साप्ताहिक राशिफल 01 दिसम्बर 2024 से 07 दिसम्बर 2024. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
Om-Shiva
इस चलायमान संसार में सबका समय एक समान नहीं रहता है। इसी संदर्भ में मैं आपके लिए दिसम्बर 2024 के प्रथम हफ़्ते का साप्ताहिक राशिफल लेकर उपस्थित हुई हूँ। आइए जानते हैं कि यह सप्ताह आपके जीवन में क्या परिवर्तन को लेकर आया है।
01. मेष(Aries)
इस सप्ताह आप घर में कुछ धार्मिक आयोजनों में व्यस्त रहेंगे, इससे आपके घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। व्यापार में कुछ हद तक बढोत्तरी देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। नौकरीपेशा वालों को कार्यस्थल पर लाभ मिल सकता है। धनागमन, शिक्षा और रोजगार को लेकर यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है।
उपाय- हनुमानजी और प्रभु श्रीरामजी की पूजा आराधना करें।
02. वृषभ(Taurus)
इस सप्ताह आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। अनावश्यक खर्च से बचें और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। कोई बड़ा धन निवेश बहुत सोच समझकर करें। व्यापार में कुछ बेहतर सुधार करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आप अपने ऋण चुकता करने में सफल होंगे, किंतु गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें।
उपाय- माँ दुर्गा की पूजा आराधना से लाभ होगा।
03. मिथुन(Gemini)
घर परिवार में शांति का माहौल बनाये रखें। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो रिश्तों में तनाव आ सकता है। साझेदारी के व्यापार में कोई धोखा मिल सकता है। अनावश्यक दूसरों की आलोचना करने से तनाव बढ़ेगा। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने से मन को शांति मिलेगी। अपने काम से काम रखें।
उपाय- गणेशजी की पूजा आराधना से लाभ होगा।
04. कर्क(Cancer)
इस सप्ताह काम के सिलसिले में महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। बिजनेस व्यापार में मुनाफ़ा होगा। साझेदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी। लव लाइफ के लिए यह सप्ताह खास साबित होगा। अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम व्यतीत करेंगे।दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। कोई नया रिश्ता शुरू हो सकता है।
उपाय- महादेव की पूजा करें। शिवलिंग का अभिषेक करें।
05. सिंह(Leo)
इस सप्ताह दोस्तों और पारिवारिक लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं। नए लोगों से मिलकर मन हर्षित रहेगा। धन के लेनदेन और कामकाज के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित होने वाला है। आपके सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा वृद्धि हो सकती है।
उपाय- सूर्यदेव की आराधना करें। उगते सूरज को जल चढ़ाएं।
06. कन्या(Vergo)
इस सप्ताह आपके जीवन में बहुत अधिक परिवर्तन होने वाला है। बदलाव से आपके जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। नौकरी या व्यापार में तरक्की देखने को मिल सकती है। व्यापार में किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं।अत्यधिक व्यस्तता में भी परिजनों का ख्याल बनाएं रखें।
उपाय- भगवान श्रीहरि विष्णुजी की पूजा उपासना करें। पीले फूल और मिठाई चढ़ाएं।
07. तुला(Libra)
इस सप्ताह व्यापार में कुछ सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है। व्यावसायिक कार्यों को बहुत अच्छे से अंजाम देने में सफल होंगे। स्वास्थ का ध्यान रखिये। सेहत में उतार-चढ़ाव होने वाला है। नए कार्य के लिए यह समय बहुत अच्छा साबित होगा। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा।
उपाय- माँ लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करें।
08. वृश्चिक(Scorpio)
व्यापार में कुछ हानि हो सकती है। नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में वाद-विवाद से बचना होगा। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहने वाले हैं। लंबी यात्राओं के योग हैं। लेकिन किसी अनजान के साथ धन आदान-प्रदान के चक्कर में फंस सकते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड से भी सावधानी रखें।
उपाय- संकट मोचन हनुमानजी और गणेशजी की पूजा आराधना से आराम मिलेगा।
09. धनु(Sagittarius)
नौकरी के परिवर्तन के बारे में सोच सकते हैं। संभव है किसी दूसरे स्थान पर जाएं या कोई ट्रांसफर हो जाय। इस सप्ताह आपके दैनिक खर्च में बढ़ोतरी होने वाली है। परिवार और सेहत पर अनावश्यक धन खर्च होगा। अतिरिक्त धन कमाने के ज़रिए पर ध्यान देंगे। सन्तान सम्बन्धी शुभ सूचना मिलेगी। बॉस से तालमेल बनाये रखिये।
उपाय- माँ पार्वती और महादेवजी की पूजा से बिगड़े काम बनेंगे।
10. मकर(Capricorn)
इस सप्ताह कार्यस्थल पर साथियों के साथ आपसी संबंध अच्छा रहेगा। पारिवारिक लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं। घर-परिवार में सुख और शांति का महौल बना रहेगा।लेकिन व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है। जोखिम के कार्यों से बचें। छोटी-मोटी यात्राएं लाभ देंगी।
उपाय- शिव परिवार के पूजन से लाभ होगा। वट वृक्ष पर जल अर्पित करें।
11. कुंभ(Aquarius)
यह सप्ताह कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आवश्यक कामों में देरी होगी। जिस कारण अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि आपनी क्षमता की बदौलत परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। करियर के मामले में यह सप्ताह अच्छा परिणाम देगा। अपने सेहत और सन्तान को लेकर चिंताएं बनी रहेंगी।
उपाय- शनिदेव की पूजा आराधना करें। पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाएं।
12. मीन(Pisces)
इस सप्ताह आपको लगभग हर काम में सफलता मिलेगी। बिजनेस से लेकर लव लाइफ तक आ रही अभी परेशानियों को दूर कर पाएंगे। इस सप्ताह कार्यस्थल पर भी आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वातावरण बना रहेगा। बस, सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी। अस्पताल पर थोड़ा धन खर्च हो सकता है।
उपाय- शनिवार को सुन्दरकाण्ड और शनि चालीसा पाठ करें।पीपल पेड़ की जल और तेल से सेवा करें।
उपर्युक्त आलेख में मैंने दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह के राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ आंकलन आपको पसन्द आएगा। कृपया कमेंट के ज़रिए राय दें।
धन्यवाद और आभार
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 01 December 2024 to 07 December 2024. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)
Om-Shiva
In this dynamic world, everyone’s time is not the same. In this context, I have come to you with the weekly horoscope for the first week of December 2024. Let us know what changes this week has brought in your life.
01. Aries
This week you will be busy in some religious events at home, due to which the atmosphere of your house will remain pleasant. There may be some increase in business. There is a need to be aware of health. Employed people can get benefits at the workplace. This week is going to be normal regarding income, education and employment.
Remedy – Worship Hanumanji and Lord Shri Ramji.
02. Taurus
This week your courage and valor will increase. Avoid unnecessary expenses and control wasteful expenditure. Make any big investment very thoughtfully. You will try to make some better improvements in business. Financial condition will be better. You will be successful in repaying your loan, but beware of hidden enemies.
Remedy- You will benefit from worshiping Maa Durga.
03. Gemini
Maintain a peaceful environment at home. Control your anger otherwise there can be tension in relationships. You can get cheated in partnership business. Unnecessarily criticizing others will increase tension. Going on a religious journey will give peace to the mind. Mind your own business.
Remedy- You will benefit from worshiping Lord Ganesha.
04. Cancer
This week you will meet important people in connection with work. There will be profit in business. You will get success in partnership work. This week will prove to be special for love life. You will spend romantic time with your partner. Married life will be pleasant. A new relationship can start.
Remedy- Worship Mahadev. Perform Abhishek of Shivling.
05. Leo
This week you are going to spend a good time with friends and family. You will be happy to meet new people. This week is going to prove to be good for money transactions and work. Your reputation can increase in your social life.
Remedy- Worship the Sun God. Offer water to the rising sun.
06. Virgo
This week there is going to be a lot of change in your life. Due to the change, you can see ups and downs in your life. You can see progress in job or business. You can start a new plan in business. Take care of your family even when you are very busy.
Remedy- Worship Lord Vishnu. Offer yellow flowers and sweets.
07. Libra
This week there is going to be some positive change in business. You will be successful in carrying out business tasks very well. Take care of your health. There is going to be ups and downs in health. This time will prove to be very good for new work. Married life will be sweet.
Remedy- Worship Maa Lakshmi and Kuber.
08. Scorpio
There may be some loss in business. Those who are employed will have to avoid arguments in the office. You will be worried about the health of a family member. There are chances of long journeys. But you may get trapped in the exchange of money with a stranger. Be careful of online fraud as well.
Remedy- You will get relief by worshipping Sankat Mochan Hanumanji and Ganeshji.
09. Sagittarius
You can think about changing your job. It is possible that you may go to some other place or get transferred. This week your daily expenses are going to increase. Unnecessary money will be spent on family and health. You will focus on the means of earning extra money. You will get good news related to children. Maintain coordination with the boss.
Remedy- Spoiled work will be done by worshipping Maa Parvati and Mahadevji.
10. Capricorn
This week, mutual relations with colleagues at the workplace will be good. You are going to spend good time with family members. There will be an atmosphere of happiness and peace in the home and family. But there may be financial loss in business. Avoid risky tasks. Short trips will be beneficial.
Remedy- Worshiping the Shiva family will be beneficial. Offer water to the Banyan tree.
11. Aquarius
This week is going to be full of difficulties. There will be delay in important work. Due to which you will have to face many types of challenges. However, you can get rid of problems due to your ability. This week will give good results in terms of career. There will be concerns about your health and children.
Remedy- Worship Lord Shani. Offer water to the Peepal tree.
12. Pisces
This week you will get success in almost every work. You will be able to overcome the problems coming from business to love life. This week your performance will also be good at the workplace. There will be an atmosphere of happiness and prosperity in the home and family. But, there will be concern about health. Some money may be spent on hospital.
Remedy- Read Sundarkand and Shani Chalisa on Saturday. Serve Peepal tree with water and oil.
In the above article, I have tried to tell the horoscope of the first week of December 2024. I hope you will like the assessment. Please give your opinion through comments.
Thanks and gratitude.
Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)
Richa Srivastava
November 28, 2024 at 3:18 pm
सटीक चित्रों के साथ उत्तम प्रयास! 🙏🌺 धन्यवाद और आभार पूज्य गुरुजी। 🙏🙏