loading

देवशयनी एकादशी- 2025 (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • देवशयनी एकादशी- 2025 (Hindi & English)
July 6, 2025

देवशयनी एकादशी- 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

देवशयनी एकादशी भगवान विष्णु के व्रत और पूजन से संबंध रखती है। यह व्रत आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। कहा जाता है कि इस व्रत के करने से सारे पापकर्म नष्ट होते हैं। भगवान प्रसन्न होकर सबको इच्छित वस्तुएं प्रदान करते हैं, यहां तक कि सब की समस्त मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। आषाढ़ शुक्ल एकादशी व्रत हरिशयनी एकादशी व्रत के नाम से भी विख्यात है। कहा जाता है कि इस दिन से लेकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक भगवान श्रीविष्णु क्षीरसागर में शेषनाग की शय्या पर शयन करते हैं। सन्यासी लोग इन 04 महीनों में चातुर्मास व्रत रखते हैं। कहा जाता है कि संसार के पालन कर्ता श्रीहरि विष्णु के शयन करने के कारण इस सृष्टि को चलाने की जिम्मेदारी भगवान महादेव श्री शिव शंकर पर रहती है। श्रीहरि के निद्रा में लीन रहने के कारण विवाह, मुंडन, उपनयन, गृह प्रवेश आदि समस्त शुभ कार्य निषेध रहते हैं।

01. वर्ष 2025 में कब है देवशयनी एकादशी?

इस वर्ष 2025 में देवशयनी एकादशी रविवार दिनांक 06 जुलाई 2025 को सूर्योदय के साथ ही प्रारंभ हो जाएगी। इस व्रत का पारण दिनांक 07 जुलाई 2025 को प्रातः 06:00 बजे से 08:00 बजे के बीच किया जाएगा।

02. पूजन का विधि विधान?

इस दिन सर्वप्रथम दैनिक कार्यों से निवृत होकर, स्नान आदि करके भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। फिर संध्याकाल में श्रीहरि विष्णु की धातु की मूर्ति लेकर पंचामृत से स्नान कराएं। ततपश्चात उन्हें श्वेत वस्त्र पहनाकर श्वेत वर्ण की शैय्या पर शयन कराएं। षोडशोपचार विधि के अनुसार धूप, दीप, पुष्प आदि से भगवान का पूजन, आरती करें और प्रार्थना करें कि मेरे समस्त मनोरथ पूर्ण हों। व्रत के दिन पूर्ण उपवास करें। उस दिन पलंग पर ना सोएं, झूठ ना बोलें, निंदा ना करें, अन्न व नमक त्याग दें। भगवान को फलों का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें। संध्याकाल के पूजन के बाद एक समय फलाहारी भोजन ग्रहण करें।

03. देवशयनी एकादशी की व्रत कथा?

सतयुग में सूर्यवंश में एक मांधाता नाम के परम प्रतापी, सत्यनिष्ठ, भगवान श्रीराम के पूर्वज चक्रवर्ती सम्राट हुए हैं। उनके राज्य में प्रजा बहुत सुखी थी। किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं था। राज्य में धन-धान्य की कोई कमी नहीं थी। संयोग वश एक बार उनके राज्य में लगातार 03 वर्ष तक वर्षा नहीं हुई, प्रजा भूख प्यास से व्याकुल हो गई। अकाल के कारण चारों ओर हाहाकार मच गया। ऐसी स्थिति में राजा परेशान होकर, इस कष्ट से मुक्ति पाने का उपाय खोजने के लिए सेना को लेकर जंगल की ओर निकल पड़े। रास्ते में उन्हें ब्रह्माजी के पुत्र अंगिरा ऋषि का आश्रम मिला। राजा ने ऋषि को दंडवत प्रणाम किया। ऋषि ने राजा से जंगल में भटकने का कारण पूछा, तो मांधाता ने विनम्रता से कहा हे ऋषिवर! धर्म विधि से प्रजा का पालन करते हुए भी मेरे राज्य में अकाल पड़ गया। प्रजा भूख प्यास से मर रही है इसका कारण मुझे समझ में आ नहीं रहा है। कृपया इसका निदान बताएं।

तब ऋषि ने कहा हे राजन! अभी चारों युगों में सर्वश्रेष्ठ सतयुग चल रहा है जो ब्राह्मण प्रधान युग है। और धर्म अपने चारों चरणों पर खड़ा है। इस समय केवल ब्राह्मण ही तप कर सकता है, किंतु आपके राज्य में इस समय एक शुद्र तप कर रहा है जिसकी वजह से पूरा राज्य कष्ट उठाने को मजबूर है। तुम्हें उसका वध करके इस दोष को शांत करना होगा अन्यथा जब तक वह जीवित रहेगा प्रजा पर अनेक आपदाएं आती ही रहेंगी।
तब उस न्यायप्रिय राजा मांधाता ने कहा, हे महात्मा मैं उस शुद्र तपस्वी को बिना किसी अपराध के कैसे मारूं? कृपया मुझे कोई दूसरा उपाय बताइए। यह बात सुनकर ऋषि अंगिरा उस करुणाशील तेजस्वी राजा पर बहुत प्रसन्न हुए। वे बोले, ‘हे राजा इसके लिए आप आषाढ़ मास के शुक्लपक्ष की एकादशी व्रत जिसे देवशयनी या हरिशयनी व्रत कहते हैं, उसे व्रत को पूरे नियम पूर्वक करें। उसके प्रभाव से आपके राज्य में अवश्य ही अच्छी वर्षा होगी और सारी विपदाएं दूर हो जाएंगी। इस प्रकार राज्य में अमन चैन लौट आएगा। तब राजा मांधाता ने देवशयनी एकादशी व्रत का प्रचलन प्रारंभ किया। उसके फलस्वरुप उनका राज्य धन-धान्य से परिपूर्ण और खुशहाल हो गया। अतः इस व्रत को करने से अवश्य ही पाप कर्म मिटते हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Devshayani Ekadashi- 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

Devshayani Ekadashi is related to the fast and worship of Lord Vishnu. This fast is observed on the Ekadashi date of Shukla Paksha of Ashadh month. It is said that by observing this fast, all sins are destroyed. God is pleased and provides the desired things to everyone, even all the wishes of everyone are fulfilled. Ashadh Shukla Ekadashi fast is also known as Harishayani Ekadashi fast. It is said that from this day to Kartik Shukla Ekadashi, Lord Vishnu sleeps on the bed of Sheshnag in Kshirsagar. Sanyasis keep Chaturmas fast in these 04 months. It is said that due to the sleep of the world’s savior Shri Hari Vishnu, the responsibility of running this universe rests on Lord Mahadev Shri Shiv Shankar. Due to Shri Hari being immersed in sleep, all auspicious works like marriage, mundan, upanayan, griha pravesh etc. are prohibited.

01. When is Devshayani Ekadashi in the year 2025?

This year in 2025, Devshayani Ekadashi will start with sunrise on Sunday, July 06, 2025. This fast will be observed on July 07, 2025 between 06:00 am to 08:00 am.

02. Method of worship?

On this day, first of all, after retiring from daily chores, taking bath etc., one should offer arghya to Lord Suryadev. Then in the evening, take a metal idol of Shri Hari Vishnu and bathe it with panchamrit. After that, dress him in white clothes and make him sleep on a white bed. According to the Shodashopachar method, worship God with incense, lamp, flowers, etc., do aarti and pray that all my wishes are fulfilled. Observe complete fast on the day of the fast. Do not sleep on the bed that day, do not lie, do not slander, give up food and salt. Offer fruits to God and distribute them among the devotees. After the evening worship, eat a fruit meal once.

03. Devshayani Ekadashi Vrat Katha?

In Satyug, in the Suryavansh, there was a very glorious, truthful, Chakravarti emperor named Mandhata, the ancestor of Lord Shri Ram. The people in his kingdom were very happy. There was no suffering of any kind. There was no shortage of wealth and grains in the kingdom. Coincidentally, once there was no rain in his kingdom for 03 consecutive years, the people became restless due to hunger and thirst. There was chaos all around due to famine. In such a situation, the king got worried and set out towards the forest with the army to find a way to get rid of this suffering. On the way, he found the ashram of Angira Rishi, son of Brahmaji. The king bowed down to the sage. The sage asked the king the reason for wandering in the forest, then Mandhata humbly said, O Rishivar! Despite following the rules of the people according to Dharma, there is a famine in my kingdom. The people are dying of hunger and thirst, I am unable to understand the reason for this. Please tell me the solution.

The sage then said, O King! Right now the best Satya Yuga is going on among the four Yugas, which is the Brahmin dominated Yuga. And Dharma is standing on all its four feet. At this time only Brahmins can do penance, but in your kingdom, a Shudra is doing penance, due to which the whole kingdom is forced to suffer. You will have to pacify this fault by killing him, otherwise as long as he is alive, many calamities will keep coming on the people. Then that justice loving king Mandhata said, O Mahatma, how can I kill that Shudra ascetic without any crime? Please tell me some other solution. Hearing this, Sage Angira was very pleased with that compassionate and radiant king. He said, ‘O King, for this you should observe the Ekadashi fast of the Shukla Paksha of the month of Ashadh, which is called Devshayani or Harishayani fast, with full rules. Due to its effect, there will definitely be good rain in your kingdom and all the problems will go away. In this way peace will return to the kingdom. Then King Mandhata started the practice of Devshayani Ekadashi fast. As a result, his kingdom became prosperous and full of wealth. Therefore, by observing this fast, sins are definitely eradicated and one attains eternal virtue.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *