loading

Tag: अत्यधिक संवेदनशील

  • Home
  • Tag: अत्यधिक संवेदनशील

ऐसा करेंगे तो चंद्रमा ग्रह आजीवन हेतु खराब हो सकते हैं(Hindi & English)

ऐसा करेंगे तो चंद्रमा ग्रह आजीवन हेतु खराब हो सकते हैं(Hindi & English)

हमारे समस्त नवग्रहों में केवल चंद्रमा ग्रह ही एक ऐसेंग्रह हैं जिनकी गोचर की गति सबसे तीव्र होती है. इसी कारण से चंद्रमा ग्रह किसी भी राशि में सबसे कम समय के लिए ही गोचर करते हैं। चंद्रमा ग्रह लगभग सवा दो दिनों में ही एक राशि से दूसरी राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर लेते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मासिक, साप्ताहिक राशिफल की गणना करने के लिए अमुक जातक की चंद्र राशि को ही आधार बनाकर गणना की जाती है। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नाम से कभी भी कोई राशि नहीं होती है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा ग्रह को एक शुभ ग्रह माना जाता है। ज्योतिष विद्या में जहां सूर्य ग्रह को पिता का मूल कारक माना जाता है तो वहीं चंद्रमा ग्रह को माता का मूल कारक ग्रह माना जाता है। चंद्रमा ग्रह कर्क राशि के स्वामी हैं। इसके साथ में रोहिणी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र और श्रावण नक्षत्र के स्वामी भी होते हैं। वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा ग्रह जातक के मन, उसके मनोबल, बांयी आंख और छाती के कारक ग्रह आने जाते हैं। जातक की लग्न कुंडली में चंद्रमा ग्रह अगर प्रथम भाव में होते हैं तो व्यक्ति देखने में बहुत ही रूपवान, अत्यंत कल्पनाशील, गहराई से भावुक, अत्यधिक संवेदनशील और स्थाई रूप से साहसी होता है।

जातक की कुंडली में केवल चंद्रमा ग्रह के मजबूत होने से ही जातक मानसिक रूप से अत्यंत मजबूत और स्थाई रूप से सुखी बना रहता है। ऐसा जातक अपनी माताश्री के बेहद करीब होता है। इसके स्थान पर अगर जातक की कुंडली में चंद्रमा ग्रह कमजोर होता है तो वह जातक मानसिक रूप से अत्यधिक कमजोर होता है तथा उसकी स्मरण शक्ति भी काफी क्षीण बनी रहती है। चंद्रमा ग्रह के कमजोर होने से जातक अपने मुश्किल और संघर्ष से पूर्ण समय में आत्महत्या तक करने की कोशिश भी कर सकता है। अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा ग्रह अन्य किसी भी पापी ग्रह से पीड़ित रहते हैं तो व्यक्ति के स्वास्थ्य विशेषतः उसके उदर स्थान पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

7 गलतियां जो आपके चन्द्रमा ग्रह को हमेशा के लिए खराब कर देंगी

1. किसी भी तीर्थ के बहते हुए जल में बगैर नित्य शुद्धि कर्म किए और बगैर प्रणाम किए स्नान या स्पर्श करना।

2. किसी भी तीर्थ के बहते हुए जल में पुराने वस्त्रों को पहने हुए स्नान करना तथा पहने हुए कपड़ों को साफ करना।

3. किसी भी तीर्थ के बहते हुए जल में लघुशंका करना, स्त्री दर्शन करना और शत्रु विनाश की प्रार्थना करना।

4. किसी भी बुजुर्ग विधवा स्त्री को विशेषतः पूर्णमासी तिथि में तिथि रहते और अमावस्या तिथि में सूर्य प्रकाश रहते अपशब्द कहना।

5. दिव्यांग बच्चों विशेषतः मानसिक विकार से पीड़ित मंदबुद्धि बच्चों को कुछ भी अपशब्द सामने या पीठ पीछे भी कहना।

6. नित्य भोजन करते समय जल देवता के अभाव में बगैर भोग लगाए अन्न को ग्रहण करते रहना।

7. अपनी जन्म देने वाली माता का केवल धर्म आधार पर उनका हृदय दुखाना या भक्ति मार्ग में मां शक्ति की तपस्या करते समय उनका हृदय दुखाना।

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– गुरु सत्यराम

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

If you do this, the Moon can be ruined for your entire life (Hindi & English)

Among all our nine planets, the Moon is the only planet whose transit speed is the fastest. For this reason, the Moon transits in any zodiac sign for the shortest time. The Moon completes its journey from one zodiac sign to another in about two and a quarter days. According to Vedic astrology, to calculate monthly and weekly horoscopes, the Moon sign of a particular person is taken as the basis. It should also be kept in mind that there is never a zodiac sign by name.

 

According to Vedic astrology, Moon is considered an auspicious planet. In astrology, while Sun is considered the basic factor of father, Moon is considered the basic factor of mother. Moon is the Lord of Cancer zodiac. Along with this, it is also the Lord of Rohini Nakshatra, Hasta Nakshatra and Shravan Nakshatra. In Vedic astrology, Moon is considered the factor of person’s mind, morale, left eye and chest. If Moon is in the first house in the native’s Lagna Kundali, then the person is very beautiful, highly imaginative, deeply emotional, highly sensitive and permanently courageous.

Only if the Moon planet is strong in the horoscope of a person, then the person remains mentally very strong and permanently happy. Such a person is very close to his mother. Instead, if the Moon planet is weak in the horoscope of a person, then that person is mentally very weak and his memory power also remains very weak. Due to the weak Moon planet, the person can even try to commit suicide in his difficult and struggle-filled time. If the Moon planet is afflicted by any other sinful planet in the horoscope of any person, then negative effects can be seen on the health of the person, especially on his abdomen.

7 mistakes that will spoil your moon forever

1. Bathing or touching the flowing water of any pilgrimage without performing daily purification rituals and without paying obeisance.

2. Bathing in the flowing water of any pilgrimage wearing old clothes and cleaning the worn clothes.

3. Urinating in the flowing water of any pilgrimage, seeing a woman and praying for the destruction of the enemy.

4. Using abusive language to any elderly widow woman, especially on the full moon day and during the sun’s light on the new moon day.

5. Using abusive language to handicapped children, especially mentally retarded children suffering from mental disorders, either in front of them or behind their back.

6. Consuming food without offering it to the water god while eating daily.

7. Hurting the heart of your mother who gave birth to you only on the basis of religion or hurting her heart while doing penance of Maa Shakti in the path of devotion.

Guru SatyaRam
Guru SatyaRam

– Guru Satyaram