चैत्र नवरात्रि 2025 (Hindi & English)
Om-Shiva
हमारे सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष स्थान है। इन 09 दिनों के पर्व के दौरान श्रद्धालु मां भवानी के 09 विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं। शास्त्रों में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे तो नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है, दो जागृत नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है। जागृत नवरात्रि में पहले वासन्तिक नवरात्रि होती है, जिस हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास में मनाया जाता है। दूसरी शारदीय नवरात्र होती है, जिसे हिंदू कैलेंडर के अनुसार आश्विन मास में मनाया जाता है। बाकि माघ और आषाढ़ महीने में गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है।
हमारे धर्म शास्त्रों में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व बताया जाता है। यह त्यौहार बसंत ऋतु में आता है और मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को समर्पित होता है। इस पर्व के दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा भवानी के 09 विभिन्न स्वरूपों की पूजा करते हैं। नवरात्र का अर्थ ही है नौ रातें, जिनमें क्रमशः मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और माँ सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। कहते हैं कि इन पावन दिनों में देवी की उपासना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। और व्यक्ति धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ को प्राप्त कर लेता है।
01. चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर?
नवरात्र में मां दुर्गा के 09 स्वरूपों की पूजा तो होती ही है, साथ ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी प्रथम तिथि से ही हिंदू नववर्ष का प्रारंभ भी होता है, जिसे हिंदू नव संवत्सर कहा जाता है। चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष के प्रथम तिथि से विक्रम संवत का शुभारंभ होता है। जिसके आधार पर हमारा सनातन कैलेंडर निर्मित होता है। विक्रम संवत का प्रारंभ उस दिन पर आधारित है, कि जब सम्राट विक्रमादित्य ने शकों पर आक्रमण करके उज्जैन नगरी को मुक्त कराया और एक नए युग का शुभारंभ किया। इस दिन उत्तर भारत में नवरात्रि के अलावा दक्षिण भारत में तेलुगु समाज उगादि पर्व मानता है, सौराष्ट्र और मराठवाड़ा में गुड़ी पड़वा पर्व मनाते हैं। और सिंधी समाज वाले भगवान झूलेलाल जयंती अथवा चेटी चंड नामक पर्व मनाते हैं। इसके अतिरिक्त पूरे भारतवर्ष में चैत्र नवरात्रि के नवमी वाले दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव मनाने का भी विधान है।
02. कब है चैत्र नवरात्रि?
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि, 30 मार्च दिन रविवार से प्रारंभ है। प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। हालांकि इस वर्ष प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को ही शाम 04:27 से प्रारंभ है। किंतु शास्त्रों के अनुसार पूजन अनुष्ठान आदि पावन कर्म उदिया तिथि, यानी जिस तिथि में सूर्योदय हो, उस तिथि में किया जाना चाहिए। चूंकि उदिया तिथि रविवार दिनांक 30 मार्च 2025 को प्राप्त हो रही है, अतः नवरात्रि का शुभारंभ और कलश की स्थापना दिनांक 30 मार्च को ही होगी।
03. कलश स्थापना मुहूर्त?
माता भवानी के स्वागत हेतु कलश की स्थापना 30 मार्च 2025 को प्रातः 06:13 से प्रातः 10:22 तक के मुहूर्त में होगी।
घट स्थापना का अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12:01 से दोपहर 12:50 तक के शुभ अभिजीत मुहूर्त में भी घट स्थापना कर सकते हैं।
इस बार की चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन अभिजीत मुहूर्त के साथ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का अद्भुत संयोग भी है।
04. माता दुर्गा का वाहन?
माता दुर्गा का वाहन यूं तो शेर है, किंतु जब उनका आगमन धरती पर होता है तब उनकी सवारी बदल जाती है। इस बार चूंकि नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो रही है, तो रविवार का वाहन हाथी होने के कारण माता हाथी पर सवार होकर के धरती पर आएंगी। और चूंकि समापन भी रविवार को हो रहा है, तो उनकी विदाई भी हाथी पर ही होगी। माता का शुभागमन और विदाई दोनों के वाहन हाथी होने के कारण यह देश और दुनिया के लिए शुभ संकेत माना गया है।
05. कब है नवरात्रि की अष्टमी?
नवरात्रि के नौ दिनों में अष्टमी तिथि का अत्यंत महत्व है। स्कंद पुराण और देवी भागवत के अनुसार अष्टमी तिथि के दिन ही माता ने महिषासुर का वध करने के पश्चात अपने उग्र रूप को त्याग कर सौम्य रूप यानी महागौरी के रूप में प्रकट हुई थी। बहुत सारे श्रद्धालु इसी दिन 08 दिन का उपवास पूर्ण करके कन्या पूजन और ब्राह्मण भोजन करवाकर व्रत का पारण करते हैं। इस साल अष्टमी तिथि 05 अप्रैल 2025 को होगी। इस दिन कन्या पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त दिन में 11: 59 से दोपहर 12: 49 तक होगा।
06. कब है रामनवमी?
प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। और इस दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाता है। इस दिन पूरे भारतवर्ष में श्री राम के जन्म के उपलक्ष्य में सभी मंदिरों में सुंदर सजावट की जाती है। नृत्य संगीत आदि के साथ पूरे धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया जाता है। रामनवमी का शुभ मुहूर्त रविवार दिनांक 06 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:08 से प्रातः 01:39 तक रहेगा। इसी दिन नवरात्रि के व्रत का पारण और कलश विसर्जन भी किया जाएगा।
07. माता के भोग और वस्त्र?
देवी माता को प्रसन्न करने हेतु हम भक्त उनके प्रिय भोग के साथ उनके मनपसंद रंग के श्रृंगार और वस्त्रो का भेंट देते हैं तो हमें उनकी विशिष्ट कृपा की प्राप्ति होती है। नवरात्रि की नौ देवियों को उनके पसंद के रंगों के वस्त्र तथा भोग निम्न प्रकार से भेंट करें।
01 – माता शैलपुत्री को नारंगी रंग प्रिय है अतः उन्हें नारंगी रंग के वस्त्र, चूड़ी, बिंदी, मिष्टान्न, फल, पुष्प इत्यादि भेंट करें।
02 – माता ब्रह्मचारिणी को श्वेत रंग प्रिय है, अतः उन्हें श्वेत रंग के वस्त्र, मिष्ठान, पुष्प इत्यादि भेंट करें।
03 – माता चंद्रघंटा को लाल रंग के वस्त्र, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, लाल रंग के पुष्प, फल और मिष्टान्न भेंट करिये।
04 – माता कुष्मांडा को आसमानी रंग प्रिय है। उन्हें आसमानी रंग के वस्त्र, चूड़ी, बिंदी, नीले रंग के पुष्प और मीठे पुए चढ़ाएं।
05 – माता स्कंदमाता को गुलाबी रंग पसंद है। अतः उन्हें गुलाबी रेशमी वस्त्र, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, गुलाब के पुष्प और हलवा चढ़ाएं।
06 – माता कात्यायनी को पीला रंग पसंद है। अतः उन्हें पीले रंग के वस्त्र, आभूषण, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, पीले फल और फूल भेंट करें।
07 – माता कालरात्रि को गहरा नीला रंग का रेशमी वस्त्र, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार, इत्र, गाढ़े नीले रंग का पुष्प भेंट करें। और तली हुए मीठी पूड़ी अथवा उड़द की इमरती का भोग लगाएं।
08 – माता महागौरी को बैगनी रंग प्रिय है, अतः उन्हें बैगनी रंग के वस्त्र, चूड़ी और बिंदी चढ़ाएं। बैंगनी रंग के ही पुष्पों से श्रृंगार करें। और भोग में हलवा, पूरी और चना का भोग लगाएं।
09 – माता सिद्धिदात्री सतरंगी रंग पर प्रसन्न होती हैं। उन्हें सतरंगी रंग के रेशमी वस्त्र, श्रृंगार और आभूषण इत्यादि भेंट करें। रंग-बिरंगे पुष्प और नारियल के साथ हलवा, पूरी, खीर इत्यादि का भोग लगाएं।
इस प्रकार नवरात्रि में यदि हम तन-मन को शुद्ध रखकर पूरी आस्था और भक्ति के साथ माता की पूजा-उपासना करें, तो ना केवल हमारे तन-मन की शुद्धि होती है, बल्कि माता की आध्यात्मिक ऊर्जा और असीम कृपा की प्राप्ति भी होती है।
उपर्युक्त आलेख में मैंने चैत्र नवरात्रि 2025 के बारे में कुछ जानकारी देने का प्रयत्न किया है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आएगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Chaitra Navratri 2025 (Hindi & English)
Om-Shiva
Navratri has a special place in our Sanatan Dharma. During this 09 day festival, devotees worship 09 different forms of Maa Bhavani. Chaitra Navratri has special importance in the scriptures. Navratri comes four times a year, there are two Jagrut Navratri and two Gupt Navratri. In Jagrut Navratri, the first is Vasantik Navratri, which is celebrated in Chaitra month according to the Hindu calendar. The second is Sharadiya Navratri, which is celebrated in Ashwin month according to the Hindu calendar. Gupt Navratri is celebrated in the rest of Magh and Ashadha months.
Chaitra Navratri has special importance in our religious scriptures. This festival comes in the spring season and is dedicated to the nine forms of Maa Durga. During this festival, devotees worship 09 different forms of Maa Durga Bhavani. Navratri means nine nights, in which worship of Maa Shailputri, Maa Brahmacharini, Maa Chandraghanta, Maa Kushmanda, Maa Skandamata, Maa Katyayani, Maa Kalratri, Maa Mahagauri and Maa Siddhidatri is prescribed. It is said that by worshipping the Goddess during these holy days, one gets the desired result. And a person achieves all the four aims of Dharma, Artha, Kama and Moksha.
01. Chaitra Navratri and Nav Samvatsar?
In Navratri, not only the nine forms of Maa Durga are worshipped, but also the Hindu New Year starts from Chaitra Shukla Pratipada i.e. the first date, which is called Hindu Nav Samvatsar. Vikram Samvat starts from the first date of the Shukla Paksha of Chaitra Navratri. On the basis of which our Sanatan calendar is made. The beginning of Vikram Samvat is based on the day when Emperor Vikramaditya attacked the Shakas and freed the city of Ujjain and started a new era. On this day, apart from Navratri in North India, Telugu community in South India celebrates Ugadi festival, Saurashtra and Marathwada celebrate Gudi Padwa festival. And Sindhi community celebrates a festival called Lord Jhulelal Jayanti or Cheti Chand. Apart from this, there is also a law to celebrate the birth anniversary of Lord Shri Ram on the ninth day of Chaitra Navratri in the whole of India.
02. When is Chaitra Navratri?
This year Chaitra Navratri starts from Sunday, March 30. Every year Chaitra Navratri starts from Pratipada Tithi of Shukla Paksha of Chaitra month. However, this year Pratipada Tithi starts from 04:27 pm on March 29 itself. But according to the scriptures, worship rituals and other holy deeds should be done on Udiya Tithi, i.e. the date on which the sun rises. Since Udiya Tithi is falling on Sunday, March 30, 2025, the beginning of Navratri and the installation of Kalash will be on March 30 itself.
03. Kalash Sthapana Muhurta?
The installation of Kalash to welcome Mata Bhavani will be done on March 30, 2025, in the auspicious time from 06:13 am to 10:22 am.
Abhijit Muhurta of Ghat Sthapana – Ghat can also be installed in the auspicious Abhijit Muhurta from 12:01 pm to 12:50 pm.
This time, on the first day of Chaitra Navratri, there is also a wonderful coincidence of Sarvarth Siddhi and Amrit Siddhi Yoga along with Abhijit Muhurta.
04. Vehicle of Mata Durga?
Though the vehicle of Mata Durga is a lion, but when she arrives on earth, her ride changes. This time since Navratri is starting from Sunday, the vehicle of Sunday is elephant, so Mother will come to earth riding an elephant. And since the end is also on Sunday, her departure will also be on an elephant. Due to the elephant being the vehicle of both the arrival and departure of the Mother, it is considered an auspicious sign for the country and the world.
05. When is Ashtami of Navratri?
Ashtami Tithi is of utmost importance in the nine days of Navratri. According to Skanda Purana and Devi Bhagwat, it was on the day of Ashtami Tithi that Mother, after killing Mahishasura, abandoned her fierce form and appeared in the form of a gentle form i.e. Mahagauri. Many devotees complete the 8-day fast on this day and break the fast by performing Kanya Pujan and feeding Brahmins. This year Ashtami Tithi will be on 05 April 2025. The best time for Kanya Pujan on this day will be from 11:59 in the day to 12:49 in the afternoon.
06. When is Ram Navami?
Every year the Navami date of Chaitra Shukla Paksha is celebrated as the birth anniversary of Lord Shri Ram. And on this day Navratri ends with the worship of Mother Siddhidatri. On this day, beautiful decorations are done in all the temples across India to commemorate the birth of Shri Ram. The birth anniversary is celebrated with great pomp with dance, music etc. The auspicious time of Ram Navami will be from 11:08 am to 01:39 am on Sunday, 06 April 2025. On the same day, the fast of Navratri will be broken and the Kalash will be immersed.
07. Mother’s Bhog and Clothes?
To please Goddess Mother, if we devotees offer her favorite bhog along with makeup and clothes of her favorite color, then we get her special blessings. Offer clothes and bhog of the colors of their choice to the nine goddesses of Navratri in the following manner.
01 – Mother Shailputri loves orange color, so offer her orange color clothes, bangles, bindi, sweets, fruits, flowers etc.
02 – Mother Brahmacharini loves white color, so offer her white color clothes, sweets, flowers etc.
03 – Offer red color clothes, bangles, bindi etc., red color flowers, fruits and sweets to Mother Chandraghanta.
04 – Mother Kushmanda loves sky blue color. Offer her sky blue clothes, bangles, bindi, blue flowers and sweet puri.
05 – Mother Skandmata loves pink color. So offer her pink silk clothes, bangles, bindi etc. ornaments, rose flowers and halwa.
06 – Mother Katyayani loves yellow color. So offer her yellow clothes, ornaments, bangles, bindi etc. ornaments, yellow fruits and flowers.
07 – Offer dark blue silk clothes, bangles, bindi etc. ornaments, perfume, dark blue flowers to Mother Kalratri. And offer fried sweet puri or urad ki imarti.
08 – Mother Mahagauri loves purple color, so offer her purple clothes, bangles and bindi. Decorate with purple flowers only. And offer halwa, puri and gram as bhog.
09 – Mother Siddhidatri is pleased with the rainbow colour. Offer her rainbow coloured silk clothes, makeup and jewellery etc. Offer halwa, puri, kheer etc. with colorful flowers and coconut.
In this way, if we keep our body and mind pure and worship the mother with full faith and devotion during Navratri, then not only our body and mind are purified, but we also get the spiritual energy and infinite grace of the mother.
In the above article, I have tried to give some information about Chaitra Navratri 2025. I hope you readers will like my effort. Please give your opinion through comments.