loading

Category: Astrology

  • Home
  • Category: Astrology

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 04 (Hindi & English)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 04 (Hindi & English)

Om-Shiva

ज्योतिष के एक प्रमुख ग्रंथ “फल-दीपिका” के रचनाकार श्री मंत्रेश्वर ने वक्री ग्रहों पर गहन अनुसंधान किया और फलित ज्योतिष में इनके महत्व का वर्णन किया है। उन्होंने ग्रहों के “चेष्टा बल” नामक एक विशेष बल, ताकत, प्रभाव एवं आकार पर ज़ोर दिया। वे बताते हैं कि चंद्रमा को पूर्णिमा के दिन पूर्ण चेष्टाबल प्राप्त होता है। सूर्य को उत्तरायण में चेष्टा बल प्राप्त होता है, जबकि अन्य ग्रहों को वक्री होने पर चेष्टाबल प्राप्त होता है। इसी प्रकार से श्रीमंत्रेश्वर कहते हैं कि सभी ग्रह उच्च होने पर बली होते हैं। चंद्रमा के पक्षबल पर जोर दिया जाता है जबकि सूर्य के दिग्बल को महत्व दिया जाता है। अन्य ग्रहों के वक्र बल का विशेष बल दिया गया है।

“ज्योतिष तत्व प्रकाश” में वर्णन है कि-

“क्रूरा वक्रा महा क्रूरा: , सौम्या वक्रा महासौम्या:। “

अर्थात क्रूर ग्रह वक्री होने पर अति क्रूर होते हैं जबकि सौम्य या शुभ ग्रह वक्री होने पर अत्यंत शुभ होते हैं। श्री मंत्रेश्वर के अनुसार चाहे ग्रह शत्रु राशि में हो, चाहे ग्रह नीच राशि में हों, चाहे ग्रह शत्रु राशि अथवा नीच राशि दोनों में हो, यदि ग्रह वक्री है तो उच्च राशि स्थित ग्रहों के समान ही उत्तम फल देगा।

वक्री ग्रह के अन्य नियम

01. जिस ग्रह की महादशा या अंतर्दशा चल रही है और वह ग्रह जिन भावों का स्वामी है, और जन्मपत्री में वह ग्रह वक्री है तब उसे ग्रह से संबंधित भाव के शुभ परिणाम मिलेंगे।

02. जिस ग्रह की दशा या अंतर्दशा हो, जब वह गोचर वश वक्री हो जाता है तो उस समय जातक को शुभ परिणाम प्राप्त होता है।

03. आचार्य सत्याचार्य नें फलित ग्रन्थ में लिखा है कि यदि ग्रह उच्च राशि में हो या फिर वक्री हों दोनों का फल एक समान समझना चाहिए।

04. अगर कोई ग्रह सूर्य के साथ अस्त हो जाता है किंतु यदि वह वक्री हो तब भी वह कुछ शुभ परिणाम देने में सफल रहता है।

05. प्रसिद्ध ज्योतिष ग्रंथ सरावली में लिखा है कि यदि शुभ ग्रह वक्री हों तो वह अति बलवान हो जाते हैं और जातक को राजा के समान सुख देते हैं। इसके विपरीत अगर पाप ग्रह वक्री हो जाएं तो जातक को अत्यंत कष्ट देते हैं और दरिद्र बना देते हैं।

06. कोई ग्रह जब किसी वक्री ग्रह के साथ हो तो उस ग्रह को 50% और अधिक बल मिल जाता है।

07. यदि कोई उच्च का ग्रह वक्री हो तब वह नीच ग्रह के समान फल देता है। इसके विपरीत यदि कोई ग्रह नीच परंतु वक्री हो तो उच्च ग्रह के समान फल देता है।

08. विश्व और देश के गोचर में यदि दो ग्रह वक्री होते हैं तो दो देशों के राजाओं में विवाद और युद्ध की स्थिति बन जाती है। जब तीन ग्रह वक्री होते हैं तो अधिक लड़ाई, अति वृष्टि, बाढ़, तूफान, सुनामी और भूकंप आदि की स्थिति बन जाती है। जब चार ग्रह वक्री होते हैं तो राज्य भंग की स्थिति बनती है। और यदि 05 ग्रह वक्री हो जाएं तो संपूर्ण राष्ट्र या राज्य का विनाश हो जाता है।

09. मंगल, बुध, और शुक्र ग्रह वक्री और अतिचारी होने पर पिछली राशि का फल देंगे परंतु गुरु और शनि जिस राशि में बैठे हों उसी का फल देंगे।

10. कुछ ग्रंथकारों के अनुसार ग्रह जिस राशि में वक्री होता है वह उस भाव के अतिरिक्त पिछले भाव का भी फल देता है।

11. संकेत निधि नामक एक विख्यात जातक ग्रंथ में वक्री ग्रहों के विशेष प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है।

(क) जब जन्म कुंडली में मंगल वक्री होता है तो अपने स्थान से तीसरे घर का फल देता है।

(ख) अगर गुरु वक्री हो तो पांचवें भाव यानी संतान संबंधी भाव के फल को प्रभावित करता है।

(ग) यदि बुध वक्री हो तो चौथे स्थान संबंधी फल देगा।

(घ) जबकि शुक्र सातवें स्थान का, और वक्री शनि भाग्य स्थान का फल देगा।

उपर्युक्त आलेख में मैंने वक्री ग्रहों से संबंधित कुछ तथ्य और नियम बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। वक्री ग्रहों से संबंधित कुछ अन्य चर्चा अगले भाग में करुंगी।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 04 (Hindi & English)

Om-Shiva

Shri Mantreshwar, author of a major book of astrology “Phal-Deepika”, has done extensive research on retrograde planets and has described their importance in astrology. He emphasized on a special force, strength, influence and size of the planets called “Cheshta Bal”. He tells that the moon gets full Cheshta Bal on the full moon day. The sun gets Cheshta Bal in Uttarayan, while other planets get Cheshta Bal when they are retrograde. Similarly, Shri Mantreshwar says that all planets are strong when they are exalted. The Pakshabal of the moon is emphasized while the Digbal of the sun is given importance. Special emphasis has been given to the Vakra Bal of other planets.

It is described in “Jyotish Tatva Prakash” that-

“Kruura Vakra Maha Krura:, Soumya Vakra Maha Soumya:.”

That is, cruel planets are extremely cruel when they are retrograde, whereas gentle or auspicious planets are extremely auspicious when they are retrograde. According to Shri Mantreshwar, whether the planet is in enemy sign, or in low sign, or whether the planet is in both enemy sign and low sign, if the planet is retrograde, then it will give good results like the planets in high sign.

Other rules of retrograde planet

01. The planet whose Mahadasha or Antardasha is running and the houses of which that planet is the lord, and that planet is retrograde in the horoscope, then it will get auspicious results of the house related to the planet.

02. When the planet whose Dasha or Antardasha is running, becomes retrograde due to transit, then the native gets auspicious results.

03. Acharya Satyacharya has written in Falit Granth that if the planet is in exalted sign or is retrograde, the results of both should be considered same.

04. If a planet sets with the Sun but is retrograde, then also it is successful in giving some auspicious results.

05. It is written in the famous astrology book Saravali that if auspicious planets are retrograde, then they become very strong and give happiness like a king to the native. On the contrary, if sinful planets become retrograde, then they give extreme pain to the native and make him poor.

06. When a planet is with a retrograde planet, then that planet gets 50% more strength.

07. If a high planet is retrograde, then it gives results like a low planet. On the contrary, if a planet is low but retrograde, then it gives results like a high planet.

08. If two planets are retrograde in the transit of the world and country, then a situation of dispute and war is created between the kings of the two countries. When three planets are retrograde, then a situation of more fights, excessive rain, flood, storm, tsunami and earthquake etc. is created. When four planets are retrograde, then a situation of disintegration of the state is created. And if 05 planets are retrograde, then the entire nation or state gets destroyed.

09. Mars, Mercury, and Venus, when retrograde and transgressive, will give the results of the previous sign, but Jupiter and Saturn will give the results of the sign in which they are placed.

10. According to some authors, the planet in which the sign is retrograde, gives the results of the previous house in addition to that house.

11. In a famous horoscope book named Sanket Nidhi, light has been thrown on the special effects of retrograde planets.

(a) When Mars is retrograde in the birth chart, then it gives the results of the third house from its position.

(b) If Jupiter is retrograde, it affects the results of the fifth house, i.e. the house related to children.

(c) If Mercury is retrograde, it will give results related to the fourth house.

(d) While Venus will give results of the seventh house, and retrograde Saturn will give results of the fortune house.

In the above article, I have tried to tell some facts and rules related to retrograde planets. I hope you liked my effort. I will discuss some more related to retrograde planets in the next part.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 03 (Hindi & English)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 03 (Hindi & English)

Om-Shiva

वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 03 में आज हम जानेंगे कि बुध, मंगल और शुक्र के अतिरिक्त और कौन से ग्रह वक्री होते हैं? जैसा कि हम जानते हैं कि अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम गुरु, शनि, राहु और केतु के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।

01. बृहस्पति (Jupiter)

देवगुरु बृहस्पति इस सौरमंडल के सबसे बड़े और सबसे अधिक द्रव्यमान वाले ग्रह हैं। बृहस्पति अपनी धुरी पर 09 घंटा 55 मिनट में एक चक्कर काटते हैं। और कुल 11.86 धरती के वर्षों में सूर्य की एक परिक्रमा करते हैं। स्थूल तौर पर वह 12 या 13 महीना तक एक राशि पर, 160 दिनों तक एक नक्षत्र पर और 43 दिनों तक नक्षत्र के एक चरण पर रहते हैं। बृहस्पति अस्त होने के 30 दिन के बाद उदय होते हैं और उदय के 128 दिन के बाद वक्री हो जाते हैं। उसके 120 दिनों के बाद पुनर्मार्गी होते हैं। और मार्गी होने के 128 दिनों बाद पुनः अस्त हो जाते हैं। गणना के आधार पर सूर्य से चार राशि अथवा 120 डिग्री के पीछे रहने पर बृहस्पति वक्री हो जाते हैं। एक राशि पर यह लगभग 04 महीने तक वक्री रहते हैं। वक्रत्व की अवधि बृहस्पति की चाल पर आधारित रहती है। यह सूर्य से पांचवी और छठवीं राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं पर अति वक्री, नवमी और दशमी पर स्थिर और 11वीं तथा 12वीं राशि पर पुनः शीघ्रगामी हो जाते हैं। वक्री होने के 05 दिन आगे या पीछे स्थिर प्रतीत होते हैं।

02. शनि ग्रह (Saturn)

सभी 09 ग्रहों में शनि ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर स्थित हैं। यह सर्वाधिक मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि ग्रह अपनी धुरी पर 17 घंटा, 14 मिनट और 24 सेकंड में एक चक्कर लगाते हैं। शनि ग्रह सूर्य की परिक्रमा 29 वर्ष, 5 महीने, 16 दिन 23 घंटे, 02 मिनट में पूरी करते है। स्थूल रूप से वह एक राशि पर ढाई वर्ष, एक नक्षत्र पर 400 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 100 दिन तक रहते हैं। यह प्रतिवर्ष 04 महीने वक्री और 08 महीने मार्गी रहते हैं। कभी-कभी 140 दिनों तक भी वक्री रह जाते हैं। शनि ग्रह सूर्य से 15 डिग्री की दूरी पर अस्त हो जाते हैं। गुरु ग्रह की भांति यह भी सूर्य से चार राशि पीछे रहने पर वक्री होते हैं। और चार राशि आगे जाने के बाद मार्गी होते हैं। स्थूल अनुमान के अनुसार सूर्य से पांचवी और छठी राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं राशि पर अति वक्री, तथा नवीन और दसवीं राशि पर कुटिल गति वाले हो जाते हैं। सभी नवग्रहों में केवल शनिदेव ही वक्री होने पर प्रत्यक्ष परिणाम देते हैं।

03. राहु और केतु (North & South Node of Moon)

राहु-केतु यह दोनों ग्रह पिंड ना हो करके छाया ग्रह मात्र हैं। पुराणों में इनका स्पष्ट उल्लेख मिलता है। वैज्ञानिक रूप से चंद्रमा पृथ्वी के परिक्रमा पथ को जब काटते हैं तो उत्तरी कटान बिंदु को राहु और दक्षिणी कटान बिंदु को केतु कहते हैं।
ज्योतिष ग्रन्थों के अनुसार चंद्र ग्रहण में भूमि की छाया और सूर्य ग्रहण में चंद्रमा की छाया को राहु और केतु कहते हैं। यह दोनों ग्रह एक दूसरे से सदैव सातवीं राशि पर स्थित होते हैं या 180 डिग्री की दूरी पर रहते हैं। यह ग्रह सदैव वक्री या उल्टी गति से ही चलते हैं। स्थूल रूप से यह 18 वर्ष में 12 राशियों पर गोचर करते हैं। यह एक राशि पर 18 मास, एक नक्षत्र पर 240 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 60 दिनों तक स्थित रहते हैं। यह उदय अथवा अस्त नहीं होते हैं।

उपर्युक्त विवेचन से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ग्रहों का वक्री होना विपरीत दिशा में भ्रमण ना होकर एक विशेष प्रकार की खगोलीय स्थिति है।

आज मैंने ग्रहों वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 03 (Hindi & English)

Om-Shiva

Today in Part 03 of Retrograde Planets Series, we will know which planets are retrograde other than Mercury, Mars and Venus? As we know that in one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will know the nature of retrograde of Guru, Saturn, Rahu and Ketu.

01. Jupiter

Devguru Jupiter is the largest and most massive planet in this solar system. Jupiter completes one revolution on its axis in 09 hours 55 minutes. And completes one revolution around the Sun in total 11.86 Earth years. Broadly, it remains in one sign for 12 or 13 months, in one constellation for 160 days and in one phase of the constellation for 43 days. Jupiter rises 30 days after setting and becomes retrograde after 128 days of rising. It becomes direct again after 120 days. And sets again after 128 days of becoming direct. On the basis of calculation, Jupiter becomes retrograde when it remains four signs or 120 degrees behind the Sun. It remains retrograde in one sign for about 4 months. The period of retrograde depends on the movement of Jupiter. It becomes retrograde in the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde in the seventh and eighth, stationary on the ninth and tenth day and again becomes fast-moving in the 11th and 12th sign. It appears to be stationary 5 days before or after becoming retrograde.

02. Saturn

Among all the 9 planets, Saturn is located at the farthest distance from the Sun. It is the slowest moving planet. Saturn revolves around its axis in 17 hours, 14 minutes and 24 seconds. Saturn completes its revolution around the Sun in 29 years, 5 months, 16 days, 23 hours and 02 minutes. Roughly, it stays on one zodiac sign for two and a half years, on one constellation for 400 days and on one phase of the constellation for 100 days. It remains retrograde for 4 months and direct for 8 months every year. Sometimes it remains retrograde for 140 days as well. Saturn sets at a distance of 15 degrees from the Sun. Like Jupiter, it also becomes retrograde when it is four zodiac signs behind the Sun. And it becomes direct after going four zodiac signs ahead. According to rough estimation, they become retrograde at the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde at the seventh and eighth sign, and have crooked motion at the new and tenth sign. Among all the nine planets, only Lord Shani gives direct results when he becomes retrograde.

03. Rahu and Ketu (North & South Node of Moon)

Rahu-Ketu, both these planets are not bodies but are mere shadow planets. Their clear mention is found in the Puranas. Scientifically, when the Moon intersects the orbit of the Earth, the northern intersection point is called Rahu and the southern intersection point is called Ketu. According to astrological texts, the shadow of the Earth during lunar eclipse and the shadow of the Moon during solar eclipse are called Rahu and Ketu. Both these planets are always located at the seventh sign from each other or at a distance of 180 degrees. These planets always move in retrograde or reverse motion. Roughly, they transit 12 zodiac signs in 18 years. It stays on one zodiac sign for 18 months, on one constellation for 240 days and on one phase of the constellation for 60 days. It does not rise or set.

From the above discussion, we can conclude that the retrograde of planets is not movement in the opposite direction but a special type of astronomical condition.

Today I have discussed about the nature of planets being retrograde. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Shrivastava (Jyotish Kesari)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 02 (Hindi & English)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 02 में आज हम जानेंगे कि कौन-कौन से ग्रह वक्री होते हैं? अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम मंगल, बुध और शुक्र के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।

01. मंगल (Mars)

मंगल ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 37 मिनट और 22 सेकंड में एक चक्कर पूरा कर लेता है। यह 686 दिन 17 घंटा 20 मिनट और 41 सेकंड में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करता है। अधिकांश मत से मंगल सूर्य की एक परिक्रमा 18 महीना में पूरी करता है। फलतः 45 दिन में एक राशि तथा डेढ़ दिन में एक अंश को पार कर जाता है। यह एक नक्षत्र पर 20 दिन और नक्षत्र के एक पद पर 05 दिन रहता है। किंतु जब मंगल वक्री होता है तो एक राशि को 127 दिन में और अगली राशि को 15 दिन में पूरी परिक्रमा कर लेता है। जब यह सूर्य से 135 डिग्री की दूरी पर जाता है तो यह वक्री हो जाता है। यह सूर्य से 17 डिग्री की दूरी पर अस्त होता है। मंगल का अस्तकाल 120 दिन होता है फिर यह उदय हो जाता है। उदय होने के 300 दिन बाद यह फिर से वक्री हो जाता है। यह एक राशि पर 60 दिनों तक लगातार वक्री होने के बाद मार्गी होने लगता है।

02. बुध (Mercury)

बुध ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 05 मिनट में अपनी एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। तथा 87 दिन 23 घंटा 15 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा कर लेता है। बुद्ध एक राशि पर लगभग 25 दिन और एक नक्षत्र पर लगभग 8.5 दिन रहता है। सभी ग्रहों में से बुध सबसे अधिक वक्री और मार्गी होता रहता है। सूर्य से 27 डिग्री की दूरी से आगे होने पर यह वक्री हो जाता है। और जिस राशि पर वह वक्री होता है वहां वह 25 दिनों तक स्थित रहता है। सूर्य की गति से भी इसकी गति अधिक होने के कारण यह पूर्व में अस्त और पश्चिम में उदय होता है। और जब यह वक्री हो जाता है तब पश्चिम में अस्त और पूर्व में उदय होता है। वक्री होने की स्थिति में सूर्य से 12 अंश की दूरी पर तथा मार्गी होने पर 13 अंश की दूरी पर अस्त हो जाता है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर जाने पर वक्री और 12वीं राशि पर जाने पर अतिचारी हो जाता है। मार्गी होने पर यह 37 दिन उदय और 36 दिन अस्त होता है। जबकि वक्री होने पर 33 दिन उदय और 16 दिन अस्त रहता है। यह वर्ष में तीन बार वक्री होता है। यह सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है अतः सूर्य से 30 डिग्री से अधिक दूर नहीं जा सकता। अतिचारी होने पर यह एक राशि पर 20 दिन तक रहता है।

03. शुक्र (Venus)

शुक्र ग्रह अपनी धुरी पर 23 घंटा 21 मिनट में एक परिक्रमा पूरी कर लेता है तथा 224 दिन 42 घंटा और 02 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। यह एक राशि पर एक महीना और एक नक्षत्र पर 11 दिन रहता है। शुक्र ग्रह एक वर्ष वक्री और 1 वर्ष मार्गी रहता है । वक्री अवस्था में यह पूर्व में उदय और पश्चिम में अस्त होता है। मार्गी अवस्था में यह सूर्य से 09 डिग्री पर और वक्री अवस्था में सूर्य से 08 डिग्री पर अस्त हो जाता है। इस ग्रह की मार्गी की अवस्था 510 दिन और वक्री अवस्था 45 दिनों तक रहती है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर वक्री, 12वीं राशि पर शीघ्रगामी तथा तीसरी और 11वीं राशि पर समचारी रहता है। शुक्र उदय होने के 250 दिनों बाद वक्री होता है। शुक्र वक्री होने से 02 दिन आगे और पीछे स्थिर भी प्रतीत होता है। शुक्र वक्री होने के 23 दिन बाद पश्चिम दिशा में अस्त हो जाता है और 09 दिन के बाद पुनः पूर्व दिशा में उदित होता है। शुक्र भी सूर्य के अति निकट है। अतः सूर्योदय के समय और सूर्यास्त के समय इस ग्रह की चमक बहुत बढ़ जाती है। इसलिए इसे भोर का तारा अथवा संध्या तारा भी कहते हैं।

क्रमश:

आज मैंने तीन प्रमुख ग्रहों के वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपना परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

Today in Part 02 of Retrograde Planets Series, we will learn which planets are retrograde? In one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will learn about the nature of retrograde of Mars, Mercury and Venus.

01. Mars

Mars completes one revolution on its axis in 24 hours 37 minutes and 22 seconds. It completes one revolution around the Sun in 686 days 17 hours 20 minutes and 41 seconds. According to most opinion, Mars completes one revolution around the Sun in 18 months. As a result, it crosses one zodiac sign in 45 days and one degree in one and a half days. It stays on one constellation for 20 days and on one position of the constellation for 05 days. But when Mars is retrograde, it completes its revolution in one zodiac sign in 127 days and on the next zodiac sign in 15 days. When it goes at a distance of 135 degrees from the Sun, it becomes retrograde. It sets at a distance of 17 degrees from the Sun. Mars sets in 120 days and then it rises. It becomes retrograde again after 300 days of rising. It starts becoming direct after being continuously retrograde on one zodiac sign for 60 days.

02. Mercury

The planet Mercury completes one revolution on its axis in 24 hours 05 minutes. And completes one revolution around the Sun in 87 days 23 hours 15 minutes. Mercury stays on one zodiac sign for about 25 days and on one constellation for about 8.5 days. Out of all the planets, Mercury becomes retrograde and direct the most. It becomes retrograde when it is 27 degrees ahead of the Sun. And it remains in the sign in which it is retrograde for 25 days. Due to its speed being faster than the Sun’s speed, it sets in the east and rises in the west. And when it becomes retrograde, it sets in the west and rises in the east. In the state of being retrograde, it sets at a distance of 12 degrees from the Sun and when it becomes direct, it sets at a distance of 13 degrees. It becomes retrograde when it goes to the second sign from the Sun and becomes transgressive when it goes to the 12th sign. When it is direct, it rises for 37 days and sets for 36 days. Whereas when it is retrograde, it rises for 33 days and sets for 16 days. It becomes retrograde three times in a year. It is the closest planet to the Sun, so it cannot go more than 30 degrees away from the Sun. When transgressive, it stays in one sign for 20 days.

03. Venus

The planet Venus completes one revolution on its axis in 23 hours 21 minutes and completes one revolution around the Sun in 224 days 42 hours and 02 minutes. It stays in one zodiac sign for one month and in one constellation for 11 days. The planet Venus remains retrograde for one year and direct for one year. In the retrograde state, it rises in the east and sets in the west. In the direct state, it sets at 09 degrees from the Sun and in the retrograde state, it sets at 08 degrees from the Sun. The direct state of this planet lasts for 510 days and the retrograde state lasts for 45 days. It remains retrograde in the second zodiac sign from the Sun, fast moving in the 12th zodiac and flat moving in the third and 11th zodiac signs. Venus becomes retrograde 250 days after rising. Venus also appears to be stationary 02 days ahead and behind due to being retrograde. Venus sets in the west 23 days after becoming retrograde and rises again in the east after 09 days. Venus is also very close to the Sun. Therefore, the brightness of this planet increases a lot at sunrise and sunset. Therefore, it is also called the morning star or evening star.

Continued:

Today I have discussed the nature of retrograde of three major planets. I hope you readers liked my effort. Please give your advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 01 (Hindi & English)

वक्री ग्रह श्रृंखला- भाग – 01 (Hindi & English)

Om-Shiva

01. क्या होते हैं वक्री ग्रह?

ज्योतिष जगत में वक्री ग्रहों की बहुत चर्चा होती है। अनेक बार आप समाचार पत्रों में, पंचांगों में और मीडिया आदि में सुनते होंगे कि फलां ग्रह अमुक तिथि से अमुक तिथि तक वक्री हो गया है। सबसे पहले हम यह जानेंगे की वक्री का अर्थ क्या है? संस्कृत में वक्री का अर्थ होता है कुटिल अथवा टेढ़ा। अंग्रेजी में इसका पर्यायवाची शब्द retrograde है। है जिसका अर्थ है विपरीत, उल्टा या पीछे की ओर गमन करना। अतः किसी ग्रह की उल्टी या विपरीत दिशा की चाल को वक्री या retro-gradation कहा जाता है। लेकिन क्या कोई ग्रह अपने मार्ग से हटकर अचानक उलटी दिशा में अथवा विपरीत दिशा में भ्रमण करने लगता है? इसकी सच्चाई क्या है?

वास्तव में जो ग्रह सूर्य के आकर्षण के घेरे में निश्चित गति से लगातार घूमते रहते हैं, वह कभी वक्री हो ही नहीं सकते। यानी कि वह कभी उल्टे चल ही नहीं सकते। अगर यथार्थ में ऐसा होता तो इस सृष्टि और समस्त ग्रह मंडल का विनाश हो जाता। तो फिर हम ऐसा क्यों कहते हैं कि अमुक ग्रह वक्री हो गया। वास्तव में हम जब किसी ग्रह के वक्री होने की बात कहते हैं, तो यह उस ग्रह विशेष की प्रत्यक्ष स्थिति का तुलनात्मक विवेचन होता है, जो स्थिति दृष्टि भ्रम (optical illusion) के कारण उत्पन्न होती है।

इसको एक उदाहरण के साथ समझा जा सकता है। मान लीजिए हम एक रेल यात्रा कर रहे हैं। हमारे समानांतर पटरी पर दूसरी रेल भी चल रही है। जो रेल हमारे समानांतर चल रही है उसकी गति अगर हमारी रेल से कुछ कम हो तो ऐसा लगता है कि सामने वाली ट्रेन पीछे की ओर जा रही है। जबकि वास्तव में ऐसा होता नहीं है वह आगे की ओर ही बढ़ रही होती है। इसी प्रकार से जब पृथ्वी की गति अपनी धुरी पर अपने समानांतर चलने वाले ग्रह से तेज होती है, तब पृथ्वी पर निवास करने वालों को पृथ्वी के समानांतर चलने वाला ग्रह पीछे की ओर जाता हुआ दिखाई पड़ता है, तब हम कहते हैं कि ग्रह वक्री हो गया। अतः वक्री ग्रह वास्तव में एक दृष्टि भ्रम है, और व्यावहारिक तौर पर ग्रह कभी वक्री नहीं होते और ना ही कभी उल्टे चलते हैं।

ज्योतिष की भाषा में जब हम किसी ग्रह को “वक्री” होने का दर्जा देते हैं तो वास्तव में ऐसी स्थिति उस ग्रह की पृथ्वी की तुलना में मंद गति होने की सूचना देती है। माना जाता है कि ऐसी स्थिति में उस ग्रह विशेष की शक्ति कुछ कम हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और चंद्रमा दो ऐसे ग्रह है जो कभी वक्री नहीं होते। क्योंकि इनकी गति सदैव पृथ्वी की गति से तेज ही रहती है। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर सूर्य एक स्थिर ग्रह है पृथ्वी उसके चारों तरफ एक अंडाकार घेरे में चक्कर काटती है। इस क्रम में जब वह सूर्य के निकट आती है तब उसकी गति बढ़ी हुई प्रतीत होती है किंतु ज्योतिष की भाषा में यही कहा जाता है कि सूर्य पृथ्वी से अधिक तेज गति से चल रहा।

जब कभी पृथ्वी ग्रह के समानांतर कोई ग्रह आता है तो उसकी गति पृथ्वी की गति के समान ही होती है तब वह ग्रह धरती वासियों को स्थिर प्रतीत होता है। किंतु वास्तव में ऐसा होता नहीं है। अतः वक्री ग्रह और स्थिर ग्रह प्रत्यक्ष रूप से गति के अंतर- प्रत्यंतर के कारण आंखों से दिखाई देने वाली विभिन्न दृष्टि भ्रम मात्र है। अतः विद्वान ज्योतिषी किसी ग्रह की स्थिति को भली -भांति समझने के बाद ही वायुमंडल और पृथ्वी वासियों पर होने वाले प्रभाव का सूक्ष्मता से अध्ययन करते हैं।

क्रमश:

वक्री ग्रहों के श्रृंखला में मैंने ग्रहों के वक्री होने का एक संक्षिप्त अर्थ बताने का प्रयास किया है। आगे और भी जानकारी आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करूंगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Retrograde Planets Series – Part – 01 (Hindi & English)

Om-Shiva

01. What are retrograde planets?

There is a lot of discussion about retrograde planets in the world of astrology. Many times you must have heard in newspapers, almanacs and media that a certain planet has become retrograde from a certain date to a certain date. First of all, we will know what is the meaning of retrograde? In Sanskrit, retrograde means crooked or crooked. Its synonym in English is retrograde. Which means moving in the opposite direction, reverse or backwards. Therefore, the reverse or opposite direction movement of a planet is called retrograde. But does any planet suddenly move away from its path and start moving in the opposite direction? What is the truth behind this?

In reality, the planets which continuously move at a fixed speed in the circle of attraction of the Sun can never become retrograde. That is, they can never move backwards. If this were to happen in reality, then this universe and the entire planetary system would have been destroyed. Then why do we say that a particular planet has become retrograde. In fact, when we talk about a planet being retrograde, it is a comparative analysis of the apparent position of that particular planet, which situation arises due to optical illusion.

This can be understood with an example. Suppose we are travelling in a train. Another train is also running on a parallel track. If the speed of the train which is moving parallel to us is less than ours, then it seems that the train in front is going backwards. Whereas in reality this does not happen, it is moving forward only. Similarly, when the speed of the Earth on its axis is faster than the planet moving parallel to it, then the people living on Earth see the planet moving parallel to the Earth going backwards, then we say that the planet has become retrograde. Therefore, a retrograde planet is actually an optical illusion, and practically planets are never retrograde nor do they ever move backwards.

In the language of astrology, when we give a planet the status of being “retrograde”, then in reality such a situation indicates that the planet is moving at a slower speed than the earth. It is believed that in such a situation the power of that particular planet decreases somewhat. According to astrology, the Sun and the Moon are two such planets that are never retrograde. Because their speed is always faster than the speed of the earth. Although scientifically the Sun is a stationary planet, the Earth revolves around it in an elliptical circle. In this sequence, when it comes near the Sun, its speed seems to increase, but in the language of astrology it is said that the Sun moves faster than the Earth.

Whenever a planet comes parallel to the Earth, its speed is the same as the speed of the Earth, then that planet appears to be stationary to the people of the earth. But in reality it is not so. Therefore, retrograde planets and stationary planets are just different optical illusions visible to the eyes due to the difference in speed. Therefore, learned astrologers study the effect of a planet on the atmosphere and the inhabitants of the earth only after understanding its position thoroughly.

Continued:

In the series of retrograde planets, I have tried to give a brief meaning of the planets being retrograde. I will present more information to you all in the future. How did you like this effort of mine, please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

द्वादश ज्योतिर्लिंग और उनसे सम्बंधित चंद्र राशियाँ (Hindi & English)

द्वादश ज्योतिर्लिंग और उनसे सम्बंधित चंद्र राशियाँ (Hindi & English)

Om-Shiva

शिव महापुराण के अनुसार इस धरती पर देवों के देव महादेव जहां-जहां भी दिव्य ज्योति के रूप में प्रकट हुए वहां उनके लिंग स्वरूप की स्थापना हुई। हमारे सनातन वाङ्गमय में ज्योतिर्लिंग की पूजा, आराधना, दर्शन आदि का बहुत महत्व है। कहा जाता है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र से ही मनुष्यों के कई जन्मों के पाप नष्ट होकर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

शिव महापुराण के शतरुद्र संहिता में ज्योतिष के आलोक में द्वादश राशियों के अनुसार द्वादश ज्योतिर्लिंगों का वर्णन है। शतरुद्र संहिता के अध्याय 42/2-4 के अनुसार, जिनकी कुंडली में कोई ग्रह यदि नीच की राशि में या मारक स्थान में स्थित हो या स्वयं मारकेश हो, उस स्थिति में जातक की जिस राशि में पीड़ित ग्रह उच्च का होता है उस राशि से संबंधित ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, पूजन, अभिषेक और मंत्रोच्चार आदि करने से ग्रहपीड़ा से राहत मिलती है। आईए जानते हैं कि 12 राशियों से संबंध रखने वाले अति पवित्र 12 ज्योतिर्लिंग कौन-कौन से हैं?

01. मेष राशि {Aries}

मेष राशि के जातकों को तमिलनाडु में सूर्यवंशी भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित “श्रीरामेश्वरम” ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन करना चाहिए। रामेश्वरम में मेष राशि से सम्बंधित ज्योतिर्लिंग है , जो कि सूर्यग्रह की उच्च राशि मानी जाती है। मेष राशि में सूर्य की ऊर्जा सबसे अधिक होती है। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवम पूजन से हमें तीव्र आत्मबल, उच्च पद की प्राप्ति, समाज में मान-प्रतिष्ठा इत्यादि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा जिसके सूर्य नीच के हों या मारक स्थान में हों, उन्हें रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की पूजा और आराधना करने से विशेष लाभ होता है।

मन्त्र – “नमो शिवाय नमः रामेश्वराय”

02. वृष राशि {Taurus}

वृष राशि के जातकों को गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित “श्रीसोमनाथ” ज्योतिर्लिंग की पूजा और आराधना करनी चाहिए। वृष राशि चंद्रग्रह की उच्च राशि होती है। कहा जाता है कि इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना कठिन तपस्या के पश्चात स्वयं चंद्रदेव ने की थी। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन से अच्छा स्वास्थ्य, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, माता के सुख सहित प्रसन्नता पूर्वक सुखी जीवन प्राप्त होता है।

मन्त्र – “नमः शिवाय नमो सोमनाथाय नमो नमः”

03. मिथुन राशि {Gemini}

मिथुन राशि से संबंधित ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारका जिले में स्थापित है। इन्हें “श्रीनागराज” ज्योर्तिलिंग कहा जाता है। इनका नाम नागों के राजा वासुकी के ऊपर पड़ा है। मिथुन राशि राहुग्रह की उच्च राशि मानी जाती है। राहुग्रह से पीड़ित लोगों को नागराज ज्योतिर्लिंग की पूजा आराधना और दर्शन करना चाहिए। इस ज्योतिर्लिंग के पूजन से बुद्धि और पराक्रम में वृद्धि होती है एवम राहुग्रह जनित पीड़ा की शांति होती है। जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष हो, या राहु अशुभ प्रभाव दे रहे हों, उन्हें
इस ज्योर्तिलिंग के दर्शन पूजन से लाभ प्राप्त होता है।

मन्त्र – “ॐ नमो शिवाय श्री नागेश्वराय नमो नमः”

04. कर्क राशि {Cancer}

कर्क राशि से संबंधित ज्योतिर्लिंग “श्रीओंकारेश्वर” ज्योतिर्लिंग हैं। कर्क राशि बृहस्पतिग्रह की उच्च राशि मानी जाती है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश में खंडवा नामक जिले में पवित्र नर्मदा नदी के तट पर स्थित हैं और इनका दूसरा ज्योतिर्लिंग स्वरूप श्रीममलेश्वर ज्योतिर्लिंग है। उच्च कोटि की आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने के लिए इन दोनों ज्योतिर्लिंगों की पूजा, आराधना और दर्शन अवश्य करना चाहिए। जिन लोगों का बृहस्पति कमजोर अवस्था में होता है उन्हें ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से लाभ होता है।

मन्त्र – “नमः शिवाय श्री ओम्कारेश्वराय नमो नमः”

05. सिंह राशि {Leo}

सिंह राशि वाले व्यक्तियों को महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित “श्रीघृष्णेश्वर” ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी चाहिए। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन से संचित पापकर्मों का नाश होता है। इसके अलावा जिसकी जन्म पत्रिका में सूर्यग्रह कमज़ोर अवस्था मे हों, राहुग्रह और केतुग्रह द्वारा उन्हें ग्रहण लग रहा हो और शुभ परिणाम नहीं दे रहे हों, उन्हें इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन से लाभ होगा। इस ज्योतिर्लिंग की आराधना से व्यक्ति में आत्मबल की वृद्धि होती है और उसे समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।

मन्त्र – “ॐ नमः शिवाय श्री घृष्णेश्वराय नमो नमः”

06. कन्या राशि {Virgo}

कन्या राशि से संबंधित ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पर्वत शिखर पर स्थित “श्रीमल्लिकार्जुन” ज्योतिर्लिंग है। कन्या राशि बुधग्रह की उच्च राशि है और भारतवर्ष का यह क्षेत्र बुध की चंद्रराशि के अंतर्गत आता है। जिनकी कुंडली में बुध कमजोर अवस्था में हो या शुभ परिणाम नहीं दे रहे हों उन्हें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन जरूर करने चाहिएं।

मन्त्र – “ॐ नमः शिवाय श्री मल्लिकार्जुनाय नमो नमः”

07. तुला राशि {Libra}

तुला राशि के जातकों को उज्जैन में स्थित “श्रीमहाकालेश्वर” ज्योतिर्लिंग की पूजा करनी चाहिए। कालों के काल महाकाल की नगरी भारत के उज्जैन शहर में शिप्रा नदी के तट पर स्थित है। यह स्थान भारत की कर्क रेखा से होकर गुजरता है। जहां से भारतीय मानक समय तय किया जाता है। तुला राशि शनिग्रह की उच्च राशि है और समस्त काल का संचालन शनिग्रह के हाथ में है। अतः जिनकी कुंडली में शनि की दशा, महादशा और साढ़ेसाती, ढैया आदि चलयमान हो तो उन्हें महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूजन और अभिषेक से बहुत राहत मिलती है।

मन्त्र – “ओम नमः शिवाय श्री महाकालेश्वराय नमो नमः”

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

झारखंड स्थित “श्रीबैद्यनाथधाम” ज्योतिर्लिंग से वृश्चिक राशि संबंधित है। वृश्चिक राशि मंगलग्रह की अपनी राशि है। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पूजन, अभिषेक से शारीरिक बल, उत्तम स्वास्थ्य, पराक्रम और साहस की प्राप्ति होती है। यहां व्यक्ति को विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। किसी भी शक्ति साधक को कुंडली जागरण के लिए बैद्यनाथ धाम के ज्योतिर्लिंग की पूजा करना आवश्यक होता है। जिनकी कुंडली में मंगल शुभ परिणाम नहीं दे रहे हों, उनको वैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के पूजन से लाभ होता है।

मन्त्र – “ओम नमः शिवाय श्री वैद्यनाथाय नमो नमः”

09. धनु राशि {Sagittarius}

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित “श्रीकाशीविश्वनाथ” ज्योतिर्लिंग धनु राशि से संबंध रखते हैं। यह ज्योतिर्लिंग विश्व का सबसे पुराना जीवित शहर, बनारस में, पावन गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। यह ज्योतिर्लिंग देवों के नाथ, काशी विश्वनाथ महादेव के रूप में प्रसिद्ध है। यह स्थान केतुग्रह के अंतर्गत आता है। धनु राशि केतु की अपनी उच्च राशि है। केतु ग्रह मोक्षप्रदायिनीग्रह है, अतः काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को मोक्ष प्रदाता ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि वाराणसी में देह त्यागने वाले व्यक्ति को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है।

मन्त्र – “ॐ नमः श्री काशी विश्वेशराय नमः”

10. मकर राशि {Capricorn}

मकर राशि का संबंध महाराष्ट्र में पुणे के पास स्थित “श्रीभीमाशंकर” अथवा मोटेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग से है। मकर राशि मंगलग्रह का उच्च स्थान है। मंगल हमारे जीवन में पराक्रम शौर्य और अभय प्रदान करते हैं। और जीवन को मंगलमय बनाते हैं। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के अखंड पराक्रमी रूप को प्रस्तुत करता है। जिनकी कुंडली में मंगल संबंधी समस्या हो उन्हें इस ज्योतिर्लिंग के पूजन दर्शन से अत्यधिक लाभ होता है तथा शनिग्रह संबंधी समस्या भी शांत होती हैं।

मन्त्र – “ओम नमः शिवाय श्री भीमाशंकराय नमो नमः”

11. कुंभ राशि {Aquarius}

कुंभ राशि से संबंधित ज्योतिर्लिंग उत्तराखंड के केदारनाथ में स्थित है। यह शिवलिंग अति प्राचीन है और कहा जाता है कि महाभारत काल में पांडवों ने भी यहां आकर अभिषेक और पूजन किया था। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में “श्रीकेदारनाथ” ज्योतिर्लिंग का सबसे अधिक महत्व है। यह ज्योतिर्लिंग राहुग्रह और शनिग्रह से संबंध रखता है। राहु और शनि से पीड़ित जातकों को इस ज्योतिर्लिंग की पूजा अवश्य करनी चाहिए। यह ज्योतिर्लिंग जीवन से अंधकार दूर करके हमारी आत्मा को प्रकाश की ओर उन्नत करता है।

मन्त्र – “ओम नमः शिवाय श्री केदारेश्वराय नमो नमः”

12. मीन राशि {Pisces}

मीन राशि का संबंध महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित “श्रीत्रयंबकेश्वर” महादेव ज्योतिर्लिंग से माना जाता है। यहां पर पवित्र गोदावरी नदी का उद्गम स्थल भी माना जाता है। इस ज्योतिर्लिंग का नाम ब्रह्मा, विष्णु, महेश के सम्मिलित तीन रूपों का एकीकृत नाम त्रयम्बकेश्वर के नाम से पड़ा। मीन राशि शुक्रग्रह की उच्च राशि है। और शुक्रदेव जो मृत संजीवनी विद्या के ज्ञाता भी हैं। अतः यह ज्योतिर्लिंग असाध्य रोग, मृत्युतुल्य कष्ट, और पितरों, पूर्वजों जनित पीड़ा से मुक्ति प्रदान करता है। जिनकी कुंडली में पितृदोष और कालसर्पदोष हों उनको त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए। यह ज्योतिर्लिंग महामृत्युंजय मंत्र के साथ भी जुड़ा हुआ है।

मन्त्र – “ओम नमः शिवाय श्री मृत्युंजाय त्रयम्बकेश्वराय नमो नमः”

आज के उपायुक्त आलेख में मैंने श्रीशिव महापुराण के शतरुद्र संहिता के अनुसार 12 चंद्र राशियों से संबंधित ज्योतिर्लिंगों का विवरण देने का प्रयास किया है। जो जातक स्वयं इन पावन ज्योतिर्लिंगों तक नहीं जा सकते हैं उन्हें अपने घर के पास ही शिवालय में अपनी राशि से संबंधित ज्योतिर्लिंग के मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए और सम्मुख शिवलिंग को अपनी चंद्रराशि से संबंधित ज्योतिर्लिंग मानकर अभिषेक और पूजन करना चाहिए। मेरी प्रार्थना में प्रत्येक जातक को अपनी चंद्रराशि से संबंधित ज्योतिर्लिंग का दर्शन तथा पूजन अपने जीवन में एक बार अवश्य करना ही चाहिए।

आपको मेरा आलेख कैसा लगा कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Twelve Jyotirlingas and their related lunar signs (Hindi & English)

Om-Shiva

According to Shiva Mahapuran, wherever Mahadev, the God of Gods, appeared on this earth in the form of divine light, his Linga form was established there. In our Sanatan literature, the worship, adoration, darshan etc. of Jyotirlinga has great importance. It is said that by merely visiting the twelve Jyotirlingas, the sins of many births of humans are destroyed and they attain salvation.

In the Shatrudra Samhita of Shiva Mahapuran, there is a description of twelve Jyotirlingas according to twelve zodiac signs in the light of astrology. According to chapter 42/2-4 of Shatrudra Samhita, if a planet in the horoscope is situated in a low sign or in a maraka sthan or is a maraka planet itself, then in that case, the native gets relief from planetary affliction by visiting, worshipping, doing Abhishek and chanting mantras of the Jyotirlingas related to the sign in which the afflicted planet is high. Let us know which are the 12 most sacred Jyotirlingas related to the 12 zodiac signs?

01. Aries

Aries natives should visit and worship the “Shri Rameshwaram” Jyotirlinga established by Lord Shri Ram, the Suryavanshi in Tamil Nadu. Rameshwaram has a Jyotirlinga related to Aries, which is considered to be the high sign of the Sun. The Sun’s energy is the highest in Aries. By visiting and worshipping this Jyotirlinga, we get strong self-confidence, attainment of a high position, respect in society, etc. Apart from this, those whose Sun is debilitated or in Marak place, they get special benefits by worshiping and worshiping Rameshwaram Jyotirlinga.

Mantra – “Namo Shivay Namah Rameshwaraya”

02. Taurus 

People of Taurus zodiac sign should worship and worship “Shri Somnath” Jyotirlinga located in Saurashtra region of Gujarat. Taurus is the exalted sign of the Moon. It is said that this Jyotirlinga was established by Chandradev himself after rigorous penance. Darshan and worship of this Jyotirlinga leads to good health, increased immunity, mother’s happiness and a happy life.

Mantra – “Namah Shivay Namo Somnathaya Namo Namah”

03. Gemini

Jyotirlinga related to Gemini is established in Dwarka district of Gujarat. These are called “Srinagaraj” Jyotirlingas. It is named after the king of snakes Vasuki. Gemini is considered to be the exalted sign of Rahu. People suffering from Rahu should worship and visit Nagraj Jyotirlinga. Worshiping this Jyotirlinga increases intelligence and courage and brings peace from the pain caused by Rahu. Those who have Kalsarp Dosh in their horoscope, or Rahu is giving inauspicious effects, get benefit from visiting and worshipping this Jyotirlinga.

Mantra – “Om Namo Shivay Shri Nageshwaray Namo Namah”

04. Cancer

The Jyotirlinga related to Cancer is “Shri Omkareshwar” Jyotirlinga. Cancer is considered to be the exalted sign of Jupiter. Omkareshwar Jyotirlinga is located on the banks of the holy Narmada River in Khandwa district of Madhya Pradesh and its second Jyotirlinga form is Shrimamleshwar Jyotirlinga. To attain high level spiritual power, one must worship, worship and visit both these Jyotirlingas. People whose Jupiter is in a weak state benefit from visiting Omkareshwar Jyotirlinga.

Mantra – “Om Namah Shivaya Shree Omkareshwaraya Namo Namah”

05. Leo

People with Leo zodiac sign should worship “Shri Ghrishneshwar” Jyotirlinga located in Aurangabad, Maharashtra. The accumulated sins are destroyed by visiting and worshipping this Jyotirlinga. Apart from this, people whose Sun is in a weak state in their birth chart, are being eclipsed by Rahu and Ketu and are not getting auspicious results, will benefit from visiting and worshipping this Jyotirlinga. Worshiping this Jyotirlinga increases self-confidence in a person and he gets respect in the society.

Mantra – “Om Namah Shivay Shri Ghrishneshwaray Namo Namah”

06. Virgo

The Jyotirlinga related to Virgo is “Srimallikarjuna” Jyotirlinga situated on the peak of Srisailam mountain in Andhra Pradesh. Virgo is the exalted sign of Mercury and this region of India comes under the Moon sign of Mercury. Those who have Mercury in a weak state in their horoscope or are not giving auspicious results should definitely visit and worship Mallikarjuna Jyotirlinga.

Mantra – “Om Namah Shivay Shri Mallikarjunaya Namo Namah”

07. Libra

People of Libra zodiac sign should worship “Shri Mahakaleshwar” Jyotirling located in Ujjain. The city of Mahakal, the period of death, is situated on the banks of Shipra river in Ujjain city of India. This place passes through the Tropic of Cancer of India. From where Indian Standard Time is decided. Libra is the exalted sign of Saturn and the entire time is controlled by Saturn. Therefore, those whose horoscopes are affected by Saturn’s Dasha, Mahadasha, Sadhesati, Dhaiya etc., get great relief by visiting, worshipping and consecrating Mahakal Jyotirlinga.

Mantra – “Om Namah Shivay Shri Mahakaleshwaray Namo Namah”

08. Scorpio

Scorpio is related to “Sri Baidyanath Dham” Jyotirlinga located in Jharkhand. Scorpio is the own sign of Mars. Visiting, worshipping and consecrating this Jyotirlinga gives physical strength, good health, valour and courage. Here the person gets special spiritual energy. It is necessary for any Shakti Sadhak to worship the Jyotirlinga of Baidyanath Dham for Kundli Awakening. Those whose horoscopes are not giving auspicious results of Mars, they benefit from worshipping the Jyotirlinga of Baidyanath Dham.

Mantra – “Om Namah Shivay Shri Vaidyanathay Namo Namah”

09. Sagittarius

“Shri Kashi Vishwanath” Jyotirling located in Varanasi district of Uttar Pradesh belongs to Sagittarius. This Jyotirlinga is located in the world’s oldest living city, Banaras, on the western bank of the holy river Ganges. This Jyotirlinga is famous as the Lord of the Gods, Kashi Vishwanath Mahadev. This place comes under Ketu Graha. Sagittarius is Ketu’s own exalted sign. Ketu Graha is Mokshapradayini Graha, hence Kashi Vishwanath Jyotirlinga is also known as Moksha Pradaata Jyotirlinga. It is believed that a person who dies in Varanasi gets freedom from the bondage of birth and death.

Mantra – “Om Namah Shri Kashi Vishwesharay Namah”

10. Capricorn

Capricorn is related to “Shri Bhimashankar” or Moteshwar Mahadev Jyotirling located near Pune in Maharashtra. Capricorn is the high place of Mars. Mars provides valor, courage and fearlessness in our life. And makes life auspicious. Bhimashankar Jyotirling presents the unbroken powerful form of Lord Shiva. Those who have problems related to Mars in their horoscope get immense benefit by worshipping this Jyotirling and problems related to Saturn also get pacified.

Mantra – “Om Namah Shivaya Shri Bhimashankaray Namo Namah”

11. Aquarius

The Jyotirling related to Aquarius is located in Kedarnath, Uttarakhand. This Shivling is very ancient and it is said that even the Pandavas had come here during the Mahabharata period and had performed Abhishek and Puja. Among the twelve Jyotirlings, the “Shri Kedarnath” Jyotirling has the most importance. This Jyotirling is related to Rahu and Saturn. People suffering from Rahu and Saturn must worship this Jyotirling. This Jyotirling removes darkness from life and elevates our soul towards light.

Mantra – “Om Namah Shivay Shri Kedareshwaray Namo Namah”

12. Pisces

Pisces is related to the “Shri Trayambakeshwar” Mahadev Jyotirling located in Nasik district of Maharashtra. This is also considered to be the origin place of the holy river Godavari. This Jyotirling was named after the unified name of the three forms of Brahma, Vishnu, Mahesh, Trayambakeshwar. Pisces is the exalted sign of Venus. And Shukradev is also the knower of Mrit Sanjeevani Vidya. Therefore, this Jyotirlinga provides freedom from incurable diseases, death-like sufferings, and pain caused by ancestors. Those who have Pitra Dosh and Kalsarpa Dosh in their Kundali must worship Tryambakeshwar Jyotirlinga. This Jyotirlinga is also associated with Mahamrityunjaya Mantra.

Mantra – “Om Namah Shivaya Shri Mrityunjaya Tryambakeshwaraya Namo Namah”

In today’s Upadhayak article, I have tried to give details of Jyotirlingas related to 12 lunar signs according to Shatrudra Samhita of Shri Shiv Mahapuran. Those people who cannot go to these holy Jyotirlingas themselves should chant the mantras of the Jyotirlinga related to their zodiac in the Shivalaya near their house and should perform Abhishek and Puja by considering the Shivalinga in front as the Jyotirlinga related to their lunar sign. In my prayer, every person must visit and worship the Jyotirlinga related to their lunar sign at least once in their life.

How did you like my article, please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 04 (Hindi & English)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 04 (Hindi & English)

Om-Shiva

आज मैं जन्म कुंडली में बनने वाले प्रमुख शुभ योगों की श्रृंखला की चौथी कड़ी प्रस्तुत करने जा रही हूं। ऐसे तो ज्योतिष शास्त्र में अनगिनत शुभ योगों की चर्चा है। किंतु मैं यहां सभी योगों में से सर्वाधिक प्रचलित योगों की प्रस्तुति करने जा रही हूं।

01. सौभाग्य योग

यदि पत्रिका के नवम भाव में शुभ ग्रह हों और नवम का स्वामी नीच अथवा अस्तगत ना हो, और वह किसी शुभ घर में बैठा हो। साथ ही नवम भाव पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो सौभाग्य योग बनता है। ऐसे योग वाला जातक धार्मिक, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होता है। जीवनभर उसे भाग्य का साथ मिलता रहता है और वह सुखमय जीवन व्यतीत करता है।

02. मान योग

यदि जन्म कुंडली के दसवें भाव में शुभ ग्रह हों, और दसवें भाव का स्वामी नीच अथवा अस्तगत ना हो। दसवें भाव का स्वामी स्वक्षेत्रीय हो या उच्च के घर में हो, तो ऐसा व्यक्ति समाज में उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त नेता या अफसर होता है। वह अपने विरासत को आगे बढ़ाता है। समाज में उसका बहुत मान सम्मान रहता है।

03. शुभ लाभ योग

यदि पत्रिका के एकादश भाव में शुभ ग्रह हों, और एकादश का स्वामी अपने उच्च के घर में हों, और उसे शुभ ग्रह देखते हों, तो ऐसे योग वाले जातक को आजीवन व्यापार से, मित्रों से और रिश्तेदारों से किसी न किसी रूप में लाभ प्राप्त होता रहता है।

04. नीच भंग राजयोग

ज्योतिष शास्त्र में यह अत्यंत प्रसिद्ध और क्रियामूलक(functional) राजयोग है। नीच भंग राजयोग बनने की कई सारी शर्ते हैं। जो निम्न प्रकार से हैं।

(क) जब कोई नीच का ग्रह जिस घर में बैठता है उस घर का मालिक यदि अपने उच्च के घर में हो, और केंद्र में स्थित हो तो नीच भंग राजयोग का निर्माण होता है

(ख) यदि कोई ग्रह अपने नीच के घर पर बैठा हो, और उस घर का मालिक उस नीच ग्रह को पूर्ण दृष्टि से देखता है तो नीच भंग राजयोग बनता है।

(ग) यदि नीच की राशि में स्थित ग्रह नवांश कुंडली में अपने उच्च राशि में हो, तो भी नीच भंग हो जाता है।

(घ) कोई ग्रह जिस भी नीच राशि में हो, उस नीच राशि का स्वामी जन्म लग्न से केंद्र में हो, साथ ही जो ग्रह नीच हो रहा हो, उस ग्रह की उच्च राशि का स्वामी भी केंद्र भाव में कहीं भी उपस्थित हो, तब यह प्रबल नीच भंग राजयोग का निर्माण करेगा।

(च) नीच राशि के स्वामी तथा नीच ग्रह जहां उच्च राशि का होता है उसका स्वामी दोनो ही, चंद्रमा ग्रह से केंद्र भावों में कहीं भी स्थिति हों तब भी पूर्ण नीच भंग राजयोग होता है।

(छ) एक नीच राशि में स्थित ग्रह परस्पर अपने से सातवीं राशि में स्थित नीच ग्रह को पूर्ण दृष्टि से देख रहा हो, ऐसी स्थिति में दोनों नीच स्थित ग्रहों का पूर्ण नीच भंग हो जाएगा।

(ज) नीच राशि में स्थित ग्रह के साथ यदि उस राशि का स्वामी दृष्टि अथवा युति संबंध बनाता हो, ऐसे में नीच राशि ग्रह का पूर्ण नीच भंग हो जाएगा।

नीच भंगराज योग के प्रभाव का अध्ययन करने से यह पता चलता है कि ऐसे जातक जीवन के पूर्वार्ध में संघर्ष व अभाव की अग्नि में तपकर, धीरे-धीरे अपने लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर चलते हुए अपनी इच्छा अनुरूप समाज में अपने स्थान को बनाते हैं। ऐसे व्यक्तियों के भीतर उत्तरोत्तर धार्मिक प्रवृत्ति का विकास होता है। उसमें दान, परोपकार आदि सात्विक गुणों की वृद्धि होती रहती है। प्राय: ऐसे जातक प्रतिष्ठित संत, मठाधीश, तपस्वी, समाजसेवी, राजनेता और चिकित्सक के रूप में अधिक सफलता प्राप्त करते देखे गए हैं।

आज के उपर्युक्त आलेख में मैनें ज्योतिष के कुछ प्रमुख शुभ योगों का उल्लेख किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Some major yogas in astrology – Part 04 (Hindi & English)

Om-Shiva

Today I am going to present the fourth part of the series of major auspicious yogas formed in the birth chart. There are countless auspicious yogas discussed in astrology. But here I am going to present the most popular yogas among all the yogas.

01. Saubhagya Yoga

If there are auspicious planets in the ninth house of the horoscope and the lord of the ninth house is not low or setting, and it is sitting in an auspicious house. Also, if there is an auspicious planet’s sight on the ninth house, then Saubhagya Yoga is formed. A person with such yoga is religious, honest and dutiful. He gets the support of luck throughout his life and he lives a happy life.

02. Maan Yoga

If there are auspicious planets in the tenth house of the birth chart, and the lord of the tenth house is not low or setting. If the lord of the tenth house is in its own house or in an exalted house, then such a person is a leader or officer with high reputation in the society. He takes his legacy forward. He is respected a lot in the society.

03. Shubh Labh Yoga

If there are auspicious planets in the eleventh house of the horoscope, and the lord of the eleventh house is in its exalted house, and auspicious planets are looking at it, then the person with such yoga keeps getting benefits in some form or the other from business, friends and relatives throughout his life.

04. Neech Bhang Rajyoga

This is a very famous and functional Rajyoga in astrology. There are many conditions for the formation of Neech Bhang Rajyoga. Which are as follows.

(a) When the owner of the house in which a debilitated planet sits, is in its exalted house, and is situated in the center, then Neech Bhang Rajyoga is formed.

(b) If a planet is sitting in its debilitated house, and the owner of that house looks at that debilitated planet with full sight, then Neech Bhang Rajyoga is formed.

(c) If a planet situated in a debilitated sign is in its exalted sign in the Navamsha Kundli, then also the debilitation gets dissolved.

(d) If the lord of the debilitated sign in which a planet is debilitated is in the center from the birth lagna, and also if the lord of the exalted sign of the planet which is getting debilitated is also present anywhere in the center house, then this will create a strong Neech Bhang Rajyoga.

(f) If the lord of the debilitated sign and the lord of the exalted sign of the debilitated planet are both situated anywhere in the center houses from the Moon, then also complete Neech Bhang Rajyoga takes place.

(g) If a planet situated in a debilitated sign is looking at the debilitated planet situated in the seventh sign from it with full sight, then in such a situation the complete debilitation of both the planets situated in the debilitated sign will be dissolved.

(h) If the lord of that sign makes a sight or Yuti relation with the planet situated in the debilitated sign, then the complete debilitation of the planet in the debilitated sign will be dissolved.

By studying the effect of Neech Bhangraj Yoga, it is known that such natives, after suffering in the fire of struggle and deprivation in the first half of their life, gradually walk on the path of achieving their goals and make their place in the society according to their wish. Such persons gradually develop a religious tendency. Satvik qualities like charity, philanthropy etc. keep on increasing in them. Usually such natives have been seen achieving more success as renowned saints, heads of religious monasteries, ascetics, social workers, politicians and doctors.

In today’s above article, I have mentioned some major auspicious yogas of astrology. I hope that you readers would have liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 03 (Hindi & English)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 03 (Hindi & English)

Om-Shiva

आइए, आज हम जन्मपत्री में बनने वाले अन्य प्रकार के विभिन्न शुभ योगों को जानने का प्रयास करते हैं।

01. नीलकंठ योग

यदि लग्नेश, सूर्य और चंद्रमा तीनों केंद्र अथवा त्रिकोण में स्थित होते हुए अपने मित्र, अथवा अपने स्वयं के, अथवा अपने उच्च के घर में हों, तो नीलकंठ योग का निर्माण होता है। ऐसा जातक शिव भक्त होता है और उसके ऊपर महादेव की कृपा आजीवन बनी रहती है।

02. श्रीनाथ योग

यदि बुध, शुक्र और नवमेश केंद्र में होते हुए अपने मित्र, अपने स्वयं के घर या अपने उच्च के घर में हों तो श्रीनाथ योग बनता है। ऐसा व्यक्ति विष्णु भक्त होता है और धर्म परायण रहता है। भगवान विष्णु की कृपा से उसको सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

03. वीरांची योग

यदि छठे भाव का स्वामी एवम गुरु और शनि केंद्र अथवा त्रिकोण में होते हुए अपने स्वयं के घर में हों, अथवा अपने मित्र के घर में हों, अथवा अपने उच्च के घर में हों, तो ऐसे जातक में अपार विद्या होती है। वह वेद पुराणों का आचार्य या ज्ञाता हो सकता है। ऐसे जातक पर ब्रह्मा भगवान की कृपा होती है।

04. काहल योग

लग्नपति जिस राशि में बैठता है, उसका मालिक केंद्र या त्रिकोण में होते हुए अपने उच्च के घर में हो, अपने खुद के घर में हो या अपने मित्र के घर में हो, तो पत्रिका में काहल योग बनता है। ऐसा जातक यशस्वी व कुशाग्र बुद्धि का होता है। अक्सर ऐसा व्यक्ति फैक्ट्री बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगा रहता है।

05. वीणा योग

यदि कुंडली में राहु-केतु को छोड़कर, अन्य सातों ग्रह विभिन्न सात राशियों में हों, तो वीणा योग बनता है। ऐसे जातक को संगीत में बहुत रुचि होती है। वह संगीत का अच्छा ज्ञाता होता है। और संगीत विद्या के माध्यम से वह धनवान भी बनता है।

06. चामर योग

यदि लग्न में शुभ ग्रह बैठा हो, तथा लग्न पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो, परंतु लग्न का मालिक नीच का अथवा अस्तगत ना हो, और वह किसी शुभ घर में बैठा हो, तब पत्रिका में चामर योग बनता है। ऐसा जातक अपने भाग्य को स्वयं अपने शुभ कर्मों से चंद्रमा की भांति चमकाता है।

07. धन योग

यदि जन्मपत्री के द्वितीय घर में शुभ ग्रह हों, और उस पर ऐसे शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ रही हो, जो अपने घर या अपने उच्च के घर में बैठे हों तो धन योग बनता है। ऐसे योग वाले जातकों को धन की कभी कमी नहीं होती और उन्हें कुटुंब का सुख भी मिलता रहता है।

08. शौर्य योग

यदि जन्मपत्री के तीसरे घर में शुभ ग्रह हों, और उस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो। दृष्टि डालने वाले ग्रह अपने घर या अपने उच्च के घर में स्थित हों तो शौर्य योग बनता है। ऐसा व्यक्ति वीर, साहसी, पराक्रमी होता है। अक्सर ऐसे योग वाले व्यक्ति पुलिस अथवा सेना या रक्षा सेवा में पाए जाते हैं। या उच्च स्तर के खिलाड़ी होते हैं।

09. जलधि योग

यदि चतुर्थ घर में शुभ ग्रह हों या शुभ ग्रहों की दृष्टि हो परंतु चतुर्थ का मालिक अस्तगत ना हो, और वह अपने घर अथवा अपने उच्च के घर में बैठा हो तो जलधि योग बनता है। ऐसा जातक सुख के सागर में डुबकियां लगता है, उसे अच्छे मित्र प्राप्त होते हैं।

10. काम योग

यदि पत्रिका में सातवें घर में शुभ ग्रह हों, और उस पर शुभ ग्रहों की दृष्टि हो, लेकिन सातवें घर का मालिक अस्तगत ना हो। साथ ही वह अपने घर अथवा उच्च के घर में हो तो ऐसे व्यक्ति को अत्यंत सुंदर, सुशील जीवनसाथी प्राप्त होता है। और समाज में अपने पिता से भी ज्यादा मान-सम्मान प्राप्त करता है।

उपर्युक्त आलेख में मैं ज्योतिष में बनने वाले कुछ शुभ योगों की श्रृंखला की तीसरी कड़ी प्रस्तुत की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय अवश्य दें।

धन्यवाद एवं आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Some important yogas in astrology – Part 03 (Hindi & English)

Om-Shiva

Let us try to know about the other types of auspicious yogas formed in the birth chart today.

01. Neelkanth Yoga

If Lagneshwar, Sun and Moon are situated in the centre or triangle and are in their friend’s house, or their own house, or their exalted house, then Neelkanth Yoga is formed. Such a person is a Shiva devotee and the grace of Mahadev remains on him throughout his life.

02. Shrinath Yoga

If Mercury, Venus and Navamesh are situated in the centre and are in their friend’s house, their own house or their exalted house, then Shrinath Yoga is formed. Such a person is a Vishnu devotee and is devoted to religion. He gets happiness and prosperity by the grace of Lord Vishnu.

03. Veeranchi Yoga

If the lord of the sixth house and Jupiter and Saturn are in the center or triangle and are in their own house, or in their friend’s house, or in their exalted house, then such a person has immense knowledge. He can be an Acharya or a knower of Vedas and Puranas. Such a person is blessed by Lord Brahma.

04. Kahal Yoga

If the lord of the sign in which the Lagnapati sits is in the center or triangle and is in his exalted house, in his own house or in his friend’s house, then Kahal Yoga is formed in the horoscope. Such a person is famous and sharp minded. Often such a person is engaged in factory building and construction work.

05. Veena Yoga

If in the horoscope, except Rahu-Ketu, the other seven planets are in different seven signs, then Veena Yoga is formed. Such a person is very interested in music. He is a good knower of music. And through the knowledge of music, he also becomes rich.

06. Chamar Yog

If auspicious planets are placed in the Lagna, and auspicious planets are aspecting the Lagna, but the lord of the Lagna is not low or setting, and it is placed in an auspicious house, then Chamar Yog is formed in the horoscope. Such a person makes his fortune shine like the moon with his own good deeds.

07. Dhan Yog

If auspicious planets are placed in the second house of the birth chart, and auspicious planets are aspecting it, which are sitting in their own house or their exalted house, then Dhan Yog is formed. People with such Yog never have any shortage of money and they also get happiness in the family.

08. Shaurya Yog

If auspicious planets are placed in the third house of the birth chart, and auspicious planets are aspecting it. The planets aspecting it are located in their own house or their exalted house, then Shaurya Yog is formed. Such a person is brave, courageous, valiant. Often people with such yoga are found in police or army or defense service. Or are high level sportsmen.

09. Jaladhi Yoga

If there are auspicious planets in the fourth house or auspicious planets are aspecting it, but the lord of the fourth house is not setting, and he is sitting in his own house or his exalted house, then Jaladhi Yoga is formed. Such a person dives into the ocean of happiness, he gets good friends.

10. Kaam Yoga

If there are auspicious planets in the seventh house in the horoscope, and auspicious planets are aspecting it, but the lord of the seventh house is not setting. Also, he is in his own house or exalted house, then such a person gets a very beautiful, well-mannered life partner. And in the society, he gets more respect than his father.

In the above article, I have presented the third part of the series of some auspicious yogas formed in astrology. I hope you readers would have liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Shrivastava (Jyotish Kesari)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 02 (Hindi & English)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

आज हम चर्चा करते हैं ज्योतिष के कुछ अन्य प्रमुख योगों की, जिनकी कुंडली विश्लेषण में बहुत उपयोगिता होती है।

01. कर्तरी योग

कर्तरी का अर्थ होता है कैंची। जिस प्रकार से कैंची के दो फलक होते हैं, और उन फलों के बीच में आने पर कोई वस्तु कट जाती है, या फिर कोई आकार लेती है। इस प्रकार से कुंडली के किसी भी भाव अथवा घर के दोनों तरफ कोई ग्रह विराजमान हों तो कर्तरी योग बनता है और उस भाव पर अपना असर डालता है। यदि किसी घर के अथवा भाव के दोनों ओर शुभ ग्रह बैठे हों तो शुभ कर्तरी योग बनता है। यह शुभ कर्तरी उस भाव के शुभ परिणाम को बढ़ा देता है। और यदि किसी घर के अथवा भाव के दोनों ओर अशुभ ग्रह बैठे हों तो अशुभ कर्तरी या पाप कर्तरी योग बनता है। यह योग उस घर के शुभ प्रभाव को कम कर देता है और ऐसा जातक अपने जीवन में दुःख पाता है।

02. अमला योग

यदि लग्न से या चंद्रमा से दशम स्थान में कोई शुभ ग्रह बैठा हो तो अमला योग बनता है। इस योग के प्रभाव से जातक अपने संपूर्ण जीवन में यश और मान पाता है, और उसका चरित्र भी अच्छा होता है।

03. महाभाग्य योग

यह योग दो प्रकार से विभाजित है।

(क) पुरूष जातक के लिए, यदि दिन का जन्म हो और लग्नेश, सूर्य तथा चंद्रमा विषम राशि में हों, ऐसे जातक महाभाग्यशाली होते हैं।

(ख) स्त्री जातिका के लिए रात्रि का जन्म हो और लग्नेश, सूर्य तथा चंद्रमा सम राशि में बैठे हो, ऐसी स्त्री महा भाग्यशाली होती हैं।

महाभाग्य योग वाले जातकों को आजीवन सुख और सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती है। वें अपने जीवन में अधिकतर सुखी और खुशहाल रहते हैं।

04. वसुमान योग

यदि लग्न से या चंद्रमा से उपचय स्थान में यानी जन्म कुंडली के तीसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में सभी शुभ ग्रह हों तो वसुमान योग बनता है। ऐसे व्यक्ति का अपना घर होता है और वह धन-धान्य से संपन्न बना रहता है।

05. पुष्कल योग

यदि लग्न और जन्म चंद्र राशि, दोनों के स्वामी एक साथ युक्त होकर केंद्र स्थान में बैठे हों, और वह घर उनके मित्र का हो, तथा लग्न स्थान को कोई बलवान शुभ ग्रह देखता हो तो पुष्कल योग बनता है। ऐसा जातक अत्यंत धनी और यशस्वी होता है और समाज के उच्च और संपन्न वर्ग में उसकी प्रतिष्ठा होती है।

06. लक्ष्मी योग

यदि नवमपति और शुक्र दोनों ही अपने या अपने उच्च के घर में बैठकर लग्न से केंद्र या त्रिकोण में हों, तो लक्ष्मी योग बनता है। ऐसे जातक को सुशील पत्नी मिलती है और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। यह एक अच्छा राजयोग माना जाता है।

07. गौरी योग

यदि चंद्रमा अपने घर में या अपने उच्च के घर में बैठकर लग्न से केंद्र या त्रिकोण में हो, और उस पर बृहस्पति की दृष्टि हो तो गौरी योग बनता है। ऐसे योग वाला जातक या जातिका खुशहाल दाम्पत्य जीवन, सुखी गृहस्थी, पुत्र-पौत्र, धन-धान्य आदि से संपन्न बने रहते हैं।

08. सरस्वती योग

यदि बुध, शुक्र या बृहस्पति केंद्र, त्रिकोण अथवा द्वितीय भाव में हों और वह भाव उनका अपना घर हो, मित्र का घर हो अथवा उच्च का घर हो, ऐसे में सरस्वती योग बनता है। ऐसे जातक कुशाग्र बुद्धि वाले होते हैं। कहानी, कविता अथवा उपन्यास के लेखक होते हैं। प्राय: ऐसे जातक उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं, और समाज में उन्हें उनके ज्ञान के लिए सम्मान मिलता है।

09. विपरीत राजयोग

यह ज्योतिष के प्रसिद्ध राजयोगों में से एक है। यदि छठे भाव का स्वामी, अष्टम भाव का स्वामी, और द्वादश भाव का स्वामी एक दूसरे के साथ आपस में स्थान परिवर्तन करते हैं तो विपरीत राजयोग बनता है। ऐसे राजयोग वाले जातक विपरीत परिस्थितियों में भी सफलता हासिल करके समाज में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं और संघर्ष के साथ अपने भाग्य की उन्नति कर लेते हैं।

10. छत्र योग

यदि कुंडली के पंचम भाव में शुभ ग्रह हों या शुभ ग्रहों की दृष्टि हो, लेकिन चतुर्थ भाव का स्वामी अस्तगत ना हो। साथ ही चतुर्थ भाव का स्वामी स्वराशि में हो या उच्च के घर में बैठा हो तो छत्र योग का निर्माण होता है। छत्र योग वाला जातक शारीरिक रूप से पुष्ट, बलवान और शत्रुजित होता है। ऐसे योग वाला जातक संपूर्ण जीवन में सुख पाता है और उसे अच्छे मित्रों की संगति मिलती है।

उपर्युक्त आलेख में मैंने ज्योतिष के कुछ बहुचर्चित योगों की चर्चा की है। उम्मीद है ज्योतिष में रुचि रखने वाले पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Some major yogas in astrology – Part 02 (Hindi & English)

Om-Shiva

Today we discuss some other major yogas of astrology, which are very useful in horoscope analysis.

01. Kartari Yoga

Kartari means scissors. Just as scissors have two blades, and when an object comes in between those blades, it gets cut or takes a shape. In this way, if any planet is placed on either side of any Bhaav or house of the horoscope, then Kartari Yoga is formed and it affects that house. If auspicious planets are placed on either side of any house or house, then Shubh Kartari Yoga is formed. This Shubh Kartari increases the auspicious results of that house. And if inauspicious planets are placed on either side of any house or house, then inauspicious Kartari or Paap Kartari Yoga is formed. This Yoga reduces the auspicious effects of that house and such a person experiences sorrow in his life.

02. Amala Yoga

If any auspicious planet is placed in the tenth house from the Lagna or the Moon, then Amala Yoga is formed. Due to the effect of this yoga, the native gets fame and respect in his entire life, and his character is also good.

03. Mahabhagya Yoga

This yoga is divided into two types.

(a) For a male native, if the birth is during the day and the Lagnesh, Sun and Moon are in odd zodiac signs, such a native is very fortunate.

(b) For a female native, if the birth is during the night and the Lagnesh, Sun and Moon are in even zodiac signs, such a woman is very fortunate.

The natives with Mahabhagya Yoga have no dearth of happiness and facilities throughout their life. They are mostly happy and content in their life.

04. Vasuman Yoga

If all the auspicious planets are in the Upachaya Sthan from the Lagna or the Moon, i.e. in the third, sixth, tenth and eleventh houses of the birth chart, then Vasuman Yoga is formed. Such a person has his own house and remains rich in wealth.

05. Pushkal Yoga

If the lords of the Lagna and the birth Moon sign are together and sitting in the center house, and that house belongs to their friend, and the Lagna house is seen by a strong auspicious planet, then Pushkal Yoga is formed. Such a person is very rich and famous and has prestige in the high and rich class of the society.

06. Lakshmi Yoga

If both the Navampati and Venus are sitting in their own or their exalted house and are in the center or triangle from the Lagna, then Lakshmi Yoga is formed. Such a person gets a good wife and gets the blessings of Goddess Lakshmi. This is considered a good Rajyoga.

07. Gauri Yoga

If the Moon is sitting in its own house or in its exalted house and is in the center or triangle from the Lagna, and Jupiter is aspecting it, then Gauri Yoga is formed. A person having such yoga has a happy married life, happy household, children, grandsons, wealth etc.

08. Saraswati Yoga

If Mercury, Venus or Jupiter are in the center, triangle or second house and that house is their own house, friend’s house or exalted house, then Saraswati Yoga is formed. Such people are sharp minded. They are writers of stories, poems or novels. Usually such people get higher education and are respected in the society for their knowledge.

09. Vipreet Raj Yoga

This is one of the famous Raj Yogas of astrology. If the lord of the sixth house, the lord of the eighth house and the lord of the twelfth house exchange places with each other, then Vipreet Raj Yoga is formed. People having such Raj Yoga achieve success even in adverse circumstances and achieve a high position in the society and improve their fortune with struggle.

10. Chhatra Yoga

If there are auspicious planets in the fifth house of the horoscope or there is a sight of auspicious planets, but the lord of the fourth house is not setting. Also, if the lord of the fourth house is in its own sign or sitting in a high house, then Chhatra Yoga is formed. The person with Chhatra Yoga is physically strong, powerful and victorious over enemies. A person with such yoga finds happiness in his entire life and gets the company of good friends.

In the above article, I have discussed some of the most discussed yogas of astrology. Hope the readers interested in astrology would have liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 01 (Hindi & English)

ज्योतिष में कुछ प्रमुख योग- भाग 01 (Hindi & English)

Om-Shiva

ऐसा कहते हैं कि शरीर में रोगों की, धनवान को भोगों की और ज्योतिष में योगों की कोई कमी नहीं है। योग का अर्थ होता है जुड़ना या संयुक्त होना। जब कोई ग्रह जन्मपत्री में किसी घर में स्थित होता है, या किसी ग्रह पर दृष्टि डालता है, अथवा एक दूसरे से किसी खास दूरी पर बैठता है, तब उनका यह सम्बन्ध या युति किसी खास परिणाम को इंगित करता है। इसे ही योग कहते हैं।

आइए, आज हम चर्चा करते हैं सूर्यग्रह और चन्द्रग्रह से बनने वाले कुछ प्रमुख योगों की। नवग्रहों की व्यवस्था में सूर्यदेव को ग्रहों का राजा और चंद्रदेव को रानी का दर्ज़ा प्राप्त है। सूर्यदेव जहां आत्मकारक ग्रह है, वहीं चंद्रमाग्रह को मन का स्वामी या मन का कारक ग्रह माना गया है। जहां सूर्य राजा, पिता और शासन को इंगित करते हैं, वहीं चंद्रमा जनता, माता और पोषण-सेवा को प्रस्तुत करते हैं।

सबसे पहले हम जानते हैं सूर्यग्रह द्वारा निर्मित होने वाले प्रमुख योगों को।

01. वेशि योग

यदि सूर्य से द्वितीय भाव में चंद्रमा को छोड़कर अन्य कोई भी ग्रह हों तो यह योग बनता है। यदि सूर्य से दूसरे घर में कोई शुभ ग्रह विराजमान हो तो शुभ वेशि योग बनता है। ऐसा व्यक्ति देखने मे सुंदर, आकर्षक और धर्मिक स्वभाव वाला, नेतृत्व प्रधान व्यक्ति होता है। जब सूर्य से दूसरे घर में कोई अशुभ ग्रह बैठता है तब अशुभ वेशि योग बनता है। ऐसा जातक देखने में अनाकर्षक, झूठ बोलने वाला, और निम्न मानसिकता वाला होता है।

02. वाशी योग

यदि सूर्य से, बारहवें घर में चंद्रमा को छोड़कर कोई अन्य ग्रह बैठता है तो वाशी योग बनता है। यदि कोई शुभ ग्रह हो तो शुभ वाशी और कोई अशुभ ग्रह हो तो अशुभ वाशी योग बनता है। शुभ वाशी योग वाला जातक भी अच्छे स्तर का गुणवान, प्रसिद्ध और लोकप्रिय होता है। जबकि अशुभ वाशी वाला जातक दुष्ट प्रकृति का और बात-बात में कुतर्क करने वाला व्यक्ति होता है। अभिमान की मात्रा अधिक रहती है।

03. उभयचरी योग

जब सूर्य से दूसरे और बारहवें भाव में (चंद्रमा के अलावा) अन्य ग्रह बैठे हों तो उभयचरी योग बनता है। इसमें भी 02 श्रेणियां हैं। शुभ और अशुभ उभयचरी। यदि सूर्य के दोनों तरफ शुभ ग्रह हों तो शुभ उभयचरी योग बनता है। ऐसे जातक सुविख्यात, धनवान और लोकप्रिय व्यक्ति होते हैं। जीवन में सुखी रहते हैं। यदि सूर्य से दोनों तरफ अशुभ ग्रह हों तो अशुभ उभयचरी का निर्माण होता है। ऐसे जातक कम पढेलिखे, दुःखी और दुर्भाग्यशाली होते हैं। अक्सर उन पर झूठे दोषारोपण लगते हैं।

आइए अब हम जानते हैं चंद्रग्रह द्वारा निर्मित होने वाले प्रमुख योगों को।

01. गजकेसरी योग

जब चंद्रमा से बृहस्पति केंद्र स्थान अर्थात प्रथम, चतुर्थ, सप्तम या दशम भाव में हो तो गजकेसरी योग का निर्माण होता है। यह योग संपूर्ण जीवन में यश देता है, व्यक्ति को प्रभावशाली बनाता है, सुखी, साधन संपन्न जीवन देता है। और राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में नेता बनाता है।

02. अधियोग

जब सभी स्वभाविक शुभ ग्रह चंद्रमा से षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में हों हो तो चंद्र अधियोग बनता है। ऐसे जातक सुखी, शत्रुहीन, उच्च पद पर प्रतिष्ठित, प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले और दीर्घायु होते हैं। लेकिन यहां पर शर्त यह है कि शुभ ग्रहों को अस्त या वक्री नहीं होना चाहिए। यहां स्वाभाविक शुभ ग्रहों से तात्पर्य बुध, शुक्र और बृहस्पति से है।

03. सुनफा योग

यदि चंद्रमा से द्वितीय भाव में कोई ग्रह नहीं हो तथा द्वितीय भाव में सूर्य, राहु, केतु के अतिरिक्त अर्थात मंगल, बुध बृहस्पति, शुक्र या शनि में से कोई एक ग्रह उपस्थित हो तो सुनफा योग बनता है। इस योग वाला जातक तीक्ष्ण बुद्धिशाली, प्रसिद्ध, धनवान और समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति होता है।

04. अनफा योग

सूर्य के अतिरिक्त यदि दो या दो से अधिक ग्रह चंद्रमा से द्वादश घर में हो तो अनफा योग बनता है। ऐसे योग वाले जातक को सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है और उसका स्वभाव मिश्रित होता है, यानी उसमें सगुण और दुर्गुण बराबर मात्रा में पाए जाते हैं।

05. दुरूधरा योग

यदि चंद्रमा से द्वितीय व द्वादश दोनों भावों में सूर्य, राहु, केतु के अतिरिक्त पांच ग्रह (मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र या शनि) में से कोई उपस्थित हो तो दुरुधरा योग बनता है। ऐसे योग वाला व्यक्ति आत्मत्यागी, दूसरों की सेवा करने वाला, धनी और सुख सुविधा संपन्न होता है।

06. केमद्रुम योग

यदि चंद्रमा से द्वितीय और द्वादश दोनों ही भाव में कोई भी ग्रह मौजूद न हो, तो केमद्रुम योग बनता है। यह एक अशुभ योग है जिसके कारण व्यक्ति जीवन में सफलता नहीं प्राप्त कर पाता है, सुखों से दूर होकर दुःखी बना रहता है। किंतु चंद्रमा से केंद्र में यदि कोई भी ग्रह हो तो यह योग रद्द हो जाता है।

07. महालक्ष्मी योग

जब चंद्रमा और मंगल कुंडली में किसी भी भाव में युति करते हैं तब महालक्ष्मी योग उत्पन्न होता है। ऐसे योग वाले व्यक्ति भाग्यशाली और सदैव धन-धान्य से सम्पन्न बने रहते हैं। यह आजीवन किसी न किसी जरिए से धन प्राप्ति करते रहते हैं।

08. शकट योग

यदि चंद्र लग्न से छठे, आठवें या बारहवें भाव में बृहस्पति उपस्थित हों तो इस स्तिथि में जातक शकट योग के कुप्रभाव के आधीन होता है। शकट योग के अंतर्गत जातक दुःख से ग्रस्त बना रहता है तथा उसके जीवन में कई उतार चढ़ाव होते हैं। परंतु यदि लग्न कुंडली में चन्द्रमा केंद्र स्थान पर बैठें हुए हों तो शकट योग का कुप्रभाव नहीं पड़ता है।

इस आलेख में मैंने सूर्य और चंद्र से बनने वाले कुछ प्रमुख योगों की चर्चा की है। आशा है आप पाठकों को मेरा यह आलेख उपयोगी और जानकारी पूर्ण लगा होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Some major yogas in astrology – Part 01 (Hindi & English)

Om-Shiva

It is said that there is no dearth of diseases in the body, pleasures for the rich and yogas in astrology. Yoga means to join or be united. When a planet is situated in a house in the horoscope, or looks at a planet, or sits at a particular distance from each other, then their relation or union indicates a particular result. This is called yoga.

Come, today we will discuss some major yogas formed by the Sun and Moon. In the system of nine planets, the Sun is the king of planets and the Moon is the queen. While the Sun is the self-causing planet, the Moon is considered the lord of the mind or the planet that causes the mind. While the Sun indicates the king, father and governance, the Moon represents the public, mother and nourishment-service.

First of all, we will know the major yogas formed by the Sun.

01. Veshi Yoga

If any planet other than the Moon is present in the second house from the Sun, then this yoga is formed. If any auspicious planet is present in the second house from the Sun, then auspicious Veshi Yoga is formed. Such a person is beautiful, attractive, religious by nature and a leader. When any inauspicious planet is present in the second house from the Sun, then inauspicious Veshi Yoga is formed. Such a person is unattractive, a liar and has a low mentality.

02. Vashi Yoga

If any planet other than the Moon is present in the twelfth house from the Sun, then Vashi Yoga is formed. If any auspicious planet is present, then auspicious Vashi and if any inauspicious planet is present, then inauspicious Vashi Yoga is formed. A person with auspicious Vashi Yoga is also of good quality, famous and popular. Whereas a person with inauspicious Vashi Yoga is of evil nature and gives false arguments on every matter. He is very proud.

03. Ubhayachari Yoga

When other planets (except Moon) are placed in the second and twelfth house from the Sun, then Ubhayachari Yoga is formed. There are 02 categories in this too. Auspicious and inauspicious Ubhayachari. If there are auspicious planets on both sides of the Sun, then auspicious Ubhayachari Yoga is formed. Such natives are well-known, wealthy and popular. They remain happy in life. If there are inauspicious planets on both sides of the Sun, then inauspicious Ubhayachari is formed. Such natives are less educated, unhappy and unfortunate. Often false accusations are made on them.

Let us now know the major yogas formed by the Moon.

01. Gajkesari Yoga

When Jupiter is in the center place i.e. first, fourth, seventh or tenth house from the Moon, then Gajkesari Yoga is formed. This yoga gives fame in the whole life, makes the person influential, gives a happy, prosperous life. And makes a person a leader in political and religious field.

02. Adhiyog

When all the naturally auspicious planets are in the sixth, seventh and eighth house from the moon, then Chandra Adhiyog is formed. Such a person is happy, without enemies, holds a high position, has an influential personality and is long-lived. But the condition here is that the auspicious planets should not be set or retrograde. Here naturally auspicious planets mean Mercury, Venus and Jupiter.

03. Sunapha Yoga

If there is no planet in the second house from the moon and in the second house, apart from Sun, Rahu, Ketu, i.e. one of the planets Mars, Mercury, Jupiter, Venus or Saturn is present, then Sunapha Yoga is formed. The person with this yoga is sharp-witted, famous, wealthy and respected in the society.

04. Anapha Yoga

If apart from the Sun, two or more planets are in the twelfth house from the moon, then Anapha Yoga is formed. A person with such yoga gets worldly pleasures and his nature is mixed, that is, he has good and bad qualities in equal amounts.

05. Durudhara Yoga

If any of the five planets (Mars, Mercury, Jupiter, Venus or Saturn) other than Sun, Rahu and Ketu is present in the second and twelfth houses from the moon, then Durudhara Yoga is formed. A person with such yoga is a self-sacrificing person, serves others, is rich and has plenty of comforts.

06. Kemadrum Yoga

If no planet is present in the second and twelfth house from the moon, then Kemadrum Yoga is formed. This is an inauspicious yoga due to which a person is unable to achieve success in life, remains unhappy by being away from happiness. But if any planet is present in the center from the moon, then this yoga is cancelled.

07. Mahalakshmi Yoga

When Moon and Mars combine in any house in the horoscope, then Mahalakshmi Yoga is formed. People with such yoga are lucky and always remain rich. They keep on getting money through some means throughout their life.

08. Shakat Yoga

If Jupiter is present in the sixth, eighth or twelfth house from the Moon ascendant, then in this situation the person is under the ill effects of Shakat Yoga. Under Shakat Yoga, the person remains suffering from sorrow and there are many ups and downs in his life. But if the Moon is sitting in the center place in the ascendant horoscope, then there is no ill effect of Shakat Yoga.

In this article, I have discussed some major yogas formed by the Sun and Moon. I hope you readers have found this article of mine useful and informative. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

ऐसा करेंगे तो सूर्य ग्रह आजीवन हेतु खराब हो सकते हैं (Hindi & English)

ऐसा करेंगे तो सूर्य ग्रह आजीवन हेतु खराब हो सकते हैं (Hindi & English)

Om-Shiva

हमारे सनातन हिन्दू पौराणिक ग्रंथों में सूर्यग्रह को देवता माना गया है जिसके अनुसार, सूर्यदेव समस्त जीवों और संपूर्ण संसार के लिए आत्मा स्वरूप हैं। सूर्यदेव के द्वारा जातक को जीवन का आधार, संचालित ऊर्जा एवं शारीरिक बल की प्राप्ति होती है। प्रचलित मान्यता के अनुसार सूर्यदेव महान ऋषि महर्षि श्रीकश्यप के पुत्र हैं। इनकी माताश्री का नाम अदिति होने के कारण सूर्यदेव को आदित्य नाम से भी पुकारा जाता है। ज्योतिष विद्या में सूर्यग्रह को आत्मा का कारक माना गया है। सूर्यग्रह के चिकित्सीय और आध्यात्मिक लाभ को पाने के लिए लोग प्रातः जल्दी उठकर सूर्य नमस्कार करते हैं। हमारे हिन्दू पंचांग के अनुसार रविवार का दिन सूर्यग्रह के लिए समर्पित किया गया है जोकि पूर्ण सप्ताह का एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।

सनातन हिन्दू ज्योतिष में सूर्यग्रह जब मकर राशि(10) में प्रवेश करते हैं तो वह प्रवेश धार्मिक कार्यों के लिए बहुत ही शुभ समय होता है। इस दौरान सभी सनातनी आत्मशांति की प्राप्ति हेतु धार्मिक कार्यों का आयोजन कराते हैं तथा सूर्यदेव की उपासना भी करते हैं। विभिन्न चंद्र राशियों में सूर्यग्रह की चाल के आधार पर ही हिन्दू पंचांग की गणना संभव हो पाती है। जब सूर्यग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो उसे एक सौरमाह कहा जाता है। पूर्ण राशिचक्र में 12 राशियाँ होती हैं। अतः राशिचक्र को पूरा करने में सूर्यग्रह को एक वर्ष लगता है। अन्य ग्रहों की तरह सूर्यग्रह वक्री स्वभाव को कभी धारण नहीं करते हैं। सूर्यदेव हमारे जीवन में से अंधकार को नष्ट करके उसे प्रकाशित करते हैं। यह एकमात्र ऐसे ग्रह हैं जो हमें सदैव सकारात्मक चीज़ों की ओर प्रेरित करते रहते हैं। इनकी किरणें सभी मनुष्यों के लिए जीवनदायिनी और आशा की किरणें होती हैं। साथ ही सूर्यग्रह हमें सदैव ऊर्जावान बने रहने की प्रेरणा देते हैं। जिससे हम अपने सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सदैव अनवरत रूप से कार्य करते ही रहें।

सनातन वैदिक ज्योतिष में सूर्यग्रह जन्म कुंडली में हमारे पिताश्री का प्रतिनिधित्व करते हैं। सेवाक्षेत्र की बात करी जाए तो सूर्यग्रह सरकारी या अर्धसरकारी उच्च संबंधों एवम प्रशासनिक पदों तथा हमारे समाज में मान-सम्मान को दर्शाते हैं। यह साहस से आगे बढ़कर नेतृत्व करने वाले को भी दर्शाते हैं। यदि कुंडली में सूर्यग्रह शुभता के साथ बैठे हुए हों और इनकी महादशा चल रही हो तो रविवार के दिन जातकों को अच्छे फल देखने को मिलते हैं। सूर्यग्रह एकमात्र सिंह राशि(5) के स्वामी हैं। सूर्यदेव अपने मित्र मंगलदेव की मेष राशि(1) में यह उच्च प्रभावी होते हैं तथा शत्रु शुक्रदेव की तुला राशि(7) में यह नीच प्रभावी हो जाते हैं। आइए अब जानते हैं उन 07 गलतियों के बारे में जिनके कारण आपके सूर्यग्रह हमेशा के लिए खराब भी हो सकते हैं।

07 गलतियां जो आपके सूर्य ग्रह को हमेशा के लिए खराब कर देंगी

01. बहुत लंबे समय तक बगैर नित्य शुद्धि कर्म के अभाव में सुबह उठते ही बिस्तर पर ही अन्न ग्रहण करते रहना।

02. पति-पत्नी द्वारा गृहस्थी धर्म में रहते हुए भगवान सूर्यदेव का प्रकाश रहते हुए पूर्ण ब्रह्मचर्य की पालना नहीं करना।

03. अपने माता-पिता की सेवा की अवहेलना करते हुए जन्म स्थान से दक्षिण दिशा की तरफ या विदेश में जाकर स्थायी रूप से अपना निवास स्थान बना लेना।

04. राहु ग्रह की खराब दशा के चलते और आंखों की दृष्टि कमज़ोर होने के फलस्वरूप मकान या दुकान का निर्माण करवाना या पूर्वमुखी मकान या दुकान में शिफ्ट होना।

05. बहुत लंबे समय तक आसक्ति के आधार पर मृत व्यक्ति को हर क्षण याद करते हुए विलाप करना।

06. गला व मुख अधिक प्रभावित रहने पर या इनके रोग होने की दशा में अहंकारी, क्रोधी, घमंडी और जिद्दी स्वभाव को हमेशा ग्रहण करके रहना।

07. उत्तम गृहस्थी सुख की प्राप्ति के बावजूद दूसरा विवाह करना, घर में कलह करना या जर, जोरू और ज़मीन के झगड़ों में पड़ना या उनका फैसला करवाना।

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

If you do this, the Sun can be damaged for life (Hindi & English)

Om-Shiva

In our Sanatan Hindu mythology, the Sun is considered a deity, according to which, the Sun is the soul of all living beings and the entire world. The Sun provides the basis of life, energy and physical strength to the person. According to popular belief, the Sun is the son of the great sage Maharshi Sri Kashyap. His mother’s name is Aditi, so the Sun is also called Aditya. In astrology, the Sun is considered the factor of the soul. To get the medical and spiritual benefits of the Sun, people wake up early in the morning and do Surya Namaskar. According to our Hindu calendar, Sunday is dedicated to the Sun, which is considered an important day of the whole week.

In Hindu astrology, when the Sun enters Capricorn (10), that entry is a very auspicious time for religious activities. During this time, all Sanatanis organize religious activities to attain inner peace and also worship the Sun. The calculation of Hindu Panchang is possible only on the basis of the movement of Sun in different lunar signs. When Sun transits from one sign to another, it is called a solar month. There are 12 signs in the complete zodiac cycle. Hence, Sun takes one year to complete the zodiac cycle. Like other planets, Sun never adopts retrograde nature. Sun God removes darkness from our life and illuminates it. It is the only planet that always inspires us towards positive things. Its rays are life-giving and rays of hope for all human beings. Also, Sun inspires us to always remain energetic. So that we always keep working continuously to achieve all our goals.

In Sanatan Vedic Astrology, Sun represents our father in the birth chart. If we talk about the service sector, then Sun represents high relations and administrative posts in government or semi-government and respect in our society. It also represents the one who leads with courage. If Suryagrah is placed auspiciously in the Kundali and its Mahadasha is going on, then the natives get to see good results on Sunday. Suryagrah is the lord of only Leo sign (5). Suryadev is highly influential in his friend Mangaldev’s Aries sign (1) and becomes lowly influential in enemy Shukradev’s Libra sign (7). Let us now know about those 07 mistakes due to which your Suryagrah can be spoiled forever.

07 mistakes that will spoil your Suryagrah forever

01. Eating food on the bed as soon as you wake up in the morning without performing daily purification rituals for a very long time.

02. Husband and wife not following complete celibacy while living in the household Dharma while Lord Suryadev is in the light.

03. Ignoring the service of your parents, going from the birthplace towards the south or abroad and making your permanent residence.

04. Due to bad condition of Rahu planet and weak eye sight, getting a house or shop constructed or shifting to an east facing house or shop.

05. Lamenting remembering the dead person every moment for a very long time on the basis of attachment.

06. If the throat and mouth are more affected or in case of their disease, then always adopting an egoistic, short-tempered, proud and stubborn nature.

07. Despite getting good domestic happiness, getting married for the second time, creating quarrels in the house or getting involved in disputes related to money, wife and land or getting them decided.

– Guru Satyaram