loading

Tag: February 2025

  • Home
  • Tag: February 2025

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

यह हफ्ता आप लोगों की राशियों के लिए क्या तोहफ़ा लेकर आया है? किसकी किस्मत का ताला खुलेगा और किसकी किस्मत पर ताला लगेगा ? आपके इन सात दिनों का हाल क्या होगा? आइए, यह हम इस इस हफ्ते की ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था से जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि {Aries}

यह हफ्ता आपके लिए खुशी और तनाव का मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि पर उपस्थित चंद्रमा आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु शांत रहेंगे। चंद्रमा और शनि के प्रभाव से मित्रों, संबंधियों से लाभ मिलेगा, कुटुंब में कुछ आयोजन भी हो सकते हैं। किंतु दशम स्थान में सूर्य की उपस्थिति और तृतीय स्थान में महावक्री मंगल की स्थिति कार्यस्थल में टकराव और तनाव दे सकती है। मन में क्रोध की अधिकता रहेगी। अपने परिवार में सम्पत्ति या धन को लेकर विवाद या झगड़ा हो सकता है इससे बचें। किंतु राहु की द्वादश स्थिति दूर की यात्राएं, विदेशी कार्य में प्रगति और विदेशी संबंधों से लाभ प्रदान करेगी। शुक्र और राहु की युति फ़िजूल खर्च से नुकसान पहुंचा सकती है। सप्ताहांत में चंद्रमा की स्थिति आपके परिश्रम में सफलता दिलाएगी। छोटे भाई बहनों को भी लाभ होगा।

उपाय- नित्य खाली पेट गंगाजल ग्रहण करके कुछ देर मौन धारण करें।

02. वृष राशि {Taurus}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। आपकी राशि पर स्थित वक्री बृहस्पति देव की उपस्थित आपके भाग्य में वृद्धि कर रही है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। दांपत्य और प्रेम जीवन में खुशियां मिलेगी। आपकी राशि से दूसरे भाव में मंगल आपके कुटुंब और स्वास्थ्य में कुछ हलचल मचा सकते हैं। आपकी राशि से एकादश में राहु की उपस्थिति लाभ तो देगी लेकिन पंचम भाव में केतु की उपस्थिति आपके मन में कुछ अवसाद उत्पन्न कर सकती है। दशम स्थान पर शनि आपके कार्यों में संघर्ष के साथ सफलता प्रदान करेंगे। सूर्य और बुध की स्थिति से आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सप्ताह के शुरू में चंद्रमा के गोचर के कारण अनावश्यक खर्चों में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, लेकिन सप्ताहांत में कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकतीं हैं।

उपाय- शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों को श्रद्धानुसार कुछ धन भेंट करें।

03. मिथुन राशि {Gemini}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ तनाव के साथ खुशियां भी प्राप्त होगी। आपकी राशि के स्वामी बुध सूर्य के संग युति के कारण लंबी बीमारी में आराम तो होगा, किंतु संचित धन और निवेश के मामले में सावधान रहें। किंतु दशम और चतुर्थ स्थान पर शुक्र, राहु और केतु की उपस्थिति परिवार और कार्यस्थल में तनाव प्रदान कर सकती है, परिवार में भारी खर्च के योग हैं। आपकी राशि से नवम स्थान में स्थित शनि की उपस्थिति भाग्य के क्षेत्र में मिला-जुला परिणाम देगी। बनते कार्यों में विलंब हो सकता है।
सप्ताह के आरंभ में लाभ स्थान पर स्थित चंद्रमा कुटुंब, व्यापार, बुद्धि, सन्तान और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्रदान करेगा। सप्ताह के मध्य में अनावश्यक खर्चो और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सप्ताहांत अच्छा गुजरेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।

उपाय- श्री गणेशजी के 12 नामों का मानसिक उच्चारण प्रातः समय करें।

04. कर्क राशि {Cancer}

आपकी राशि वालो के लिए सप्ताह की शुरुआत कार्यस्थल पर कोई खुशखबरी प्राप्त होने के साथ हो सकती है। नवम स्थान पर शुक्र तथा राहु आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन तो करेंगे, किंतु समाज में किसी प्रकार की बदनामी से बचना होगा। सप्तम स्थान पर सूर्य और बुध की उपस्थिति दाम्पत्य जीवन में कुछ हलचल पैदा करेगी। अपने अहंकार को बीच में ना आने दें।अष्टम स्थित शनि आपके आयुष्य में वृद्धि कर रहे। एकादश वक्री गुरु आपके सन्तान को लाभ देंगे, वहीं द्वादश पर वक्री मंगल के प्रभाव से कुछ विवाद तो होंगे, किंतु विरोधी परास्त रहेंगे। सप्ताह का मध्य धनागमन के मामले में लाभ देगा, किंतु सप्ताह के अंत में भारी खर्च भी हो सकता है।

उपाय- समान मात्रा में काले और सफेद तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पण करें।

05. सिंह राशि {Leo}

इस सप्ताह आपकी राशि का स्वामी सूर्य अपने मित्र बुध के साथ अपने से छठे स्थान में उपस्थित होकर आपके शत्रुओं को परास्त कर रहा है। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। अगर आप लोन आदि लेने के लिए प्रयास करेंगे तो आपको लोन की प्राप्ति हो जाएगी। सप्तम स्थान पर शनि की उपस्थिति जीवनसाथी को विचलित कर सकती है। अपने प्रेम और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। दशम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की कृपा से आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आपके राशि स्थान से एकादश मंगल जहां आपको धन आदि से लाभ पहुंचाएंगे, वहीं अष्टम स्थित राहु और शुक्र के कारण चोट, दुर्घटनाओं और अवैध सम्बन्धों से सावधान रहें, अन्यथा नुकसान पहुंच सकता है। एकादश स्थित वक्री मंगल जहां शत्रु, ऋण और रोगों का शमन करेंगे, वहीं विचारों में कुछ उग्रता भी ला सकते हैं। सन्तान को नियंत्रण में रखें। चंद्रदेव के गोचर के कारण पूरे सप्ताह आपको लाभ और भाग्य का साथ मिलेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया है।

उपाय- नित्य सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें और गौसेवा करें।

06. कन्या राशि {Virgo}

आपकी आपकी राशि के स्वामी बुध अपने से पंचम स्थान पर बैठकर सूर्य के साथ युति बना रहे हैं, जिससे आपके विद्या और संतान क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी। किंतु सूर्य आपके विचारों में उग्रता ला सकते हैं और संतान से कुछ अनबन भी हो सकती है। लेकिन शिल्पकला से संबंधित, रचनात्मक कार्य फलित होंगे। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित शनि शत्रु और रोग का शमन करेंगे। हालांकि आपके लग्न और सप्तम स्थान पर राहु और केतु की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा सकती। स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में अड़चन सकती है। दांपत्य जीवन में टकराव की स्थिति आ सकती है। हालांकि उच्च के शुक्र कुछ हद तक स्थिति संभालेंगे। अपने पार्टनर के प्रति वफ़ादार रहें। गुरु और मंगल के कारण आपको कार्यों से सफलता हासिल होगी। सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। शेष सप्ताह औसतन बहुत अच्छा जाने वाला है।

उपाय- माता सरस्वतीजी को प्रिय श्री नील सरस्वती स्तोत्र का नित्य पाठ करें।

07. तुला राशि {Libra}

आपकी राशि के स्वामी शुक्र अपने मित्र राहु के साथ छठे भाव में विराजमान हैं। ससुराल पक्ष से आप को लाभ मिलता दिख रहा है। किंतु गुप्त शत्रु और बड़े कर्ज के कारण परेशानी उत्पन्न हो सकती है। चतुर्थ स्थान पर सूर्य और बुध का योग प्रॉपर्टी संबंधी लाभ दिलाएगा, कार्यस्थल पर भी आपको सफलता हासिल होगी। पंचम स्थान पर शनि के विराजमान होने से आलसी प्रवृत्ति बन सकती है, किंतु संपत्ति संबंधी लाभ मिलेगा। अष्टम स्थित गुरु किसी लंबी बीमारी का इशारा कर रहे हैं अतः सावधान रहें। लाभ स्थान पर केतु की द्वादश दृष्टि के कारण आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। सप्ताह के आरम्भ का चंद्रमा दाम्पत्य जीवन सुखद बनाएगा। किंतु सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य की चिंताएं उत्पन्न होगी। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के प्रति विशेष तौर पर सावधानी रखने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत मे भाग्य का साथ मिलेगा।

उपाय- श्री दुर्गाजी के 108 नामों का उच्चारण एवम श्री सप्तश्लोकी दुर्गाजी का पाठ नित्य करें।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला है। आपकी राशि से तीसरे भाव में उपस्थित सूर्य और बुध आपके पराक्रम में वृद्धि करेंगे और आप अपनी मेहनत से सफलताएं हासिल करेंगे। चतुर्थ स्थान में शनि की उपस्थिति मन में थोड़ी सी बेचैनी और अशांति उत्पन्न कर सकती है। किंतु जमीन-जायदाद संबंधी लाभ भी मिलेगा। पंचम स्थान पर उच्च के शुक्र तथा राहु की युति आपको रचनात्मक कार्यों में जहां बहुत सफलता प्रदान तो करेगी, वहीं आपको संतान के विषय में सावधान रहने की आवश्यकता भी है। सप्तम स्थान पर स्थित गुरु आपके व्यक्तित्व में निखार देंगे लेकिन दांपत्य जीवन में कुछ उलझने रह सकती हैं। अष्टम स्थान पर स्थित मंगल स्वास्थ्य और कुटुंब के प्रति सावधान रहने का इशारा कर रहे हैं। एकादश स्थान पर केतु की उपस्थिति कुछ मामलों में लाभ प्रदान कर सकती है। इस पूरे हफ़्ते चंद्रमा का छठा, सातवां और आठवां गोचर शत्रुओं और रोगों के प्रति सचेत रहने का इशारा कर रहा है।

उपाय- नित्य श्री हनुमानजी के मंदिर जाएं और 02 बेसन के लड्डू अर्पण करें।

09. धनु राशि {Sagittarius}

आपकी राशि के स्वामी गुरु का अपने से छठे भाव में बैठना आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। बीमारी पर पर व्यर्थ के खर्च हो सकते हैं। कुटुंब स्थान पर सूर्य और बुध की युति कुटुंब में क्लेश की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। राशि से तीसरे भाव में शनि की उपस्थिति तन और मन में आलस्य प्रदान करेगी, वहीं भाग्य में कुछ अड़चनें भी आ सकती हैं। चतुर्थ भाव में शुक्र और राहु की युति, भूमि, भवन और विलासिता के सामानों पर खर्च करवा सकती है। लेकिन कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। सप्तम स्थान पर स्थित मंगल दांपत्य और प्रेम जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा पंचम स्थान में होने पर संतान, शिक्षा और रचनात्मक कार्यों में सफलता देंगे। सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या हो सकती है, किंतु सप्ताह के अंत में दांपत्य और प्रेम जीवन में थोड़ा सा सुधार होगा। कुल मिलाकर इस हफ्ते स्वास्थ्य और प्रेम जीवन के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उपाय- श्रीहरि के नाम का वैखरी मुद्रा में उच्चारण नित्य करें।

10. मकर राशि {Capricorn}

आपकी राशि पर सूर्य और बुध की युति आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी, किंतु अहंकार से बचें। दांपत्य जीवन को भी संभाल कर रखें। कुटुंब स्थान में उपस्थित शनि घर में कुछ विवाद उत्पन्न कर सकते हैं, लेकिन संचित धन के मामले में लाभ होगा। तृतीय स्थान पर उपस्थित शुक्र एवम राहु विदेश से संबंधित लाभ दिला सकते हैं। छोटी-मोटी यात्राएं सफल रहेगी। आपके पंचम स्थान में स्थित गुरुदेव बृहस्पति बुद्धि, विद्या और संतान पक्ष के लिए लाभप्रद रहेंगे। वही छठे स्थान पर महावक्री मंगल आपके रोग, ऋण और शत्रुओं का नाश करेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में चतुर्थ भाव से चंद्रमा का गोचर मन में कुछ चिंताएं और अवसाद उत्पन्न कर सकता है, वही सप्ताह के मध्य में पंचम भाव में गुरु के साथ युति बनाकर विद्या, संतान और मित्रों से लाभ प्रदान करेगा। सप्ताह के अंत में पेट और पाचन संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहने वाला है ।

उपाय- भगवान शिव के मंदिर जाएं शिवलिंग पूजन करें तथा शिवालय की सफाई भी करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

आपकी राशि पर विराजमान आपकी राशि के स्वामी शनि अब आपको साढ़ेसाती से राहत दिलाने वाले हैं। दूसरे भाव में उपस्थित शुक्र और राहु की युति कुटुंब में सुख-साधन की वस्तुओं पर खर्च करवाएगी। आपकी राशि से गुरुदेव बृहस्पति चतुर्थ भाव अर्थात केंद्र में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं लेकिन मंगलवार से यह 119 दिनों के पश्चात मार्गी भी हो जायेंगे। इससे आपको भूमि, भवन संबंधी लाभ होगा और कार्यस्थल पर भी सफलता मिलेगी। पंचम भाव में वक्री मंगल जहां विचारों में उग्रता देंगे वही संतान से कुछ अनबन हो सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। अष्टम भाव के केतु आपका अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ाएंगे। इस सप्ताह चंद्रमा का संचरण परिवार,संतान, शिक्षा और संपत्ति के लिए जहां लाभकारी है, वहीं सप्ताह के अंत में मौसम संबंधी बीमारी से सावधान रहने की आवश्यकता भी रहेगी।

उपाय- नित्य काले शिवलिंग पर श्रद्धानुसार कच्चा मीठा दुग्ध एवम अक्षत अर्पण करें।

12. मीन राशि {Pisces}

इस हफ्ते मीन राशि पर शुक्र और राहु की युति आपको मानसिक चिंताएं और भ्रम की स्थिति प्रदान करेगी। प्रेम जीवन में आपको धोखा मिल सकता है। अतः सावधान रहें। सप्तम स्थान पर स्थित केतु दांपत्य जीवन में समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। किंतु तृतीय स्थान पर उपस्थित गुरु की दृष्टि से कुछ राहत अवश्य मिलेगी। छोटे भाई-बहनों की तरक्की होगी। एकादश स्थान पर सूर्य और बुध की युति कुछ क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेगी। संतान के कार्य क्षेत्र में तरक्की होगी। किंतु द्वादश स्तिथ शनि रोग, ऋण और शत्रु के कारण अनावश्यक खर्च करवाएंगे। सप्ताह के प्रारंभ में आपको संबंधी जनों से सहायता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में छोटी-मोटी यात्राएं सफल रहेंगी। सप्ताह के अंत में संपत्ति संबंधी कुछ विवादों के साथ लाभ भी मिलेगा।

उपाय- भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग के सम्मुख उत्तरमुखी होकर लाल स्याही से राम नाम लिखें और राम धन को घर में संरक्षित करके आजीवन रखें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025 तक के ग्रह गोचर के आधार पर साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को लाभ मिलेगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 03 February 2025 to 09 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What gift has this week brought for your zodiac signs? Whose luck will open and whose luck will be locked? What will be the condition of these seven days for you? Let us try to know this from the transit of planets this week.

01. Aries

This week will give you a mixed result of happiness and stress. At the beginning of the week, the Moon present on your zodiac will increase self-confidence. Due to the presence of Devguru Jupiter located in the second house from your zodiac, diseases, debts and enemies will remain calm. Due to the influence of Moon and Saturn, you will get benefits from friends and relatives, some events can also take place in the family. But the presence of Sun in the tenth house and the position of Mahavrakri Mars in the third house can cause conflict and stress in the workplace. There will be a lot of anger in the mind. There can be a dispute or quarrel in your family regarding property or money, avoid this. But the twelfth position of Rahu will provide long distance travels, progress in foreign work and benefits from foreign relations. The conjunction of Venus and Rahu can cause harm due to unnecessary expenditure. The position of the Moon during the weekend will bring success in your hard work. Younger siblings will also benefit.

Remedy – Drink Ganga water every day on an empty stomach and keep silence for some time.

02. Taurus

This week is going to give mixed results for people of your zodiac sign as well. The presence of retrograde Jupiter in your zodiac sign is increasing your luck. You will get the support of luck. You will get happiness in married and love life. Mars in the second house from your zodiac sign can create some disturbance in your family and health. The presence of Rahu in the eleventh house from your zodiac sign will give benefits but the presence of Ketu in the fifth house can create some depression in your mind. Saturn in the tenth house will give you success in your work with struggle. Your position and prestige will increase due to the position of Sun and Mercury. Unnecessary expenses may increase due to the transit of Moon in the beginning of the week. Your personality will improve in the middle of the week, but there may be some health related problems in the weekend.

Remedy – On Saturday, donate some money according to your faith to the needy sitting outside the temple of Shanidev.

03. Gemini

This week will give mixed results for people of your zodiac sign. You will get happiness along with some tension. Due to the conjunction of Mercury, the lord of your zodiac, with the Sun, there will be relief from long illness, but be careful in the matter of accumulated wealth and investment. But the presence of Venus, Rahu and Ketu in the tenth and fourth house can give tension in family and workplace, there are chances of heavy expenditure in the family. The presence of Saturn in the ninth house from your zodiac will give mixed results in the field of luck. There may be delay in the work being done. At the beginning of the week, the Moon in the profit house will provide benefits in the field of family, business, intellect, children and education. Beware of unnecessary expenses and hidden enemies in the middle of the week. The weekend will pass well. Married life will be pleasant.

Remedy – Mentally recite the 12 names of Shri Ganeshji in the morning.

04. Cancer

For people of your zodiac sign, the week may start with receiving some good news at the workplace. Venus and Rahu in the ninth house will bring sudden changes in your fortune, but you will have to avoid any kind of defamation in society. The presence of Sun and Mercury in the seventh house will create some turmoil in married life. Do not let your ego come in between. Saturn in the eighth house is increasing your lifespan. Retrograde Jupiter in the eleventh house will benefit your children, while due to the influence of retrograde Mars in the twelfth house, there will be some disputes, but opponents will be defeated. The middle of the week will be beneficial in terms of income, but there can be heavy expenditure at the end of the week.

Remedy – Mix equal amounts of black and white sesame seeds and offer it to Shivalinga.

05. Leo

This week, the lord of your zodiac Sun is defeating your enemies by being present in the sixth place with his friend Mercury. You will get relief from some old disease. If you try to take a loan etc., then you will get the loan. The presence of Saturn in the seventh place can upset your spouse. Take care of your love and married life. Your work will keep getting done with the grace of Jupiter situated in the tenth place. While the eleventh Mars from your zodiac place will benefit you with money etc., be careful of injuries, accidents and illegal relationships due to Rahu and Venus situated in the eighth, otherwise you may suffer loss. While the retrograde Mars situated in the eleventh house will mitigate enemies, debts and diseases, it can also bring some aggression in your thoughts. Keep your children under control. Due to the transit of Chandradev, you will get profit and luck throughout the week. Overall, this week is good for you.

Remedy – Chant the mantras of Suryadev and serve cows.

06. Virgo

Mercury, the lord of your zodiac sign, is making a conjunction with the Sun, sitting in the fifth house from you, due to which you will get progress in the field of education and children. But the Sun can bring fierceness in your thoughts and there can be some dispute with children. But creative works related to craftsmanship will bear fruits. Saturn, situated in the sixth house from your zodiac sign, will mitigate enemies and diseases. However, the position of Rahu and Ketu in your Lagna and seventh house cannot be considered good. There may be health problems. There may be obstacles in partnership work. There may be a situation of conflict in married life. However, Venus in high will handle the situation to some extent. Be loyal to your partner. Due to Jupiter and Mars, you will get success in work. Be careful about health at the beginning of the week. The rest of the week is going to be very good on an average.

Remedy – Read Shri Neel Saraswati Stotra daily, which is dear to Mother Saraswati.

07. Libra

Venus, the lord of your zodiac sign, is sitting in the sixth house with his friend Rahu. You are seen getting benefits from the in-laws. But problems can arise due to hidden enemies and big debts. The combination of Sun and Mercury in the fourth house will give property related benefits, you will also get success at the workplace. Saturn sitting in the fifth house can lead to lazy nature, but you will get property related benefits. Guru situated in the eighth house is indicating a long illness, so be careful. Due to the twelfth aspect of Ketu on the profit house, your courage will increase. Luck will be with you. The moon at the beginning of the week will make married life pleasant. But health concerns will arise in the middle of the week. This week you need to be especially careful about your health. Luck will be with you at the end of the week.

Remedy – Recite the 108 names of Shri Durgaji and recite Shri Saptashloki Durgaji daily.

08. Scorpio

This week is going to give mixed results for Scorpio people. Sun and Mercury present in the third house from your zodiac sign will increase your courage and you will achieve success with your hard work. The presence of Saturn in the fourth house can cause a little restlessness and unrest in the mind. But you will also get benefits related to land and property. The conjunction of exalted Venus and Rahu in the fifth house will give you a lot of success in creative works, but you also need to be careful about children. Guru in the seventh house will enhance your personality, but there can be some complications in married life. Mars in the eighth house is indicating to be careful about health and family. The presence of Ketu in the eleventh house can provide benefits in some matters. The sixth, seventh and eighth transit of the Moon throughout this week is indicating to be cautious about enemies and diseases.

Remedy – Visit the temple of Shri Hanumanji daily and offer 02 gram flour laddus.

09. Sagittarius

The sitting of Guru, the lord of your zodiac sign, in the sixth house from itself is not good for your health. There can be unnecessary expenses on illness. The conjunction of Sun and Mercury in the family house can create a situation of trouble in the family. The presence of Saturn in the third house from the zodiac sign will give laziness in body and mind, while there can be some obstacles in luck. The conjunction of Venus and Rahu in the fourth house can make you spend on land, property and luxury items. But you will get success in the field. Mars in the seventh house will have a negative effect on married and love life. If the Moon is in the fifth house at the beginning of the week, it will give success in children, education and creative work. There may be some health related problem in the middle of the week, but at the end of the week there will be a little improvement in married and love life. Overall, there is a need to be cautious about health and love life this week.

Remedy – Pronounce the name of Shri Hari in Vaikhari Mudra daily.

10. Capricorn

The conjunction of Sun and Mercury on your zodiac sign will increase your self-confidence, but avoid ego. Keep your married life under control as well. Saturn present in the family house can create some disputes in the house, but there will be benefits in terms of accumulated wealth. Venus and Rahu present in the third house can give you benefits related to foreign countries. Short trips will be successful. Gurudev Jupiter situated in your fifth house will be beneficial for intelligence, education and children. Mahavrakri Mars in the sixth house will destroy your diseases, debts and enemies. Transit of Moon from the fourth house at the beginning of the week can create some worries and depression in the mind, while in the middle of the week, by making a conjunction with Guru in the fifth house, it will provide benefits from education, children and friends. At the end of the week, there may be some stomach and digestion related problems. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy – Go to the temple of Lord Shiva, worship Shivling and also clean the Shivalaya.

11. Aquarius

The lord of your zodiac sign, Saturn sitting on your zodiac sign, is now going to give you relief from Sadhesati. The conjunction of Venus and Rahu present in the second house will make the family spend on luxury items. Gurudev Jupiter is transiting in the fourth house i.e. center in retrograde motion from your zodiac sign but from Tuesday it will become direct after 119 days. This will give you benefits related to land, property and you will also get success at the workplace. Retrograde Mars in the fifth house will make your thoughts aggressive and there can be some dispute with children. Control your speech. Ketu in the eighth house will increase your inclination towards spirituality. This week, while the transit of Moon is beneficial for family, children, education and property, there will also be a need to be cautious of weather-related diseases at the end of the week.

Remedy – Offer raw, sweet milk and whole rice grains to the black Shivalinga daily as per your faith.

12. Pisces

This week, the conjunction of Venus and Rahu in Pisces will give you mental worries and confusion. You may get cheated in your love life. So be careful. Ketu in the seventh house may create problems in married life. But Jupiter in the third house will definitely give some relief. Younger siblings will progress. The conjunction of Sun and Mercury in the eleventh house will give benefits in some areas. Children will progress in their work field. But Saturn in the twelfth house will make you spend unnecessarily due to illness, debt and enemies. In the beginning of the week, you will get help from relatives. In the middle of the week, short trips will be successful. At the end of the week, you will get benefits along with some property related disputes.

Remedy – Go to the temple of Lord Shiva and face north in front of the Shivalinga and write the name of Ram in red ink and preserve Ram Dhan in the house for life.

In the above article, I have tried to give weekly horoscope based on the planetary transit from 03 February 2025 to 09 February 2025. I hope you readers will benefit. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

साप्ताहिक राशिफल 27 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

साप्ताहिक राशिफल 27 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

यह हफ्ता आप लोगों की राशियों के लिए क्या तोहफ़ा लेकर आया है? किसकी किस्मत का ताला खुलेगा और किसकी किस्मत पर ताला लगेगा ? आपके इन सात दिनों का हाल क्या होगा? आइए, यह हम इस इस हफ्ते की ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था से जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

यह हफ्ता आपके लिए खुशी और तनाव का मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु शांत रहेंगे। चले आ रहे रोगों में आराम मिलेगा। यदि आपने ऋण लेने के लिए अप्लाई किया है तो आपको ऋण मिल सकता है, अथवा किसी पुराने कर्ज से आप छुटकारा पा लेंगे। मित्रों तथा संबंधियों से लाभ मिलेगा। किंतु दशम स्थान में सूर्य की उपस्थिति और तृतीय स्थान में वक्री मंगल की अष्टम दृष्टि कार्यस्थल में टकराव और तनाव दे सकती है। मन में क्रोध की अधिकता रहेगी। कुटुंब और परिवार में विवाद या झगड़ा हो सकता है, इससे बचें। व्यापारी वर्ग को साझेदारी के कार्यों में धोखा मिल सकता है। किंतु राहु की द्वादश स्थिति दूर की यात्राएं, विदेशी कार्य में प्रगति और विदेशी संबंधों से लाभ प्रदान करेगी। 26, 27 और 28 जनवरी को चंद्रमा आपके भाग्य स्थान पर गोचर करेंगे। आपके भाग्य में वृद्धि होगी। योजनाएं सफल होंगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के दशम भाव पर गोचर से आपके कार्यक्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके लाभ भाव से गोचर करेगा। इसके परिणाम स्वरुप आपको विभिन्न माध्यमों से, मित्रों से, और संबंधियों से लाभ प्राप्त होगा। औसतन यह हफ्ता आपके लिए बढ़िया रहने वाला है।

उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें और हनुमान चालीसा पढ़े।

02. वृष राशि (Taurus)

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। आपकी राशि पर स्थित बृहस्पति देव की उपस्थित आपके भाग्य में वृद्धि कर रही है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। दांपत्य और प्रेम जीवन में खुशियां मिलेगी। आपकी राशि से दूसरे भाव में मंगल की उपस्थिति के कारण छोटी यात्राओं में सफलता प्राप्त होगी, छोटे भाई बहनों का सहयोग मिलेगा और आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आपकी राशि से एकादश में राहु की उपस्थिति लाभ तो देगी लेकिन पंचम भाव में केतु की उपस्थिति आपके मन में कुछ अवसाद उत्पन्न कर सकती है। दशम स्थान पर राहु की 12वीं दृष्टि भी आपके कार्यों में सफलता प्रदान करेगी। थोड़े से संघर्ष के पश्चात धन आगमन की स्थिति बनी रहेगी। किंतु दशम स्थान पर ही शनि के विषम प्रभाव के कारण अधिकारियों से तनाव और टकराव उत्पन्न हो सकता है। आपकी राशि से चंद्रमा सप्ताह के प्रारंभ में अष्टम भाव से गोचर कर रहा है। अतः चोट और दुर्घटना आदि से सतर्क रहें। शरीर में पनप रही किसी भी बीमारी को नजर अंदाज नहीं करें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके भाग्य भाव से गोचर करेगा, इसके परिणामस्वरूप आपको भाग्य का साथ मिलेगा, और बिगड़ते काम बनेंगे। सप्ताह के अंत में दशम स्थान से चंद्रमा के गोचर के कारण कार्यस्थल पर सहयोगियों का साथ मिलेगा और माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। किंतु शनि के साथ युति के कारण मन में अवसाद बन सकता है।

उपाय- शनिवार को शनि की वस्तुओं का दान करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें, माता लक्ष्मीजी की पूजा करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ तनाव के साथ खुशियां भी प्राप्त होगी। आपकी राशि का स्वामी बुध आपके अष्टम स्थान में स्थित होकर दाम्पत्य और प्रेम जीवन में खुशियां लाएगा। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। आपकी राशि से 12 वें भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति आपके धार्मिक कार्यों में खर्च बढ़ा सकते हैं। किंतु उनकी पंचम दृष्टि से भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त हो सकता है। रोग और शत्रु शांत रहेंगे। पुराने ऋण से मुक्ति मिल सकती है। किंतु दशम और चतुर्थ स्थान पर राहु केतु की उपस्थिति परिवार और कार्यस्थल में तनाव प्रदान कर सकती है। अष्टम स्थित सूर्य सरकारी अधिकारियों से टकराव दे सकते हैं। इसलिए सरकारी दंड से सावधान रहें। आपकी राशि से नवम स्थान में स्थित शनि और शुक्र की युति भाग्य के क्षेत्र में मिलाजुला परिणाम देगी। कुछ विघ्न-बाधाओं के साथ आपको भाग्य का साथ मिलता रहेगा। अति उत्साह में आकर कोई कार्य नहीं करें, भावनाओं पर नियंत्रण रखें। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से सप्तम भाव में चंद्रमा का गोचर, प्रेम और दांपत्य जीवन के लिए सुखद परिणाम लाएगा। किंतु सप्ताह के मध्य में अष्टम भाव में जाने के कारण किसी प्रकार की चोट से सावधान रहें। सप्ताह के अंत में नवम भाव में गोचर के कारण आपको भाग्य का साथ मिलेगा। कुछ कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है।

उपाय- विघ्नहर्ता गणेशजी के मंत्रों का जाप करें। राहु और केतु का दान करें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

04. कर्क राशि (Cancer)

आपकी राशि का स्वामी चंद्र आपके छठे भाव में विराजमान है। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा और मन में अनावश्यक तनाव और बेवजह की चिंताएं बनी रहेगी। द्वादश राशि पर चंद्रमा की दृष्टि के कारण अनावश्यक खर्च उत्पन्न होंगे। सप्तम स्थान पर सूर्य की उपस्थिति दाम्पत्य और प्रेम जीवन में क्लेश और विवाद उत्पन्न कर सकती है। अष्टम भाव में शुक्र और शनि की युति से आपको गुप्त विद्या में रुचि उत्पन्न होगी। यदि आप साधना करते हैं तो साधना का शुभ फल प्राप्त होगा। शनि आपके आयुष्य में वृद्धि करेंगे। नवम स्थान पर राहु की उपस्थिति से आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन हो सकते हैं। किंतु आपको आलस्य और प्रमाद से बचना पड़ेगा। क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखने से जीवन में शांति बने रहेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का सप्तम भाव पर गोचर होने से सूर्य, बुध और चंद्र के त्रिग्रही युति के कारण दांपत्य जीवन में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत में आपकी राशि से अष्टम स्थान पर चंद्र और शनि की युति आपको लंबी बीमारी कुछ परेशान कर सकती है। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपको सावधानी से गुजारना चाहिए।

उपाय- पितरों के निमित्त दान और अनुष्ठान करें। प्रतिदिन प्रातः समय श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना लाभदाई होगा।

05. सिंह राशि (Leo)

इस सप्ताह आपकी राशि का स्वामी सूर्य अपने मित्र बुध के साथ अपने से छठे स्थान में उपस्थित होकर आपके शत्रुओं को परास्त कर रहा है। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। अगर आप लोन आदि लेने के लिए प्रयास करेंगे तो आपको लोन की प्राप्ति हो जाएगी। सप्तम स्थान पर स्थित शुक्र और शनि की युति जीवनसाथी को विचलित कर सकती है। अपने प्रेम और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। अवैध संबंधों में ना उलझें। दशम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की कृपा से आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आपके राशि स्थान से एकादश मंगल जहां आपको धन आदि से लाभ पहुंचाएंगे वहीं अष्टम स्थित राहु के कारण चोट और दुर्घटनाओं से सावधान रहें। आपकी राशि से सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर पंचम स्थान में होने के कारण रचनात्मक कार्य, विद्या और संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में छठे स्थान में चंद्रमा का गोचर आपके स्वास्थ्य में गिरावट दे सकता है, गुप्त शत्रु सक्रिय रह सकते हैं। सप्ताह के अंत में सप्तम स्थान पर स्थित चंद्रमा, शुक्र और शनि के कारण अच्छा और बुरा मिश्रित परिणाम मिल सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह सतर्क रहने की सलाह दे रहा है।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल प्रदान करें। बजरंग बाण के पाठ के साथ हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

06. कन्या राशि (Virgo)

आपकी आपकी राशि का स्वामी बुध अपने से पंचम स्थान पर बैठकर सूर्य के साथ युति बना रहा है, जो आपके विद्या और संतान क्षेत्र में तरक्की प्रदान करेगा किंतु सूर्य आपके विचारों में उग्रता ला सकता है, और संतान से कुछ अनबन हो सकती है। लेकिन शिल्पकला से संबंधित, रचनात्मक कार्य फलित होंगे। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित शुक्र और शनि की युति मिश्रित परिणाम देगी। जहां शनि शत्रु और रोग का शमन करेंगे, वही शुक्र विलासिता के वस्तुओं पर कुछ खर्च करवा सकते हैं। हालांकि आपके लग्न एवम सप्तम स्थान पर राहु और केतु की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा सकती। स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में अड़चन सकती है। दांपत्य जीवन में अलगाव की स्थिति उपस्थित हो सकती है। पार्टनर के साथ प्रेम और सहयोग का बर्ताव करें अन्यथा संबंध टूट भी सकता है। इन विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी नवम स्थान पर स्थित गुरुदेव बृहस्पति आपके भाग्य को प्रशस्त करेंगे। भाग्य का सहयोग आपको मिलता रहेगा। दशम स्थान पर स्थित मंगल कार्यक्षेत्र में सफलता प्रदान करेंगे। सप्ताह के आरंभ में चतुर्थ भाव में चंद्रमा के संचार के कारण मन अस्थिर रहेगा, माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। किंतु संपत्ति संबंधी कुछ लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर यह सप्ताह कुछ क्षेत्रों में खुशियां देगा लेकिन कुछ क्षेत्रों में आपको सतर्कता की आवश्यकता है।

उपाय- माता पार्वती सहित भगवान शिव शंकर की पूजा करें। पार्वती पंचक स्त्रोत का पाठ करें।

07. तुला राशि (Libra)

इस सप्ताह तुला राशि वालों के लिए कुछ तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सावधानी की आवश्यकता है। आपकी राशि का स्वामी शुक्र आपकी राशि से पंचम स्थान पर शनि के साथ युति बनाकर स्थित है। स्वभाव में थोड़ी सी चिंता रहेगी। सोची हुई योजनाएं विलंबित हो सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में कुछ बाधाएं आ सकती हैं। लेकिन लग्नेश शुक्र मित्र क्षेत्र में स्थित होने के कारण संतान संबंधित कुछ कार्यों में प्रगति और अकस्मात सफलता के योग भी बनते हैं। बुद्धिजीवी वर्ग के लिए यह सप्ताह रचनात्मक कार्यों और अध्ययन, लेखन में सफलता प्रदान करेगा। आपकी राशि से अष्टम स्थान पर स्थित गुरु अध्यात्म के क्षेत्र में ऊर्जा प्रदान करेंगे। जबकि नवम स्थान पर स्थित वक्री मंगल के कारण भाग्य में अड़चन आ सकती है। आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर सूर्य और बुध की उपस्थिति आपके माता के स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है, किंतु भूमि, भवन, वाहन से आपको लाभ प्राप्त होगा। आपकी राशि से छठे स्थान पर राहु की उपस्तिथि के कारण गुप्त शत्रुओं का दमन होगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। अचानक ऋण लेने की स्थिति भी बन सकती है। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा के गोचर के कारण छोटे भाई बहनों को लाभ होगा, सप्ताह के मध्य में प्रॉपर्टी को लेकर कुछ तनाव हो सकता है। सप्ताह के अंत में संतान संबंधी चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं, जबकि विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में बाधाएं महसूस हो सकती हैं।

उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें और सिंह वाहिनी मां दुर्गाजी के चरणों में लाल अनार अर्पित करें।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा मिश्रित परिणाम वाला रह सकता है। आपकी राशि का स्वामी मंगल अष्टम स्थान पर स्थित होकर आकस्मिक दुर्घटनाएं या विवाद उत्पन्न कर सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें आपकी राशि से तृतीयस्थ सूर्य और बुध का योग आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा, अपने परिश्रम से आप कार्यों में सफलता हासिल करेंगे और छोटी-मोटी यात्राएं भी फलदाई रहेंगी। आपके चतुर्थ स्थान में स्थित शुक्र और शनि की युति माता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बनाएगी, लेकिन भूमि, भवन, वाहन का सुख भी प्रदान करेगी। आपकी राशि से सप्तम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की उपस्थिति से आपके व्यक्तित्व में नया निखार दिखेगा, किंतु दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। साझेदारी के कार्यों में भी सतर्क रहें। लेकिन आपके परिवार में कोई मंगल कार्य संपन्न हो सकता है। आपकी राशि से पंचम स्थान में स्थित राहु, आपकी मानसिकता में चतुराई और जुगाड़ लाएगा। और 11वें भाव में स्थित केतू सभी प्रकार से लाभदाई रहेगा। आपको लॉटरी से लाभ तो प्राप्त होगा लेकिन इसमें अधिक जुड़े होने के कारण हानि भी हो सकती है। इसलिए सावधान रहें। अपने संतान की शिक्षा और संगति पर नजर रखें। सप्ताह के आरंभ में धान भाव पर चंद्रमा रहने से धनागमन अच्छा हो सकता है, सप्ताह के मध्य में छोटे भाई बहनों से आपके सहयोग प्राप्त होगा, किंतु सप्ताह के अंत में माता के स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है इसलिए उनका ध्यान रखें। संपत्ति संबंधी विवादों को अधिक नहीं बढ़ाएं।

उपाय- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। और हनुमान जी के मंदिर में मीठे पान और लड्डू का भोग चढ़ाएं।

09. धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों के लिए सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि पर संचार कर रहा है, आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा दांपत्य और प्रेम जीवन सुखद रहेगा, लेकिन सप्तम स्थान पर मंगल की उपस्थिति के कारण झगड़ा और विवाद से दूर रहें। आपकी राशि से द्वितीय भाव में सूर्य और बुध के संयुक्त प्रभाव से कुटुंब और धन के क्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। किंतु सप्ताह के मध्य में कुछ संघर्ष के बाद धन की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन और प्रेम जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। अपने साथी की आंतरिक भावनाओं का आदर करें। आपकी राशि से तृतीय भाव में स्थित शुक्र और शनि की युति व्यापार में, साझेदारी में सतर्कता बरतने की ओर इशारा कर रही है। किंतु सप्ताह के अंत में आपके परिश्रम के कारण योजनाओं में सफलताएं हासिल होगी। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को थोड़े से संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। व्यापार संबंधी यात्राओं में अड़चन आ सकती है। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित गुरु की स्थिति कुछ पाचन तंत्र संबंधी समस्या दे सकती है। लेकिन धर्म कर्म संबंधित कार्यों में सफलता प्रदान कर करेगी। केंद्र में स्थित राहु और केतु के कारण, परिवार और कार्यस्थल पर संघर्षपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। अत्यधिक परिश्रम और मानसिक तनाव से बचें। धन निवेश में सावधान रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह भी आपको प्रत्येक क्षेत्र में सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है।

उपाय- प्रतिदिन प्रातः श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। धर्मस्थल पर पुजारी को दान दक्षिणा आदि दें।

10. मकर राशि (Capricorn)

आपकी राशि अब धीरे-धीरे शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त हो रही है। अब कई क्षेत्रों में आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। फिर भी शनि की ढैया के प्रभाव से कुछ ना कुछ विघ्न और बाधा बनी रहेगी। सप्ताह के प्रारंभ में आपके द्वादश स्थान पर स्थित चंद्रमा अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च करवाएंगे। किंतु आपकी राशि पर सूर्य और बुध के कारण बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है इससेआपके आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि होगी, व्यापार में नई सफलताएं हासिल करेंगे। किंतु दांपत्य जीवन थोड़ा संघर्षपूर्ण रह सकता है। इस हफ्ते आपकी राशि का स्वामी शनि मित्र शुक्र के साथ युति बनाकर आपके कुटुंब और धन भाव में विराजमान है। सप्ताह के मध्य में अति आत्मविश्वास से बचें। सप्ताह के अंत में कुटुंब में धन को लेकर थोड़ा विवाद हो सकता है, लेकिन शुक्र के प्रभाव से धन आगमन होगा और कुटुंब का विस्तार भी हो सकता है। आपकी राशि से पंचम स्थान में स्थित गुरु विद्या, संतान, अध्ययन और प्रेम जीवन में अत्यंत शुभ परिणाम देने वाले हैं। छठे स्थान पर स्थित मंगल जहां आपके स्पष्ट शत्रुओं तथा गुप्त शत्रुओं का दमन कर रहा है, वहीं आपके स्वास्थ्य पर थोड़ा नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है। राहु और केतु की तृतीय एवं नवम भाव में स्थिति जहां आपके पराक्रम और साहस में वृद्धि करेगी वही भाग्य में कुछ अड़चन भी लाएगी। अपने बुजुर्गों का सम्मान करें, और धार्मिक कार्यों में लगे रहें। कुल मिलाकर यह हफ्ता मिश्रित परिणाम ही देगा।

उपाय- धर्म स्थान पर शनिदेव का दान दें। देसी घी का दीपक जलाकर प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

आपकी राशि पर शनि की द्वितीय ढैया का संपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है। शनि के साथ मित्र शुक्र की युति होने के कारण आपके व्यापार में वृद्धि होगी और सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित राहु एवं अष्टम में स्थित केतू आपके मुख एवं पेट संबंधी रोग उत्पन्न कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। आपकी राशि से केंद्र में स्थित गुरु घर, परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न करा सकते हैं, और आपके कार्यस्थल पर अनुकूलता भी बनी रहेगी। आपकी राशि से पंचम भाव में स्थित मंगल के कारण विचारों में उग्रता बढ़ेगी। क्रोध को नियंत्रण में रखें। सप्ताह आरंभ में चंद्रमा की स्थिति के कारण मित्रों से आपके व्यापार में लाभ हो सकता है। सप्ताह के मध्य में में आपकी राशि से द्वादश चंद्रमा के संचार के कारण आपको अनावश्यक धन खर्च करना पड़ेगा, रोग और शत्रु आपको कुछ परेशान कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में आपकी राशि पर ही चंद्रमा का संचार होगा, जहां आपको व्यापार में लाभ होगा वहीं मन में थोड़ी अस्थिरता बनी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

उपाय- प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं। प्रत्येक सोमवार शिवलिंग का कच्चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करें। पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।

12. मीन राशि (Pisces)

आपकी राशि शनि की ढैया के प्रथम दौर से गुजर रही है। आपकी राशि पर राहु और सप्तम भाव में केतु के गोचर के कारण मानसिक चिंताएं, अज्ञात भय और अवसाद की अनुभूति हो सकती है। जीवनसाथी के प्रति आपका मन भी उच्चाट हो सकता है। दांपत्य जीवन में खिन्नता और अप्रसन्नता का माहौल हो सकता है। आपकी राशि से द्वादश शुक्र आपके धन संपत्ति में वृद्धि तो करेंगे, किंतु शनि के कारण अनावश्यक खर्चे भी बढ़ेंगे। और बनते कार्यों में विलंब होगा। आपकी राशि के स्वामी गुरु आपकी राशि से तृतीय भाव में स्थित हैं इससे आपके छोटे भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा, और गुरु आपके दांपत्य जीवन को कुछ संभालकर रखेंगे। चतुर्थ भाव के मंगल के कारण स्वभाव में कुछ उग्रता, क्रोध और चिड़चिड़ापन बना रह सकता है, किंतु भूमि, भवन, वाहन और संपत्ति के मामले में आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। दशम भाव में स्थित सूर्य और बुध ग्रह के कारण आपको मान सम्मान मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ अनुकूलता भी प्राप्त हो सकती है। सप्ताह के आरंभ में दशम भाव पर स्थित चंद्रमा आपके कार्यस्थल पर आपकी तरक्की के अवसर देगा। सप्ताह के मध्य में एकादश चंद्रमा सभी क्षेत्रों से लाकर लाभ प्रदान करेगा। लेकिन सप्ताह के अंत में द्वादश स्थान पर चंद्रमा के गोचर के कारण शनि और चंद्र का विष योग का निर्माण होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डामाडोल हो सकती है। फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें।

उपाय- गुरु के मंत्रों का जाप करें। शनि चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

उपर्युक्त आलेख पर मैंने जनवरी माह के चतुर्थ सप्ताह के ग्रह गोचर के अनुसार सभी राशियों के राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 27 January 2025 to 02 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What gift has this week brought for your zodiac signs? Whose luck will open and whose luck will be locked? What will be the condition of these seven days for you? Let us try to know this from the transit system of planets this week.

01. Aries

This week will give you a mixed result of happiness and stress. Due to the presence of Devguru Jupiter in the second house from your zodiac sign, diseases, debts and enemies will remain calm. You will get relief from ongoing diseases. If you have applied for a loan, then you can get the loan, or you will get rid of any old debt. You will get benefits from friends and relatives. But the presence of Sun in the tenth house and the eighth aspect of retrograde Mars in the third house can cause conflict and tension in the workplace. There will be a lot of anger in the mind. There can be disputes or quarrels in the family, avoid this. Businessmen can get cheated in partnership work. But the twelfth position of Rahu will provide long distance travels, progress in foreign work and benefits from foreign relations. On 26, 27 and 28 January, the Moon will transit in your destiny house. Your luck will increase. Plans will be successful. In the middle of the week, the transit of Moon in the tenth house will give you success in your work area. At the end of the week, the Moon will transit in your profit house. As a result, you will get benefits from various means, friends, and relatives. On an average, this week is going to be good for you.

Remedy- Chant Gayatri Mantra and read Hanuman Chalisa.

02. Taurus

This week is going to give mixed results for people of your zodiac sign as well. The presence of Jupiter in your zodiac sign is increasing your luck. You will get the support of luck. You will get happiness in married and love life. Due to the presence of Mars in the second house from your zodiac sign, you will get success in short trips, you will get the support of younger siblings and your courage will increase. The presence of Rahu in the eleventh house from your zodiac sign will give benefits but the presence of Ketu in the fifth house can create some depression in your mind. The 12th aspect of Rahu on the tenth house will also give success in your work. After a little struggle, the situation of money inflow will remain. But due to the adverse effect of Saturn on the tenth house itself, tension and conflict with the officers can arise. The Moon is transiting from the eighth house from your zodiac sign at the beginning of the week. Therefore, be cautious of injury and accident etc. Do not ignore any disease developing in the body. In the middle of the week, the Moon will transit from your fortune house, as a result of which you will get the support of luck, and the deteriorating work will be done. At the end of the week, due to the transit of Moon from the tenth house, you will get the support of colleagues at the workplace and mother’s health will improve. But due to the conjunction with Saturn, depression can develop in the mind.

Remedy- Donate Saturn’s items on Saturday. Recite Aditya Hridya Stotra, worship Goddess Lakshmi.

03. Gemini

This week will give mixed results for people of your zodiac sign as well. You will get happiness along with some tension. Lord Mercury of your zodiac will be situated in your eighth house and will bring happiness in married and love life. You will get profit in partnership business. Devguru Jupiter situated in the 12th house from your zodiac can increase your expenditure on religious activities. But with his fifth aspect, you can get the happiness of land, building, vehicle etc. Diseases and enemies will remain calm. You can get freedom from old debts. But the presence of Rahu Ketu in the tenth and fourth house can cause tension in family and workplace. Sun situated in the eighth house can cause conflict with government officials. Therefore, beware of government punishment. The conjunction of Saturn and Venus situated in the ninth house from your zodiac will give mixed results in the field of luck. You will continue to get the support of luck with some obstacles. Do not do any work in over enthusiasm, keep your emotions under control. Transit of Moon in the seventh house from your zodiac at the beginning of the week will bring pleasant results for love and married life. But beware of any kind of injury due to its transit in the eighth house in the middle of the week. At the end of the week, you will get the support of luck due to transit in the ninth house. You may get success in some tasks.

Remedy- Chant the mantras of Vighnaharta Ganeshji. Donate Rahu and Ketu. Feed green fodder to a cow.

04. Cancer

The lord of your zodiac, Moon, is sitting in your sixth house. Health will remain weak and unnecessary stress and unnecessary worries will remain in the mind. Unnecessary expenses will arise due to the sight of Moon on the twelfth zodiac. The presence of Sun in the seventh house can cause troubles and disputes in married and love life. The conjunction of Venus and Saturn in the eighth house will make you interested in occult science. If you do sadhna, you will get auspicious results of sadhna. Saturn will increase your lifespan. The presence of Rahu in the ninth house can cause sudden changes in your fortune. But you will have to avoid laziness and negligence. Peace will remain in life by controlling anger and speech. Transit of Moon in the seventh house in the middle of the week will cause troubles in married life due to the trigrahi conjunction of Sun, Mercury and Moon. There is a need to maintain balance. At the end of the week, the conjunction of Moon and Saturn in the eighth house from your zodiac sign can cause you some trouble due to a long-term illness. Overall, you should spend this week with caution.

Remedy- Do charity and perform rituals for ancestors. Reciting Shri Vishnu Sahasranama every morning will be beneficial.

05. Leo

This week, the lord of your zodiac sign, Sun, is defeating your enemies by being present in the sixth place along with his friend Mercury. You will get relief from some old disease. If you try to take a loan, then you will get the loan. The conjunction of Venus and Saturn in the seventh place can disturb your spouse. Take care of your love and married life. Do not get entangled in illegal relationships. Your work will keep getting done with the grace of Jupiter located in the tenth place. While the eleventh Mars from your zodiac will benefit you with money etc., beware of injuries and accidents due to Rahu located in the eighth. Due to the transit of Moon in the fifth place from your zodiac at the beginning of the week, you will get good news related to creative work, education and children. The transit of Moon in the sixth place in the middle of the week can cause a decline in your health, hidden enemies can remain active. At the end of the week, you can get mixed results of good and bad due to Moon, Venus and Saturn located in the seventh place. Overall, this week is advising to be cautious.

Remedy- Offer water to the Sun every day. Offer vermilion robe to Lord Hanuman with the recitation of Bajrang Baan.

06. Virgo

Mercury, the lord of your zodiac sign, is making a conjunction with the Sun, sitting in the fifth house from itself, which will give you progress in the field of education and children, but the Sun can bring fierceness in your thoughts, and there can be some discord with the children. But creative works related to craftsmanship will bear fruit. The conjunction of Venus and Saturn, located in the sixth house from your zodiac sign, will give mixed results. While Saturn will mitigate enemies and diseases, Venus can make you spend some money on luxury items. However, the position of Rahu and Ketu in your ascendant and seventh house cannot be considered good. There may be health problems. There may be obstacles in partnership work. A situation of separation may arise in married life. Be loving and supportive with your partner, otherwise the relationship may break. Despite these adverse circumstances, Jupiter, situated in the ninth house, will pave your fortune. You will keep getting the support of fortune. Mars situated in the tenth house will provide success in the workplace. At the beginning of the week, the mind will remain unstable due to the movement of the Moon in the fourth house, take care of your mother’s health. But you may get some property-related benefits. Overall, this week will bring happiness in some areas, but you need to be cautious in some areas.

Remedy- Worship Lord Shiva Shankar along with Mother Parvati. Recite Parvati Panchak Stotra.

07. Libra

This week, Libra people will get some opportunities for progress, but caution is needed in some areas. Your zodiac lord Venus is situated in the fifth house from your zodiac, making a conjunction with Saturn. There will be a little anxiety in nature. Thoughtful plans may get delayed. Students may face some obstacles in studies. But due to the Lagnesh Venus being situated in the friend area, there are chances of progress and sudden success in some child-related work. For the intellectuals, this week will bring success in creative works, studies and writing. Guru situated in the eighth place from your zodiac will provide energy in the field of spirituality. Whereas, retrograde Mars situated in the ninth place can cause hindrance in luck. The presence of Sun and Mercury in the fourth place from your zodiac can negatively affect the health of your mother, but you will get benefits from land, property, vehicle. Due to the presence of Rahu in the sixth place from your zodiac, hidden enemies will be suppressed, but be cautious about health. A situation of taking a loan suddenly can also arise. Due to the transit of Moon in the beginning of the week, younger siblings will benefit, in the middle of the week there can be some tension regarding property. At the end of the week, child related worries can arise, while students can feel obstacles in studies.

Remedy- Recite Durga Chalisa and offer red pomegranate at the feet of Singh Vahini Maa Durgaji.

08. Scorpio

This week can be of mixed results for Scorpio people. Mars, the lord of your sign, being in the eighth house, can cause sudden accidents or disputes. Control your anger. The conjunction of Sun and Mercury in the third house from your sign will increase your courage, you will achieve success in your work with your hard work and short trips will also be fruitful. The conjunction of Venus and Saturn in your fourth house will create concern for your mother’s health, but will also provide the happiness of land, property, vehicle. The presence of Jupiter in the seventh house from your sign will bring a new glow to your personality, but some problems may arise in married life. Be cautious in partnership work as well. But some auspicious work can be completed in your family. Rahu in the fifth house from your sign will bring cleverness and Jugaad in your mentality. And Ketu in the 11th house will be beneficial in all ways. You will get profit from lottery but due to being too involved in it, you may also suffer loss. So be careful. Keep an eye on your child’s education and company. At the beginning of the week, the moon being in the rice house can bring good income. In the middle of the week, you will get support from your younger siblings. It will be fine, but at the end of the week, mother’s health may deteriorate, so take care of her. Do not increase property related disputes too much.

Remedy- Recite Hanuman Chalisa daily. And offer sweet betel leaves and laddus in Hanuman ji’s temple.

09. Sagittarius

For Sagittarius people, Moon is transiting in your zodiac at the beginning of the week, your self-confidence will increase and married and love life will be pleasant, but due to the presence of Mars in the seventh house, stay away from quarrels and disputes. Due to the combined effect of Sun and Mercury in the second house from your zodiac, you will have to face adverse circumstances in the field of family and money. But in the middle of the week, after some struggle, money will be obtained. There will be harmony in married life and love life. Respect the inner feelings of your partner. The conjunction of Venus and Saturn in the third house from your zodiac is pointing towards being cautious in business, partnership. But at the end of the week, due to your hard work, you will get success in plans. People associated with social media will get success after a little struggle. There may be obstacles in business related trips. The position of Jupiter in the sixth house from your zodiac sign can give some digestive system related problems. But it will give success in religious works. Due to Rahu and Ketu located in the center, you may have to face conflict situations in the family and workplace. Avoid excessive hard work and mental stress. Be careful in investing money. Overall, this week is also advising you to be careful and cautious in every field.

Remedy- Recite Shri Vishnu Sahasranaam every morning. Give donations to the priest at the religious place.

10. Capricorn

Your zodiac sign is now slowly getting free from the effects of Saturn’s Sadesati. Now you will get positive results in many areas. Still, due to the effect of Saturn’s Dhaiya, some disturbance and hindrance will remain. At the beginning of the week, the Moon located in your twelfth house will make you spend on unnecessary things. But due to Sun and Mercury, Budhaditya Rajyog is being formed on your zodiac sign. This will increase your self-confidence a lot and you will achieve new successes in business. But married life can be a little conflict-ridden. This week, the lord of your zodiac sign, Saturn, is sitting in your family and wealth house after making a conjunction with friend Venus. Avoid overconfidence in the middle of the week. At the end of the week, there can be some dispute in the family regarding money, but with the effect of Venus, money will come and the family can also expand. Guru situated in the fifth house from your zodiac sign is going to give very auspicious results in education, children, studies and love life. Mars situated in the sixth house is suppressing your visible and hidden enemies, but it can also have a little negative effect on your health. The position of Rahu and Ketu in the third and ninth houses will increase your valor and courage, but will also bring some obstacles in your luck. Respect your elders, and remain engaged in religious activities. Overall, this week will give mixed results.

Remedy- Donate to Shanidev at a religious place. Light a lamp of desi ghee and recite Shiv Chalisa daily.

11. Aquarius

Your zodiac sign is under the full effect of the second phase of Shani. Due to the conjunction of friend Venus with Saturn, your business will grow and you will also get positive results. Rahu in the second house from your zodiac and Ketu in the eighth house can cause diseases related to your mouth and stomach. Be careful about health. Guru in the center from your zodiac can get auspicious work done in the house and family, and there will also be favorable conditions at your workplace. Due to Mars in the fifth house from your zodiac, fierceness in thoughts will increase. Keep anger under control. Due to the position of the moon at the beginning of the week, you may get benefits in your business from friends. In the middle of the week, due to the movement of the twelfth moon from your zodiac, you will have to spend unnecessary money, diseases and enemies can trouble you a bit. At the end of the week, the moon will transit in your zodiac sign. While you will get profit in business, there can be some instability in the mind. Take care of the health of your spouse.

Remedy- Offer water to the Sun every day. Every Monday, anoint the Shivling with raw milk and Ganga water. Chant the Panchakshari Mantra.

12. Pisces

Your zodiac sign is going through the first phase of Shani’s Dhaiya. Due to the transit of Rahu on your zodiac sign and Ketu in the seventh house, you may experience mental worries, unknown fears and depression. You may also feel upset towards your spouse. There may be an atmosphere of sadness and unhappiness in married life. Venus in the twelfth house from your zodiac sign will increase your wealth, but due to Saturn, unnecessary expenses will also increase. And there will be delay in the work being done. Guru, the lord of your zodiac sign, is situated in the third house from your zodiac sign. Due to this, you will get support from your younger siblings, and Guru will keep your married life under control. Due to Mars in the fourth house, there can be some aggression, anger and irritability in nature, but you can get benefits in terms of land, building, vehicle and property. You can get respect due to the Sun and Mercury situated in the tenth house. You can also get some favorableness in the workplace. At the beginning of the week, the Moon in the tenth house will give you opportunities for progress at your workplace. In the middle of the week, the eleventh Moon will bring benefits from all areas. But at the end of the week, due to the transit of the Moon in the twelfth house, Saturn and Moon will form Vish Yog, due to which your financial condition may be a little unstable. Control unnecessary expenditure.

Remedy- Chant the mantras of Guru. Recite Shani Chalisa daily and light a mustard oil lamp under the Peepal tree.

In the above article, I have tried to give the horoscope of all zodiac signs according to the planet transit of the fourth week of January. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)