loading

साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)
March 30, 2025

साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)

Om-Shiva

इस बार नए हफ्ते की शुरुआत सनातन हिंदू नववर्ष से ही हो रही है। सप्ताह का प्रारंभ माता दुर्गाजी के शुभ आगमन के साथ ही हो रहा है। आईए देखते हैं की 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक चलने वाले इस सप्ताह में नवरात्रि की शुभ घड़ियां आप सभी राशि वालों के लिए क्या संदेश लेकर के आई हैं? किन राशि वालों को अपने कर्मों के शुभ फल मिलेंगे और किन राशियों को रहेगा संघर्ष? इसे हम सिलसिलेवार क्रम से जानने का प्रयास करते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।

01. मेष राशि (Aries)

सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपकी राशि पर गोचर करेंगे। आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा। दांपत्य जीवन सुखद बना रहेगा। पार्टनरशिप वाले बिजनेस में आपको लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके द्वितीय भाव से गोचर करेंगे जो कि उनकी उच्च की राशि है, और वहां पर गुरुदेव बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपको घर, कुटुंब का सुख प्राप्त होगा। वाणी और धन का अद्भत लाभ प्राप्त होगा। किसी दीर्घकालीन बीमारी में राहत मिलती नजर आएगी। गूढ़ विद्या के प्रति आपका झुकाव बढ़ेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके तृतीय भाव से गोचर करेंगे, जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। छोटी दूरी की यात्राओं और संचार माध्यमों से बहुत लाभ प्राप्त होगा। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। अटके हुए कम भाग्यवश बनते चले जाएंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार गुजरने वाला है।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह का प्रारंभ आपके खर्चों में बढ़ोतरी के साथ होगा क्योंकि चंद्रमा आपके द्वादश भाव से गोचर करेंगे। व्यर्थ की यात्राएं और तनाव हो सकता है। किसी वाद-विवाद आदि से दूर रहें। गुप्त शत्रुओं से नुकसान हो सकता है। व्यर्थ के उधार से बचें। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा उच्च राशि से गोचर करेंगे जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपकी लग्न राशि पर बनने वाली यह युति आपको बहुत शुभ परिणाम देगी। आपके व्यक्तित्व में एक अनोखा आकर्षण उत्पन्न होगा। सोच समझकर निर्णय लेंगे। दांपत्य जीवन में सुख और साझेदारी के व्यवसाय में लाभ उत्पन्न होगा। सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा, शुभ समय का लाभ उठाएं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी कुंडली के द्वितीय भाव से गोचर करेंगे, जहां उनकी युति मंगलदेव के साथ होगी। आपके कुटुंब में धनागमन होगा। संचित धन और वाणी से लाभ होगा। किसी जटिल बीमारी का इलाज संभव हो जाएगा। अपनी वाणी में सौम्यता बनाए रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर आपके लिए शुभ फल प्रदान करेगा। आपको संतान, मित्र, बड़े भाई और अन्य कुटुंबी जनों से लाभ प्राप्त होगा। दैनिक रोजगार में भी वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। धार्मिक और सामाजिक कार्यों में आप धन खर्च कर सकते हैं। विदेश संबंधी सुखद समाचार मिलेंगे और विदेशी नौकरी एवं कार्यों से लाभ प्राप्त होगा। स्वास्थ्य में लाभ प्राप्त होगा, किंतु गुप्त शत्रुओं से बचिए। व्यर्थ के उधार के लेन-देन से परहेज़ करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से ही गोचर करेंगे। जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव के साथ सामंजस्य बना रहेगा। परिवार में कुछ मांगलिक आयोजन हो सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपकी राशि वालों के लिए भी अच्छा गुजरने वाला है। बस थोड़ी सी सतर्कता रखें।

04. कर्क राशि (Cancer)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। आपके कार्यस्थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। अधिकारियों और सहकारियों का सहयोग बना रहेगा। आपको भूमि, भवन और वाहन इत्यादि का सुख मिलेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, माता से संबंध भी प्रगाढ़ होंगे। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ेंगे। आपको बुद्धि, विद्या और रचनात्मक कार्यों आदि से लाभ प्राप्त होगा। संतान की तरक्की होगी और संतान संबंधी सुखद समाचार भी प्राप्त होंगे। मित्रों, रिश्तेदारों आदि से भी लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपको अपने विरोधियों से लाभ प्राप्त होगा। शत्रु शांत बैठेंगे। रोग और ऋण में भी राहत मिलेगी। किंतु व्यर्थ के वाद-विवाद में नहीं उलझें अन्यथा कोर्ट-कचहरी के चक्कर लग सकते हैं। थोड़ी सी सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

05. सिंह राशि (Leo)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। आपके भाग्य की उन्नति होगी। भाग्यवश आपके अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। अपनी मेहनत से आप सफल रहेंगे। छोटी-मोटी यात्राओं और संचार माध्यमों से सफलता प्राप्त होगी। छोटे भाई-बहनों का सुख मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ेंगे। आपके कार्यस्थल पर आपके नाम का डंका बजेगा। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में तरक्की और तनख्वाह में वृद्धि के संकेत हैं। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि से भी आपको लाभ प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उनका विशेष स्नेह आपको प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे जहां वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। आपको बुद्धि, विद्या व रचनात्मक कार्यों से आशातीत सफलता प्राप्त होगी। किंतु संतान के साथ किसी प्रकार के टकराव से बचें। हालांकि संतान की उन्नति होगी। मित्रों और रिश्तेदारों से भी लाभ प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपकी राशि वालों के लिए भी बहुत शानदार गुजरने वाला है।

06. कन्या राशि (Virgo)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे। रोग, चोट या पानी संबंधित किसी दुर्घटना से सतर्क रहें। आपके कुटुंब स्थान में चंद्रमा की दृष्टि के कारण सौहार्द्र का माहौल रहेगा। धन की स्थिति भी अच्छी रहेगी। किंतु किसी प्रकार के झगड़े अथवा विवाद से बचें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से नवम स्थान पर गोचर करेगा, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ेगा। चंद्रमा की यह स्थिति बहुत ही शुभ मानी जाती है। आपके भाग्य में प्रबल वृद्धि होगी। आपको अपने बुजुर्गों और पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं, और आपकी आध्यात्मिक उन्नति भी होगी। आपकी मेहनत सफल होगी और परिश्रम का लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके कार्यस्थल पर गोचर करेंगे, जहां पर वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। कार्यस्थल पर आपकी पोजीशन अच्छी होगी। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। संपत्ति और वाहन से सुख और लाभ मिलेगा। किंतु माता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। थोड़ी सी सतर्कता के साथ यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

07. तुला राशि (Libra)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गोचर करेंगे। आपका दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा। जीवनसाथी से सुख प्राप्त होगा। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से लाभ प्राप्त होगा। आपके व्यक्तित्व में नया निखार आएगा, और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर कर रहा है, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बना रहा है। किसी दीर्घकालीन बीमारी से आपको राहत मिलेगी। किसी गुप्त विद्या अथवा अध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। कुटुंब की स्थिति भी अच्छी रहेगी। संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके नवम भाव से गोचर करेंगे, जहां उनकी युति मंगलदेव के साथ होगी। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। अपने साहस और पराक्रम के बल पर कई कार्यो में सफलता हासिल कर लेंगे। छोटी-मोटी यात्राएं भी सफल रहेगी। छोटे भाई-बहनों से कुछ विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, उससे आप बचिए। कुल मिलाकर आपके लिए भी यह सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से छ्ठे स्थान पर गोचर कर रहा है। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहें और स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके सप्तम स्थान से गोचर कर रहा है, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बना रहा है। आपका दांपत्य जीवन सुखद और सामंजस्यपूर्ण बना रहेगा। जीवनसाथी का सुख मिलेगा, साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से लाभ मिलेगा। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण की वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान पर गोचर करेंगे, जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। रोग, चोट, दुर्घटना आदि के प्रति सतर्क रहें। कुटुंब में किसी प्रकार का विवाद ना आने दे। आर्थिक स्थिति थोड़ी अच्छी रहेगी। पानी से संबंधित होने वाली बीमारी के प्रति भी सचेत रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको सावधानी के साथ गुजारने का इशारा कर रहा है।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर कर रहा है। आपकी बुद्धि में प्रखरता रहेगी। रचनात्मक और कल्पनाशील वाले कार्यों में आपको आशातीत सफलता प्राप्त होगी। पार्टनर के प्रति आपका रोमांटिक रूझान बढ़ेगा। संतान से संबंधित कुछ सुखद समाचार आपको प्राप्त हो सकते हैं। भाई, मित्र और रिश्तेदारों से लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। नौकरी पेशा वर्ग को कार्य में सफलता हासिल होगी, अथवा किसी नई नौकरी का ऑफर मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति कुछ सचेत रहें और फिजूल खर्ची से बचें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर करेंगे, जहां पर वह मंगलदेव के साथ युति बनाएंगे। दांपत्य जीवन में कुछ विवाद हो उत्पन्न हो सकता है। किंतु पत्नी और ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ होगा। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से लाभ प्राप्त होगा और दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी तथा आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। किंतु अति आत्मविश्वास से परहेज करें। थोड़ी सी सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह अच्छा गुजरेगा।

10. मकर राशि (Capricorn)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से चौथे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। आपको जमीन-जायदाद आदि से लाभ प्राप्त होगा। वाहन से सुख प्राप्त होगा या नया वाहन लेने की भी सोच सकते हैं। किंतु माता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। व्यर्थ की किसी बात से आपका मन खिन्न रहेगा। कार्यस्थल पर आपको सफलता हासिल होगी। अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपके संतान की अच्छी उन्नति होगी। रचनात्मक कार्यों से आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। उच्च शिक्षा में भी सफलता प्राप्त होगी। भाई, मित्र और रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। रोग, ऋण और शत्रुओं से कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है, सतर्क रहें। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। विदेश से संबंधित कोई कार्य संपन्न हो सकता है। कुछ सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया जाने वाला है।

11. कुम्भ राशि (Aquarius)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय स्थान पर गोचर कर रहा है। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा और अटके हुए कार्य आपकी मेहनत से बनते सफल रहेंगे। संचार माध्यमों से कुछ खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। मीडिया से आपको लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से चौथे स्थान पर गोचर करेंगे, जहां पर वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। उत्तम वाहन का सुख प्राप्त होगा। मन में प्रसन्नता रहेगी। जमीन, संपत्ति आदि से आपको लाभ प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा और माता का सुख प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। किसी नए और उच्च पद की प्राप्ति होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे, जहां वह मंगलदेव के साथ युति का निर्माण करेंगे। आपकी संतान अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करेगी, किंतु संतान के साथ कुछ टकराव संभव है। लेकिन भाई, मित्र, रिश्तेदार से आपको लाभ प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शानदार गुजरने वाला है।

12. मीन राशि (Pisces)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके द्वितीय भाव से गोचर कर रहा है। कुटुंब में सौहार्द का माहौल बना रहेगा। धन आगमन में वृद्धि होगी। वाणी से आपको लाभ प्राप्त होगा। किसी दीर्घकालीन बीमारी से आपको राहत मिलेगी। किसी गुप्त विद्या के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर कर रहा है। आपके भाग्य की उन्नति के नए द्वार खुलने वाले हैं। संचार माध्यमों से आपको लाभ मिलेगा। छोटी दूरी की यात्राएं सुखद रहेगी। छोटे भाई-बहनों का सुख प्राप्त होगा। किसी आध्यात्मिक गुरु का सान्निध्य मिलेगा और धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। धार्मिक यात्राएं भी संभव हो सकती हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर गोचर करेंगे। आपके कार्यस्थल पर आपको अच्छी सफलता हासिल होगी। संपत्ति और माता से लाभ प्राप्त होगा। किसी नए वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है। कार्य के क्षेत्र में आपको अधिकारियों से प्रशंसा मिल सकती है। किंतु अपने सहकर्मियों के साथ किसी प्रकार के विवाद में ना पड़ें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

चंद्रमा के गोचर पर आधारित मैंने 31 मार्च 2025 से 06 अप्रैल 2025 तक का राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 31 March 2025 to 06 April 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)

Om-Shiva

This time the new week is starting with the Sanatan Hindu New Year. The week is starting with the auspicious arrival of Mother Durga. Let us see what message the auspicious hours of Navratri have brought for all you zodiac signs in this week running from 31 March 2025 to 06 April 2025? Which zodiac signs will get auspicious results of their deeds and which zodiac signs will have to struggle? Let us try to know this in a sequential order. This horoscope of mine is based on the transit of the Moon.

01. Aries

At the beginning of the week, the Moon will transit on your zodiac sign. Your self-confidence will increase. You will be able to take the right decision. Attraction will arise in your personality. Married life will remain pleasant. You will benefit in partnership business. In the middle of the week, the Moon will transit from your second house, which is its exalted sign, and there Gurudev will make a conjunction with Jupiter. You will get happiness of home and family. You will get amazing benefits of speech and money. You will get relief from any long-term illness. Your inclination towards occult science will increase. At the end of the week, the Moon will transit from your third house, where it will make a conjunction with Mars. Your courage and valor will increase. You will get a lot of benefits from short distance travel and communication media. Your luck will increase. Stuck things will get resolved due to luck. Overall, this week is going to be great for you.

02. Taurus

The week will start with an increase in your expenses because the Moon will transit from your twelfth house. There may be useless travels and stress. Stay away from any debate etc. There may be loss from hidden enemies. Avoid unnecessary borrowing. Be cautious about health. In the middle of the week, the Moon will transit from its exalted sign where it will form a conjunction with Devguru Jupiter. This conjunction formed on your ascendant sign will give you very auspicious results. A unique attraction will arise in your personality. You will take decisions after careful consideration. There will be happiness in married life and profit in partnership business. The middle of the week will be good, take advantage of the auspicious time. At the end of the week, the Moon will transit from the second house of your horoscope, where it will be in conjunction with Mangaldev. There will be inflow of money in your family. There will be benefits from accumulated wealth and speech. Treatment of any complex disease will become possible. Maintain gentleness in your speech. Overall, this week is going to be good for you.

03. Gemini

At the beginning of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac. This transit will provide auspicious results for you. You will get benefits from children, friends, elder brother and other family members. There will also be an increase in daily employment. In the middle of the week, the Moon will transit in the 12th house from your zodiac. Where he will make a conjunction with Devguru Jupiter. You can spend money in religious and social works. You will get good news related to foreign countries and will get benefits from foreign jobs and works. You will get health benefits, but beware of hidden enemies. Avoid unnecessary borrowing transactions. At the end of the week, the Moon will transit from your zodiac sign itself. Where he will make a conjunction with Mangaldev. Your confidence will increase. There will be harmony in married life with some ups and downs. Some auspicious event can happen in the family. Overall, this week is going to be good for people of your zodiac sign as well. Just be a little cautious.

04. Cancer

At the beginning of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. Your work will be appreciated at your workplace. The support of officers and colleagues will remain. You will get the happiness of land, building and vehicle etc. Mother’s health will improve, relations with mother will also become strong. In the middle of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign where it will join Devguru Jupiter. You will get benefits from intelligence, education and creative works etc. Children will progress and you will also get good news related to children. You will also get benefits from friends, relatives etc. At the end of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign. Where it will make a conjunction with Mars. You will get benefits from your opponents. Enemies will sit quiet. You will also get relief from disease and debt. But do not get entangled in useless arguments, otherwise you may have to go to court. Overall, with a little caution, this week is going to be good for you.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign. Your luck will progress. Fortunately, your stuck work will keep getting done. You will be successful with your hard work. You will get success from short trips and communication media. You will get happiness from younger siblings. In the middle of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. Where it will join with Devguru Jupiter. Your name will be famous in your workplace. You will get the support of your officers and colleagues. There are indications of promotion in job and increase in salary. You will also get benefits from land, property, vehicle etc. Your mother’s health will improve and you will get her special affection. At the end of the week, Moon will transit in the 11th house from your zodiac where it will form a conjunction with Mangaldev. You will get intelligence, knowledge and creativity. You will get unexpected success in your work. But avoid any kind of conflict with your child. However, your child will progress. You will also get benefits from friends and relatives. Overall, this week is going to be very wonderful for people of your zodiac sign.

06. Virgo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign. Be cautious of disease, injury or any water-related accident. There will be an atmosphere of harmony in your family house due to the sight of the Moon. The financial situation will also be good. But avoid any kind of quarrel or dispute. In the middle of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign, where it will join with Devguru Jupiter. This position of the Moon is considered very auspicious. There will be a strong increase in your luck. You will get the blessings of your elders and ancestors. There may be religious trips, and you will also progress spiritually. Your hard work will be successful and you will get the benefit of your hard work. At the end of the week, the Moon will transit in your workplace, where it will make a conjunction with Mars. Your position at the workplace will be good. You will get the support of officers and colleagues. You will get happiness and benefits from property and vehicle. But be cautious about mother’s health. This week will be good for you with a little caution.

07. Libra

At the beginning of the week, the Moon will transit from your seventh house. Your married life will remain sweet. You will get happiness from your spouse. You will get benefits from your partner in partnership business. Your personality will shine and your self-confidence will increase. In the middle of the week, the Moon is transiting to the eighth house from your zodiac, where it is making a conjunction with Devguru Jupiter. You will get relief from some long-term illness. Your interest in some secret knowledge or spirituality will increase. On the strength of your courage and valor, you will achieve success in many tasks. Even short trips will be successful. There can be some dispute with younger siblings, avoid it. Overall, this week is going to be good for you too.

08. Scorpio

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the sixth house from your zodiac sign. Beware of hidden enemies. Control unnecessary expenses otherwise you may have to take a loan. Be alert about seasonal diseases and take care of your health. In the middle of the week, the Moon is transiting from your seventh house, where it is making a conjunction with Devguru Jupiter. Your married life will remain pleasant and harmonious. You will get happiness from your spouse, you will get benefits from your partner in partnership business. There will be an increase in attraction in your personality. At the end of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign, where it will make a conjunction with Mars. Be alert about disease, injury, accident etc. Do not let any kind of dispute arise in the family. The financial situation will be a little good. Also be alert about water related diseases. Overall, this week is indicating you to spend with caution.

09. Sagittarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting at the fifth place from your zodiac sign. Your intellect will be sharp. You will get unexpected success in creative and imaginative works. Your romantic inclination towards your partner will increase. You may get some good news related to children. You will get benefits from brothers, friends and relatives. In the middle of the week, the Moon will transit at the sixth place from your zodiac sign. Those who are employed will get success in work, or will get an offer for a new job. Be a little cautious about health and avoid unnecessary expenditure. At the end of the week, the Moon will transit at the seventh place from your zodiac sign, where it will form a conjunction with Mars. Some disputes may arise in married life. But you will get financial benefits from your wife and in-laws. You will get benefits from your partner in partnership business and your daily income will increase and your self-confidence will also increase. But avoid overconfidence. With a little caution, this week will be good overall.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon is transiting at the fourth place from your zodiac sign. You will get benefits from property etc. You will get happiness from the vehicle or you can also think of buying a new vehicle. But be careful about the health of your mother. Your mind will be upset due to some useless thing. You will get success at the workplace. You will get support from officers and colleagues. In the middle of the week, the Moon will transit at the fifth place from your zodiac sign. Where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. Your child will progress well. You will get good success from creative works. You will also get success in higher education. You will get benefits from brothers, friends and relatives. At the end of the week, the Moon will transit at the sixth place from your zodiac sign. Some problems may arise from disease, debt and enemies, be careful. Control unnecessary expenditure. Some work related to abroad can be completed. Overall, with some caution, this week is going to be good for you.

11. Aquarius

At the beginning of the week, the Moon will be in the third position of your zodiac sign. It is transiting in the third house. Your courage and valour will increase. You will get the support of luck and the stuck tasks will be successful with your hard work. You may get some good news from the media. You will get benefits from the media. In the middle of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac, where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. You will get the pleasure of a good vehicle. There will be happiness in the mind. You will get benefits from land, property etc. Mother’s health will improve and you will get happiness from mother. You will get the support of officers and colleagues at the workplace. You will get a new and higher position. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac, where it will make a conjunction with Mangaldev. Your child will do good work in his field, but some conflict with the child is possible. But you will get benefits from brother, friend, relative. Overall, this week is going to be great for you.

12. Pisces

At the beginning of the week, the Moon is transiting from your second house. There will be an atmosphere of harmony in the family. There will be an increase in the inflow of money. You will benefit from speech. You will get relief from a long-term illness. Your interest in some secret knowledge will increase. In the middle of the week, the Moon is transiting in the third house from your zodiac sign. New doors of progress of your fortune are going to open. You will get benefits from the media. Short distance travels will be pleasant. You will get the happiness of younger siblings. You will get the company of a spiritual guru and your interest in religion will increase. Religious travels can also be possible. At the end of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign. You will get good success at your workplace. You will get benefits from property and mother. You can get the pleasure of a new vehicle. You can get praise from the officers in the field of work. But do not get into any kind of dispute with your colleagues. Overall, this week is going to be good for you.

Based on the transit of Moon, I have tried to give the horoscope from 31 March 2025 to 06 April 2025. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *