साप्ताहिक राशिफल 23 दिसम्बर 2024 से 29 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
Om-Shiva
23 से 29 दिसम्बर 2024 का सप्ताह कई राशियों के लिए विशेष परिवर्तन ला रहा है। कुछ लोगों की किस्मत नई करवट लेने वाली है, तो कुछ लोगों के लिए ये हफ्ता उतार चढ़ाव वाला साबित होगा। तो आइए जानते हैं सभी राशियों के इस हफ्ते के राशिफल कुछ विस्तार से।
01. मेष (Aries)
इस अवधि मे आप काफी उत्साह सुख पूर्ण होंगे। यह समय बेहद अच्छा बीतेगा। विदेशियों या सुदूर स्थलों पर रहने वाले लोगों से आपके सम्बंधित सौमनस्यपूर्ण रहेंगे। नये उद्यमों के साथ आपके सम्बंद्ध रहेंगे। भाई बहन भी इस अवधि में खुशहाल रहेंगे। यदि आप किसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में भाग ले रहें हैं तो अवश्य सफल होंगे। इस अवधि के दौरान आप समाधि इत्यादि में दिलचस्पी रखेंगे। आपकी स्पष्ट रूप से वृती दार्शनिक रहेगी।
उपाय- श्रीराम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
02. वृष (Taurus)
कोई महत्वपूर्ण चीज खोने का खतरा बना रहेगा। वरिष्ठ जनों या सत्ताधारी अफसरों से आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। लेन देन के व्यापार में हानि होने की भी संभावना है। आपके मित्र या सहयोगी अपना वचन नहीं निभाएंगें। परिवारजनों के व्यवहार में भी फर्क आ जाएगा। मानसिक वेदना की स्थिति आपके व्यवहार से परिलक्षित होती रहेगी। वैसे इस अवधि में गूढ मान या परामनोविाान आदि क्षेत्रों से कुछ मदद मिल सकती है। अच्छा यही होगा कि अपनी योग्यता और प्रतिभा पर ही निर्भर करें। अगर वसीयत प्राप्ति के इच्छुक है तो वह अचानक प्राप्त होकर आपको चमत्कृत कर देगी। किसी की मौत की बुरी खबर मिल सकती है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
उपाय- शिवलिंग पर नित्य मीठा दही अर्पण करें।
03. मिथुन (Gemini)
इस अवधि में अपनी पैनी विवेक बुद्धि और सही अंदाज लगाने की क्षमता के कारण आप प्रचुर सम्मान प्राप्त करेंगे। आपकी कल्पना अत्यधिक सक्रिय रहेगी। नये उद्यमों में निश्चित सफलता प्राप्त करेंगे। यह समय प्रणय और रोमान्स के लिये भी अच्छा है। आपके सृजन बोध की सराहना की जायेगी। पारिवारिक सुख बढा चढ़ा रहेगा। मित्र और शुभ चिन्तक पूरा सहारा देंगे। इस अवधि के दौरान आप महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सम्पर्क में आयेंगे। एक यादगार यात्रा होने की भी संभावना है।
उपाय- नित्य सांझ के समय घर में कपूर और लौंग की धूनी करें।
04. कर्क (Cancer)
आप अपने काम बुद्धिमानी से नहीं निपटायेंगे। वैसे इस पूरी अवधि में आप आशावादी रहेंगे। संचार द्वारा प्राप्त समाचार से लाभावत होंगे। अचानक यात्रा करने से भी अच्छे फल निकलेंगे। आमदनी में इजाफा होगा। पारिवारिक जीवन पर राहतकारी प्रभाव पड़ेगा। अगर पदोन्नति होने वाली है तो जैसी आप चाहेंगे वैसी ही होगी। मित्र मंडली बढ़ेगी। दिमाग का अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ेगा। वास्तव में यह आपके लिये एक सौभाग्यशाली समय है।
उपाय- शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ नित्य करें।
05. सिंह (Leo)
इस अवधि में वासनापटक विचार सिर्फ आपको अवसादित ही नहीं करेंगे जलील भी करवा सकते हैं। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के कारण आपकी नित्यचर्चा में भी व्यवधान उपस्थित हो जायेगा। वैसे नौकरी के हालात अच्छे रहेंगे। यद्यपि काम का बोझ थकाने वाला होगा। स्त्री वर्ग से आपका व्यवहार मधुर नहीं रह पायेगा। विरोधी प्रबल होंगे। विपरीत परिस्थितियों में प्रतिरोधात्मक शक्ति का विकास प्राप्त करने का प्रयत्न करें। भारी व्यय होने की भी संभावना है।
उपाय- क्लीं कृष्ण क्लीं का मानसिक जप करें।
06. कन्या (Vergo)
इस अवधि में आपको मेहनत करनी पड़ेगी जो आप कर नहीं पायेंगे। लगातार किया गया कड़ा परिश्रम थका भी शीघ्र देगा और कार्य क्षमता भी कम हो जायेगी। बुरे कार्यों में प्रवृती रहने की आपकी चेष्टा रहेगी। मां बाप का बुरा स्वास्थ्य चिन्ताग्रस्त रखेगा। कार या कोईवाहन बहुत तेजी से न चलाएं।
उपाय- ईख के रस में हल्दी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
07. तुला (Libra)
इस अवधि में मिले जुले फल मिलेंगे। आपकी इच्छाओं के विपरीत परिणाम हो सकते हैं इसलिये फल के प्रति अधिक उत्साह दिखाने वाली प्रवृति पर नियंत्रण रखें। छोटी मोटी बीमारी या हल्की दुर्घटना होने की संभावना भी है। जोखिम उठाने या सट्टेबाजी के लिये यह समय श्रेयस्कर नहीं है। पारिवारिक झंझटों के कारण मानसिक शांति भंग हो सकती है।
उपाय- शिवलिंग पर काले तिल नित्य अर्पण करें।
08. वृश्चिक (Scorpio)
इस अवधि में आपको मिले जुले फल मिलेंगे। वैसे आप अपने व्यवसाय/व्यापार में अच्छा काम करेंगे। आप अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं होंगे और एक बार हाथ में लेने के बाद काम छोड़ेंगे नहीं। आपका निश्चय दृढ़ रहेगा। लेकिन गुरूजनों और माता पिता से संबंध बहुत अच्छे नहीं रहेंगे। कभी कभी आप तर्क बुद्धि से इतना काम लेंगे कि मामले की तह तक ही न पहुंच पायेंगे। आपके व्यक्तित्व में अहंकार का प्रवेश हो जायेगा। आपके इस बर्ताव से आप जनप्रिय नहीं रह पायेंगे। अपनी अन्र्तदृष्टि से अपने आप को जांचने परखने का प्रयत्न करें।
उपाय- बजरंग बाण के 05 पाठ नित्य करें।
09. धनु (Sagittarius)
आप महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सम्पर्क में आयेंगे। आमदनी में इजाफा स्पष्टरूप से प्रतिक्षित है। नये उद्यमों से सम्बद्ध रहेंगे। मित्र और सहयोगी पूरी मदद करेंगे। लम्बी यात्राओं से लाभ होगा। विदेशियों से अधिक सम्पर्क बनेंगे। पारिवारिक जीवन अति सुखद रहेगा। प्रणय और प्रेम संबंधों के लिये यह काल वरदान सदृश है। आप संघर्ष में वीरोचित भावना से जूझते रहेंगे और शत्रुओं का पराभव कर देंगे। वैसे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ कर्ण रोग से परेशान रह सकते हैं।
उपाय- हनुमानजी पर नित्य सिंदूर अर्पण करें।
10. मकर (Capricorn)
आपमें किसी के प्रति लगाव नहीं होगा और लोग आपके प्रति वैमनस्य का भाव रखेंगे। असुरक्षा की भावना से ग्रसित रहेंगे। फालतू के कामों में आप अपना समय और पैसा बर्बाद करेंगे। आपको दूसरों के लिये काम करना पड़ सकता है। खर्चे बहुत होंगे। विरोधी आपको तनावग्रस्त रखेंगे। जहां तक संभव हो यात्राओं से आप बचें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें नहीं तो समस्यायें उठ खड़ी होंगी। परिवारजनों के बर्ताव मे भी काफी फर्क रहेगा। यह अच्छा रहेगा कि विपरीत परिस्थितियों को झेलते समय आप अपने अन्दर प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करें।
उपाय- आंवले के पौधे पर दीपक अर्पण करें।
11. कुम्भ (Aquarius)
अपना मनचाहा परिणाम पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। वैसे मोटे तौर पर परिणाम आशाजनक नहीं निकलेंगे लेकिन काम विलम्ब से पूरा होगा। इस अवधि में किसी काम में बड़ा परिवर्तन नहीं करना चाहिए। धैर्य की हर क्रिया में बहुत आवश्यकता रहेगी। साथी का स्वास्थ्य आपको मानसिक रूप से चिन्तित रख सकता है। व्यापार नौकरी के सिलसिले में किए गए भ्रमण लाभकारी सिद्ध होंगे। जमीन की खरीद और किसी अच्छे समय करने के लिए मुल्तवी रखिए।
उपाय- भगवान शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करें।
12. मीन (Pisces)
इस अवधि में आप बहुत से काम एक साथ करने का प्रयत्न करेंगे और ठीक से कुछ भी नहीं कर पायेंगे। जल्दबाजी से बिल्कुल काम नहीं बनेगा। आप इस बात का पूरा ध्यान रखें कि इस अवधि में परिवार के किसी सदस्य की बीमार पड़ने की संभावना है। कुल मिलाकर पारिवारिक माहौल तनावग्रस्त ही रहेगा। जोखिम उठाने की प्रवृति को लगाम दें। शत्रु आपकी साख बिगाड़ने का प्रयत्न करेंगे। इस ओर पूरी तरह शक्र्तिक रहें। जहां तक संभव हो। यात्रा से बचें। पेट के रोग से व्यथित रहेंगे।
उपाय- नित्य मछलियों को दाना डालें।
उपयुक्त आलेख में सिलसिलेवार 12 राशियों के साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आने वाला यह हफ्ता आप सबके लिए मंगलमय हो। मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
धन्यवाद और आभार।
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 23 December 2024 to 29 December 2024. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)
Om-Shiva
The week of 23 to 29 December 2024 is bringing special changes for many zodiac signs. The luck of some people is going to take a new turn, while for some people this week will prove to be ups and downs. So let’s know the horoscope of all zodiac signs in some detail.
01. Aries
During this period you will be very enthusiastic and happy. This time will be very good. Your relations with foreigners or people living in remote places will be cordial. You will be related to new enterprises. Brothers and sisters will also be happy during this period. If you are participating in any competitive examination, then you will definitely succeed. During this period you will be interested in meditation etc. Your attitude will clearly be philosophical.
Remedy- Recite Shri Ram Raksha Stotra.
02. Taurus
There will be a risk of losing something important. Your relations with seniors or ruling officers may deteriorate. There is also a possibility of loss in business transactions. Your friends or colleagues will not keep their word. There will be a change in the behavior of family members. The state of mental anguish will be reflected in your behavior. However, during this period, you may get some help from areas like occultism or parapsychology. It would be better to depend on your ability and talent. If you are interested in getting a will, then you will be surprised by getting it suddenly. You may get bad news of someone’s death. Take care of your health.
Remedy- Offer sweet curd on Shivling every day.
03. Gemini
During this period, you will receive a lot of respect due to your sharp intelligence and ability to guess correctly. Your imagination will be very active. You will definitely get success in new ventures. This time is also good for love and romance. Your creativity will be appreciated. Family happiness will remain high. Friends and well-wishers will give full support. During this period, you will come in contact with important people. There is also a possibility of a memorable journey.
Remedy- Burn camphor and cloves in the house every evening.
04. Cancer
You will not complete your work wisely. However, you will remain optimistic during this entire period. You will benefit from the news received through communication. Sudden travel will also bring good results. Income will increase. There will be a soothing effect on family life. If promotion is going to happen, it will be as you wish. Friend circle will increase. The mind will be inclined towards spirituality. In fact, this is a fortunate time for you.
Remedy- Recite Shivamahimna Stotra daily.
05. Leo
During this period, lustful thoughts will not only make you depressed but can also make you feel humiliated. Due to health related problems, your daily routine will also get disrupted. Otherwise, the job conditions will be good. However, the workload will be tiring. Your behavior with women will not be pleasant. Opponents will be strong. Try to develop resistance power in adverse circumstances. There is also a possibility of heavy expenditure.
Remedy- Chant Kleem Krishna Kleem mentally.
06. Virgo
During this period, you will have to work hard, which you will not be able to do. Continuous hard work will tire you out quickly and your work capacity will also decrease. You will try to be inclined towards bad works. Bad health of parents will keep you worried. Do not drive a car or any vehicle very fast.
Remedy- Mix turmeric in sugarcane juice and offer it to Shivalinga.
07. Libra
During this period, you will get mixed results. The results may be opposite to your wishes, so control your tendency to show more enthusiasm towards the result. There is a possibility of minor illness or minor accident. This is not a good time for taking risks or gambling. Mental peace can be disturbed due to family troubles.
Remedy- Offer black sesame seeds on Shivling daily.
08. Scorpio
During this period, you will get mixed results. However, you will do good work in your business. You will not get confused from your goal and will not leave the work once you take it in hand. Your determination will remain strong. But relations with teachers and parents will not be very good. Sometimes you will use so much logic that you will not be able to reach the bottom of the matter. Ego will enter your personality. Due to this behavior of yours, you will not be popular. Try to examine yourself with your inner vision.
Remedy- Do 05 recitations of Bajrang Baan daily.
09. Sagittarius
You will come in contact with important people. Increase in income is clearly expected. You will be associated with new ventures. Friends and colleagues will provide full support. Long journeys will be beneficial. You will have more contacts with foreigners. Family life will be very pleasant. This period is like a boon for romance and love relationships. You will fight with heroic spirit in the battle and will defeat your enemies. Otherwise, your health will be fine. You can be troubled only by ear disease.
Remedy- Offer vermilion to Lord Hanuman daily.
10. Capricorn
You will not have any attachment towards anyone and people will have animosity towards you. You will be suffering from a feeling of insecurity. You will waste your time and money in useless works. You may have to work for others. Expenses will be high. Enemies will keep you stressed. Avoid travelling as much as possible. Take care of your health otherwise problems will arise. There will be a lot of difference in the behaviour of family members. It will be good if you develop resistance power within yourself while facing adverse circumstances.
Remedy- Offer a lamp on the gooseberry plant.
11. Aquarius
You will have to work hard to get your desired result. Although the results will not be promising in general, but the work will be completed after a delay. No major change should be made in any work during this period. Patience will be very much needed in every action. Partner’s health can keep you mentally worried. Travels undertaken in connection with business or job will prove to be beneficial. Postpone the purchase of land and doing it for some better time.
Remedy- Chant the Beej Mantra of Lord Shanidev.
12. Pisces
During this period, you will try to do many things at once and will not be able to do anything properly. Haste will not work at all. You should keep in mind that there is a possibility of a family member falling ill during this period. Overall, the family atmosphere will remain tense. Restrain the tendency to take risks. Enemies will try to spoil your reputation. Be fully alert towards this. Avoid travelling as much as possible. You will be troubled by stomach ailments.
Remedy- Feed grains to fish daily.
In the above article, an attempt has been made to give the weekly horoscope of 12 zodiac signs sequentially. May this coming week be auspicious for all of you. Heartfelt best wishes from my side.
Thanks and gratitude.
Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)
Richa Srivastava
December 24, 2024 at 8:58 am
Nice presentation.👌👍 thanks a lot guruji 🙏🙏 om shiva!