loading

Category: Indian Festivals

  • Home
  • Category: Indian Festivals

पुत्रदा एकादशी 2025 (Hindi & English)

पुत्रदा एकादशी 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

सनातन हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। वर्ष में 24 एकादशियाँ आती हैं, जिनमें से प्रत्येक एकादशी का अपना अलग धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व होता है। इन्हीं में से एक है पुत्रदा एकादशी, जिसे संतान प्राप्ति और संतान की उन्नति के लिए व्रत और उपासना के रूप में मनाया जाता है। यह एकादशी वर्ष में दो बार आती है — एक बार पौष मास के शुक्ल पक्ष में और दूसरी बार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में। दोनों का नाम पुत्रदा एकादशी ही होता है, किंतु अधिक प्रचलन में श्रावण माह की पुत्रदा एकादशी अधिक मानी जाती है। क्योंकि इस समय एकादशी व्रत और पूजन करने पर भगवान शिव और श्री हरि विष्णु दोनों का एकसाथ आशीर्वाद प्राप्त होता है।

2025 में कब है पुत्रदा एकादशी?

इस व्रत को पवित्रा एकादशी व्रत भी कहते हैं। यह प्रत्येक वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष एकादशी तिथि 5 अगस्त को मनाई जायेगी। शुभ मुहूर्त प्रातः 04:20 से 05:02 तक , पुनः 11:50 से 12:45 तक अभिजीत मुहूर्त पूजन के लिए सर्वोत्तम रहेगा।

व्रत विधि?

पुत्रदा एकादशी के दिन व्रती प्रातः स्नान करके भगवान विष्णु का व्रत और पूजन करते हैं। व्रती को दिनभर निर्जला या फलाहार व्रत रखना चाहिए और रात्रि को जागरण करके भगवान विष्णु के नाम का कीर्तन करना चाहिए। अगले दिन द्वादशी को व्रत का पारण करना आवश्यक होता है। इस दिन भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र पर तुलसी, फूल, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित किया जाता है।

महत्व?

यह व्रत विशेषतः उन दम्पत्तियों के लिए विशेष फलदायक माना गया है जिन्हें संतान प्राप्त नहीं हो रही हो। साथ ही, जिनके संतान है, उनके लिए यह व्रत संतान के उत्तम स्वास्थ्य, बुद्धि और समृद्धि के लिए किया जाता है।

पुत्रदा एकादशी केवल संतान प्राप्ति का उपाय ही नहीं, बल्कि यह आत्म-नियंत्रण, श्रद्धा और भक्ति का भी प्रतीक है। इस दिन किया गया व्रत और पूजा साधक के जीवन में शुभता और सकारात्मकता लाता है। भगवान विष्णु की कृपा से व्रती को मोक्ष, सुख और संतति का वरदान मिलता है। यह एकादशी न केवल लौकिक इच्छाओं की पूर्ति करती है, बल्कि आत्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करती है।

पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा?

महाभारत में उल्लेख मिलता है कि एक बार युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा –

“हे मधुसूदन! कृपया मुझे उस एकादशी का नाम, महत्व और व्रत विधि बताइए जो पौष मास के शुक्ल पक्ष में आती है।”

तब भगवान श्रीकृष्ण ने कहा –

“हे धर्मराज! यह एकादशी ‘पुत्रदा एकादशी’ कहलाती है। यह व्रत विशेष रूप से संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वालों के लिए अत्यंत शुभदायक है। इस व्रत को करने से निःसंतान दम्पत्ति को योग्य पुत्र की प्राप्ति होती है।” इसके बाद श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को महर्षि लोमश द्वारा सुनाई गई कथा सुनाई।

पुत्रदा एकादशी की पौराणिक कथा (महर्षि लोमश द्वारा वर्णित):-

प्राचीन काल में भद्रावती नामक नगरी थी, जहाँ सुकेतुमान नामक एक राजा राज्य करता था। वह बड़ा धर्मात्मा और प्रजा का रक्षक था, किंतु उसे संतान नहीं थी। राजा और रानी दोनों ही संतानहीन होने के कारण अत्यंत दुखी रहते थे। राजा को चिंता थी कि उनके बाद राज्य कौन चलाएगा, वंश कैसे आगे बढ़ेगा।

एक दिन अत्यधिक दुःखी होकर राजा सुकेतुमान जंगल में चला गया। वहाँ उसने नदियों, सरोवरों और आश्रमों में घूमते हुए पश्चाताप किया और आत्मचिंतन में लीन हो गया। राजा ने वन में गौ, मृग, सिंह, गजराज आदि पशुओं को अपने बच्चों के साथ देखा तो उसका हृदय और अधिक दुःखी हो गया।

भटकते-भटकते राजा भुजवन्त पर्वत पर स्थित एक आश्रम में पहुँचा। वहाँ अनेक मुनि और ऋषि एकादशी व्रत का पूजन कर रहे थे। उस समय महर्षि लोमश वहाँ उपस्थित थे। राजा ने उन्हें प्रणाम किया और अपनी व्यथा सुनाई।

महर्षि लोमश ने राजा से कहा:

“हे राजन! आज श्रावण शुक्ल एकादशी है। यह व्रत भगवान नारायण को अति प्रिय है और विशेष रूप से संतान की प्राप्ति हेतु वरदान समान है। तुम इस एकादशी का विधिपूर्वक व्रत करो और रात्रि में जागरण करते हुए श्रीहरि विष्णु का स्मरण करो।”

राजा ने वैसा ही किया — उपवास, पूजन और जागरण। अगले दिन द्वादशी को विधिपूर्वक व्रत का पारण किया और ऋषियों से आशीर्वाद लेकर वह अपने महल लौट आया।

कुछ समय बाद रानी गर्भवती हुई और एक तेजस्वी, बुद्धिमान और गुणवान पुत्र को जन्म दिया। वह बालक बड़ा होकर एक योग्य राजा बना।

महर्षि लोमश द्वारा कही गई यह कथा बताती है कि श्रद्धा और निष्ठा से किया गया पुत्रदा एकादशी व्रत निश्चित ही फलदायी होता है।

यह व्रत न केवल संतान प्राप्ति, बल्कि पुत्र की समृद्धि, बुद्धि और दीर्घायु के लिए भी शुभ माना गया है।

-ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Putrada Ekadashi 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

Ekadashi Tithi has special significance in Sanatan Hindu religion. There are 24 Ekadashis in a year, out of which each Ekadashi has its own religious and spiritual significance. One of these is Putrada Ekadashi, which is celebrated as a fast and worship for the birth of a child and the progress of the child. This Ekadashi comes twice a year – once in the Shukla Paksha of Paush month and the second time in the Shukla Paksha of Shravan month. Both are named Putrada Ekadashi, but Putrada Ekadashi of Shravan month is more popular. Because by observing Ekadashi fast and worship at this time, one gets the blessings of both Lord Shiva and Shri Hari Vishnu together.

When is Putrada Ekadashi in 2025?

This fast is also called Pavitra Ekadashi Vrat. It is celebrated every year on the Ekadashi Tithi of Shukla Paksha of Sawan month. This year Ekadashi Tithi will be celebrated on 5th August. Shubh Muhurta will be from 04:20 to 05:02 in the morning, again from 11:50 to 12:45 Abhijeet Muhurta will be the best for worship.

Method of fasting?

On the day of Putrada Ekadashi, the fasting person takes a bath in the morning and fasts and worships Lord Vishnu. The fasting person should observe a waterless or fruit-eating fast throughout the day and stay awake at night and sing the praises of Lord Vishnu. It is necessary to break the fast on the next day, Dwadashi. On this day, Tulsi, flowers, incense, lamps and offerings are offered to the idol or picture of Lord Vishnu.

Importance?

This fast is considered especially fruitful for those couples who are unable to have children. Also, for those who have children, this fast is observed for the good health, wisdom and prosperity of the children.

Putrada Ekadashi is not only a means to get children, but it is also a symbol of self-control, faith and devotion. The fast and worship done on this day brings auspiciousness and positivity in the life of the seeker. By the grace of Lord Vishnu, the fasting person gets the boon of salvation, happiness and progeny. This Ekadashi not only fulfills worldly desires, but also paves the way for spiritual progress.

Vrat Katha of Putrada Ekadashi?

It is mentioned in the Mahabharata that once Yudhishthira asked Lord Krishna –

“O Madhusudan! Please tell me the name, importance and fasting method of that Ekadashi which comes in the Shukla Paksha of Paush month.”

Then Lord Krishna said –

“O Dharmaraj! This Ekadashi is called ‘Putrada Ekadashi’. This fast is very auspicious especially for those who wish to have children. By observing this fast, childless couples get a worthy son.” After this, Shri Krishna narrated the story told by Maharishi Lomash to Yudhishthira.

Mythological story of Putrada Ekadashi (narrated by Maharishi Lomash):-

In ancient times, there was a city named Bhadravati, where a king named Suketumaan ruled. He was very pious and a protector of the people, but he did not have children. Both the king and the queen were very sad due to being childless. The king was worried about who would run the kingdom after him, how the lineage would continue.

One day, feeling very sad, King Suketumaan went to the forest. There, he repented while roaming in the rivers, lakes and ashrams and got absorbed in self-contemplation. When the king saw animals like cows, deer, lions, elephants etc. with their children in the forest, his heart became more sad.

Wandering, the king reached an ashram situated on Bhujvant mountain. There many sages and saints were worshipping the Ekadashi fast. At that time Maharshi Lomash was present there. The king bowed to him and told him his sorrow.

Maharshi Lomash said to the king:

“O King! Today is Shravan Shukla Ekadashi. This fast is very dear to Lord Narayana and is especially a boon for getting a child. You should observe this Ekadashi fast according to the rules and remember Shri Hari Vishnu while staying awake at night.”

The king did the same – fasting, worship and vigil. The next day on Dwadashi, he broke the fast according to the rules and returned to his palace after taking blessings from the sages.

After some time the queen became pregnant and gave birth to a bright, intelligent and virtuous son. That child grew up to become a worthy king.

This story told by Maharshi Lomash tells that Putrada Ekadashi fast observed with devotion and faith is definitely fruitful.

This fast is considered auspicious not only for getting a child, but also for the prosperity, wisdom and longevity of the son.

-Astro Richa Srivastava(Jyotish Kesari)

नाग पंचमी व्रत 2025 (Hindi & English)

नाग पंचमी व्रत 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

नागपंचमी पूजन का महात्म्य

नागों की पूजा-आराधना का हमारे हिंदू सनातन धर्म में प्राचीन काल से ही प्रचलन है। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता का पूजन करने से वह प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं और उसके कारण हमारी सात पीढ़ी तक को सर्पदंश का भय नहीं रहता। यूं तो अनादि काल से ही देवताओं के साथ नागों के अस्तित्व के संदर्भ मिलते हैं। वराह पुराण, स्कंद पुराण, लिंग पुराण समेत अनेक पुराणों में नागों के संबंध में विविध वर्णन किया गया है। यहां तक की नागों के संसार को नागलोक का नाम दिया गया है और उन्हें देवताओं के समकक्ष रखा गया है। देवताओं की माता अदिति की सगी बहन कद्रू के पुत्र होने के कारण नाग देवताओं के छोटे भाई माने जाते हैं।

हमारी पृथ्वी का भार शेषनाग के फन के ऊपर स्थित है। भगवान श्रीहरि विष्णु ने भी शेषनाग को अपनी शैय्या बनाकर विश्व कल्याण का कार्य पूरा किया है। समुद्र मंथन नागराज बासुकि के बिना असंभव था। भगवान शिव के गले में भी वासुकी नाग का निवास है और उनके शरीर पर भी अनेक विषधर सर्प उनके शरीर की शोभा बढ़ाते हैं। इसीलिए भगवान शिव का एक नाम नागेंद्रहाराय भी है।

नाग पंचमी के प्रारंभिक इतिहास के संबंध में वराह पुराण में लिखा है कि सृजन शक्ति के अधिष्ठाता ब्रह्माजी ने शेषनाग को सृष्टि कार्य में जनकल्याण हेतु अलंकृत किया था। तब से इस पर्व को इस नाग जाति के प्रति श्रद्धा प्रदर्शित करने का प्रतीक मान लिया गया है। यजुर्वेद में भी नागों और उनके पूजन का उल्लेख है। इस व्रत का महत्व पढ़ने या सुनने मात्र से ही समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

वास्तव में, नाग कृषकों के मित्र होते हैं और हमारी प्रकृति का अभिन्न अंग होते हैं। इसलिए उनके प्रति श्रद्धा प्रदर्शित करने के लिए नाग पंचमी का व्रत और पूजन किया जाता है। नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से भय, रोग, अकाल मृत्यु आदि से मुक्ति मिलती है, और भगवान शिव की भी कृपा प्राप्त होती है।

2025 में कब है नागपंचमी?

हमारे वैदिक पंचांग के अनुसार सावन मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष सावन माह की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 28 जुलाई को रात में 11:25 पर होगा और 29 जुलाई की रात 12:45 तक पंचमी तिथि होगी। उदया तिथि नियम के अनुसार नाग पंचमी दिन मंगलवार, 29 जुलाई को मनाई जाएगी। नाग पंचमी की पूजन का मुहूर्त सुबह 05:41 से सुबह 08:41 मिनट तक रहेगा।

व्रत की पूजन विधि विधान?

ज्योतिष विद्या के मता अनुसार पंचम तिथि के स्वामी नाग देवता होते हैं। इस व्रत के एक दिन पूर्व चतुर्थी को एक समय का भोजन कर पंचमी को पूरे दिन का उपवास रखने का विधान है। गरुड़ पुराण के अनुसार अपने घर के दोनों और नागों को चित्रित करके उनकी विधि विधान अनुसार पूजा करें। कुछ स्थानों पर लोग रस्सी में साथ गांठे लगाकर उसे सर्प का आकार प्रदान करते हैं। कुछ स्थानों पर लोग गाय के गोबर से सर्प की आकृति बनाते हैं तो कुछ स्थानों पर लोग नाग देवता के मंदिर जाते हैं और पूजन करते हैं। कुछ लोग वास्तविक नाग नागिन के जोड़े को दूध पिलाते हैं। भक्ति भाव के साथ गंध, पुष्प, धूप, कच्चा दूध, खील, भीगे हुए बाजरे देसी घी से नाग देवता का पूजन करते हैं। उसके पश्चात सुयोग्य ब्राह्मण को दान-दक्षिणा और दूध से बनी सामग्री प्रदान करते हैं।

नागपंचमी का महाभारत से सम्बन्ध?

महाभारत में प्रसंग है कि अर्जुन के पुत्र राजा परीक्षित को एक ऋषि के श्राप के कारण सर्प ने डंस लिया था। अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए राजा जन्मेजय जोकि अर्जुन के पौत्र थे नागों के विनाश के लिए एक सर्प यज्ञ किया था। जिसमें अनेक प्रकार के सांपों की यज्ञ की ज्वाला में भस्म होकर मृत्यु हो गई। तब तक्षक आदि नाग-नागिन माता मंशा देवी और ऋषि जरत्कारु के पुत्र आस्तिक मुनि के शरण में गए। तब आस्तिक मुनि ने नागों को अग्नि से बचाया और उनके शरीर पर दूध, जल आदि डालकर उनका उपचार किया। जिससे नाग बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने आस्तिक मुनि को आशीर्वाद दिया कि जो भी उनकी पूजा करेगा उसे कभी भी नागो से भय नहीं होगा। इस घटना के बाद से श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिन नागों की पूजा करते हैं और उन्हें दूध चढ़ाते हैं। इसके अतिरिक्त एक अन्य कथा में भगवान कृष्ण द्वारा कालिया नाग को पराजित करने और वृंदावन के लोगों का बचाने का उल्लेख आता है जिसका संबंध नाग पंचमी से है।

व्रत की कथा?

प्राचीन काल में एक गांव में एक किसान अपने पुत्र एवं पुत्री के साथ आनंदपूर्वक रहता था। एक दिन वह जब अपना खेत जोत रहा था, तब एक सर्पिणी के तीन बच्चे हल के नीचे कुचलकर मर गए। सर्पिणी नें बदला लेने के लिए किसान और उसके पुत्र को रात्रि में डस लिया। सुबह जब किसान की पुत्री ने देखा कि भाई और पिता को सर्पिणी ने डस लि या है तब वह दूध से भरा कटोरा लेकर आई और सर्पिणी के सामने रखकर अपने पिता के अपराध की क्षमा मांगने लगी। इससे सर्पिणी का क्रोध शांत हो गया और उसने प्रसन्न होकर उसके पिता और भाई का जहर वापस खींचकर उसने जीवित कर दिया। उसे दिन श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि थी। तब से ही नाग पंचमी मनाने की प्रथम चालू हुई।

नाग पंचमी के दिन व्रत रखकर नाग देवता के पूजन करने से उनका आशीर्वाद मिलता है। हमारे पितृ भी प्रसन्न होते हैं। कालसर्प दोष, और राहु-केतु जनित पीड़ा का शमन होता है साथ ही भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है।

– ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Nag Panchami Vrat 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

Significance of Nag Panchami Pujan

The worship of snakes has been prevalent in our Hindu Sanatan Dharma since ancient times. It is believed that by worshipping the snake god on the day of Nag Panchami, he becomes happy and blesses us and due to that, even our seven generations are not afraid of snake bite. Although, references to the existence of snakes along with the gods are found since time immemorial. Various descriptions have been made about snakes in many Puranas including Varaha Purana, Skanda Purana, Linga Purana. Even the world of snakes has been named Nagaloka and they have been kept at par with the gods. Being the sons of Kadru, the real sister of Aditi, the mother of the gods, snakes are considered to be the younger brothers of the gods.

The weight of our earth rests on the hood of Sheshnag. Lord Shri Hari Vishnu has also completed the work of world welfare by making Sheshnag his bed. Samudra Manthan was impossible without Nagraj Vasuki. Vasuki snake also resides in the neck of Lord Shiva and many poisonous snakes also adorn his body. That is why one of the names of Lord Shiva is Nagendraharay.

Regarding the early history of Nag Panchami, it is written in Varaha Purana that Brahmaji, the presiding deity of the power of creation, decorated Sheshnag for the welfare of the people in the work of creation. Since then, this festival has been considered a symbol of showing respect to this snake species. There is also a mention of snakes and their worship in Yajurveda. All sins are destroyed by just reading or hearing the importance of this fast.

In fact, snakes are friends of farmers and are an integral part of our nature. Therefore, to show respect to them, fast and worship of Nag Panchami is done. Worshiping snakes on the day of Nag Panchami gives freedom from fear, disease, premature death etc., and also gets the blessings of Lord Shiva.

When is Nag Panchami in 2025?

According to our Vedic calendar, Nag Panchami festival is celebrated on the fifth day of Shukla Paksha of Sawan month. This year, the Panchami date of Shukla Paksha of Sawan month will start on 28th July at 11:25 pm and Panchami Tithi will be till 12:45 pm on 29th July. According to Udaya Tithi rule, Nag Panchami will be celebrated on Tuesday, 29th July. The auspicious time for Nag Panchami Puja will be from 05:41 am to 08:41 am.

Method of worship of the fast?

According to the opinion of astrology, the lord of Pancham Tithi is the snake god. A day before this fast, it is customary to eat one meal on Chaturthi and keep a fast for the whole day on Panchami. According to Garuda Purana, depict snakes on both sides of your house and worship them according to the method. At some places, people tie knots in ropes and give it the shape of a snake. At some places people make the shape of a snake from cow dung, while at some places people go to the temple of the snake god and worship it. Some people feed milk to a pair of real snakes. With devotion, they worship the snake god with fragrance, flowers, incense, raw milk, puffed rice, soaked millet and pure ghee. After that, they offer donations and milk products to a deserving Brahmin.

Relation of Nagpanchami with Mahabharata?

There is a story in Mahabharata that King Parikshit, son of Arjun, was bitten by a snake due to the curse of a sage. To avenge his father’s death, King Janmejaya, who was Arjun’s grandson, performed a snake yajna for the destruction of snakes. In which many types of snakes died by burning in the flames of the yajna. Then Takshak and other snakes went to the shelter of Mata Mansha Devi and Aastik Muni, son of sage Jaratkaru. Then Aastik Muni saved the snakes from the fire and treated them by pouring milk, water etc. on their bodies. Due to which the snakes were very happy and they blessed Aastik Muni that whoever worships him will never be afraid of snakes. After this incident, the fifth day of Shukla Paksha of Shravan month started being celebrated as Nag Panchami. On this day snakes are worshipped and milk is offered to them. Apart from this, another story mentions Lord Krishna defeating Kaliya Nag and saving the people of Vrindavan, which is related to Nag Panchami.

Story of the fast?

In ancient times, a farmer lived happily with his son and daughter in a village. One day when he was plowing his field, three children of a female snake died after being crushed under the plow. To take revenge, the female snake bit the farmer and his son at night. In the morning, when the farmer’s daughter saw that her brother and father had been bitten by a female snake, she brought a bowl full of milk and placed it in front of the female snake and started asking for forgiveness for her father’s crime. This calmed the female snake’s anger and she, pleased, took back the poison from her father and brother and brought them back to life. That day was the fifth day of the Shukla Paksha of the month of Shravan. Since then, the celebration of Nag Panchami started.

By keeping a fast on the day of Nag Panchami and worshipping the snake god, we get their blessings. Our ancestors are also pleased. The pain caused by Kalsarp Dosh and Rahu-Ketu is relieved and we also get the blessings of Lord Shiva.

– Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

श्रावण मास की महिमा (Hindi & English)

श्रावण मास की महिमा (Hindi & English)

Om-Shiva

हमारे सनातन धर्म में लगभग सभी पुराणों में श्रावण मास की महिमा का वर्णन किया गया है। श्रावण मास जिसे सावन का महीना भी कहते हैं, हमारे हिंदू पंचांग के अनुसार नव संवत्सर का पांचवा महीना होता है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और भगवान शिव की पूजा-उपासना, भक्ति करने के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी वाले दिन भगवान श्रीहरि विष्णु के शयन करने के पश्चात संसार को सुचारू रूप से चलाने की समस्त जिम्मेदारी भगवान भोलेनाथ पर होती है। अतः इस समय सभी भक्तजन शिव की पूजा करके सीधे उनकी ऊर्जा और आशीर्वाद ग्रहण कर सकते हैं। सावन का यह पवित्र महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। यह महीना भगवान शिव को क्यों प्रिय है, इसके पीछे कई धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक कारण हैं।

01. पौराणिक मान्यता

सबसे प्रमुख मान्यता समुद्र मंथन की कथा से जुड़ी हुई है। जब देवताओं और असुरों नें अमर होने के लिए अमृत प्राप्त करने हेतु समुद्र मंथन किया, तब उसमें 14 रत्नों के साथ हलाहल विष भी निकला। यह इतना भयंकर विष था कि समस्त सृष्टि का नाश कर सकता था। तब भगवान भोलेनाथ ने समस्त सृष्टि की रक्षा करने के लिए यह विष स्वयं ग्रहण कर लिया था। इस विष को ग्रहण करने के कारण उनका कंठ नीला पड़ गया और शरीर में भयंकर जलन होने लगी। तब माता पार्वती समेत सभी देवताओं और असुरों ने विभिन्न औषधियों और गंगाजल के द्वारा उन्हें स्नान कराया और उनका उपचार किया। इससे भगवान शिव को शांति प्राप्त हुई और उन्होंने आशीर्वाद दिया की जो भी भक्त गंगाजल द्वारा मेरा अभिषेक करेगा उसका बहुत कल्याण होगा। विष ग्रहण करने की यह घटना सावन महीने में घटी थी। तब से यह महीना भगवान शिव को समर्पित माने जाने लगा। और जो भी इस महीने में भगवान शिव के अभिषेक के साथ पूजा उपासना करता है उसकी समस्त समृद्धि के साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।

02. आध्यात्मिक महत्व

आषाढ़ माह के बाद जब वर्षा ऋतु प्रारंभ होती है तब समस्त संसार को सूर्य की तीव्र ज्वाला और गर्मी से मुक्ति मिलती है। समस्त धरती हरी-भरी हो जाती है एवं वातावरण शुद्ध और शांत हो जाता है। तब मनुष्य का मन भी साधना और ईश्वर भक्ति की ओर प्रवृत्त होता है। इस समय साधु-सन्यासी भी अपना भ्रमण छोड़कर के चातुर्मास करते हैं। और जप, तप एवं साधना में लीन हो जाते हैं। यही कारण है कि ऋषि मुनि भी सनातन काल से इस समय खंड को उपासना और साधना के लिए उपयुक्त मानते थे। इस माह में भगवान शिव की ऊर्जा और कृपा इस धरती पर सीधे आती है अतः इस समय शिव के मंत्रो का जाप, रुद्राभिषेक, शिव का ध्यान, पूजन आदि विशेष फलदाई होता है।

03. श्रावण महीने के त्यौहार

श्रावण मास के अंतर्गत कुछ त्योहार और पर्व भी आते हैं जो भगवान शिव के समस्त परिवार से जुड़े होते हैं।

(क) नाग पंचमी

यह त्यौहार श्रावण शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता विशेष तौर पर वासुकी नाग परिवार की पूजा की जाती है। भगवान वासुकी भगवान शिव के गले में कण्ठहार के रूप में विराजमान रहते हैं।

(ख) हरियाली तीज

इस पर्व को श्रावण मास के शुक्लपक्ष के तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विशेष तौर पर महिलाएं माता पार्वती की पूजा अर्चना करती है और व्रत-उपवास द्वारा अपने पति के दीर्घायु होने की कामना करती हैं।

(ग़) सोमवार व्रत

सावन माह के प्रत्येक सोमवार का विशेष महत्व होता है। सभी लोग इस दिन व्रत रखते हैं और शिवालय में शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, धतूरा, आक, कच्चे दूध, शहद, दही, मिष्ठान आदि से अभिषेक करते हैं। यह व्रत समस्त मनोकामना की पूर्ति करता है। मान्यता है कि इस व्रत से विवाह, संतान, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है।

(घ) पितृ पूजन

श्रावण मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को पितरों के कल्याण निमित्त विशेष पूजन किया जाता है। हमारे समस्त पूर्वजों और पितरों को पिंडदान, तर्पण आदि से प्रसन्न किया जाता है और उनकी मुक्ति हेतु भगवान शिव से प्रार्थना की जाती है। कहा जाता है कि इस समय किया हुआ पितृ विसर्जन हमारे पितरों-पूर्वजों को शिवलोक में स्थान दिलाता है।

(च) कांवड़ यात्रा

श्रावणमास में देशभर से लाखों शिवभक्त कावड़ यात्रा पर निकलते हैं और पवित्र नदियों के जल को ले जाकर के अपने क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। यह श्रद्धालु शिव भक्त भगवान शिव के जयकारों के साथ पैदल लंबी दूरी करते हैं। यह यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक है बल्कि सामूहिक आस्था और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण भी है।

(छ) रक्षाबंधन

भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन भी सावन माह के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

(ज) श्रवण नक्षत्र की विशेष पूजा

कुछ ज्योतिषी अपने जातकों को पूर्व जन्मों के कर्मों और कुंडली के कुछ अशुभ योगों से मुक्ति के लिए इस महीने श्रवण नक्षत्र में शिवजी की पूजा करने का परामर्श देते हैं। इस समय की गई पूजा बहुत फलदाई होती है। इसके अलावा श्रावण मास में की गई कालसर्प दोष, शनि की साढ़ेसाती, ढैया, राहु-केतु आदि की शांति, नवग्रह पूजन आदि का विशेष फल मिलता है।

उपरोक्त विवेचन से यह स्पष्ट होता है कि श्रावण का महीना केवल एक धार्मिक समय नहीं बल्कि यह अपनी आध्यात्मिक साधना द्वारा अपनी आत्म चेतना को उच्च स्तर पर ले जाने का पवित्र अवसर है। इस समय न केवल हम प्रकृति से जुड़ते हैं बल्कि शिवजी के पूजन के माध्यम से उनकी कृपा प्राप्त करते हैं। अतः श्रावण मास हर शिव भक्त के लिए आस्था, भक्ति और आत्मिक उत्थान का अमूल्य अवसर है।

उपर्युक्त विवेचन में मैंने श्रावण मास की महिमा का एक संक्षिप्त वर्णन किया है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास बहुत पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दीजिए।

धन्यवाद और आभार।

ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Glory of Shravan month (Hindi & English)

Om-Shiva

In our Sanatan Dharma, the glory of Shravan month has been described in almost all the Puranas. Shravan month, which is also called the month of Sawan, is the fifth month of Nav Samvatsara according to our Hindu calendar. This month is dedicated to Lord Shiva and is considered very holy for worshiping and worshipping Lord Shiva. It is said that after Lord Shri Hari Vishnu sleeps on the day of Devshayani Ekadashi, the entire responsibility of running the world smoothly falls on Lord Bholenath. Therefore, at this time all the devotees can worship Shiva and receive his energy and blessings directly. This holy month of Sawan is very dear to Lord Shiva. There are many religious, mythological and spiritual reasons behind why this month is dear to Lord Shiva.

01. Mythological belief

The most prominent belief is related to the story of Samudra Manthan. When the Gods and Demons churned the ocean to obtain Amrit to become immortal, then along with 14 gems, Halahal poison also came out. It was such a dreadful poison that it could destroy the entire creation. Then Lord Bholenath himself consumed this poison to protect the entire creation. Due to consuming this poison, his throat turned blue and there was severe burning sensation in his body. Then all the Gods and Demons including Mother Parvati gave him a bath with various medicines and Ganga water and treated him. This brought peace to Lord Shiva and he blessed that any devotee who will anoint me with Ganga water will be blessed. This incident of consuming poison happened in the month of Sawan. Since then, this month is considered to be dedicated to Lord Shiva. And whoever worships Lord Shiva with Abhishek in this month, he attains salvation along with all prosperity.

02. Spiritual significance

When the rainy season begins after the month of Ashadh, the whole world gets relief from the intense flames and heat of the sun. The entire earth becomes green and the atmosphere becomes pure and calm. Then the mind of man also gets inclined towards meditation and devotion to God. At this time, sages and saints also leave their wandering and do Chaturmas. And get engrossed in chanting, penance and meditation. This is the reason that since the ancient times, sages and saints also considered this time period to be suitable for worship and meditation. In this month, the energy and grace of Lord Shiva comes directly to this earth, hence chanting of Shiva’s mantras, Rudrabhishek, meditation of Shiva, worship etc. are especially fruitful at this time.

03. Festivals of Shravan month

Some festivals and celebrations also come under the month of Shravan which are related to the entire family of Lord Shiva.

(a) Nag Panchami

This festival is celebrated on the fifth day of the Shukla Paksha of Shravan. On this day, the snake deity, especially the Vasuki snake family, is worshipped. Lord Vasuki sits around Lord Shiva’s neck in the form of a necklace.

(b) Hariyali Teej

This festival is celebrated on the third day of the Shukla Paksha of Shravan month. On this day, women especially worship Goddess Parvati and pray for the long life of their husbands by fasting.

(c) Monday fast

Every Monday of the month of Shravan has special significance. Everyone observes a fast on this day and performs Abhisheka on the Shivling in the Shiva temple with water, Bel leaves, Dhatura, Aak, raw milk, honey, curd, sweets, etc. This fast fulfils all wishes. It is believed that this fast leads to marriage, children, good health and prosperity.

(d) Pitru Pujan

On the Chaturdashi Tithi of Krishna Paksha of Shravan month, special worship is done for the welfare of ancestors. All our ancestors and forefathers are pleased with Pinddaan, Tarpan etc. and prayers are offered to Lord Shiva for their salvation. It is said that Pitru Visarjan done at this time gives our ancestors a place in Shivalok.

(f) Kanwar Yatra

In the month of Shravan, lakhs of Shiva devotees from all over the country go on the Kanwar Yatra and take the water of the holy rivers and perform Jalabhishek in the famous Shiva temples of their region. These devout Shiva devotees walk long distances on foot with the chants of Lord Shiva. This journey is not only a symbol of devotion but is also a wonderful example of collective faith and social harmony.

(g) Rakshabandhan

Rakshabandhan, a symbol of the sacred love of brother and sister, is also celebrated on the full moon day of the month of Shravan.

(j) Special worship of Shravan Nakshatra

Some astrologers advise their people to worship Lord Shiva in Shravan Nakshatra this month to get rid of the deeds of previous births and some inauspicious yogas of the horoscope. The worship done at this time is very fruitful. Apart from this, special results are obtained for the peace of Kalsarp Dosh, Shani Sadhesati, Dhaiya, Rahu-Ketu etc., Navgrah Pujan etc. done in the month of Shravan.

It is clear from the above discussion that the month of Shravan is not only a religious time but it is a sacred opportunity to take our self-consciousness to a higher level through our spiritual practice. At this time, not only do we connect with nature but also receive his blessings through the worship of Lord Shiva. Therefore, the month of Shravan is an invaluable opportunity for faith, devotion and spiritual upliftment for every Shiva devotee.

In the above discussion, I have given a brief description of the glory of Shravan month. I hope you readers would have liked my effort very much. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

कांवड़-यात्रा 2025 (Hindi & English)

कांवड़-यात्रा 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

01. सावन माह में कांवड़ यात्रा क्यों की जाती है?

सावन का महीना हमारे सनातन धर्म में विशेष रूप से पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी के बाद जब संसार के पालनकर्ता भगवान श्रीहरि विष्णु 04 माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं तो संसार का समस्त भार भगवान शिव भोलेनाथ पर आ जाता है। सावन से लेकर कार्तिक मास तक के सभी महीनो में श्रावण मास की अलग विशेषता है। कहा जाता है कि श्रावण का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है। इस महीने से वर्षा ऋतु के शीतल जल से भगवान भोलेनाथ को शीतलता पहुंचती है।

श्रावण मास में शिवभक्त कावड़ यात्रा करते हैं। कावड़ एक विशेष प्रकार का बांस का तराजू नुमा ढांचा होता है जिसके दोनों सिरों पर पवित्र नदियों के जल से भरे कलश लटकाए जाते हैं। भक्त लोग पवित्र नदियों का जल लेकर किसी स्थानीय सिद्ध शिव मंदिर अथवा ज्योतिर्लिंग पर पैदल ले जाकर शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं।

कांवड़ लगाने की परंपरा भगवान शिव को समर्पित भक्ति का प्रतीक है। मान्यता है कि अमृत मंथन के पश्चात जब विष निकला, तो भगवान शिव ने उसे पीकर संसार की रक्षा की। विष ग्रहण करने के कारण उनका शरीर जब जलने लगा तब मां पार्वती ने विभिन्न औषधियों और गंगाजल से उनका उपचार किया। इस कारण उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए पवित्र नदियों का जल चढ़ाया जाता है। तब भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्त जनों को आशीर्वाद देते हैं।

02. कावड़ यात्रा की परंपरा किसने शुरू की?

इसके बारे में विभिन्न पौराणिक मान्यताएं हैं। कुछ पुराणों के अनुसार भगवान शिव का परम भक्त रावण ने राक्षस ताल में स्नान करने के बाद, मानसरोवर से जल ले जाकर के कैलाश पर्वत पर स्थित भगवान शिव का अभिषेक किया था।
उसके बाद देवताओं ने भी इसका अनुसरण करते हुए जल ले जाकर के भगवान शिव को अर्पित करने लगे। तब से कावड़ यात्रा की परंपरा शुरू हुई।

अन्य पुराणों के अनुसार भगवान परशुराम ने गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लाकर प्राचीन पुरा महादेव मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक किया था। तब से कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई। एक अन्य मान्यता के अनुसार भगवान राम ने सुल्तानगंज से गंगाजल ले जाकर बिहार के बैद्यनाथ धाम में बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग पर अभिषेक किया था। तब से कावड़ यात्रा की परंपरा प्रारंभ हुई।

03. क्या है कांवड़ यात्रा का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व?

कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं है, बल्कि इसका गहरा आध्यात्मिक महत्व भी है। जब कोई भक्त पवित्र नदियों से जल भरकर उसे अपने कंधों पर ढोकर पैदल ही शिवालय तक पहुंचता है, तब न केवल भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करता है बल्कि तन, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक तपस्या भी करता है। कांवड़ यात्रा के दौरान कई कठोर नियमों का पालन किया जाता है। जैसे- मांस-मदिरा से दूर रहना,।ब्रह्मचर्य का पालन करना, कांवड़ को जमीन पर नहीं रखना और भूमि पर शयन करना इत्यादि। इस प्रकार मन, कर्म और वचन की शुद्धि हो जाती है।

कांवड़ यात्रा का सबसे सुंदर पहलू इसकी सामूहिकता है। जब लाखों लोग भगवान शिव का जयघोष एक साथ करते हैं तब एक विशेष ऊर्जा का निर्माण होता है। छोटे-बड़े सेवक जगह-जगह शिविर लगाकर यात्रियों को भोजन, विश्राम और चिकित्सा आदि की सेवा देते हैं। जिससे सामाजिक सहयोग और करुणा की भावना बढ़ती है। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से कांवड़ ले जाकर शिव जी पर अभिषेक करते हैं, भगवान उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। इस प्रकार सावन में कांवड़ यात्रा न सिर्फ पूजा पाठ बल्कि आत्मशुद्धि, सामाजिक एकता और सच्ची सेवा भाव का प्रतीक बन चुका है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने सावन में कांवड़ यात्रा के महत्व पर एक संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ कि आप लोगों को मेरा यह प्रयास अवश्य पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद एवम आभार

– ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Kanwar Yatra 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

01. Why is Kanwar Yatra done in the month of Sawan?

The month of Sawan is considered especially sacred in our Sanatan Dharma. It is said that after Devshayani Ekadashi, when the protector of the world, Lord Shri Hari Vishnu, goes into Yog Nidra for 04 months, then the entire burden of the world comes on Lord Shiva Bholenath. Shravan month has a different specialty among all the months from Sawan to Kartik month. It is said that the month of Shravan is very dear to Lord Bholenath. From this month, Lord Bholenath gets coolness from the cool water of the rainy season.

Shiv devotees do Kavad Yatra in the month of Shravan. Kavad is a special type of bamboo scale-like structure, on both ends of which urns filled with water from holy rivers are hung. Devotees take water from holy rivers and take it to a local Siddha Shiva temple or Jyotirlinga on foot and perform Abhishek on the Shivling.

The tradition of offering Kaanvad is a symbol of devotion dedicated to Lord Shiva. It is believed that when poison came out after Amrit Manthan, Lord Shiva drank it and protected the world. When his body started burning due to consuming poison, Mother Parvati treated him with various medicines and Gangajal. For this reason, water from holy rivers is offered to him to provide coolness. Then Lord Bholenath becomes happy and blesses the devotees.

02. Who started the tradition of Kaanvad Yatra?

There are various mythological beliefs about this. According to some Puranas, Ravana, the supreme devotee of Lord Shiva, after taking bath in Rakshas Tal, took water from Manasarovar and performed Abhishek of Lord Shiva situated on Mount Kailash.

After that, the gods also followed this and started taking water and offering it to Lord Shiva. Since then the tradition of Kaanvad Yatra started.

According to other Puranas, Lord Parshuram brought Ganga water from Garhmukteshwar and anointed the Shivalinga in the ancient Pura Mahadev temple. Since then the Kavad Yatra started. According to another belief, Lord Rama took Ganga water from Sultanganj and anointed the Shivalinga of Baba Baidyanath in Baidyanath Dham in Bihar. Since then the tradition of Kavad Yatra started.

03. What is the religious and spiritual significance of Kanwar Yatra?

Kanwar Yatra is not only a religious journey, but it also has deep spiritual significance. When a devotee fills water from holy rivers and carries it on his shoulders and reaches the Shiva temple on foot, then he not only expresses his devotion towards Lord Shiva but also does a penance to purify the body, mind and soul. Many strict rules are followed during the Kanwar Yatra. Such as staying away from meat and alcohol, following celibacy, not keeping the Kanwar on the ground and sleeping on the ground etc. In this way the mind, action and speech are purified.

The most beautiful aspect of Kanwar Yatra is its collectivity. When lakhs of people chant the praises of Lord Shiva together, a special energy is created. Small and big volunteers set up camps at various places and provide food, rest and medical services to the pilgrims. This increases the feeling of social cooperation and compassion. It is said that the devotees who carry Kanwar with a true heart and perform Abhishek on Lord Shiva, God definitely fulfills their wishes. In this way, Kanwar Yatra in Sawan has become a symbol of not only worship but also self-purification, social unity and true service.

In the above article, I have tried to give a brief information on the importance of Kanwar Yatra in Sawan. I hope you people must have liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

– Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

गुरु पूर्णिमा -10 जुलाई 2025 (Hindi & English)

गुरु पूर्णिमा -10 जुलाई 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

सनातन धर्म में गुरुओं को विशेष महत्व दिया गया है। उनका स्थान देवताओं से भी ऊपर माना गया है। हमारे इन्हीं गुरुओं के सम्मान में आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस पूर्णिमा को आषाढ़ी पूर्णिमा अथवा व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। इस पूर्णिमा को हिंदू, बौद्ध और सिख सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु की पूजा करने से अज्ञान का अंधकार मिटता है, और जीवन करुणामय बनता है। “गु” का मतलब अंधेरा और “रू” का अर्थ है मिटा देने का भाव। जो अज्ञानता के अंधकार को मिटा दे, वही सच्चा गुरू होता है। गुरु पूर्णिमा के दिन हम ऐसे ही महान गुरुओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

01. 2025 में कब है गुरुपूर्णिमा?

इस वर्ष की गुरु पूर्णिमा कुछ खास है। क्योंकि इस बार दिनांक 10 जुलाई, 2025 को गुरुवार और पूर्णमासी का विशेष संयोग बन रहा है। अतः इस दिन किये गए व्रत, पूजन आदि विशेष फलदाई होंगे।

02. पूजन का विधि विधान?

इस दिन प्रात:काल स्नान आदि से निवृत होकर अपने गुरु की सेवा में उपस्थित होकर अथवा अपने गुरु की तस्वीर को किसी ऊंचे आसन पर स्थापित करके पुष्प आदि अर्पित करें। उसके बाद संकल्प करके षोडशोपचार विधि से गुरु का पूजन करें। क्योंकि इस दिन गुरु की पूजा देवता के समान करने का विधान है। इस पर्व को श्रद्धा भाव से मनाकर गुरु को यथाशक्ति भेंट आदि अर्पण करें। फिर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें ताकि वह फलदायक हो। इसके अलावा शिष्य गुरु से विनम्रता पूर्वक जाने अनजाने में किए गए दुर्व्यवहार, अहंकार, प्रमाद, हिंसा या अन्य कोई ऐसी भूल, जो अनजाने में ही उनसे हो गई हो उस भूल के लिए क्षमा मांगें और अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त करें।

03. व्रत कथा?

महाभारत काल में हस्तिनापुर में गङ्गभट्ट नाम का एक मछुआरा रहता था। एक दिन उसे नदी में बहुत भारी मछली प्राप्त हुई। उसने जब घर ले जाकर मछली का पेट चीरा, तो उसमें से कन्या निकली। उस कन्या का नाम उसने सत्यवती रखा। मछली के पेट से जन्म लेने के कारण उसके शरीर से मछली की दुर्गंध निकलती रहती थी। एक बार पराशर मुनि उसकी नाव पर सवार हुए और नदी के पार जाने लगे। सत्यवती के सौंदर्य पर ऋषि मोहित हो गए और विवाह की कामना करते हुए सत्यवती से विवाह का प्रस्ताव रखा।

सत्यवती ने अपने शरीर से आने वाली दुर्गंध के बारे में बताया और बोली कि वह विवाह नहीं कर सकती। उसके इस दोष को ऋषि पराशर ने अपने तपोबल से तुरंत दूर कर दिया। इस प्रकार ऋषि पराशर और देवी सत्यवती का विवाह हो गया। कुछ समय पश्चात उनकी संतान महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ। जन्म के समय ही बालक के सिर पर जटाएं थीं और उसने जनेऊ धारण किया हुआ था। उत्पन्न होते ही उसने अपने पिता को नमस्कार किया और हिमालय पर्वत पर चला गया। जहां पर वह बद्री वन और हिमालय की गुफाओं में कठोर तपस्या में लीन हो गया।

बाद में उन्होंने बद्री वन में रहते हुए अध्ययन-अध्यापन किया। जिससे उसका नाम बाद्रायण के नाम से भी विख्यात हुआ। महर्षि वेद व्यास नें महाभारत के अलावा वेद, शास्त्र और पुराणों की भी रचना की। अपनी रचनाओं के माध्यम से वे पूरे विश्व के गुरु माने जाते हैं। गुरु पूर्णिमा को जन्मे महर्षि वेदव्यास के नामकरण पर ही इस तिथि को व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं। क्योंकि आदि शंकराचार्य को महर्षि व्यास का अवतार माना गया है इसलिए इस दिन साधु-सन्यासियों द्वारा आदि शंकराचार्य का पूजन किया जाता है।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Guru Purnima – 10 July 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

Gurus have been given special importance in Sanatan Dharma. Their place is considered to be above even the gods. In honor of these gurus, Guru Purnima is celebrated on the full moon day of Shukla Paksha of Ashadh month. This Purnima is also called Ashadhi Purnima or Vyas Purnima. People of all religions, Hindus, Buddhists and Sikhs celebrate this Purnima together. By worshiping your Guru on the day of Guru Purnima, the darkness of ignorance is eradicated, and life becomes compassionate. “Gu” means darkness and “ru” means the sense of erasing. The one who eradicates the darkness of ignorance is the true Guru. On the day of Guru Purnima, we pay tribute to such great Gurus.

01. When is Guru Purnima in 2025?

This year’s Guru Purnima is special. Because this time on July 10, 2025, there is a special coincidence of Thursday and full moon. Therefore, the fasts, worship etc. done on this day will be especially fruitful.

02. Method of worship?

On this day, after taking a bath in the morning, present yourself in the service of your Guru or place your Guru’s picture on a high seat and offer flowers etc. After that, take a pledge and worship the Guru with the Shodashopachar method. Because on this day, it is customary to worship the Guru like a deity. Celebrate this festival with reverence and offer gifts etc. to the Guru as per your ability. Then get his blessings so that it is fruitful. Apart from this, the disciple should humbly apologize to the Guru for any misbehavior, arrogance, negligence, violence or any other mistake done by him knowingly or unknowingly and get blessings from his Guru.

03. Vrat Katha?

During the Mahabharata period, a fisherman named Gangabhatt lived in Hastinapur. One day he found a very heavy fish in the river. When he took the fish home and cut open its stomach, a girl came out of it. He named that girl Satyavati. Due to being born from the stomach of a fish, her body used to emit the foul smell of fish. Once sage Parashar boarded his boat and started crossing the river. The sage was fascinated by Satyavati’s beauty and, wishing to marry her, proposed marriage to Satyavati.

Satyavati told him about the foul smell coming from her body and said that she cannot get married. Sage Parashar immediately removed this defect of hers with his penance power. Thus, sage Parashar and goddess Satyavati got married. After some time, their child Maharishi Ved Vyas was born. At the time of birth, the child had matted hair on his head and was wearing a sacred thread. As soon as he was born, he greeted his father and went to the Himalayas. Where he got absorbed in rigorous penance in Badri forest and the caves of the Himalayas.

Later he studied and taught while living in Badri forest. Due to which his name also became famous as Badrayan. Apart from Mahabharata, Maharishi Ved Vyas also composed Vedas, Shastras and Puranas. Through his compositions, he is considered the Guru of the whole world. This date is also called Vyas Purnima after the naming of Maharishi Ved Vyas who was born on Guru Purnima. Because Adi Shankaracharya is considered to be the incarnation of Maharishi Vyas, therefore on this day Adi Shankaracharya is worshipped by sadhus and saints.

Thanks and Gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

देवशयनी एकादशी- 2025 (Hindi & English)

देवशयनी एकादशी- 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु के व्रत और पूजन से संबंध रखती है। यह व्रत आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। कहा जाता है कि इस व्रत के करने से सारे पापकर्म नष्ट होते हैं। भगवान प्रसन्न होकर सबको इच्छित वस्तुएं प्रदान करते हैं, यहां तक कि सब की समस्त मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। आषाढ़ शुक्ल एकादशी व्रत हरिशयनी एकादशी व्रत के नाम से भी विख्यात है। कहा जाता है कि इस दिन से लेकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक भगवान श्रीविष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की शय्या पर शयन करते हैं। सन्यासी लोग इन 04 महीनों में चातुर्मास व्रत रखते हैं। कहा जाता है कि संसार के पालन कर्ता श्रीहरि विष्णु के शयन करने के कारण इस सृष्टि को चलाने की जिम्मेदारी भगवान महादेव श्री शिव शंकर पर रहती है। श्रीहरि के निद्रा में लीन रहने के कारण विवाह, मुंडन, उपनयन, गृह प्रवेश आदि समस्त शुभ कार्य निषेध रहते हैं।

01. वर्ष 2025 में कब है देवशयनी एकादशी?

इस वर्ष 2025 में देवशयनी एकादशी रविवार दिनांक 06 जुलाई 2025 को सूर्योदय के साथ ही प्रारंभ हो जाएगी। इस व्रत का पारण दिनांक 07 जुलाई 2025 को प्रातः 06:00 बजे से 08:00 बजे के बीच किया जाएगा।

02. पूजन का विधि विधान?

इस दिन सर्वप्रथम दैनिक कार्यों से निवृत होकर, स्नान आदि करके भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। फिर संध्याकाल में श्रीहरि विष्णु की धातु की मूर्ति लेकर पंचामृत से स्नान कराएं। ततपश्चात उन्हें श्वेत वस्त्र पहनाकर श्वेत वर्ण की शैय्या पर शयन कराएं। षोडशोपचार विधि के अनुसार धूप, दीप, पुष्प आदि से भगवान का पूजन, आरती करें और प्रार्थना करें कि मेरे समस्त मनोरथ पूर्ण हों। व्रत के दिन पूर्ण उपवास करें। उस दिन पलंग पर ना सोएं, झूठ ना बोलें, निंदा ना करें, अन्न व नमक त्याग दें। भगवान को फलों का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें। संध्याकाल के पूजन के बाद एक समय फलाहारी भोजन ग्रहण करें।

03. देवशयनी एकादशी की व्रत कथा?

सतयुग में सूर्यवंश में एक मांधाता नाम के परम प्रतापी, सत्यनिष्ठ, भगवान श्रीराम के पूर्वज चक्रवर्ती सम्राट हुए हैं। उनके राज्य में प्रजा बहुत सुखी थी। किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं था। राज्य में धन-धान्य की कोई कमी नहीं थी। संयोग वश एक बार उनके राज्य में लगातार 03 वर्ष तक वर्षा नहीं हुई, प्रजा भूख प्यास से व्याकुल हो गई। अकाल के कारण चारों ओर हाहाकार मच गया। ऐसी स्थिति में राजा परेशान होकर, इस कष्ट से मुक्ति पाने का उपाय खोजने के लिए सेना को लेकर जंगल की ओर निकल पड़े। रास्ते में उन्हें ब्रह्माजी के पुत्र अंगिरा ऋषि का आश्रम मिला। राजा ने ऋषि को दंडवत प्रणाम किया। ऋषि ने राजा से जंगल में भटकने का कारण पूछा, तो मांधाता ने विनम्रता से कहा हे ऋषिवर! धर्म विधि से प्रजा का पालन करते हुए भी मेरे राज्य में अकाल पड़ गया। प्रजा भूख प्यास से मर रही है इसका कारण मुझे समझ में आ नहीं रहा है। कृपया इसका निदान बताएं।

तब ऋषि ने कहा हे राजन! अभी चारों युगों में सर्वश्रेष्ठ सतयुग चल रहा है जो ब्राह्मण प्रधान युग है। और धर्म अपने चारों चरणों पर खड़ा है। इस समय केवल ब्राह्मण ही तप कर सकता है, किंतु आपके राज्य में इस समय एक शुद्र तप कर रहा है जिसकी वजह से पूरा राज्य कष्ट उठाने को मजबूर है। तुम्हें उसका वध करके इस दोष को शांत करना होगा अन्यथा जब तक वह जीवित रहेगा प्रजा पर अनेक आपदाएं आती ही रहेंगी।
तब उस न्यायप्रिय राजा मांधाता ने कहा, हे महात्मा मैं उस शुद्र तपस्वी को बिना किसी अपराध के कैसे मारूं? कृपया मुझे कोई दूसरा उपाय बताइए। यह बात सुनकर ऋषि अंगिरा उस करुणाशील तेजस्वी राजा पर बहुत प्रसन्न हुए। वे बोले, ‘हे राजा इसके लिए आप आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी व्रत जिसे देवशयनी या हरिशयनी व्रत कहते हैं, उसे व्रत को पूरे नियम पूर्वक करें। उसके प्रभाव से आपके राज्य में अवश्य ही अच्छी वर्षा होगी और सारी विपदाएं दूर हो जाएंगी। इस प्रकार राज्य में अमन चैन लौट आएगा। तब राजा मांधाता ने देवशयनी एकादशी व्रत का प्रचलन प्रारंभ किया। उसके फलस्वरुप उनका राज्य धन-धान्य से परिपूर्ण और खुशहाल हो गया। अतः इस व्रत को करने से अवश्य ही पाप कर्म मिटते हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Devshayani Ekadashi- 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

Devshayani Ekadashi is related to the fast and worship of Lord Vishnu. This fast is observed on the Ekadashi date of Shukla Paksha of Ashadh month. It is said that by observing this fast, all sins are destroyed. God is pleased and provides the desired things to everyone, even all the wishes of everyone are fulfilled. Ashadh Shukla Ekadashi fast is also known as Harishayani Ekadashi fast. It is said that from this day to Kartik Shukla Ekadashi, Lord Vishnu sleeps on the bed of Sheshnag in Kshirsagar. Sanyasis keep Chaturmas fast in these 04 months. It is said that due to the sleep of the world’s savior Shri Hari Vishnu, the responsibility of running this universe rests on Lord Mahadev Shri Shiv Shankar. Due to Shri Hari being immersed in sleep, all auspicious works like marriage, mundan, upanayan, griha pravesh etc. are prohibited.

01. When is Devshayani Ekadashi in the year 2025?

This year in 2025, Devshayani Ekadashi will start with sunrise on Sunday, July 06, 2025. This fast will be observed on July 07, 2025 between 06:00 am to 08:00 am.

02. Method of worship?

On this day, first of all, after retiring from daily chores, taking bath etc., one should offer arghya to Lord Suryadev. Then in the evening, take a metal idol of Shri Hari Vishnu and bathe it with panchamrit. After that, dress him in white clothes and make him sleep on a white bed. According to the Shodashopachar method, worship God with incense, lamp, flowers, etc., do aarti and pray that all my wishes are fulfilled. Observe complete fast on the day of the fast. Do not sleep on the bed that day, do not lie, do not slander, give up food and salt. Offer fruits to God and distribute them among the devotees. After the evening worship, eat a fruit meal once.

03. Devshayani Ekadashi Vrat Katha?

In Satyug, in the Suryavansh, there was a very glorious, truthful, Chakravarti emperor named Mandhata, the ancestor of Lord Shri Ram. The people in his kingdom were very happy. There was no suffering of any kind. There was no shortage of wealth and grains in the kingdom. Coincidentally, once there was no rain in his kingdom for 03 consecutive years, the people became restless due to hunger and thirst. There was chaos all around due to famine. In such a situation, the king got worried and set out towards the forest with the army to find a way to get rid of this suffering. On the way, he found the ashram of Angira Rishi, son of Brahmaji. The king bowed down to the sage. The sage asked the king the reason for wandering in the forest, then Mandhata humbly said, O Rishivar! Despite following the rules of the people according to Dharma, there is a famine in my kingdom. The people are dying of hunger and thirst, I am unable to understand the reason for this. Please tell me the solution.

The sage then said, O King! Right now the best Satya Yuga is going on among the four Yugas, which is the Brahmin dominated Yuga. And Dharma is standing on all its four feet. At this time only Brahmins can do penance, but in your kingdom, a Shudra is doing penance, due to which the whole kingdom is forced to suffer. You will have to pacify this fault by killing him, otherwise as long as he is alive, many calamities will keep coming on the people. Then that justice loving king Mandhata said, O Mahatma, how can I kill that Shudra ascetic without any crime? Please tell me some other solution. Hearing this, Sage Angira was very pleased with that compassionate and radiant king. He said, ‘O King, for this you should observe the Ekadashi fast of the Shukla Paksha of the month of Ashadh, which is called Devshayani or Harishayani fast, with full rules. Due to its effect, there will definitely be good rain in your kingdom and all the problems will go away. In this way peace will return to the kingdom. Then King Mandhata started the practice of Devshayani Ekadashi fast. As a result, his kingdom became prosperous and full of wealth. Therefore, by observing this fast, sins are definitely eradicated and one attains eternal virtue.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

निर्जला एकादशी व्रत 2025 (Hindi & English)

निर्जला एकादशी व्रत 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

निर्जला एकादशी के व्रत को सभी एकादशियों की महारानी कहा जा सकता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस एकादशी के व्रत को करने से समस्त तीर्थो का पुण्य, सभी 14 एकादशियों का फल और समस्त प्रकार के दान आदि का फल मिलता है। इसका उपवास समृद्धि, आरोग्य और अच्छी संतति प्रदान करने वाला होता है। श्रद्धा और भक्ति से किया गया यह व्रत सभी पापों को क्षण भर में नष्ट कर देता है। इस दिन अन्न और जल का सेवन नहीं करते हैं, अतः इसको निर्जला उपवास भी कहते हैं। सभी एकादशियों में यह व्रत थोड़ा सा कठिन है। चूंकि इस व्रत उपवास की खोज पांडव वीर भीम ने की थी अतः इस एकादशी को भीमसेनी निर्जला एकादशी पर्व भी कहा जाता है।

जो मनुष्य इस दिन स्नान, दान, जप और हवन आदि करता है, वह सभी प्रकार से अक्षय पुण्य प्राप्त करता है, ऐसा स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद् भागवत में कहा है। जो फल सूर्य ग्रहण के समय कुरुक्षेत्र में दान देने से प्राप्त होता है, वही फल इस व्रत के कहने और इसकी कथा पढ़ने से भी प्राप्त होता है। इस व्रत को करने वाले की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और वह इस जगत का संपूर्ण सुख भोगते हुए परमधाम जाकर मोक्ष प्राप्त करता है।

01. इस वर्ष कब है निर्जला एकादशी?

प्रत्येक वर्ष यह व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस वर्ष निर्जला एकादशी शुक्रवार, दिनांक 06 जून 2025 को है।

02. पूजन विधि-विधान?

एकादशी वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होकर स्नान करके पवित्र होना चाहिए। फिर स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु की पूजा आराधना व आरती विधि-विधान के अनुसार सम्पन्न करना चाहिए। महिलाएं पूर्ण श्रृंगार कर मेहंदी आदि रचाकर पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजन करने के बाद कलश के जल से पीपल के वृक्ष को अर्घ्य दें। फिर व्रती प्रातःकाल सूर्योदय से आरंभ करके दूसरे दिन सूर्योदय तक जल और अन्य का सेवन ना करें। क्योंकि ज्येष्ठ मास के दिन लंबे और भीषण गर्मी वाले होते हैं, अतः प्यास लगना स्वाभाविक है। ऐसे में जल ना ग्रहण करना सचमुच एक बड़ी साधना का काम है। बड़े कष्ट से गुजर कर ही यह व्रत पूरा होता है। अन्न और जल का सेवन करने से यह व्रत खंडित हो जाता है, और व्रती को इसका दोष भुगतना पड़ता है।

व्रत के दूसरे दिन यानी द्वादशी के दिन प्रातःकाल स्नान आदि करके भगवान विष्णु की प्रतिमा या पीपल के वृक्ष के सामने दीपक जलाकर प्रार्थना करें। इसके पश्चात यथाशक्ति ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा आदि भेंट करें। इस दिन यदि जल से भरे घड़े का दान किया जाए या कहीं जल आदि पिलाने का प्रबंध किया जाए तो उस व्यक्ति को राजा के समान फल मिलता है। इस दिन किसी न किसी प्रकार से दान-दक्षिणा अवश्य देनी चाहिए। इस दिन घर आए याचक को खाली हाथ वापस करना बुरा समझा जाता है।

03. व्रत की कथा?

महाभारत काल में एक दिन महर्षि वेदव्यास से पांडव भीम ने पूछा – पितामह! मेरे चारों भाई, माता कुंती और द्रौपदी सभी एकादशियों को भोजन ना करके उपवास रखते हैं। किंतु मैं नहीं कर पाता, क्योंकि मुझे मेरी भूख पर नियंत्रण नहीं है। मैं चाहता हूं कि मैं भी उनकी तरह विधि विधान के अनुसार उपवास रखकर अन्न जल ग्रहण नहीं करूं परंतु मैं ऐसा नहीं कर पाता, आप बताएं मुझे क्या करना चाहिए। तब महर्षि वेदव्यास बोले – हे भीम! तुम ज्येष्ठमास के शुक्लपक्ष की एकादशी का व्रत करो। इस व्रत में स्नान और आचमन को छोड़कर जल का व्यवहार मत करना। इस एक उपवास से तुम्हें सभी 14 एकादशियों के व्रत करने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा। महर्षि वेदव्यास के सामने भीम नें प्रतिज्ञा कर इस एकमात्र एकादशी का व्रत पूरा किया। तभी से इसे भीमसेनी एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है। यह व्रत सनातन धर्म को मानने वाले सभी स्त्री-पुरुषों को करना चाहिए। इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

उपर्युक्त आलेख में मैं निर्जला एकादशी व्रत से संबंधित जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आप सभी पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Nirjala Ekadashi Vrat 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

The fast of Nirjala Ekadashi can be called the queen of all Ekadashis. It is said in the scriptures that by observing the fast of this Ekadashi, one gets the virtue of all the pilgrimages, the fruits of all 14 Ekadashis and the fruits of all types of donations etc. Its fast provides prosperity, health and good progeny. This fast done with faith and devotion destroys all sins in a moment. Food and water are not consumed on this day, hence it is also called Nirjala fast. This fast is a bit difficult among all Ekadashis. Since this fast was discovered by the Pandava Veer Bhima, hence this Ekadashi is also called Bhimaseni Nirjala Ekadashi festival.

The person who takes bath, donates, chants and does havan etc. on this day, gets Akshaya Punya in all ways, this is said by Lord Krishna himself in Shrimad Bhagwat. The fruit that is obtained by donating in Kurukshetra at the time of solar eclipse, the same fruit is also obtained by saying this fast and reading its story. All the wishes of the person observing this fast are fulfilled and he enjoys all the pleasures of this world and attains salvation by going to Paramdham.

01. When is Nirjala Ekadashi this year?

Every year this fast is observed on Ekadashi of Shukla Paksha of Jyeshtha month. This year Nirjala Ekadashi is on Friday, 06 June 2025.

02. Worship method?

On the day of Ekadashi, one should get up in Brahma Muhurta, retire from daily chores and take a bath to purify oneself. Then wearing clean clothes, worship and Aarti of Lord Vishnu should be performed according to the method. Women should do full makeup and apply mehndi etc. and after worshiping with full devotion and reverence, offer water from the Kalash to the Peepal tree. Then the fasting person should not consume water or anything else starting from sunrise till the next day’s sunrise. Because the days of Jyeshtha month are long and extremely hot, so it is natural to feel thirsty. In such a situation, not consuming water is really a great sadhana. This fast is completed only after going through a lot of trouble. By consuming food and water, this fast is broken, and the fasting person has to bear the blame for it.

On the second day of the fast i.e. on the day of Dwadashi, take a bath in the morning and pray by lighting a lamp in front of the idol of Lord Vishnu or a Peepal tree. After this, give donations to Brahmins as per your capacity. On this day, if a pot full of water is donated or arrangements are made to provide water etc. somewhere, then that person gets the fruits like a king. On this day, donations and dakshina must be given in some way or the other. On this day, it is considered bad to send back a beggar who comes to the house empty-handed.

03. Story of the fast?

One day during the Mahabharata period, Pandava Bhima asked Maharishi Ved Vyas – Grandfather! My four brothers, mother Kunti and Draupadi observe fast on all Ekadashis by not eating anything. But I am not able to do so because I do not have control over my hunger. I want to observe fast like them and not consume any food or water as per the rules and regulations but I am not able to do so. Please tell me what I should do. Then Maharishi Ved Vyas said – O Bhima! You observe fast on Ekadashi of the Shukla Paksha of Jyeshtha month. Do not use water in this fast except for bathing and sipping water. By this one fast, you will get the virtue of observing fast on all 14 Ekadashis. Bhima took a pledge in front of Maharishi Ved Vyas and completed the fast on this single Ekadashi. Since then, it is known as Bhimaseni Ekadashi fast. This fast should be observed by all men and women who believe in Sanatan Dharma. One gets eternal virtue by this.

In the above article, I have tried to give information related to Nirjala Ekadashi fast. I hope all the readers liked my effort. Please give your advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

वट-सावित्री व्रत- 2025 (Hindi & English)

वट-सावित्री व्रत- 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

यह पावन व्रत ज्येष्ठ मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी से अमावस्या अथवा पूर्णिमा तक करने का विधान है। यह स्त्रियों के अखंड सौभाग्य से सम्बंधित व्रत पर्व है। मुख्यतः इस व्रत को विवाहिता महिलाएं करती हैं, परन्तु अनेक जगहों पर कुमारी कन्याएं भी इस व्रत और पूजन को करती हैं। सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कथा पर ही आधारित है यह व्रत। क्योंकि सावित्री नें वटवृक्ष का पूजन और व्रत करके ही अपने सतीत्व और कठोर तप के बल से अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से जीतकर पुनः जीवित करवा लिया था। यही कारण है कि इस व्रत का नाम वट सावित्री पड़ा। शास्त्रों के अनुसार वट यानी बरगद के पेड़ के जड़ में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु और अग्र भाग में भगवान शिव निवास करते हैं। इसलिए भी हमारे सनातन धर्म मे इस वृक्ष को इतना पवित्र माना गया है।

01. कब है वट सावित्री व्रत-पर्व?

इस वर्ष 2025 में वट सावित्री व्रत पर्व दिन सोमवार, दिनांक 26 मई 2025 को मनाया जाएगा।

02. व्रत कथा?

प्राचीन काल में सावित्री मद्र देश की राजकुमारी थीं। युवा होने पर सावित्री का विवाह उनके पिता राजा अश्वपति की इच्छानुसार सत्यवान से हो गया। विवाह से पूर्व देवऋषि नारद नें सावित्री से कहा था कि उसका पति सत्यवान केवल एक वर्ष तक ही जीवित रहेगा और इसका राज पाट भी चला जाएगा, तो इससे विवाह मत कर। किंतु सावित्री सत्यवान को पति के रूप में स्वीकार कर चुकी थी, इसलिए उन्होंने अपने मन से अंगीकार हुए पति का त्याग नहीं किया। सावित्री ने 01 वर्ष तक पतिव्रत धर्म का पालन किया। उसने पूरे तन-मन-धन से नेत्रहीन सास ससुर और अल्प-आयु पति की सेवा की।

एक वर्ष की समाप्ति के दिन सत्यवान जब प्रतिदिन की तरह जंगल से लड़कियां लेने गए तो सावित्री भी साथ में गई। वहां पर एक सर्प ने सत्यवान को डस लिया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। तभी वहां यमराज प्रकट हुए और सत्यवान के प्राण लेकर जाने लगे। यह देख सावित्री भी उनके साथ चल दीं। यमराज के लाख समझाने पर भी वह दृढ़ता के साथ डटी रहीं, और विनती करती रहीं कि या तो उन्हें भी यमलोक लेकर के जाएं अथवा उनके पति के प्राण वापस छोड़ दें। यमराज सावित्री के पतिव्रत धर्म को देखकर के अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने सावित्री से वरदान मांगने को कहा। सावित्री ने सास ससुर के लिए नेत्र, खोया हुआ राज्य और स्वयं के लिए 100 पुत्रों की माता होने का वरदान मांगा। अपने वचन में बंधे यमराज को उन्हें यह वरदान देना पड़ा और सत्यवान को फिर से जीवित करना पड़ा। सावित्री की इस पुण्य कथा को सुनने तथा पतिव्रत धर्म का पालन करने पर स्त्रियों के सभी मनोरथ सिद्ध होंगे और सभी विपत्तियां दूर होगी।

03. पूजन विधि विधान?

व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन प्रातःकाल नित्य कर्मों से निवृत होकर स्नान करके पवित्र और स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। फिर जल से भरा एक पात्र लेकर वटवृक्ष के पास जाकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए तथा पात्र का जल जड़ों में डाल देना चाहिए। वृक्ष के तने पर रोली चंदन आदि का टीका लगाकर चावल, गुड़, चना, फल और अन्य पकवान चढ़ा देना चाहिए। फिर मिट्टी से सत्यवान, सावित्री और यमराज की प्रतिमाओं का निर्माण करना चाहिए और उसपर धूप, दीप और नैवेद्य-पुष्पादि से पंचोपचार पूजा करना चाहिए। इसके पश्चात वृक्ष के तने के चारों ओर कच्चे सफेद सूत के धागों को हल्दी में रंगकर सात बार परिक्रमा करते हुए लपेट दें। और वृक्ष देवता से अपने पति के अखंड सौभाग्य और दीर्घायु की कामना करें। व्रत और पूजन के समापन के बाद ब्राह्मणों को घर बुलाकर भोजन कराएं तथा दान दक्षिणा आदि दें। अंत में सत्यवान और सावित्री की कथा सुनें।

आज के इस आलेख पर मैंने उत्तर भारत में प्रचलित स्त्रियों के सौभाग्य से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व वट सावित्री व्रत की जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आप सबको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट में अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Vat-Savitri Vrat- 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

This holy fast is to be observed from Trayodashi of Krishna Paksha of Jyeshtha month to Amavasya or Purnima. This is a fast festival related to the unbroken good fortune of women. Mainly married women observe this fast, but in many places unmarried girls also observe this fast and worship. This fast is based on the mythological story of Savitri and Satyavan. Because Savitri had brought her dead husband Satyavan back to life by winning him from Yamraj by the power of her chastity and rigorous penance by worshipping and fasting on the Vat tree. This is the reason why this fast was named Vat Savitri. According to the scriptures, Brahma resides in the root of the Vat tree, Vishnu in the middle and Lord Shiva in the front. That is why this tree is considered so sacred in our Sanatan Dharma.

01. When is Vat Savitri Vrat-festival?

This year in 2025, Vat Savitri Vrat festival will be celebrated on Monday, 26th May 2025.

02. Vrat Katha?

In ancient times, Savitri was the princess of Madra country. When she became young, Savitri got married to Satyavan as per the wish of her father King Ashvapati. Before marriage, Devrishi Narada had told Savitri that her husband Satyavan will live only for one year and his kingdom will also be lost, so do not marry him. But Savitri had accepted Satyavan as her husband, so she did not abandon the husband she had accepted with her heart. Savitri followed the duty of Pativrat for 01 year. She served her blind mother-in-law, father-in-law and short-lived husband with all her body, mind and wealth.

On the day of completion of one year, when Satyavan went to take girls from the forest as usual, Savitri also went with him. There a snake bit Satyavan. He fell unconscious. Then Yamraj appeared there and started taking Satyavan’s life. Seeing this, Savitri also went with him. Despite Yamraj’s repeated persuasion, she stood firm and kept requesting that either he should take her to Yamlok or he should return her husband’s life. Yamraj was very pleased to see Savitri’s devotion to her husband and he asked Savitri to ask for a boon. Savitri asked for eyes for her mother-in-law and father-in-law, her lost kingdom and to be the mother of 100 sons for herself. Yamraj, who was bound by his word, had to give her this boon and bring Satyavan back to life. By listening to this holy story of Savitri and following the devotion to her husband, all the wishes of women will be fulfilled and all the troubles will be removed.

03. Method of worship?

Women who observe fast should take bath in the morning after finishing their daily chores and wear clean and pure clothes. Then take a vessel filled with water and go to the Banyan tree and take a vow to fast and pour the water of the vessel in the roots. Apply a tilak of roli sandalwood etc. on the trunk of the tree and offer rice, jaggery, gram, fruits and other dishes. Then make idols of Satyavan, Savitri and Yamraj from clay and do Panchopchar Puja on it with incense, lamp and offerings-flowers etc. After this, wrap raw white cotton threads dyed in turmeric around the trunk of the tree while circumambulating it seven times. And pray to the tree deity for the unbroken good fortune and long life of your husband. After the completion of fast and worship, invite Brahmins to your home and feed them and give donations etc. Finally listen to the story of Satyavan and Savitri.

In today’s article, I have tried to give information about Vat Savitri Vrat, a very important festival related to the good fortune of women prevalent in North India. I hope you all liked my effort. Please give your opinion in the comment.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

चैत्र नवरात्रि 2025 (Hindi & English)

चैत्र नवरात्रि 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

हमारे सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष स्थान है। इन 09 दिनों के पर्व के दौरान श्रद्धालु मां भवानी के 09 विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं। शास्त्रों में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे तो नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है, दो जागृत नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है। जागृत नवरात्रि में पहले वासन्तिक नवरात्रि होती है, जिस हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास में मनाया जाता है। दूसरी शारदीय नवरात्र होती है, जिसे हिंदू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास में मनाया जाता है। बाकि माघ और आषाढ़ महीने में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है।

हमारे धर्म शास्त्रों में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व बताया जाता है। यह त्यौहार बसंत ऋतु में आता है और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित होता है। इस पर्व के दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा भवानी के 09 विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं। नवरात्र का अर्थ ही है नौ रातें, जिनमें क्रमशः मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और माँ सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। कहते हैं कि इन पावन दिनों में देवी की उपासना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। और व्यक्ति धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ को प्राप्त कर लेता है।

01. चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर?

नवरात्र में मां दुर्गा के 09 स्वरूपों की पूजा तो होती ही है, साथ ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी प्रथम तिथि से ही हिंदू नववर्ष का प्रारंभ भी होता है, जिसे हिंदू नव संवत्सर कहा जाता है। चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष के प्रथम तिथि से विक्रम संवत का शुभारंभ होता है। जिसके आधार पर हमारा सनातन कैलेंडर निर्मित होता है। विक्रम संवत का प्रारंभ उस दिन पर आधारित है, कि जब सम्राट विक्रमादित्य ने शकों पर आक्रमण करके उज्जैन नगरी को मुक्त कराया और एक नए युग का शुभारंभ किया। इस दिन उत्तर भारत में नवरात्रि के अलावा दक्षिण भारत में तेलुगु समाज उगादि पर्व मानता है, सौराष्ट्र और मराठवाड़ा में गुड़ी पड़वा पर्व मनाते हैं। और सिंधी समाज वाले भगवान झूलेलाल जयंती अथवा चेटी चंड नामक पर्व मनाते हैं। इसके अतिरिक्त पूरे भारतवर्ष में चैत्र नवरात्रि के नवमी वाले दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव मनाने का भी विधान है।

02. कब है चैत्र नवरात्रि?

इस वर्ष चैत्र नवरात्रि, 30 मार्च दिन रविवार से प्रारंभ है। प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। हालांकि इस वर्ष प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को ही शाम 04:27 से प्रारंभ है। किंतु शास्त्रों के अनुसार पूजन अनुष्ठान आदि पावन कर्म उदिया तिथि, यानी जिस तिथि में सूर्योदय हो, उस तिथि में किया जाना चाहिए। चूंकि उदिया तिथि रविवार दिनांक 30 मार्च 2025 को प्राप्त हो रही है, अतः नवरात्रि का शुभारंभ और कलश की स्थापना दिनांक 30 मार्च को ही होगी।

03. कलश स्थापना मुहूर्त?

माता भवानी के स्वागत हेतु कलश की स्थापना 30 मार्च 2025 को प्रातः 06:13 से प्रातः 10:22 तक के मुहूर्त में होगी।

घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:01 से दोपहर 12:50 तक के शुभ अभिजीत मुहूर्त में भी घट स्थापना कर सकते हैं।

इस बार की चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन अभिजीत मुहूर्त के साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का अद्भुत संयोग भी है।

04. माता दुर्गा का वाहन?

माता दुर्गा का वाहन यूं तो शेर है, किंतु जब उनका आगमन धरती पर होता है तब उनकी सवारी बदल जाती है। इस बार चूंकि नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो रही है, तो रविवार का वाहन हाथी होने के कारण माता हाथी पर सवार होकर के धरती पर आएंगी। और चूंकि समापन भी रविवार को हो रहा है, तो उनकी विदाई भी हाथी पर ही होगी। माता का शुभागमन और विदाई दोनों के वाहन हाथी होने के कारण यह देश और दुनिया के लिए शुभ संकेत माना गया है।

05. कब है नवरात्रि की अष्टमी?

नवरात्रि के नौ दिनों में अष्टमी तिथि का अत्यंत महत्व है। स्कंद पुराण और देवी भागवत के अनुसार अष्टमी तिथि के दिन ही माता ने महिषासुर का वध करने के पश्चात अपने उग्र रूप को त्याग कर सौम्य रूप यानी महागौरी के रूप में प्रकट हुई थी। बहुत सारे श्रद्धालु इसी दिन 08 दिन का उपवास पूर्ण करके कन्या पूजन और ब्राह्मण भोजन करवाकर व्रत का पारण करते हैं। इस साल अष्टमी तिथि 05 अप्रैल 2025 को होगी। इस दिन कन्या पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त दिन में 11: 59 से दोपहर 12: 49 तक होगा।

06. कब है रामनवमी?

प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। और इस दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाता है। इस दिन पूरे भारतवर्ष में श्री राम के जन्म के उपलक्ष्य में सभी मंदिरों में सुंदर सजावट की जाती है। नृत्य संगीत आदि के साथ पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाता है। रामनवमी का शुभ मुहूर्त रविवार दिनांक 06 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:08 से प्रातः 01:39 तक रहेगा। इसी दिन नवरात्रि के व्रत का पारण और कलश विसर्जन भी किया जाएगा।

07. माता के भोग और वस्त्र?

देवी माता को प्रसन्न करने हेतु हम भक्त उनके प्रिय भोग के साथ उनके मनपसंद रंग के श्रृंगार और वस्त्रो का भेंट देते हैं तो हमें उनकी विशिष्ट कृपा की प्राप्ति होती है। नवरात्रि की नौ देवियों को उनके पसंद के रंगों के वस्त्र तथा भोग निम्न प्रकार से भेंट करें।

01 – माता शैलपुत्री को नारंगी रंग प्रिय है अतः उन्हें नारंगी रंग के वस्त्र, चूड़ी, बिंदी, मिष्टान्न, फल, पुष्प इत्यादि भेंट करें।

02 – माता ब्रह्मचारिणी को श्वेत रंग प्रिय है, अतः उन्हें श्वेत रंग के वस्त्र, मिष्ठान, पुष्प इत्यादि भेंट करें।

03 – माता चंद्रघंटा को लाल रंग के वस्त्र, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, लाल रंग के पुष्प, फल और मिष्टान्न भेंट करिये।

04 – माता कुष्मांडा को आसमानी रंग प्रिय है। उन्हें आसमानी रंग के वस्त्र, चूड़ी, बिंदी, नीले रंग के पुष्प और मीठे पुए चढ़ाएं।

05 – माता स्कंदमाता को गुलाबी रंग पसंद है। अतः उन्हें गुलाबी रेशमी वस्त्र, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, गुलाब के पुष्प और हलवा चढ़ाएं।

06 – माता कात्यायनी को पीला रंग पसंद है। अतः उन्हें पीले रंग के वस्त्र, आभूषण, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, पीले फल और फूल भेंट करें।

07 – माता कालरात्रि को गहरा नीला रंग का रेशमी वस्त्र, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, इत्र, गाढ़े नीले रंग का पुष्प भेंट करें। और तली हुए मीठी पूड़ी अथवा उड़द की इमरती का भोग लगाएं।

08 – माता महागौरी को बैगनी रंग प्रिय है, अतः उन्हें बैगनी रंग के वस्त्र, चूड़ी और बिंदी चढ़ाएं। बैंगनी रंग के ही पुष्पों से श्रृंगार करें। और भोग में हलवा, पूरी और चना का भोग लगाएं।

09 – माता सिद्धिदात्री सतरंगी रंग पर प्रसन्न होती हैं। उन्हें सतरंगी रंग के रेशमी वस्त्र, श्रृंगार और आभूषण इत्यादि भेंट करें। रंग-बिरंगे पुष्प और नारियल के साथ हलवा, पूरी, खीर इत्यादि का भोग लगाएं।

इस प्रकार नवरात्रि में यदि हम तन-मन को शुद्ध रखकर पूरी आस्था और भक्ति के साथ माता की पूजा-उपासना करें, तो ना केवल हमारे तन-मन की शुद्धि होती है, बल्कि माता की आध्यात्मिक ऊर्जा और असीम कृपा की प्राप्ति भी होती है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने चैत्र नवरात्रि 2025 के बारे में कुछ जानकारी देने का प्रयत्न किया है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Chaitra Navratri 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

Navratri has a special place in our Sanatan Dharma. During this 09 day festival, devotees worship 09 different forms of Maa Bhavani. Chaitra Navratri has special importance in the scriptures. Navratri comes four times a year, there are two Jagrut Navratri and two Gupt Navratri. In Jagrut Navratri, the first is Vasantik Navratri, which is celebrated in Chaitra month according to the Hindu calendar. The second is Sharadiya Navratri, which is celebrated in Ashwin month according to the Hindu calendar. Gupt Navratri is celebrated in the rest of Magh and Ashadha months.

Chaitra Navratri has special importance in our religious scriptures. This festival comes in the spring season and is dedicated to the nine forms of Maa Durga. During this festival, devotees worship 09 different forms of Maa Durga Bhavani. Navratri means nine nights, in which worship of Maa Shailputri, Maa Brahmacharini, Maa Chandraghanta, Maa Kushmanda, Maa Skandamata, Maa Katyayani, Maa Kalratri, Maa Mahagauri and Maa Siddhidatri is prescribed. It is said that by worshipping the Goddess during these holy days, one gets the desired result. And a person achieves all the four aims of Dharma, Artha, Kama and Moksha.

01. Chaitra Navratri and Nav Samvatsar?

In Navratri, not only the nine forms of Maa Durga are worshipped, but also the Hindu New Year starts from Chaitra Shukla Pratipada i.e. the first date, which is called Hindu Nav Samvatsar. Vikram Samvat starts from the first date of the Shukla Paksha of Chaitra Navratri. On the basis of which our Sanatan calendar is made. The beginning of Vikram Samvat is based on the day when Emperor Vikramaditya attacked the Shakas and freed the city of Ujjain and started a new era. On this day, apart from Navratri in North India, Telugu community in South India celebrates Ugadi festival, Saurashtra and Marathwada celebrate Gudi Padwa festival. And Sindhi community celebrates a festival called Lord Jhulelal Jayanti or Cheti Chand. Apart from this, there is also a law to celebrate the birth anniversary of Lord Shri Ram on the ninth day of Chaitra Navratri in the whole of India.

02. When is Chaitra Navratri?

This year Chaitra Navratri starts from Sunday, March 30. Every year Chaitra Navratri starts from Pratipada Tithi of Shukla Paksha of Chaitra month. However, this year Pratipada Tithi starts from 04:27 pm on March 29 itself. But according to the scriptures, worship rituals and other holy deeds should be done on Udiya Tithi, i.e. the date on which the sun rises. Since Udiya Tithi is falling on Sunday, March 30, 2025, the beginning of Navratri and the installation of Kalash will be on March 30 itself.

03. Kalash Sthapana Muhurta?

The installation of Kalash to welcome Mata Bhavani will be done on March 30, 2025, in the auspicious time from 06:13 am to 10:22 am.

Abhijit Muhurta of Ghat Sthapana – Ghat can also be installed in the auspicious Abhijit Muhurta from 12:01 pm to 12:50 pm.

This time, on the first day of Chaitra Navratri, there is also a wonderful coincidence of Sarvarth Siddhi and Amrit Siddhi Yoga along with Abhijit Muhurta.

04. Vehicle of Mata Durga?

Though the vehicle of Mata Durga is a lion, but when she arrives on earth, her ride changes. This time since Navratri is starting from Sunday, the vehicle of Sunday is elephant, so Mother will come to earth riding an elephant. And since the end is also on Sunday, her departure will also be on an elephant. Due to the elephant being the vehicle of both the arrival and departure of the Mother, it is considered an auspicious sign for the country and the world.

05. When is Ashtami of Navratri?

Ashtami Tithi is of utmost importance in the nine days of Navratri. According to Skanda Purana and Devi Bhagwat, it was on the day of Ashtami Tithi that Mother, after killing Mahishasura, abandoned her fierce form and appeared in the form of a gentle form i.e. Mahagauri. Many devotees complete the 8-day fast on this day and break the fast by performing Kanya Pujan and feeding Brahmins. This year Ashtami Tithi will be on 05 April 2025. The best time for Kanya Pujan on this day will be from 11:59 in the day to 12:49 in the afternoon.

06. When is Ram Navami?

Every year the Navami date of Chaitra Shukla Paksha is celebrated as the birth anniversary of Lord Shri Ram. And on this day Navratri ends with the worship of Mother Siddhidatri. On this day, beautiful decorations are done in all the temples across India to commemorate the birth of Shri Ram. The birth anniversary is celebrated with great pomp with dance, music etc. The auspicious time of Ram Navami will be from 11:08 am to 01:39 am on Sunday, 06 April 2025. On the same day, the fast of Navratri will be broken and the Kalash will be immersed.

07. Mother’s Bhog and Clothes?

To please Goddess Mother, if we devotees offer her favorite bhog along with makeup and clothes of her favorite color, then we get her special blessings. Offer clothes and bhog of the colors of their choice to the nine goddesses of Navratri in the following manner.

01 – Mother Shailputri loves orange color, so offer her orange color clothes, bangles, bindi, sweets, fruits, flowers etc.

02 – Mother Brahmacharini loves white color, so offer her white color clothes, sweets, flowers etc.

03 – Offer red color clothes, bangles, bindi etc., red color flowers, fruits and sweets to Mother Chandraghanta.

04 – Mother Kushmanda loves sky blue color. Offer her sky blue clothes, bangles, bindi, blue flowers and sweet puri.

05 – Mother Skandmata loves pink color. So offer her pink silk clothes, bangles, bindi etc. ornaments, rose flowers and halwa.

06 – Mother Katyayani loves yellow color. So offer her yellow clothes, ornaments, bangles, bindi etc. ornaments, yellow fruits and flowers.

07 – Offer dark blue silk clothes, bangles, bindi etc. ornaments, perfume, dark blue flowers to Mother Kalratri. And offer fried sweet puri or urad ki imarti.

08 – Mother Mahagauri loves purple color, so offer her purple clothes, bangles and bindi. Decorate with purple flowers only. And offer halwa, puri and gram as bhog.

09 – Mother Siddhidatri is pleased with the rainbow colour. Offer her rainbow coloured silk clothes, makeup and jewellery etc. Offer halwa, puri, kheer etc. with colorful flowers and coconut.

In this way, if we keep our body and mind pure and worship the mother with full faith and devotion during Navratri, then not only our body and mind are purified, but we also get the spiritual energy and infinite grace of the mother.

In the above article, I have tried to give some information about Chaitra Navratri 2025. I hope you readers will like my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

होली का त्यौहार – वर्ष 2025 {Hindi& English}

होली का त्यौहार – वर्ष 2025 {Hindi& English}

Om-Shiva

रंगों का त्योहार होली, प्राचीन काल से ही हमारे देश में हर्षोल्लास से मनाई जाती रही है। होली मनाने के पीछे की हिरण्यकश्यप और भक्त प्रह्लाद की पौराणिक कथा तो सभी जानते हैं, लेकिन एक मान्यता और भी है। कहा जाता है कि एक बार भगवान बाल कृष्ण नें माता यशोदा से पूछा कि राधा इतनी गोरी है, मैं भी खूब गोरा होना चाहता हूं, क्या उपाय करूँ? तो माता यशोदा नें हंसते हुए कहा कि तुम दोनों अगर एक दूसरे पे टेसू के रंगों को लगाओ तो एक दूसरे के रंग के हो जाओगे। यह सुनते ही कृष्णजी और राधाजी एक दूसरे को रंग लगाते-लगाते खेलने लगे। तबसे ही सम्पूर्ण ब्रजमंडल, फिर पूरे उत्तर भारत में टेसू के रंग से होली खेली जाने लगी। धीरे-धीरे पूरे विश्व में इसे मनाया जाने लगा। होली प्रेम, उत्साह, हर्ष और उमंगों का त्योहार है। इस दिन सभी में वैरभाव और नकारात्मकता को दूर करके प्रेम और भाईचारा बढाने का प्रयास किया जाता है।

प्रत्येक वर्ष फागुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है, फिर दूसरे दिन रंगों से होली खेली जाती है, जिसे धुलेंडी भी कहते हैं। इस वर्ष 2025 में होलिका दहन 13 मार्च, गुरुवार और धुलेंडी 14 मार्च 2025, शुक्रवार को होगा। होलिका दहन प्रत्येक वर्ष पूर्णिमा तिथि पर किया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि 13 मार्च, गुरुवार को सुबह 10:35 से शुरू होगी और तिथि का समापन 14 मार्च, शुक्रवार को प्रातः 10:26 पर होगा।

01. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?

वर्ष 2025 में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च, गुरुवार, रात्रि 11:26 से प्रारंभ होगा और 14 मार्च, शुक्रवार, रात्रि में 12:30 पर समापन होगा।

02. होलिका दहन पर भद्रा का साया?

भद्राकाल एक अशुभ काल होता है जिसमें शुभ कार्य वर्जित होते हैं। भद्रा एक करण है जिसकी अवधि लगभग एक तिथि की आधी मात्रा में होती है। इस वर्ष दिनांक 13 मार्च 2025, गुरुवार, होलिका दहन के दिन भद्रा का साया सुबह 10:35 से शुरू हो जाएगा और इसका समापन रात्रि में 11:26 तक होगा। इसी के बाद होलिका दहन किया जाएगा। इस दिन भद्रा का साया करीब 13 घंटे का रहेगा। हालांकि भद्रा पूंछकाल में भी होलिका दहन कर सकते हैं। इस बार भद्रामुख आगे यानि रात्रि 08:30 से रात्रि 10:38 तक रहने वाला है। जबकि भद्रा पूँछ पीछे यानि सांझ 07:13 से रात्रि 08:30  तक रहने वाली है। मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन के लिए पूर्णिमा तिथि प्रदोषकाल व्यापिनी (सूर्यास्त से 03 पहर तक) होनी चाहिए। अतः विद्वानों के अनुसार भद्रा पूंछकाल में भी होलिका दहन किया जा सकता है। फिर भी रात्रि 11:26 से रात्रि 12:30 तक की 55 मिनटों की अवधि होलिका दहन के लिए निर्दोष और सर्वोत्तम रहेगी।

03. सभी 12 चंद्र राशियों के निमित्त श्रेष्ठ मंत्र धारणा?

होलिका दहन के समय अपनी चंद्रराशि अनुसार यदि मंत्रों का जाप किया जाए तो विशेष फलदाई होता है।

01. मेष और वृश्चिक राशि(Aries & Scorpio)
ॐ अं अंगरकाय नमः

02. वृष और तुला राशि(Taurus & Libra)
ॐ शुं शुक्राय नमः

03. मिथुन और कन्या राशि(Gemini & Virgo)
ॐ बुं बुधाय नमः

04. कर्क राशि(Cancer)
ॐ सोम सोमाय नमः

05. सिंह राशि(Leo)
ॐ घृणि सूर्याय नमः

06. धनु और मीन राशि(Sagittarius & Pisces)
ॐ बृं बृहस्पतये नमः

07. मकर और कुम्भ राशि(Capricorn & Aquarius)
ॐ शं शनैश्चराय नमः

08. राहु की शांति के लिए(North node of the moon)
ॐ रां राहवे नमः

09. केतु की शांति के लिए(South node of the moon)
ॐ कें केतवे नमः

होलिका दहन की रात्रि उपर्युक्त सभी बीज मंत्रों का 108 बार जाप करना विशेष फलदायी होता है।

04. अपनी जन्म चंद्रराशि अनुसार होलिका में डालें आहुति?

होलिका दहन के समय जातक यदि अपनी जन्म चंद्रराशि अनुसार होलिका को वस्तु अर्पण करें तो विशेष फलदाई होगा।

01. मेष राशि(Aries)
07 काली मिर्च के दाने होलिका में अर्पण करें।

02. वृष राशि(Taurus)
सफेद चंदन का टुकड़ा और दही अर्पण करें।

03. मिथुन राशि(Gemini)
07 मुट्ठी चने की दाल होलिका में अर्पित करें।

04. कर्क राशि(Cancer)
एक मुट्ठी सौंफ की आहुति प्रदान करें।

05. सिंह राशि(Leo)
07 मुट्ठी जौ की आहुति होलिका में प्रदान करें।

06. कन्या राशि(Virgo)
03 जायफल और 03 कालीमिर्च के दाने होलिका में अर्पित करें।

07. तुला राशि(Libra)
एक मुट्ठी काले तिल और 02 हल्दी की गांठ होलिका की अग्नि में अर्पित करें।

08. वृश्चिक राशि(Scorpio)
अपने ऊपर से एक मुट्ठी पीली सरसों उसार कर होलिका में डालें।

09. धनु राशि(Sagittarius)
चावल और सफेद काले तिल का मिश्रण होलिका दहन में डालें।

10. मकर राशि(Capricorn)
05 हल्दी की गांठें जलती हुई होलिका में डालें।

11. कुम्भ राशि(Aquarius)
हरे मूंग और काले तिल का मिश्रण जलती हुई होलिका में अर्पित करें।

12. मीन राशि(Pisces)
एक मुट्ठी जीरा और एक मुट्ठी नमक की आहुति होलिका को अर्पित करें।

05. अपनी जन्म चंद्रराशि अनुसार रंगों से खेलें होली?

धुलेंडी वाले दिन यदि जातक अपनी जन्म चंद्रराशि अनुसार रंग खेलें तो सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

01. मेष और वृश्चिक राशि(Aries & Scorpio)
लाल रंगों से खेले होली।

02. वृष और तुला राशि(Taurus & Libra)
हल्के गुलाबी, सफेद और आसमानी रंगों का प्रयोग करें।

03. मिथुन और कन्या राशि(Gemini & Virgo)
हल्के और गाढ़े हरे एवं मैरून से होली खेलें।

04. कर्क राशि(Cancer)
सफेद, क्रीम, हल्के पीले और केसरिया रंगों का प्रयोग करें।

05. सिंह राशि(Leo)
लाल, नारंगी और केसरिया रंगों का उपयोग करें।

06. धनु और मीन राशि(Sagittarius & Pisces)
पीले, नारंगी और क्रीम रंगों का प्रयोग करें।

07. मकर और कुम्भ राशि(Capricorn & Aquarius)
नीले, काले, भूरे और स्लेटी रंगों का उपयोग करें।

-ज्योतिषाचार्य ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Holi Festival – Year 2025 {Hindi & English}

Om-Shiva

Holi, the festival of colors, has been celebrated with joy in our country since ancient times. Everyone knows the mythological story of Hiranyakashyap and Bhakt Prahlad behind celebrating Holi, but there is another belief too. It is said that once Lord Bal Krishna asked Mother Yashoda that Radha is so fair, I also want to be very fair, what should I do? Then Mother Yashoda laughingly said that if you both apply the colors of Tesu on each other, then you will become of each other’s color. On hearing this, Krishnaji and Radhaji started playing while applying colors to each other. Since then Holi started being played with the color of Tesu in the entire Braj Mandal, then in the whole of North India. Gradually it started being celebrated all over the world. Holi is a festival of love, enthusiasm, joy and excitement. On this day, an attempt is made to increase love and brotherhood by removing enmity and negativity among all.

Every year Holika Dahan is performed on the full moon date of the month of Phalgun, then Holi is played with colors on the next day, which is also called Dhulendi. This year in 2025, Holika Dahan will be on 13 March, Thursday and Dhulendi will be on 14 March 2025, Friday. Holika Dahan is performed every year on the full moon date. This time the full moon date will start from 10:35 am on 13 March, Thursday and the date will end at 10:26 am on 14 March, Friday.

01. Auspicious time of Holika Dahan?

In the year 2025, the auspicious time of Holika Dahan will start from 11:26 pm on 13 March, Thursday and will end at 12:30 pm on 14 March, Friday.

02. Shadow of Bhadra on Holika Dahan?

Bhadrakal is an inauspicious period in which auspicious works are prohibited. Bhadra is a Karan whose duration is almost half of a tithi. This year on 13 March 2025, Thursday, the day of Holika Dahan, Bhadra’s shadow will start from 10:35 am and will end by 11:26 pm. Holika Dahan will be done after this. On this day, Bhadra’s shadow will be for about 13 hours. However, Holika Dahan can be done during Bhadra Poonchkaal as well. This time Bhadramukh will be ahead i.e. from 08:30 pm to 10:38 pm. Whereas Bhadra Poonch will be behind i.e. from 07:13 pm to 08:30 pm. According to the Muhurta, the full moon date for Holika Dahan should be Pradoshkaal Vyapini (from sunset to 03 prahar). Therefore, according to the scholars, Holika Dahan can be done even during Bhadra Poonchkaal. Still, the period of 55 minutes from 11:26 pm to 12:30 pm will be flawless and best for Holika Dahan.

03. Best Mantra Dharana for all 12 Moon Signs?

If mantras are chanted according to one’s Moon Sign at the time of Holika Dahan, then it is especially fruitful.

01. Aries & Scorpio
Om Angarkay Namah

02.Taurus & Libra
Om Shum Shukraya Namah

03. Gemini & Virgo
Om Bum Budhay Namah

04. Cancer
Om Som Somay Namah

05. Leo
Om Ghrini Surya Namah

06. Sagittarius & Pisces
Om Brim Brihaspataye Namah

07. Capricorn & Aquarius
Om Sham Shanaishcharaya Namah

08. For the peace of Rahu (North node of the moon)
Om Ram Rahve Namah

09. For the peace of Ketu (South node of the moon)
Om Kem Ketve Namah

Chanting all the above Beej Mantras 108 times on the night of Holika Dahan is very fruitful.

04. Offer sacrifices to Holika according to your birth Moon Sign?

If the person offers things to Holika according to his birth Moon Sign at the time of Holika Dahan, it will be very fruitful.

01. Aries
Offer 07 black peppercorns to Holika.

02. Taurus
Offer a piece of white sandalwood and curd.

03. Gemini
Offer 07 handfuls of gram lentils to Holika.

04. Cancer
Offer a handful of fennel.

05. Leo
Offer 07 handfuls of barley to Holika.

06. Virgo

Offer 03 nutmegs and 03 black peppercorns to Holika.

07. Libra

Offer a handful of black sesame seeds and 02 turmeric lumps to the Holika fire.

08. Scorpio

Sprinkle a handful of yellow mustard seeds over yourself and put it in Holika.

09. Sagittarius

Put a mixture of rice and white black sesame seeds in the Holika fire.

10. Capricorn

Put 05 turmeric lumps in the burning Holika.

11. Aquarius

Offer a mixture of green gram and black sesame seeds to the burning Holika.

12. Pisces

Offer a handful of cumin seeds and a handful of salt to Holika.

05. Play Holi with colors according to your birth moon sign?

If the person plays with colours according to his/her birth moon sign on the day of Dhulendi, then happiness, peace and prosperity are attained.

01. Aries & Scorpio
Play Holi with red colours.

02. Taurus & Libra
Use light pink, white and sky blue colours.

03. Gemini & Virgo
Play Holi with light and dark green and maroon colours.

04. Cancer
Use white, cream, light yellow and saffron colours.

05. Leo
Use red, orange and saffron colours.

06. Sagittarius & Pisces
Use yellow, orange and cream colours.

07. Capricorn & Aquarius
Use blue, black, brown and grey colours.

-Astrologer Richa Srivastava (Jyotish Kesari)