साप्ताहिक राशिफल 30 दिसम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
Om-Shiva
आईये आज हम जानने की कोशिश करते हैं कि नए वर्ष 2025 के प्रथम महीने का पहला हफ्ता आप सबके लिए कैसा गुजरने वाला है? किन राशियों के लिए नए वर्ष का नया सूरज प्रथम सप्ताह में क्या लेकर के आ रहा है? किसकी झोली भरेगी और किसके किस्मत में अभी रुकावट है? यह सब मैं सिलसिले वार बताने जा रही हूं।
01. मेष राशि (Aries)
आपकी राशि का स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में संचार करने के कारण व्यर्थ की भाग दौड़, मानसिक अशांति, परिवार में तनाव और आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देंगे। इस सप्ताह आप अत्यधिक क्रोध करने से बचें और किसी विवाद आदि से दूर रहें। प्राणायाम और योग आदि से अपने मन को शांत रखने का प्रयास करें।
उपाय- श्री हनुमानाष्टक स्तोत्र पढ़कर लोगों में मीठा प्रसाद बांटे।
02. वृष राशि (Taurus)
आपकी राशि वालों के लिए इस सप्ताह बनते कामों में समस्याएं आएंगी। परिश्रम अधिक होगा लेकिन लाभ कम होगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। किसी पर अंधा भरोसा ना करें। पारिवारिक मतभेद एवं संपत्ति के लिए विवाद आदि से बचें। पिता और पुत्र में आपसी टकराव होने की संभावना है। वाणी पर नियंत्रण रखकर शान्ति बनाए रखें।
उपाय- प्रतिदिन श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ रहेगा।
03. मिथुन राशि (Gemini)
इस हफ्ते मिथुन राशि वालों के लिए संघर्ष के बावजूद आय के साधन मिलते रहेंगे। विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति होगी एवं शुभ समाचार मिलेंगे। लेकिन व्यर्थ की चिंता, भाग दौड़ और निकट संबंधियों से मनमुटाव बना रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद के भी संकेत है, किंतु धर्म कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी और धन का भी खर्च होगा।
उपाय- प्रतिदिन श्री महाकाल स्तुति का पाठ करें और गायों को हरा चारा खिलाना शुभ रहेगा।
04. कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि पर मंगल का संचार और शनि की ढैया होने के कारण मानसिक तनाव में वृद्धि होगी। कार्य व्यवसाय में विभिन्नता और बाधाएं आएंगी। अधिकता से ऋण लेने की नौबत आएगी लेकिन सावधानी बरतें। कागज पत्र पर हस्ताक्षर से पूर्व जांच परख लें। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। योगा मेडिटेशन करने से राहत मिलेगी।
उपाय- भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें। शिव मंदिर में दीपकदान करें।
05. सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वालों आपके लग्न के स्वामी सूर्य इस हफ्ते पंचम भाव से गोचर करेंगे। आपकी सोच समझी योजनाओं में अड़चन आ सकती है। संतान के स्वास्थ्य और उसके करियर संबंधी चिंता बनी रहेगी। फिर भी परिवार में खुशी के पल मिलेंगे। द्वादश राहु आपको भ्रमण और पर्यटन पर रखेगा, लेकिन यात्रा में कष्ट मिलने के भी योग हैं।
उपाय- श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करके भगवान सूर्य को प्रातः काल अर्घ्य प्रदान करें।
06. कन्या राशि (Vergo)
बुध, सूर्य एवं केतु के प्रभाव से आपके परिवार में आपसी मनमुटाव, घर में क्लेश, अनावश्यक धन-खर्च के कारण चिंताएं बनी रह सकती हैं। लेकिन सप्ताहांत आपके लिए सुखद समाचार लेकर आएगा। नौकरी या व्यवसाय में उन्नति के अवसर मिलेंगे। सुख के साधनों में वृद्धि हो सकती है। लेकिन खराब स्वास्थ्य और शत्रुओं से सावधान रहे।
उपाय- श्री गणेशजी की पूजा और आराधना करें। हरी मूंग, हरे वस्त्र, और हरी सब्जियां किसी जरूरतमंद को दान करें।
07. तुला राशि (Libra)
सप्ताह के प्रारंभ में राशि के स्वामी शुक्र पंचम भाव में शनि के साथ विराजमान हैं। संतान संबंधी कार्यों में विघ्न एवं विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। किंतु शुक्र बिगड़े कार्यों में सुधार करके हालात में परिवर्तन करेगा। सप्ताह के अंत में आय से अधिक खर्च करने से बचें। व्यर्थ की भाग दौड़ बनी रहेगी।
उपाय- शुक्रवार को मां दुर्गा के मंदिर में श्रृंगार सामग्री और लाल अनार अर्पित करें। श्री सूक्त का पाठ करें।
08. वृश्चिक राशि (Scorpio)
गुरु, शनि और मंगल ग्रह के मिले-जुले प्रभाव के कारण यह सप्ताह सकारात्मक जाने वाला है। आपकी मान, प्रतिष्ठा, उत्साह और सौभाग्य में वृद्धि होगी। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे। किंतु शनि की ढैया के प्रभाव से आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव और परिवार में थोड़ी समस्याएं बनी रहेगी। सर दर्द, नेत्रों में कष्ट, और सरकारी नौकरी में समस्याएं आ सकती हैं।
उपाय- प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड का पाठ करें और मीठा प्रसाद बांटें।
09. धनु राशि (Sagittarius)
सप्ताह थोड़ा संघर्ष भरा रहेगा। आपकी राशि के स्वामी गुरु के षष्ठ भाव में स्थित होने से व्यर्थ की भाग दौड़, मानसिक तनाव, अत्यधिक खर्च एवं घरेलू उलझनें भी रहेगी। मंगल देव का अष्टम स्थान पर गोचर होने से व्यावसायिक क्षेत्र में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बनी रहेंगी।
उपाय- गुरुवार को पीले खाद्य पदार्थों का दान करें, और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ प्रतिदिन करें।
10. मकर राशि (Capricorn)
इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का उतरता हुआ प्रभाव चल रहा है। अन्य ग्रह गोचर स्थिति के कारण भाग दौड़, मानसिक तनाव, और व्यवसाय में संघर्ष की स्थिति बनेगी किंतु गुरु ग्रह की कृपा से निर्वाह योग के आय के साधन बनते रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें व चोट दुर्घटना से सतर्क रहें। परिजनों का ख्याल रखें।
उपाय- शिव मंदिर में शिव स्तोत्र का पाठ करें और शिवलिंग पर कच्चा दूध और बेलपत्र अर्पित करें।
11. कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पूर्ण संचार रहने से अत्यधिक संघर्ष के पश्चात ही धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे। किंतु भाई बंधुत्व का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। धार्मिक कार्यों के चलते बिगड़े हुए काम बनेंगे। सर में दर्द, आंखों में कष्ट एवं चिड़चिड़ापन के कारण आपको परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।
उपाय- काली उड़द की दाल, सरसों का तेल और सतनाजा शनि मंदिर में दान करें। शनि चालीसा का पाठ करें।
12. मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती के कारण मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। गुरु की कृपा से आपको धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे, और परिवार में शुभ मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे। लेकिन व्यावसायिक क्षेत्र में उतार चढ़ाव एवं संघर्ष का सामना रहेगा। दूर की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। मानसिक चिंता एवं अवसाद बना रहेगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें। गणेशजी की पूजा एवं आराधना से लाभ होगा।
उपर्युक्त आलेख में मैंने वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में गोचरीय व्यवस्था के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल का विवरण देने का प्रयास किया है। राशि अनुसार उपाय करने से समस्याओं में राहत मिलेगी।
आपको मेरा यह प्रयास कैसा लगा, कृपया कमेंट के जरिए अवश्य बताएं।
धन्यवाद और आभार।
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 30 December 2024 to 05 January 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)
Om-Shiva
Let us try to know today how the first week of the first month of the new year 2025 is going to be for all of you? For which zodiac signs, what is the new sun of the new year bringing in the first week? Whose bag will be filled and whose luck is still obstructed? I am going to tell all this in sequence.
01. Aries
The lord of your zodiac, Mars, will transit in its low zodiac Cancer, which will cause useless running around, mental unrest, tension in the family and fluctuations in the financial situation. This week, avoid getting too angry and stay away from any dispute etc. Try to keep your mind calm with pranayama and yoga etc.
Remedy- Read Shri Hanumanashtak Stotra and distribute sweet prasad among people.
02. Taurus
People of your zodiac sign will face problems in the work being done this week. There will be more hard work but less profit. Be cautious about health. Do not blindly trust anyone. Avoid family differences and property disputes etc. There is a possibility of a conflict between father and son. Control your speech and maintain peace.
Remedy- It will be auspicious to recite Shri Durga Saptashati every day.
03. Gemini
This week, people of Gemini zodiac sign will keep getting sources of income despite struggle. There will be progress in foreign related work and good news will be received. But there will be useless worry, running around and differences with close relatives. There are also signs of disputes related to ancestral property, but interest in religious works will increase and money will also be spent.
Remedy- Recite Shri Mahakal Stuti every day and it will be auspicious to feed green fodder to cows.
04. Cancer
Due to the transit of Mars on Cancer and the influence of Saturn, mental stress will increase. There will be differences and obstacles in work and business. You will have to take a lot of loan, but be careful. Check the documents before signing them. Be careful while driving. Doing yoga and meditation will give relief.
Remedy- Perform Rudrabhishek of Lord Shiva. Donate lamps in the Shiva temple.
05. Leo
Leo, your ascendant lord Sun will transit from the fifth house this week. There may be an obstacle in your well-thought-out plans. There will be concern about the health and career of the child. Still, there will be happy moments in the family. Twelfth Rahu will keep you on tours and tourism, but there are chances of facing troubles in the journey.
Remedy- Recite Shri Aditya Hridya Stotra and offer Arghya to Lord Sun in the morning.
06. Virgo
Due to the influence of Mercury, Sun and Ketu, there can be tensions in your family due to mutual discord, troubles at home, unnecessary money expenditure. But the weekend will bring good news for you. You will get opportunities for progress in job or business. Means of happiness may increase. But be careful of bad health and enemies.
Remedy- Worship and adore Lord Ganesha. Donate green gram, green clothes, and green vegetables to a needy person.
07. Libra
At the beginning of the week, the lord of the sign Venus is sitting with Saturn in the fifth house. You will have to face obstacles and various challenges in child related works. But Venus will change the situation by improving the spoiled works. Avoid spending more than your income at the end of the week. There will be unnecessary running around.
Remedy- Offer makeup items and red pomegranate in the temple of Maa Durga on Friday. Recite Shri Sukta.
08. Scorpio
Due to the combined effect of Jupiter, Saturn and Mars, this week is going to be positive. Your respect, prestige, enthusiasm and good fortune will increase. Interest in religion will increase and auspicious works will be completed in the family. But due to the effect of Saturn’s Dhaiya, there will be fluctuations in the economic sector and some problems in the family. Headache, pain in the eyes, and problems in government job can occur.
Remedy- Recite Sundarkand every Saturday and distribute sweet prasad.
09. Sagittarius
The week will be a little full of struggle. With Jupiter, the lord of your sign, being in the sixth house, there will be unnecessary running around, mental stress, excessive expenditure and domestic complications. With Mars transiting in the eighth house, you may face a tough challenge in the business sector. Health-related concerns will remain.
Remedy- Donate yellow food items on Thursday, and recite Vishnu Sahasranama daily.
10. Capricorn
This sign is under the descending effect of Saturn’s Sadhesati. Due to the transit of other planets, there will be a situation of running around, mental stress, and struggle in business, but with the grace of Jupiter, sources of income for subsistence will keep on being created. Be aware of health and be cautious of injuries and accidents. Take care of family members.
Remedy- Recite Shiv Stotra in the Shiva temple and offer raw milk and Belpatra on the Shivling.
11. Aquarius
With the full effect of Saturn’s Sadesati on Aquarius, you will get opportunities for money gain and progress only after a lot of struggle. But you will keep getting the support of brothers and sisters. Spoiled work will be done due to religious activities. You may face problems due to headache, eye pain and irritability. Be cautious about health.
Remedy- Donate black urad dal, mustard oil and Satnaja in Shani temple. Recite Shani Chalisa.
12. Pisces
People of Pisces will get mixed results due to Saturn’s Sadesati. With the grace of Guru, you will get opportunities for money gain and progress, and auspicious functions will also be completed in the family. But you will face ups and downs and struggle in the business sector. You may have to travel far. Mental anxiety and depression will remain.
Remedy- Chant Gayatri Mantra. You will benefit from worshiping and praying to Lord Ganesha.
In the above article, I have tried to give details of the horoscope of all the 12 zodiac signs based on the transit system in the first week of the year 2025. Taking measures according to the zodiac sign will provide relief from problems.
How did you like this effort of mine, please tell me through comments.
Thanks and gratitude.
Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)