loading

Tag: February 2025

  • Home
  • Tag: February 2025

साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

10 मार्च 2025 से लेकर 16 मार्च 2025 तक का सप्ताह आप सबके लिए कैसा रहेगा? किसके जीवन पर से ग़म के बादल छटेंगे और किसके जीवन पर आएगी दुःख की बदली? हम इसे प्रत्येक राशि के क्रम के अनुसार, सिलसिलेवार रूप से जानने की कोशिश करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

सप्ताह के प्रारंभ में, आपकी राशि से चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क के होकर, चतुर्थ भाव में विराजमान हैं। आपको भूमि, भवन, और वाहन इत्यादि से लाभ होगा, माता के सुख में वृद्धि होगी, किंतु अनावश्यक के घरेलू तनाव से परहेज करें। मन को प्रसन्नचित्त रखने का प्रयास करें। आपके कर्मस्थल पर आपको प्रशंसा और अधिकारियों का साथ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके कुंडली के पंचम स्थान से गोचर करेंगे। आपकी कल्पनाशीलता और रचनात्मक कार्य से लाभ होगा। संतान के संबंध में अच्छे समाचार मिलेंगे, किंतु मन में अस्थिरता और चंचलता अधिक रहेगी। अपने काम पर फोकस रखें, तो आपको लाभ मिलेगा। अपने पार्टनर के प्रति आपका मूड काफी सौहार्द भी हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। जहां पर वह केतुदेव के साथ ग्रहण वाली युति बनायेंगे। कुछ पुराने रोग उभर सकते हैं इसलिए सावधान रहें। अधिक उधार आदि लेने से बचें। किसी के भी प्रति शत्रुता ना रखें। थोड़ी सी सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह मध्यम जाने वाला है।

उपाय- नित्य कच्चे दूध के साथ स्नान करें।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके पराक्रम भाव से गोचर कर रहे हैं। आपके छोटे भाई बहनों से सुख प्राप्त होगा, किंतु मेहनत वाले कार्य में आपका मन नहीं लगेगा। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती हैं। आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव से गोचर करेंगे। मन में अनावश्यक चिंताएं उत्पन्न होंगी। भूमि,भवन, वाहन का सुख मिलेगा। माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। घरेलू उलझनें परेशान कर सकती हैं। कार्यस्थल पर सावधानी से कार्य करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। जहां वह केतु के साथ युति बनाएंगे। आपको संतान से कष्ट प्राप्त हो सकता है, और मस्तिष्क में भ्रम की स्थिति रह सकती है। बड़े निर्णय लेने से बचें। अपने कार्य पर फोकस करके चलें तो अच्छा होगा। लेकिन मित्रों, बन्धु, बांधवों से लाभ प्राप्त होगा। कुछ सावधानियां रखें तो ये सप्ताह ठीक गुजरेगा।

उपाय- सवा किलो गुड़ शिवालय में भेंट करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। आपको घर और कुटुंब में सुख प्राप्त होगा। वाणी में मधुरता बनी रहेगी। कुटुंब में कहीं समारोह का आयोजन हो सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे। आपको छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। छोटे भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, किंतु आपकी मेहनत में कुछ कमी आएगी। भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, जहां वह केतु ग्रह के साथ युति बनाएंगे। चतुर्थ भाव में चंद्रमा और केतु की युति अच्छी नहीं मानी जाती है। माता के स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होगा। घरेलू उलझनों से मन परेशान होगा। परिवार में किसी प्रकार का विवाद भी हो सकता है। कार्यस्थल पर अधिकारियों के साथ टकराव से बचें। कार्यस्थल पर शुक्र, बुध और राहु युति के कारण आपका स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। छोटे सहयोगियों और अधिकारियों से सतर्क रहें। सभी कागजों की जांच पड़ताल करके ही हस्ताक्षर करें। सप्ताह अत्यंत सावधानी से गुजारने का इशारा कर रहा है।

उपाय- मंदिर में श्रीराम तुलसीजी का पौधा लगाकर आएं।

04. कर्क राशि (Cancer)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से गोचर कर रहा है। आपके व्यक्तित्व में नया निखार होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन भी मधुर बीतेगा और दैनिक आमदनी में भी वृद्धि होगी। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। जिस पर शनि और सूर्य की सम्मिलित दृष्टि है। आपके कुटुंब में अनावश्यक टकराव और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बेवजह के झगड़ों से बचें। संचित धन का कहीं बड़ा निवेश करने से पहले सोच समझ लें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर कर रहे हैं। जहां वह केतु के साथ ग्रहण दोष बना रहे हैं। आपके पराक्रम में कमी आएगी। छोटी-मोटी यात्राओं से हानि होगी। किंतु भाग्य के सहयोग से कार्य बनता चला जाएगा। पिता की तरफ से कुछ कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहेंगे तो कुल मिलाकर यह हफ्ता मध्यम रहने वाला है।

उपाय- श्री राधाकृष्ण मंदिर में देशी खांड भरकर बांसुरी भेंट करें।

05. सिंह राशि (Leo)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च होंगे। न्यायालय आदि के चक्कर लग सकते हैं। शत्रु प्रबल हो सकते हैं। अतः सावधानी बनाए रखें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से गोचर करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, किंतु सूर्य और शनि की सम्मिलित दृष्टि के कारण आपके मन में किसी न किसी बात को लेकर दुविधा रहेगी। क्रोध और चिड़चिड़ापन भी बना रह सकता है इसलिए ख्याल रखें। साझेदारी के व्यवसाय में सतर्कता पूर्वक कार्य करें। पार्टनर पर नजर रखें क्योंकि धोखा हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। जहां वह केतु के साथ युति बनाएंगे। आपके कुटुंब में अनावश्यक कोई विवाद हो सकता है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी को भी उल्टा सीधा ना बोले। खानपान में परहेज रखें और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको थोड़ा सतर्कता से गुजरने वाला है।

उपाय- भगवान श्री नरसिंहदेव की प्रतिमा घर में स्थापित करें।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके जीवन में लाभ की स्थिति बनी हुई है। बुद्धि, विद्या, और रचनात्मक कार्यों से जुड़ी बातों में आपको लाभ प्राप्त होगा। संतान से संबंधित कोई अच्छी सूचना मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर करेंगे। अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च होंगे। कोर्ट केस वगैरह में सावधानी रखें। शत्रु प्रबल रहेंगे, लेकिन शत्रुओं का शमन भी होगा। विदेश से जुड़ी बातों से अच्छे समाचार मिल सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि के ऊपर ही गोचर करेंगे। आपके व्यक्तित्व में विरोधाभास उत्पन्न होगा। मन के अंदर अशांति छाई रहेगी। अनावश्यक तनाव से बचें। दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। प्रेम जीवन और साझेदारी के व्यवसाय इन दोनों में आपके पार्टनर से धोखा हो सकता है। लेकिन दैनिक आमदनी में वृद्धि भी हो सकती है। खुद का और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें कुल मिलाकर यह सप्ताह थोड़ा धैर्य के साथ व्यतीत करनी की सलाह दी जाती है।

उपाय- किसी भी सुपात्र को श्री गीताजी भेंट करें।

07. तुला राशि (Libra)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। कार्यस्थल पर आपको अधिकारियों का साथ मिलेगा, मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव से गोचर करेंगे। जहां एक तरफ रोजगार आदि से लाभ प्राप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ पिता अथवा पिता तुल्य किसी व्यक्ति के साथ टकराव हो सकता है। आपकी संतान के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। अतः ख्याल रखें। टेक्निकल लाइन वाले व्यक्तियों को बहुत लाभ मिलने वाला है। किंतु दिमाग में किसी न किसी प्रकार की उलझन चलती रहेंगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जहां वह केतु के साथ युति करेंगे। सप्ताह का अंत आपके लिए अच्छा नहीं है। रोग, शत्रु, और उधारी आदि से परेशान रहेंगे। कोर्टकेस, मुकदमे आदि पर अनावश्यक खर्च होगा। आप पर व्यर्थ में कुछ आरोप भी लग सकते हैं। अतः सतर्क रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह अत्यधिक जांच पड़ताल के साथ व्यतीत करें तो बेहतर होगा।

उपाय- गुड़ का चूरा चिटियों को खिलाएं।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस हफ्ते के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपके लिए शुभ और भाग्यवर्धक है। इसलिए भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और बिगड़े हुए काम बनेंगे। आपकी मेहनत का पूर्ण फल आपको मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। कार्यस्थल पर आपको अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। किंतु कार्य का बोझ भी रहेगा। भूमि, भवन और वाहन का लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर अपने से निचले कर्मचारियों के साथ उचित संबंध बनाए रखें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। जहां केतु के साथ इनकी ग्रहण वाली युति बनेगी। आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना पड़ेगा संतान की संगत पर नजर रखनी पड़ेगी। रचनात्मक कार्यों में फोकस होकर काम करना पड़ेगा। सप्ताह के अंत में आपको मित्रों और अपने बंधुओं से सहयोग और लाभ नहीं मिलेगा। कुछ क्षेत्रों में सतर्कता के साथ यह हफ्ता आपके लिए अच्छा जाने वाला है।

उपाय- चांदी धातु का अभिमंत्रित श्रीयंत्र गले में धारण करें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव पर गोचर कर रहे हैं। अपनी जमा पूंजी का ख्याल रखें। कुछ अच्छा निवेश आप कर सकते हैं। किंतु पेट संबंधी किसी बीमारी को नजर अंदाज नहीं करें। आपके कुटुंब में उत्सव का माहौल रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। कुछ छोटी-मोटी यात्राएं आपको सफलता प्रदान करेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा दशम स्थान पर केतु के साथ गोचर करेंगे। यह स्थिति आपके कार्यस्थल के लिए ठीक नहीं है। अपने काम में फोकस बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की गलती ना करें अथवा आप पर आरोप लगा सकता है। भूमि, भवन और वाहन के क्षेत्र में थोड़ी सी हानि उठानी पड़ सकती है। अपने बॉस को प्रसन्न करके रखें तो फायदा होगा। कुल मिलाकर यह हफ्ता कुछ मानसिक उतर चढ़ाव के साथ आपको लाभ दिलाने वाला है।

उपाय- 11 हज़ार रामनाम लेखन करें।

10. मकर राशि (Capricorn)

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से सप्तम स्थान पर चंद्रदेव गोचर करेंगे। साझेदारी के व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा। दांपत्य और प्रेम जीवन सुखद रहेगा। आपके पार्टनर के साथ मधुर पल बिताएंगे। व्यावसायिक साझेदारी में पार्टनर आपको लाभ दिलाएगा। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव पर गोचर करेंगे। आपको अपनी जमापूंजी का ख्याल रखना पड़ेगा। कोई दीर्घकालीन बीमारी के चपेट में आप आ सकते हैं, सतर्क रहें। लंबे निवेश से बचें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे जहां वह केतुदेव के साथ ग्रहण दोष का निर्माण करेंगे। आपके भाग्य में बहुत अड़चनें आएंगी। बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। अपने कार्यों में सावधानी रखें। संचार माध्यमों के प्रयोग में सतर्कता बरतें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको साधी के साथ जीवन व्यतीत करने का इशारा दे रहा है।

उपाय- छोटे बच्चों में कुछ टॉफियां बांटें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से चंद्रमा छठे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। आपको छोटी-मोटी बीमारियों से हानि उठानी पड़ सकती है। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। उधार के अधिक लेन-देन से बचिए। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर कर रहे हैं, जहां पर सूर्य और शनि की सीधी दृष्टि पड़ रही है। अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी प्रकार का विवाद नहीं पनपने दें। अन्यथा अलगाव की स्थिति भी आ सकती है। समझदारी भरा कदम उठाए। साझेदारी के व्यवसाय में आपको हानि हो सकती है। बिजनेस पार्टनर पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे, जहां वह केतु के साथ ग्रहण दोष का निर्माण करेंगे। आपका आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति रूझान बढ़ेगा। किंतु किसी दीर्घकालीन गुप्त बीमारी के चपेट में आ सकते हैं, अत्यंत सतर्क रहें। स्वास्थ्य को बिल्कुल नजर अंदाज नहीं करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह अत्यंत ही सावधानी के साथ व्यतीत करें।

उपाय- गौशाला या सेवा संस्थान में गौमाता के निमित औषधियां दान करें।

12. मीन राशि (Pisces)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से स्वराशि होकर पंचम स्थान पर गोचर कर रहे हैं। आपको बुद्धि, विद्या, और रचनात्मक कार्यों में अच्छी सफलता हासिल होगी। संतान की तरक्की होगी। संतानपक्ष की तरफ से कोई खुशखबरी आएगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा छठे भाव से गोचर करेंगे। जहां उन पर सीधी दृष्टि सूर्य और शनि की होगी। गुप्त शत्रुओं का शमन होगा।कोई बीमारी यदि होगी तो उसका अच्छा इलाज होगा, किसी पुराने रोग से अथवा ऋण से छुटकारा मिलेगा। किंतु आपके बाएं नेत्र में पीड़ा हो सकती है अथवा सर में दर्द हो सकता है। द्वादश स्थान पर स्वराशि के शनि या तो विदेश यात्रा कराएंगे या फिर विदेश से जुड़ी कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी। साढ़ेसाती का उपाय करते रहिए। कुल मिलाकर यह हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है।

उपाय- अपने पर्स में चांदी का पत्रा रखें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने दिनांक 10 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 तक के आगामी सप्ताह का सिलसिलेवार राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 10 March 2025 to 16 March 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

How will the week from 10 March 2025 to 16 March 2025 be for all of you? From whose life will the clouds of sorrow be dispersed and on whose life will the clouds of sorrow come? We try to know this sequentially, according to the order of each zodiac sign.

01. Aries

At the beginning of the week, the Moon is sitting in the fourth house of your zodiac sign, being in its own zodiac Cancer. You will benefit from land, property, and vehicle etc., mother’s happiness will increase, but avoid unnecessary domestic tension. Try to keep the mind happy. You will get praise and support of officers at your workplace. In the middle of the week, the Moon will transit from the fifth house of your horoscope. You will benefit from your imagination and creative work. You will get good news about your child, but there will be more instability and fickleness in your mind. If you focus on your work, you will benefit. Your mood towards your partner can also be quite cordial. At the end of the week, the Moon will transit in the sixth place from your zodiac sign. Where it will make an eclipse conjunction with Ketudev. Some old diseases can emerge, so be careful. Avoid taking too much loan etc. Do not have enmity towards anyone. Overall, with a little caution, this week is going to be moderate.

Remedy – Take a bath with raw milk every day.

02. Taurus

At the beginning of the week, the Moon is transiting from your Parakrama Bhava. You will get happiness from your younger siblings, but you will not feel like doing hard work. There can be short trips. You will get good support from luck. In the middle of the week, the Moon will transit from your fourth house. Unnecessary worries will arise in your mind. You will get the happiness of land, building, vehicle. Take care of mother’s health. Domestic complications can trouble you. Be careful while working at the workplace. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac sign. Where it will make a conjunction with Ketu. You may face trouble from your children, and there may be confusion in your mind. Avoid taking big decisions. It will be good if you focus on your work. But you will get benefits from friends, relatives, relatives. If you take some precautions, this week will pass well.

Remedy – Donate 1.25 kg of jaggery in the temple.

03. Gemini

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the second house from your zodiac sign. You will get happiness in home and family. Sweetness will remain in speech. A function may be organized somewhere in the family. In the middle of the week, the Moon will transit in the third house from your zodiac sign. You may have to go on short trips. You will get support from younger siblings, but your hard work will decrease a bit. You will get support from luck. At the end of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign, where it will form a conjunction with the planet Ketu. The conjunction of Moon and Ketu in the fourth house is not considered good. Mother will have health related problems. The mind will be disturbed due to domestic problems. There can also be some kind of dispute in the family. Avoid confrontation with officers at the workplace. Due to the conjunction of Venus, Mercury and Rahu at the workplace, you may also be transferred. Be cautious with junior colleagues and officers. Sign all the papers only after checking them. The week is indicating to spend very carefully.

Remedy – Plant a plant of Shri Ram Tulsi ji in the temple.

04. Cancer

At the beginning of the week, the Moon is transiting from your zodiac sign. There will be a new glow in your personality. Self-confidence will increase. Married life will also be sweet and daily income will also increase. There will be profit in partnership business. In the middle of the week, the Moon is transiting in the second house from your zodiac sign. On which Saturn and Sun have a joint sight. Unnecessary conflicts and tensions can arise in your family. Avoid unnecessary fights. Think before making a big investment of your saved money. At the end of the week, the Moon is transiting in the third house from your zodiac sign. Where it is creating eclipse defect with Ketu. Your courage will decrease. There will be loss from short trips. But with the help of luck, the work will keep getting done. You may have to face some trouble from your father’s side. If you remain cautious about health, then overall this week will be moderate.

Remedy – Offer a flute filled with desi sugar in Shri Radha Krishna temple.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the eleventh house from your zodiac sign. There will be expenses on unnecessary things. There may be visits to court etc. Enemies may become stronger. Therefore, remain cautious. In the middle of the week, the Moon will transit from your zodiac sign. Your self-confidence will increase, but due to the combined vision of the Sun and Saturn, there will be dilemma in your mind about some matter or the other. Anger and irritability can also persist, so be careful. Work cautiously in partnership business. Keep an eye on your partner as there can be cheating. At the end of the week, the Moon will transit in the second house from your zodiac sign. Where it will form a conjunction with Ketu. There can be an unnecessary dispute in your family. Control your speech, do not speak rudely to anyone. Be careful in your food and also take care of your health. Overall, this week is going to pass with a little caution.

Remedy – Install the idol of Lord Shri Narasimhadev in the house.

06. Virgo

At the beginning of this week, the Moon is transiting in the eleventh house from your zodiac sign. There is a situation of profit in your life. You will get benefits in matters related to intelligence, education, and creative work. You may get some good news related to children. In the middle of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign. There will be expenses on unnecessary things. Be careful in court cases etc. Enemies will be strong, but enemies will also be pacified. You may get good news from matters related to foreign countries. At the end of the week, the Moon will transit above your zodiac sign. There will be contradictions in your personality. There will be unrest inside the mind. Avoid unnecessary stress. Take care of married life. You may be cheated by your partner in both love life and partnership business. But there may also be an increase in daily income. Take care of yourself and married life. Overall, it is advised to spend this week with a little patience.

Remedy – Gift Shri Geeta Ji to any deserving person.

07. Libra

At the beginning of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. You will get the support of your superiors at the workplace, your respect and prestige will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the eleventh house from your zodiac sign. On one hand, you will get benefits from employment etc., on the other hand, there can be a conflict with your father or a person like your father. Your relationship with your child can also deteriorate. So be careful. People working in the technical line are going to get a lot of benefits. But some kind of confusion will keep going on in your mind. At the end of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign, where it will combine with Ketu. The end of the week is not good for you. You will be troubled by disease, enemies, and debts etc. There will be unnecessary expenditure on court cases, lawsuits etc. Some unnecessary allegations can also be leveled against you. So be cautious. Overall, it will be better if you spend this week with a lot of investigation.

Remedy – Feed jaggery powder to ants.

08. Scorpio

At the beginning of this week, the Moon is transiting in the ninth house from your zodiac sign. This transit is auspicious and fortune-enhancing for you. Therefore, you will get full support of luck and spoiled work will be done. You will get full results of your hard work. In the middle of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. You will get the support of officers at the workplace. But there will also be a burden of work. You will get the benefit of land, building and vehicle. Maintain proper relations with the employees below you at the workplace. At the end of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign. Where it will form an eclipse conjunction with Ketu. You will have to take care of the health of your spouse and keep an eye on the company of your children. You will have to work with focus in creative work. At the end of the week, you will not get support and benefit from friends and your relatives. This week is going to be good for you with caution in some areas.

Remedy – Wear an sanctified Sriyantra made of silver metal around your neck.

09. Sagittarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the eighth house from your zodiac sign. Take care of your savings. You can make some good investments. But do not ignore any stomach related disease. There will be a festive atmosphere in your family. In the middle of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign. Luck will be on your side. The pending work will get done. Your hard work will pay off. Some short trips will bring you success. At the end of the week, the Moon will transit with Ketu in the tenth house. This situation is not good for your workplace. Stay focused on your work. Do not make any kind of mistake or he can accuse you. You may have to bear a little loss in the field of land, building and vehicle. If you keep your boss happy, you will benefit. Overall, this week is going to bring you benefits with some mental ups and downs.

Remedy – Write 11 thousand Ram names.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon will transit in the seventh house from your zodiac sign. You will get profit in partnership business. Married and love life will be pleasant. You will spend sweet moments with your partner. Your partner will benefit you in business partnership. In the middle of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign. You will have to take care of your savings. You may fall prey to some long-term disease, be cautious. Avoid long investments. At the end of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign where it will create Grahan Dosha with Ketu Dev. There will be many obstacles in your fate. The work being done may get spoiled. Be careful in your work. Be cautious while using the media. Overall, this week is indicating you to live life with simplicity.

Remedy – Distribute some toffees among small children.

11. Aquarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the sixth house from your zodiac sign. You may have to suffer losses due to minor diseases. Beware of hidden enemies. Avoid excessive borrowing and lending. In the middle of the week, the Moon is transiting in the seventh house from your zodiac sign, where the Sun and Saturn are directly looking. Do not let any kind of dispute grow with your spouse. Otherwise, a situation of separation may also arise. Take a sensible step. You may suffer loss in partnership business. Do not blindly trust your business partner. At the end of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign, where it will create eclipse defect with Ketu. Your inclination towards spiritual field will increase. But you can fall prey to some long-term secret disease, be very cautious. Do not ignore health at all. Overall, spend this week with utmost caution.

Remedy – Donate medicines for cow mother in Gaushala or Seva Sansthan.

12. Pisces

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the fifth house from your zodiac sign in its own sign. You will get good success in intelligence, education, and creative works. Children will progress. Some good news will come from the side of children. In the middle of the week, the Moon will transit from the sixth house. Where Sun and Saturn will have a direct sight on it. Hidden enemies will be pacified. If there is any disease, it will be treated well, you will get relief from any old disease or debt. But you may have pain in your left eye or headache. Saturn in its own sign in the twelfth house will either make you travel abroad or you will get some good news related to abroad. Keep doing remedies for Sadesati. Overall, this week is going to be good.

Remedy – Keep a silver sheet in your purse.

In the above article, I have tried to tell the sequential horoscope of the upcoming week from 10 March 2025 to 16 March 2025. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक का साप्ताहिक कालखंड आप सभी जातकों के लिए कैसा जाएगा? किसकी किस्मत खुलेगी या किसकी किस्मत में अभी संघर्ष है? आइए, आज हम इसे प्रत्येक राशि के क्रम के अनुसार जानने की कोशिश करते हैं।

01. मेष राशि [Aries]

सप्ताह के प्रारंभ में ही आपकी राशि पर से चंद्रदेव गोचर कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप जहां एक ओर आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, वहीं आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता खुलेगी, वहीं साझेदारी के कार्यों में लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से दूसरे घर में उच्च के होकर गोचर करेंगे, जहां पर पहले ही बृहस्पति ग्रह विराजमान है, इस प्रकार से कुटुंब भाव में गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। आपके परिवार में सुख, समृद्धि और संपत्ति बढ़ेगी। वाणी बेहद प्रभावशील रहेगी। बिगड़े हुए काम बनेंगे। किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव का गोचर आपके तीसरे भाव अर्थात पराक्रम भाव से होगा, जहां पर उनकी युति मंगलदेव के साथ होगी। इस हफ्ते आपका पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा। आपकी मेहनत आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाएगी। पराक्रम से धन की आवक बढ़ेगी। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। और छोटे भाई बहनों का प्रेम और सहयोग मिलेगा। यात्राएं भी सफल रहेगी। कुल मिलाकर यह हफ्ता मेष राशि वालों के लिए बेहद शानदार गुजरने वाला है।

उपाय- श्री हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।

02. वृष राशि [Taurus]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रदेव आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं। खर्च बढ़े-चढ़े रहेंगे। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। छोटी-मोटी बीमारी पर काबू पा लेंगे, लेकिन गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। ससुराल पक्ष से भी कुछ समस्या आ सकती हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से गोचर करेंगे, जहां वें उच्च होकर देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपकी राशि पर सप्ताह के मध्य में गजकेसरी नामक प्रबल राजयोग बन रहा है। आप के व्यक्तित्व में अद्भुत आकर्षण उत्पन्न होगा। सभी के चहेते बने रहेंगे, समाज में आपको प्रतिष्ठा प्राप्त होगी, स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, व साझेदारी के कार्यों में शानदार सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह के अंत में, चंद्रदेव आपके कुटुंब स्थान में प्रवेश करेंगे जहां पर मंगलदेव विराजमान है। आपके कुटुंब में विस्तार होगा तथा मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, किंतु भाई बंधुओ के साथ छोटा-मोटा विवाद हो सकता है। यदि कोई दीर्घकालीन बीमारी है तो, कोई छोटा-मोटा ऑपरेशन का योग भी बन रहा है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और वाहन सावधानी से चलाएं। कुल मिलाकर इस सप्ताह थोड़ी सतर्कता के साथ बढ़िया रहने वाला है।

उपाय- शिवलिंग को मीठी दही से स्नान करवाएं।

03. मिथुन राशि [Gemini]

सप्ताह के प्रारंभ पर ही चंद्रदेव आपके लाभ स्थान से गोचर कर रहे हैं। रोजमर्रा की कमाई, बुद्धि, विद्या और संतान के क्षेत्र में सफलता और लाभ प्राप्त होगा। आप कुछ रोमांटिक बने रह सकते हैं। संतान से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से द्वादश घर में गोचर कर रहे हैं, जहां वें उच्च के होकर गुरुदेव बृहस्पति के साथ युति बना रहे हैं। सप्ताह के मध्य में आपके खर्चों में अचानक वृद्धि होगी। आप कोई बहुत बड़ा खर्च किसी मांगलिक कार्य पर कर सकते हैं। रोग, ऋण और शत्रुओ के मामले में सतर्क रहें। हालांकि शत्रु शांत बने रहेंगे, और लेकिन स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या सर उठा सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से ही गोचर करेंगे, जहां वह मंगल के साथ जुड़कर शुभ लक्ष्मीयोग का निर्माण करेंगे। सप्ताह के मध्य में हुए खर्चों की भरपाई हो जाएगी। व्यापार में अचानक बड़ा लाभ मिलेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी। आपके परिवार में किसी का विवाह भी संपन्न हो सकता है, अथवा आप ही विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। कुल मिलाकर यह हफ्ता औसतन बढ़िया रहने वाला है।

उपाय- श्री दुर्गाजी को एक लाल साड़ी भेंट करें।

04. कर्क राशि [Cancer]

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा आपके दशम स्थान से गोचर कर रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सफलता हासिल हो सकती है, आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी और अधिकारियों से सहयोग भी मिलेगा। आपके परिवार में चली आ रही परेशानियों से कुछ राहत मिलेगी। मन में संतोष रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। जहां पर उन्हें देवगुरु बृहस्पति का साथ प्राप्त होगा। यह युति आपके जीवन के कई क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेगी, जैसे कि रोजाना आमदनी, रचनात्मक कार्य, बुद्धि, विद्या और प्रेम के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। संतान की तरक्की हो सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर करेंगे। किसी बड़े कार्य में आपका भारी धन खर्च हो सकता है। चली आ रही बीमारियों से राहत मिलेगी, किंतु गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। अगर किसी कार्य के लिए ऋण लेना चाहते हैं तो आपको ऋण की प्राप्ति हो जाएगी कुल मिलाकर के यह सप्ताह आपके लिए अच्छा गुजरने वाला है।

उपाय- रामनाम लेखन करें।

05. सिंह राशि [Leo]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे। पिता के सुख में वृद्धि होगी, धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। मेहनत से सफलता हासिल होगी छोटी-मोटी यात्राएं भी सफल होगी। कुल मिलाकर भाग्य का उत्तम साथ मिलेगा सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके दशम स्थान से गोचर करेंगे, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपके कार्यस्थल में आप की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। आपके परिवार पर सुख-समृद्धि की छाया रहेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके लाभ भाव से गोचर करेंगे जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। अचानक बड़े धन की प्राप्ति होगी। बुद्धि, विद्या ,संतान आदि के क्षेत्र में बहुत लाभ मिलेगा। किसी विपरीत लिंगी के प्रति रोमांटिक झुकाव रहेगा। मित्रों और बड़े भाई से आर्थिक लाभ भी हो सकता है। पूरा सप्ताह आप मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए भी बेहद शानदार गुजरने वाला है।

उपाय- श्रीसूक्त के 11 पाठ करें।

06. कन्या राशि [Virgo]

सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। यह समय हर कार्य में थोड़ी सावधानी रखने वाला होगा। कार्य में अड़चनें आएंगी और आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव रहेगा। अन्य ग्रहों की परिस्थितियां भी स्वास्थ्य की तरफ सतर्क रहने का इशारा कर रही हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे। जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाकर बैठेंगे। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। मेहनत का सुपरिणाम मिलेगा। छोटी-मोटी यात्राएं सफल होंगीं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके दशम भाव से गोचर करेंगे। जहां उन्हें मंगल का साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर आप उत्साह से कार्य करेंगे और अधिकारियों से प्रशंसा और सम्मान भी मिलेगा। परिवार ,भूमि और संपत्ति से लाभ होगा। कार्यस्थल पर अति उत्साह में आकर कुछ निर्णय ना लें, नहीं तो बना बनाया कार्य बिगड़ जाएगा। एक स्वास्थ्य के क्षेत्र को छोड़ दें, तो लगभग पूरा सप्ताह आपके लिए बढ़िया गुजरने वाला है।

उपाय- उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाएं।

07. तुला राशि [Libra]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गुजर कर रहे हैं। आपका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा। दैनिक आमदनी और साझेदारी के व्यवसाय में लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके अष्टम भाव से गोचर कर रहे हैं, जहां वें देवगुरु बृहस्पति के साथ जुड़ रहे हैं। अष्टम भाव में दो शुभ ग्रहों की उपस्थिति उचित नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, खान-पान में विशेष परहेज करें। किंतु आपके कुटुंब और परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। संचित धन में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके नवम भाव से गोचर करेंगे, जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। यात्राओं में सफलता मिलेगी और आपकी मेहनत भी सफल होगी। संचार माध्यम से शुभ समाचार मिलेगा। आपकी मेहनत से बिगड़े हुए काम भी बन जाएंगे। यदि स्वास्थ्य के क्षेत्र को छोड़ दें तो कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है।

उपाय- हथेली में सूर्य पर्वत पर केसर का तिलक लगाएं।

08. वृश्चिक राशि [Scorpio]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। गुप्त शत्रु से सावधान रहें। उधार के लेनदेन से बचें। आपको ससुरालपक्ष से कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गोचर करेंगे, जहां वह देवगुरु बृहस्पति के साथ युति बनाएंगे। आपके दांपत्य जीवन में आनंद का माहौल रहेगा। पति-पत्नी में घनिष्ठता बढ़ेगी। साझेदारी के व्यवसाय और दैनिक आमदनी में बढ़ोतरी होगी। अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह मंगल के साथ युति बनाएंगे। रोग, चोट और दुर्घटना से सतर्क रहें। कुटुंब में भी किसी प्रकार के विवाद से बचें। विदेशों से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी भी बड़े निवेश में पैसे खर्च करने से पहले सोच विचार कर लें। आपकी राशि पर अभी शनि की ढैया का प्रभाव है। सावधानीपूर्वक अपना जीवन व्यतीत करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको सावधान रहने का इशारा कर रहा है।

उपाय- मुख्य दरवाज़े पर श्री पंचमुखी हनुमानजी स्थापित करें।

09. धनु राशि [Sagittarius]

सप्ताह के प्रारंभ से ही चंद्रमा आपके पंचम भाव से गोचर कर रहे हैं। आपकी विद्या और शिक्षा में प्रगति होगी। संतान की तरक्की होगी, और संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। रचनात्मक कार्यों में आपको सफलता हासिल होगी। विपरीत लिंगी के प्रति मूड रोमांटिक बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके षष्टम भाव से गोचर कर रहे हैं, जहां उन्हें देवगुरु बृहस्पति का साथ मिल रहा है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो नौकरी में तरक्की मिल सकती है, अथवा किसी नई नौकरी का अवसर मिल सकता है। किंतु स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, छोटी-मोटी बीमारी को भी नजरअंदाज ना करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैं, जहां वह मंगल ग्रह के साथ युति बना रहे हैं। आपके व्यक्तित्व में विचित्र सा आकर्षण रहेगा, किंतु वैवाहिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है। जीवनसाथी के भी स्वास्थ्य का ख्याल रखें। साझेदारी के व्यवसाय में आवेग में आकर के कोई निर्णय न लें। कुल मिलाकर यह हफ्ता औसत रूप से ठीक रहेगा।

उपाय- एक धनुष बाण को फ्रेम करवाकर पूर्व दिशा में स्थापित करें।

10. मकर राशि [Capricorn]

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैं। व्यर्थ के मानसिक तनाव और अनावश्यक चिंताएं उत्पन्न होगी। परिवार में सभी का ध्यान रखें, विशेष तौर पर माता की सेहत का ख्याल रखें। कार्यस्थल पर आपको प्रशंसा की प्राप्ति होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव गुरु बृहस्पतिदेव के साथ मिलकर आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। यहां पर केंद्र त्रिकोण राजयोग के कारण आपको रचनात्मक कार्यों, विद्या और संतान के क्षेत्र में अद्भुत लाभ प्राप्त होगा। आपकी संतान की तरक्की होगी अथवा उनके मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव मंगल के साथ आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। रोग और शत्रुओं के प्रति सावधान रहें, और व्यर्थ के उधार लेने और देने से बचें। छोटी-मोटी बीमारी को नज़रअंदाज न करें। विदेश से जुड़ी कुछ अच्छी खबर आपको मिल सकती है। कुछ सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा जाने वाला है।

उपाय- शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

11. कुम्भ राशि [Aquarius]

इस सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से चंद्रमा तृतीय भाव से गोचर कर रहे हैं। आपके मन में चंचलता उत्पन्न होगी, और आलस्य के कारण कार्यों का परिणाम नहीं मिल पाएगा। अतः आलस्य से बचें। छोटे भाई-बहनों से संबंधित कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में देवगुरु बृहस्पति के साथ उच्च के होकर गोचर करेंगे। यहां पर चंद्रमा छठे स्थान के मालिक हैं। अतः आपको गज-केसरी राजयोग का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। फिर भी भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का अच्छा लाभ मिलने वाला है। कार्यस्थल पर भी आपकी बहुत प्रशंसा होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। आपके दिमाग में कुछ चंचलता और उद्विग्नता बनी रहेगी। लॉटरी, जुए, सट्टे आदि से आपको लाभ मिलेगा। लेकिन आपकी और आपकी संतान एवं माताजी के साथ अनबन हो सकती है। आपके आय में वृद्धि होने के योग हैं। मन को यदि शांत रखें और मेहनत करें तो यह सप्ताह शानदार जाने वाला है।

उपाय- श्री रुद्राष्टकम का पाठ करें।

12. मीन राशि [Pisces]

आपकी राशि पर अभी शनि की साढ़ेसाती का पूर्ण प्रभाव चल रहा है। सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। कुटुंब में सुखद वातावरण रहेगा और धन की वृद्धि होगी। वाणी प्रभावशील रहेगी। कहीं से भोजन-दावत आदि का निमंत्रण मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रदेव आपकी राशि से तृतीय भाव में देवगुरु बृहस्पति के साथ उच्च के होकर विराजमान होंगे। आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा, और आपके परिश्रम का उचित परिणाम मिलेगा। भाग्य में बढ़ोतरी होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रदेव आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में मंगलदेव के साथ गोचर कर रहे हैं। आपको भूमि, भवन और वाहन का उत्तम लाभ प्राप्त होगा। कोई नई संपत्ति खरीदने या बेचने का प्लान बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत के कारण आपको प्रशंसा मिलेगी। भाग्य में वृद्धि होगी। किंतु माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है।

उपाय- श्री दुर्गाजी के 32 नामों की 01 माला करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक के साप्ताहिक राशिफल का सिलसिलेवार विवरण देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें

आभार और धन्यवाद।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 03 March 2025 to 09 March 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

How will the weekly period from 03 March 2025 to 09 March 2025 go for all of you people? Whose luck will shine or whose luck is still struggling? Come, today we try to know it according to the order of each zodiac.

01. Aries

At the beginning of the week, Chandradev is transiting over your zodiac. As a result, on one hand your confidence will increase, on the other hand your personality will improve. Sweetness will open in your married life, while you will get benefits in partnership work. In the middle of the week, Chandradev will transit in the second house from your zodiac in exalted position, where Jupiter is already sitting, in this way Gajkesari Rajyoga is being formed in the family house. Happiness, prosperity and wealth will increase in your family. Speech will be very effective. Spoiled work will be done. You will get relief from a long illness. At the end of the week, Chandradev will transit in your third house i.e. Parakrama Bhava, where he will be in conjunction with Mangaldev. This week your valor will be high. Your hard work will take you to the peak of success. Inflow of money will increase due to valor. Your luck will increase. And you will get love and support from younger siblings. Travels will also be successful. Overall, this week is going to be very wonderful for Aries people.

Remedy- Offer chola to Shri Hanumanji.

02. Taurus

At the beginning of the week, Chandradev is transiting in the twelfth house from your zodiac sign. Expenses will remain high. You may get some good news from abroad. You will overcome minor illnesses, but beware of hidden enemies. Some problems may also come from in-laws’ side. In the middle of the week, Chandradev will transit from your sign, where he will be exalted and will make a conjunction with Devguru Jupiter. In the middle of the week, a strong Rajyog named Gajkesari is being formed on your sign. Your personality will have amazing attraction. You will remain everyone’s favorite, you will get respect in the society, health will also be good. Married life will be pleasant, and you will get great success in partnership work. At the end of the week, Chandradev will enter your family place where Mangaldev is seated. Your family will expand and auspicious works will be completed, but there can be a small dispute with brothers and sisters. If there is any long-term illness, then there is a possibility of a small operation. Take care of your health and drive carefully. Overall, this week is going to be good with a little caution.

Remedy- Bathe the Shivling with sweet curd.

03. Gemini

At the beginning of the week, Chandradev is transiting from your profit place. You will get success and benefits in the field of daily income, intelligence, education and children. You can remain somewhat romantic. You will get benefits from children. In the middle of the week, the Moon is transiting in the twelfth house from your zodiac sign, where it is exalted and is making a conjunction with Jupiter. There will be a sudden increase in your expenses in the middle of the week. You can spend a lot on some auspicious work. Be cautious in the matter of disease, debt and enemies. Although the enemies will remain calm, but minor health problems can arise. At the end of the week, the Moon will transit from your zodiac sign itself, where it will form an auspicious Lakshmiyog by joining with Mars. The expenses incurred in the middle of the week will be compensated. You will suddenly get a big profit in business. There will be happiness in married life. Someone in your family may also get married, or you yourself will get married. Overall, this week is going to be averagely good.

Remedy- Offer a red saree to Shri Durgaji.

04. Cancer

At the beginning of the week, the lord of your zodiac sign, Moon, is transiting from your tenth house. You can get success in the workplace, your honor and prestige will increase and you will also get support from the officers. You will get some relief from the problems going on in your family. There will be satisfaction in the mind. In the middle of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign. Where it will get the support of Devguru Jupiter. This conjunction will provide benefits in many areas of your life, such as daily income, creative work, intelligence, education and love. Children can progress. At the end of the week, the Moon will transit in the 12th house from your zodiac sign. You may spend a lot of money in some big work. You will get relief from ongoing diseases, but be careful of hidden enemies. If you want to take a loan for any work, then you will get the loan. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy- Write Ramnaam.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon will transit from your Bhagya Bhaav. Father’s happiness will increase, you will be interested in religious activities. You will achieve success with hard work, even short trips will be successful. Overall, you will get good support from luck. In the middle of the week, the Moon will transit from your tenth house, where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. Your reputation will increase in your workplace, you may also get a promotion. You will get full support from officers and colleagues. Your family will be filled with happiness and prosperity. At the end of the week, the Moon will transit from your Labh Bhaav, where it will make a conjunction with Jupiter. You will make a conjunction with Mars. You will suddenly receive a lot of money. You will get a lot of benefits in the field of intelligence, education, children etc. There will be a romantic inclination towards someone of the opposite sex. You can also get financial benefits from friends and elder brother. You will spend the whole week in entertainment. Overall, this week is going to be very wonderful for you too.

Remedy- Recite 11 times of Shri Sukta.

06. Virgo

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the eighth house from your zodiac sign. This time will be a little careful in every work. There will be obstacles in work and your health will also be negatively affected. The conditions of other planets are also pointing to be cautious towards health. In the middle of the week, the Moon will transit from your fortune house. Where it will sit in conjunction with Devguru Jupiter. You will get the support of luck. You will get good results of hard work. Short trips will be successful. At the end of the week, the Moon will transit from your tenth house. Where it will get the support of Mars. You will work enthusiastically at the workplace and will also get praise and respect from the officers. You will benefit from family, land and property. Do not take any decision in overenthusiasm at the workplace, otherwise the work already done will be spoiled. Except for the area of ​​health, almost the whole week is going to be good for you.

Remedy- Plant a money plant in the north direction.

07. Libra

At the beginning of the week, the Moon is passing through your seventh house. Your married life will be pleasant. Attraction will arise in your personality. There will be profit in daily income and partnership business. In the middle of the week, the Moon is transiting through your eighth house, where it is joining with Devguru Jupiter. The presence of two auspicious planets in the eighth house is not appropriate. Take care of your health, be especially careful about food and drink. But there will be a pleasant atmosphere in your family. There may be an increase in accumulated wealth. At the end of the week, the Moon will transit through your ninth house, where it will form a conjunction with Mars. Your luck will increase. You will be successful in travels and your hard work will also be successful. You will get good news through the media. Spoiled work will also be done with your hard work. If we leave the area of ​​health, then overall this week is going to be good for you.

Remedy- Apply saffron tilak on the Sun mount in your palm.

08. Scorpio

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the sixth house from your zodiac. Be cautious about health. Beware of a hidden enemy. Avoid loan transactions. You may get some benefits from your in-laws. In the middle of the week, the Moon will transit from your seventh house, where it will make a conjunction with Devguru Jupiter. There will be an atmosphere of happiness in your married life. Intimacy between husband and wife will increase. There will be an increase in partnership business and daily income. Unmarried people may get marriage proposals. At the end of the week, the Moon will transit from your eighth house. Where it will make a conjunction with Mars. Be cautious of disease, injury and accident. Avoid any kind of dispute in the family as well. You may get some good news from abroad. Think before spending money in any big investment. Your zodiac sign is currently under the influence of Shani’s Dhaiya. Live your life carefully. Overall, this week is indicating you to be careful.

Remedy- Install Shri Panchmukhi Hanumanji on the main door.

09. Sagittarius

Moon is transiting from your fifth house since the beginning of the week. There will be progress in your education and studies. Your child will progress, and you may get some good news related to your child. You will get success in creative works. Your mood will remain romantic towards the opposite sex. In the middle of the week, Moon is transiting from your sixth house, where it is getting the support of Devguru Jupiter. If you are employed, you may get promotion in your job, or you may get an opportunity for a new job. But take special care of your health, do not ignore even minor illnesses. At the end of the week, the Moon is transiting through your seventh house, where it is making a conjunction with Mars. There will be a strange charm in your personality, but there can be some upheaval in your married life. Take care of your spouse’s health too. Do not take any decision impulsively in partnership business. Overall, this week will be averagely good.

Remedy- Get a bow and arrow framed and place it in the east direction.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon is transiting through the fourth house from your zodiac sign. Unnecessary mental stress and unnecessary worries will arise. Take care of everyone in the family, especially take care of your mother’s health. You will receive praise at the workplace. In the middle of the week, the Moon will transit through the fifth house from your zodiac sign along with Guru Brihaspatidev. Here, due to Kendra Trikon Rajyoga, you will get amazing benefits in the field of creative work, education and children. Your children will progress or their auspicious works will be completed. At the end of the week, Moon will transit with Mars in the sixth position from your zodiac sign. Be cautious of diseases and enemies, and avoid borrowing and lending unnecessary money. Do not ignore minor illnesses. You may get some good news from abroad. Overall, this week will be good for you with some caution. It is going to go well.

Remedy- Recite Shiv Mahimna Stotra.

11. Aquarius

At the beginning of this week, Moon is transiting from the third house from your zodiac sign. There will be restlessness in your mind, and due to laziness, you will not get the result of your work. So avoid laziness. You can get some good news related to younger siblings. In the middle of the week, Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign in exalted position with Devguru Jupiter. Here Moon is the owner of the sixth house. So you will not get the full benefit of Gaj-Kesari Rajyog. Still, you will get good benefits of land, building, vehicle etc. You will also be praised a lot at the workplace. At the end of the week, Moon will transit from your zodiac sign to the fifth house. There will be some restlessness and anxiety in your mind. You will get benefit from lottery, gambling, betting etc. But there can be a rift between you and your children and mother. There are chances of increase in your income. If you keep your mind calm and work hard, this week is going to be great.

Remedy- Recite Shri Rudrashtakam.

12. Pisces

Your zodiac sign is currently under the full effect of Saturn’s Sadhesati. At the beginning of the week, the Moon will transit in the second house from your zodiac sign. There will be a pleasant atmosphere in the family and wealth will increase. Speech will be effective. You may get an invitation for a meal or feast from somewhere. In the middle of the week, the Moon will sit in the third house from your zodiac sign with Devguru Jupiter in exalted position. Your valor will increase, and you will get the right result of your hard work. Luck will increase. At the end of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign with Mars. You will get great benefits of land, property and vehicle. You can plan to buy or sell a new property. You will get praise due to your hard work in the workplace. Luck will increase. But be careful about your mother’s health. Overall, this week is going to be good.

Remedy- Do 01 rosary of 32 names of Shri Durgaji.

In the above article, I have tried to give a detailed description of the weekly horoscope from 03 March 2025 to 09 March 2025. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments

Thanks and thanks.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक के 07 दिनों में आपकी किस्मत क्या रंग दिखाएगी? किसकी जिंदगी होगी रंगीन या किसकी जिंदगी से उड़ेगा रंग? आइए, आज हम सिलसिलेवार प्रत्येक राशि के बारे में राशिफल के माध्यम से जानते हैं।

01. मेष राशि {Aries}

सप्ताह के प्रारंभ में, आपके दशम स्थान पर चंद्रदेव विराजमान हैं। कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी और सहयोगियों का साथ मिलेगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे, जहां वह बुध, सूर्य, और शनि के साथ युति करेंगे। शनि और सूर्य के साथ होने के कारण आपको संतानपक्ष से कुछ कष्ट प्राप्त हो सकता है। लेकिन जीवन के अन्य आयामों से आपको लाभ भी प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें घर में उच्च के शुक्र और राहु के साथ जुड़ेंगे। आपको रोग, ऋण और शत्रुओं के प्रति सावधान रहना है। सेहत कुछ खराब हो सकती है। विलासिता के समान पर अनावश्यक खर्च नहीं करें। विदेश या विदेश संबंधी कार्यों से आपको सफलता प्राप्त होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत रूप से ठीक जाने वाला है।

उपाय- सवा किलो लाल टमाटर शिवालय में भेंट करें।

02. वृष राशि {Taurus}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रदेव आपके भाग्य स्थान पर गोचर करेंगे। आपको भाग्य का सहयोग मिलेगा। आपके पराक्रम और मेहनत में वृद्धि होगी। संचार माध्यम, छोटी-मोटी यात्राओं और मीडिया से लाभ होगा। छोटे भाई-बहनों के सुख में बढ़ोतरी होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके दशम स्थान से गोचर करेंगे। आपके कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। माता के सुख में वृद्धि होगी। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख मिलेगा। मन में प्रसन्नता रहेगी। सप्ताह के अंत में, चंद्रमा आपके एकादश भाव से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति बनाएंगे। चंद्रमा और शुक्र की युति के कारण संतानपक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होगा, किंतु राहु के प्रभाव से आपकी बुद्धि भ्रमित बनी रहेगी। व्यर्थ के रोमांस में नहीं पड़कर केवल अपने कामों पर ध्यान दें। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया जाने वाला है।

उपाय- सवा किलो ताज़ा दही श्री राधाकृष्ण मंदिर में भेंट करें।

03. मिथुन राशि {Gemini}

सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपके अष्टम भाव पर गोचर कर रहा है। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, और किसी भी बीमारी को हल्के में नहीं लें। संचित धन से फायदा हो सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके नवम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह सूर्य, बुध और शनि के साथ युति करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप आपके भाग्य में उन्नति होगी। मेहनत और पराक्रम से कार्य बनते चले जाएंगे। संचार के माध्यमों और छोटी-मोटी यात्राओं से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में, चंद्रमा आपके दशम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति करेंगे। अपनी चतुराई से अपने कार्यस्थल पर आपको सफलता प्राप्त होगी। किसी नई नौकरी का योग भी है। किंतु आपकी माता के सेहत का ख्याल रखें। व्यर्थ की पारिवारिक चिंताओं से मन खिन्न हो सकता है। मन के अति भटकाव से बचें।

उपाय- सवा किलो साबुत मूंग श्री दुर्गाजी के मंदिर में भेंट करें।

04. कर्क राशि {Cancer}

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि के स्वामी चंद्रदेव अपनी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। साझेदारी के व्यवसाय से लाभ प्राप्त होगा। दैनिक आय में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे, जहां वह सूर्य, बुध और शनि के साथ युति बनाएंगे। आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। छोटी-मोटी बीमारी की उपेक्षा नहीं करें। अपने संचित धन का भी ख्याल रखें। आपके कुटुंब परिवार में व्यर्थ की उलझनें आ सकती हैं। विवादों से बचे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। अचानक कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आपकी मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा। यह सप्ताह आपके लिए औसत रूप से ठीक जाने वाला है।

उपाय- सवा किलो देशी खांड शिव मंदिर में भेंट करें।

05. सिंह राशि {Leo}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके छठे स्थान से गोचर कर रहे हैं। गुप्त शत्रुओं, विरोधियों और छोटी-मोटी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। अतः सतर्क रहें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर करेंगे। जहां वह सूर्य, बुध और शनि के साथ युति बनाएंगे। कई दिनों से चली आ रही दाम्पत्य जीवन की उलझनों से अब राहत मिलेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। और साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर के साथ विवाद नहीं करें। कुछ हानि हो सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके अष्टम भाव से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति बनाएंगे। गुप्त बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका संचित धन व्यय हो सकता है। रुझान ज्योतिष अथवा गूढ़ विद्या की तरफ बढ़ सकता है। अपने कुटुंब में किसी प्रकार की लड़ाई झगड़े से दूर रहें।

उपाय- सवा किलो गेहूं का आटा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भेंट करें।

06. कन्या राशि {Virgo}

आपकी गोचर कुंडली में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव पर गोचर कर रहे हैं। मस्तिष्क में थोड़ी चंचलता रहेगी, किंतु रचनात्मक कार्यों में अधिक कल्पनाशीलता से लाभ भी मिलेगा। संतानपक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। किसी विपरीत लिंगी के प्रति प्रेमाकर्षण का अनुभव होगा। बंधु, बांधवों और मित्रों से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे। अनावश्यक कर्ज लेने से बचें, स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र से सजग रहें। ननिहालपक्ष और ससुरालपक्ष से आपको कुछ समस्या का अनुभव हो सकता है। सप्ताह का अंत अच्छा बीतेगा क्योंकि चंद्रमा सप्तम भाव से गोचर करेंगे। किंतु वहां विराजमान राहु के कारण आपका मन भटक सकता है, जीवनसाथी के प्रति वफादार बने रहें। दैनिक आय में वृद्धि होगी। प्रेम का बंधन विवाह में भी बदल सकता है। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए सामान्य गुजरने वाला है।

उपाय- 05 अनार फल श्री दुर्गाजी के मंदिर में भेंट करें।

07. तुला राशि {Libra}

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर भ्रमण करेंगे। आपको भूमि, भवन और वाहन का लाभ प्राप्त होगा। किंतु माता के खराब स्वास्थ्य के कारण आपके मन में तनाव बना रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके पंचम भाव से गुजर करेंगे जहां वह शनि, सूर्य और बुध के साथ युति बनाएंगे। शनि के कारण आपके मन में कुछ आलस्य रहेगा। संतान के प्रति चिंता बढ़ेगी। किंतु रचनात्मक कार्यों में और बुद्धिजीवी वर्ग को अपनी प्रतिभा का लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में गोचर करेंगे, जहां पहले से ही राहु और शुक्र विराजमान है। स्त्री वर्ग से आपको हानि होगी। शत्रु परास्त होंगे लेकिन स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी रहेगी। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए औसत रहेगा।

उपाय- गुलाब के इत्र की छोटी शीशी शिवालय में भेंट करें।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में संचरण करेंगे। आपसे छोटे भाई-बहनों को कुछ कष्ट हो सकता है। लेकिन आपकी मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगा, छोटी-मोटी व्यवसाय की यात्राएं सफल रहेगी। सप्ताह के मध्य में यह चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर गोचर करेंगे, जहां पहले से ही सूर्य, बुध एवं शनि विराजमान हैं। आपके पारिवारिक जीवन में कुछ उठा-पटक हो सकती है। किंतु आपको भूमि, भवन और वाहन का सुख मिलेगा। कार्यस्थल पर भी स्थिति ठीक रहेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा शुक्र और राहु के साथ युति बनाते हुए पंचम स्थान पर गोचर करेंगे। कोई नया प्रेम संबंध बन सकता है। किंतु व्यर्थ के रोमांस में आपका समय बेकार जाएगा। कल्पनाशीलता बढ़ी-चढ़ी रहेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में लाभ मिलेगा, किंतु अति आत्मविश्वास से बचें। संतान की शिक्षा और उसकी संगत का ख्याल रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत रहेगा।

उपाय- सवा किलो देशी गुड़ के छोटे टुकड़े चिटियों को भेंट करें।

09. धनु राशि {Sagittarius}

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके कुटुंब भाव से गोचर करेंगे। कुटुंब का विस्तार होगा। संचित धन में वृद्धि होगी। भोज-दावत आदि का निमंत्रण मिल सकता है। वाणी में मिठास बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तीसरे घर में गोचर करेंगे। छोटे भाई-बहनों से सुख मिलेगा। मेहनत सफल होगी और संचार माध्यमों से शुभ समाचार मिलेंगे। आपके भाग्य में उन्नति होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव से गोचर करेंगे। जहां पर पहले ही राहु एवं शुक्र विराजमान हैं। भूमि, भवन, वाहन आदि का उत्तम सुख प्राप्त होगा। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा, एवं कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा होगी। आपके मन में राहुदेव अज्ञात भय या चिंता पैदा कर सकते हैं। व्यर्थ के तनाव से बचें। परिवार में विलासिता पूर्ण वस्तुओं का आगमन होगा। कार्यस्थल पर बॉस के मूड का ध्यान रखें। कुल मिलाकर यह हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है।

उपाय- 400 ग्राम साबुत धनिया जल प्रवाह करें।

10. मकर राशि {Capricorn}

सप्ताह के प्रारंभ से ही चंद्रमा आपकी ही राशि पर गोचर करेंगे, आपके व्यक्तित्व में एक नया निखार आएगा, साथ ही सप्तम भाव में अपनी कर्क राशि पर दृष्टि के कारण दांपत्यजीवन सुखद और मधुर बना रहेगा। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दूसरे घर में गोचर करेंगे, जहां वह शनि, सूर्य और बुध इन तीनो ग्रहों के साथ युति बनाएंगे। आपके कुटुंब में कुछ विवाद उत्पन्न हो सकता है। किसी लंबी बीमारी में यदि आप उलझे हुए थे, तो कुछ राहत अवश्य मिलेगी। संपत्ति आदि में निवेश भी कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा शुक्र और राहु के साथ तीसरे घर में युति बनाएंगे। आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन होगा, सुखद समाचार मिलेंगे। यात्राओं में सफलता हासिल होगी। व्यापार आदि में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया रहने वाला है।

उपाय- अपने घर में उत्तर दिशा की तरफ चिड़िया के लिए घोंसला स्थापित करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से 12 वें घर में चंद्रमा का गोचर हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप व्यर्थ की चीजों में आपका धन अपव्यय हो सकता है। किंतु रोग और शत्रुओं की तरफ से आने वाली समस्या में कुछ कमी होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि पर सूर्य, बुध और शनि के साथ गोचर करेंगे। इस वक्त अपने दांपत्य जीवन का बहुत अधिक ख्याल बनाए रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। विच्छेद की स्थिति भी आ सकती है। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर के साथ सतर्क रहें क्योंकि धोखा भी हो सकता है। सप्ताह के अंत में कुछ समस्याओं का समाधान होगा, कुटुंब में कोई बड़ा आयोजन हो सकता है, लेकिन बड़े निवेश से बचें। और अपनी अचल संपत्ति का ख्याल रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह थोड़ा सावधानी से गुजारें।

उपाय- 11 पाठ श्री रुद्राष्टकम करने के पश्चात मजदूर वर्ग को चाय पिलवाएं।

12. मीन राशि {Pisces}

सप्ताह के प्रारंभ में ही चंद्रमा आपके लाभ भाव से गोचर कर रहे हैं। धन, संपत्ति आदि से आपको लाभ मिलेगा। मित्रों और भाई-बांधवों का सहयोग प्राप्त होगा। संतान की तरक्की होगी और उसका सुख भी प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्यों में भी सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा शनि, सूर्य और बुध के साथ आपके राशि से 12 वें घर से गोचर करेंगे। अनावश्यक खर्च नहीं करें। किसी प्रकार के झगड़े, टकराव और विवाद से बचें, अन्यथा न्यायालय का मुंह देखना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी ही राशि से गोचर करेंगे। जहां वह शुक्र और राहु के साथ युति बनाएंगे। आपके दाम्पत्य जीवन में रोमांस और प्रेम की मधुरता खुलेगी। बुद्धि में प्रखरता और व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा। अति आत्मविश्वास से बचें और सोच समझकर ही कोई कार्य करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से ठीक रहने वाला है।

उपाय- सवा किलो आलू देशी गौमाता को खिलाएं।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 24 फरवरी 2025 से 02 मार्च 2025 तक की 12 राशियों का राशिफल सिलसिलेवार प्रस्तुत किया है। आशा करती हूं कि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आएगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 24 February 2025 to 02 March 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What color will your luck show in the 07 days from 24 February 2025 to 02 March 2025? Whose life will be colorful or whose life will lose its color? Come, today we know about each zodiac sign through horoscope in sequence.

01. Aries

At the beginning of the week, Moon is sitting in your tenth place. You will get success at the workplace and will get the support of colleagues. Mother’s health will improve. You will get the happiness of land, building, vehicle etc. In the middle of the week, Moon will transit in the eleventh house from your zodiac, where it will be conjoined with Mercury, Sun, and Saturn. Due to being with Saturn and Sun, you may get some trouble from the side of children. But you can also get benefits from other dimensions of life. At the end of the week, Moon will join exalted Venus and Rahu in the 12th house from your zodiac sign. You have to be careful about diseases, debts and enemies. Health may deteriorate a bit. Do not spend unnecessarily on luxury items. You will get success from foreign or foreign related work. Overall, this week is going to be averagely good.

Remedy- Donate 1.25 kg red tomatoes in the temple.

02. Taurus

At the beginning of the week, Moon will transit in your destiny house. You will get the support of luck. Your valor and hard work will increase. You will benefit from communication media, short trips and media. There will be an increase in the happiness of younger siblings. In the middle of the week, Moon will transit from your tenth house. Your dominance will increase in your workplace. You will get the support of officers and colleagues. Mother’s happiness will increase. You will get the happiness of land, house, vehicle etc. There will be happiness in the mind. At the end of the week, Moon will transit from your eleventh house. Where it will form a conjunction with Venus and Rahu. Due to the conjunction of Moon and Venus, you will get good news from your children, but due to the influence of Rahu, your mind will remain confused. Do not get involved in useless romance, focus only on your work. Beware of hidden enemies. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy- Donate 1.25 kg of fresh curd in Shri Radhakrishna Temple.

03. Gemini

At the beginning of the week, the Moon is transiting in your eighth house. Pay attention to your health, and do not take any disease lightly. You can benefit from accumulated wealth. In the middle of the week, the Moon will transit from your ninth house. Where it will form a conjunction with Sun, Mercury and Saturn. As a result, your luck will improve. Work will get done with hard work and valor. You will get benefits from means of communication and short trips. At the end of the week, the Moon will transit from your tenth house. Where it will form a conjunction with Venus and Rahu. With your cleverness, you will get success at your workplace. There is also a possibility of a new job. But take care of your mother’s health. Your mind may be upset due to unnecessary family worries. Avoid excessive distraction of mind.

Remedy- Donate 1.25 kg whole moong in the temple of Shri Durgaji.

04. Cancer

At the beginning of the week, the lord of your zodiac, Chandradev, will transit in the seventh house from his zodiac. Love and romance will increase in married life. You will get profit from partnership business. Daily income will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac, where it will form a conjunction with the Sun, Mercury and Saturn. Take special care of your health. Do not ignore minor illnesses. Also take care of your accumulated wealth. There may be unnecessary complications in your family. Avoid disputes. At the end of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac. You will get the support of luck. You may suddenly get some big success. You will get auspicious results of your hard work. This week is going to be average for you.

Remedy- Donate 1.25 kg Desi Khand (sweet sugar) in Shiva temple.

05. Leo

At the beginning of the week, Moon is transiting from your sixth house. You may be affected by hidden enemies, opponents and minor diseases. So be cautious. In the middle of the week, Moon will transit from your seventh house. Where it will make a conjunction with Sun, Mercury and Saturn. You will get relief from the problems of married life that have been going on for many days. Take care of your spouse’s health. And do not quarrel with your partner in partnership business. There may be some loss. At the end of the week, Moon will transit from your eighth house. Where it will make a conjunction with Venus and Rahu. There is a need to be cautious about hidden diseases. Your accumulated wealth may be spent. Your inclination may increase towards astrology or occult science. Stay away from any kind of fights in your family.

Remedy- Donate 1.25 kg wheat flour in Shri Lakshmi Narayan temple.

06. Virgo

In your transit horoscope, Moon is transiting in the fifth house from your zodiac. There will be some restlessness in the mind, but you will also get benefit from more imagination in creative work. You will get good news from children. You will feel attraction towards someone of opposite sex. You will get benefit from relatives, friends. In the middle of the week, Moon will transit in the sixth house from your zodiac. Avoid taking unnecessary loan, there can be health problem. Be alert from the conspiracy of hidden enemies. You may experience some problems from maternal side and in-laws side. The end of the week will be good because the moon will transit through the seventh house. But due to Rahu sitting there, your mind may wander, remain loyal to your spouse. Daily income will increase. The bond of love can also turn into marriage. Overall, this week is going to be normal for you.

Remedy- Offer 05 pomegranate fruits in the temple of Shri Durgaji.

07. Libra

At the beginning of the week, the moon will travel in the fourth house from your zodiac. You will get the benefit of land, property and vehicle. But due to the poor health of your mother, there will be tension in your mind. In the middle of the week, the moon will pass through your fifth house where it will make a conjunction with Saturn, Sun and Mercury. Due to Saturn, there will be some laziness in your mind. Concern for children will increase. But in creative works and intellectuals will get the benefit of their talent. In the middle of the week, the Moon will transit in the sixth house from your zodiac, where Rahu and Venus are already present. You will suffer losses from women. Enemies will be defeated but health will remain a little weak. Control unnecessary expenditure. Overall, this week will be average for you.

Remedy- Donate a small bottle of rose perfume in a Shiva temple.

08. Scorpio

In the beginning of this week, the Moon will transit in the third house from your zodiac. Your younger siblings may face some problems. But your hard work will yield auspicious results, small business trips will be successful. In the middle of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac, where Sun, Mercury and Saturn are already present. There may be some ups and downs in your family life. But you will get the happiness of land, house and vehicle. The situation will also be fine at the workplace. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house, making a conjunction with Venus and Rahu. A new love relationship can be formed. But your time will be wasted in useless romance. Imagination will be high. Students will get benefit in education, but avoid overconfidence. Take care of your child’s education and his company. Overall, this week will be average.

Remedy- Offer small pieces of 1.25 kg Desi Jaggery to birds.

09. Sagittarius

At the beginning of this week, Moon will transit from your family house. Family will expand. Accumulated wealth will increase. You may get invitation for feasts etc. Sweetness will remain in speech. In the middle of the week, Moon will transit in the third house from your zodiac. You will get happiness from younger siblings. Hard work will be successful and you will get good news from the media. Your luck will improve. At the end of the week, Moon will transit from the fourth house from your zodiac. Where Rahu and Venus are already present. You will get great happiness from land, house, vehicle etc. Mother’s health will improve and you will be praised at the workplace. Rahu Dev can create unknown fear or anxiety in your mind. Avoid unnecessary stress. Luxurious items will arrive in the family. Keep in mind the mood of the boss at the workplace. Overall, this week is going to be good.

Remedy- Flow 400 grams of whole coriander in water.

10. Capricorn

From the beginning of the week, the Moon will transit in your own sign, there will be a new glow in your personality, along with this, due to the aspect on your Cancer sign in the seventh house, married life will remain pleasant and sweet. You will get profit in partnership business. Daily income will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the second house from your sign, where it will make a conjunction with Saturn, Sun and Mercury. Some dispute may arise in your family. If you were entangled in some long disease, then you will definitely get some relief. You can also invest in property etc. At the end of the week, the Moon will make a conjunction with Venus and Rahu in the third house. There will be a sudden change in your luck, you will get good news. You will be successful in travels. There will be growth in business etc. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy- Install a bird’s nest in the north direction in your house.

11. Aquarius

At the beginning of the week, Moon is transiting in the 12th house from your zodiac sign. As a result, your money may be wasted on useless things. But there will be some reduction in the problems coming from disease and enemies. In the middle of the week, Moon will transit in your zodiac sign along with Sun, Mercury and Saturn. Take great care of your married life at this time. There may be a problem in the health of your spouse. There may also be a situation of separation. Be cautious with your partner in partnership business because there can be cheating. At the end of the week, some problems will be solved, there may be a big event in the family, but avoid big investments. And take care of your immovable property. Overall, spend this week with a little caution.

Remedy- After reciting 11 Shri Rudrashtakam, offer tea to the labour class.

12. Pisces

At the beginning of the week, Moon is transiting through your profit house. You will get benefits from wealth, property etc. You will get support from friends and siblings. Your child will progress and you will get happiness from it. You will also get success in creative works. In the middle of the week, Moon will transit through the 12th house from your zodiac along with Saturn, Sun and Mercury. No unnecessary expenses. Avoid any kind of fight, conflict and dispute, otherwise you may have to face the court. At the end of the week, the Moon will transit from your own zodiac sign. Where it will form a conjunction with Venus and Rahu. The sweetness of romance and love will open up in your married life. There will be sharpness in intelligence and attraction in personality. Avoid overconfidence and do any work only after thinking. Overall, this week is going to be normal for you.

Remedy- Feed one and a quarter kilograms of potatoes to a native cow.

In the above article, I have presented the horoscope of 12 zodiac signs from 24 February 2025 to 02 March 2025 in sequence. I hope you will like my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 17 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 17 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

दिनांक 17 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक का सप्ताह आप सबके लिए क्या लेकर आया है? आज हम जानने की कोशिश करते हैं। किन राशियों की किस्मत का ताला खुलेगा, और किन राशियों की किस्मत पर लगेगा ताला, यह मैं प्रत्येक राशि अनुसार सिलसिलेवार प्रस्तुत करने जा रही हूं।

01. मेष राशि {Aries}

मेष राशि वालों आपकी राशि के लिए हफ्ता अच्छा रहने वाला है। आपकी राशि का स्वामी मंगल वक्री अवस्था में आपके भाव से तीसरे घर में उपस्थित है। आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा, भाग्य वृद्धि होगी। छठे स्थान पर मंगल की दृष्टि होने और वहां पर केतु की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु जैसी बाधा में शांति बनी रहेगी। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से सप्तम भाव मे उपस्थित चंद्रमा दाम्पत्य जीवन मे मधुरता देंगे और साझेदारी के व्यवसाय में लाभ मिलेगा, प्रतिदिन की आमदनी में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में अष्टम भाव पर चंद्रमा का गोचर स्वास्थ्य में हानि पहुंचा सकता है। सप्ताह के अंत में भाग्य भाव पर चंद्रमा के गोचर के कारण भाग्य में उन्नति होगी और आपके बिगड़े हुए काम भाग्यवश बनेंगे। द्वितीय भाव में उपस्थित गुरु आपके कुटुंब और आपकी सेहत की देखभाल करेंगे। आपकी राशि से एकादश भाव में बनने वाले सूर्य, बुध और शनि के त्रिग्रही युति के कारण जीवन के कई क्षेत्रों से आपको लाभ मिल सकता है, अपनी मेहनत पर ध्यान दें।

उपाय- मज़दूर वर्ग को श्रद्धानुसार चाय और कुछ तली हुई खाद्य सामग्री खिलाएं।

02. वृष राशि {Taurus}

आपकी राशि पर गुरु के गोचर के कारण बुद्धि, शिक्षा, विद्या, संतान और दांपत्य के क्षेत्र में बढ़िया परिणाम रहने वाला है। आपकी राशि का स्वामी शुक्र उच्च होकर मित्र राहु के साथ युति बनाकर आपके लाभ भाव पर विराजमान है। जीवन के अधिकतर क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य होगा। दशम भाव में सूर्य के गोचर के कारण सूर्य, शनि और बुध की त्रिग्रही युति कार्यस्थल पर कुछ संघर्ष के साथ सफलता प्रदान करेगी। माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, अनावश्यक चिंताओं में ना पड़ें। सप्ताह के आरंभ में छठे स्थान पर चंद्रमा के गोचर के कारण अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सप्ताह के मध्य में आपकी राशि से सप्तम स्थान पर चंद्रमा पर गोचर और उस पर गुरु की दृष्टि के कारण दांपत्य जीवन में मिठास घुलेगी। व्यवसाय में भी पार्टनर से लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में पुनः अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, किसी दीर्घकालीन बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

उपाय- गुड, काले तिल और सफेद तिल कूटकर नित्य चींटियों को खिलाएं।

03. मिथुन राशि {Gemini}

आपकी राशि के स्वामी बुध इस हफ्ते सूर्य और शनि के साथ त्रिग्रही युति बनाकर आपके भाग्य भाव में विराजमान है। कुछ संघर्षों के बाद ही आपको सफलता हासिल होगी। आपकी राशि पर विराजमान वक्री मंगल की उपस्थिति के कारण, जहां परिवार में संपत्ति के कारण कुछ विवाद हो सकता है, वहीं दांपत्य जीवन में भी कुछ उठा-पटक हो सकती है। सप्ताह के प्रारंभ में संतान, विद्या और रचनात्मक कार्यों में लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में पेट संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं। दशम भाव में उपस्थित राहु और शुक्र जहां कार्यों में सफलताएं दिलाएंगे, वही कार्यस्थल पर किसी विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण उत्पन्न करेंगे। अवैध संबंधों में ना पड़ें। आपकी राशि से द्वादश में उपस्थित गुरुदेव बृहस्पति का भी विशेष सहयोग आपको मिल नहीं पाएगा। किंतु सप्ताह के अंत में आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी, जीवनसाथी का प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह औसत बीतेगा।

उपाय- अपने इष्ट के नाम की ध्वजा अपने घर की छत पर सामने की तरफ लगाएं।

04. कर्क राशि {Cancer}

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि का स्वामी चंद्र आपके चतुर्थ भाव पर विराजमान है। आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी, किंतु मन में अनावश्यक चिंताएं भी बनी रहेगी। द्वादश में उपस्थित वक्री मंगल आपके पराक्रम भाव में जहां वृद्धि करेंगे वहीं रोग ऋण और शत्रुओ का शमन भी करेंगे। आपकी राशि से तृतीय भाव में उपस्थित केतु और नवम भाव में उपस्थित राहु एवं उच्च शुक्र की युति आपके भाग्य में वृद्धि करेगी, और संचार के माध्यमों से सफलता हासिल कराएगी। आपकी राशि से अष्टम भाव में बनने वाले सूर्य, बुध और शनि की त्रिग्रही युति और एकादश में स्थित गुरु ग्रह के कारण आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी। संतान, बुद्धि और विद्या का लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में छठे भाव पर होने वाले चंद्र ग्रह के गोचर के कारण स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए सतर्क रहें। औसतन यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है।

उपाय- नित्य सफेद चंदन तिलक अपने दोनों कानों के पीछे लगाएं।

05. सिंह राशि {Leo}

आपकी राशि के स्वामी सूर्य आपकी राशि से सप्तम स्थान पर शनि और बुध के साथ त्रिग्रही युति बनकर बैठे हैं, यह युति आपके दांपत्य जीवन और साझेदारी के कार्यों में उथल-पुथल ला सकती है। अष्ठम में राहु और शुक्र की युति और उस पर केतु की दृष्टि के कारण छुपे हुए रोगों में वृद्धि हो सकती है, हो सकता है छोटी-मोटी सर्जरी करनी पड़े। दशम भाव में उपस्थित गुरु आपके कार्यस्थल को संभालेंगे, और परिवार में सौहार्द्र का माहौल बना रहेगा। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से तृतीय भाव में चंद्रमा के गोचर के कारण पराक्रम और संचार माध्यमों से लाभ मिलेगा, किंतु छोटे भाई-बहनों को कुछ समस्या हो सकती है। सप्ताह के मध्य और अंत में चतुर्थ और पंचम भाव पर चंद्रमा के गोचर के कारण भौतिक सुख की प्राप्ति के साथ मन में कुछ खिन्नता बनी रहेगी, किंतु सप्ताह के अंत में संतान संबंधी कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।

उपाय- एक पान के पत्ते के ऊपर देशी मक्खन और कुजा मिश्री रखकर शिवलिंग पर अर्पण करें।

06. कन्या राशि {Gemini}

आपकी राशि के स्वामी बुध ग्रह अस्त होकर आपकी राशि से छठे भाव में शनि और सूर्य के साथ त्रिग्रही युति बनकर बैठे हैं। आपके स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन सूर्य के इसी भाव में गोचर के कारण रोग, ऋण और शत्रुओं के मामले में कुछ राहत अवश्य हासिल होगी। सप्ताह के प्रारंभ में दूसरे स्थान पर उपस्थित चंद्रमा संचित धन और कुटुंब संबंधी लाभ दिला सकते हैं, वाणी में मधुरता बनाए रखें। किसी छिपे हुए रोग का निदान और इलाज होगा। दांपत्य जीवन में राहु और शुक्र की उपस्थिति के कारण पर किसी बाहरी पुरुष अथवा महिला के कारण कलह उत्पन्न हो सकता है। अतः सावधान रहें। किंतु नवम स्थान पर गुरुदेव बृहस्पति की उपस्थिति भाग्य में वृद्धि करेगी, और दशम स्थान पर वक्री मंगल की उपस्थिति आपके कार्यस्थल में कुछ सफलताएं हासिल कराएगी। परिवार में किसी भी प्रकार के कलह और विवाद से बचें।

उपाय- शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ नित्य करें।

07. तुला राशि {Libra}

आपकी राशि के स्वामी शुक्र उच्च होकर मित्र राहु के साथ युति बनाकर अपने से छठे स्थान पर बैठे हैं। फिजूल खर्ची के कारण आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है। अतः सावधान रहें। मौसम संबंधी बीमारियां परेशान कर सकती हैं। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि पर उपस्थित चंद्रमा आपके आत्मविश्वास में वृद्धि कर रहें हैं वहीं आपके दांपत्य जीवन को भी मधुर बना रहे हैं। आपके पंचम स्थान पर शनि, सूर्य और बुध से बनने वाले त्रिग्रही योग के कारण आपकी संतान की तरक्की तो होगी, किंतु आपके कार्यों से मिलने वाले लाभ की प्राप्ति में शनिदेव कुछ बाधा डालेंगे। आपकी राशि से अष्टम गुरु किसी दीर्घकालीन बीमारी के प्रति इशारा कर रहे हैं। नवम भाव में स्थित मंगल आपके भाग्य को गति प्रदान करेंगे, किंतु सप्ताह के मध्य में आपके दूसरे भाव से गुजरते हुए चंद्रमा आपके कुटुंब और धन संबंधी मामलों में खुशहाली लाएंगे। सप्ताह के अंत में आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। संचार संबंधी क्षेत्र में लाभ मिलेगा, किंतु छोटे भाई-बहनों को कुछ समस्याएं हो सकती हैं। कुल मिलाकर यह सप्ताह ठीक गुजरेगा।

उपाय- नित्य प्रातः समय ॐनाद का 21 बार उच्चारण करें।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

इस सप्ताह आपके चतुर्थ भाव में शनि, बुध और सूर्य के त्रिग्रही योग के कारण कार्यस्थल में थोड़े से संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। किंतु माता के स्वास्थ्य में कुछ अड़चन आ सकती है। पंचम भाव में उपस्थित राहु और शुक्र के कारण रचनात्मक कार्यों में नई कल्पनाएं उपजेंगी। किंतु प्रेम संबंधित मामलों में सतर्क रहें, आपके साथ धोखा हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपने अध्ययन के प्रति सावधान रहना चाहिए। सप्तम भाव में उपस्थित गुरु आपके घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन करवा सकते हैं, किंतु जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। अष्टम भाव में उपस्थित राशि स्वामी मंगल आपको चोट दुर्घटनाओं आदि के प्रति सावधान रहने का इशारा कर रहे हैं। ग्यारहवें भाव में उपस्थित केतु जीवन के कुछ क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेंगे। सप्ताह के आरंभ में आपके खर्चे बढ़े-चढ़े रहेंगे। सप्ताह के मध्य और अंत में चंद्रमा का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होगा।

उपाय- कपूर तेल की कुछ बूंदे मिलाकर नित्य स्नान करें।

09. धनु राशि {Sagittarius}

आपकी राशि के स्वामी गुरु का छठे भाव पर गोचर आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालेगा। अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें। आपकी राशि से तीसरे भाव में बनने वाला सूर्य, बुध और शनि का त्रिग्रही योग आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा और संचार माध्यम आदि से सफलता देगा। किंतु राशि से चतुर्थ भाव में उपस्थित राहु और शुक्र परिवार में अनावश्यक खर्चों में वृद्धि करवा सकते हैं। आपके सप्तम भाव पर उपस्थित वक्री मंगलदेव आपके दांपत्य और साझेदारी के कार्यों में कुछ हानि पहुंचा सकते हैं। अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। सप्ताह के आरम्भ में चंद्रमा के एकादश गोचर के कारण संतान और रचनात्मक कार्यों से लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में अनावश्यक खर्चों से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से गोचर करेंगे। आपके दांपत्य और प्रेम जीवन में मधुरता आएगी, आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

उपाय- पंचमुखी रुद्राक्ष के जल को नित्य खाली उदर ग्रहण करें और महादेव से मार्गदर्शन की प्रार्थना करके मौन धारण करें।

10. मकर राशि {Capricorn}

आपकी राशि के स्वामी शनि मित्र बुध और शत्रु सूर्य के साथ आपकी राशि से द्वितीय भाव में विराजमान हैं। आपके कुटुंब में कुछ उलझनें हो सकती हैं, और संचित धन अनावश्यक कार्यों में खर्च हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी राशि से पंचम स्थान पर स्थित गुरु आपको बुद्धि, विद्या और रचनात्मक कार्यों में शुभ परिणाम देंगे। संतान की तरक्की के योग हैं, किंतु संतान की सेहत का भी ध्यान रखें। आपकी राशि से छठे स्थान पर उपस्थित वक्री मंगल, आपके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं, वहीं आपके शत्रुओं का शमन भी करेंगे। उधार के लेन-देन से बचिए। तृतीय स्थान पर शुक्र और राहु की युति और नवम भाव पर केतु के गोचर के परिणाम स्वरूप संचार माध्यम आदि से आपको सफलता मिलती दिख रही है तथा आपकी यात्राएं भी सफल रहेंगी। इस हफ्ते यदि आप धार्मिक बने रहेंगे, तब आपको जीवन में अनेक लाभ देखने को मिलेंगे। सप्ताह के प्रारंभ और मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा, किंतु सप्ताह के अंत में फिजूल खर्चे से बचें। बहस और विवाद से दूर रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए औसत रूप से ठीक जाने वाला है।

उपाय- अपने घर के ईशान कोण पर पीतल के पात्र में गंगाजल और 21 हल्दी की गांठें स्थापित करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

इस हफ्ते आपकी राशि पर बनने वाले सूर्य, बुध और शनि के त्रिग्रही योग के परिणामस्वरूप आपके व्यक्तित्व में एक विरोधाभास बना रहेगा। अधिक क्रोध और अहंकार से बचें। आपके दांपत्य जीवन में भी कुछ उथल-पुथल हो सकती है इसलिए जीवनसाथी का ख्याल बनाएं रखें। द्वितीय भाव में उपस्थित शुक्र एवम राहु अच्छा धनागमन कराएंगे। भोजन की शुद्धता आदि में सावधानी रखें और लालच से बचें। पंचम भाव में स्थित वक्री मंगल आपके विचारों में उग्रता ला सकते हैं किंतु मित्रों, बंधु-बांधवों से लाभ प्राप्त भी करवा सकते हैं। आपकी संतान की सेहत और संगत के प्रति ध्यान बनाकर रखें। आपकी राशि से केंद्र में उपस्थित गुरु आपको परिवार, भूमि, भवन, वाहन आदि क्षेत्र में आपको लाभ प्रदान करेंगे। इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा के गोचर के कारण आपको भाग्य का साथ मिलेगा, सप्ताह के मध्य में कार्यस्थल और घर परिवार में लोगों का साथ मिलेगा, सप्ताह का अंत भी लाभकारी है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अच्छा जाने वाला है।

उपाय- तीर्थस्थान के दर्शन हेतु अवश्य जाएं और नंगे पांव इष्टमंत्र का जाप करते हुए परिक्रमा करें।

12. मीन राशि {Pisces}

आपकी राशि पर बनने वाली राहु और शुक्र की युति आपके व्यक्तित्व में आकर्षण तो उत्पन्न करेगी, किंतु आपके मस्तिष्क में व्यर्थ चिंता की स्थिति रह सकती है। आपकी राशि के स्वामी गुरु तृतीय स्थान पर होकर आपके भाग्य भाव को देख रहे हैं। इसलिए भाग्य में वृद्धि अवश्य होगी। चतुर्थ स्थान के वक्री मंगल आपकी माता के स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक परिणाम देंगे। लेकिन भूमि, भवन और वाहन से संबंधित शुभ परिणाम भी देंगे। सप्ताह के आरंभ में अष्टम स्थान पर स्थित चंद्रमा आपके स्वास्थ्य में नकारात्मक प्रभाव दे सकते हैं। आपकी राशि से द्वादश भाव में बनने वाले शनि, बुध और सूर्य की त्रिग्रही युति रोग, ऋण और शत्रुओं के कारण अनावश्यक बड़े खर्च करवाएगी। सप्ताह के मध्य में कार्यस्थल और घर-परिवार में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। सप्ताह का अंत भी लाभकारी है। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए अच्छा जाने वाला है।

उपाय- 11 श्रीरुद्राष्टकम पाठ से अभिमंत्रित गंगाजल नित्य प्रातः समय ग्रहण करके सूर्य स्नान करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 17 से 23 फरवरी 2025 के साप्ताहिक राशिफल सभी राशियों के सिलसिलेवार क्रम से देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपने विचार प्रकट करें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 17 February 2025 to 23 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What has the week from 17 February 2025 to 23 February 2025 brought for all of you? Today we try to know. Which zodiac signs will have their luck unlocked, and which zodiac signs will have their luck locked, I am going to present this sequentially according to each zodiac.

01. Aries

Aries, the week is going to be good for your zodiac sign. The lord of your zodiac sign, Mars, is present in the third house from your house in a retrograde state. Your valor will remain high, luck will increase. Due to the aspect of Mars on the sixth place and the presence of Ketu there, there will be peace in obstacles like disease, debt and enemies. At the beginning of the week, the Moon present in the seventh house from your zodiac sign will bring sweetness in married life and you will get profit in partnership business, daily income will increase. In the middle of the week, the transit of the Moon in the eighth house can harm your health. At the end of the week, due to the transit of the Moon in the fortune house, there will be progress in fortune and your spoiled work will be done by luck. Guru present in the second house will take care of your family and your health. Due to the Trigrahi Yuti of Sun, Mercury and Saturn formed in the eleventh house from your zodiac sign, you can get benefits from many areas of life, focus on your hard work.

Remedy – Feed tea and some fried food items to the working class as per your faith.

02. Taurus

Due to the transit of Jupiter on your zodiac sign, there will be good results in the field of intelligence, education, knowledge, children and married life. The lord of your zodiac sign, Venus, is elevated and sitting on your profit house by making a union with friend Rahu. You will get benefits from most areas of life. Work will be done on new plans. Due to the transit of Sun in the tenth house, the trigrahi yuti of Sun, Saturn and Mercury will provide success with some struggle at the workplace. Take special care of mother’s health, do not get into unnecessary worries. Take care of your health due to the transit of Moon in the sixth house at the beginning of the week. In the middle of the week, due to the transit of Moon in the seventh house from your zodiac and the aspect of Jupiter on it, there will be sweetness in married life. You will also get benefits from your partner in business. Take care of your health again at the end of the week, you can fall prey to some long-term disease.

Remedy – Grind jaggery, black sesame and white sesame and feed it to ants daily.

03. Gemini

Mercury, the lord of your zodiac, is sitting in your fortune house this week by making a trigrahi yuti with Sun and Saturn. You will get success only after some struggle. Due to the presence of retrograde Mars in your sign, there can be some disputes in the family due to property, and there can be some ups and downs in married life as well. At the beginning of the week, you will get benefits in children, education and creative work. In the middle of the week, stomach related diseases can trouble you. While Rahu and Venus present in the tenth house will bring success in work, they will create attraction towards someone of the opposite sex at the workplace. Do not get into illegal relationships. You will not get special support from Gurudev Jupiter present in the twelfth house from your sign. But at the end of the week, sweetness will increase in your married life, you will get love and support from your spouse. Overall, this week will be average.

Remedy – Put a flag in the name of your favorite on the front side of the roof of your house.

04. Cancer

At the beginning of the week, the lord of your sign, Moon, is sitting in your fourth house. Your material happiness will increase, but unnecessary worries will also remain in the mind. Retrograde Mars present in the twelfth house will increase your strength and will also relieve you of diseases, debts and enemies. The conjunction of Ketu present in the third house from your zodiac sign and Rahu and exalted Venus present in the ninth house will increase your luck and will make you successful through communication. Due to the trigrahi conjunction of Sun, Mercury and Saturn formed in the eighth house from your zodiac sign and Jupiter placed in the eleventh house, you will get victory over your enemies. You will get the benefit of children, wisdom and education. Due to the transit of Moon in the sixth house at the end of the week, some health problems may arise, so be cautious. On an average, this week is good for you.

Remedy – Apply white sandalwood tilak behind both your ears every day.

05. Leo

The lord of your zodiac sign, Sun, is sitting in the seventh house from your zodiac sign with Saturn and Mercury in a trigrahi conjunction, this conjunction can bring turmoil in your married life and partnership work. Due to the conjunction of Rahu and Venus in the eighth house and the aspect of Ketu on it, hidden diseases may increase, minor surgery may have to be done. Guru present in the tenth house will take care of your workplace, and there will be an atmosphere of harmony in the family. At the beginning of the week, due to the transit of Moon in the third house from your zodiac, you will get benefits from courage and communication media, but younger siblings may have some problems. In the middle and end of the week, due to the transit of Moon in the fourth and fifth house, along with the attainment of material happiness, there will be some sadness in the mind, but at the end of the week, some good news related to children may be received. Be cautious about the health of your spouse.

Remedy – Put Desi butter and Kuja Mishri on a betel leaf and offer it to the Shivling.

06. Virgo {Gemini}

The lord of your sign Mercury has set and is sitting in the sixth house from your sign with Saturn and Sun forming a trigrahi yugi. There can be some problems in your health, but due to the transit of Sun in this house, you will definitely get some relief in the matter of disease, debt and enemies. At the beginning of the week, the Moon present in the second house can bring accumulated wealth and family related benefits, maintain sweetness in speech. Any hidden disease will be diagnosed and treated. Due to the presence of Rahu and Venus in married life, a quarrel can arise due to an outsider man or woman. So be careful. But the presence of Gurudev Jupiter in the ninth house will increase luck, and the presence of retrograde Mars in the tenth house will make you achieve some success in your workplace. Avoid any kind of quarrel and dispute in the family.

Remedy – Recite Shiv Mahimna Stotra daily.

07. Libra

The lord of your sign Venus is elevated and sitting in the sixth place from you, making a conjunction with friend Rahu. Due to wasteful expenditure, you may have to take a loan. So be careful. Weather related diseases can trouble you. At the beginning of the week, the moon present on your sign is increasing your confidence and also making your married life sweet. Due to the Trigrahi Yog formed by Saturn, Sun and Mercury on your fifth house, your child will progress, but Lord Shani will create some obstacles in getting the benefits of your work. Guru, eighth from your sign, is pointing towards some long-term disease. Mars situated in the ninth house will give momentum to your luck, but in the middle of the week, the moon passing through your second house will bring prosperity in your family and money related matters. At the end of the week, your courage will increase. You will get benefits in the field of communication, but younger siblings may have some problems. Overall, this week will pass well.

Remedy – Chant the sound of Om 21 times every morning.

08. Scorpio

This week, due to the trigrahi yoga of Saturn, Mercury and Sun in your fourth house, you will achieve success after a little struggle at the workplace. But there may be some problem in the health of your mother. Due to Rahu and Venus present in the fifth house, new ideas will arise in creative work. But be cautious in matters related to love, you may be cheated. Students should be careful about their studies. Guru present in the seventh house can organize some auspicious work in your house, but be careful about the health of your spouse. Mars, the lord of the zodiac present in the eighth house, is indicating you to be careful about injuries, accidents etc. Ketu present in the eleventh house will provide benefits in some areas of life. Your expenses will remain high in the beginning of the week. The transit of the Moon in the middle and end of the week will prove beneficial for you.

Remedy – Take a bath daily by adding a few drops of camphor oil.

09. Sagittarius

The transit of Jupiter, the lord of your sign, in the sixth house will have a negative effect on your health. Do not ignore your health. The Trigrahi Yog of Sun, Mercury and Saturn formed in the third house from your sign will increase your courage and give success through communication media etc. But Rahu and Venus present in the fourth house from your sign can increase unnecessary expenses in the family. Retrograde Mars present in your seventh house can cause some harm to your married life and partnership work. Take care of your partner’s health too. Due to the eleventh transit of the Moon at the beginning of the week, you will get benefits from children and creative work. In the middle of the week, you will be a little worried due to unnecessary expenses, at the end of the week the Moon will transit from your sign. There will be sweetness in your married and love life, self-confidence will also increase.

Remedy – Drink the water of Panchmukhi Rudraksha on an empty stomach every day and pray to Mahadev for guidance and observe silence.

10. Capricorn

Your zodiac’s lord Saturn is sitting in the second house from your zodiac along with friend Mercury and enemy Sun. There may be some complications in your family, and the accumulated wealth may be spent on unnecessary things. Control your speech. Guru situated in the fifth house from your zodiac will give you auspicious results in intelligence, education and creative works. There are chances of progress of children, but take care of the health of children too. Retrograde Mars present in the sixth house from your zodiac can have a harmful effect on your health, while it will also pacify your enemies. Avoid borrowing money. As a result of the conjunction of Venus and Rahu in the third house and the transit of Ketu in the ninth house, you are seen getting success through communication media etc. and your travels will also be successful. If you remain religious this week, then you will get to see many benefits in life. The transit of Moon in the beginning and middle of the week will prove beneficial for you, but avoid unnecessary expenditure at the end of the week. Stay away from debate and dispute. Overall, this week is going to be average for you.

Remedy – Place Gangajal and 21 turmeric knots in a brass vessel in the northeast corner of your house.

11. Aquarius

This week, due to the Trigrahi Yog of Sun, Mercury and Saturn on your zodiac sign, there will be a contradiction in your personality. Avoid too much anger and ego. Your married life will be affected. There can be some upheaval in your life, so take care of your spouse. Venus and Rahu present in the second house will bring good money. Be careful about the purity of food etc. and avoid greed. Retrograde Mars in the fifth house can bring fierceness in your thoughts but can also help you gain from friends and relatives. Pay attention to the health and company of your child. Guru present in the center from your zodiac sign will give you benefits in the areas of family, land, property, vehicle etc. At the beginning of this week, due to the transit of the Moon, you will get the support of luck, in the middle of the week you will get the support of people at the workplace and family, the end of the week is also beneficial. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy – Do visit a pilgrimage place and do parikrama barefoot while chanting the Ishtamantra.

12. Pisces

The conjunction of Rahu and Venus on your zodiac sign will create attraction in your personality, but there can be a state of unnecessary worry in your mind. Jupiter, the lord of your zodiac sign, is in the third place and is looking at your fortune house. Therefore, there will definitely be an increase in fortune. Retrograde Mars in the fourth house will give negative results for your mother’s health. But it will also give auspicious results related to land, building and vehicle. At the beginning of the week, the Moon in the eighth house can give negative effects on your health. The Trigrahi Yuti of Saturn, Mercury and Sun, formed in the twelfth house from your zodiac sign, will make you spend unnecessary amounts due to disease, debt and enemies. In the middle of the week, your respect will also increase in the workplace and family. The end of the week is also beneficial. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy – Take Ganga water consecrated with 11 Shrirudrashtakam recitation every morning and take a sun bath.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope of all zodiac signs from 17 to 23 February 2025 in a sequential order. I hope you liked my effort. Please express your views through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava(Jyotish Kesari)

 

साप्ताहिक राशिफल 10 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 10 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

दिनांक 10 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक का सप्ताह आप सबके लिए क्या लेकर आया है, आज हम जानने की कोशिश करते हैं। किन राशियों के साथ रहेगी उठा पटक, और किन राशियों के भाग्य में होगी चमक, यह निम्नलिखित विवरण मैं प्रत्येक राशि अनुसार सिलसिलेवार प्रस्तुत करने जा रही हूं।

01. मेष राशि {Aries}

मेष राशि वालों आपकी राशि के लिए हफ्ता अच्छा रहने वाला है। आपकी राशि का स्वामी मंगल वक्री अवस्था में आपके भाव से तीसरे घर में उपस्थित है। आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा, भाग्य वृद्धि होगी। छठे स्थान पर मंगल की दृष्टि होने और वहां पर केतु की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु बाधा में शांति रहेगी। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से चौथे भाव में उपस्थित चंद्रमा आपकी माता की सेहत को थोड़ा सा खराब कर सकते हैं और आपका मन खिन्न हो सकता है। किंतु कार्यस्थल पर चंद्रमा की दृष्टि और वहां सूर्य की उपस्थिति से कार्य के क्षेत्र में आपको पद, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में पंचम भाव पर चंद्रमा का गोचर मन में चंचलता दिला सकता है, बुद्धिजीवी वर्ग को लाभ होगा, किंतु पंचम भाव पर ही सूर्य के राशि परिवर्तन से सूर्य, शनि और बुध की त्रिग्रही युति की दृष्टि के कारण संतान से संबंधित कुछ समस्या ला सकती है। द्वादश में उपस्थित राहु और शुक्र के कारण दिखावे की चीजों पर अनावश्यक खर्च हो सकता है। द्वितीय भाव में उपस्थित गुरु आपके कुटुंब और आपकी सेहत की देखभाल करेंगे। किंतु सप्ताह के अंत में छठे स्थान पर चंद्रमा और केतु का ग्रहण दोष आपकी सेहत पर पुनः ग्रहण लगा सकता है। अतः सावधान रहें।

उपाय – नित्य 250 ग्राम जौ शिव मंदिर में जाकर अर्पण करें।

02. वृष राशि {Taurus}

आपकी राशि पर गुरु के गोचर के कारण बुद्धि, शिक्षा, विद्या, संतान और दांपत्य के क्षेत्र में बढ़िया परिणाम रहने वाला है। आपके भाग्य भाव पर सूर्य, चंद्र और गुरु बृहस्पति की समन्वित दृष्टि के कारण भाग्य में बढ़िया वृद्धि होगी। आपके बहुत सारे कार्य भाग्य के सहयोग से बनते चले जाएंगे। आपकी राशि का स्वामी शुक्र मित्र राहु के साथ युति बनाकर आपके लाभ भाव पर विराजमान है। जीवन के अधिकतर क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्त होगा। नई-नई योजनाओं पर कार्य होगा। सप्ताह के मध्य में दशम भाव में सूर्य के गोचर के कारण सूर्य, शनि और बुध की त्रिग्रही युति कार्यस्थल पर कुछ संघर्ष के साथ सफलता प्रदान करेगी। माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, अनावश्यक चिंताओं में ना पड़ें। सप्ताह के मध्य में पंचम स्थान पर चंद्रमा और केतु की ग्रहण वाली युति के कारण संतान से कुछ कष्ट प्राप्त हो सकता है। उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सप्ताह के अंत में रोग, ऋण और शत्रुओं से सावधान रहें। वैसे कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए औसतन अच्छा रहने वाला है।

उपाय – श्री हनुमानजी के मंदिर में रामनाम ध्वजा अर्पण करें।

03. मिथुन राशि {Gemini}

आपकी राशि के स्वामी बुध इस हफ्ते शनि के साथ युति बनाकर आपके भाग्य भाव में विराजमान हैं। कुछ संघर्षों के बाद ही आपको सफलता हासिल होगी। आपकी राशि पर विराजमान वक्री मंगल की उपस्थिति के कारण, जहां परिवार में संपत्ति के कारण कुछ विवाद हो सकता है, वही दांपत्य जीवन में भी उठा पटक हो सकती है। अष्टम भाव में सूर्य और उस पर वक्री मंगल की दृष्टि के कारण किसी लंबी बीमारी, दुर्घटना अथवा सर्जरी आदि के योग बन रहे हैं, अत्यंत सावधान रहिए। सप्ताह का प्रारंभ धन आगमन के लिए अच्छा है, सप्ताह के मध्य सूर्य के गोचर के कारण भाग्य भाव मे सूर्य, शनि और बुध की त्रिग्रही युति के कारण भाग्य में कुछ अड़चनें होंगी। छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। किंतु संचार के माध्यमों से आपको लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में पारिवारिक विवादों के कारण मन में चिंता बनी रहेगी। दशम भाव में उपस्थित राहु और शुक्र जहां कार्यों में सफलताएं दिलाएंगे, वही कार्यस्थल पर किसी विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण उत्पन्न करेंगे। अवैध संबंधों में ना पड़ें। आपकी राशि से द्वादश में उपस्थित गुरुदेव बृहस्पति का भी विशेष सहयोग आपको मिल नहीं पाएगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह अत्यंत सावधानी से व्यतीत करना चाहिए।

उपाय – 100 ग्राम सौंफ मातारानी के मंदिर जाकर अर्पण करें।

04. कर्क राशि {Cancer}

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि का स्वामी चंद्र स्वयं आपकी राशि पर विराजमान है। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा और दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। साझेदारी और दैनिक रोजगार में लाभ होगा। द्वादश में उपस्थित मंगल आपके पराक्रम भाव में जहां वृद्धि करेंगे वही रोग, ऋण और शत्रुओ का शमन भी करेंगे। आपकी राशि से तृतीय भाव में उपस्थित केतु और नवम भाव में उपस्थित राहु एवं शुक्र की युति आपके भाग्य में वृद्धि करेगी, और संचार के माध्यम से सफलता हासिल करावेगी। किंतु सप्ताह के मध्य में अष्टम भाव में बनने वाले सूर्य बुध और शनि की त्रिग्रही युति किसी लंबी यात्रा अथवा लंबी बीमारी पर खर्च करने का इशारा कर रही है। एकादश में स्थित गुरु ग्रह के कारण आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी। संतान, बुद्धि और विद्या का लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में तृतीय भाव में केतु एवं चंद्र की ग्रहण वाली युति आपकी मेहनत के परिणाम मिलने में अड़चन उत्पन्न करेगी। इसलिए मन में धैर्य धारण करें।

उपाय – नित्य स्नान के पानी में कपूर के तेल की 02 बूंदे मिलाकर स्नान करें।

05. सिंह राशि {Leo}

सप्ताह के आरंभ में ही द्वादश चंद्रमा रोगों पर अनावश्यक खर्च करवा सकते हैं। किंतु छठे स्थान पर सूर्य की उपस्थिति आपको शत्रुओं और कर्जों से छुटकारा दिलाएगी। सप्ताह के मध्य में आपकी राशि पर चंद्र के गोचर से आत्मविश्वास की वृद्धि तो होगी, किंतु सप्तम स्थान पर शनि, बुध और सूर्य की त्रिग्रही युति दांपत्य जीवन और साझेदारी के कार्यों में उथल-पुथल ला सकती है। अष्ठम में राहु और शुक्र की युति और उस पर केतु की दृष्टि के कारण छुपे हुए रोगों में और वृद्धि हो सकती है, ऐसा भी हो सकता है कि छोटी-मोटी सर्जरी करवानी पड़े। दशम भाव में उपस्थित गुरु आपके कार्य स्थल को संभालेंगे, और परिवार में सौहार्द्र का माहौल बना रहेगा। एकादश मंगल कई विषयों में आपको लाभ प्रदान करेंगे। किंतु सप्ताह के अंत में आपकी राशि से द्वितीय भाव में बनने वाला चंद्र और केतु का ग्रहण योग आपके कुटुंब और संचित धन से संबंधित कुछ समस्याएं दे सकता है। थोड़ा वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें।

उपाय – लाल टमाटर शिव मंदिर में जाकर अर्पण करें।

06. कन्या राशि {Virgo}

आपकी राशि के स्वामी बुध ग्रह आपकी राशि से छठे भाव में शनि के साथ युति बनकर बैठे हैं। आपके स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं आ सकती है, लेकिन सप्ताह के मध्य में सूर्य के इसी भाव में गोचर के कारण रोग, ऋण और शत्रुओं के मामले में कुछ राहत हासिल होगी। सप्ताह के प्रारंभ में एकादश चंद्रमा बुद्धि, विद्या और संतान के क्षेत्र में आपको लाभ देंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का द्वादश और लग्न पर गोचर ठीक नहीं है। अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे। मन में अनेक प्रकार की चिंताएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। दांपत्य जीवन में भी राहु और शुक्र की उपस्थिति के कारण पर किसी बाहरी पुरुष अथवा महिला के कारण कलह उत्पन्न हो सकता है। अतः सावधान रहें। किंतु नवम स्थान पर गुरुदेव बृहस्पति की उपस्थिति भाग्य में वृद्धि करेगी, और दशम स्थान पर मंगल की उपस्थिति आपके कार्यस्थल में कुछ सफलताएं हासिल कराएगी। प्रेम जीवन में भी सावधानी रखें।

उपाय – मंदिर में उत्तम स्थान पर दीवार घड़ी लगवाएं।

07. तुला राशि {Libra}

आपकी राशि के स्वामी शुक्र मित्र राहु के साथ युति बनाकर आपके छठे स्थान पर बैठे हैं। फिजूल खर्ची के कारण आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें। मौसम संबंधी बीमारियां परेशान कर सकती है। सप्ताह के प्रारंभ में दशम स्थान पर उपस्थित चंद्रमा कार्यक्षेत्र में आपको प्रशंसा दिलाएंगे। सप्ताह के मध्य में आपके पंचम स्थान पर शनि, सूर्य और बुध से बनने वाले त्रिग्रही योग के कारण आपकी संतान की तरक्की तो होगी, किंतु आपके कार्यों से मिलने वाले लाभ प्राप्ति में शनिदेव कुछ बाधा डालेंगे। आपकी राशि से अष्टम गुरु किसी दीर्घकालीन बीमारी के प्रति इशारा कर रहे हैं। नवम भाव में स्थित मंगल आपके भाग्य को गति प्रदान करेंगे, किंतु सप्ताह के अंत में राहु, शुक्र और चंद्र-केतु के प्रभाव से अनर्गल वस्तुओं पर खर्च, ऋण, रोग और शत्रु से कुछ समस्याएं प्रदान कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहिए। अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार बने रहिए।

उपाय – चंदन इत्र से शिवलिंग अभिषेक करें।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

इस सप्ताह आपके चतुर्थ भाव में शनि, बुध और सूर्य के त्रिग्रही योग के कारण कार्यस्थल में थोड़े से संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। और माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पंचम भाव में उपस्थित राहु और शुक्र के कारण, रचनात्मक कार्यों में नई कल्पनाएं उपजेंगी। किंतु लव और रोमांस आदि मामलों में सतर्क रहें, आपको धोखा हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपने अध्ययन के प्रति सावधान रहना चाहिए। सप्तम भाव में उपस्थित गुरु आपके घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन करवा सकते हैं, किंतु जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। अष्टम भाव में उपस्थित मंगल आपको चोट दुर्घटनाओं आदि के प्रति सावधान रहने का इशारा कर रहे हैं। 11वें भाव में उपस्थित केतु जीवन के कुछ क्षेत्र में लाभ प्रदान करेंगे। सप्ताह का आरंभ और मध्य आपके लिए भाग्यकारी, किंतु सप्ताह के अंत में चंद्र और केतु के ग्रहण योग के कारण शिक्षा, विद्या, संतान और रोमांस के क्षेत्र में कुछ हानि हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

उपाय – नित्य गायत्री मंत्र का लेखन करें एवम पुस्तिका का आजीवन संरक्षण करें।

09. धनु राशि {Sagittarius}

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा का अष्टम और गुरु का छठे भाव का गोचर आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालेगा। अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें। आपकी राशि से तीसरे भाव में बनने वाला सूर्य, बुध और शनि का त्रिग्रही योग आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा और संचार माध्यम आदि से सफलता देगा। किंतु राशि से चतुर्थ भाव में उपस्थित राहु और शुक्र परिवार में अनावश्यक खर्चों में वृद्धि करवा सकते हैं। आपके सप्तम भाव पर उपस्थित मंगल, दांपत्य और साझेदारी के कार्यों में कुछ हानि पहुंचा सकते हैं। अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के नवम गोचर के कारण भाग्य का साथ मिलेगा, किंतु सप्ताह के अंत में आपके दशम स्थान पर बनने वाला केतु और चंद्र की ग्रहण वाली युति के कारण कार्यस्थल पर अत्यंत सतर्क होकर कार्य करें। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपको सावधानी से गजारने की आवश्यकता है।

उपाय – नित्य सांझ की संध्या के समय ॐ नाद के साथ डमरू वादन करें।

10. मकर राशि {Capricorn}

आपकी राशि के स्वामी शनि अपने शत्रु सूर्य के साथ आपकी राशि से द्वितीय भाव में विराजमान है। आपके कुटुंब में कुछ उलझने हो सकती हैं, और संचित धन्य अनावश्यक कार्यों में खर्च हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी राशि से पंचम स्थान पर स्थित गुरु बृहस्पति आपको बुद्धि, विद्या और रचनात्मक कार्यों में शुभ परिणाम देंगे, संतान की तरक्की के योग हैं, किंतु संतान की सेहत का भी ध्यान रखें। आपकी राशि से छठे स्थान पर उपस्थित मंगल, आपके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं, वहीं आपके शत्रुओं का शमन भी करेंगे। उधार के लेन-देन से बचिए। तृतीय स्थान पर शुक्र, राहु और नवम भाव पर केतु के परिणाम स्वरूप संचार माध्यम आदि से आपको सफलता मिलती दिख रही है। यात्राएं भी सफल रहेंगी। इस हफ्ते यदि आप धार्मिक बने रहेंगे, तब आपको जीवन में अनेक लाभ देखने को मिलेंगे।

उपाय – किसी भी मंदिर की छत की सफाई स्वयं करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

इस हफ्ते आपकी राशि पर बनने वाले सूर्य, बुध और शनि के त्रिग्रही ग्रही योग के परिणाम स्वरूप आपके व्यक्तित्व में एक विरोधाभास रहेगा। अधिक क्रोध और अहंकार से बचें। आपके दांपत्य जीवन में भी कुछ उथल-पुथल हो सकती है, जीवनसाथी का ख्याल रखें। द्वितीय भाव में उपस्थित शुक्र एवम राहु अच्छा धनागमन कराएंगे। भोजन आदि में सावधानी रखें और लालच से बचें। पंचम भाव में स्थित मंगल आपके विचारों में उग्रता ला सकते हैं, किंतु मित्रों, बंधु-बांधवों से लाभ प्राप्त हो सकता है। आपकी संतान की सेहत और संगत के प्रति सतर्कता रखें। आपकी राशि से केंद्र स्थान में उपस्थित गुरु आपके परिवार, भूमि, भवन, वाहन आदि क्षेत्र में आपको लाभ प्रदान करेंगे। इस सप्ताह के प्रारंभ में मौसम संबंधित छोटी-मोटी बीमारी हो सकती है, सप्ताह के मध्य में दांपत्य जीवन में कुछ सुधार होगा, किंतु सप्ताह के अंत में पुनः किसी दीर्घकालीन बीमारी से अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उपाय – नित्य रात्रि की बासी रोटी प्रातः समय श्वान को खिलाएं।

12. मीन राशि {Pisces}

आपकी राशि पर बनने वाली राहु व शुक्र की युति आपके व्यक्तित्व में आकर्षण तो उत्पन्न करेगी, किंतु आपके मस्तिष्क में भ्रम की स्थिति रह सकती है। चतुर्थ स्थान के मंगल आपके माता के स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक परिणाम देंगे, लेकिन भूमि, भवन व वाहन से संबंधित शुभ परिणाम भी देंगे। सप्ताह के आरंभ में पंचम स्थान पर चंद्रमा आपकी कल्पनाशीलता को गति प्रदान करेंगे और रचनात्मक कार्यों में सफलता देंगे। आपकी राशि से द्वादश भाव में बनने वाले शनि, बुध और सूर्य की त्रिग्रही युति रोग, ऋण और शत्रुओं के कारण अनावश्यक बड़े खर्च करवाएगी। सप्ताह के मध्य में पेट संबंधी बीमारियों के प्रति सतर्क रहें। और सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के साथ अनावश्यक विवाद में ना पड़ें। कुल मिलाकर यह हफ्ता सावधानीपूर्वक गुजारने की आवश्यकता है।

उपाय – घर में पूर्व दिशा की दीवार पर एक बड़े आकार का श्री यंत्र स्थापित करें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 10 से 16 फरवरी 2025 के साप्ताहिक राशिफल सभी राशियों के सिलसिलेवार क्रम से देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपने विचार प्रकट करें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 10 February 2025 to 16 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

Today we try to know what the week from 10 February 2025 to 16 February 2025 has brought for all of you. Which zodiac signs will face ups and downs, and which zodiac signs will have bright luck, I am going to present the following details sequentially according to each zodiac.

01. Aries

Aries, the week is going to be good for your zodiac sign. The lord of your zodiac sign, Mars, is present in the third house from your house in retrograde state. Your valor will remain high, luck will increase. Due to the sight of Mars on the sixth house and the presence of Ketu there, there will be peace in disease, debt and enemy obstruction. At the beginning of the week, the moon present in the fourth house from your zodiac sign can cause a slight problem in your mother’s health and you may feel sad. But the aspect of the moon at the workplace and the presence of the sun there will give you position, prestige and respect in the field of work. In the middle of the week, the transit of the moon in the fifth house can bring restlessness in the mind, the intellectual class will benefit, but the change of the zodiac sign of the sun in the fifth house itself can bring some problem related to children due to the aspect of the trigrahi combination of the sun, Saturn and Mercury. Due to Rahu and Venus present in the twelfth house, there can be unnecessary expenditure on show-off things. Guru present in the second house will take care of your family and your health. But at the end of the week, the eclipse defect of the moon and Ketu in the sixth house can again eclipse your health. So be careful.

Remedy – Offer 250 grams barley daily in the Shiva temple.

02. Taurus

Due to the transit of Jupiter on your sign, you will get good results in the field of intelligence, education, knowledge, children and married life. Due to the combined aspect of Sun, Moon and Jupiter on your fortune house, there will be a good increase in luck. Many of your works will get done with the help of luck. The lord of your sign, Venus, is sitting on your profit house by making a conjunction with friend Rahu. You will get benefits from most of the areas of life. Work will be done on new plans. Due to the transit of Sun in the tenth house in the middle of the week, the tri-planet conjunction of Sun, Saturn and Mercury will give success with some struggle at the workplace. Take special care of mother’s health, do not get into unnecessary worries. Due to the eclipse conjunction of Moon and Ketu in the fifth house in the middle of the week, you may get some trouble from your child. Take care of his health. Be careful of disease, debt and enemies at the end of the week. Overall, this week is going to be averagely good for you.

Remedy – Offer Ramnaam flag in the temple of Shri Hanumanji.

03. Gemini

Mercury, the lord of your sign, is sitting in your fortune house this week, making a conjunction with Saturn. You will achieve success only after some struggle. Due to the presence of retrograde Mars sitting on your sign, where there can be some dispute in the family due to property, there can be ups and downs in married life as well. Due to the sight of Sun and retrograde Mars in the eighth house, there are chances of some long illness, accident or surgery etc., be very careful. The beginning of the week is good for the arrival of money, in the middle of the week, due to the transit of Sun, there will be some obstacles in luck due to the trigrahi conjunction of Sun, Saturn and Mercury in the fortune house. You may have to go on short trips. But you will get benefits through the means of communication. At the end of the week, there will be anxiety in the mind due to family disputes. Rahu and Venus present in the tenth house will bring success in work and will also create attraction towards the opposite sex at the workplace. Do not get into illegal relationships. You will not get special support from Gurudev Jupiter present in the twelfth house from your zodiac. Overall, this week should be spent with utmost caution.

Remedy – Offer 100 grams of fennel at the temple of Matarani.

04. Cancer

At the beginning of the week, the lord of your zodiac, Moon, is sitting on your zodiac. Attraction will arise in your personality and love will increase in married life. There will be profit in partnership and daily employment. Mars present in the twelfth house will increase your strength and will also mitigate diseases, debts and enemies. The conjunction of Ketu present in the third house from your zodiac and Rahu and Venus present in the ninth house will increase your luck and will make you achieve success through communication. But the tri-planetary conjunction of Sun, Mercury and Saturn in the eighth house in the middle of the week is indicating spending on a long journey or a long illness. Due to Jupiter situated in the eleventh house, you will win over your enemies. You will get the benefit of children, intelligence and education. At the end of the week, the eclipse conjunction of Ketu and Moon in the third house will create obstacles in getting the results of your hard work. Therefore, have patience in mind.

Remedy – Take a bath by adding 02 drops of camphor oil in your bath water every day.

05. Leo

At the beginning of the week, the twelfth Moon can make you spend unnecessarily on diseases. But the presence of Sun in the sixth house will get you rid of enemies and debts. In the middle of the week, the transit of Moon on your zodiac sign will increase your self-confidence, but the tri-planetary conjunction of Saturn, Mercury and Sun in the seventh house can bring turmoil in married life and partnership work. Due to the conjunction of Rahu and Venus in the eighth house and the aspect of Ketu on it, hidden diseases may increase further, it is also possible that you may have to undergo minor surgery. Guru present in the tenth house will take care of your workplace, and there will be an atmosphere of harmony in the family. Eleventh Mars will provide you benefits in many matters. But at the end of the week, the eclipse of Moon and Ketu formed in the second house from your zodiac sign can give you some problems related to your family and accumulated wealth. Maintain some control over your speech.

Remedy – Offer red tomatoes in the Shiva temple.

06. Virgo

The lord of your zodiac sign Mercury is sitting in the sixth house from your zodiac in conjunction with Saturn. There may be some problems in your health, but in the middle of the week, due to the transit of Sun in this house, you will get some relief in the matter of disease, debt and enemies. At the beginning of the week, eleventh Moon will give you benefits in the field of intelligence, education and children. At the end of the week, the transit of Moon on the twelfth and ascendant is not good. Unnecessary expenses will increase. Many types of worries can also arise in the mind. Due to the presence of Rahu and Venus, there can be a dispute in married life due to some outsider man or woman. So be careful. But the presence of Gurudev Jupiter in the ninth house will increase luck, and the presence of Mars in the tenth house will make you achieve some success in your workplace. Be careful in love life too.

Remedy – Get a wall clock installed at a good place in the temple.

07. Libra

The lord of your zodiac sign Venus is sitting in your sixth house by making a conjunction with friend Rahu. Due to unnecessary expenditure, you may have to take a loan, so be careful. Weather related diseases can trouble you. At the beginning of the week, the Moon present in the tenth house will bring you praise in the workplace. In the middle of the week, due to the trigrahi yoga formed by Saturn, Sun and Mercury in your fifth house, your child will progress, but Lord Shani will create some obstacles in getting the benefits of your work. The eighth Guru from your zodiac sign is pointing towards some long-term illness. Mars in the ninth house will give momentum to your luck, but at the end of the week, due to the influence of Rahu, Venus and Moon-Ketu, expenditure on unnecessary things, debt, disease and some problems from enemies can arise. So be careful. Remain loyal to your spouse.

Remedy – Abhishek the Shivling with sandalwood perfume.

08. Scorpio

This week, due to the trigrahi yoga of Saturn, Mercury and Sun in your fourth house, you will achieve success after a little struggle in the workplace. And mother’s health will improve. Due to Rahu and Venus present in the fifth house, new ideas will arise in creative work. But be cautious in matters like love and romance, you may get cheated. Students should be careful about their studies. Guru present in the seventh house can organize some auspicious function in your house, but be cautious about the health of your spouse. Mars present in the eighth house is indicating you to be careful about injuries, accidents etc. Ketu present in the 11th house will provide benefits in some areas of life. The beginning and middle of the week will be lucky for you, but at the end of the week, due to the eclipse of Moon and Ketu, there may be some loss in the field of education, knowledge, children and romance. Take special care of the health of children.

Remedy – Write Gayatri Mantra daily and preserve the booklet for life.

09. Sagittarius

At the beginning of this week, the transit of Moon in the eighth house and Jupiter in the sixth house will have a negative effect on your health. Do not ignore your health. The Trigrahi Yoga of Sun, Mercury and Saturn formed in the third house from your zodiac sign will increase your courage and give success through communication media etc. But Rahu and Venus present in the fourth house from the zodiac sign can increase unnecessary expenses in the family. Mars present in your seventh house can cause some harm in marital and partnership work. Take care of your partner’s health too. In the middle of the week, due to the ninth transit of the Moon, luck will favor you, but at the end of the week, due to the eclipse conjunction of Ketu and Moon in your tenth house, work with utmost caution at the workplace. Overall, you need to spend this week carefully.

Remedy – Play the damru with the sound of Om every evening.

10. Capricorn

The lord of your zodiac sign, Saturn, is sitting in the second house from your zodiac sign with its enemy Sun. There may be some complications in your family, and the accumulated wealth may be spent on unnecessary things. Control your speech. Guru Jupiter situated in the fifth place from your zodiac will give you auspicious results in intelligence, education and creative works, there are chances of progress of children, but take care of the health of children too. Mars present in the sixth place from your zodiac can have harmful effects on your health, while it will also pacify your enemies. Avoid borrowing money. As a result of Venus, Rahu in the third place and Ketu in the ninth house, you are likely to get success through media etc. Journeys will also be successful. If you remain religious this week, then you will get many benefits in life.

Remedy – Clean the roof of any temple yourself.

11. Aquarius

This week, as a result of the tri-grahi yog of Sun, Mercury and Saturn formed on your zodiac sign, there will be a contradiction in your personality. Avoid too much anger and ego. There can be some upheaval in your married life as well, take care of your spouse. Venus and Rahu present in the second house will bring good money. Be careful in food etc. and avoid greed. Mars situated in the fifth house can bring fierceness in your thoughts, but you can get benefits from friends and relatives. Be alert about the health and company of your child. Jupiter present in the center place from your zodiac sign will give you benefits in the areas of your family, land, property, vehicle etc. At the beginning of this week, there can be minor weather-related illness, in the middle of the week there will be some improvement in married life, but at the end of the week, there is a need to be very cautious about any long-term illness again.

Remedy – Feed the stale roti of the previous night to the dog in the morning.

12. Pisces

The conjunction of Rahu and Venus on your zodiac sign will create attraction in your personality, but there can be confusion in your mind. Mars in the fourth house will give negative results for your mother’s health, but will also give auspicious results related to land, property and vehicle. At the beginning of the week, the Moon in the fifth house will speed up your imagination and give success in creative work. The Trigrahi conjunction of Saturn, Mercury and Sun in the twelfth house from your zodiac sign will make you spend unnecessary big expenses due to disease, debt and enemies. Be cautious about stomach related diseases in the middle of the week. And at the end of the week, do not get into unnecessary dispute with your spouse. Overall, this week needs to be spent carefully.

Remedy – Install a large size Shri Yantra on the east wall of the house.

In the above article, I have tried to give the weekly horoscope of 10 to 16 February 2025 for all zodiac signs in a sequential order. I hope you liked my effort. Please share your thoughts through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

यह हफ्ता आप लोगों की राशियों के लिए क्या तोहफ़ा लेकर आया है? किसकी किस्मत का ताला खुलेगा और किसकी किस्मत पर ताला लगेगा ? आपके इन सात दिनों का हाल क्या होगा? आइए, यह हम इस इस हफ्ते की ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था से जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि {Aries}

यह हफ्ता आपके लिए खुशी और तनाव का मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि पर उपस्थित चंद्रमा आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु शांत रहेंगे। चंद्रमा और शनि के प्रभाव से मित्रों, संबंधियों से लाभ मिलेगा, कुटुंब में कुछ आयोजन भी हो सकते हैं। किंतु दशम स्थान में सूर्य की उपस्थिति और तृतीय स्थान में महावक्री मंगल की स्थिति कार्यस्थल में टकराव और तनाव दे सकती है। मन में क्रोध की अधिकता रहेगी। अपने परिवार में सम्पत्ति या धन को लेकर विवाद या झगड़ा हो सकता है इससे बचें। किंतु राहु की द्वादश स्थिति दूर की यात्राएं, विदेशी कार्य में प्रगति और विदेशी संबंधों से लाभ प्रदान करेगी। शुक्र और राहु की युति फ़िजूल खर्च से नुकसान पहुंचा सकती है। सप्ताहांत में चंद्रमा की स्थिति आपके परिश्रम में सफलता दिलाएगी। छोटे भाई बहनों को भी लाभ होगा।

उपाय- नित्य खाली पेट गंगाजल ग्रहण करके कुछ देर मौन धारण करें।

02. वृष राशि {Taurus}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। आपकी राशि पर स्थित वक्री बृहस्पति देव की उपस्थित आपके भाग्य में वृद्धि कर रही है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। दांपत्य और प्रेम जीवन में खुशियां मिलेगी। आपकी राशि से दूसरे भाव में मंगल आपके कुटुंब और स्वास्थ्य में कुछ हलचल मचा सकते हैं। आपकी राशि से एकादश में राहु की उपस्थिति लाभ तो देगी लेकिन पंचम भाव में केतु की उपस्थिति आपके मन में कुछ अवसाद उत्पन्न कर सकती है। दशम स्थान पर शनि आपके कार्यों में संघर्ष के साथ सफलता प्रदान करेंगे। सूर्य और बुध की स्थिति से आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सप्ताह के शुरू में चंद्रमा के गोचर के कारण अनावश्यक खर्चों में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, लेकिन सप्ताहांत में कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकतीं हैं।

उपाय- शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों को श्रद्धानुसार कुछ धन भेंट करें।

03. मिथुन राशि {Gemini}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ तनाव के साथ खुशियां भी प्राप्त होगी। आपकी राशि के स्वामी बुध सूर्य के संग युति के कारण लंबी बीमारी में आराम तो होगा, किंतु संचित धन और निवेश के मामले में सावधान रहें। किंतु दशम और चतुर्थ स्थान पर शुक्र, राहु और केतु की उपस्थिति परिवार और कार्यस्थल में तनाव प्रदान कर सकती है, परिवार में भारी खर्च के योग हैं। आपकी राशि से नवम स्थान में स्थित शनि की उपस्थिति भाग्य के क्षेत्र में मिला-जुला परिणाम देगी। बनते कार्यों में विलंब हो सकता है।
सप्ताह के आरंभ में लाभ स्थान पर स्थित चंद्रमा कुटुंब, व्यापार, बुद्धि, सन्तान और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्रदान करेगा। सप्ताह के मध्य में अनावश्यक खर्चो और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सप्ताहांत अच्छा गुजरेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।

उपाय- श्री गणेशजी के 12 नामों का मानसिक उच्चारण प्रातः समय करें।

04. कर्क राशि {Cancer}

आपकी राशि वालो के लिए सप्ताह की शुरुआत कार्यस्थल पर कोई खुशखबरी प्राप्त होने के साथ हो सकती है। नवम स्थान पर शुक्र तथा राहु आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन तो करेंगे, किंतु समाज में किसी प्रकार की बदनामी से बचना होगा। सप्तम स्थान पर सूर्य और बुध की उपस्थिति दाम्पत्य जीवन में कुछ हलचल पैदा करेगी। अपने अहंकार को बीच में ना आने दें।अष्टम स्थित शनि आपके आयुष्य में वृद्धि कर रहे। एकादश वक्री गुरु आपके सन्तान को लाभ देंगे, वहीं द्वादश पर वक्री मंगल के प्रभाव से कुछ विवाद तो होंगे, किंतु विरोधी परास्त रहेंगे। सप्ताह का मध्य धनागमन के मामले में लाभ देगा, किंतु सप्ताह के अंत में भारी खर्च भी हो सकता है।

उपाय- समान मात्रा में काले और सफेद तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पण करें।

05. सिंह राशि {Leo}

इस सप्ताह आपकी राशि का स्वामी सूर्य अपने मित्र बुध के साथ अपने से छठे स्थान में उपस्थित होकर आपके शत्रुओं को परास्त कर रहा है। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। अगर आप लोन आदि लेने के लिए प्रयास करेंगे तो आपको लोन की प्राप्ति हो जाएगी। सप्तम स्थान पर शनि की उपस्थिति जीवनसाथी को विचलित कर सकती है। अपने प्रेम और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। दशम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की कृपा से आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आपके राशि स्थान से एकादश मंगल जहां आपको धन आदि से लाभ पहुंचाएंगे, वहीं अष्टम स्थित राहु और शुक्र के कारण चोट, दुर्घटनाओं और अवैध सम्बन्धों से सावधान रहें, अन्यथा नुकसान पहुंच सकता है। एकादश स्थित वक्री मंगल जहां शत्रु, ऋण और रोगों का शमन करेंगे, वहीं विचारों में कुछ उग्रता भी ला सकते हैं। सन्तान को नियंत्रण में रखें। चंद्रदेव के गोचर के कारण पूरे सप्ताह आपको लाभ और भाग्य का साथ मिलेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया है।

उपाय- नित्य सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें और गौसेवा करें।

06. कन्या राशि {Virgo}

आपकी आपकी राशि के स्वामी बुध अपने से पंचम स्थान पर बैठकर सूर्य के साथ युति बना रहे हैं, जिससे आपके विद्या और संतान क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी। किंतु सूर्य आपके विचारों में उग्रता ला सकते हैं और संतान से कुछ अनबन भी हो सकती है। लेकिन शिल्पकला से संबंधित, रचनात्मक कार्य फलित होंगे। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित शनि शत्रु और रोग का शमन करेंगे। हालांकि आपके लग्न और सप्तम स्थान पर राहु और केतु की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा सकती। स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में अड़चन सकती है। दांपत्य जीवन में टकराव की स्थिति आ सकती है। हालांकि उच्च के शुक्र कुछ हद तक स्थिति संभालेंगे। अपने पार्टनर के प्रति वफ़ादार रहें। गुरु और मंगल के कारण आपको कार्यों से सफलता हासिल होगी। सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। शेष सप्ताह औसतन बहुत अच्छा जाने वाला है।

उपाय- माता सरस्वतीजी को प्रिय श्री नील सरस्वती स्तोत्र का नित्य पाठ करें।

07. तुला राशि {Libra}

आपकी राशि के स्वामी शुक्र अपने मित्र राहु के साथ छठे भाव में विराजमान हैं। ससुराल पक्ष से आप को लाभ मिलता दिख रहा है। किंतु गुप्त शत्रु और बड़े कर्ज के कारण परेशानी उत्पन्न हो सकती है। चतुर्थ स्थान पर सूर्य और बुध का योग प्रॉपर्टी संबंधी लाभ दिलाएगा, कार्यस्थल पर भी आपको सफलता हासिल होगी। पंचम स्थान पर शनि के विराजमान होने से आलसी प्रवृत्ति बन सकती है, किंतु संपत्ति संबंधी लाभ मिलेगा। अष्टम स्थित गुरु किसी लंबी बीमारी का इशारा कर रहे हैं अतः सावधान रहें। लाभ स्थान पर केतु की द्वादश दृष्टि के कारण आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। सप्ताह के आरम्भ का चंद्रमा दाम्पत्य जीवन सुखद बनाएगा। किंतु सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य की चिंताएं उत्पन्न होगी। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के प्रति विशेष तौर पर सावधानी रखने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत मे भाग्य का साथ मिलेगा।

उपाय- श्री दुर्गाजी के 108 नामों का उच्चारण एवम श्री सप्तश्लोकी दुर्गाजी का पाठ नित्य करें।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला है। आपकी राशि से तीसरे भाव में उपस्थित सूर्य और बुध आपके पराक्रम में वृद्धि करेंगे और आप अपनी मेहनत से सफलताएं हासिल करेंगे। चतुर्थ स्थान में शनि की उपस्थिति मन में थोड़ी सी बेचैनी और अशांति उत्पन्न कर सकती है। किंतु जमीन-जायदाद संबंधी लाभ भी मिलेगा। पंचम स्थान पर उच्च के शुक्र तथा राहु की युति आपको रचनात्मक कार्यों में जहां बहुत सफलता प्रदान तो करेगी, वहीं आपको संतान के विषय में सावधान रहने की आवश्यकता भी है। सप्तम स्थान पर स्थित गुरु आपके व्यक्तित्व में निखार देंगे लेकिन दांपत्य जीवन में कुछ उलझने रह सकती हैं। अष्टम स्थान पर स्थित मंगल स्वास्थ्य और कुटुंब के प्रति सावधान रहने का इशारा कर रहे हैं। एकादश स्थान पर केतु की उपस्थिति कुछ मामलों में लाभ प्रदान कर सकती है। इस पूरे हफ़्ते चंद्रमा का छठा, सातवां और आठवां गोचर शत्रुओं और रोगों के प्रति सचेत रहने का इशारा कर रहा है।

उपाय- नित्य श्री हनुमानजी के मंदिर जाएं और 02 बेसन के लड्डू अर्पण करें।

09. धनु राशि {Sagittarius}

आपकी राशि के स्वामी गुरु का अपने से छठे भाव में बैठना आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। बीमारी पर पर व्यर्थ के खर्च हो सकते हैं। कुटुंब स्थान पर सूर्य और बुध की युति कुटुंब में क्लेश की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। राशि से तीसरे भाव में शनि की उपस्थिति तन और मन में आलस्य प्रदान करेगी, वहीं भाग्य में कुछ अड़चनें भी आ सकती हैं। चतुर्थ भाव में शुक्र और राहु की युति, भूमि, भवन और विलासिता के सामानों पर खर्च करवा सकती है। लेकिन कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। सप्तम स्थान पर स्थित मंगल दांपत्य और प्रेम जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा पंचम स्थान में होने पर संतान, शिक्षा और रचनात्मक कार्यों में सफलता देंगे। सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या हो सकती है, किंतु सप्ताह के अंत में दांपत्य और प्रेम जीवन में थोड़ा सा सुधार होगा। कुल मिलाकर इस हफ्ते स्वास्थ्य और प्रेम जीवन के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उपाय- श्रीहरि के नाम का वैखरी मुद्रा में उच्चारण नित्य करें।

10. मकर राशि {Capricorn}

आपकी राशि पर सूर्य और बुध की युति आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी, किंतु अहंकार से बचें। दांपत्य जीवन को भी संभाल कर रखें। कुटुंब स्थान में उपस्थित शनि घर में कुछ विवाद उत्पन्न कर सकते हैं, लेकिन संचित धन के मामले में लाभ होगा। तृतीय स्थान पर उपस्थित शुक्र एवम राहु विदेश से संबंधित लाभ दिला सकते हैं। छोटी-मोटी यात्राएं सफल रहेगी। आपके पंचम स्थान में स्थित गुरुदेव बृहस्पति बुद्धि, विद्या और संतान पक्ष के लिए लाभप्रद रहेंगे। वही छठे स्थान पर महावक्री मंगल आपके रोग, ऋण और शत्रुओं का नाश करेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में चतुर्थ भाव से चंद्रमा का गोचर मन में कुछ चिंताएं और अवसाद उत्पन्न कर सकता है, वही सप्ताह के मध्य में पंचम भाव में गुरु के साथ युति बनाकर विद्या, संतान और मित्रों से लाभ प्रदान करेगा। सप्ताह के अंत में पेट और पाचन संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहने वाला है ।

उपाय- भगवान शिव के मंदिर जाएं शिवलिंग पूजन करें तथा शिवालय की सफाई भी करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

आपकी राशि पर विराजमान आपकी राशि के स्वामी शनि अब आपको साढ़ेसाती से राहत दिलाने वाले हैं। दूसरे भाव में उपस्थित शुक्र और राहु की युति कुटुंब में सुख-साधन की वस्तुओं पर खर्च करवाएगी। आपकी राशि से गुरुदेव बृहस्पति चतुर्थ भाव अर्थात केंद्र में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं लेकिन मंगलवार से यह 119 दिनों के पश्चात मार्गी भी हो जायेंगे। इससे आपको भूमि, भवन संबंधी लाभ होगा और कार्यस्थल पर भी सफलता मिलेगी। पंचम भाव में वक्री मंगल जहां विचारों में उग्रता देंगे वही संतान से कुछ अनबन हो सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। अष्टम भाव के केतु आपका अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ाएंगे। इस सप्ताह चंद्रमा का संचरण परिवार,संतान, शिक्षा और संपत्ति के लिए जहां लाभकारी है, वहीं सप्ताह के अंत में मौसम संबंधी बीमारी से सावधान रहने की आवश्यकता भी रहेगी।

उपाय- नित्य काले शिवलिंग पर श्रद्धानुसार कच्चा मीठा दुग्ध एवम अक्षत अर्पण करें।

12. मीन राशि {Pisces}

इस हफ्ते मीन राशि पर शुक्र और राहु की युति आपको मानसिक चिंताएं और भ्रम की स्थिति प्रदान करेगी। प्रेम जीवन में आपको धोखा मिल सकता है। अतः सावधान रहें। सप्तम स्थान पर स्थित केतु दांपत्य जीवन में समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। किंतु तृतीय स्थान पर उपस्थित गुरु की दृष्टि से कुछ राहत अवश्य मिलेगी। छोटे भाई-बहनों की तरक्की होगी। एकादश स्थान पर सूर्य और बुध की युति कुछ क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेगी। संतान के कार्य क्षेत्र में तरक्की होगी। किंतु द्वादश स्तिथ शनि रोग, ऋण और शत्रु के कारण अनावश्यक खर्च करवाएंगे। सप्ताह के प्रारंभ में आपको संबंधी जनों से सहायता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में छोटी-मोटी यात्राएं सफल रहेंगी। सप्ताह के अंत में संपत्ति संबंधी कुछ विवादों के साथ लाभ भी मिलेगा।

उपाय- भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग के सम्मुख उत्तरमुखी होकर लाल स्याही से राम नाम लिखें और राम धन को घर में संरक्षित करके आजीवन रखें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025 तक के ग्रह गोचर के आधार पर साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को लाभ मिलेगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 03 February 2025 to 09 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What gift has this week brought for your zodiac signs? Whose luck will open and whose luck will be locked? What will be the condition of these seven days for you? Let us try to know this from the transit of planets this week.

01. Aries

This week will give you a mixed result of happiness and stress. At the beginning of the week, the Moon present on your zodiac will increase self-confidence. Due to the presence of Devguru Jupiter located in the second house from your zodiac, diseases, debts and enemies will remain calm. Due to the influence of Moon and Saturn, you will get benefits from friends and relatives, some events can also take place in the family. But the presence of Sun in the tenth house and the position of Mahavrakri Mars in the third house can cause conflict and stress in the workplace. There will be a lot of anger in the mind. There can be a dispute or quarrel in your family regarding property or money, avoid this. But the twelfth position of Rahu will provide long distance travels, progress in foreign work and benefits from foreign relations. The conjunction of Venus and Rahu can cause harm due to unnecessary expenditure. The position of the Moon during the weekend will bring success in your hard work. Younger siblings will also benefit.

Remedy – Drink Ganga water every day on an empty stomach and keep silence for some time.

02. Taurus

This week is going to give mixed results for people of your zodiac sign as well. The presence of retrograde Jupiter in your zodiac sign is increasing your luck. You will get the support of luck. You will get happiness in married and love life. Mars in the second house from your zodiac sign can create some disturbance in your family and health. The presence of Rahu in the eleventh house from your zodiac sign will give benefits but the presence of Ketu in the fifth house can create some depression in your mind. Saturn in the tenth house will give you success in your work with struggle. Your position and prestige will increase due to the position of Sun and Mercury. Unnecessary expenses may increase due to the transit of Moon in the beginning of the week. Your personality will improve in the middle of the week, but there may be some health related problems in the weekend.

Remedy – On Saturday, donate some money according to your faith to the needy sitting outside the temple of Shanidev.

03. Gemini

This week will give mixed results for people of your zodiac sign. You will get happiness along with some tension. Due to the conjunction of Mercury, the lord of your zodiac, with the Sun, there will be relief from long illness, but be careful in the matter of accumulated wealth and investment. But the presence of Venus, Rahu and Ketu in the tenth and fourth house can give tension in family and workplace, there are chances of heavy expenditure in the family. The presence of Saturn in the ninth house from your zodiac will give mixed results in the field of luck. There may be delay in the work being done. At the beginning of the week, the Moon in the profit house will provide benefits in the field of family, business, intellect, children and education. Beware of unnecessary expenses and hidden enemies in the middle of the week. The weekend will pass well. Married life will be pleasant.

Remedy – Mentally recite the 12 names of Shri Ganeshji in the morning.

04. Cancer

For people of your zodiac sign, the week may start with receiving some good news at the workplace. Venus and Rahu in the ninth house will bring sudden changes in your fortune, but you will have to avoid any kind of defamation in society. The presence of Sun and Mercury in the seventh house will create some turmoil in married life. Do not let your ego come in between. Saturn in the eighth house is increasing your lifespan. Retrograde Jupiter in the eleventh house will benefit your children, while due to the influence of retrograde Mars in the twelfth house, there will be some disputes, but opponents will be defeated. The middle of the week will be beneficial in terms of income, but there can be heavy expenditure at the end of the week.

Remedy – Mix equal amounts of black and white sesame seeds and offer it to Shivalinga.

05. Leo

This week, the lord of your zodiac Sun is defeating your enemies by being present in the sixth place with his friend Mercury. You will get relief from some old disease. If you try to take a loan etc., then you will get the loan. The presence of Saturn in the seventh place can upset your spouse. Take care of your love and married life. Your work will keep getting done with the grace of Jupiter situated in the tenth place. While the eleventh Mars from your zodiac place will benefit you with money etc., be careful of injuries, accidents and illegal relationships due to Rahu and Venus situated in the eighth, otherwise you may suffer loss. While the retrograde Mars situated in the eleventh house will mitigate enemies, debts and diseases, it can also bring some aggression in your thoughts. Keep your children under control. Due to the transit of Chandradev, you will get profit and luck throughout the week. Overall, this week is good for you.

Remedy – Chant the mantras of Suryadev and serve cows.

06. Virgo

Mercury, the lord of your zodiac sign, is making a conjunction with the Sun, sitting in the fifth house from you, due to which you will get progress in the field of education and children. But the Sun can bring fierceness in your thoughts and there can be some dispute with children. But creative works related to craftsmanship will bear fruits. Saturn, situated in the sixth house from your zodiac sign, will mitigate enemies and diseases. However, the position of Rahu and Ketu in your Lagna and seventh house cannot be considered good. There may be health problems. There may be obstacles in partnership work. There may be a situation of conflict in married life. However, Venus in high will handle the situation to some extent. Be loyal to your partner. Due to Jupiter and Mars, you will get success in work. Be careful about health at the beginning of the week. The rest of the week is going to be very good on an average.

Remedy – Read Shri Neel Saraswati Stotra daily, which is dear to Mother Saraswati.

07. Libra

Venus, the lord of your zodiac sign, is sitting in the sixth house with his friend Rahu. You are seen getting benefits from the in-laws. But problems can arise due to hidden enemies and big debts. The combination of Sun and Mercury in the fourth house will give property related benefits, you will also get success at the workplace. Saturn sitting in the fifth house can lead to lazy nature, but you will get property related benefits. Guru situated in the eighth house is indicating a long illness, so be careful. Due to the twelfth aspect of Ketu on the profit house, your courage will increase. Luck will be with you. The moon at the beginning of the week will make married life pleasant. But health concerns will arise in the middle of the week. This week you need to be especially careful about your health. Luck will be with you at the end of the week.

Remedy – Recite the 108 names of Shri Durgaji and recite Shri Saptashloki Durgaji daily.

08. Scorpio

This week is going to give mixed results for Scorpio people. Sun and Mercury present in the third house from your zodiac sign will increase your courage and you will achieve success with your hard work. The presence of Saturn in the fourth house can cause a little restlessness and unrest in the mind. But you will also get benefits related to land and property. The conjunction of exalted Venus and Rahu in the fifth house will give you a lot of success in creative works, but you also need to be careful about children. Guru in the seventh house will enhance your personality, but there can be some complications in married life. Mars in the eighth house is indicating to be careful about health and family. The presence of Ketu in the eleventh house can provide benefits in some matters. The sixth, seventh and eighth transit of the Moon throughout this week is indicating to be cautious about enemies and diseases.

Remedy – Visit the temple of Shri Hanumanji daily and offer 02 gram flour laddus.

09. Sagittarius

The sitting of Guru, the lord of your zodiac sign, in the sixth house from itself is not good for your health. There can be unnecessary expenses on illness. The conjunction of Sun and Mercury in the family house can create a situation of trouble in the family. The presence of Saturn in the third house from the zodiac sign will give laziness in body and mind, while there can be some obstacles in luck. The conjunction of Venus and Rahu in the fourth house can make you spend on land, property and luxury items. But you will get success in the field. Mars in the seventh house will have a negative effect on married and love life. If the Moon is in the fifth house at the beginning of the week, it will give success in children, education and creative work. There may be some health related problem in the middle of the week, but at the end of the week there will be a little improvement in married and love life. Overall, there is a need to be cautious about health and love life this week.

Remedy – Pronounce the name of Shri Hari in Vaikhari Mudra daily.

10. Capricorn

The conjunction of Sun and Mercury on your zodiac sign will increase your self-confidence, but avoid ego. Keep your married life under control as well. Saturn present in the family house can create some disputes in the house, but there will be benefits in terms of accumulated wealth. Venus and Rahu present in the third house can give you benefits related to foreign countries. Short trips will be successful. Gurudev Jupiter situated in your fifth house will be beneficial for intelligence, education and children. Mahavrakri Mars in the sixth house will destroy your diseases, debts and enemies. Transit of Moon from the fourth house at the beginning of the week can create some worries and depression in the mind, while in the middle of the week, by making a conjunction with Guru in the fifth house, it will provide benefits from education, children and friends. At the end of the week, there may be some stomach and digestion related problems. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy – Go to the temple of Lord Shiva, worship Shivling and also clean the Shivalaya.

11. Aquarius

The lord of your zodiac sign, Saturn sitting on your zodiac sign, is now going to give you relief from Sadhesati. The conjunction of Venus and Rahu present in the second house will make the family spend on luxury items. Gurudev Jupiter is transiting in the fourth house i.e. center in retrograde motion from your zodiac sign but from Tuesday it will become direct after 119 days. This will give you benefits related to land, property and you will also get success at the workplace. Retrograde Mars in the fifth house will make your thoughts aggressive and there can be some dispute with children. Control your speech. Ketu in the eighth house will increase your inclination towards spirituality. This week, while the transit of Moon is beneficial for family, children, education and property, there will also be a need to be cautious of weather-related diseases at the end of the week.

Remedy – Offer raw, sweet milk and whole rice grains to the black Shivalinga daily as per your faith.

12. Pisces

This week, the conjunction of Venus and Rahu in Pisces will give you mental worries and confusion. You may get cheated in your love life. So be careful. Ketu in the seventh house may create problems in married life. But Jupiter in the third house will definitely give some relief. Younger siblings will progress. The conjunction of Sun and Mercury in the eleventh house will give benefits in some areas. Children will progress in their work field. But Saturn in the twelfth house will make you spend unnecessarily due to illness, debt and enemies. In the beginning of the week, you will get help from relatives. In the middle of the week, short trips will be successful. At the end of the week, you will get benefits along with some property related disputes.

Remedy – Go to the temple of Lord Shiva and face north in front of the Shivalinga and write the name of Ram in red ink and preserve Ram Dhan in the house for life.

In the above article, I have tried to give weekly horoscope based on the planetary transit from 03 February 2025 to 09 February 2025. I hope you readers will benefit. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 27 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 27 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

यह हफ्ता आप लोगों की राशियों के लिए क्या तोहफ़ा लेकर आया है? किसकी किस्मत का ताला खुलेगा और किसकी किस्मत पर ताला लगेगा ? आपके इन सात दिनों का हाल क्या होगा? आइए, यह हम इस इस हफ्ते की ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था से जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

यह हफ्ता आपके लिए खुशी और तनाव का मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु शांत रहेंगे। चले आ रहे रोगों में आराम मिलेगा। यदि आपने ऋण लेने के लिए अप्लाई किया है तो आपको ऋण मिल सकता है, अथवा किसी पुराने कर्ज से आप छुटकारा पा लेंगे। मित्रों तथा संबंधियों से लाभ मिलेगा। किंतु दशम स्थान में सूर्य की उपस्थिति और तृतीय स्थान में वक्री मंगल की अष्टम दृष्टि कार्यस्थल में टकराव और तनाव दे सकती है। मन में क्रोध की अधिकता रहेगी। कुटुंब और परिवार में विवाद या झगड़ा हो सकता है, इससे बचें। व्यापारी वर्ग को साझेदारी के कार्यों में धोखा मिल सकता है। किंतु राहु की द्वादश स्थिति दूर की यात्राएं, विदेशी कार्य में प्रगति और विदेशी संबंधों से लाभ प्रदान करेगी। 26, 27 और 28 जनवरी को चंद्रमा आपके भाग्य स्थान पर गोचर करेंगे। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। योजनाएं सफल होंगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के दशम भाव पर गोचर से आपके कार्यक्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके लाभ भाव से गोचर करेगा। इसके परिणाम स्वरुप आपको विभिन्न माध्यमों से, मित्रों से, और संबंधियों से लाभ प्राप्त होगा। औसतन यह हफ्ता आपके लिए बढ़िया रहने वाला है।

उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें और हनुमान चालीसा पढ़े।

02. वृष राशि (Taurus)

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। आपकी राशि पर स्थित बृहस्पति देव की उपस्थित आपके भाग्य में वृद्धि कर रही है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। दांपत्य और प्रेम जीवन में खुशियां मिलेगी। आपकी राशि से दूसरे भाव में मंगल की उपस्थिति के कारण छोटी यात्राओं में सफलता प्राप्त होगी, छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा और आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आपकी राशि से एकादश में राहु की उपस्थिति लाभ तो देगी लेकिन पंचम भाव में केतु की उपस्थिति आपके मन में कुछ अवसाद उत्पन्न कर सकती है। दशम स्थान पर राहु की 12वीं दृष्टि भी आपके कार्यों में सफलता प्रदान करेगी। थोड़े से संघर्ष के पश्चात धन आगमन की स्थिति बनी रहेगी। किंतु दशम स्थान पर ही शनि के विषम प्रभाव के कारण अधिकारियों से तनाव और टकराव उत्पन्न हो सकता है। आपकी राशि से चंद्रमा सप्ताह के प्रारंभ में अष्टम भाव से गोचर कर रहा है। अतः चोट और दुर्घटना आदि से सतर्क रहें। शरीर में पनप रही किसी भी बीमारी को नजर अंदाज नहीं करें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके भाग्य भाव से गोचर करेगा, इसके परिणामस्वरूप आपको भाग्य का साथ मिलेगा, और बिगड़ते काम बनेंगे। सप्ताह के अंत में दशम स्थान से चंद्रमा के गोचर के कारण कार्यस्थल पर सहयोगियों का साथ मिलेगा और माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। किंतु शनि के साथ युति के कारण मन में अवसाद बन सकता है।

उपाय- शनिवार को शनि की वस्तुओं का दान करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, माता लक्ष्मीजी की पूजा करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ तनाव के साथ खुशियां भी प्राप्त होगी। आपकी राशि का स्वामी बुध आपके अष्टम स्थान में स्थित होकर दाम्पत्य और प्रेम जीवन में खुशियां लाएगा। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। आपकी राशि से 12 वें भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति आपके धार्मिक कार्यों में खर्च बढ़ा सकते हैं। किंतु उनकी पंचम दृष्टि से भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त हो सकता है। रोग और शत्रु शांत रहेंगे। पुराने ऋण से मुक्ति मिल सकती है। किंतु दशम और चतुर्थ स्थान पर राहु केतु की उपस्थिति परिवार और कार्यस्थल में तनाव प्रदान कर सकती है। अष्टम स्थित सूर्य सरकारी अधिकारियों से टकराव दे सकते हैं। इसलिए सरकारी दंड से सावधान रहें। आपकी राशि से नवम स्थान में स्थित शनि और शुक्र की युति भाग्य के क्षेत्र में मिलाजुला परिणाम देगी। कुछ विघ्न-बाधाओं के साथ आपको भाग्य का साथ मिलता रहेगा। अति उत्साह में आकर कोई कार्य नहीं करें, भावनाओं पर नियंत्रण रखें। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा का गोचर, प्रेम और दांपत्य जीवन के लिए सुखद परिणाम लाएगा। किंतु सप्ताह के मध्य में अष्टम भाव में जाने के कारण किसी प्रकार की चोट से सावधान रहें। सप्ताह के अंत में नवम भाव में गोचर के कारण आपको भाग्य का साथ मिलेगा। कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है।

उपाय- विघ्नहर्ता गणेशजी के मंत्रों का जाप करें। राहु और केतु का दान करें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

04. कर्क राशि (Cancer)

आपकी राशि का स्वामी चंद्र आपके छठे भाव में विराजमान है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा और मन में अनावश्यक तनाव और बेवजह की चिंताएं बनी रहेगी। द्वादश राशि पर चंद्रमा की दृष्टि के कारण अनावश्यक खर्च उत्पन्न होंगे। सप्तम स्थान पर सूर्य की उपस्थिति दाम्पत्य और प्रेम जीवन में क्लेश और विवाद उत्पन्न कर सकती है। अष्टम भाव में शुक्र और शनि की युति से आपको गुप्त विद्या में रुचि उत्पन्न होगी। यदि आप साधना करते हैं तो साधना का शुभ फल प्राप्त होगा। शनि आपके आयुष्य में वृद्धि करेंगे। नवम स्थान पर राहु की उपस्थिति से आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन हो सकते हैं। किंतु आपको आलस्य और प्रमाद से बचना पड़ेगा। क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखने से जीवन में शांति बने रहेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का सप्तम भाव पर गोचर होने से सूर्य, बुध और चंद्र के त्रिग्रही युति के कारण दांपत्य जीवन में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में आपकी राशि से अष्टम स्थान पर चंद्र और शनि की युति आपको लंबी बीमारी कुछ परेशान कर सकती है। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपको सावधानी से गुजारना चाहिए।

उपाय- पितरों के निमित्त दान और अनुष्ठान करें। प्रतिदिन प्रातः समय श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना लाभदाई होगा।

05. सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह आपकी राशि का स्वामी सूर्य अपने मित्र बुध के साथ अपने से छठे स्थान में उपस्थित होकर आपके शत्रुओं को परास्त कर रहा है। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। अगर आप लोन आदि लेने के लिए प्रयास करेंगे तो आपको लोन की प्राप्ति हो जाएगी। सप्तम स्थान पर स्थित शुक्र और शनि की युति जीवनसाथी को विचलित कर सकती है। अपने प्रेम और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। अवैध संबंधों में ना उलझें। दशम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की कृपा से आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आपके राशि स्थान से एकादश मंगल जहां आपको धन आदि से लाभ पहुंचाएंगे वहीं अष्टम स्थित राहु के कारण चोट और दुर्घटनाओं से सावधान रहें। आपकी राशि से सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर पंचम स्थान में होने के कारण रचनात्मक कार्य, विद्या और संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में छठे स्थान में चंद्रमा का गोचर आपके स्वास्थ्य में गिरावट दे सकता है, गुप्त शत्रु सक्रिय रह सकते हैं। सप्ताह के अंत में सप्तम स्थान पर स्थित चंद्रमा, शुक्र और शनि के कारण अच्छा और बुरा मिश्रित परिणाम मिल सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल प्रदान करें। बजरंग बाण के पाठ के साथ हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

06. कन्या राशि (Virgo)

आपकी आपकी राशि का स्वामी बुध अपने से पंचम स्थान पर बैठकर सूर्य के साथ युति बना रहा है, जो आपके विद्या और संतान क्षेत्र में तरक्की प्रदान करेगा किंतु सूर्य आपके विचारों में उग्रता ला सकता है, और संतान से कुछ अनबन हो सकती है। लेकिन शिल्पकला से संबंधित, रचनात्मक कार्य फलित होंगे। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित शुक्र और शनि की युति मिश्रित परिणाम देगी। जहां शनि शत्रु और रोग का शमन करेंगे, वही शुक्र विलासिता के वस्तुओं पर कुछ खर्च करवा सकते हैं। हालांकि आपके लग्न एवम सप्तम स्थान पर राहु और केतु की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा सकती। स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में अड़चन सकती है। दांपत्य जीवन में अलगाव की स्थिति उपस्थित हो सकती है। पार्टनर के साथ प्रेम और सहयोग का बर्ताव करें अन्यथा संबंध टूट भी सकता है। इन विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी नवम स्थान पर स्थित गुरुदेव बृहस्पति आपके भाग्य को प्रशस्त करेंगे। भाग्य का सहयोग आपको मिलता रहेगा। दशम स्थान पर स्थित मंगल कार्यक्षेत्र में सफलता प्रदान करेंगे। सप्ताह के आरंभ में चतुर्थ भाव में चंद्रमा के संचार के कारण मन अस्थिर रहेगा, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। किंतु संपत्ति संबंधी कुछ लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह कुछ क्षेत्रों में खुशियां देगा लेकिन कुछ क्षेत्रों में आपको सतर्कता की आवश्यकता है।

उपाय- माता पार्वती सहित भगवान शिव शंकर की पूजा करें। पार्वती पंचक स्त्रोत का पाठ करें।

07. तुला राशि (Libra)

इस सप्ताह तुला राशि वालों के लिए कुछ तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सावधानी की आवश्यकता है। आपकी राशि का स्वामी शुक्र आपकी राशि से पंचम स्थान पर शनि के साथ युति बनाकर स्थित है। स्वभाव में थोड़ी सी चिंता रहेगी। सोची हुई योजनाएं विलंबित हो सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। लेकिन लग्नेश शुक्र मित्र क्षेत्र में स्थित होने के कारण संतान संबंधित कुछ कार्यों में प्रगति और अकस्मात सफलता के योग भी बनते हैं। बुद्धिजीवी वर्ग के लिए यह सप्ताह रचनात्मक कार्यों और अध्ययन, लेखन में सफलता प्रदान करेगा। आपकी राशि से अष्टम स्थान पर स्थित गुरु अध्यात्म के क्षेत्र में ऊर्जा प्रदान करेंगे। जबकि नवम स्थान पर स्थित वक्री मंगल के कारण भाग्य में अड़चन आ सकती है। आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर सूर्य और बुध की उपस्थिति आपके माता के स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है, किंतु भूमि, भवन, वाहन से आपको लाभ प्राप्त होगा। आपकी राशि से छठे स्थान पर राहु की उपस्तिथि के कारण गुप्त शत्रुओं का दमन होगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। अचानक ऋण लेने की स्थिति भी बन सकती है। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा के गोचर के कारण छोटे भाई बहनों को लाभ होगा, सप्ताह के मध्य में प्रॉपर्टी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है। सप्ताह के अंत में संतान संबंधी चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं, जबकि विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में बाधाएं महसूस हो सकती हैं।

उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें और सिंह वाहिनी मां दुर्गाजी के चरणों में लाल अनार अर्पित करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा मिश्रित परिणाम वाला रह सकता है। आपकी राशि का स्वामी मंगल अष्टम स्थान पर स्थित होकर आकस्मिक दुर्घटनाएं या विवाद उत्पन्न कर सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें आपकी राशि से तृतीयस्थ सूर्य और बुध का योग आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा, अपने परिश्रम से आप कार्यों में सफलता हासिल करेंगे और छोटी-मोटी यात्राएं भी फलदाई रहेंगी। आपके चतुर्थ स्थान में स्थित शुक्र और शनि की युति माता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनाएगी, लेकिन भूमि, भवन, वाहन का सुख भी प्रदान करेगी। आपकी राशि से सप्तम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की उपस्थिति से आपके व्यक्तित्व में नया निखार दिखेगा, किंतु दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। साझेदारी के कार्यों में भी सतर्क रहें। लेकिन आपके परिवार में कोई मंगल कार्य संपन्न हो सकता है। आपकी राशि से पंचम स्थान में स्थित राहु, आपकी मानसिकता में चतुराई और जुगाड़ लाएगा। और 11वें भाव में स्थित केतू सभी प्रकार से लाभदाई रहेगा। आपको लॉटरी से लाभ तो प्राप्त होगा लेकिन इसमें अधिक जुड़े होने के कारण हानि भी हो सकती है। इसलिए सावधान रहें। अपने संतान की शिक्षा और संगति पर नजर रखें। सप्ताह के आरंभ में धान भाव पर चंद्रमा रहने से धनागमन अच्छा हो सकता है, सप्ताह के मध्य में छोटे भाई बहनों से आपके सहयोग प्राप्त होगा, किंतु सप्ताह के अंत में माता के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है इसलिए उनका ध्यान रखें। संपत्ति संबंधी विवादों को अधिक नहीं बढ़ाएं।

उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। और हनुमान जी के मंदिर में मीठे पान और लड्डू का भोग चढ़ाएं।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि पर संचार कर रहा है, आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा दांपत्य और प्रेम जीवन सुखद रहेगा, लेकिन सप्तम स्थान पर मंगल की उपस्थिति के कारण झगड़ा और विवाद से दूर रहें। आपकी राशि से द्वितीय भाव में सूर्य और बुध के संयुक्त प्रभाव से कुटुंब और धन के क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। किंतु सप्ताह के मध्य में कुछ संघर्ष के बाद धन की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन और प्रेम जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। अपने साथी की आंतरिक भावनाओं का आदर करें। आपकी राशि से तृतीय भाव में स्थित शुक्र और शनि की युति व्यापार में, साझेदारी में सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर रही है। किंतु सप्ताह के अंत में आपके परिश्रम के कारण योजनाओं में सफलताएं हासिल होगी। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को थोड़े से संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। व्यापार संबंधी यात्राओं में अड़चन आ सकती है। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित गुरु की स्थिति कुछ पाचन तंत्र संबंधी समस्या दे सकती है। लेकिन धर्म कर्म संबंधित कार्यों में सफलता प्रदान कर करेगी। केंद्र में स्थित राहु और केतु के कारण, परिवार और कार्यस्थल पर संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक परिश्रम और मानसिक तनाव से बचें। धन निवेश में सावधान रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह भी आपको प्रत्येक क्षेत्र में सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है।

उपाय- प्रतिदिन प्रातः श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। धर्मस्थल पर पुजारी को दान दक्षिणा आदि दें।

10. मकर राशि (Capricorn)

आपकी राशि अब धीरे-धीरे शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त हो रही है। अब कई क्षेत्रों में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। फिर भी शनि की ढैया के प्रभाव से कुछ ना कुछ विघ्न और बाधा बनी रहेगी। सप्ताह के प्रारंभ में आपके द्वादश स्थान पर स्थित चंद्रमा अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च करवाएंगे। किंतु आपकी राशि पर सूर्य और बुध के कारण बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है इससेआपके आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि होगी, व्यापार में नई सफलताएं हासिल करेंगे। किंतु दांपत्य जीवन थोड़ा संघर्षपूर्ण रह सकता है। इस हफ्ते आपकी राशि का स्वामी शनि मित्र शुक्र के साथ युति बनाकर आपके कुटुंब और धन भाव में विराजमान है। सप्ताह के मध्य में अति आत्मविश्वास से बचें। सप्ताह के अंत में कुटुंब में धन को लेकर थोड़ा विवाद हो सकता है, लेकिन शुक्र के प्रभाव से धन आगमन होगा और कुटुंब का विस्तार भी हो सकता है। आपकी राशि से पंचम स्थान में स्थित गुरु विद्या, संतान, अध्ययन और प्रेम जीवन में अत्यंत शुभ परिणाम देने वाले हैं। छठे स्थान पर स्थित मंगल जहां आपके स्पष्ट शत्रुओं तथा गुप्त शत्रुओं का दमन कर रहा है, वहीं आपके स्वास्थ्य पर थोड़ा नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। राहु और केतु की तृतीय एवं नवम भाव में स्थिति जहां आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि करेगी वही भाग्य में कुछ अड़चन भी लाएगी। अपने बुजुर्गों का सम्मान करें, और धार्मिक कार्यों में लगे रहें। कुल मिलाकर यह हफ्ता मिश्रित परिणाम ही देगा।

उपाय- धर्म स्थान पर शनिदेव का दान दें। देसी घी का दीपक जलाकर प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

आपकी राशि पर शनि की द्वितीय ढैया का संपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है। शनि के साथ मित्र शुक्र की युति होने के कारण आपके व्यापार में वृद्धि होगी और सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित राहु एवं अष्टम में स्थित केतू आपके मुख एवं पेट संबंधी रोग उत्पन्न कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। आपकी राशि से केंद्र में स्थित गुरु घर, परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न करा सकते हैं, और आपके कार्यस्थल पर अनुकूलता भी बनी रहेगी। आपकी राशि से पंचम भाव में स्थित मंगल के कारण विचारों में उग्रता बढ़ेगी। क्रोध को नियंत्रण में रखें। सप्ताह आरंभ में चंद्रमा की स्थिति के कारण मित्रों से आपके व्यापार में लाभ हो सकता है। सप्ताह के मध्य में में आपकी राशि से द्वादश चंद्रमा के संचार के कारण आपको अनावश्यक धन खर्च करना पड़ेगा, रोग और शत्रु आपको कुछ परेशान कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में आपकी राशि पर ही चंद्रमा का संचार होगा, जहां आपको व्यापार में लाभ होगा वहीं मन में थोड़ी अस्थिरता बनी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं। प्रत्येक सोमवार शिवलिंग का कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करें। पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।

12. मीन राशि (Pisces)

आपकी राशि शनि की ढैया के प्रथम दौर से गुजर रही है। आपकी राशि पर राहु और सप्तम भाव में केतु के गोचर के कारण मानसिक चिंताएं, अज्ञात भय और अवसाद की अनुभूति हो सकती है। जीवनसाथी के प्रति आपका मन भी उच्चाट हो सकता है। दांपत्य जीवन में खिन्नता और अप्रसन्नता का माहौल हो सकता है। आपकी राशि से द्वादश शुक्र आपके धन संपत्ति में वृद्धि तो करेंगे, किंतु शनि के कारण अनावश्यक खर्चे भी बढ़ेंगे। और बनते कार्यों में विलंब होगा। आपकी राशि के स्वामी गुरु आपकी राशि से तृतीय भाव में स्थित हैं इससे आपके छोटे भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा, और गुरु आपके दांपत्य जीवन को कुछ संभालकर रखेंगे। चतुर्थ भाव के मंगल के कारण स्वभाव में कुछ उग्रता, क्रोध और चिड़चिड़ापन बना रह सकता है, किंतु भूमि, भवन, वाहन और संपत्ति के मामले में आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। दशम भाव में स्थित सूर्य और बुध ग्रह के कारण आपको मान सम्मान मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ अनुकूलता भी प्राप्त हो सकती है। सप्ताह के आरंभ में दशम भाव पर स्थित चंद्रमा आपके कार्यस्थल पर आपकी तरक्की के अवसर देगा। सप्ताह के मध्य में एकादश चंद्रमा सभी क्षेत्रों से लाकर लाभ प्रदान करेगा। लेकिन सप्ताह के अंत में द्वादश स्थान पर चंद्रमा के गोचर के कारण शनि और चंद्र का विष योग का निर्माण होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डामाडोल हो सकती है। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें।

उपाय- गुरु के मंत्रों का जाप करें। शनि चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

उपर्युक्त आलेख पर मैंने जनवरी माह के चतुर्थ सप्ताह के ग्रह गोचर के अनुसार सभी राशियों के राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 27 January 2025 to 02 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What gift has this week brought for your zodiac signs? Whose luck will open and whose luck will be locked? What will be the condition of these seven days for you? Let us try to know this from the transit system of planets this week.

01. Aries

This week will give you a mixed result of happiness and stress. Due to the presence of Devguru Jupiter in the second house from your zodiac sign, diseases, debts and enemies will remain calm. You will get relief from ongoing diseases. If you have applied for a loan, then you can get the loan, or you will get rid of any old debt. You will get benefits from friends and relatives. But the presence of Sun in the tenth house and the eighth aspect of retrograde Mars in the third house can cause conflict and tension in the workplace. There will be a lot of anger in the mind. There can be disputes or quarrels in the family, avoid this. Businessmen can get cheated in partnership work. But the twelfth position of Rahu will provide long distance travels, progress in foreign work and benefits from foreign relations. On 26, 27 and 28 January, the Moon will transit in your destiny house. Your luck will increase. Plans will be successful. In the middle of the week, the transit of Moon in the tenth house will give you success in your work area. At the end of the week, the Moon will transit in your profit house. As a result, you will get benefits from various means, friends, and relatives. On an average, this week is going to be good for you.

Remedy- Chant Gayatri Mantra and read Hanuman Chalisa.

02. Taurus

This week is going to give mixed results for people of your zodiac sign as well. The presence of Jupiter in your zodiac sign is increasing your luck. You will get the support of luck. You will get happiness in married and love life. Due to the presence of Mars in the second house from your zodiac sign, you will get success in short trips, you will get the support of younger siblings and your courage will increase. The presence of Rahu in the eleventh house from your zodiac sign will give benefits but the presence of Ketu in the fifth house can create some depression in your mind. The 12th aspect of Rahu on the tenth house will also give success in your work. After a little struggle, the situation of money inflow will remain. But due to the adverse effect of Saturn on the tenth house itself, tension and conflict with the officers can arise. The Moon is transiting from the eighth house from your zodiac sign at the beginning of the week. Therefore, be cautious of injury and accident etc. Do not ignore any disease developing in the body. In the middle of the week, the Moon will transit from your fortune house, as a result of which you will get the support of luck, and the deteriorating work will be done. At the end of the week, due to the transit of Moon from the tenth house, you will get the support of colleagues at the workplace and mother’s health will improve. But due to the conjunction with Saturn, depression can develop in the mind.

Remedy- Donate Saturn’s items on Saturday. Recite Aditya Hridya Stotra, worship Goddess Lakshmi.

03. Gemini

This week will give mixed results for people of your zodiac sign as well. You will get happiness along with some tension. Lord Mercury of your zodiac will be situated in your eighth house and will bring happiness in married and love life. You will get profit in partnership business. Devguru Jupiter situated in the 12th house from your zodiac can increase your expenditure on religious activities. But with his fifth aspect, you can get the happiness of land, building, vehicle etc. Diseases and enemies will remain calm. You can get freedom from old debts. But the presence of Rahu Ketu in the tenth and fourth house can cause tension in family and workplace. Sun situated in the eighth house can cause conflict with government officials. Therefore, beware of government punishment. The conjunction of Saturn and Venus situated in the ninth house from your zodiac will give mixed results in the field of luck. You will continue to get the support of luck with some obstacles. Do not do any work in over enthusiasm, keep your emotions under control. Transit of Moon in the seventh house from your zodiac at the beginning of the week will bring pleasant results for love and married life. But beware of any kind of injury due to its transit in the eighth house in the middle of the week. At the end of the week, you will get the support of luck due to transit in the ninth house. You may get success in some tasks.

Remedy- Chant the mantras of Vighnaharta Ganeshji. Donate Rahu and Ketu. Feed green fodder to a cow.

04. Cancer

The lord of your zodiac, Moon, is sitting in your sixth house. Health will remain weak and unnecessary stress and unnecessary worries will remain in the mind. Unnecessary expenses will arise due to the sight of Moon on the twelfth zodiac. The presence of Sun in the seventh house can cause troubles and disputes in married and love life. The conjunction of Venus and Saturn in the eighth house will make you interested in occult science. If you do sadhna, you will get auspicious results of sadhna. Saturn will increase your lifespan. The presence of Rahu in the ninth house can cause sudden changes in your fortune. But you will have to avoid laziness and negligence. Peace will remain in life by controlling anger and speech. Transit of Moon in the seventh house in the middle of the week will cause troubles in married life due to the trigrahi conjunction of Sun, Mercury and Moon. There is a need to maintain balance. At the end of the week, the conjunction of Moon and Saturn in the eighth house from your zodiac sign can cause you some trouble due to a long-term illness. Overall, you should spend this week with caution.

Remedy- Do charity and perform rituals for ancestors. Reciting Shri Vishnu Sahasranama every morning will be beneficial.

05. Leo

This week, the lord of your zodiac sign, Sun, is defeating your enemies by being present in the sixth place along with his friend Mercury. You will get relief from some old disease. If you try to take a loan, then you will get the loan. The conjunction of Venus and Saturn in the seventh place can disturb your spouse. Take care of your love and married life. Do not get entangled in illegal relationships. Your work will keep getting done with the grace of Jupiter located in the tenth place. While the eleventh Mars from your zodiac will benefit you with money etc., beware of injuries and accidents due to Rahu located in the eighth. Due to the transit of Moon in the fifth place from your zodiac at the beginning of the week, you will get good news related to creative work, education and children. The transit of Moon in the sixth place in the middle of the week can cause a decline in your health, hidden enemies can remain active. At the end of the week, you can get mixed results of good and bad due to Moon, Venus and Saturn located in the seventh place. Overall, this week is advising to be cautious.

Remedy- Offer water to the Sun every day. Offer vermilion robe to Lord Hanuman with the recitation of Bajrang Baan.

06. Virgo

Mercury, the lord of your zodiac sign, is making a conjunction with the Sun, sitting in the fifth house from itself, which will give you progress in the field of education and children, but the Sun can bring fierceness in your thoughts, and there can be some discord with the children. But creative works related to craftsmanship will bear fruit. The conjunction of Venus and Saturn, located in the sixth house from your zodiac sign, will give mixed results. While Saturn will mitigate enemies and diseases, Venus can make you spend some money on luxury items. However, the position of Rahu and Ketu in your ascendant and seventh house cannot be considered good. There may be health problems. There may be obstacles in partnership work. A situation of separation may arise in married life. Be loving and supportive with your partner, otherwise the relationship may break. Despite these adverse circumstances, Jupiter, situated in the ninth house, will pave your fortune. You will keep getting the support of fortune. Mars situated in the tenth house will provide success in the workplace. At the beginning of the week, the mind will remain unstable due to the movement of the Moon in the fourth house, take care of your mother’s health. But you may get some property-related benefits. Overall, this week will bring happiness in some areas, but you need to be cautious in some areas.

Remedy- Worship Lord Shiva Shankar along with Mother Parvati. Recite Parvati Panchak Stotra.

07. Libra

This week, Libra people will get some opportunities for progress, but caution is needed in some areas. Your zodiac lord Venus is situated in the fifth house from your zodiac, making a conjunction with Saturn. There will be a little anxiety in nature. Thoughtful plans may get delayed. Students may face some obstacles in studies. But due to the Lagnesh Venus being situated in the friend area, there are chances of progress and sudden success in some child-related work. For the intellectuals, this week will bring success in creative works, studies and writing. Guru situated in the eighth place from your zodiac will provide energy in the field of spirituality. Whereas, retrograde Mars situated in the ninth place can cause hindrance in luck. The presence of Sun and Mercury in the fourth place from your zodiac can negatively affect the health of your mother, but you will get benefits from land, property, vehicle. Due to the presence of Rahu in the sixth place from your zodiac, hidden enemies will be suppressed, but be cautious about health. A situation of taking a loan suddenly can also arise. Due to the transit of Moon in the beginning of the week, younger siblings will benefit, in the middle of the week there can be some tension regarding property. At the end of the week, child related worries can arise, while students can feel obstacles in studies.

Remedy- Recite Durga Chalisa and offer red pomegranate at the feet of Singh Vahini Maa Durgaji.

08. Scorpio

This week can be of mixed results for Scorpio people. Mars, the lord of your sign, being in the eighth house, can cause sudden accidents or disputes. Control your anger. The conjunction of Sun and Mercury in the third house from your sign will increase your courage, you will achieve success in your work with your hard work and short trips will also be fruitful. The conjunction of Venus and Saturn in your fourth house will create concern for your mother’s health, but will also provide the happiness of land, property, vehicle. The presence of Jupiter in the seventh house from your sign will bring a new glow to your personality, but some problems may arise in married life. Be cautious in partnership work as well. But some auspicious work can be completed in your family. Rahu in the fifth house from your sign will bring cleverness and Jugaad in your mentality. And Ketu in the 11th house will be beneficial in all ways. You will get profit from lottery but due to being too involved in it, you may also suffer loss. So be careful. Keep an eye on your child’s education and company. At the beginning of the week, the moon being in the rice house can bring good income. In the middle of the week, you will get support from your younger siblings. It will be fine, but at the end of the week, mother’s health may deteriorate, so take care of her. Do not increase property related disputes too much.

Remedy- Recite Hanuman Chalisa daily. And offer sweet betel leaves and laddus in Hanuman ji’s temple.

09. Sagittarius

For Sagittarius people, Moon is transiting in your zodiac at the beginning of the week, your self-confidence will increase and married and love life will be pleasant, but due to the presence of Mars in the seventh house, stay away from quarrels and disputes. Due to the combined effect of Sun and Mercury in the second house from your zodiac, you will have to face adverse circumstances in the field of family and money. But in the middle of the week, after some struggle, money will be obtained. There will be harmony in married life and love life. Respect the inner feelings of your partner. The conjunction of Venus and Saturn in the third house from your zodiac is pointing towards being cautious in business, partnership. But at the end of the week, due to your hard work, you will get success in plans. People associated with social media will get success after a little struggle. There may be obstacles in business related trips. The position of Jupiter in the sixth house from your zodiac sign can give some digestive system related problems. But it will give success in religious works. Due to Rahu and Ketu located in the center, you may have to face conflict situations in the family and workplace. Avoid excessive hard work and mental stress. Be careful in investing money. Overall, this week is also advising you to be careful and cautious in every field.

Remedy- Recite Shri Vishnu Sahasranaam every morning. Give donations to the priest at the religious place.

10. Capricorn

Your zodiac sign is now slowly getting free from the effects of Saturn’s Sadesati. Now you will get positive results in many areas. Still, due to the effect of Saturn’s Dhaiya, some disturbance and hindrance will remain. At the beginning of the week, the Moon located in your twelfth house will make you spend on unnecessary things. But due to Sun and Mercury, Budhaditya Rajyog is being formed on your zodiac sign. This will increase your self-confidence a lot and you will achieve new successes in business. But married life can be a little conflict-ridden. This week, the lord of your zodiac sign, Saturn, is sitting in your family and wealth house after making a conjunction with friend Venus. Avoid overconfidence in the middle of the week. At the end of the week, there can be some dispute in the family regarding money, but with the effect of Venus, money will come and the family can also expand. Guru situated in the fifth house from your zodiac sign is going to give very auspicious results in education, children, studies and love life. Mars situated in the sixth house is suppressing your visible and hidden enemies, but it can also have a little negative effect on your health. The position of Rahu and Ketu in the third and ninth houses will increase your valor and courage, but will also bring some obstacles in your luck. Respect your elders, and remain engaged in religious activities. Overall, this week will give mixed results.

Remedy- Donate to Shanidev at a religious place. Light a lamp of desi ghee and recite Shiv Chalisa daily.

11. Aquarius

Your zodiac sign is under the full effect of the second phase of Shani. Due to the conjunction of friend Venus with Saturn, your business will grow and you will also get positive results. Rahu in the second house from your zodiac and Ketu in the eighth house can cause diseases related to your mouth and stomach. Be careful about health. Guru in the center from your zodiac can get auspicious work done in the house and family, and there will also be favorable conditions at your workplace. Due to Mars in the fifth house from your zodiac, fierceness in thoughts will increase. Keep anger under control. Due to the position of the moon at the beginning of the week, you may get benefits in your business from friends. In the middle of the week, due to the movement of the twelfth moon from your zodiac, you will have to spend unnecessary money, diseases and enemies can trouble you a bit. At the end of the week, the moon will transit in your zodiac sign. While you will get profit in business, there can be some instability in the mind. Take care of the health of your spouse.

Remedy- Offer water to the Sun every day. Every Monday, anoint the Shivling with raw milk and Ganga water. Chant the Panchakshari Mantra.

12. Pisces

Your zodiac sign is going through the first phase of Shani’s Dhaiya. Due to the transit of Rahu on your zodiac sign and Ketu in the seventh house, you may experience mental worries, unknown fears and depression. You may also feel upset towards your spouse. There may be an atmosphere of sadness and unhappiness in married life. Venus in the twelfth house from your zodiac sign will increase your wealth, but due to Saturn, unnecessary expenses will also increase. And there will be delay in the work being done. Guru, the lord of your zodiac sign, is situated in the third house from your zodiac sign. Due to this, you will get support from your younger siblings, and Guru will keep your married life under control. Due to Mars in the fourth house, there can be some aggression, anger and irritability in nature, but you can get benefits in terms of land, building, vehicle and property. You can get respect due to the Sun and Mercury situated in the tenth house. You can also get some favorableness in the workplace. At the beginning of the week, the Moon in the tenth house will give you opportunities for progress at your workplace. In the middle of the week, the eleventh Moon will bring benefits from all areas. But at the end of the week, due to the transit of the Moon in the twelfth house, Saturn and Moon will form Vish Yog, due to which your financial condition may be a little unstable. Control unnecessary expenditure.

Remedy- Chant the mantras of Guru. Recite Shani Chalisa daily and light a mustard oil lamp under the Peepal tree.

In the above article, I have tried to give the horoscope of all zodiac signs according to the planet transit of the fourth week of January. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)