loading

साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
March 2, 2025

साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक का साप्ताहिक कालखंड आप सभी जातकों के लिए कैसा जाएगा? किसकी किस्मत खुलेगी या किसकी किस्मत में अभी संघर्ष है? आइए, आज हम इसे प्रत्येक राशि के क्रम के अनुसार जानने की कोशिश करते हैं।

01. मेष राशि [Aries]

सप्ताह के प्रारंभ में ही आपकी राशि पर से चंद्रदेव गोचर कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप जहां एक ओर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, वहीं आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता खुलेगी, वहीं साझेदारी के कार्यों में लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से दूसरे घर में उच्च के होकर गोचर करेंगे, जहां पर पहले ही बृहस्पति ग्रह विराजमान है, इस प्रकार से कुटुंब भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। आपके परिवार में सुख, समृद्धि और संपत्ति बढ़ेगी। वाणी बेहद प्रभावशील रहेगी। बिगड़े हुए काम बनेंगे। किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव का गोचर आपके तीसरे भाव अर्थात पराक्रम भाव से होगा, जहां पर उनकी युति मंगलदेव के साथ होगी। इस हफ्ते आपका पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। आपकी मेहनत आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाएगी। पराक्रम से धन की आवक बढ़ेगी। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। और छोटे भाई बहनों का प्रेम और सहयोग मिलेगा। यात्राएं भी सफल रहेगी। कुल मिलाकर यह हफ्ता मेष राशि वालों के लिए बेहद शानदार गुजरने वाला है।

उपाय- श्री हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।

02. वृष राशि [Taurus]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रदेव आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं। खर्च बढ़े-चढ़े रहेंगे। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। छोटी-मोटी बीमारी पर काबू पा लेंगे, लेकिन गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। ससुराल पक्ष से भी कुछ समस्या आ सकती हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से गोचर करेंगे, जहां वें उच्च होकर देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपकी राशि पर सप्ताह के मध्य में गजकेसरी नामक प्रबल राजयोग बन रहा है। आप के व्यक्तित्व में अद्भुत आकर्षण उत्पन्न होगा। सभी के चहेते बने रहेंगे, समाज में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, व साझेदारी के कार्यों में शानदार सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह के अंत में, चंद्रदेव आपके कुटुंब स्थान में प्रवेश करेंगे जहां पर मंगलदेव विराजमान है। आपके कुटुंब में विस्तार होगा तथा मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, किंतु भाई बंधुओ के साथ छोटा-मोटा विवाद हो सकता है। यदि कोई दीर्घकालीन बीमारी है तो, कोई छोटा-मोटा ऑपरेशन का योग भी बन रहा है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और वाहन सावधानी से चलाएं। कुल मिलाकर इस सप्ताह थोड़ी सतर्कता के साथ बढ़िया रहने वाला है।

उपाय- शिवलिंग को मीठी दही से स्नान करवाएं।

03. मिथुन राशि [Gemini]

सप्ताह के प्रारंभ पर ही चंद्रदेव आपके लाभ स्थान से गोचर कर रहे हैं। रोजमर्रा की कमाई, बुद्धि, विद्या और संतान के क्षेत्र में सफलता और लाभ प्राप्त होगा। आप कुछ रोमांटिक बने रह सकते हैं। संतान से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से द्वादश घर में गोचर कर रहे हैं, जहां वें उच्च के होकर गुरुदेव बृहस्पति के साथ युति बना रहे हैं। सप्ताह के मध्य में आपके खर्चों में अचानक वृद्धि होगी। आप कोई बहुत बड़ा खर्च किसी मांगलिक कार्य पर कर सकते हैं। रोग, ऋण और शत्रुओ के मामले में सतर्क रहें। हालांकि शत्रु शांत बने रहेंगे, और लेकिन स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या सर उठा सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से ही गोचर करेंगे, जहां वह मंगल के साथ जुड़कर शुभ लक्ष्मीयोग का निर्माण करेंगे। सप्ताह के मध्य में हुए खर्चों की भरपाई हो जाएगी। व्यापार में अचानक बड़ा लाभ मिलेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। आपके परिवार में किसी का विवाह भी संपन्न हो सकता है, अथवा आप ही विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। कुल मिलाकर यह हफ्ता औसतन बढ़िया रहने वाला है।

उपाय- श्री दुर्गाजी को एक लाल साड़ी भेंट करें।

04. कर्क राशि [Cancer]

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा आपके दशम स्थान से गोचर कर रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता हासिल हो सकती है, आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी और अधिकारियों से सहयोग भी मिलेगा। आपके परिवार में चली आ रही परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। मन में संतोष रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। जहां पर उन्हें देवगुरु बृहस्पति का साथ प्राप्त होगा। यह युति आपके जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेगी, जैसे कि रोजाना आमदनी, रचनात्मक कार्य, बुद्धि, विद्या और प्रेम के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। संतान की तरक्की हो सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर करेंगे। किसी बड़े कार्य में आपका भारी धन खर्च हो सकता है। चली आ रही बीमारियों से राहत मिलेगी, किंतु गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। अगर किसी कार्य के लिए ऋण लेना चाहते हैं तो आपको ऋण की प्राप्ति हो जाएगी कुल मिलाकर के यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

उपाय- रामनाम लेखन करें।

05. सिंह राशि [Leo]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे। पिता के सुख में वृद्धि होगी, धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। मेहनत से सफलता हासिल होगी छोटी-मोटी यात्राएं भी सफल होगी। कुल मिलाकर भाग्य का उत्तम साथ मिलेगा सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके दशम स्थान से गोचर करेंगे, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपके कार्यस्थल में आप की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आपके परिवार पर सुख-समृद्धि की छाया रहेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके लाभ भाव से गोचर करेंगे जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। अचानक बड़े धन की प्राप्ति होगी। बुद्धि, विद्या ,संतान आदि के क्षेत्र में बहुत लाभ मिलेगा। किसी विपरीत लिंगी के प्रति रोमांटिक झुकाव रहेगा। मित्रों और बड़े भाई से आर्थिक लाभ भी हो सकता है। पूरा सप्ताह आप मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए भी बेहद शानदार गुजरने वाला है।

उपाय- श्रीसूक्त के 11 पाठ करें।

06. कन्या राशि [Virgo]

सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। यह समय हर कार्य में थोड़ी सावधानी रखने वाला होगा। कार्य में अड़चनें आएंगी और आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव रहेगा। अन्य ग्रहों की परिस्थितियां भी स्वास्थ्य की तरफ सतर्क रहने का इशारा कर रही हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाकर बैठेंगे। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। मेहनत का सुपरिणाम मिलेगा। छोटी-मोटी यात्राएं सफल होंगीं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके दशम भाव से गोचर करेंगे। जहां उन्हें मंगल का साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर आप उत्साह से कार्य करेंगे और अधिकारियों से प्रशंसा और सम्मान भी मिलेगा। परिवार ,भूमि और संपत्ति से लाभ होगा। कार्यस्थल पर अति उत्साह में आकर कुछ निर्णय ना लें, नहीं तो बना बनाया कार्य बिगड़ जाएगा। एक स्वास्थ्य के क्षेत्र को छोड़ दें, तो लगभग पूरा सप्ताह आपके लिए बढ़िया गुजरने वाला है।

उपाय- उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाएं।

07. तुला राशि [Libra]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गुजर कर रहे हैं। आपका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा। दैनिक आमदनी और साझेदारी के व्यवसाय में लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके अष्टम भाव से गोचर कर रहे हैं, जहां वें देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ रहे हैं। अष्टम भाव में दो शुभ ग्रहों की उपस्थिति उचित नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, खान-पान में विशेष परहेज करें। किंतु आपके कुटुंब और परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। संचित धन में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके नवम भाव से गोचर करेंगे, जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। यात्राओं में सफलता मिलेगी और आपकी मेहनत भी सफल होगी। संचार माध्यम से शुभ समाचार मिलेगा। आपकी मेहनत से बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे। यदि स्वास्थ्य के क्षेत्र को छोड़ दें तो कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

उपाय- हथेली में सूर्य पर्वत पर केसर का तिलक लगाएं।

08. वृश्चिक राशि [Scorpio]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। गुप्त शत्रु से सावधान रहें। उधार के लेनदेन से बचें। आपको ससुरालपक्ष से कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गोचर करेंगे, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपके दांपत्य जीवन में आनंद का माहौल रहेगा। पति-पत्नी में घनिष्ठता बढ़ेगी। साझेदारी के व्यवसाय और दैनिक आमदनी में बढ़ोतरी होगी। अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। रोग, चोट और दुर्घटना से सतर्क रहें। कुटुंब में भी किसी प्रकार के विवाद से बचें। विदेशों से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी भी बड़े निवेश में पैसे खर्च करने से पहले सोच विचार कर लें। आपकी राशि पर अभी शनि की ढैया का प्रभाव है। सावधानीपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको सावधान रहने का इशारा कर रहा है।

उपाय- मुख्य दरवाज़े पर श्री पंचमुखी हनुमानजी स्थापित करें।

09. धनु राशि [Sagittarius]

सप्ताह के प्रारंभ से ही चंद्रमा आपके पंचम भाव से गोचर कर रहे हैं। आपकी विद्या और शिक्षा में प्रगति होगी। संतान की तरक्की होगी, और संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। रचनात्मक कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। विपरीत लिंगी के प्रति मूड रोमांटिक बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके षष्टम भाव से गोचर कर रहे हैं, जहां उन्हें देवगुरु बृहस्पति का साथ मिल रहा है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो नौकरी में तरक्की मिल सकती है, अथवा किसी नई नौकरी का अवसर मिल सकता है। किंतु स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, छोटी-मोटी बीमारी को भी नजरअंदाज ना करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैं, जहां वह मंगल ग्रह के साथ युति बना रहे हैं। आपके व्यक्तित्व में विचित्र सा आकर्षण रहेगा, किंतु वैवाहिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है। जीवनसाथी के भी स्वास्थ्य का ख्याल रखें। साझेदारी के व्यवसाय में आवेग में आकर के कोई निर्णय न लें। कुल मिलाकर यह हफ्ता औसत रूप से ठीक रहेगा।

उपाय- एक धनुष बाण को फ्रेम करवाकर पूर्व दिशा में स्थापित करें।

10. मकर राशि [Capricorn]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैं। व्यर्थ के मानसिक तनाव और अनावश्यक चिंताएं उत्पन्न होगी। परिवार में सभी का ध्यान रखें, विशेष तौर पर माता की सेहत का ख्याल रखें। कार्यस्थल पर आपको प्रशंसा की प्राप्ति होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव गुरु बृहस्पतिदेव के साथ मिलकर आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। यहां पर केंद्र त्रिकोण राजयोग के कारण आपको रचनात्मक कार्यों, विद्या और संतान के क्षेत्र में अद्भुत लाभ प्राप्त होगा। आपकी संतान की तरक्की होगी अथवा उनके मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव मंगल के साथ आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। रोग और शत्रुओं के प्रति सावधान रहें, और व्यर्थ के उधार लेने और देने से बचें। छोटी-मोटी बीमारी को नज़रअंदाज न करें। विदेश से जुड़ी कुछ अच्छी खबर आपको मिल सकती है। कुछ सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा जाने वाला है।

उपाय- शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

11. कुम्भ राशि [Aquarius]

इस सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से चंद्रमा तृतीय भाव से गोचर कर रहे हैं। आपके मन में चंचलता उत्पन्न होगी, और आलस्य के कारण कार्यों का परिणाम नहीं मिल पाएगा। अतः आलस्य से बचें। छोटे भाई-बहनों से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में देवगुरु बृहस्पति के साथ उच्च के होकर गोचर करेंगे। यहां पर चंद्रमा छठे स्थान के मालिक हैं। अतः आपको गज-केसरी राजयोग का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। फिर भी भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का अच्छा लाभ मिलने वाला है। कार्यस्थल पर भी आपकी बहुत प्रशंसा होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। आपके दिमाग में कुछ चंचलता और उद्विग्नता बनी रहेगी। लॉटरी, जुए, सट्टे आदि से आपको लाभ मिलेगा। लेकिन आपकी और आपकी संतान एवं माताजी के साथ अनबन हो सकती है। आपके आय में वृद्धि होने के योग हैं। मन को यदि शांत रखें और मेहनत करें तो यह सप्ताह शानदार जाने वाला है।

उपाय- श्री रुद्राष्टकम का पाठ करें।

12. मीन राशि [Pisces]

आपकी राशि पर अभी शनि की साढ़ेसाती का पूर्ण प्रभाव चल रहा है। सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। कुटुंब में सुखद वातावरण रहेगा और धन की वृद्धि होगी। वाणी प्रभावशील रहेगी। कहीं से भोजन-दावत आदि का निमंत्रण मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से तृतीय भाव में देवगुरु बृहस्पति के साथ उच्च के होकर विराजमान होंगे। आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा, और आपके परिश्रम का उचित परिणाम मिलेगा। भाग्य में बढ़ोतरी होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में मंगलदेव के साथ गोचर कर रहे हैं। आपको भूमि, भवन और वाहन का उत्तम लाभ प्राप्त होगा। कोई नई संपत्ति खरीदने या बेचने का प्लान बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत के कारण आपको प्रशंसा मिलेगी। भाग्य में वृद्धि होगी। किंतु माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है।

उपाय- श्री दुर्गाजी के 32 नामों की 01 माला करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक के साप्ताहिक राशिफल का सिलसिलेवार विवरण देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें

आभार और धन्यवाद।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 03 March 2025 to 09 March 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

How will the weekly period from 03 March 2025 to 09 March 2025 go for all of you people? Whose luck will shine or whose luck is still struggling? Come, today we try to know it according to the order of each zodiac.

01. Aries

At the beginning of the week, Chandradev is transiting over your zodiac. As a result, on one hand your confidence will increase, on the other hand your personality will improve. Sweetness will open in your married life, while you will get benefits in partnership work. In the middle of the week, Chandradev will transit in the second house from your zodiac in exalted position, where Jupiter is already sitting, in this way Gajkesari Rajyoga is being formed in the family house. Happiness, prosperity and wealth will increase in your family. Speech will be very effective. Spoiled work will be done. You will get relief from a long illness. At the end of the week, Chandradev will transit in your third house i.e. Parakrama Bhava, where he will be in conjunction with Mangaldev. This week your valor will be high. Your hard work will take you to the peak of success. Inflow of money will increase due to valor. Your luck will increase. And you will get love and support from younger siblings. Travels will also be successful. Overall, this week is going to be very wonderful for Aries people.

Remedy- Offer chola to Shri Hanumanji.

02. Taurus

At the beginning of the week, Chandradev is transiting in the twelfth house from your zodiac sign. Expenses will remain high. You may get some good news from abroad. You will overcome minor illnesses, but beware of hidden enemies. Some problems may also come from in-laws’ side. In the middle of the week, Chandradev will transit from your sign, where he will be exalted and will make a conjunction with Devguru Jupiter. In the middle of the week, a strong Rajyog named Gajkesari is being formed on your sign. Your personality will have amazing attraction. You will remain everyone’s favorite, you will get respect in the society, health will also be good. Married life will be pleasant, and you will get great success in partnership work. At the end of the week, Chandradev will enter your family place where Mangaldev is seated. Your family will expand and auspicious works will be completed, but there can be a small dispute with brothers and sisters. If there is any long-term illness, then there is a possibility of a small operation. Take care of your health and drive carefully. Overall, this week is going to be good with a little caution.

Remedy- Bathe the Shivling with sweet curd.

03. Gemini

At the beginning of the week, Chandradev is transiting from your profit place. You will get success and benefits in the field of daily income, intelligence, education and children. You can remain somewhat romantic. You will get benefits from children. In the middle of the week, the Moon is transiting in the twelfth house from your zodiac sign, where it is exalted and is making a conjunction with Jupiter. There will be a sudden increase in your expenses in the middle of the week. You can spend a lot on some auspicious work. Be cautious in the matter of disease, debt and enemies. Although the enemies will remain calm, but minor health problems can arise. At the end of the week, the Moon will transit from your zodiac sign itself, where it will form an auspicious Lakshmiyog by joining with Mars. The expenses incurred in the middle of the week will be compensated. You will suddenly get a big profit in business. There will be happiness in married life. Someone in your family may also get married, or you yourself will get married. Overall, this week is going to be averagely good.

Remedy- Offer a red saree to Shri Durgaji.

04. Cancer

At the beginning of the week, the lord of your zodiac sign, Moon, is transiting from your tenth house. You can get success in the workplace, your honor and prestige will increase and you will also get support from the officers. You will get some relief from the problems going on in your family. There will be satisfaction in the mind. In the middle of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign. Where it will get the support of Devguru Jupiter. This conjunction will provide benefits in many areas of your life, such as daily income, creative work, intelligence, education and love. Children can progress. At the end of the week, the Moon will transit in the 12th house from your zodiac sign. You may spend a lot of money in some big work. You will get relief from ongoing diseases, but be careful of hidden enemies. If you want to take a loan for any work, then you will get the loan. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy- Write Ramnaam.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon will transit from your Bhagya Bhaav. Father’s happiness will increase, you will be interested in religious activities. You will achieve success with hard work, even short trips will be successful. Overall, you will get good support from luck. In the middle of the week, the Moon will transit from your tenth house, where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. Your reputation will increase in your workplace, you may also get a promotion. You will get full support from officers and colleagues. Your family will be filled with happiness and prosperity. At the end of the week, the Moon will transit from your Labh Bhaav, where it will make a conjunction with Jupiter. You will make a conjunction with Mars. You will suddenly receive a lot of money. You will get a lot of benefits in the field of intelligence, education, children etc. There will be a romantic inclination towards someone of the opposite sex. You can also get financial benefits from friends and elder brother. You will spend the whole week in entertainment. Overall, this week is going to be very wonderful for you too.

Remedy- Recite 11 times of Shri Sukta.

06. Virgo

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the eighth house from your zodiac sign. This time will be a little careful in every work. There will be obstacles in work and your health will also be negatively affected. The conditions of other planets are also pointing to be cautious towards health. In the middle of the week, the Moon will transit from your fortune house. Where it will sit in conjunction with Devguru Jupiter. You will get the support of luck. You will get good results of hard work. Short trips will be successful. At the end of the week, the Moon will transit from your tenth house. Where it will get the support of Mars. You will work enthusiastically at the workplace and will also get praise and respect from the officers. You will benefit from family, land and property. Do not take any decision in overenthusiasm at the workplace, otherwise the work already done will be spoiled. Except for the area of ​​health, almost the whole week is going to be good for you.

Remedy- Plant a money plant in the north direction.

07. Libra

At the beginning of the week, the Moon is passing through your seventh house. Your married life will be pleasant. Attraction will arise in your personality. There will be profit in daily income and partnership business. In the middle of the week, the Moon is transiting through your eighth house, where it is joining with Devguru Jupiter. The presence of two auspicious planets in the eighth house is not appropriate. Take care of your health, be especially careful about food and drink. But there will be a pleasant atmosphere in your family. There may be an increase in accumulated wealth. At the end of the week, the Moon will transit through your ninth house, where it will form a conjunction with Mars. Your luck will increase. You will be successful in travels and your hard work will also be successful. You will get good news through the media. Spoiled work will also be done with your hard work. If we leave the area of ​​health, then overall this week is going to be good for you.

Remedy- Apply saffron tilak on the Sun mount in your palm.

08. Scorpio

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the sixth house from your zodiac. Be cautious about health. Beware of a hidden enemy. Avoid loan transactions. You may get some benefits from your in-laws. In the middle of the week, the Moon will transit from your seventh house, where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. There will be an atmosphere of happiness in your married life. Intimacy between husband and wife will increase. There will be an increase in partnership business and daily income. Unmarried people may get marriage proposals. At the end of the week, the Moon will transit from your eighth house. Where it will make a conjunction with Mars. Be cautious of disease, injury and accident. Avoid any kind of dispute in the family as well. You may get some good news from abroad. Think before spending money in any big investment. Your zodiac sign is currently under the influence of Shani’s Dhaiya. Live your life carefully. Overall, this week is indicating you to be careful.

Remedy- Install Shri Panchmukhi Hanumanji on the main door.

09. Sagittarius

Moon is transiting from your fifth house since the beginning of the week. There will be progress in your education and studies. Your child will progress, and you may get some good news related to your child. You will get success in creative works. Your mood will remain romantic towards the opposite sex. In the middle of the week, Moon is transiting from your sixth house, where it is getting the support of Devguru Jupiter. If you are employed, you may get promotion in your job, or you may get an opportunity for a new job. But take special care of your health, do not ignore even minor illnesses. At the end of the week, the Moon is transiting through your seventh house, where it is making a conjunction with Mars. There will be a strange charm in your personality, but there can be some upheaval in your married life. Take care of your spouse’s health too. Do not take any decision impulsively in partnership business. Overall, this week will be averagely good.

Remedy- Get a bow and arrow framed and place it in the east direction.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon is transiting through the fourth house from your zodiac sign. Unnecessary mental stress and unnecessary worries will arise. Take care of everyone in the family, especially take care of your mother’s health. You will receive praise at the workplace. In the middle of the week, the Moon will transit through the fifth house from your zodiac sign along with Guru Brihaspatidev. Here, due to Kendra Trikon Rajyoga, you will get amazing benefits in the field of creative work, education and children. Your children will progress or their auspicious works will be completed. At the end of the week, Moon will transit with Mars in the sixth position from your zodiac sign. Be cautious of diseases and enemies, and avoid borrowing and lending unnecessary money. Do not ignore minor illnesses. You may get some good news from abroad. Overall, this week will be good for you with some caution. It is going to go well.

Remedy- Recite Shiv Mahimna Stotra.

11. Aquarius

At the beginning of this week, Moon is transiting from the third house from your zodiac sign. There will be restlessness in your mind, and due to laziness, you will not get the result of your work. So avoid laziness. You can get some good news related to younger siblings. In the middle of the week, Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign in exalted position with Devguru Jupiter. Here Moon is the owner of the sixth house. So you will not get the full benefit of Gaj-Kesari Rajyog. Still, you will get good benefits of land, building, vehicle etc. You will also be praised a lot at the workplace. At the end of the week, Moon will transit from your zodiac sign to the fifth house. There will be some restlessness and anxiety in your mind. You will get benefit from lottery, gambling, betting etc. But there can be a rift between you and your children and mother. There are chances of increase in your income. If you keep your mind calm and work hard, this week is going to be great.

Remedy- Recite Shri Rudrashtakam.

12. Pisces

Your zodiac sign is currently under the full effect of Saturn’s Sadhesati. At the beginning of the week, the Moon will transit in the second house from your zodiac sign. There will be a pleasant atmosphere in the family and wealth will increase. Speech will be effective. You may get an invitation for a meal or feast from somewhere. In the middle of the week, the Moon will sit in the third house from your zodiac sign with Devguru Jupiter in exalted position. Your valor will increase, and you will get the right result of your hard work. Luck will increase. At the end of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign with Mars. You will get great benefits of land, property and vehicle. You can plan to buy or sell a new property. You will get praise due to your hard work in the workplace. Luck will increase. But be careful about your mother’s health. Overall, this week is going to be good.

Remedy- Do 01 rosary of 32 names of Shri Durgaji.

In the above article, I have tried to give a detailed description of the weekly horoscope from 03 March 2025 to 09 March 2025. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments

Thanks and thanks.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *