंद अनुसार कुछ भी चप्पल या जूते भेंट करें।

4. 1 वर्ष तक लगातार किसी भी गुरुवार से शुरू करते हुए प्रत्येक गुरुवार किसी भी कर्मकांडी ब्राह्मणदेव को आदरपूर्वक निमंत्रण देकर घर पर आमंत्रित करें। उनकी रुचि अनुसार उन्हें भोजन कराएं और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा देकर और आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा करें।

5. नित्य अपने घर में और पड़ोस एवम् समाज में मौजूद बुजुर्गों के चरण स्पर्श करा करें। उन्हें अपनी समस्याएं बताते रहा करें और उनकी भी सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहा करें।

6. किसी भी पूर्णिमा को तिथि रहते हुए बुजुर्ग विधवा माता की अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी सेवा करें। कुछ देर उनके पास बैठें अपनी समस्याएं उन्हें बताएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहें।

7. किसी भी दिन और किसी भी समय सड़क पर रहने वाली गर्भवती कुत्तिया को मूंग की दाल का हलवा खिलाया करें।

8. किसी भी गर्भवती स्त्री की गोदभराई के शुभ अवसर पर जोड़े से उनकी पसंद अनुसार लाल साड़ी भेंट करें और उनकी प्रसन्नता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

 

9. नित्य काली या लाल गौमाता के माथे को स्पर्श करके अपने कंठ पर लगाया करें और गौमाता की पीठ पर 11 बार हाथ फेरा करें।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

How to attain good luck and Lakshmi? (Hindi & English)

Good luck is always created by actions and on the basis of good luck, good Lakshmi i.e. wealth comes into your life. The rule is very simple, either you will get luck from the virtues of previous births or luck will awaken in the present birth with fully determined actions. Along with this, it may be possible to see sometimes that everything is done well but running the house also remains difficult. Now when it comes to home and family, we must move away from the crowd and take refuge in some special measures. Through these measures, we start seeing what is right in front of us but is not able to spread its light due to our bad destiny. For your convenience, I am telling you 09 simple measures based on my experience, by following which you will be able to easily attain good luck and Shri Lakshmi.

9 simple remedies for getting good luck and Lakshmi

1. On any Wednesday or Friday, go to the place of eunuchs and give them 1 green sari, 1 kg of green sweets and dakshina as per your faith and pray to them to bless you by placing their hand on your head and ask for some money from them as blessings. In return for the money you get, offer them some dakshina again. Always keep the money you get safely.

2. On any Wednesday, gift your elder sister some clothes and sweets as per her choice and gift her some money as per your capacity. Now touch her feet and tell her your problem and ask for some money from her as blessings. Keep the money you get in your money place.

3. On any Saturday, gift slippers or shoes as per your capacity to 11 girls up to the age of 9 as per their choice.

4. Starting from any Thursday for 1 year, every Thursday invite any ritualistic Brahmin to your home with respect. Feed him food according to his liking and send him off after giving dakshina according to your capacity and taking his blessings.

5. Every day touch the feet of the elders present in your house, neighbourhood and society. Keep telling them your problems and keep serving them and getting their blessings.

6. On any full moon day, during the tithi, serve an elderly widowed mother according to your capacity. Sit near her for some time, tell her your problems and keep getting her blessings.

7. On any day and at any time, feed moong dal halwa to a pregnant dog living on the street.

8. On the auspicious occasion of any pregnant woman’s godh bharai, gift the couple a red saree of their choice and get the blessings of their happiness.

9. Touch the forehead of a black or red cow every day and place it on your throat and stroke the back of the cow 11 times.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– Guru Satyaram

करोड़पति कैसे बना जाए?(Hindi & English)

करोड़पति कैसे बना जाए?(Hindi & English)

मेरे निजी अनुभव में धन एक ऐसा विषय है जिसे जितना अधिक पढ़ा जायेगा उतना ही अधिक आपका अनुभव बढ़ता जायेगा। धन प्राप्ति का सीधा मार्ग उत्तम कर्म करते रहना है, लेकिन उत्तम कर्म करते रहने के पश्चात भी अनेकों जन ऐसे भी हैं जिनकी शिकायत बनी रहती है कि उन्हें उत्तम कर्मों का फल नहीं मिल पाता है। वह इसलिए होता है कि हमारे द्वारा अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं कि हमारे पास आने वाली धन ऊर्जा का क्षय होना प्रारंभ हो जाता है। बस हमें अपनी नित्य दिनचर्या में कुछ सरल बातों का ध्यान बनाकर रखना है। उसके पश्चात शनै शनै हम ईश्वरीय कृपा से धनवान बनना शुरू हो जाएंगे।

करोड़पति बनने के लिए 9 बातों का ध्यान रखिए

1. घर के मंदिर में कभी भी खड़े होकर पूजा नहीं करें।

2. घर का मंदिर हमेशा आपके आज्ञा चक्र के समानांतर या उससे ऊपर ही होना चाहिए।

3. नित्य की पूजा का आसन कुशासन ही होना चाहिए जिस पर लाल ऊन से बना हुआ कोई भी कपड़ा बिछा हुआ हो।

4. मंगलवार और शनिवार को हमेशा सुबह तथा शाम को झाड़ू लगनी ही चाहिए। झाड़ू हमेशा आपने लाल कपड़े से ढक कर और दूसरों की नजरों से छिपा कर ही रखनी है।

 

5. 108 दिन में एक बार पूरे घर की विशेषतः घर के मंदिर (ईशान कोण) की सफाई अवश्य करें और भगवान के वस्त्र और पूजन सामग्री इत्यादि भी नयी प्रयोग करें।

6. महीने में एक बार किसी भी शुभ दिन सामान्य शुद्धि हवन अवश्य करवाएं या हफ्ते में किसी भी एक दिन या फिर नित्य शाम की संध्या के समय देसी गौमाता के गोबर धन के कंडो की धूनी को “श्रीं” मंत्रजाप के साथ पूरे घर में दिखाएं।

7. हर महीने अपने घर की मुख्य पानी की टंकी की सफाई अवश्य करवाएं और उसमें थोड़ा सा गंगाजल अवश्य मिलाएं।

8. अपने फटे या उधड़े हुए वस्त्र किसी को भी नहीं दिया करें अपितु साफ व उत्तम सिले हुए कपड़े ही जरूरतमंदो को दिया करें।

9. अपने जन्मदिन पर रुद्राभिषेक अवश्य करवाया करें और इस शुभ अवसर पर थोड़ा अन्नदान भी अवश्य करा करें।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

How to become a millionaire? (Hindi & English)

In my personal experience, wealth is such a subject that the more you study, the more your experience will increase. The direct way to get wealth is to keep doing good deeds, but even after doing good deeds, there are many people who keep complaining that they do not get the fruits of good deeds. This happens because we inadvertently make some mistakes due to which the money energy coming to us starts getting depleted. We just have to keep some simple things in mind in our daily routine. After that, gradually we will start becoming rich by the grace of God.

Keep these 9 things in mind to become a millionaire

1. Never stand and worship in the temple at home.

2. The temple at home should always be parallel to or above your Agya Chakra.

3. The seat for daily worship should be a Kushasan on which any cloth made of red wool is spread.

4. Sweeping should always be done on Tuesdays and Saturdays in the morning and evening. The broom should always be covered with a red cloth and kept hidden from the eyes of others.

 

5. Clean the entire house once in 108 days, especially the temple (east corner) of the house and use new clothes and worship material etc. for the God.

6. Perform general purification havan once a month on any auspicious day or on any one day of the week or every day in the evening, show the incense of cow dung cakes of desi cow mother in the entire house with the chanting of “Shri” mantra.

7. Get the main water tank of your house cleaned every month and add a little Gangajal to it.

8. Do not give your torn or worn out clothes to anyone, instead give clean and well stitched clothes to the needy.

9. Get Rudrabhishek done on your birthday and also donate some food on this auspicious occasion.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– Guru Satyaram

 

कलयुग में सरल धन प्राप्ति कैसे हो पाएगी?(Hindi & English)

कलयुग में सरल धन प्राप्ति कैसे हो पाएगी?(Hindi & English)

आज के युग में धन प्राप्ति एक ऐसा गंभीर विषय है कि उत्तम प्राप्ति पश्चात भी व्यक्ति को हमेशा अधूरा सा ही महसूस होता रहता है। क्योंकि जीवन में मात्र उत्तम धन आगमन से ही जीवन की लगभग आधी समस्याओं का निपटारा करना संभव बना रहता है। अब हमेशा कर्म को ही प्रधान मानते हुए धन के बारे में विचार किया जाता है, इसके साथ में ऐसे भी अनेकों व्यक्ति हैं जो कर्मों की बहुतायत के बाद भी उत्तम धन कृपा से वंचित बने रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब तक भाग्य का साथ नहीं होगा तो कितना ही कर्म कर लीजिए, उत्तम धन का अभाव बना ही रहेगा।

कर्म के साथ भाग्य क्यों आवश्यक है?

ऐसा भी देखने में आता है कि पिछले जन्मों के पाप कर्मों के प्रभाव से इस वर्तमान जन्म में व्यक्ति अपनी दैनिक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी संघर्ष करता रहता है। इसलिए अब प्रश्न यह उठता है कि उत्तम कर्म के साथ में ऐसे क्या उपाय किए जाएं जिससे हमें भाग्य रूपी बल की प्राप्ति हो पाए? मेरे निजी अनुभव में केवल भगवान शिव ही एकमात्र ऐसे कृपालु हैं जिनकी शरण में जाने से भाग्य में लिखा भी बदला जा सकता है। इसलिए उत्तम धन प्राप्ति के संदर्भ में हम आपको 9 विशिष्ट एवम अति सरल उपाय यहां पर बता रहें हैं, जिनकी नित्य पालना करने मात्र से आपको उत्तम धन प्राप्ति अवश्य होगी।

अति शीघ्र धन प्राप्ति के लिए 9 सरल उपाय

1. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए नित्य देसी खांड वाला मीठा जल शिवलिंग और शिव-परिवार पर अर्पण करना।

2. किसी भी शुक्रवार से शुरू करते हुए 11 शुक्रवार लगातार शिवलिंग को मीठी दही से स्नान करवाना फिर देसी खांड को उबटन की तरह लगाते हुए फिर सामान्य जल से स्नान कराना।

3. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 21 सोमवार लगातार शिवलिंग को ईख के रस से स्नान करवाना फिर भांग और अक्षत से शिवलिंग का श्रृंगार करना।

4. किसी भी रविवार से शुरू करते हुए नित्य रात्रि के समय शिवलिंग पर देसी घी का और कपूर का दीपक दान करना।

5. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 11 सोमवार लगातार गुलाब के फूलों से शिवलिंग का और शिव परिवार का श्रृंगार करना।

6. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 11 सोमवार और शुक्रवार लगातार शिवलिंग पर गुलाब जल मिश्रित कच्चे दूध को अर्पण करना और गुलाब इत्र और पीले अक्षत से श्रृंगार करना।

7. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 108 दिन लगातार किसी भी समय शिवलिंग पर 1 दीपक दान करना और वहीं उत्तरमुखी बैठकर पुष्पदंतचार्य कृत “शिवमहिम्न” स्तोत्र का वैखारि मुद्रा में पाठ करना।

8. किसी भी गुरुवार से शुरू करते हुए नित्य या 51 दिन लगातार रात्रि के समय 1 दीपक दान करते हुए उत्तरमुखी होकर “शिव-तांडव” स्तोत्र का वैखारि मुद्रा में पाठ करना।

9. किसी भी सोमवार से शुरू करते हुए 21 सोमवार लगातार 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से “राम” लिखें और शिवलिंग पर अर्पण करें और वहीं उत्तरमुखी होकर बैठे और “श्रीसूक्तम” का पाठ करें।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

How can we get easy wealth in Kaliyug?

Today’s Yoga: Getting wealth is such a serious matter that even after getting the best wealth, a person always feels
incomplete. Because only with the arrival of good wealth in life, it is possible to solve almost half of the problems of
life. Now, wealth is always considered by considering karma as the main thing, along with this, there are many people who remain deprived of the blessings of good wealth even after abundance of karma. It is said that as long as luck is not with you, no matter how much work you do, the lack of good wealth will remain.

Why is luck necessary along with karma?

It is also seen that due to the effect of sinful deeds of previous births, a person keeps struggling to fulfill his daily
basic needs in this present birth. Therefore, now the question arises that what measures should be taken along with good karma so that we can get the power of luck? In my personal experience, only Lord Shiva is the only kind person, by taking refuge in whom, what is written in the fate can be changed. Therefore, in relation to getting good wealth, we are telling you 9 special and very simple measures here, by following them daily you will definitely get good wealth.

9 Simple Remedies for Very Quick Wealth

1. Starting from any Monday, offer sweet water mixed with pure sugar candy to Shivling and Shiv family every day.

2. Starting from any Friday, bathe Shivling with sweet curd for 11 consecutive Fridays, then apply pure sugar candy as a paste and then bathe with normal water.

3. Starting from any Monday, bathe Shivling with sugarcane juice for 21 consecutive Mondays, then adorn Shivling with bhang and rice grains.

4. Starting from any Sunday, donate a lamp of pure ghee and camphor on Shivling every night.

5. Starting from any Monday, decorate Shivling and Shiv family with rose flowers for 11 consecutive Mondays.

6. Starting from any Monday, offer raw milk mixed with rose water on Shivling for 11 consecutive Mondays and Fridays and adorn it with rose perfume and yellow rice grains.

7. Starting from any Monday, donate 1 lamp on Shivling at any time for 108 days continuously and sitting there facing north, recite “Shivamahimna” stotra written by Pushpadantacharya in Vaikhari Mudra.

8. Starting from any Thursday, donate 1 lamp every day or continuously for 51 days at night, facing north, recite “Shiv-Tandav” stotra in Vaikhari Mudra.

9. Starting from any Monday, write “Ram” on 21 Bilva leaves with sandalwood for 21 consecutive Mondays and offer them on Shivling and sitting there facing north, recite “Shri Suktam”.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– Guru Satyaram