साप्ताहिक राशिफल 24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
Om-Shiva
24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक के 07 दिनों में आपकी किस्मत क्या रंग दिखाएगी? किसकी जिंदगी होगी रंगीन या किसकी जिंदगी से उड़ेगा रंग? आइए, आज हम सिलसिलेवार प्रत्येक राशि के बारे में राशिफल के माध्यम से जानते हैं।
01. मेष राशि {Aries}
सप्ताह के प्रारंभ में, आपके दशम स्थान पर चंद्रदेव विराजमान हैं। कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी और सहयोगियों का साथ मिलेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे, जहां वह बुध, सूर्य, और शनि के साथ युति करेंगे। शनि और सूर्य के साथ होने के कारण आपको संतानपक्ष से कुछ कष्ट प्राप्त हो सकता है। लेकिन जीवन के अन्य आयामों से आपको लाभ भी प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें घर में उच्च के शुक्र और राहु के साथ जुड़ेंगे। आपको रोग, ऋण और शत्रुओं के प्रति सावधान रहना है। सेहत कुछ खराब हो सकती है। विलासिता के समान पर अनावश्यक खर्च नहीं करें। विदेश या विदेश संबंधी कार्यों से आपको सफलता प्राप्त होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत रूप से ठीक जाने वाला है।
उपाय- सवा किलो लाल टमाटर शिवालय में भेंट करें।
02. वृष राशि {Taurus}
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रदेव आपके भाग्य स्थान पर गोचर करेंगे। आपको भाग्य का सहयोग मिलेगा। आपके पराक्रम और मेहनत में वृद्धि होगी। संचार माध्यम, छोटी-मोटी यात्राओं और मीडिया से लाभ होगा। छोटे भाई-बहनों के सुख में बढ़ोतरी होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके दशम स्थान से गोचर करेंगे। आपके कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। माता के सुख में वृद्धि होगी। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख मिलेगा। मन में प्रसन्नता रहेगी। सप्ताह के अंत में, चंद्रमा आपके एकादश भाव से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति बनाएंगे। चंद्रमा और शुक्र की युति के कारण संतानपक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होगा, किंतु राहु के प्रभाव से आपकी बुद्धि भ्रमित बनी रहेगी। व्यर्थ के रोमांस में नहीं पड़कर केवल अपने कामों पर ध्यान दें। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया जाने वाला है।
उपाय- सवा किलो ताज़ा दही श्री राधाकृष्ण मंदिर में भेंट करें।
03. मिथुन राशि {Gemini}
सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपके अष्टम भाव पर गोचर कर रहा है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, और किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लें। संचित धन से फायदा हो सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके नवम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह सूर्य, बुध और शनि के साथ युति करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप आपके भाग्य में उन्नति होगी। मेहनत और पराक्रम से कार्य बनते चले जाएंगे। संचार के माध्यमों और छोटी-मोटी यात्राओं से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में, चंद्रमा आपके दशम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति करेंगे। अपनी चतुराई से अपने कार्यस्थल पर आपको सफलता प्राप्त होगी। किसी नई नौकरी का योग भी है। किंतु आपकी माता के सेहत का ख्याल रखें। व्यर्थ की पारिवारिक चिंताओं से मन खिन्न हो सकता है। मन के अति भटकाव से बचें।
उपाय- सवा किलो साबुत मूंग श्री दुर्गाजी के मंदिर में भेंट करें।
04. कर्क राशि {Cancer}
सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि के स्वामी चंद्रदेव अपनी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। साझेदारी के व्यवसाय से लाभ प्राप्त होगा। दैनिक आय में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे, जहां वह सूर्य, बुध और शनि के साथ युति बनाएंगे। आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। छोटी-मोटी बीमारी की उपेक्षा नहीं करें। अपने संचित धन का भी ख्याल रखें। आपके कुटुंब परिवार में व्यर्थ की उलझनें आ सकती हैं। विवादों से बचे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। अचानक कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आपकी मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा। यह सप्ताह आपके लिए औसत रूप से ठीक जाने वाला है।
उपाय- सवा किलो देशी खांड शिव मंदिर में भेंट करें।
05. सिंह राशि {Leo}
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके छठे स्थान से गोचर कर रहे हैं। गुप्त शत्रुओं, विरोधियों और छोटी-मोटी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। अतः सतर्क रहें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह सूर्य, बुध और शनि के साथ युति बनाएंगे। कई दिनों से चली आ रही दाम्पत्य जीवन की उलझनों से अब राहत मिलेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। और साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर के साथ विवाद नहीं करें। कुछ हानि हो सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके अष्टम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति बनाएंगे। गुप्त बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका संचित धन व्यय हो सकता है। रुझान ज्योतिष अथवा गूढ़ विद्या की तरफ बढ़ सकता है। अपने कुटुंब में किसी प्रकार की लड़ाई झगड़े से दूर रहें।
उपाय- सवा किलो गेहूं का आटा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भेंट करें।
06. कन्या राशि {Virgo}
आपकी गोचर कुंडली में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव पर गोचर कर रहे हैं। मस्तिष्क में थोड़ी चंचलता रहेगी, किंतु रचनात्मक कार्यों में अधिक कल्पनाशीलता से लाभ भी मिलेगा। संतानपक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। किसी विपरीत लिंगी के प्रति प्रेमाकर्षण का अनुभव होगा। बंधु, बांधवों और मित्रों से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे। अनावश्यक कर्ज लेने से बचें, स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र से सजग रहें। ननिहालपक्ष और ससुरालपक्ष से आपको कुछ समस्या का अनुभव हो सकता है। सप्ताह का अंत अच्छा बीतेगा क्योंकि चंद्रमा सप्तम भाव से गोचर करेंगे। किंतु वहां विराजमान राहु के कारण आपका मन भटक सकता है, जीवनसाथी के प्रति वफादार बने रहें। दैनिक आय में वृद्धि होगी। प्रेम का बंधन विवाह में भी बदल सकता है। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए सामान्य गुजरने वाला है।
उपाय- 05 अनार फल श्री दुर्गाजी के मंदिर में भेंट करें।
07. तुला राशि {Libra}
सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर भ्रमण करेंगे। आपको भूमि, भवन और वाहन का लाभ प्राप्त होगा। किंतु माता के खराब स्वास्थ्य के कारण आपके मन में तनाव बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके पंचम भाव से गुजर करेंगे जहां वह शनि, सूर्य और बुध के साथ युति बनाएंगे। शनि के कारण आपके मन में कुछ आलस्य रहेगा। संतान के प्रति चिंता बढ़ेगी। किंतु रचनात्मक कार्यों में और बुद्धिजीवी वर्ग को अपनी प्रतिभा का लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे, जहां पहले से ही राहु और शुक्र विराजमान है। स्त्री वर्ग से आपको हानि होगी। शत्रु परास्त होंगे लेकिन स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी रहेगी। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए औसत रहेगा।
उपाय- गुलाब के इत्र की छोटी शीशी शिवालय में भेंट करें।
08. वृश्चिक राशि {Scorpio}
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में संचरण करेंगे। आपसे छोटे भाई-बहनों को कुछ कष्ट हो सकता है। लेकिन आपकी मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा, छोटी-मोटी व्यवसाय की यात्राएं सफल रहेगी। सप्ताह के मध्य में यह चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर गोचर करेंगे, जहां पहले से ही सूर्य, बुध एवं शनि विराजमान हैं। आपके पारिवारिक जीवन में कुछ उठा-पटक हो सकती है। किंतु आपको भूमि, भवन और वाहन का सुख मिलेगा। कार्यस्थल पर भी स्थिति ठीक रहेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा शुक्र और राहु के साथ युति बनाते हुए पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। कोई नया प्रेम संबंध बन सकता है। किंतु व्यर्थ के रोमांस में आपका समय बेकार जाएगा। कल्पनाशीलता बढ़ी-चढ़ी रहेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में लाभ मिलेगा, किंतु अति आत्मविश्वास से बचें। संतान की शिक्षा और उसकी संगत का ख्याल रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत रहेगा।
उपाय- सवा किलो देशी गुड़ के छोटे टुकड़े चिटियों को भेंट करें।
09. धनु राशि {Sagittarius}
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके कुटुंब भाव से गोचर करेंगे। कुटुंब का विस्तार होगा। संचित धन में वृद्धि होगी। भोज-दावत आदि का निमंत्रण मिल सकता है। वाणी में मिठास बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे घर में गोचर करेंगे। छोटे भाई-बहनों से सुख मिलेगा। मेहनत सफल होगी और संचार माध्यमों से शुभ समाचार मिलेंगे। आपके भाग्य में उन्नति होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव से गोचर करेंगे। जहां पर पहले ही राहु एवं शुक्र विराजमान हैं। भूमि, भवन, वाहन आदि का उत्तम सुख प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, एवं कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा होगी। आपके मन में राहुदेव अज्ञात भय या चिंता पैदा कर सकते हैं। व्यर्थ के तनाव से बचें। परिवार में विलासिता पूर्ण वस्तुओं का आगमन होगा। कार्यस्थल पर बॉस के मूड का ध्यान रखें। कुल मिलाकर यह हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है।
उपाय- 400 ग्राम साबुत धनिया जल प्रवाह करें।
10. मकर राशि {Capricorn}
सप्ताह के प्रारंभ से ही चंद्रमा आपकी ही राशि पर गोचर करेंगे, आपके व्यक्तित्व में एक नया निखार आएगा, साथ ही सप्तम भाव में अपनी कर्क राशि पर दृष्टि के कारण दांपत्यजीवन सुखद और मधुर बना रहेगा। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दूसरे घर में गोचर करेंगे, जहां वह शनि, सूर्य और बुध इन तीनो ग्रहों के साथ युति बनाएंगे। आपके कुटुंब में कुछ विवाद उत्पन्न हो सकता है। किसी लंबी बीमारी में यदि आप उलझे हुए थे, तो कुछ राहत अवश्य मिलेगी। संपत्ति आदि में निवेश भी कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा शुक्र और राहु के साथ तीसरे घर में युति बनाएंगे। आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन होगा, सुखद समाचार मिलेंगे। यात्राओं में सफलता हासिल होगी। व्यापार आदि में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया रहने वाला है।
उपाय- अपने घर में उत्तर दिशा की तरफ चिड़िया के लिए घोंसला स्थापित करें।
11. कुंभ राशि {Aquarius}
सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से 12 वें घर में चंद्रमा का गोचर हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप व्यर्थ की चीजों में आपका धन अपव्यय हो सकता है। किंतु रोग और शत्रुओं की तरफ से आने वाली समस्या में कुछ कमी होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि पर सूर्य, बुध और शनि के साथ गोचर करेंगे। इस वक्त अपने दांपत्य जीवन का बहुत अधिक ख्याल बनाए रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। विच्छेद की स्थिति भी आ सकती है। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर के साथ सतर्क रहें क्योंकि धोखा भी हो सकता है। सप्ताह के अंत में कुछ समस्याओं का समाधान होगा, कुटुंब में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है, लेकिन बड़े निवेश से बचें। और अपनी अचल संपत्ति का ख्याल रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह थोड़ा सावधानी से गुजारें।
उपाय- 11 पाठ श्री रुद्राष्टकम करने के पश्चात मजदूर वर्ग को चाय पिलवाएं।
12. मीन राशि {Pisces}
सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपके लाभ भाव से गोचर कर रहे हैं। धन, संपत्ति आदि से आपको लाभ मिलेगा। मित्रों और भाई-बांधवों का सहयोग प्राप्त होगा। संतान की तरक्की होगी और उसका सुख भी प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्यों में भी सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा शनि, सूर्य और बुध के साथ आपके राशि से 12 वें घर से गोचर करेंगे। अनावश्यक खर्च नहीं करें। किसी प्रकार के झगड़े, टकराव और विवाद से बचें, अन्यथा न्यायालय का मुंह देखना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी ही राशि से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति बनाएंगे। आपके दाम्पत्य जीवन में रोमांस और प्रेम की मधुरता खुलेगी। बुद्धि में प्रखरता और व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा। अति आत्मविश्वास से बचें और सोच समझकर ही कोई कार्य करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से ठीक रहने वाला है।
उपाय- सवा किलो आलू देशी गौमाता को खिलाएं।
उपर्युक्त आलेख में मैंने 24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक की 12 राशियों का राशिफल सिलसिलेवार प्रस्तुत किया है। आशा करती हूं कि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आएगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार।
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 24 February 2025 to 02 March 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)
Om-Shiva
What color will your luck show in the 07 days from 24 February 2025 to 02 March 2025? Whose life will be colorful or whose life will lose its color? Come, today we know about each zodiac sign through horoscope in sequence.
01. Aries
At the beginning of the week, Moon is sitting in your tenth place. You will get success at the workplace and will get the support of colleagues. Mother’s health will improve. You will get the happiness of land, building, vehicle etc. In the middle of the week, Moon will transit in the eleventh house from your zodiac, where it will be conjoined with Mercury, Sun, and Saturn. Due to being with Saturn and Sun, you may get some trouble from the side of children. But you can also get benefits from other dimensions of life. At the end of the week, Moon will join exalted Venus and Rahu in the 12th house from your zodiac sign. You have to be careful about diseases, debts and enemies. Health may deteriorate a bit. Do not spend unnecessarily on luxury items. You will get success from foreign or foreign related work. Overall, this week is going to be averagely good.
Remedy- Donate 1.25 kg red tomatoes in the temple.
02. Taurus
At the beginning of the week, Moon will transit in your destiny house. You will get the support of luck. Your valor and hard work will increase. You will benefit from communication media, short trips and media. There will be an increase in the happiness of younger siblings. In the middle of the week, Moon will transit from your tenth house. Your dominance will increase in your workplace. You will get the support of officers and colleagues. Mother’s happiness will increase. You will get the happiness of land, house, vehicle etc. There will be happiness in the mind. At the end of the week, Moon will transit from your eleventh house. Where it will form a conjunction with Venus and Rahu. Due to the conjunction of Moon and Venus, you will get good news from your children, but due to the influence of Rahu, your mind will remain confused. Do not get involved in useless romance, focus only on your work. Beware of hidden enemies. Overall, this week is going to be good for you.
Remedy- Donate 1.25 kg of fresh curd in Shri Radhakrishna Temple.
03. Gemini
At the beginning of the week, the Moon is transiting in your eighth house. Pay attention to your health, and do not take any disease lightly. You can benefit from accumulated wealth. In the middle of the week, the Moon will transit from your ninth house. Where it will form a conjunction with Sun, Mercury and Saturn. As a result, your luck will improve. Work will get done with hard work and valor. You will get benefits from means of communication and short trips. At the end of the week, the Moon will transit from your tenth house. Where it will form a conjunction with Venus and Rahu. With your cleverness, you will get success at your workplace. There is also a possibility of a new job. But take care of your mother’s health. Your mind may be upset due to unnecessary family worries. Avoid excessive distraction of mind.
Remedy- Donate 1.25 kg whole moong in the temple of Shri Durgaji.
04. Cancer
At the beginning of the week, the lord of your zodiac, Chandradev, will transit in the seventh house from his zodiac. Love and romance will increase in married life. You will get profit from partnership business. Daily income will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac, where it will form a conjunction with the Sun, Mercury and Saturn. Take special care of your health. Do not ignore minor illnesses. Also take care of your accumulated wealth. There may be unnecessary complications in your family. Avoid disputes. At the end of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac. You will get the support of luck. You may suddenly get some big success. You will get auspicious results of your hard work. This week is going to be average for you.
Remedy- Donate 1.25 kg Desi Khand (sweet sugar) in Shiva temple.
05. Leo
At the beginning of the week, Moon is transiting from your sixth house. You may be affected by hidden enemies, opponents and minor diseases. So be cautious. In the middle of the week, Moon will transit from your seventh house. Where it will make a conjunction with Sun, Mercury and Saturn. You will get relief from the problems of married life that have been going on for many days. Take care of your spouse’s health. And do not quarrel with your partner in partnership business. There may be some loss. At the end of the week, Moon will transit from your eighth house. Where it will make a conjunction with Venus and Rahu. There is a need to be cautious about hidden diseases. Your accumulated wealth may be spent. Your inclination may increase towards astrology or occult science. Stay away from any kind of fights in your family.
Remedy- Donate 1.25 kg wheat flour in Shri Lakshmi Narayan temple.
06. Virgo
In your transit horoscope, Moon is transiting in the fifth house from your zodiac. There will be some restlessness in the mind, but you will also get benefit from more imagination in creative work. You will get good news from children. You will feel attraction towards someone of opposite sex. You will get benefit from relatives, friends. In the middle of the week, Moon will transit in the sixth house from your zodiac. Avoid taking unnecessary loan, there can be health problem. Be alert from the conspiracy of hidden enemies. You may experience some problems from maternal side and in-laws side. The end of the week will be good because the moon will transit through the seventh house. But due to Rahu sitting there, your mind may wander, remain loyal to your spouse. Daily income will increase. The bond of love can also turn into marriage. Overall, this week is going to be normal for you.
Remedy- Offer 05 pomegranate fruits in the temple of Shri Durgaji.
07. Libra
At the beginning of the week, the moon will travel in the fourth house from your zodiac. You will get the benefit of land, property and vehicle. But due to the poor health of your mother, there will be tension in your mind. In the middle of the week, the moon will pass through your fifth house where it will make a conjunction with Saturn, Sun and Mercury. Due to Saturn, there will be some laziness in your mind. Concern for children will increase. But in creative works and intellectuals will get the benefit of their talent. In the middle of the week, the Moon will transit in the sixth house from your zodiac, where Rahu and Venus are already present. You will suffer losses from women. Enemies will be defeated but health will remain a little weak. Control unnecessary expenditure. Overall, this week will be average for you.
Remedy- Donate a small bottle of rose perfume in a Shiva temple.
08. Scorpio
In the beginning of this week, the Moon will transit in the third house from your zodiac. Your younger siblings may face some problems. But your hard work will yield auspicious results, small business trips will be successful. In the middle of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac, where Sun, Mercury and Saturn are already present. There may be some ups and downs in your family life. But you will get the happiness of land, house and vehicle. The situation will also be fine at the workplace. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house, making a conjunction with Venus and Rahu. A new love relationship can be formed. But your time will be wasted in useless romance. Imagination will be high. Students will get benefit in education, but avoid overconfidence. Take care of your child’s education and his company. Overall, this week will be average.
Remedy- Offer small pieces of 1.25 kg Desi Jaggery to birds.
09. Sagittarius
At the beginning of this week, Moon will transit from your family house. Family will expand. Accumulated wealth will increase. You may get invitation for feasts etc. Sweetness will remain in speech. In the middle of the week, Moon will transit in the third house from your zodiac. You will get happiness from younger siblings. Hard work will be successful and you will get good news from the media. Your luck will improve. At the end of the week, Moon will transit from the fourth house from your zodiac. Where Rahu and Venus are already present. You will get great happiness from land, house, vehicle etc. Mother’s health will improve and you will be praised at the workplace. Rahu Dev can create unknown fear or anxiety in your mind. Avoid unnecessary stress. Luxurious items will arrive in the family. Keep in mind the mood of the boss at the workplace. Overall, this week is going to be good.
Remedy- Flow 400 grams of whole coriander in water.
10. Capricorn
From the beginning of the week, the Moon will transit in your own sign, there will be a new glow in your personality, along with this, due to the aspect on your Cancer sign in the seventh house, married life will remain pleasant and sweet. You will get profit in partnership business. Daily income will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the second house from your sign, where it will make a conjunction with Saturn, Sun and Mercury. Some dispute may arise in your family. If you were entangled in some long disease, then you will definitely get some relief. You can also invest in property etc. At the end of the week, the Moon will make a conjunction with Venus and Rahu in the third house. There will be a sudden change in your luck, you will get good news. You will be successful in travels. There will be growth in business etc. Overall, this week is going to be good for you.
Remedy- Install a bird’s nest in the north direction in your house.
11. Aquarius
At the beginning of the week, Moon is transiting in the 12th house from your zodiac sign. As a result, your money may be wasted on useless things. But there will be some reduction in the problems coming from disease and enemies. In the middle of the week, Moon will transit in your zodiac sign along with Sun, Mercury and Saturn. Take great care of your married life at this time. There may be a problem in the health of your spouse. There may also be a situation of separation. Be cautious with your partner in partnership business because there can be cheating. At the end of the week, some problems will be solved, there may be a big event in the family, but avoid big investments. And take care of your immovable property. Overall, spend this week with a little caution.
Remedy- After reciting 11 Shri Rudrashtakam, offer tea to the labour class.
12. Pisces
At the beginning of the week, Moon is transiting through your profit house. You will get benefits from wealth, property etc. You will get support from friends and siblings. Your child will progress and you will get happiness from it. You will also get success in creative works. In the middle of the week, Moon will transit through the 12th house from your zodiac along with Saturn, Sun and Mercury. No unnecessary expenses. Avoid any kind of fight, conflict and dispute, otherwise you may have to face the court. At the end of the week, the Moon will transit from your own zodiac sign. Where it will form a conjunction with Venus and Rahu. The sweetness of romance and love will open up in your married life. There will be sharpness in intelligence and attraction in personality. Avoid overconfidence and do any work only after thinking. Overall, this week is going to be normal for you.
Remedy- Feed one and a quarter kilograms of potatoes to a native cow.
In the above article, I have presented the horoscope of 12 zodiac signs from 24 February 2025 to 02 March 2025 in sequence. I hope you will like my effort. Please give your opinion through comments.
Thanks and gratitude.
Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)