loading

Tag: गुरु सत्यराम

  • Home
  • Tag: गुरु सत्यराम

आपकी रसोई में छिपा है लक्ष्मी का खजाना (Hindi & English)

आपकी रसोई में छिपा है लक्ष्मी का खजाना (Hindi & English)

आज के वर्तमान युग में हमारी रसोई बहुत ही ज्यादा मॉर्डन होती जा रही है। हम हमारी रसोई को आधुनिक गैजेट्स से परिपूर्ण बनाकर रखते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा की रसोई भी हमारे लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। रसोई पूर्णतः राहुग्रह को संकेत करती है। पहले के घरों में रसोई इतनी बड़ी होती थी कि घर का प्रत्येक सदस्य वहीं बैठकर गर्मागर्म भोजन का आनंद लिया करता था। परंतु आज की वर्तमान परिस्थितियों में हमारी प्यारी रसोई पहले की अपेक्षा काफी छोटी होती जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि रसोई में बैठकर भोजन करने से हमारा राहुग्रह अच्छा रहता है। और राहुग्रह इस कलयुग का राजा ग्रह माना जाता है जो जातक को बहुत ही तीव्र गति से धन प्रदान करने की क्षमता रखता है। अर्थात अगर आप आगे बताई गई बातों का ध्यान अपनी रसोई में बनाकर रखते हैं तो आपके ऊपर लक्ष्मीजी की कृपा स्थाई रूप से बनी रहेगी।

किचन में इन 09 बातों का ध्यान रखकर आप भी धनवान बन पाएंगे

1. नमक, हल्दी, दूध, आंटा, चावल, सरसों का तेल कभी भी पुर्णरूप से खत्म नहीं होने चाहिएं तथा जब भी इन्हें लाएं तो हमेशा दुगनी मात्र में ही लेकर आएं।

2. अपनी गृहस्थी के शुरुआती समय के तवे को कभी भी किचन से बाहर नहीं करें। अगर संभव हो तो समयानुसार उसको प्रयोग में लाते रहें।

3. प्रातः समय पहली रोटी बनाने से पहले “मां अन्नपूर्णा” के मंत्र से पूर्ण गरम तवे पर दूध की छीटें मारकर ही रसोई पकाएं।

4. रसोई में प्रयोग होने वाले नमक ओर चीनी को 11 लौंग डालकर सिर्फ और सिर्फ कांच के मर्तबान में ही रखें।

5. रसोई में हमेशा स्नान उपरांत या हाथ जोड़कर ही प्रवेश करें और सर्वप्रथम चूल्हे की अग्नि को प्रज्वलित कर प्रणाम करके ही दूसरा कार्य शुरू करें।

6. किचन में प्रयोग होने वाले चकले, बेलन, परांत और तवे को कभी भी अन्य झूठे बर्तनों के साथ नहीं रखें।

7. किचन में कभी भी मंदिर नहीं होना चाहिए और रात्रि को कभी भी झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिएं।

8. तवा, चकला, बेलन, परांत और चिमटे को घर की स्त्री स्वयं साफ करें। किसी भी सफाई कर्मचारी से ये 5 चीजें ना साफ करवाएं।

9. किचन की दीवारों पर हमेशा सफेद या कोई भी हल्का रंग ही होना चाहिए तथा रात्रि को किचन के कार्यों के समापन पर एक मिट्टी के दीए में 1 कपूर और लौंग का 1 जोड़ा जलाकर हाथ जोड़ लिया करें।

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Lakshmi’s treasure is hidden in your kitchen (Hindi & English)

In today’s era, our kitchen is becoming very modern. We keep our kitchen full of modern gadgets. It would not be wrong to say that the kitchen has also become an important part of our lifestyle. The kitchen completely indicates Rahu. In earlier houses, the kitchen was so big that every member of the house used to sit there and enjoy hot food. But in today’s current circumstances, our beloved kitchen is becoming much smaller than before. It is said that eating food while sitting in the kitchen keeps our Rahu planet good. And Rahu planet is considered to be the king planet of this Kaliyug, which has the ability to provide wealth to the person at a very fast pace. That is, if you keep the things mentioned below in mind in your kitchen, then the blessings of Lakshmiji will remain on you permanently.

By keeping these 9 things in mind in the kitchen, you will also be able to become rich

1. Salt, turmeric, milk, flour, rice, mustard oil should never be finished completely and whenever you bring them, always bring double the quantity.

2. Never take out the pan from the kitchen from the beginning of your household. If possible, keep using it according to the time.

3. Before making the first roti in the morning, sprinkle milk on the hot pan and cook with the mantra of “Maa Annapurna”.

4. Add 11 cloves to the salt and sugar used in the kitchen and keep it only in a glass jar.

5. Always enter the kitchen after taking a bath or with folded hands and first of all light the fire of the stove and bow down before starting any other work.

6. Never keep the chakla, belan, paraant and tawa used in the kitchen with other dirty utensils.

7. There should never be a temple in the kitchen and dirty utensils should never be left at night.

8. The woman of the house should clean the tawa, chakla, belan, paraant and tongs herself. Do not get these 5 things cleaned by any cleaning staff.

9. The walls of the kitchen should always be white or any light colour and at the end of the kitchen work at night, light 1 camphor and 1 pair of cloves in an earthen lamp and fold your hands.

– Guru Satyaram

सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति कैसे करें?(Hindi & English)

सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति कैसे करें?(Hindi & English)

हमेशा ही कर्मों से उत्तम भाग्य का निर्माण होता है और उत्तम भाग्य के आधार पर ही उत्तम लक्ष्मी अर्थात धन का आगमन आपके जीवन में होता है। नियम बहुत ही सरल है या तो पूर्व जन्मों के पुण्यों से भाग्य की प्राप्ति होगी या फिर वर्तमान जन्म में पूर्ण संकल्पित कर्मों से भाग्य जागेगा। इसके साथ में कभी ऐसा भी देखना संभव रह सकता है कि सभी कुछ उत्तम किया जाता है परंतु घर चलाना भी मुश्किल बना रहता है। अब जब बात घर और परिवार पर आ जायेगी तो हमें भीड़ से थोड़ा हटते हुए कुछ विशिष्ट उपायों की शरण में अवश्य जाना चाहिए। इन उपायों के माध्यम से बस हमें वह दिखना प्रारंभ हो जाता है जो होता तो ठीक हमारे सामने ही है लेकिन हमारे बुरे प्रारब्ध के कारण अपना प्रकाश नहीं बिखेर पाता। आपकी सुविधा हेतु मैं आपको 09 सरल उपाय अपने अनुभव के आधार पर बता रहा हूं, जिनकी पालना करते रहने से आपको सौभाग्य और श्रीलक्ष्मी की सरल प्राप्ति संभव रहेगी।

सौभाग्य और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए 9 सरल उपाय

1. किसी भी बुधवार या शुक्रवार को किन्नरों को उनके स्थान पर जाकर 1 हरी साड़ी, 1 किलो हरी मिठाई और श्रद्धा अनुसार दक्षिणा दें और उनसे प्रार्थना करें कि आपके सिर पर हाथ रखकर आपको आशीर्वाद दें और आशीर्वाद रूप में उनसे कुछ रुपए मांगे। मिलने वाले रुपयों के बदले में आप फिर से कुछ दक्षिणा उन्हें अर्पण करें। मिले हुए रुपयों को हमेशा संभाल कर रखें।

2. अपनी बड़ी बहन को किसी भी बुधवार वाले दिन उनकी पसंद अनुसार कुछ भी वस्त्र और मीठा भेंट करें और अपने सामर्थ्य अनुसार उन्हें कुछ रुपए भेंट करें। अब उनके चरण स्पर्श करते हुए अपनी समस्या कहें और आशीर्वाद रूप में उनसे कुछ रुपए मांगे। मिले हुए रुपयों को अपने धन स्थान में रखें।

3. किसी भी शनिवार को अपनी सामर्थ्य अनुसार 9 वर्ष तक की 11 कन्याओं को उनके पसंद अनुसार कुछ भी चप्पल या जूते भेंट करें।

4. 1 वर्ष तक लगातार किसी भी गुरुवार से शुरू करते हुए प्रत्येक गुरुवार किसी भी कर्मकांडी ब्राह्मणदेव को आदरपूर्वक निमंत्रण देकर घर पर आमंत्रित करें। उनकी रुचि अनुसार उन्हें भोजन कराएं और सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा देकर और आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा करें।

5. नित्य अपने घर में और पड़ोस एवम् समाज में मौजूद बुजुर्गों के चरण स्पर्श करा करें। उन्हें अपनी समस्याएं बताते रहा करें और उनकी भी सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहा करें।

6. किसी भी पूर्णिमा को तिथि रहते हुए बुजुर्ग विधवा माता की अपने सामर्थ्य अनुसार उनकी सेवा करें। कुछ देर उनके पास बैठें अपनी समस्याएं उन्हें बताएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहें।

7. किसी भी दिन और किसी भी समय सड़क पर रहने वाली गर्भवती कुत्तिया को मूंग की दाल का हलवा खिलाया करें।

8. किसी भी गर्भवती स्त्री की गोदभराई के शुभ अवसर पर जोड़े से उनकी पसंद अनुसार लाल साड़ी भेंट करें और उनकी प्रसन्नता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

 

9. नित्य काली या लाल गौमाता के माथे को स्पर्श करके अपने कंठ पर लगाया करें और गौमाता की पीठ पर 11 बार हाथ फेरा करें।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

How to attain good luck and Lakshmi? (Hindi & English)

Good luck is always created by actions and on the basis of good luck, good Lakshmi i.e. wealth comes into your life. The rule is very simple, either you will get luck from the virtues of previous births or luck will awaken in the present birth with fully determined actions. Along with this, it may be possible to see sometimes that everything is done well but running the house also remains difficult. Now when it comes to home and family, we must move away from the crowd and take refuge in some special measures. Through these measures, we start seeing what is right in front of us but is not able to spread its light due to our bad destiny. For your convenience, I am telling you 09 simple measures based on my experience, by following which you will be able to easily attain good luck and Shri Lakshmi.

9 simple remedies for getting good luck and Lakshmi

1. On any Wednesday or Friday, go to the place of eunuchs and give them 1 green sari, 1 kg of green sweets and dakshina as per your faith and pray to them to bless you by placing their hand on your head and ask for some money from them as blessings. In return for the money you get, offer them some dakshina again. Always keep the money you get safely.

2. On any Wednesday, gift your elder sister some clothes and sweets as per her choice and gift her some money as per your capacity. Now touch her feet and tell her your problem and ask for some money from her as blessings. Keep the money you get in your money place.

3. On any Saturday, gift slippers or shoes as per your capacity to 11 girls up to the age of 9 as per their choice.

4. Starting from any Thursday for 1 year, every Thursday invite any ritualistic Brahmin to your home with respect. Feed him food according to his liking and send him off after giving dakshina according to your capacity and taking his blessings.

5. Every day touch the feet of the elders present in your house, neighbourhood and society. Keep telling them your problems and keep serving them and getting their blessings.

6. On any full moon day, during the tithi, serve an elderly widowed mother according to your capacity. Sit near her for some time, tell her your problems and keep getting her blessings.

7. On any day and at any time, feed moong dal halwa to a pregnant dog living on the street.

8. On the auspicious occasion of any pregnant woman’s godh bharai, gift the couple a red saree of their choice and get the blessings of their happiness.

9. Touch the forehead of a black or red cow every day and place it on your throat and stroke the back of the cow 11 times.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– Guru Satyaram

क्या स्त्रियां भी श्रीहनुमान चालीसा का पाठ कर सकती हैं?(Hindi & English)

क्या स्त्रियां भी श्रीहनुमान चालीसा का पाठ कर सकती हैं?(Hindi & English)

श्री हनुमान चालीसा: एक संक्षेप विवरण

श्री हनुमान चालीसा अवधी भाषा में लिखी गई एक विशिष्ट काव्यात्मक कृति है। इस भक्ति रस से पूर्ण कृति में भगवान श्री रामचन्द्रजी के परम एवम महान भक्त श्रीहनुमान जी के गुणों, कार्यों एवम सेवा भाव का चालीस चौपाइयों के द्वारा वर्णन किया गया है। इसके रचयिता भगवान श्रीरामचन्द्रजी महाराज के अनन्य भक्त श्रीगोस्वामी तुलसीदास जी हैं।

श्री गोस्वामी तुलसीदासजी: जीवन परिचय

हर वर्ष उत्तम सावन मास के शुभ शुक्ल पक्ष की श्रेष्ठ सातवीं तिथि पर श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी की जयंती हम सभी भक्तजन मनाते हैं। श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी का जन्म संवत् 1554 में उत्तर प्रदेश के पवित्र चित्रकूट जिले के राजापुर गांव में हुआ था। इसी गांव में ही श्रीरामचरित मानस मंदिर है, जहां श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी ने यह ग्रंथ मात्र 966 दिनों में लिखा था। श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी संवत्‌ 1680 में इस मानव देह को त्यागते हुए प्रभु श्रीरामचंद्रजी महाराज के पावन चरणों की सेवा में विलीन हो गए थे।

श्री गोस्वामी तुलसीदासजी: एक विशिष्ट पूजनीय भक्त

यह भी कहा जाता है कि अपने जन्म के तुरंत बाद भी श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी रोए नहीं थे अपितु स्वाभाविक रोने के स्थान पर उनके श्रीमुख से भगवान श्रीसांब सदाशिव का परम प्रिय शब्द ‘राम’ निकला था। इस ईश्वरीय लीला के कारण ही बचपन में श्रीगोस्वामी तुलसीदासज़ी का नाम रामबोला था। ऐसा भी भक्तों के द्वारा कहा जाता है कि जन्म से ही श्रीगोस्वामी तुलसीदास जी के बत्तीस दांत थे।

श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी का जीवन

श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी के जन्म के कुछ समय पश्चात ही इनकी माताश्री हुलसी देवी का निधन हो गया था। इनके पिताश्री का नाम श्रीआत्माराम था। अपने बचपन से ही श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी(बालक रामबोला) संतों एवम विद्वानों की शरण में रहने लग गए थे। कुछ समय पश्चात ही बाबा श्री नरहरी जी ने इन्हें तुलसीदास नाम दिया था। बाबा।श्री नरहरी जी को श्री गोस्वामी तुलसीदासजी का गुरु माना जाता है। तुलसीदासजी की शादी देवी रत्नावली से हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद ही वे अपनी धर्मपत्नी पत्नी से दूर हो गए थे और प्रभु श्रीरामजी की भक्ति में लीन हो गए।

श्री गोस्वामी तुलसीदासजी ने अपने 111 वर्ष के जीवन में कई अनुपम ग्रंथों की रचना की थी। इनमें श्रीरामचरित मानसजी सर्वाधिक प्रसिद्ध है। इस अलौकिक श्रीग्रंथ के सुंदरकांड का पाठ कई भक्तों की नियमित दिनचर्या है। विनय पत्रिका और श्रीहनुमान चालीसा की रचना भी श्रीगोस्वामी तुलसीदास ने की थी।

श्री हनुमान चालीसा को लिखने हेतु प्रेरणा स्रोत

भगवान श्री महादेवजी के कहने पर लिखा गया था श्रीरामचरित मानस। ऐसा माना जाता है कि श्री गोस्वामी तुलसीदासजी को स्वपन के माध्यम में भगवान शिव ने आदेश दिया था कि आप अपनी मातृ भाषा में काव्य रचना करो। मेरे श्री आशीष से आपकी रचना तृत्य वेद श्रीसामवेद की तरह ही फलवती होगी। ये स्वपन देखने के पश्चात तुलसीदाजी जाग गए। इसके कुछ समय पश्चात संवत् 1631 को श्रीरामनवमी के शुभ दिन वैसा ही योग बना जैसा त्रेतायुग में प्रभु श्रीरामचंद्रजी के शुभ अवतरण के समय था। उस दिन प्रातः समय तुलसीदासजी ने श्रीरामचरितमानस जी को लिखना प्रारंभ किया था।

श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी ने मात्र 966 दिन में लिखा था

श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी ने संवत् 1631 में श्रीरामचरित मानसजी लिखनी आरंभ की थी। संवत् 1633 के अगहन महीने के शुक्लपक्ष की शुभ पंचमी तिथि पर यह पवित्र ग्रंथ पूरा हो गया था। अर्थात इसे पूर्ण करने में पूरे 2 वर्ष, 7 माह और 26 दिनों का समय लगा था। यह भी कहा जाता है कि रचना पूर्ण होते ही श्रीतुलसीदासजी ने सबसे पहले ये ग्रंथ शिवजी को अर्पित किया था। फिर इसे लेकर श्रीतुलसीदासजी काशी गए और यह पवित्र ग्रंथ भगवान श्री विश्वनाथजी के मंदिर में रख दिया था। यह भी माना जाता है कि अगले दिन प्रातः समय उस पवित्र ग्रंथ पर “सत्यं शिवं सुंदरम” लिखा हुआ था।

मान्यता: श्रीराम और हनुमानजी ने दिए थे तुलसीदासजी को दर्शन

ऐसी मान्यता है कि श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी को भगवान श्रीराम और उनके परम भक्त श्रीहनुमानजी ने दर्शन दिए थे। जब श्रीगोस्वामी तुलसीदास जी तीर्थ यात्रा पर काशी गए तो लगातार राम नाम जप करते ही रहे। इसके बाद श्रीहनुमानजी ने उन्हें दर्शन दिए थे। इसके बाद उन्होंने श्रीहनुमानजी से भगवान श्रीजी के शुभ दर्शनों हेतु प्रार्थना करी थी। श्रीहनुमानजी ने तुलसीदाजी के बताया था कि आपको चित्रकूट में श्रीराम के दर्शन प्राप्त होंगे। इसके बाद मौनी अमावस्या पर्व पर श्रीगोस्वामी तुलसीदासजी को चित्रकूट में भगवान श्रीरामचंद्र जी के दर्शन हुए थे।

श्री हनुमान चालीसा से संबंधित कुछ विशिष्ट प्रश्न एवम उत्तर।

1. हनुमान चालीसा का पाठ हमें कितनी बार करना चाहिए?

श्रीहनुमान चालीसा के पाठ का सर्वोत्तम फल प्राप्त करने के लिए दैनिक शुद्धि पश्चात केवल तांब्र पात्र के जल को ग्रहण करके लगातार 108 पाठ करें।

2. श्रीहनुमान चालीसा के संकल्पित पाठ का उद्यापन कैसे करना चाहिए?

11 बार श्रीहनुमान चालीसा का सूक्ष्म हवन करने के पश्चात मीठे का हनुमान मंदिर में भोग लगाएं और छोटे बच्चों, बंदरों, लंगूरों या किन्हीं भी पशु-पक्षिओं में बांटें।

3. संकल्पित पाठ पश्चात क्या नित्य भी हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए?

संकल्पित पाठ पश्चात नित्य 1/3/5/7/9/11 पाठ लगातार 108 दिन अवश्य करना चाहिए। इसके समापन पर किसी भी उद्यापन की आवश्यकता नहीं हैं।

4. संकल्पित श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किस दिन से प्रारंभ करना शुभ रहेगा?

संकल्पित श्रीहनुमान चालीसा का पाठ सुबह की संध्या के समय मंगलवार, गुरुवार, शनिवार के दिन ही प्रारंभ करना अति शुभ और लाभकारी रहेगा।

5. क्या स्त्रियां भी संकल्पित या सामान्य रूप में श्रीहनुमान चालीसा का पाठ कर सकती हैं?

संकल्पित या सामान्य रूप में अपने सामान्य दिनों में स्त्रियां श्री हनुमान जी को परमेश्वर ब्रह्म रूप में या सदगुरु रूप में मानते हुए श्रीहनुमान चालीसा का पाठ अवश्य कर सकती हैं।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Can women also recite Shri Hanuman Chalisa?(Hindi & English)

Shri Hanuman Chalisa: A Brief Description

Shri Hanuman Chalisa is a unique poetic work written in Awadhi language. In this devotional work, the qualities, works and service of Shri Hanuman, the supreme and great devotee of Lord Shri Ramchandraji, have been described through forty quatrains. Its author is Shri Goswami Tulsidas ji, an ardent devotee of Lord Shri Ramchandraji Maharaj.

Shri Goswami Tulsidasji: Biography

Every year, all of us devotees celebrate the birth anniversary of Shri Goswami Tulsidasji on the seventh day of the auspicious Shukla Paksha of the auspicious month of Sawan. Shri Goswami Tulsidasji was born in the year 1554 in Rajapur village of the holy Chitrakoot district of Uttar Pradesh. In this village itself is the Shri Ramcharit Manas temple, where Shri Goswami Tulsidasji wrote this book in just 966 days. Shri Goswami Tulsidasji left this human body in Samvat 1680 and merged in the service of the holy feet of Lord Shri Ramchandraji Maharaj.

Shri Goswami Tulsidasji: A special revered devotee

It is also said that even immediately after his birth, Shri Goswami Tulsidasji did not cry, but instead of natural crying, the most beloved word of Lord Shri Samb Sadashiv, ‘Ram’ came out of his mouth. Due to this divine play, Shri Goswami Tulsidasji’s name in childhood was Rambola. It is also said by devotees that Shri Goswami Tulsidasji had thirty-two teeth from birth.

Life of Shri Goswami Tulsidasji

Shortly after the birth of Shri Goswami Tulsidasji, his mother Hulsi Devi died. His father’s name was Shri Atmaram. From his childhood itself, Shri Goswami Tulsidasji (child Rambola) started living under the shelter of saints and scholars. After some time Baba Shri Narhari Ji gave him the name Tulsidas. Baba Shri Narhari Ji is considered to be the Guru of Shri Goswami Tulsidas Ji. Tulsidas Ji was married to Devi Ratnavali. Shortly after the marriage, he got separated from his wife and got absorbed in the devotion of Lord Shri Ram Ji.

Shri Goswami Tulsidas Ji had written many unique scriptures in his 111 years of life. Among these Shri Ramcharit Manas Ji is the most famous. Reading the Sundarkand of this divine scripture is a regular routine of many devotees. Vinay Patrika and Shri Hanuman Chalisa were also written by Shri Goswami Tulsidas.

Source of inspiration for writing Shri Hanuman Chalisa

Shri Ramcharit Manas was written at the behest of Lord Shri Mahadevji. It is believed that Lord Shiva had ordered Shri Goswami Tulsidasji through a dream to compose poetry in his mother tongue. With my blessings, your composition will be as fruitful as the Tritya Veda Shri Samveda. Tulsidasji woke up after seeing this dream. Some time later, on the auspicious day of Shri Ramnavami in Samvat 1631, the same situation was created as was there during the auspicious incarnation of Lord Shri Ramchandraji in Treta Yug. Tulsidasji started writing Shri Ramcharitmanas in the morning on that day.

Shri Goswami Tulsidasji wrote it in just 966 days

Shri Goswami Tulsidasji started writing Shri Ramcharit Manasji in Samvat 1631. This holy book was completed on the auspicious Panchami date of Shukla Paksha of the month of Aghan in Samvat 1633. That is, it took 2 years, 7 months and 26 days to complete it. It is also said that as soon as the composition was completed, Tulsidasji first offered this book to Lord Shiva. Then Tulsidasji went to Kashi with it and placed this holy book in the temple of Lord Vishwanathji. It is also believed that the next day in the morning, “Satyam Shivam Sundaram” was written on that holy book.

Belief: Shri Ram and Hanumanji had given darshan to Tulsidasji

It is believed that Lord Shri Ram and his supreme devotee Shri Hanumanji had given darshan to Shri Goswami Tulsidasji. When Shri Goswami Tulsidasji went to Kashi on pilgrimage, he kept chanting the name of Ram continuously. After this, Shri Hanumanji gave him darshan. After this, he prayed to Shri Hanumanji for the auspicious darshan of Lord Shreeji. Shri Hanumanji had told Tulsidasji that you will get the darshan of Shri Ram in Chitrakoot. After this, on the occasion of Mauni Amavasya festival, Sri Goswami Tulsidasji had the darshan of Lord Shri Ramchandra in Chitrakoot.

Some specific questions and answers related to Shri Hanuman Chalisa.

1. How many times should we recite Hanuman Chalisa?

To get the best results of reciting Shri Hanuman Chalisa, after daily purification, take only water from a copper vessel and recite it 108 times continuously.

2. How should the Udyaapan of Sankalpit Paath of Shri Hanuman Chalisa be done?

After performing subtle havan of Shri Hanuman Chalisa 11 times, offer sweets in Hanuman temple and distribute it among small children, monkeys, langurs or any animals and birds.

3. Should Hanuman Chalisa be recited daily after Sankalpit Paath?

After Sankalpit Paath, 1/3/5/7/9/11 recitations should be done daily for 108 days continuously. There is no need for any Udyaapan on its completion.

4. From which day will it be auspicious to start the recitation of Sankalpit Shri Hanuman Chalisa?

It will be very auspicious and beneficial to start the recitation of Sankalpit Shree Hanuman Chalisa in the morning and evening on Tuesday, Thursday and Saturday.

5. Can women also recite Shree Hanuman Chalisa in Sankalpit or normal form?

Women can certainly recite Shree Hanuman Chalisa in Sankalpit or normal form on their normal days by considering Shree Hanuman Ji as Parameshwar Brahma or as Sadguru.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

-Guru SatyaRam

शनि का छाया-पात्र का दान क्या होता है?(Hindi & English) 

शनि का छाया-पात्र का दान क्या होता है?(Hindi & English)

Om-Shiva

भगवान शनिदेव का भारतीय सनातनी ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही विशिष्ट महत्व माना जाता है। शनिदेव को उनके इष्ट एवम गुरुदेव भगवान श्री सांब सदाशिव ने न्याय की पदवी पर विराजमान कराया है, इसलिए ही शनिदेव को उत्तम न्याय का देवता माना जाता है। न्यायधीश भगवान शनिदेव इस मृत्युलोक के सभी जातकों को उनके कर्मों के आधार पर शुभ/अशुभ फल प्रदान करते हैं। भगवान शनिदेव को जो दंडाधिकारी का पद प्राप्त है उसके चलते सभी के हृदय में शनिदेव के प्रति एक भय भी बना रहता है और महादेव की आज्ञा अनुसार शनिदेव अपने इस उत्तम धर्म की पालना हेतु कभी भी पीछे नहीं हटते हैं।

भगवान शनिदेव केवल कर्मों के अनुसार ही जातक के जीवन को उठाने हेतु न्याय करने के उपरांत उत्तम फल प्रदान करते हैं। इसलिए बुरे कर्म करने वालों को बुरा फल और अच्छे कर्म करने वालों को अच्छा फल सदा से मिलता आया है और आगे भी मिलता ही रहेगा। ऐसी स्पष्ट मान्यता है कि शनिदेव की सीधी क्रूर द्दष्टि अगर किसी पर पड़ जाए तो जातक के जीवन में संघर्ष के रूप में कई तरह के कष्ट एवम परेशानियां आना शुरू हो जाती हैं।

वहीं दूसरी तरफ अगर भगवान शनिदेव की सीधी शुभ दृष्टि अगर किसी जातक पर पड़ जाए तो जातक का रंक से राजा बनना अटल हो जाता है। प्रायः भगवान शनिदेव के स्वाभाविक गोचरीय वयवस्था अनुसार चलायमान शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से लगभग सभी जातक बहुत ही परेशान होकर अपने-अपने जीवन में संघर्षों को अनुभव करते हैं।

लेकिन भगवान शनिदेव की कृपा जब बरसती है तो जातक राजाओं जैसा जीवन व्यतीत करता हैं। शनिदेव का छाया पात्र का दान भी शनिदेव की कृपा प्राप्ति का अति सर्वोत्तम उपाय माना जाता है। आइए अब जानते हैं कि शनिदेव का छाया पात्र का दान क्या होता है और कैसे इस उपाय से हमारे जीवन में सुखों की बढ़ोत्तरी होती है?

01. शनि का छाया-पात्र का दान क्या होता है?

शनि ग्रह की अतिरिक्त ऊर्जा जब प्रारब्ध के आधार पर या सामान्य साढ़ेसती के आधार पर या जन्म कुंडली में शनिदेव के विराजने के आधार पर जब अधिक बढ़ जाती है तब शनिदेव के प्रभाव को कम करने के लिए, उनसे क्षमा मांगने के लिए काले तिल, सरसों का तेल और लौह पात्र का दान किया जाता है उसे ही शनि का छाया-पात्र का दान कहते हैं।

02. शनि का छाया-पात्र का दान कैसे और किस दिन किया जाता है?

किसी भी गुरुवार/शनिवार को एक लौह पात्र में थोड़े काले तिल डालकर, सरसों का तेल डालकर पीपल के वृक्ष के नीचे खड़े होकर पात्र में अपना प्रतिबिंब देखने के पश्चात केवल शनिदेव के मंदिर में ही पात्र समेत दान दिया जाना चाहिए।

03. शनि का छाया-पात्र का दान किसको देना चाहिए?

शनिदेव के छाया पात्र का दान या शनिग्रह से संबंधित कोई भी दान केवल शनिदेव के मंदिर में ही दिया जाना चाहिए।

04. शनि का छाया-पात्र का दान किन जातकों को करना चाहिए?

1a. जिनको भी संतान से कष्ट हो, संतान न हो, मुकदमे चल रहे हो, पैरों में अधिक दर्द रहता हो या रीढ़ की हड्डी प्रभावित रहती हो या उनकी जन्म राशि पर साढ़ेसती चल रही हो। उन्हें छाया पात्र का दान 11 गुरुवार/शनिवार अवश्य करना चाहिए।

 

2b. जिनकी लग्न कुंडली में शनिदेव अगर 1,2,5,7,9 भाव में विराजे हुए हों तो जब आपकी जन्म राशि पर साढ़ेसती आयेगी तो ऐसे जातकों को उस दौरान प्रत्येक वर्ष 11 गुरुवार/शनिवार लगातार छाया पात्र का दान अवश्य करना चाहिए।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

What is the donation of Shani’s Chhaya-Patra?(Hindi & English)

Om-Shiva

Lord Shani Dev is considered to have a very special significance in Indian Sanatani astrology. Shani Dev has been placed on the position of justice by his Ishta and Gurudev Lord Shri Samb Sadashiv, that is why Shani Dev is considered to be the god of good justice. The judge Lord Shani Dev gives auspicious/inauspicious results to all the people of this mortal world on the basis of their deeds. Due to the position of a magistrate that Lord Shani Dev has, there is a fear of Shani Dev in everyone’s heart and as per Mahadev’s orders, Shani Dev never steps back from following this great religion of his.

Lord Shani Dev gives good results only after doing justice to uplift the life of the person according to their deeds. That is why people who do bad deeds have always got bad results and people who do good deeds have always got good results and will continue to get them in future too. There is a clear belief that if Shanidev’s direct cruel sight falls on someone, then many kinds of troubles and problems start coming in the form of struggle in the life of the person.

On the other hand, if Lord Shanidev’s direct auspicious sight falls on a person, then it becomes certain that the person becomes a king from a pauper. Usually, according to the natural transitory system of Lord Shanidev, almost all the people get very troubled by the moving Saturn’s Sadesati and Shani’s Dhaiyya and experience struggles in their lives.

But when Lord Shanidev’s blessings are showered, then the person lives a life like kings. Donation of Shanidev’s Chhaya Patra is also considered to be the best way to get Shanidev’s blessings. Let us now know what is the donation of Shanidev’s Chhaya Patra and how does this remedy increase happiness in our life?

01. What is the donation of Shani’s Chhaya Patra?

When the excess energy of Saturn increases on the basis of destiny or general sadhesati or presence of Shanidev in the birth chart, then to reduce the effect of Shanidev, to ask forgiveness from him, donation of black sesame seeds, mustard oil and iron vessel is done, this is called donation of Shani’s Chhaya-patra.

02. How and on which day is the donation of Shani’s Chhaya-patra done?

On any Thursday / Saturday, put some black sesame seeds, mustard oil in an iron vessel, stand under a peepal tree and see your reflection in the vessel, after which the donation should be done along with the vessel only in Shanidev’s temple.

03. To whom should Shani’s Chhaya-patra be donated?

Donation of Shanidev’s Chhaya-patra or any donation related to Shanigraha should be given only in Shanidev’s temple.

04. To whom should Shani’s Chhaya-patra be donated?

1a. Those who are facing problems with their children, do not have children, have ongoing court cases, have pain in their legs, their spine is affected or their birth sign is under Sadesati, they must donate Chhaya Patra on 11 Thursdays/Saturdays.

2b. If Lord Shani is placed in 1,2,5,7,9th house in their Lagna Kundali, then when Sadesati comes on your birth sign, such people must donate Chhaya Patra on 11 Thursdays/Saturdays every year during that period.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

-Guru SatyaRam