loading

साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
December 16, 2024

साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

16 से 22 दिसम्बर 2024 का सप्ताह कई राशियों के लिए विशेष परिवर्तन ला रहा है। कुछ लोगों की किस्मत नई करवट लेने वाली है, तो कुछ लोगों के लिए ये हफ्ता उतार चढ़ाव वाला साबित होगा। तो आइए जानते हैं सभी राशियों के इस हफ्ते के राशिफल कुछ विस्तार से।

01. मेष (Aries)

सप्ताह के आरंभ में कार्य का थोड़ा बोझ रहेगा। आलस्य त्यागना हितकर रहेगा। विरोधियों से कुछ परेशानी हो सकती है। सप्ताह का मध्य आपके लिए अनुकूल रहेगा। चन्द्र ग्रह की शुभता से आपको रोजगार और धन के मामलों में लाभ होगा। परिवार और जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में कार्यों में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। धन उधार नहीं दें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- हनुमानजी और प्रभु श्रीराम की आराधना करें।

02. वृष (Taurus)

आप राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्रसन्नता देने वाला होगा। ईश्वर में आस्था बढ़ेगी और मन धार्मिक कार्यों में प्रवृत्त रहेगा। परिजनों के साथ और सहयोग से मन प्रसन्न रहेगा। कहीं घूमने या पर्यटन का कर्यक्रम बन सकता है। विरोधी परास्त रहेंगे। सप्ताह के मध्य में मित्रों और कार्यस्थल के लोगों से लाभ प्राप्त होगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। सप्ताहांत बहुत शानदार रहेगा।सभी कार्यों में सफलता हासिल होगी। लंबित योजनायें पूरी होंगी। आय में वृद्धि होगी।

उपाय- माँ लक्ष्मी के श्रीसूक्त का पाठ करें।

03. मिथुन (Gemini)

सप्ताह के प्रारंभ में आप लोगों को कार्यों में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बाद के दिन आपके अनुकूल बने रहेंगे। किसी कार्य के बन जाने से मन प्रसन्न रहेगा। सन्तान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी। सप्ताहांत में थोड़ा सा कष्ट और संघर्ष की स्थिति रहेगी, लेकिन मित्रों की सहायता से काम बन जाएगा। उदासीनता की स्थिति से उबरने की कोशिश करें।

उपाय- गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना लाभकारी रहेगा।

04. कर्क (Cancer)

सप्ताह के प्रारंभ में भाग्य का साथ मिलेगा। सफलताओं के साथ सप्ताह का शुभारंभ होगा। कार्यस्थल पर प्रशंसा प्राप्त होगी। विरोधी भी परास्त रहेंगे। परिवार और मित्रजनों से फायदा मिलेगा। सप्ताह के मध्य में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। धनागमन के लिए प्रयासों में तेजी लानी पड़ेगी। सप्ताहांत पुनः अनुकूल होगा। सन्तान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी। दूसरों का सहयोग प्राप्त होगा।

उपाय- महादेव की आराधना करें। शिवलिंग पर जलाभिषेक करें।

05. सिंह (Leo)

सप्ताहारंभ में कार्यों के बोझ से परेशान रहेंगे। कई योजनाओं पर कार्यान्वयन होगा। अटके हुए कार्य अपने पराक्रम से पूरे कर लेंगे। सप्ताह के मध्य में धन-संपत्ति सम्बन्धी लाभ होगा। कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिलेगी। मित्र-सम्बन्धियों से लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में मन थोड़ा खिन्न हो सकता है। योजनाओं में परिवर्तन करना पड़ सकता है। अपने व्यवहार को संतुलित रखें।

उपाय- प्रतिदिन सुबह श्रीराम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

06. कन्या (Vergo)

कन्या राशि वालों के लिए यह हफ्ता बहुत मंगलमय रहने वाला है। धन की कमी दूर होगी और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। सप्ताह का प्रत्येक दिन खुशियों से भरा होगा। शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। बिगड़े काम बनते चले जायेंगे। घर में किसी नए सदस्य का शुभागमन हो सकता है। भाग्योन्नति होगी। यह सप्ताह आप लोगों के लिए बहुत भाग्यशाली है।

उपाय- छोटी कन्याओं को मीठा खिलाएं। किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त करें।

07. तुला (Libra)

सप्ताह की शुरुआत में खर्चों की अधिकता से मन खिन्न रह सकता है। गृह क्लेश और पड़ोसियों से विवाद के कारण उलझनें हो सकती हैं। चोट और दुर्घटनाओं से बच कर रहें। सप्ताह के मध्य से समय परिवर्तन होकर अनुकूल रहेगा। कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। अटके हुए मामले सुलझेंगे। धनागमन से मन में संतोष रहेगा। सप्ताहांत में सफलताओं के साथ आपको भाग्य का साथ प्राप्त हो सकता है।

उपाय- माँ दुर्गा की आराधना करें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

08. वृश्चिक (Scorpio)

इस हफ्ते धन और आय में वृद्धि होगी। सन्तान पक्ष से खुशी हासिल होगी। अटकी हुई योजनाएं पूर्ण होंगी। समाज में मान, सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में आकस्मिक खर्चे हो सकते हैं। कोई पुरानी समस्या सर उठा सकती है। किंतु सप्ताहांत में योजनाओं में सफलता से मन में संतोष होगा। घर-परिवार में मांगलिक या धार्मिक आयोजन हो सकते हैं।

उपाय- हनुमान चालीसा और सुन्दकाण्ड के पाठ से फायदा होगा।

09. धनु (Sagittarius)

सप्ताह के प्रारंभ में कार्य की अधिकता रहेगी। पिता से सहयोग और भाग्य का साथ मिलेगा। नए वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है। सप्ताह के मध्य में धनागम तो होगा, लेकिन फालतू के खर्चों पर लगाम लगाएं। घर मे मेहमानों का आवागमन हो सकता है। सप्ताह के अंत में किसी भी प्रकार के विवाद और कलह से दूर रहें। ज़रुरी कागजातों और सामानों की रक्षा करें।

उपाय- माँ लक्ष्मी सहित भगवान विष्णु की पूजा करें। केले और तुलसी वृक्ष पर घी का दीपक जलाएं।

10. मकर (Capricorn)

सप्ताह के शुरुआत में मनोनुकूल कार्य बन जाने से मन में प्रसन्नता रहेगी। सन्तान से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आएगी। सप्ताह के मध्य में कार्यों की अधिकता से बहुत व्यस्तता रहेगी। किंतु कार्यों में सफलता हासिल होती रहेगी। सप्ताहांत मौज, शौक और मनोरंजन में व्यतीत होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। पिकनिक या मूवी आदि का कार्यक्रम बन सकता है।

उपाय- पीपल वृक्ष की धूप, दीप आदि से पूजन करना और जल चढ़ाना लाभदायक होगा।

11. कुम्भ (Aquarius)

सप्ताह का शुरुआती समय थोड़ा कठिनाई भरा रह सकता है। बेकार की बातों में समय खराब नहीं करें। धन के मामले में कुछ कठिनाई हो सकती है। सप्ताह का मध्य कुछ राहत भरा रह सकता है। यात्राएं सफल होंगी। कुछ लोग विदेश भी जाने की योजना बना सकते हैं। सप्ताहांत आपको सफलता दिलाने वाला होगा। सोचे गए कार्य पूरे होंगे। दूसरों का सहयोग प्राप्त होगा। धन की स्थिति में लाभ होगा।

उपाय- शनिदेव की पूजा-आराधना करें। तेल का छाया दान करें।

12. मीन (Pisces)

चंद्रमा की स्थिति मजबूत होने से आपके आने वाले समय में संघर्षों पर विजय प्राप्त होगी। अप्रत्याशित सफलता एवं प्रशंसा के योग बन रहे हैं। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उच्चवर्ग से संपर्क बढ़ेगा एवं सहायता भी प्राप्त होगी। सप्ताह के मध्य में आवश्यक कार्य को टालने का प्रयास करें और व्यवहार को संतुलित रखें। सप्ताह के अंत में समय में अनुकूलता मिलेगी। मनोरंजन एवं मौज शौक में समय व्यतीत होगा। पुराने मित्रों का साथ मिलेगा और धन की स्थिति भी ठीक रहेगी।

उपाय- हनुमानजी की पूजा करें और पीपल के वृक्ष पर संध्याकाल में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

उपयुक्त आलेख में सिलसिलेवार 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आने वाला यह हफ्ता आप सबके लिए मंगलमय हो। मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 16 December 2024 to 22 December 2024. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

The week of 16 to 22 December 2024 is bringing special changes for many zodiac signs. The luck of some people is going to take a new turn, while for some people this week will prove to be ups and downs. So let’s know the horoscope of all zodiac signs in some detail.

01. Aries

There will be a little burden of work at the beginning of the week. It will be beneficial to give up laziness. There may be some trouble from opponents. The middle of the week will be favorable for you. With the auspiciousness of the moon, you will benefit in employment and money matters. You will get the support of family and spouse. At the end of the week, you will have to face some obstacles in work. Do not lend money and take care of health.

Remedy- Worship Hanumanji and Lord Shri Ram.

02. Taurus

This week will be a happy one for you. Your faith in God will increase and your mind will be inclined towards religious activities. Your mind will be happy with the support and cooperation of family members. You may plan a trip or a tour. Your opponents will be defeated. You will get benefits from friends and people at your workplace in the middle of the week. Your officers will be happy. The weekend will be wonderful. You will achieve success in all your tasks. Pending plans will be completed. Your income will increase.

Solution- Recite Shrisukta of Maa Lakshmi.

03. Gemini

You may face some difficulties in your work at the beginning of the week. But the later days will be favorable for you. Your mind will be happy after some work gets done. You will get happiness from your children. There will be a little pain and struggle during the weekend, but the work will get done with the help of friends. Try to overcome the state of depression.

Solution- Reciting Ganesh Atharvashirsha will be beneficial.

04. Cancer

Luck will be with you at the beginning of the week. The week will start with success. You will receive praise at the workplace. Opponents will also be defeated. You will benefit from family and friends. You may face some problems in the middle of the week. You will have to speed up your efforts to earn money. The weekend will be favorable again. You will get happiness from your children. You will get the support of others.

Solution- Worship Mahadev. Perform Jalabhishek on Shivling.

05. Leo

You will be troubled by the burden of work at the beginning of the week. Many plans will be implemented. You will complete the pending tasks with your valor. You will get monetary benefits in the middle of the week. You will get relief from legal troubles. You will benefit from friends and relatives. Your mind may be a little sad at the end of the week. You may have to make changes in your plans. Keep your behavior balanced.

Solution- Recite Shri Ram Raksha Stotra every morning.

06. Virgo

This week is going to be very auspicious for Virgo people. The shortage of money will be removed and you will get relief from financial problems. Every day of the week will be full of happiness. You will receive good news. Spoiled work will keep getting done. A new member may come to the house. There will be an increase in fortune. This week is very lucky for you people.

Remedy- Feed sweets to small girls. Get the blessings of eunuchs.

07. Libra

At the beginning of the week, the mind may remain unhappy due to excessive expenses. There may be complications due to domestic troubles and disputes with neighbors. Stay away from injuries and accidents. From the middle of the week, the time will change and will be favorable. You will get success in work. Stuck matters will be solved. There will be satisfaction in the mind due to the inflow of money. You may get luck along with success during the weekend.

Remedy- Worship Maa Durga. Recite Durga Chalisa.

08. Scorpio

This week, wealth and income will increase. You will get happiness from your children. Stuck plans will be completed. Honor, respect and prestige will increase in the society. There may be unexpected expenses in the middle of the week. An old problem may arise. But success in plans during the weekend will bring satisfaction in the mind. Auspicious or religious events may take place in the family.

Remedy- Reading Hanuman Chalisa and Sundarkand will be beneficial.

09. Sagittarius

There will be a lot of work in the beginning of the week. You will get support from your father and luck will be with you. You may also get a new vehicle. You will get money in the middle of the week, but control unnecessary expenses. There may be movement of guests in the house. At the end of the week, stay away from any kind of dispute and quarrel. Protect important documents and items.

Remedy- Worship Lord Vishnu along with Goddess Lakshmi. Light a ghee lamp on banana and Tulsi tree.

10. Capricorn

At the beginning of the week, you will be happy as your desired work will be completed. You will get happiness and support from your children. Love relationships will strengthen. In the middle of the week, you will be very busy due to excess of work. But you will keep getting success in your work. The weekend will be spent in fun, hobbies and entertainment. You will meet old friends. You may plan to go for a picnic or movie etc.

Solution- Worshiping the Peepal tree with incense, lamp etc. and offering water will be beneficial.

11. Aquarius

The beginning of the week may be a little difficult. Do not waste time in useless things. There may be some difficulty in money matters. The middle of the week may be somewhat relaxing. Journeys will be successful. Some people may also plan to go abroad. The weekend will bring you success. Your planned work will be completed. You will get the support of others. There will be profit in money matters.

Solution- Worship Lord Shanidev. Donate oil shadow.

12. Pisces

With the strong position of the moon, you will overcome your struggles in the coming time. There are chances of unexpected success and praise. Respect in society will increase. Contact with the upper class will increase and help will also be received. Try to postpone important work in the middle of the week and keep your behavior balanced. Time will be favorable at the end of the week. Time will be spent in entertainment and fun. You will get the support of old friends and financial condition will also be good.

Remedy- Worship Hanumanji and light a mustard oil lamp on the Peepal tree in the evening.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope of 12 zodiac signs sequentially. May this coming week be auspicious for all of you. Heartfelt best wishes from my side.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

One thought on “साप्ताहिक राशिफल 16 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

  1. Nice presentation 🙏🙏 ॐ शिवा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *