श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 (Hindi & English)
Om-Shiva
संपूर्ण विश्व में भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से बनाया जाता है। इस दिन लोग उपवास करते हैं और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है और भगवान श्रीकृष्ण के बाल जीवन से संबंधित रंग बिरंगी झांकियां निकाली जाती हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में विशेष आयोजन होते हैं। महाराष्ट्र में संध्या के समय दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने का प्रचलन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस दिन भगवान श्रीविष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में रोहिणी नक्षत्र में अर्धरात्रि को मथुरा में देवकी की कोख से अवतार लेकर कंस और उसके दुष्ट असुरों का संहार किया था, और भक्तों की रक्षा करके उनका उद्धार किया था। जो व्यक्ति इस व्रत का पालन करता है वह 100 जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 तिथि और मुहूर्त?
श्रीकृष्ण भगवान का जन्म भाद्रपद मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र के दौरान हुआ था। इस बार अष्टमी तिथि का प्रवेश दिनांक 15 अगस्त दिन शुक्रवार की रात 11:48 से हो रहा है। लेकिन उदिया तिथि के अनुसार जन्माष्टमी का व्रत और त्योहार 16 अगस्त को मनाई जाएगी। इस बार चूंकि अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का मिलन नहीं हो पा रहा है, तब ऐसे में उदिया तिथि की मान्यता रखते हुए 16 अगस्त को ही जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। 16 अगस्त की रात 12:00 बजे जन्म का कार्यक्रम संपन्न होगा।
इस वर्ष की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की विशेषता यह है कि इस बार गृहस्थ और वैष्णव एक साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे और व्रत भी रखेंगे। ज्योतिष विद्या के अनुसार इस साल की जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि का अद्भुत योग बन रहा है। अतः भक्त जन यदि पूरे तन मन और श्रद्धा से भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करते हैं तो उन्हें अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होगी।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन विधान?
इस दिन प्रात: काल दैनिक नित्य कर्मों आदि से निवृत होकर व्रती को इस प्रकार संकल्प लेना चाहिए कि मैं श्रीकृष्ण भगवान की प्रीति के लिए और अपने समस्त पापों के शमन के लिए प्रसन्नता पूर्वक जन्माष्टमी के दिन उपवास रखकर व्रत को पूर्ण करूंगा। अर्धरात्रि में पूजन के पश्चात दूसरे दिन भोजन करूंगा। इस दिन व्रती को ब्रह्मचर्य, शुचितस आदि नियमों का पालन करते हुए निर्जला व्रत रखना चाहिए। इस दिन घरों और मंदिरों में भी भगवान श्रीकृष्ण के भजन, कीर्तन और उनके लीलाओं के वर्णन करने चाहिए। संध्या के समय भगवान को भोग लगाकर और झूला झुलाना चाहिए। मध्य रात्रि में भगवान के जन्म के पश्चात श्रीकृष्ण की वंदना पूजा और आरती करना चाहिए। उसके बाद दही, माखन, फल, धनिए की पंजीरी और सूखे मेवे मिले हुए हलुआ आदि का प्रसाद भोग लगाकर भक्तों में बांटना चाहिए। दूसरे दिन ब्राह्मणों को प्रेम से भोजन कर कर स्वयं भी व्रत का पारण करना चाहिए।
पौराणिक संदर्भ?
यह कथा द्वापर युग की है। मथुरा नगरी में राजा अग्रसेन का राज्य था। उनका पुत्र कंस परम प्रतापी होने के बावजूद अत्यंत निर्दयी स्वभाव का था। उसके अत्याचारों से आमजन बहुत दुखी थे। कंस अपनी बहन देवकी से अत्यधिक स्नेह करता था। जब देवकी का विवाह वसुदेव से संपन्न हुआ तो विदाई के समय एक आकाशवाणी ने कंस को चेताया कि तुम्हारी मृत्यु का कारण तुम्हारी ही बहन देवी की का आठवां पुत्र होगा। इस पर कंस ने वसुदेव और देवकी को एक कारागार में डाल दिया। जहां उसने दोनों की सात संतानों की हत्या भी करदी। आठवीं संतान को कंस से बचाने के लिए वासुदेव अर्धरात्रि में बालक को गोकुल में नंदजी के यहां छोड़ आए। देवकी और वसुदेव की यही आठवीं संतान भगवान श्रीकृष्ण का अवतार थी। कंस को अपने सूत्रों से ज्ञात हो गया था कि कृष्ण का लालन-पालन गोकुल में नंदजी के यहां हो रहा है। तब उनका वध करने के लिए कंस ने बकासुर और पूतना जैसे कई राक्षसों को नंदजी के यहां भेजा। लेकिन उन सबका संहार भगवान श्रीकृष्ण ने कर दिया। अपने बचपन में भगवान श्रीकृष्ण की अलौलिक लीलाओं ने सबको चकित कर दिया था।
आगे चलकर मात्र 16 वर्ष की आयु में भगवान श्रीकृष्ण ने ही निर्दयी कंस का संहार किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़ाया। अपने नाना अग्रसेन को पुनः मथुरा का राज्य सौंप दिया। भगवान श्रीकृष्ण के इस अलौकिक रूप को देखकर सभी लोग उनके सामने नतमस्तक हो गए ऐसे दिव्य परमात्मा भगवान श्रीकृष्ण की श्रद्धा और भक्ति में यह पर्व मनाया जाता है। इस दिन भागवत पुराण और श्रीमद्भागवत गीता का पाठन अत्यंत फलदायी होता है।
-ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Shri Krishna Janmashtami 2025 (Hindi & English)
Om-Shiva
The birth of Lord Krishna is celebrated with great reverence and pomp all over the world on the Ashtami of Krishna Paksha of Bhadrapada month. On this day people fast and worship Lord Krishna with full devotion and faith. On the occasion of Janmashtami, temples are specially decorated and colorful tableaux related to the childhood life of Lord Krishna are taken out. On this day, special events are held in Mathura, the birthplace of Lord Krishna. In Maharashtra, the practice of celebrating Shri Krishna Janmotsav by organizing a Dahi Handi competition in the evening is famous all over the world. On this day, Lord Sri Vishnu incarnated as Shri Krishna from the womb of Devaki in Mathura at midnight in the Rohini Nakshatra and killed Kansa and his evil demons, and saved the devotees by protecting them. The person who observes this fast is freed from the sins of 100 births.
Sri Krishna Janmashtami 2025 Date and Muhurta?
Lord Krishna was born on the Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Bhadrapada month during Rohini Nakshatra. This time the entry of Ashtami Tithi is happening from 11:48 pm on Friday, 15th August. But according to Udia Tithi, the fast and festival of Janmashtami will be celebrated on 16th August. This time since Ashtami Tithi and Rohini Nakshatra are not able to meet, then keeping the belief of Udia Tithi, Janmashtami festival will be celebrated on 16th August itself. The program of birth will be completed at 12:00 pm on the night of 16th August.
The specialty of this year’s Sri Krishna Janmashtami is that this time the householders and Vaishnavs will celebrate Sri Krishna Janmotsav together and will also keep fast. According to astrology, a wonderful combination of Sarvarth Siddhi and Amrit Siddhi is being formed on this year’s Janmashtami. Therefore, if the devotees worship Lord Krishna with all their heart and mind and devotion, then they will get eternal virtue.
Shri Krishna Janmashtami Pujan Vidhi?
On this day, after finishing the daily chores in the morning, the fasting person should take a resolution that I will happily fast on Janmashtami and complete the fast for the love of Lord Krishna and for the mitigation of all my sins. I will eat food the next day after worshiping at midnight. On this day, the fasting person should observe Nirjala fast while following the rules of celibacy, purity, etc. On this day, bhajans, kirtans and descriptions of Lord Krishna’s deeds should be done in homes and temples as well. In the evening, the Lord should be offered food and the swing should be swung. After the birth of the Lord in the middle of the night, Shri Krishna’s worship and Aarti should be done. After that, prasad of curd, butter, fruits, coriander panjiri and halwa mixed with dry fruits should be offered and distributed among the devotees. On the second day, the Brahmins should eat with love and then break their fast.
Mythological reference?
This story is from the Dwapar era. King Agrasen ruled the city of Mathura. His son Kansa, despite being very powerful, was very ruthless by nature. The common people were very sad due to his atrocities. Kansa loved his sister Devaki a lot. When Devaki got married to Vasudev, at the time of her departure, an Akashvani (voice from the sky) warned Kansa that the reason for his death would be the eighth son of his own sister Devi. On this, Kansa put Vasudev and Devaki in a prison. Where he also killed seven children of both of them. To save the eighth child from Kansa, Vasudev left the child at Nandji’s place in Gokul at midnight. This eighth child of Devaki and Vasudev was the incarnation of Lord Krishna. Kansa came to know from his sources that Krishna was being brought up at Nandji’s place in Gokul. Then to kill him, Kansa sent many demons like Bakasur and Putana to Nandji’s place. But Lord Krishna killed all of them. In his childhood, Lord Krishna’s supernatural acts had astonished everyone.
Later, at the age of just 16, Lord Krishna killed the ruthless Kansa and freed his parents from prison. He handed over the kingdom of Mathura to his maternal grandfather Agrasen again. Seeing this supernatural form of Lord Krishna, everyone bowed down before him. This festival is celebrated in reverence and devotion to such divine God Lord Krishna. On this day, reading of Bhagwat Purana and Shrimad Bhagwat Geeta is very fruitful.