Love राशिफल, January 2025, 12 राशियां (Hindi & English)
लव राशिफल जनवरी 2025
Om-Shiva
नए वर्ष का प्रथम महीना आप सब के प्रेम संबंधों के लिए कैसा रहेगा यह जानने के लिए आप सबके मन में बहुत जिज्ञासा होगी। किसका प्रेम संबंध प्रगाढ़ होगा और किनके रिश्तों में दूरियां आएंगी? यह जनवरी 2025 के ग्रह गोचर पर ज्ञात किया जा सकता है। सभी 12 राशियों के ग्रह गोचर के आधार पर जनवरी माह में उनके प्रेम संबंधों में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे, इस विषय पर गणनाएं मैं निम्नलिखित आलेख में प्रस्तुत करने जा रही हूं।
01. मेष लव राशिफल
जनवरी का महीना मेष राशि वालों की लव लाइफ में एक नया जोश और रोमांस लेकर आ रहा है। जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में है उनके संबंधों में नई प्रगाढता आएगी और आप अपने संबंधों को अगले लेवल तक लेकर जा सकते हैं। मेष राशि वालों के सिंगल लोगों को कोई नया पार्टनर मिल सकता है, लेकिन किसी भी रिश्ते में हड़बड़ी से जुड़ने से बचें, और सोच समझ कर ही कोई फैसला लें।
02. वृषभ लव राशिफल
वृषभ राशि वालों को जनवरी माह में किसी भावनात्मक रिश्ते में स्थिरता बनाए रखने के लिए और गहराई से जुड़ने की आवश्यकता रहेगी। जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं, तो इस समय आपका ध्यान अपने रिश्ते को अधिक मजबूत बनाने और स्थिर रखने पर रहेगा। प्रेम संबंध में जो लोग सिंगल हैं, उन्हें कोई नया पार्टनर आकर्षित कर सकता है लेकिन आपको भी सलाह दी जाती है कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले गहराई से सोच विचार करें नहीं तो नुकसान होगा।
03. मिथुन लव राशिफल
मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम सम्बन्धों के मामले में यह जनवरी महीना अच्छा जाने वाला है। प्रेम संबंध में अगर कोई अड़चन आ रही थी तो वह दूर होगी, पुराने गिले शिकवे भुलाकर आप लोग नजदीक आएंगे और भविष्य की योजनाएं बनाएंगे। अपने रिश्तों को आप ईमानदारी से निभाने की कोशिश करें इससे नजदीकियां और बढ़ेगी। मिथुन राशि के सिंगल लोगों को भी नया संपर्क मिल सकता है जिनके साथ आप भावनाओं का आदान-प्रदान करके आगे बढ़ सकते हैं।
04. कर्क लव राशिफल
कर्क राशि वालों को इस महीने प्रेम संबंध में कुछ इमोशनल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और हो सकता है कि आप पार्टनर के प्रति कुछ असुरक्षित महसूस करें। लेकिन माह के दूसरे पक्ष में प्रेम संबंधों में आ रही बाधा दूर होगी और, अगर आप अपने पार्टनर से बिछड़ गए हैं तो उनसे दोबारा जुड़ने का मौका मिलेगा। कर्क राशि वाले सिंगल लोगों के प्रेम जीवन की नई शुरुआत हो सकती है। हो सकता है उन्हें ऐसा पार्टनर मिले जो उनकी भावनात्मक जरूरतो को पूरा करें।
05. सिंह लव राशिफल
सिंह राशि वालों की लव लाइफ के लिए जनवरी का महीना शानदार जाने वाला है। चाहे आप पहले से ही किसी रिश्ते में हों या आप सिंगल हों आपका खुद का आकर्षण बढ़ेगा और संबंधों में नए अनुभव होंगे। लव लाइफ में पड़े हुए लोगों को यह समय मजेदार और रोमांटिक पलों को जीने का मौका देगा। सिंगल लोगों का आकर्षण बढ़ेगा और उनकी लव लाइफ के लिए कोई पार्टनर मिल सकता है। जो लोग अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल है।
06. कन्या लव राशिफल
जनवरी के महीने में कन्या राशि के लोग प्रेम संबंधों में भावनाओं के स्थान पर प्रेम के व्यावहारिक पहलुओं पर अधिक ध्यान देंगे। अगर आपके प्रेम संबंधों में कुछ चुनौतियां आ रही है, तो आप लोग उसको दूर करने का प्रयास करेंगे। आप अपने पार्टनर से भविष्य के लिए कोई बड़ा कमिटमेंट करने से बचें और वर्तमान को देखकर ही भविष्य की कोई योजना बनाएं। सिंगल लोगों को फिलहाल कोई लव पार्टनर मिलता नहीं दिख रहा है।
07. तुला लव राशिफल
तुला राशि वालों के लिए जनवरी का महीना प्रेम के मामले में थोड़ा सोच समझकर गुजारने की जरूरत है। आपको अपने प्रेम संबंधों में सामंजस्य और संतुलन बनाए रखना की आवश्यकता रहेगी। रिश्ते में दूरियां ना आएं इसलिए जरूरी है की आपसी संवाद बनाए रखें, इससे आपके संबंध और मजबूत होंगे। जो लोग सिंगल है उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है जो उनकी इच्छाओं के अनुरूप हो। अतः आगे बढ़कर उसको स्वीकारने में कोई हर्ज नहीं है।
08. वृश्चिक लव राशिफल
वृश्चिक राशि वालों के लिए प्यार में भावनात्मक ऊर्जा बरकरार रहेगी। आप अपनी इच्छाओं और भावनाओं को प्राथमिकता देंगे। लेकिन रिश्ते में हल्का सा अविश्वास दूरियां पैदा कर सकता है, अतः स्वार्थी होने से बचें। आप अपने जीवनसाथी से गहरा भावनात्मक जुड़ाव को महसूस कर सकेंगे। वृश्चिक राशि के सिंगल लोगों को नए रिश्ते में पढ़ने से पहले अपने पार्टनर की पूरी पड़ताल करनी आवश्यक है, अगर पार्टनर कुछ रहस्यमई व्यवहार करता है तो सतर्क हो जाइए।
09. धनु लव राशिफल
धनु राशि वालों के लिए जनवरी महीना प्यार मस्ती और रोमांस से भरपूर रहेगा। लेकिन आपको अपने पार्टनर की स्वतंत्रता का भी ख्याल रखना होगा और उसकी भावनाओं की भी कदर करनी होगी। यह महीना प्यार में मस्ती से भरपूर रहेगा और आप लोग अपने प्रेम संबंधों को खूब एंजॉय करेंगे। सिंगल लोगों को ऐसा साथी मिल सकता है जो उनके रोमांटिक स्वभाव से मेल खाता हो। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने से प्रेम संबंध और प्रगाढ़ हो जाएंगे।
10. मकर लव राशिफल
जनवरी के महीने में मकर राशि वाले अपने रिश्तों पर पुनर्विचार करेंगे। जो लोग पहले से प्रेम संबंधों में हैं वह लोग अपने रिश्तों को विवाह के रिश्ते में परिवर्तित करने की सोच सकते हैं। आप अपने रिश्तों को लेकर बहुत गंभीर रहेंगे और एक दूसरे की भावनाओं का आदर करेंगे। मकर राशि के सिंगल लोग अगर अच्छा पार्टनर चाहते हैं तो बहुत अधिक व्यवहारिकता के चक्कर में ना पड़े। यदि पार्टनर मिलता है तो किंतु-परन्तु छोड़कर उसके साथ भरपूर रोमांटिक पल जियें।
11. कुंभ लव राशिफल
कुंभ राशि वाले अपने कार्य की व्यवस्था के कारण अपने लव पार्टनर को पूरा समय नहीं दे पाएंगे इससे उनके रिश्तों में दूरियां पनपने की संभावना है। सलाह दी जाती है कि आप अपने पार्टनर को अपने प्रेम के बंधन में बांधे रखें, कार्य के साथ-साथ उसके साथ एक क्वालिटी टाइम भी बिताएं। कुंभ राशि वाले सिंगल लोग ऐसे पार्टनर के साथ जुड़ सकते हैं जो उनकी बौद्धिक और आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा कर सके। रिश्ते में एक दूसरे को थोड़ी बहुत स्वतंत्रता देना रिश्ते में मजबूती प्रदान करेगा।
12. मीन लव राशिफल
मीन राशि वाले इस महीने हकीकत की दुनिया से दूर प्यार और रोमांस के सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अपने प्रेम जीवन में आपको थोड़ा व्यावहारिक होने की आवश्यकता है। अपने पार्टनर से आपकी अत्यधिक अपेक्षा आपका दिल तोड़ सकती है। इस दौरान आपके पार्टनर के साथ ऐसा भी हो सकता है कि कार्य की व्यस्तता के कारण आप पर उतना ध्यान ना दें, लेकिन निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आपका प्रेम जीवन पर कोई खतरा नहीं है। सिंगल लोगों को नए पार्टनर मिलने में अभी थोड़ा सा समय लगेगा। अगर आप किसी की प्रति आकर्षित होते हैं तो उसकी प्राथमिकताओं और आदर्शों को जांच लें।
उपर्युक्त मासिक लव राशिफल में मैने सिलसिले बार सभी 12 राशियों का आकलन देने का प्रयास किया है। जिन राशियों को अपने प्रेम संबंधों में कष्ट या अड़चन महसूस हो रही है उन्हें भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा की ऊर्जा से जुड़ना चाहिए। और उनकी भक्ति और आराधना करनी चाहिए। अगर प्रेम जीवन टूटने के कगार पर है और अपने पार्टनर को आप खोना नहीं चाहते हैं तो सबसे उचित रहेगा की आप महादेव और माता पार्वती की शरण लें, उनकी भक्ति और आराधना में अपना कष्टकारी समय बीत जाने दें।
मैं आशा करती हूं आपको मेरा यह विवरण पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार।
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Love Horoscope, January 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)
Love Horoscope January 2025
Om-Shiva
You all will be very curious to know how the first month of the new year will be for your love relationships. Whose love relationship will be strong and whose relationships will be distanced? This can be known on the planetary transit of January 2025. I am going to present calculations on what ups and downs will come in their love relationships in the month of January based on the planetary transit of all 12 zodiac signs in the following article.
01. Aries Love Horoscope
The month of January is bringing a new enthusiasm and romance in the love life of Aries people. Those who are already in a love relationship, their relationship will get new intensity and you can take your relationship to the next level. Single people of Aries can get a new partner, but avoid getting into any relationship in a hurry, and take any decision only after thinking carefully.
02. Taurus Love Horoscope
Taurus people will need to connect more deeply in January to maintain stability in an emotional relationship. Those who are already in a relationship, then at this time your focus will be on making your relationship stronger and stable. Those who are single in a love relationship may be attracted by a new partner, but you are also advised to think deeply before reaching any decision, otherwise there will be loss.
03. Gemini Love Horoscope
This January is going to be good for Gemini people in terms of love relationships. If there was any obstacle in the love relationship, it will go away, forgetting old grievances, you people will come closer and make plans for the future. Try to maintain your relationships honestly, this will increase the closeness. Single people of Gemini can also get new contacts with whom you can move forward by exchanging emotions.
04. Cancer Love Horoscope
Cancerians may face some emotional problems in love relationships this month and you may feel a little insecure towards your partner. But in the second half of the month, the obstacles in love relationships will be removed and, if you are separated from your partner, you will get a chance to reconnect with them. Single Cancerians may have a new beginning in their love life. They may find a partner who fulfills their emotional needs.
05. Leo Love Horoscope
The month of January is going to be great for the love life of Leos. Whether you are already in a relationship or you are single, your own attraction will increase and there will be new experiences in relationships. This time will give people in love life a chance to live fun and romantic moments. The attraction of single people will increase and they may find a partner for their love life. This time is favorable for those who want to convert their love relationship into marriage.
06. Virgo Love Horoscope
In the month of January, Virgo people will pay more attention to the practical aspects of love rather than emotions in love relationships. If you are facing some challenges in your love relationship, then you will try to overcome it. Avoid making any big commitment to your partner for the future and make any future plans only after looking at the present. Single people are not able to find a love partner at the moment.
07. Libra Love Horoscope
Libra people need to spend the month of January with a little thought in terms of love. You will need to maintain harmony and balance in your love relationship. It is important to maintain mutual communication so that there is no distance in the relationship, this will strengthen your relationship. Those who are single can find someone who is in accordance with their wishes. So there is no harm in going ahead and accepting him.
08. Scorpio Love Horoscope
For Scorpio people, emotional energy will remain intact in love. You will give priority to your desires and feelings. But a slight mistrust in the relationship can create distance, so avoid being selfish. You will be able to feel a deep emotional connection with your spouse. Single Scorpio people need to do a complete investigation of their partner before getting into a new relationship, if the partner behaves mysteriously then be alert.
09. Sagittarius Love Horoscope
For Sagittarius people, the month of January will be full of love, fun and romance. But you will also have to take care of your partner’s freedom and respect his/her feelings. This month will be full of fun in love and you will enjoy your love relationships a lot. Single people can get a partner who matches their romantic nature. Respecting each other’s feelings will make the love relationship stronger.
10. Capricorn Love Horoscope
In the month of January, Capricorn people will reconsider their relationships. Those who are already in love relationships can think of converting their relationships into marriage. You will be very serious about your relationships and will respect each other’s feelings. If single Capricorn people want a good partner, then do not get too much involved in practicality. If you get a partner, then leave all the ifs and buts and live full romantic moments with him/her.
11. Aquarius Love Horoscope
Aquarius people will not be able to give full time to their love partner due to their work arrangements, due to which there is a possibility of distance growing in their relationship. It is advisable that you keep your partner tied in the bond of your love, spend quality time with him/her along with work. Single Aquarius people can get involved with a partner who can fulfill their intellectual and spiritual needs. Giving each other a little freedom in the relationship will strengthen the relationship.
12. Pisces Love Horoscope
This month, Pisces people will be lost in the dream world of love and romance, away from the world of reality. You need to be a little practical in your love life. Your excessive expectations from your partner can break your heart. During this time, it may also happen with your partner that due to work busyness, he/she may not pay much attention to you, but there is no need to be disappointed. There is no danger to your love life. Single people will take some time to find a new partner. If you are attracted to someone, then check his/her priorities and ideals.
In the above monthly love horoscope, I have tried to give an assessment of all the 12 zodiac signs sequentially. Those zodiac signs who are feeling pain or obstacles in their love relationships should connect with the energy of Lord Shri Krishna and Shri Radha. And should worship and pray to them. If love life is on the verge of breaking and you do not want to lose your partner, then it would be best that you take refuge in Mahadev and Mata Parvati, let your painful time pass in their devotion and worship.
I hope you liked this description of mine. Please give your opinion through comments.
Thanks and gratitude.
Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)