loading

Tag: 13 January 2025 to 19 January 2025

  • Home
  • Tag: 13 January 2025 to 19 January 2025

साप्ताहिक राशिफल 13 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 13 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

वर्ष 2025 के प्रथम महीने का तीसरा हफ्ता आप सब लोगों के लिए क्या लेकर के आया है, आज हम राशिफल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे। किसकी किस्मत का बंद ताला खुलेगा और किसकी किस्मत के ताले बंद होंगे, इस राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे। यह साप्ताहिक राशिफल सूर्य, चंद्र सहित सभी नवग्रहों के गोचरीय व्यवस्था पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

आपकी राशि का स्वामी मंगल अभी भी अपनी नीच राशि कर्क में स्थित है। इसके परिणाम स्वरूप किसी भी कार्य को करने में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी तभी शुभ परिणाम देखना संभव हो सकेगा। भाई अथवा बहनों से कहीं कोई विवाद हो तो उस समय शांत रहना उचित है, अधिक क्रोध आपके लिए हानिकारक होगा। जमीन, जायदाद अथवा भूमि संबंधी कार्यों में विलंब हो सकता है। राहु के द्वादश स्थान पर संचरण करने से दूर की यात्राएं हो सकती हैं। विदेशी कंपनियों से जुड़े हुए लोगों को लाभ होगा। 15 तारीख से सूर्य के मकर राशि में संरक्षण के कारण नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा, किंतु साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को कुछ हानि हो सकती है। कुल मिलाकर यह हफ्ता आप मेष राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला होगा।

उपाय- प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें। यथाशक्ति गरीबों में दान आदि करें।

02. वृष राशि (Taurus)

वृष राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला है। सोचे हुए कार्य आपके मन मुताबिक नहीं होने से मन में चिंता और निराशा आ सकती है। किंतु आप अपनी असफलता से ना घबराए और मन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें। योजनाबद्ध रूप से कार्य करने पर आपके कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी किंतु फिजूलखर्ची से बचिए और अपने धन का उचित प्रबंध करके चलिए। सप्ताह के मध्य में मंगल शनि का दृष्टि संबंध और शुक्र के कुंभ राशि में संचार करने से उलझन के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन मिलते चलेंगे। शिक्षा, संतान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिंताएं बढ़ सकती हैं। किंतु सप्ताहांत में ग्रहों के राशि परिवर्तन से कुछ लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

उपाय- मां दुर्गा की पूजा करें। और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह के आरंभ में धन लाभ की स्थिति बनी रहेगी। कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे। पिछले कुछ दिनों से चलती आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेंगे और उनकी कोई बड़ी जिम्मेदारी पूरी हो सकती है। यदि आप नौकरी करते हैं तो कार्यस्थल पर गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। अपना कार्य दूसरों पर ना छोड़े और अपनी योजनाएं दूसरों से साझा ना करें। अन्यथा बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यवसाय के सिलसिले में करी गई यात्राएं सुखद और लाभप्रद होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक आयोजन में सहभागिता का अवसर मिलेगा। कुल मिलाकर आपका यह हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है, किंतु स्वास्थ्य और शत्रुओं से सतर्क रहें।

उपाय- प्रतिदिन गणेशजी की पूजा उनके मंत्रों के द्वारा करें और गाय को हरा चारा खिलाएं।

04. कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आया है। ग्रहों की अनुकूल स्थिति के कारण उच्च पद या प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आय के नए साधनों की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने वाहन या भौतिक साधनों आदि पर खर्च करेंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए यह हफ्ता अनुकूल है। अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा। किंतु व्यवसाय और व्यापार करने वाले कुछ सतर्क रहें क्योंकि साझेदारी के कार्यों में अड़चन और धन हानि के भी योग हैं। सप्ताह के अंत में अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। अधिक क्रोध और शीघ्र उत्तेजित होने से कार्य बिगड़ सकते हैं। योग और प्राणायाम का सहारा लें। किसी को भी उधार देने से बचें। और मित्रों से संबंध मधुर बनाए रखें।

उपाय- भगवान शिव के चंद्रशेखर स्वरूप की पूजा करें। शिव मंदिर में सायंकाल शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।

05. सिंह राशि (Leo)

आपकी राशि का स्वामी सूर्य आपकी कुंडली के छठे भाव में संचार करने के कारण आपके आय के साधनों में अड़चनें आ सकती हैं। नौकरी पेशा लोगों को कार्य में उलझने हो सकती हैं। इस हफ्ते आपको अपने धन संबंधी मामलों में सतर्कता की आवश्यकता है। किसी को उधार देने पर आपका धन डूब सकता है। सरकार के द्वारा आप पर कोई जुर्माना किया जा सकता है। फिजूल खर्ची से बचें। सप्ताह का अंत आपके लिए कुछ अनुकूल होने वाला है। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को लाभ हो सकता है। संतान की सफलता से मन में प्रसन्नता रहेगी। अपने प्रेम संबंधों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचें। पिता अथवा पिता तुल्य लोगों से आशीर्वाद प्राप्त करें और मधुर संबंध बनाए रखें। व्यवसाय से संबंधित छोटी-मोटी यात्राएं सार्थक रहेगी।

उपाय- प्रतिदिन सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और प्रातः काल आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

06. कन्या राशि (Vergo)

आपकी राशि पर केतु के गोचर के कारण घरेलू समस्याओं और गुप्त परेशानियों के कारण मानसिक तनाव हो सकता है। निकट संबंधियों से मनमुटाव और किसी विशेष व्यक्ति के कारण धन संबंधी विवाद हो सकता है। आपको अपनी दैनिक दिनचर्या को बहुत सावधानी पूर्वक व्यतीत करना चाहिए। नौकरी पेशा लोगों को स्थानांतरण या अधिकारी से कष्ट का सामना करना पड़ सकता है, वही व्यापारिक वर्ग को साझेदारी के कार्यों में अत्यंत सतर्कता रखनी होगी अन्यथा साझेदारी में धोखा मिल सकता है। सप्ताह के अंत में संतान संबंधी कष्ट उत्पन्न हो सकता है। उनको स्वास्थ्य अथवा कैरियर संबंधी चिंता आ सकती है। पत्नी अथवा पति के मध्य विवाद से बचें और एक दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- भगवती दुर्गा चालीसा का पाठ करें और बुधवार के दिन किसी किन्नर को हरा वस्त्र भेंट करें।

07. तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह दैनिक जीवनचर्या में थोड़ी सतर्कता की सलाह दी जाती है। आपका पंचमेश शनि ग्रह शुक्र के द्वारा युक्त होकर पंचम भाव में स्थित है। किंतु मंगल द्वारा दृष्ट है। इस कारण से अनावश्यक लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।विदेश से संबंधित कार्यों में विघ्न आ सकता है। विदेश से संबंधित व्यापार में, अथवा किसी विदेशी कंपनी द्वारा लेन-देन में सतर्कता रखें, अन्यथा धोखा हो सकता है। आपकी राशि के जातकों को संतान की तरफ से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। उनके उच्च शिक्षा, विदेश गमन, व्यापार और विवाह आदि मांगलिक कार्यों से संबंधित अनुकूल समय है। आपके प्रेम जीवन में प्रसन्नता छाई रहेगी, किंतु जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- श्रीलक्ष्मी नारायणजी की प्रतिदिन पूजा आराधना करें। 09 वर्ष से छोटी कन्याओं को खीर की भेंट प्रदान करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल परिस्थितियों को लेकर आया है। आपके लग्न भाव का गुरु बृहस्पति के द्वारा दृष्ट होने के कारण परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। संतान से सुख प्राप्त होगा और संतान की विद्या एवं करियर में उन्नति के विशेष अवसर मिलेंगे। भाग्य स्थान पर चंद्रमा के गोचर के कारण आपके कुछ मनचाहे कार्य पूर्ण हो सकते हैं। परिवार में शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकते हैं। विदेश से या विदेशी कंपनियों में कार्यरत लोगों को लाभ या उन्नति के योग हैं। फिर भी शनि की ढैया के कारण कार्य, व्यवसाय में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें।

उपाय- श्रीराम दरबार का पूजन करें। हनुमानजी को गुड़-चना और मीठे पान का भोग लगाएं।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। इस राशि में बुध का संचार और आपकी पत्रिका के द्वितीय भाव में सूर्य के सीधे प्रभाव के कारण आर्थिक क्षेत्र में कुछ विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। साझेदारी के कार्यों में कोई विशेष लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है। सप्ताह के अंत में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मानसिक तनाव, नेत्र पीड़ा अथवा सर दर्द हो सकता है। सरकार से संबंधित कार्यों में थोड़े से संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। किंतु आपकी राशि से छठे भाव में स्थित गुरु ग्रह के प्रभाव से आपको देश-विदेश के संबंधों से लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप विदेशी कंपनी से जुड़े हुए हैं, या उनमें कार्यरत है तो आपकी तरक्की के योग हैं। बचत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने से लाभ होगा।

उपाय- श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। प्रतिदिन लालिमा युक्त सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

10. मकर राशि (Capricorn)

आपकी राशि पर शनि की अंतिम ढैया अभी चल रही है। आपकी राशि से द्वितीय भाव में शनि के संचार होने से धन प्राप्ति की मार्ग में कुछ बाधाएं रहेगी लेकिन धन प्राप्ति होती रहेगी। कार्यक्षेत्र में किसी नए कार्य की योजना बनेगी। कार्य को संपन्न कराने में आपको अपने सच्चे मित्रों का साथ मिलेगा। आय और व्यवसाय में वृद्धि होगी, नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। किंतु आपको आलस्य से बचना होगा। अपना और अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, बेकार की भागदौड़ से बचें।

उपाय- मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड, चावल, हरी मूंग एवं गर्म कंबल का दान किसी धर्म स्थान पर करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

आपकी राशि पर शुक्र एवं शनि की युति का गोचर हो रहा है। इसके कारण अत्यधिक संघर्ष के बाद ही धन लाभ एवं उन्नति के अवसर मिलेंगे। किंतु परिवार में भाई-बंधुओ का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। आपकी संतान की शिक्षा एवं उनके कैरियर संबंधी चिंता बनी रहेगी। सप्ताह के अंत में किसी नए कार्य की योजना को लागू करने में आप सफल रहेंगे। आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें। क्रोध और चिड़चिड़ेपन से बचें। पूर्ण सप्ताह आप स्वयं के साथ-साथ आपकी माताजी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। और प्रत्येक मंगलवार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।

12. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि के जातक अभी शनिदेव की साढ़ेसाती के प्रारंभिक दौर से गुजर रहे हैं। आपकी राशि से द्वादश स्थान पर शुक्र और शनि का गोचर हो रहा है। एवं पंचम स्थान पर नीच राशि के मंगल का संचार भी है। गुरु ग्रह के पराक्रम भाव में होने के कारण भाग्य भाव की शुभता भी प्राप्त होगी तथा सभी ग्रहों के शुभाशुभ अर्थात मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कार्य एवं व्यवसाय में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो कार्यस्थल पर अधिकारियों से सार्थक मेलजोल बनाए रखें। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपके व्यवसाय में किसी तीसरे और बाहरी व्यक्ति को हस्तक्षेप नहीं करने दें।

उपाय- शिव महिमन स्तोत्र का पाठ करें। शनिवार को शनि चालीसा पढ़े और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं।

उपर्युक्त आलेख में मैंने जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में होने वाले ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था के अनुसार सभी 12 राशियों के राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आपको अपनी राशि का मूल विषय में स्पष्ट हो गया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

आभार और धन्यवाद।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 13 January 2025 to 19 January 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

Today we will try to know through the horoscope what the third week of the first month of the year 2025 has brought for all of you. Whose luck will open and whose luck will be closed, we will know through this horoscope. This weekly horoscope is based on the transit system of all the nine planets including Sun, Moon.

01. Aries

Mars, the lord of your zodiac sign, is still located in its low zodiac Cancer. As a result, you will have to work harder to do any work, only then it will be possible to see auspicious results. If there is any dispute with brothers or sisters, then it is appropriate to remain calm at that time, too much anger will be harmful for you. There may be delay in land, property or land related works. Long journeys can happen due to Rahu transiting in the twelfth house. People associated with foreign companies will benefit. Due to the protection of the Sun in Capricorn from the 15th, employed people will benefit, but those doing business in partnership may suffer some loss. Overall, this week will give mixed results for you Aries people.

Remedy- Recite Sundarkand every day. Donate to the poor as per your capacity.

02. Taurus

This week will give mixed results for the people of Taurus zodiac as well. There may be anxiety and disappointment in the mind due to the planned work not happening according to your wish. But do not panic due to your failure and maintain positive energy in your mind. If you work in a planned manner, your work will be completed on time. The financial situation will be fine but avoid unnecessary expenditure and make proper arrangements for your money. In the middle of the week, due to the aspect of Mars and Saturn and the transit of Venus in Aquarius, despite confusion, you will get means of subsistence income. Concerns may increase in the field of education, children and health. But during the weekend, you may get some benefits due to the change in the zodiac signs of the planets.

Remedy- Worship Maa Durga. And recite Durga Chalisa.

03. Gemini

At the beginning of the week, there will be a situation of monetary gains. There will be opportunities for progress in the work field. You will get relief from the problems that have been going on for the last few days. There will be an atmosphere of laughter and happiness in the family. You will get good news from the children’s side and some of their big responsibilities can be completed. If you do a job, then there is a need to be cautious of hidden enemies at the workplace. Do not leave your work to others and do not share your plans with others. Otherwise, even the work being done can get spoiled. If you do business, then the travels done in connection with business will be pleasant and beneficial. In the latter half of the week, you will get an opportunity to participate in a religious event. Overall, this week is going to be good for you, but be cautious of health and enemies.

Remedy- Worship Ganeshji daily with his mantras and feed green fodder to a cow.

04. Cancer

This week has brought an increase in respect for Cancerians. Due to the favorable position of planets, you can get a high position or prestige. You can get new sources of income. You will spend on your vehicle or material things etc. This week is favorable for working people. You will get support from the officers. But businessmen and traders should be a little cautious because there are chances of obstacles and money loss in partnership work. Be cautious about your health at the end of the week. Work can be spoiled due to excessive anger and getting agitated quickly. Take the help of yoga and pranayam. Avoid lending money to anyone. And maintain cordial relations with friends.

Remedy- Worship Lord Shiva’s Chandrashekhar form. Light a lamp of pure desi ghee in the Shiva temple in the evening.

05. Leo

Due to the transit of Sun, the lord of your zodiac sign, in the sixth house of your horoscope, there may be obstacles in your means of income. People employed in jobs may get entangled in work. This week you need to be cautious in your money related matters. Your money may be lost if you lend it to someone. You may be fined by the government. Avoid unnecessary expenditure. The end of the week is going to be somewhat favorable for you. People striving for higher education may get benefits. There will be happiness in the mind due to the success of children. Be cautious about your love relationships and avoid any kind of misunderstanding. Get blessings from father or fatherly people and maintain cordial relations. Small business related trips will be worthwhile.

Remedy- Offer water to Sun God every day and recite Aditya Hridya Stotra in the morning.

06. Vergo

Due to the transit of Ketu on your sign, there can be mental stress due to domestic problems and secret troubles. There can be estrangement with close relatives and money related disputes due to a particular person. You should spend your daily routine very carefully. People employed may have to face trouble from transfer or officer, while the business class will have to be very cautious in partnership work otherwise they can get cheated in partnership. At the end of the week, there may be problems related to children. They may have health or career related concerns. Avoid disputes between wife and husband and take care of each other’s health.

Remedy- Read Bhagwati Durga Chalisa and gift green clothes to a transgender on Wednesday.

07. Libra

Libra natives are advised to be a little cautious in their daily routine this week. Your fifth lord Saturn is placed in the fifth house, conjoined by Venus. But is seen by Mars. Due to this, you may have to make unnecessary long journeys. There may be hindrances in work related to foreign countries. Be cautious in business related to foreign countries or in transactions with a foreign company, otherwise you may be cheated. People of your zodiac sign will get good news from children. This is a favorable time for their higher education, foreign travel, business and marriage etc. auspicious works. There will be happiness in your love life, but be cautious about the health of your spouse.

Remedy- Worship Shri Lakshmi Narayanji daily. Offer kheer to girls younger than 9 years.

08. Scorpio

This week has brought favorable circumstances for Scorpio people. Due to Jupiter aspecting your ascendant, there will be an atmosphere of happiness in the family. You will get happiness from children and will get special opportunities for progress in the education and career of children. Due to the transit of Moon in the fortune house, some of your desired works can be completed. Auspicious auspicious works can also be completed in the family. People working abroad or in foreign companies are likely to get benefits or progress. Still, due to Shani’s Dhaiya, there may be some obstacles in work and business. Control unnecessary expenditure.

Remedy- Worship Shri Ram Darbar. Offer jaggery, gram and sweet betel leaves to Hanumanji.

09. Sagittarius

This week will be of mixed results for Sagittarius people. Due to the transit of Mercury in this sign and the direct effect of the Sun in the second house of your horoscope, you will have to face some adverse circumstances in the economic sector. There is no special benefit in partnership work. Take care of your health at the end of the week. There may be mental stress, eye pain or headache. You will have to face some struggle in government related work. But due to the influence of Jupiter located in the sixth house from your zodiac, you can get benefits from domestic and foreign relations. If you are associated with a foreign company, or are working in them, then there are chances of your progress. You will benefit by focusing more on savings.

Remedy- Recite Shri Vishnu Sahasranama. Offer water to the reddish Sun God every day.

10. Capricorn

The last Dhaiya of Saturn is still going on your zodiac. Due to the transit of Saturn in the second house from your zodiac sign, there will be some obstacles in the way of earning money, but money will keep coming. A plan for a new work will be made in the workplace. You will get the support of your true friends in completing the work. Income and business will increase, employed people will get success in the workplace. But you have to avoid laziness. Take care of your and your family’s health, avoid unnecessary running around.

Remedy- On the day of Makar Sankranti, donate sesame, jaggery, rice, green gram and warm blanket at a religious place.

11. Aquarius

The conjunction of Venus and Saturn is transiting on your zodiac sign. Due to this, you will get opportunities for money and progress only after a lot of struggle. But you will keep getting support from brothers and relatives in the family. You will remain worried about your child’s education and their career. At the end of the week, you will be successful in implementing a plan for a new work. Maintain humility in your nature. Avoid anger and irritability. Take care of your own health as well as your mother’s health for the entire week.

Remedy- Recite Hanuman Chalisa daily. And offer chola to Hanumanji every Tuesday.

12. Pisces

People born in Pisces are currently going through the initial phase of Shanidev’s Sadhesati. Venus and Saturn are transiting in the twelfth house from your zodiac sign. And Mars of the debilitated zodiac is also transiting in the fifth house. Due to Jupiter being in the house of strength, you will also get the auspiciousness of the house of fortune and you will get mixed results of all the planets. There will be a happy atmosphere in the family. The path of progress will be paved in work and business. You will have to take care of your spouse’s health. Beware of hidden enemies. If you are a job holder, then maintain meaningful relations with the officers at the workplace. If you do business, then do not let any third and outsider interfere in your business.

Remedy- Recite Shiv Mahiman Stotra. Read Shani Chalisa on Saturday and light a mustard oil lamp under the Peepal tree.

In the above article, I have tried to tell the horoscope of all the 12 zodiac signs according to the transit of planets in the third week of January. I hope you have become clear about the basic topic of your zodiac sign. Please give your opinion through comments.

Gratitude and thanks.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)