loading

Tag: December 2024 weekly horoscope

  • Home
  • Tag: December 2024 weekly horoscope

साप्ताहिक राशिफल 23 दिसम्बर 2024 से 29 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 23 दिसम्बर 2024 से 29 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

23 से 29 दिसम्बर 2024 का सप्ताह कई राशियों के लिए विशेष परिवर्तन ला रहा है। कुछ लोगों की किस्मत नई करवट लेने वाली है, तो कुछ लोगों के लिए ये हफ्ता उतार चढ़ाव वाला साबित होगा। तो आइए जानते हैं सभी राशियों के इस हफ्ते के राशिफल कुछ विस्तार से।

01. मेष (Aries)

इस अवधि मे आप काफी उत्साह सुख पूर्ण होंगे। यह समय बेहद अच्छा बीतेगा। विदेशियों या सुदूर स्थलों पर रहने वाले लोगों से आपके सम्बंधित सौमनस्यपूर्ण रहेंगे। नये उद्यमों के साथ आपके सम्बंद्ध रहेंगे। भाई बहन भी इस अवधि में खुशहाल रहेंगे। यदि आप किसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में भाग ले रहें हैं तो अवश्य सफल होंगे। इस अवधि के दौरान आप समाधि इत्यादि में दिलचस्पी रखेंगे। आपकी स्पष्ट रूप से वृती दार्शनिक रहेगी।

उपाय- श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

02. वृष (Taurus)

कोई महत्वपूर्ण चीज खोने का खतरा बना रहेगा। वरिष्ठ जनों या सत्ताधारी अफसरों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। लेन देन के व्यापार में हानि होने की भी संभावना है। आपके मित्र या सहयोगी अपना वचन नहीं निभाएंगें। परिवारजनों के व्यवहार में भी फर्क आ जाएगा। मानसिक वेदना की स्थिति आपके व्यवहार से परिलक्षित होती रहेगी। वैसे इस अवधि में गूढ मान या परामनोविाान आदि क्षेत्रों से कुछ मदद मिल सकती है। अच्छा यही होगा कि अपनी योग्यता और प्रतिभा पर ही निर्भर करें। अगर वसीयत प्राप्ति के इच्छुक है तो वह अचानक प्राप्त होकर आपको चमत्कृत कर देगी। किसी की मौत की बुरी खबर मिल सकती है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- शिवलिंग पर नित्य मीठा दही अर्पण करें।

03. मिथुन (Gemini)

इस अवधि में अपनी पैनी विवेक बुद्धि और सही अंदाज लगाने की क्षमता के कारण आप प्रचुर सम्मान प्राप्त करेंगे। आपकी कल्पना अत्यधिक सक्रिय रहेगी। नये उद्यमों में निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे। यह समय प्रणय और रोमान्स के लिये भी अच्छा है। आपके सृजन बोध की सराहना की जायेगी। पारिवारिक सुख बढा चढ़ा रहेगा। मित्र और शुभ चिन्तक पूरा सहारा देंगे। इस अवधि के दौरान आप महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सम्पर्क में आयेंगे। एक यादगार यात्रा होने की भी संभावना है।

उपाय- नित्य सांझ के समय घर में कपूर और लौंग की धूनी करें।

04. कर्क (Cancer)

आप अपने काम बुद्धिमानी से नहीं निपटायेंगे। वैसे इस पूरी अवधि में आप आशावादी रहेंगे। संचार द्वारा प्राप्त समाचार से लाभावत होंगे। अचानक यात्रा करने से भी अच्छे फल निकलेंगे। आमदनी में इजाफा होगा। पारिवारिक जीवन पर राहतकारी प्रभाव पड़ेगा। अगर पदोन्नति होने वाली है तो जैसी आप चाहेंगे वैसी ही होगी। मित्र मंडली बढ़ेगी। दिमाग का अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ेगा। वास्तव में यह आपके लिये एक सौभाग्यशाली समय है।

उपाय- शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ नित्य करें।

05. सिंह (Leo)

इस अवधि में वासनापटक विचार सिर्फ आपको अवसादित ही नहीं करेंगे जलील भी करवा सकते हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के कारण आपकी नित्यचर्चा में भी व्यवधान उपस्थित हो जायेगा। वैसे नौकरी के हालात अच्छे रहेंगे। यद्यपि काम का बोझ थकाने वाला होगा। स्त्री वर्ग से आपका व्यवहार मधुर नहीं रह पायेगा। विरोधी प्रबल होंगे। विपरीत परिस्थितियों में प्रतिरोधात्मक शक्ति का विकास प्राप्त करने का प्रयत्न करें। भारी व्यय होने की भी संभावना है।

उपाय- क्लीं कृष्ण क्लीं का मानसिक जप करें।

06. कन्या (Vergo)

इस अवधि में आपको मेहनत करनी पड़ेगी जो आप कर नहीं पायेंगे। लगातार किया गया कड़ा परिश्रम थका भी शीघ्र देगा और कार्य क्षमता भी कम हो जायेगी। बुरे कार्यों में प्रवृती रहने की आपकी चेष्टा रहेगी। मां बाप का बुरा स्वास्थ्य चिन्ताग्रस्त रखेगा। कार या कोईवाहन बहुत तेजी से न चलाएं।

उपाय- ईख के रस में हल्दी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

07. तुला (Libra)

इस अवधि में मिले जुले फल मिलेंगे। आपकी इच्छाओं के विपरीत परिणाम हो सकते हैं इसलिये फल के प्रति अधिक उत्साह दिखाने वाली प्रवृति पर नियंत्रण रखें। छोटी मोटी बीमारी या हल्की दुर्घटना होने की संभावना भी है। जोखिम उठाने या सट्टेबाजी के लिये यह समय श्रेयस्कर नहीं है। पारिवारिक झंझटों के कारण मानसिक शांति भंग हो सकती है।

उपाय- शिवलिंग पर काले तिल नित्य अर्पण करें।

08. वृश्चिक (Scorpio)

इस अवधि में आपको मिले जुले फल मिलेंगे। वैसे आप अपने व्यवसाय/व्यापार में अच्छा काम करेंगे। आप अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं होंगे और एक बार हाथ में लेने के बाद काम छोड़ेंगे नहीं। आपका निश्चय दृढ़ रहेगा। लेकिन गुरूजनों और माता पिता से संबंध बहुत अच्छे नहीं रहेंगे। कभी कभी आप तर्क बुद्धि से इतना काम लेंगे कि मामले की तह तक ही न पहुंच पायेंगे। आपके व्यक्तित्व में अहंकार का प्रवेश हो जायेगा। आपके इस बर्ताव से आप जनप्रिय नहीं रह पायेंगे। अपनी अन्र्तदृष्टि से अपने आप को जांचने परखने का प्रयत्न करें।

उपाय- बजरंग बाण के 05 पाठ नित्य करें।

09. धनु (Sagittarius)

आप महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सम्पर्क में आयेंगे। आमदनी में इजाफा स्पष्टरूप से प्रतिक्षित है। नये उद्यमों से सम्बद्ध रहेंगे। मित्र और सहयोगी पूरी मदद करेंगे। लम्बी यात्राओं से लाभ होगा। विदेशियों से अधिक सम्पर्क बनेंगे। पारिवारिक जीवन अति सुखद रहेगा। प्रणय और प्रेम संबंधों के लिये यह काल वरदान सदृश है। आप संघर्ष में वीरोचित भावना से जूझते रहेंगे और शत्रुओं का पराभव कर देंगे। वैसे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ कर्ण रोग से परेशान रह सकते हैं।

उपाय- हनुमानजी पर नित्य सिंदूर अर्पण करें।

10. मकर (Capricorn)

आपमें किसी के प्रति लगाव नहीं होगा और लोग आपके प्रति वैमनस्य का भाव रखेंगे। असुरक्षा की भावना से ग्रसित रहेंगे। फालतू के कामों में आप अपना समय और पैसा बर्बाद करेंगे। आपको दूसरों के लिये काम करना पड़ सकता है। खर्चे बहुत होंगे। विरोधी आपको तनावग्रस्त रखेंगे। जहां तक संभव हो यात्राओं से आप बचें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें नहीं तो समस्यायें उठ खड़ी होंगी। परिवारजनों के बर्ताव मे भी काफी फर्क रहेगा। यह अच्छा रहेगा कि विपरीत परिस्थितियों को झेलते समय आप अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करें।

उपाय- आंवले के पौधे पर दीपक अर्पण करें।

11. कुम्भ (Aquarius)

अपना मनचाहा परिणाम पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। वैसे मोटे तौर पर परिणाम आशाजनक नहीं निकलेंगे लेकिन काम विलम्ब से पूरा होगा। इस अवधि में किसी काम में बड़ा परिवर्तन नहीं करना चाहिए। धैर्य की हर क्रिया में बहुत आवश्यकता रहेगी। साथी का स्वास्थ्य आपको मानसिक रूप से चिन्तित रख सकता है। व्यापार नौकरी के सिलसिले में किए गए भ्रमण लाभकारी सिद्ध होंगे। जमीन की खरीद और किसी अच्छे समय करने के लिए मुल्तवी रखिए।

उपाय- भगवान शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करें।

12. मीन (Pisces)

इस अवधि में आप बहुत से काम एक साथ करने का प्रयत्न करेंगे और ठीक से कुछ भी नहीं कर पायेंगे। जल्दबाजी से बिल्कुल काम नहीं बनेगा। आप इस बात का पूरा ध्यान रखें कि इस अवधि में परिवार के किसी सदस्य की बीमार पड़ने की संभावना है। कुल मिलाकर पारिवारिक माहौल तनावग्रस्त ही रहेगा। जोखिम उठाने की प्रवृति को लगाम दें। शत्रु आपकी साख बिगाड़ने का प्रयत्न करेंगे। इस ओर पूरी तरह शक्र्तिक रहें। जहां तक संभव हो। यात्रा से बचें। पेट के रोग से व्यथित रहेंगे।

उपाय- नित्य मछलियों को दाना डालें।

उपयुक्त आलेख में सिलसिलेवार 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आने वाला यह हफ्ता आप सबके लिए मंगलमय हो। मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 23 December 2024 to 29 December 2024. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

The week of 23 to 29 December 2024 is bringing special changes for many zodiac signs. The luck of some people is going to take a new turn, while for some people this week will prove to be ups and downs. So let’s know the horoscope of all zodiac signs in some detail.

01. Aries

During this period you will be very enthusiastic and happy. This time will be very good. Your relations with foreigners or people living in remote places will be cordial. You will be related to new enterprises. Brothers and sisters will also be happy during this period. If you are participating in any competitive examination, then you will definitely succeed. During this period you will be interested in meditation etc. Your attitude will clearly be philosophical.

Remedy- Recite Shri Ram Raksha Stotra.

02. Taurus

There will be a risk of losing something important. Your relations with seniors or ruling officers may deteriorate. There is also a possibility of loss in business transactions. Your friends or colleagues will not keep their word. There will be a change in the behavior of family members. The state of mental anguish will be reflected in your behavior. However, during this period, you may get some help from areas like occultism or parapsychology. It would be better to depend on your ability and talent. If you are interested in getting a will, then you will be surprised by getting it suddenly. You may get bad news of someone’s death. Take care of your health.

Remedy- Offer sweet curd on Shivling every day.

03. Gemini

During this period, you will receive a lot of respect due to your sharp intelligence and ability to guess correctly. Your imagination will be very active. You will definitely get success in new ventures. This time is also good for love and romance. Your creativity will be appreciated. Family happiness will remain high. Friends and well-wishers will give full support. During this period, you will come in contact with important people. There is also a possibility of a memorable journey.

Remedy- Burn camphor and cloves in the house every evening.

04. Cancer

You will not complete your work wisely. However, you will remain optimistic during this entire period. You will benefit from the news received through communication. Sudden travel will also bring good results. Income will increase. There will be a soothing effect on family life. If promotion is going to happen, it will be as you wish. Friend circle will increase. The mind will be inclined towards spirituality. In fact, this is a fortunate time for you.

Remedy- Recite Shivamahimna Stotra daily.

05. Leo

During this period, lustful thoughts will not only make you depressed but can also make you feel humiliated. Due to health related problems, your daily routine will also get disrupted. Otherwise, the job conditions will be good. However, the workload will be tiring. Your behavior with women will not be pleasant. Opponents will be strong. Try to develop resistance power in adverse circumstances. There is also a possibility of heavy expenditure.

Remedy- Chant Kleem Krishna Kleem mentally.

06. Virgo

During this period, you will have to work hard, which you will not be able to do. Continuous hard work will tire you out quickly and your work capacity will also decrease. You will try to be inclined towards bad works. Bad health of parents will keep you worried. Do not drive a car or any vehicle very fast.

Remedy- Mix turmeric in sugarcane juice and offer it to Shivalinga.

07. Libra

During this period, you will get mixed results. The results may be opposite to your wishes, so control your tendency to show more enthusiasm towards the result. There is a possibility of minor illness or minor accident. This is not a good time for taking risks or gambling. Mental peace can be disturbed due to family troubles.

Remedy- Offer black sesame seeds on Shivling daily.

08. Scorpio

During this period, you will get mixed results. However, you will do good work in your business. You will not get confused from your goal and will not leave the work once you take it in hand. Your determination will remain strong. But relations with teachers and parents will not be very good. Sometimes you will use so much logic that you will not be able to reach the bottom of the matter. Ego will enter your personality. Due to this behavior of yours, you will not be popular. Try to examine yourself with your inner vision.

Remedy- Do 05 recitations of Bajrang Baan daily.

09. Sagittarius

You will come in contact with important people. Increase in income is clearly expected. You will be associated with new ventures. Friends and colleagues will provide full support. Long journeys will be beneficial. You will have more contacts with foreigners. Family life will be very pleasant. This period is like a boon for romance and love relationships. You will fight with heroic spirit in the battle and will defeat your enemies. Otherwise, your health will be fine. You can be troubled only by ear disease.

Remedy- Offer vermilion to Lord Hanuman daily.

10. Capricorn

You will not have any attachment towards anyone and people will have animosity towards you. You will be suffering from a feeling of insecurity. You will waste your time and money in useless works. You may have to work for others. Expenses will be high. Enemies will keep you stressed. Avoid travelling as much as possible. Take care of your health otherwise problems will arise. There will be a lot of difference in the behaviour of family members. It will be good if you develop resistance power within yourself while facing adverse circumstances.

Remedy- Offer a lamp on the gooseberry plant.

11. Aquarius

You will have to work hard to get your desired result. Although the results will not be promising in general, but the work will be completed after a delay. No major change should be made in any work during this period. Patience will be very much needed in every action. Partner’s health can keep you mentally worried. Travels undertaken in connection with business or job will prove to be beneficial. Postpone the purchase of land and doing it for some better time.

Remedy- Chant the Beej Mantra of Lord Shanidev.

12. Pisces

During this period, you will try to do many things at once and will not be able to do anything properly. Haste will not work at all. You should keep in mind that there is a possibility of a family member falling ill during this period. Overall, the family atmosphere will remain tense. Restrain the tendency to take risks. Enemies will try to spoil your reputation. Be fully alert towards this. Avoid travelling as much as possible. You will be troubled by stomach ailments.

Remedy- Feed grains to fish daily.

In the above article, an attempt has been made to give the weekly horoscope of 12 zodiac signs sequentially. May this coming week be auspicious for all of you. Heartfelt best wishes from my side.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

16 से 22 दिसम्बर 2024 का सप्ताह कई राशियों के लिए विशेष परिवर्तन ला रहा है। कुछ लोगों की किस्मत नई करवट लेने वाली है, तो कुछ लोगों के लिए ये हफ्ता उतार चढ़ाव वाला साबित होगा। तो आइए जानते हैं सभी राशियों के इस हफ्ते के राशिफल कुछ विस्तार से।

01. मेष (Aries)

सप्ताह के आरंभ में कार्य का थोड़ा बोझ रहेगा। आलस्य त्यागना हितकर रहेगा। विरोधियों से कुछ परेशानी हो सकती है। सप्ताह का मध्य आपके लिए अनुकूल रहेगा। चन्द्र ग्रह की शुभता से आपको रोजगार और धन के मामलों में लाभ होगा। परिवार और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में कार्यों में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। धन उधार नहीं दें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- हनुमानजी और प्रभु श्रीराम की आराधना करें।

02. वृष (Taurus)

आप राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रसन्नता देने वाला होगा। ईश्वर में आस्था बढ़ेगी और मन धार्मिक कार्यों में प्रवृत्त रहेगा। परिजनों के साथ और सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा। कहीं घूमने या पर्यटन का कर्यक्रम बन सकता है। विरोधी परास्त रहेंगे। सप्ताह के मध्य में मित्रों और कार्यस्थल के लोगों से लाभ प्राप्त होगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। सप्ताहांत बहुत शानदार रहेगा।सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी। लंबित योजनायें पूरी होंगी। आय में वृद्धि होगी।

उपाय- माँ लक्ष्मी के श्रीसूक्त का पाठ करें।

03. मिथुन (Gemini)

सप्ताह के प्रारंभ में आप लोगों को कार्यों में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बाद के दिन आपके अनुकूल बने रहेंगे। किसी कार्य के बन जाने से मन प्रसन्न रहेगा। सन्तान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी। सप्ताहांत में थोड़ा सा कष्ट और संघर्ष की स्थिति रहेगी, लेकिन मित्रों की सहायता से काम बन जाएगा। उदासीनता की स्थिति से उबरने की कोशिश करें।

उपाय- गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना लाभकारी रहेगा।

04. कर्क (Cancer)

सप्ताह के प्रारंभ में भाग्य का साथ मिलेगा। सफलताओं के साथ सप्ताह का शुभारंभ होगा। कार्यस्थल पर प्रशंसा प्राप्त होगी। विरोधी भी परास्त रहेंगे। परिवार और मित्रजनों से फायदा मिलेगा। सप्ताह के मध्य में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। धनागमन के लिए प्रयासों में तेजी लानी पड़ेगी। सप्ताहांत पुनः अनुकूल होगा। सन्तान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी। दूसरों का सहयोग प्राप्त होगा।

उपाय- महादेव की आराधना करें। शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।

05. सिंह (Leo)

सप्ताहारंभ में कार्यों के बोझ से परेशान रहेंगे। कई योजनाओं पर कार्यान्वयन होगा। अटके हुए कार्य अपने पराक्रम से पूरे कर लेंगे। सप्ताह के मध्य में धन-संपत्ति सम्बन्धी लाभ होगा। कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिलेगी। मित्र-सम्बन्धियों से लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में मन थोड़ा खिन्न हो सकता है। योजनाओं में परिवर्तन करना पड़ सकता है। अपने व्यवहार को संतुलित रखें।

उपाय- प्रतिदिन सुबह श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

06. कन्या (Vergo)

कन्या राशि वालों के लिए यह हफ्ता बहुत मंगलमय रहने वाला है। धन की कमी दूर होगी और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। सप्ताह का प्रत्येक दिन खुशियों से भरा होगा। शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। बिगड़े काम बनते चले जायेंगे। घर में किसी नए सदस्य का शुभागमन हो सकता है। भाग्योन्नति होगी। यह सप्ताह आप लोगों के लिए बहुत भाग्यशाली है।

उपाय- छोटी कन्याओं को मीठा खिलाएं। किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त करें।

07. तुला (Libra)

सप्ताह की शुरुआत में खर्चों की अधिकता से मन खिन्न रह सकता है। गृह क्लेश और पड़ोसियों से विवाद के कारण उलझनें हो सकती हैं। चोट और दुर्घटनाओं से बच कर रहें। सप्ताह के मध्य से समय परिवर्तन होकर अनुकूल रहेगा। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। अटके हुए मामले सुलझेंगे। धनागमन से मन में संतोष रहेगा। सप्ताहांत में सफलताओं के साथ आपको भाग्य का साथ प्राप्त हो सकता है।

उपाय- माँ दुर्गा की आराधना करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

08. वृश्चिक (Scorpio)

इस हफ्ते धन और आय में वृद्धि होगी। सन्तान पक्ष से खुशी हासिल होगी। अटकी हुई योजनाएं पूर्ण होंगी। समाज में मान, सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में आकस्मिक खर्चे हो सकते हैं। कोई पुरानी समस्या सर उठा सकती है। किंतु सप्ताहांत में योजनाओं में सफलता से मन में संतोष होगा। घर-परिवार में मांगलिक या धार्मिक आयोजन हो सकते हैं।

उपाय- हनुमान चालीसा और सुन्दकाण्ड के पाठ से फायदा होगा।

09. धनु (Sagittarius)

सप्ताह के प्रारंभ में कार्य की अधिकता रहेगी। पिता से सहयोग और भाग्य का साथ मिलेगा। नए वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है। सप्ताह के मध्य में धनागम तो होगा, लेकिन फालतू के खर्चों पर लगाम लगाएं। घर मे मेहमानों का आवागमन हो सकता है। सप्ताह के अंत में किसी भी प्रकार के विवाद और कलह से दूर रहें। ज़रुरी कागजातों और सामानों की रक्षा करें।

उपाय- माँ लक्ष्मी सहित भगवान विष्णु की पूजा करें। केले और तुलसी वृक्ष पर घी का दीपक जलाएं।

10. मकर (Capricorn)

सप्ताह के शुरुआत में मनोनुकूल कार्य बन जाने से मन में प्रसन्नता रहेगी। सन्तान से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आएगी। सप्ताह के मध्य में कार्यों की अधिकता से बहुत व्यस्तता रहेगी। किंतु कार्यों में सफलता हासिल होती रहेगी। सप्ताहांत मौज, शौक और मनोरंजन में व्यतीत होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। पिकनिक या मूवी आदि का कार्यक्रम बन सकता है।

उपाय- पीपल वृक्ष की धूप, दीप आदि से पूजन करना और जल चढ़ाना लाभदायक होगा।

11. कुम्भ (Aquarius)

सप्ताह का शुरुआती समय थोड़ा कठिनाई भरा रह सकता है। बेकार की बातों में समय खराब नहीं करें। धन के मामले में कुछ कठिनाई हो सकती है। सप्ताह का मध्य कुछ राहत भरा रह सकता है। यात्राएं सफल होंगी। कुछ लोग विदेश भी जाने की योजना बना सकते हैं। सप्ताहांत आपको सफलता दिलाने वाला होगा। सोचे गए कार्य पूरे होंगे। दूसरों का सहयोग प्राप्त होगा। धन की स्थिति में लाभ होगा।

उपाय- शनिदेव की पूजा-आराधना करें। तेल का छाया दान करें।

12. मीन (Pisces)

चंद्रमा की स्थिति मजबूत होने से आपके आने वाले समय में संघर्षों पर विजय प्राप्त होगी। अप्रत्याशित सफलता एवं प्रशंसा के योग बन रहे हैं। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उच्चवर्ग से संपर्क बढ़ेगा एवं सहायता भी प्राप्त होगी। सप्ताह के मध्य में आवश्यक कार्य को टालने का प्रयास करें और व्यवहार को संतुलित रखें। सप्ताह के अंत में समय में अनुकूलता मिलेगी। मनोरंजन एवं मौज शौक में समय व्यतीत होगा। पुराने मित्रों का साथ मिलेगा और धन की स्थिति भी ठीक रहेगी।

उपाय- हनुमानजी की पूजा करें और पीपल के वृक्ष पर संध्याकाल में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

उपयुक्त आलेख में सिलसिलेवार 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आने वाला यह हफ्ता आप सबके लिए मंगलमय हो। मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 16 December 2024 to 22 December 2024. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

The week of 16 to 22 December 2024 is bringing special changes for many zodiac signs. The luck of some people is going to take a new turn, while for some people this week will prove to be ups and downs. So let’s know the horoscope of all zodiac signs in some detail.

01. Aries

There will be a little burden of work at the beginning of the week. It will be beneficial to give up laziness. There may be some trouble from opponents. The middle of the week will be favorable for you. With the auspiciousness of the moon, you will benefit in employment and money matters. You will get the support of family and spouse. At the end of the week, you will have to face some obstacles in work. Do not lend money and take care of health.

Remedy- Worship Hanumanji and Lord Shri Ram.

02. Taurus

This week will be a happy one for you. Your faith in God will increase and your mind will be inclined towards religious activities. Your mind will be happy with the support and cooperation of family members. You may plan a trip or a tour. Your opponents will be defeated. You will get benefits from friends and people at your workplace in the middle of the week. Your officers will be happy. The weekend will be wonderful. You will achieve success in all your tasks. Pending plans will be completed. Your income will increase.

Solution- Recite Shrisukta of Maa Lakshmi.

03. Gemini

You may face some difficulties in your work at the beginning of the week. But the later days will be favorable for you. Your mind will be happy after some work gets done. You will get happiness from your children. There will be a little pain and struggle during the weekend, but the work will get done with the help of friends. Try to overcome the state of depression.

Solution- Reciting Ganesh Atharvashirsha will be beneficial.

04. Cancer

Luck will be with you at the beginning of the week. The week will start with success. You will receive praise at the workplace. Opponents will also be defeated. You will benefit from family and friends. You may face some problems in the middle of the week. You will have to speed up your efforts to earn money. The weekend will be favorable again. You will get happiness from your children. You will get the support of others.

Solution- Worship Mahadev. Perform Jalabhishek on Shivling.

05. Leo

You will be troubled by the burden of work at the beginning of the week. Many plans will be implemented. You will complete the pending tasks with your valor. You will get monetary benefits in the middle of the week. You will get relief from legal troubles. You will benefit from friends and relatives. Your mind may be a little sad at the end of the week. You may have to make changes in your plans. Keep your behavior balanced.

Solution- Recite Shri Ram Raksha Stotra every morning.

06. Virgo

This week is going to be very auspicious for Virgo people. The shortage of money will be removed and you will get relief from financial problems. Every day of the week will be full of happiness. You will receive good news. Spoiled work will keep getting done. A new member may come to the house. There will be an increase in fortune. This week is very lucky for you people.

Remedy- Feed sweets to small girls. Get the blessings of eunuchs.

07. Libra

At the beginning of the week, the mind may remain unhappy due to excessive expenses. There may be complications due to domestic troubles and disputes with neighbors. Stay away from injuries and accidents. From the middle of the week, the time will change and will be favorable. You will get success in work. Stuck matters will be solved. There will be satisfaction in the mind due to the inflow of money. You may get luck along with success during the weekend.

Remedy- Worship Maa Durga. Recite Durga Chalisa.

08. Scorpio

This week, wealth and income will increase. You will get happiness from your children. Stuck plans will be completed. Honor, respect and prestige will increase in the society. There may be unexpected expenses in the middle of the week. An old problem may arise. But success in plans during the weekend will bring satisfaction in the mind. Auspicious or religious events may take place in the family.

Remedy- Reading Hanuman Chalisa and Sundarkand will be beneficial.

09. Sagittarius

There will be a lot of work in the beginning of the week. You will get support from your father and luck will be with you. You may also get a new vehicle. You will get money in the middle of the week, but control unnecessary expenses. There may be movement of guests in the house. At the end of the week, stay away from any kind of dispute and quarrel. Protect important documents and items.

Remedy- Worship Lord Vishnu along with Goddess Lakshmi. Light a ghee lamp on banana and Tulsi tree.

10. Capricorn

At the beginning of the week, you will be happy as your desired work will be completed. You will get happiness and support from your children. Love relationships will strengthen. In the middle of the week, you will be very busy due to excess of work. But you will keep getting success in your work. The weekend will be spent in fun, hobbies and entertainment. You will meet old friends. You may plan to go for a picnic or movie etc.

Solution- Worshiping the Peepal tree with incense, lamp etc. and offering water will be beneficial.

11. Aquarius

The beginning of the week may be a little difficult. Do not waste time in useless things. There may be some difficulty in money matters. The middle of the week may be somewhat relaxing. Journeys will be successful. Some people may also plan to go abroad. The weekend will bring you success. Your planned work will be completed. You will get the support of others. There will be profit in money matters.

Solution- Worship Lord Shanidev. Donate oil shadow.

12. Pisces

With the strong position of the moon, you will overcome your struggles in the coming time. There are chances of unexpected success and praise. Respect in society will increase. Contact with the upper class will increase and help will also be received. Try to postpone important work in the middle of the week and keep your behavior balanced. Time will be favorable at the end of the week. Time will be spent in entertainment and fun. You will get the support of old friends and financial condition will also be good.

Remedy- Worship Hanumanji and light a mustard oil lamp on the Peepal tree in the evening.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope of 12 zodiac signs sequentially. May this coming week be auspicious for all of you. Heartfelt best wishes from my side.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 09 दिसम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 09 दिसम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

इस चलायमान संसार में सबका समय एक समान नहीं रहता है। इसी संदर्भ में मैं आपके लिए दिसम्बर 2024 के दूसरे हफ़्ते का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुई हूँ। आइए जानते हैं कि यह सप्ताह आपके जीवन में क्या परिवर्तन को लेकर आया है।

01. मेष(Aries)

इस अवधि में मिले जुले फल मिलेंगे। आपकी इच्छाओं के विपरीत परिणाम हो सकते हैं इसलिये फल के प्रति अधिक उत्साह दिखाने वाली प्रवृति पर नियंत्रण रखें। छोटी मोटी बीमारी या हल्की दुर्घटना होने की संभावना भी है। जोखिम उठाने या सट्टेबाजी के लिये यह समय श्रेयस्कर नहीं है। पारिवारिक झंझटों के कारण मानसिक शांति भंग हो सकती है।

उपाय- नित्य अवस्था में मानसिक रूप से केवल ‘शिव’ नाम का जाप अत्यधिक करें।

02. वृषभ(Taurus)

इस अवधि के दौरान आपका अपने प्रति विश्वास बहुत बढ़ा चढ़ा रहेगा। आप निडर संघर्षप्रेमी और झगड़े झंझट से डरने वाले नहीं होंगे। आपकी मेहनत और कर्मठता से व्यापार धंधे में विकास होगा। वरिष्ठ लोगों और सत्ताधारी व्यक्तियों से आपके संबंध मधुर रहेंगे। साथ ही साथ आपके व्यापारिक क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होगी। एक सोची हुई यात्रा पूरी करने से असीमित लाभ प्राप्त करेंगे। प्रतिस्पर्धा में विजयी रहकर आप अपने शत्रुओं का पराभव कर देंगे। स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहेगा।

उपाय- माता श्री महालक्ष्मीजी के अष्टकम स्तोत्र का नित्य पाठ करें।

03. मिथुन(Gemini)

आपमें किसी के प्रति लगाव नहीं होगा और लोग आपके प्रति वैमनस्य का भाव रखेंगे। असुरक्षा की भावना से ग्रसित रहेंगे। फालतू के कामों में आप अपना समय और पैसा बर्बाद करेंगे। आपको दूसरों के लिये काम करना पड़ सकता है। खर्चे बहुत होंगे। विरोधी आपको तनावग्रस्त रखेंगे। जहां तक संभव हो यात्राओं से आप बचें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें नहीं तो समस्यायें उठ खड़ी होंगी। परिवारजनों के बर्ताव मे भी काफी फर्क रहेगा। यह अच्छा रहेगा कि विपरीत परिस्थितियों को झेलते समय आप अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करें।

उपाय- माता श्री दुर्गाजी के 108 नाम नित्य पढ़ें।

04. कर्क(Cancer)

इस अवधि के दौरान आप खूब खुश रहेंगे। आपके प्रयास अच्छे परिणाम देना शुरू कर देंगे। सरकारी अफसरों, वरिष्ठ लोगों एवं माता पिता से संबंध अति मधुर रहेंगे। एक लम्बी यात्रा बहुत फायदेमंद रहेगी। आपके मित्र व सहयोगी आपकी पूरी सहायता करेंगे। आपका मन अध्यात्म और जीवन के उच्च दर्शन की ओर मुड़ जाएगा। नए व्यापार करने या नौकरी बदलने की पूरी संभावना है। विरोधी आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगें। छोटी मोटी बीमारियां लगी रहेंगी।

उपाय- घर में पंचमुखी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करके पूजा करें।

05. सिंह(Leo)

आर्थिक रूप से यह उत्तम समय रहेगा। नफा के सौदा से काफी लाभ होगा। परिस्थितियों और योजनाओं की गहरी समझ के कारण आप दूसरों को आसानी से कोई बात मनवा सकेंगे। इस अवधि में आप काफी प्रसिद्ध रहेंगे। परिवार के सदस्यों का आपके प्रति बहुत अच्छा बर्ताव रहेगा। पुराने ऋण इत्यादि की वसूली भी हो जायेगी। इस काल में भ्रमण से काफी लाभ मिलेगा। आपकी प्रकृति दार्शनिक और गम्भीर हो जायेगी। गूढ़ विज्ञान में आपकी रूचि बढ़ेगी तथा हो सकता है आपको परामनोवैानिक अनुभव भी प्राप्त हो।

उपाय- श्री हनुमानजी के 12 नामों का उच्चारण नित्य करें।

06. कन्या(Vergo)

इस अवधि के दौरान वैचारिक स्पष्टता का अभाव रहेगा। साधारण रूप से प्रसन्नता नहीं मिलेगी। पारिवारिक वातावरण भी परेशान रखेगा। छोटी छोटी बातों पर झगड़ें और विवाद हो सकते हैं। व्यापार धन्धा भी मन्दा चलेगा। अगर नौकरी करते हैं तो नौकरी के हालात भी संतोषप्रद नहीं होंगे। इस अवधि में आपके शीघ्र व्याधिग्रस्त होने की प्रवृति रहेगी। परिवारजनों की बीमारी चिन्तित रखेगी। वैसे आपका मन धार्मिक क्रिया कलाप की ओर झुका रहेगा और आप पवित्र स्थलों की यात्रा करेंगे।

उपाय- किसी भी किन्नर को हरी मिठाई तथा सप्रेम दक्षिणा प्रदान करें।

07. तुला(Libra)

यह समय बड़े आराम से कटेगा। प्रतिष्ठा पद वृद्धि होगी और आमदनी भी बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। नफे का सौदा होगा। परिवार में एक प्रकार का सम्मेलन होगा जिसमें सब लोग इकट्ठे होंगे। यात्राओं से भी अच्छे समाचार मिलेंगे। विरोधी नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे। परिवार में सदस्यों की संख्या में बढोत्तरी की संभावना है। प्रयत्नों में सफलता मिलेगी। आपकी माता आपको पूरा सहयोग देंगी। हर लिहाज से यह समय अच्छा है।

उपाय- नित्य शाम की आरती के पश्चात देशी घी का दीपक शिवलिंग पर अर्पण करें।

08. वृश्चिक(Scorpio)

घरेलु जीवन में आप सुखी रहेंगे और बहु प्रतीक्षित इच्छाओं की संपूर्ति होगी। इस अवधि में आप बहुत भ्रमण करेंगे। छोटी यात्राएं भाग्यशाली सिद्ध होंगी और सुखद रहेंगी। धन लाभ के समाचार प्राप्त करेंगे। पारिवारिक मित्रों और रिश्तेदारों से सामाजिक संबंध और अच्छे होंगे। इस काल में स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

उपाय- पंचमुखी हनुमानजी पर नित्य सिंदूर अर्पण करें।

09. धनु(Sagittarius)

नौकरी के परिवर्तन के बारे में सोच सकते हैं। संभव है किसी दूसरे स्थान पर जाएं या कोई ट्रांसफर हो जाय। इस सप्ताह आपके दैनिक खर्च में बढ़ोतरी होने वाली है। परिवार और सेहत पर अनावश्यक धन खर्च होगा। अतिरिक्त धन कमाने के ज़रिए पर ध्यान देंगे। सन्तान सम्बन्धी शुभ सूचना मिलेगी। बॉस से तालमेल बनाये रखिये।

उपाय- देशी खांड या मीठा नित्य चिटियों को डालें।

10. मकर(Capricorn)

इस अवधि में आपका आत्म विश्वास बढ़ा चढ़ा रहेगा। भाई बहिन भी खुशहाल रहेंगे। मां बाप से संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। अगर नौकरी करते हैं तो पदोन्नति की संभावना है। स्थान परिवर्तन या व्यवसाय में बदलाव की भी संभावना है।

उपाय- भगवान कार्तिकेय पर नित्य 11 सफेद पुष्प अर्पण करें।

11. कुंभ(Aquarius)

इस अवधि के दौरान दुर्घटनायें मानसिक शांति भंग कर सकती हैं। प्रयासों में असफलता ही हाथ लगेगी। आपके भ्रम भयकारी मनोविकृति बन सकते हैं। आपकी साथी का बर्ताव आपको असहनीय मालूम पड़ेगा। धन्धे / व्यापार में भी काम अच्छा नहीं चलेगा। कुछ न कुछ परेशानियां आपको सदैव घेरे रहेंगी। स्वास्थ्य की समस्याओं के कारण आप सही प्रकार से अपने वचन नहीं निभा पायेंगे। गूढ विज्ञान की ओर आपकी रूचि जागृत होगी और कुछ अतीन्द्रिय अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं।

उपाय- ॐ छाया माता नमः का मानसिक जप करें।

12. मीन(Pisces)

यह अच्छा समय नहीं है क्योंकि आपके भागीदार या सहयोगी आपको नीचा दिखाएगें। औरों की लापरवाही और असफलताओं से आप चिन्तित रहेंगे। रोजमर्रा के कामों में भी समस्याएं खड़ी हो सकती है। बेबुनियाद इल्जाम आपके सर मंढे जाएगें। छोटे मोटे झंझट या विवादों से बचें। स्त्री वर्ग से आपके संबंध अच्छे नहीं रहेंगे। जहां तक संभव हो फालतू की यात्रा कम करें। व्यापार के बड़े बड़े निर्णय लेने या विकास की योजनाओं पर ध्यान देने के लिए यह आवश्यक है कि आप पूरी जांच परख करके ही ऐसा करें।

उपाय- श्रीं मंत्र का मानसिक जप अत्यधिक करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने दिसम्बर 2024 के द्वितीय सप्ताह के राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ आंकलन आपको पसन्द आएगा। कृपया कमेंट के ज़रिए राय दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 09 December 2024 to 15 December 2024. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

In this dynamic world, everyone’s time is not the same. In this context, I have come to you with the weekly horoscope for the second week of December 2024. Let us know what changes this week has brought in your life.

01. Aries

You will get mixed results during this period. The results may be opposite to your wishes, so control the tendency to show more enthusiasm for the result. There is also a possibility of minor illness or mild accident. This time is not suitable for taking risks or gambling. Mental peace may be disturbed due to family troubles.

Remedy- In daily life, mentally chant only the name ‘Shiva’ a lot.

02. Taurus

During this period, your confidence in yourself will be very high. You will be a fearless fighter and will not be afraid of fights and hassles. Your hard work and perseverance will lead to growth in business. Your relations with seniors and people in power will be cordial. At the same time, your business sector will grow. You will get unlimited benefits by completing a planned journey. You will defeat your enemies by winning the competition. Health will also be very good.

Remedy- Recite the Ashtakam Stotra of Mata Shri Mahalakshmiji daily.

03. Gemini

You will not have any attachment towards anyone and people will have a feeling of animosity towards you. You will be suffering from a feeling of insecurity. You will waste your time and money in useless works. You may have to work for others. There will be a lot of expenses. Opponents will keep you stressed. Avoid travelling as far as possible. Take care of your health, otherwise problems will arise. There will be a lot of difference in the behavior of family members. It will be good that you develop resistance power within yourself while facing adverse circumstances.

Remedy- Read 108 names of Mata Shri Durgaji daily.

04. Cancer

During this period you will be very happy. Your efforts will start giving good results. Relations with government officials, senior people and parents will be very cordial. A long journey will be very beneficial. Your friends and colleagues will help you completely. Your mind will turn towards spirituality and higher philosophy of life. There is a possibility of starting a new business or changing jobs. Opponents will not be able to harm you. You will suffer from minor diseases.

Remedy- Install the idol of Panchmukhi Ganesh Ji in the house and worship it.

05. Leo

This will be a good time financially. There will be a lot of profit from profitable deals. Due to deep understanding of circumstances and plans, you will be able to easily convince others. You will be quite famous during this period. Family members will behave very well towards you. Old debts etc. will also be recovered. During this period, travelling will be of great benefit. Your nature will become philosophical and serious. Your interest in occult science will increase and you may also get parapsychological experiences.

Remedy- Recite the 12 names of Shri Hanumanji daily.

06. Virgo

During this period, there will be lack of ideological clarity. You will not get happiness in general. Family environment will also be disturbing. There may be quarrels and disputes over small matters. Business will also be slow. If you are employed, then the job conditions will also not be satisfactory. During this period, you will have a tendency to fall ill soon. Illness of family members will keep you worried. However, your mind will be inclined towards religious activities and you will travel to holy places.

Remedy- Offer green sweets and dakshina to any eunuch with love.

07. Libra

This time will pass very comfortably. Prestige and position will increase and income will also increase. Family life will be pleasant. There will be a profitable deal. There will be a kind of conference in the family in which everyone will gather. You will also get good news from travels. Enemies will not be able to harm you. There is a possibility of increase in the number of members in the family. You will succeed in your efforts. Your mother will give you full support. This time is good in every respect.

Remedy- After the evening aarti, offer a lamp of pure ghee on the Shivling.

08. Scorpio

You will be happy in domestic life and your most awaited desires will be fulfilled. During this period, you will travel a lot. Short trips will prove to be lucky and pleasant. You will receive news of monetary gains. Social relations with family friends and relatives will be better. Health will also be good during this period.

Remedy- Offer vermilion to Panchmukhi Hanumanji daily.

09. Sagittarius

You can think about changing your job. It is possible that you may go to some other place or get transferred. This week your daily expenses are going to increase. Unnecessary money will be spent on family and health. You will focus on ways to earn extra money. You will get good news related to children. Maintain coordination with the boss.

Remedy- Feed desi sugar or sweets to the birds daily.

10. Capricorn

During this period, your self-confidence will increase. Your siblings will also remain happy. Relations with parents will be very good. If you are employed, there is a possibility of promotion. There is also a possibility of change of place or change in business.

Remedy- Offer 11 white flowers to Lord Kartikeya daily.

11. Aquarius

During this period, accidents can disturb your mental peace. Your efforts will only fail. Your delusions can turn into a frightening psychosis. You will find your partner’s behavior intolerable. Business will not go well either. Some or the other problems will always surround you. Due to health problems, you will not be able to keep your promises properly. Your interest will be awakened towards occult sciences and you can also get some extrasensory experiences.

Remedy- Chant Om Chaya Mata Namah mentally.

12. Pisces

This is not a good time because your partners or colleagues will humiliate you. You will be worried due to the negligence and failures of others. Problems can arise even in everyday work. Unfounded accusations will be put on you. Avoid petty troubles or disputes. Your relations with women will not be good. As far as possible, reduce unnecessary travel. To take big business decisions or focus on development plans, it is necessary that you do so only after thorough investigation.

Remedy- Chant Shreem Mantra mentally in large numbers.

In the above article, I have tried to tell the horoscope for the second week of December 2024. I hope you will like the assessment. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 01 दिसम्बर 2024 से 07 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 01 दिसम्बर 2024 से 07 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

इस चलायमान संसार में सबका समय एक समान नहीं रहता है। इसी संदर्भ में मैं आपके लिए दिसम्बर 2024 के प्रथम हफ़्ते का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुई हूँ। आइए जानते हैं कि यह सप्ताह आपके जीवन में क्या परिवर्तन को लेकर आया है।

01. मेष(Aries)

इस सप्ताह आप घर में कुछ धार्मिक आयोजनों में व्यस्त रहेंगे, इससे आपके घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। व्यापार में कुछ हद तक बढोत्तरी देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। नौकरीपेशा वालों को कार्यस्थल पर लाभ मिल सकता है। धनागमन, शिक्षा और रोजगार को लेकर यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है।

उपाय- हनुमानजी और प्रभु श्रीरामजी की पूजा आराधना करें।

02. वृषभ(Taurus)

इस सप्ताह आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। अनावश्यक खर्च से बचें और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। कोई बड़ा धन निवेश बहुत सोच समझकर करें। व्यापार में कुछ बेहतर सुधार करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप अपने ऋण चुकता करने में सफल होंगे, किंतु गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें।

उपाय- माँ दुर्गा की पूजा आराधना से लाभ होगा।

03. मिथुन(Gemini)

घर परिवार में शांति का माहौल बनाये रखें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो रिश्तों में तनाव आ सकता है। साझेदारी के व्यापार में कोई धोखा मिल सकता है। अनावश्यक दूसरों की आलोचना करने से तनाव बढ़ेगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने से मन को शांति मिलेगी। अपने काम से काम रखें।

उपाय- गणेशजी की पूजा आराधना से लाभ होगा।

04. कर्क(Cancer)

इस सप्ताह काम के सिलसिले में महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। बिजनेस व्यापार में मुनाफ़ा होगा। साझेदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी। लव लाइफ के लिए यह सप्ताह खास साबित होगा। अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम व्यतीत करेंगे।दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। कोई नया रिश्ता शुरू हो सकता है।

उपाय- महादेव की पूजा करें। शिवलिंग का अभिषेक करें।

05. सिंह(Leo)

इस सप्ताह दोस्तों और पारिवारिक लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं। नए लोगों से मिलकर मन हर्षित रहेगा। धन के लेनदेन और कामकाज के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होने वाला है। आपके सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा वृद्धि हो सकती है।

उपाय- सूर्यदेव की आराधना करें। उगते सूरज को जल चढ़ाएं।

06. कन्या(Vergo)

इस सप्ताह आपके जीवन में बहुत अधिक परिवर्तन होने वाला है। बदलाव से आपके जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। नौकरी या व्यापार में तरक्की देखने को मिल सकती है। व्यापार में किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं।अत्यधिक व्यस्तता में भी परिजनों का ख्याल बनाएं रखें।

उपाय- भगवान श्रीहरि विष्णुजी की पूजा उपासना करें। पीले फूल और मिठाई चढ़ाएं।

07. तुला(Libra)

इस सप्ताह व्यापार में कुछ सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है। व्यावसायिक कार्यों को बहुत अच्छे से अंजाम देने में सफल होंगे। स्वास्थ का ध्यान रखिये। सेहत में उतार-चढ़ाव होने वाला है। नए कार्य के लिए यह समय बहुत अच्छा साबित होगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा।

उपाय- माँ लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करें।

08. वृश्चिक(Scorpio)

व्यापार में कुछ हानि हो सकती है। नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में वाद-विवाद से बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहने वाले हैं। लंबी यात्राओं के योग हैं। लेकिन किसी अनजान के साथ धन आदान-प्रदान के चक्कर में फंस सकते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड से भी सावधानी रखें।

उपाय- संकट मोचन हनुमानजी और गणेशजी की पूजा आराधना से आराम मिलेगा।

09. धनु(Sagittarius)

नौकरी के परिवर्तन के बारे में सोच सकते हैं। संभव है किसी दूसरे स्थान पर जाएं या कोई ट्रांसफर हो जाय। इस सप्ताह आपके दैनिक खर्च में बढ़ोतरी होने वाली है। परिवार और सेहत पर अनावश्यक धन खर्च होगा। अतिरिक्त धन कमाने के ज़रिए पर ध्यान देंगे। सन्तान सम्बन्धी शुभ सूचना मिलेगी। बॉस से तालमेल बनाये रखिये।

उपाय- माँ पार्वती और महादेवजी की पूजा से बिगड़े काम बनेंगे।

10. मकर(Capricorn)

इस सप्ताह कार्यस्थल पर साथियों के साथ आपसी संबंध अच्छा रहेगा। पारिवारिक लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं। घर-परिवार में सुख और शांति का महौल बना रहेगा।लेकिन व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है। जोखिम के कार्यों से बचें। छोटी-मोटी यात्राएं लाभ देंगी।

उपाय- शिव परिवार के पूजन से लाभ होगा। वट वृक्ष पर जल अर्पित करें।

11. कुंभ(Aquarius)

यह सप्ताह कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आवश्यक कामों में देरी होगी। जिस कारण अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि आपनी क्षमता की बदौलत परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। करियर के मामले में यह सप्ताह अच्छा परिणाम देगा। अपने सेहत और सन्तान को लेकर चिंताएं बनी रहेंगी।

उपाय- शनिदेव की पूजा आराधना करें। पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाएं।

12. मीन(Pisces)

इस सप्ताह आपको लगभग हर काम में सफलता मिलेगी। बिजनेस से लेकर लव लाइफ तक आ रही अभी परेशानियों को दूर कर पाएंगे। इस सप्ताह कार्यस्थल पर भी आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वातावरण बना रहेगा। बस, सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। अस्पताल पर थोड़ा धन खर्च हो सकता है।

उपाय- शनिवार को सुन्दरकाण्ड और शनि चालीसा पाठ करें।पीपल पेड़ की जल और तेल से सेवा करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह के राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ आंकलन आपको पसन्द आएगा। कृपया कमेंट के ज़रिए राय दें।

धन्यवाद और आभार

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 01 December 2024 to 07 December 2024. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

In this dynamic world, everyone’s time is not the same. In this context, I have come to you with the weekly horoscope for the first week of December 2024. Let us know what changes this week has brought in your life.

01. Aries

This week you will be busy in some religious events at home, due to which the atmosphere of your house will remain pleasant. There may be some increase in business. There is a need to be aware of health. Employed people can get benefits at the workplace. This week is going to be normal regarding income, education and employment.

Remedy – Worship Hanumanji and Lord Shri Ramji.

02. Taurus

This week your courage and valor will increase. Avoid unnecessary expenses and control wasteful expenditure. Make any big investment very thoughtfully. You will try to make some better improvements in business. Financial condition will be better. You will be successful in repaying your loan, but beware of hidden enemies.

Remedy- You will benefit from worshiping Maa Durga.

03. Gemini

Maintain a peaceful environment at home. Control your anger otherwise there can be tension in relationships. You can get cheated in partnership business. Unnecessarily criticizing others will increase tension. Going on a religious journey will give peace to the mind. Mind your own business.

Remedy- You will benefit from worshiping Lord Ganesha.

04. Cancer

This week you will meet important people in connection with work. There will be profit in business. You will get success in partnership work. This week will prove to be special for love life. You will spend romantic time with your partner. Married life will be pleasant. A new relationship can start.

Remedy- Worship Mahadev. Perform Abhishek of Shivling.

05. Leo

This week you are going to spend a good time with friends and family. You will be happy to meet new people. This week is going to prove to be good for money transactions and work. Your reputation can increase in your social life.

Remedy- Worship the Sun God. Offer water to the rising sun.

06. Virgo

This week there is going to be a lot of change in your life. Due to the change, you can see ups and downs in your life. You can see progress in job or business. You can start a new plan in business. Take care of your family even when you are very busy.

Remedy- Worship Lord Vishnu. Offer yellow flowers and sweets.

07. Libra

This week there is going to be some positive change in business. You will be successful in carrying out business tasks very well. Take care of your health. There is going to be ups and downs in health. This time will prove to be very good for new work. Married life will be sweet.

Remedy- Worship Maa Lakshmi and Kuber.

08. Scorpio

There may be some loss in business. Those who are employed will have to avoid arguments in the office. You will be worried about the health of a family member. There are chances of long journeys. But you may get trapped in the exchange of money with a stranger. Be careful of online fraud as well.

Remedy- You will get relief by worshipping Sankat Mochan Hanumanji and Ganeshji.

09. Sagittarius

You can think about changing your job. It is possible that you may go to some other place or get transferred. This week your daily expenses are going to increase. Unnecessary money will be spent on family and health. You will focus on the means of earning extra money. You will get good news related to children. Maintain coordination with the boss.

Remedy- Spoiled work will be done by worshipping Maa Parvati and Mahadevji.

10. Capricorn

This week, mutual relations with colleagues at the workplace will be good. You are going to spend good time with family members. There will be an atmosphere of happiness and peace in the home and family. But there may be financial loss in business. Avoid risky tasks. Short trips will be beneficial.

Remedy- Worshiping the Shiva family will be beneficial. Offer water to the Banyan tree.

11. Aquarius

This week is going to be full of difficulties. There will be delay in important work. Due to which you will have to face many types of challenges. However, you can get rid of problems due to your ability. This week will give good results in terms of career. There will be concerns about your health and children.

Remedy- Worship Lord Shani. Offer water to the Peepal tree.

12. Pisces

This week you will get success in almost every work. You will be able to overcome the problems coming from business to love life. This week your performance will also be good at the workplace. There will be an atmosphere of happiness and prosperity in the home and family. But, there will be concern about health. Some money may be spent on hospital.

Remedy- Read Sundarkand and Shani Chalisa on Saturday. Serve Peepal tree with water and oil.

In the above article, I have tried to tell the horoscope of the first week of December 2024. I hope you will like the assessment. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)