साप्ताहिक राशिफल 10 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
Om-Shiva
दिनांक 10 फरवरी 2025 से 16 फरवरी 2025 तक का सप्ताह आप सबके लिए क्या लेकर आया है, आज हम जानने की कोशिश करते हैं। किन राशियों के साथ रहेगी उठा पटक, और किन राशियों के भाग्य में होगी चमक, यह निम्नलिखित विवरण मैं प्रत्येक राशि अनुसार सिलसिलेवार प्रस्तुत करने जा रही हूं।
01. मेष राशि {Aries}
मेष राशि वालों आपकी राशि के लिए हफ्ता अच्छा रहने वाला है। आपकी राशि का स्वामी मंगल वक्री अवस्था में आपके भाव से तीसरे घर में उपस्थित है। आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा, भाग्य वृद्धि होगी। छठे स्थान पर मंगल की दृष्टि होने और वहां पर केतु की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु बाधा में शांति रहेगी। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से चौथे भाव में उपस्थित चंद्रमा आपकी माता की सेहत को थोड़ा सा खराब कर सकते हैं और आपका मन खिन्न हो सकता है। किंतु कार्यस्थल पर चंद्रमा की दृष्टि और वहां सूर्य की उपस्थिति से कार्य के क्षेत्र में आपको पद, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में पंचम भाव पर चंद्रमा का गोचर मन में चंचलता दिला सकता है, बुद्धिजीवी वर्ग को लाभ होगा, किंतु पंचम भाव पर ही सूर्य के राशि परिवर्तन से सूर्य, शनि और बुध की त्रिग्रही युति की दृष्टि के कारण संतान से संबंधित कुछ समस्या ला सकती है। द्वादश में उपस्थित राहु और शुक्र के कारण दिखावे की चीजों पर अनावश्यक खर्च हो सकता है। द्वितीय भाव में उपस्थित गुरु आपके कुटुंब और आपकी सेहत की देखभाल करेंगे। किंतु सप्ताह के अंत में छठे स्थान पर चंद्रमा और केतु का ग्रहण दोष आपकी सेहत पर पुनः ग्रहण लगा सकता है। अतः सावधान रहें।
उपाय – नित्य 250 ग्राम जौ शिव मंदिर में जाकर अर्पण करें।
02. वृष राशि {Taurus}
आपकी राशि पर गुरु के गोचर के कारण बुद्धि, शिक्षा, विद्या, संतान और दांपत्य के क्षेत्र में बढ़िया परिणाम रहने वाला है। आपके भाग्य भाव पर सूर्य, चंद्र और गुरु बृहस्पति की समन्वित दृष्टि के कारण भाग्य में बढ़िया वृद्धि होगी। आपके बहुत सारे कार्य भाग्य के सहयोग से बनते चले जाएंगे। आपकी राशि का स्वामी शुक्र मित्र राहु के साथ युति बनाकर आपके लाभ भाव पर विराजमान है। जीवन के अधिकतर क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्त होगा। नई-नई योजनाओं पर कार्य होगा। सप्ताह के मध्य में दशम भाव में सूर्य के गोचर के कारण सूर्य, शनि और बुध की त्रिग्रही युति कार्यस्थल पर कुछ संघर्ष के साथ सफलता प्रदान करेगी। माता के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें, अनावश्यक चिंताओं में ना पड़ें। सप्ताह के मध्य में पंचम स्थान पर चंद्रमा और केतु की ग्रहण वाली युति के कारण संतान से कुछ कष्ट प्राप्त हो सकता है। उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सप्ताह के अंत में रोग, ऋण और शत्रुओं से सावधान रहें। वैसे कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए औसतन अच्छा रहने वाला है।
उपाय – श्री हनुमानजी के मंदिर में रामनाम ध्वजा अर्पण करें।
03. मिथुन राशि {Gemini}
आपकी राशि के स्वामी बुध इस हफ्ते शनि के साथ युति बनाकर आपके भाग्य भाव में विराजमान हैं। कुछ संघर्षों के बाद ही आपको सफलता हासिल होगी। आपकी राशि पर विराजमान वक्री मंगल की उपस्थिति के कारण, जहां परिवार में संपत्ति के कारण कुछ विवाद हो सकता है, वही दांपत्य जीवन में भी उठा पटक हो सकती है। अष्टम भाव में सूर्य और उस पर वक्री मंगल की दृष्टि के कारण किसी लंबी बीमारी, दुर्घटना अथवा सर्जरी आदि के योग बन रहे हैं, अत्यंत सावधान रहिए। सप्ताह का प्रारंभ धन आगमन के लिए अच्छा है, सप्ताह के मध्य सूर्य के गोचर के कारण भाग्य भाव मे सूर्य, शनि और बुध की त्रिग्रही युति के कारण भाग्य में कुछ अड़चनें होंगी। छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। किंतु संचार के माध्यमों से आपको लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में पारिवारिक विवादों के कारण मन में चिंता बनी रहेगी। दशम भाव में उपस्थित राहु और शुक्र जहां कार्यों में सफलताएं दिलाएंगे, वही कार्यस्थल पर किसी विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण उत्पन्न करेंगे। अवैध संबंधों में ना पड़ें। आपकी राशि से द्वादश में उपस्थित गुरुदेव बृहस्पति का भी विशेष सहयोग आपको मिल नहीं पाएगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह अत्यंत सावधानी से व्यतीत करना चाहिए।
उपाय – 100 ग्राम सौंफ मातारानी के मंदिर जाकर अर्पण करें।
04. कर्क राशि {Cancer}
सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि का स्वामी चंद्र स्वयं आपकी राशि पर विराजमान है। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा और दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। साझेदारी और दैनिक रोजगार में लाभ होगा। द्वादश में उपस्थित मंगल आपके पराक्रम भाव में जहां वृद्धि करेंगे वही रोग, ऋण और शत्रुओ का शमन भी करेंगे। आपकी राशि से तृतीय भाव में उपस्थित केतु और नवम भाव में उपस्थित राहु एवं शुक्र की युति आपके भाग्य में वृद्धि करेगी, और संचार के माध्यम से सफलता हासिल करावेगी। किंतु सप्ताह के मध्य में अष्टम भाव में बनने वाले सूर्य बुध और शनि की त्रिग्रही युति किसी लंबी यात्रा अथवा लंबी बीमारी पर खर्च करने का इशारा कर रही है। एकादश में स्थित गुरु ग्रह के कारण आपको शत्रुओं पर विजय मिलेगी। संतान, बुद्धि और विद्या का लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंत में तृतीय भाव में केतु एवं चंद्र की ग्रहण वाली युति आपकी मेहनत के परिणाम मिलने में अड़चन उत्पन्न करेगी। इसलिए मन में धैर्य धारण करें।
उपाय – नित्य स्नान के पानी में कपूर के तेल की 02 बूंदे मिलाकर स्नान करें।
05. सिंह राशि {Leo}
सप्ताह के आरंभ में ही द्वादश चंद्रमा रोगों पर अनावश्यक खर्च करवा सकते हैं। किंतु छठे स्थान पर सूर्य की उपस्थिति आपको शत्रुओं और कर्जों से छुटकारा दिलाएगी। सप्ताह के मध्य में आपकी राशि पर चंद्र के गोचर से आत्मविश्वास की वृद्धि तो होगी, किंतु सप्तम स्थान पर शनि, बुध और सूर्य की त्रिग्रही युति दांपत्य जीवन और साझेदारी के कार्यों में उथल-पुथल ला सकती है। अष्ठम में राहु और शुक्र की युति और उस पर केतु की दृष्टि के कारण छुपे हुए रोगों में और वृद्धि हो सकती है, ऐसा भी हो सकता है कि छोटी-मोटी सर्जरी करवानी पड़े। दशम भाव में उपस्थित गुरु आपके कार्य स्थल को संभालेंगे, और परिवार में सौहार्द्र का माहौल बना रहेगा। एकादश मंगल कई विषयों में आपको लाभ प्रदान करेंगे। किंतु सप्ताह के अंत में आपकी राशि से द्वितीय भाव में बनने वाला चंद्र और केतु का ग्रहण योग आपके कुटुंब और संचित धन से संबंधित कुछ समस्याएं दे सकता है। थोड़ा वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें।
उपाय – लाल टमाटर शिव मंदिर में जाकर अर्पण करें।
06. कन्या राशि {Virgo}
आपकी राशि के स्वामी बुध ग्रह आपकी राशि से छठे भाव में शनि के साथ युति बनकर बैठे हैं। आपके स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं आ सकती है, लेकिन सप्ताह के मध्य में सूर्य के इसी भाव में गोचर के कारण रोग, ऋण और शत्रुओं के मामले में कुछ राहत हासिल होगी। सप्ताह के प्रारंभ में एकादश चंद्रमा बुद्धि, विद्या और संतान के क्षेत्र में आपको लाभ देंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का द्वादश और लग्न पर गोचर ठीक नहीं है। अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे। मन में अनेक प्रकार की चिंताएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। दांपत्य जीवन में भी राहु और शुक्र की उपस्थिति के कारण पर किसी बाहरी पुरुष अथवा महिला के कारण कलह उत्पन्न हो सकता है। अतः सावधान रहें। किंतु नवम स्थान पर गुरुदेव बृहस्पति की उपस्थिति भाग्य में वृद्धि करेगी, और दशम स्थान पर मंगल की उपस्थिति आपके कार्यस्थल में कुछ सफलताएं हासिल कराएगी। प्रेम जीवन में भी सावधानी रखें।
उपाय – मंदिर में उत्तम स्थान पर दीवार घड़ी लगवाएं।
07. तुला राशि {Libra}
आपकी राशि के स्वामी शुक्र मित्र राहु के साथ युति बनाकर आपके छठे स्थान पर बैठे हैं। फिजूल खर्ची के कारण आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें। मौसम संबंधी बीमारियां परेशान कर सकती है। सप्ताह के प्रारंभ में दशम स्थान पर उपस्थित चंद्रमा कार्यक्षेत्र में आपको प्रशंसा दिलाएंगे। सप्ताह के मध्य में आपके पंचम स्थान पर शनि, सूर्य और बुध से बनने वाले त्रिग्रही योग के कारण आपकी संतान की तरक्की तो होगी, किंतु आपके कार्यों से मिलने वाले लाभ प्राप्ति में शनिदेव कुछ बाधा डालेंगे। आपकी राशि से अष्टम गुरु किसी दीर्घकालीन बीमारी के प्रति इशारा कर रहे हैं। नवम भाव में स्थित मंगल आपके भाग्य को गति प्रदान करेंगे, किंतु सप्ताह के अंत में राहु, शुक्र और चंद्र-केतु के प्रभाव से अनर्गल वस्तुओं पर खर्च, ऋण, रोग और शत्रु से कुछ समस्याएं प्रदान कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहिए। अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार बने रहिए।
उपाय – चंदन इत्र से शिवलिंग अभिषेक करें।
08. वृश्चिक राशि {Scorpio}
इस सप्ताह आपके चतुर्थ भाव में शनि, बुध और सूर्य के त्रिग्रही योग के कारण कार्यस्थल में थोड़े से संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। और माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पंचम भाव में उपस्थित राहु और शुक्र के कारण, रचनात्मक कार्यों में नई कल्पनाएं उपजेंगी। किंतु लव और रोमांस आदि मामलों में सतर्क रहें, आपको धोखा हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपने अध्ययन के प्रति सावधान रहना चाहिए। सप्तम भाव में उपस्थित गुरु आपके घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन करवा सकते हैं, किंतु जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। अष्टम भाव में उपस्थित मंगल आपको चोट दुर्घटनाओं आदि के प्रति सावधान रहने का इशारा कर रहे हैं। 11वें भाव में उपस्थित केतु जीवन के कुछ क्षेत्र में लाभ प्रदान करेंगे। सप्ताह का आरंभ और मध्य आपके लिए भाग्यकारी, किंतु सप्ताह के अंत में चंद्र और केतु के ग्रहण योग के कारण शिक्षा, विद्या, संतान और रोमांस के क्षेत्र में कुछ हानि हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
उपाय – नित्य गायत्री मंत्र का लेखन करें एवम पुस्तिका का आजीवन संरक्षण करें।
09. धनु राशि {Sagittarius}
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा का अष्टम और गुरु का छठे भाव का गोचर आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालेगा। अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज ना करें। आपकी राशि से तीसरे भाव में बनने वाला सूर्य, बुध और शनि का त्रिग्रही योग आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा और संचार माध्यम आदि से सफलता देगा। किंतु राशि से चतुर्थ भाव में उपस्थित राहु और शुक्र परिवार में अनावश्यक खर्चों में वृद्धि करवा सकते हैं। आपके सप्तम भाव पर उपस्थित मंगल, दांपत्य और साझेदारी के कार्यों में कुछ हानि पहुंचा सकते हैं। अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के नवम गोचर के कारण भाग्य का साथ मिलेगा, किंतु सप्ताह के अंत में आपके दशम स्थान पर बनने वाला केतु और चंद्र की ग्रहण वाली युति के कारण कार्यस्थल पर अत्यंत सतर्क होकर कार्य करें। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपको सावधानी से गजारने की आवश्यकता है।
उपाय – नित्य सांझ की संध्या के समय ॐ नाद के साथ डमरू वादन करें।
10. मकर राशि {Capricorn}
आपकी राशि के स्वामी शनि अपने शत्रु सूर्य के साथ आपकी राशि से द्वितीय भाव में विराजमान है। आपके कुटुंब में कुछ उलझने हो सकती हैं, और संचित धन्य अनावश्यक कार्यों में खर्च हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी राशि से पंचम स्थान पर स्थित गुरु बृहस्पति आपको बुद्धि, विद्या और रचनात्मक कार्यों में शुभ परिणाम देंगे, संतान की तरक्की के योग हैं, किंतु संतान की सेहत का भी ध्यान रखें। आपकी राशि से छठे स्थान पर उपस्थित मंगल, आपके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डाल सकते हैं, वहीं आपके शत्रुओं का शमन भी करेंगे। उधार के लेन-देन से बचिए। तृतीय स्थान पर शुक्र, राहु और नवम भाव पर केतु के परिणाम स्वरूप संचार माध्यम आदि से आपको सफलता मिलती दिख रही है। यात्राएं भी सफल रहेंगी। इस हफ्ते यदि आप धार्मिक बने रहेंगे, तब आपको जीवन में अनेक लाभ देखने को मिलेंगे।
उपाय – किसी भी मंदिर की छत की सफाई स्वयं करें।
11. कुंभ राशि {Aquarius}
इस हफ्ते आपकी राशि पर बनने वाले सूर्य, बुध और शनि के त्रिग्रही ग्रही योग के परिणाम स्वरूप आपके व्यक्तित्व में एक विरोधाभास रहेगा। अधिक क्रोध और अहंकार से बचें। आपके दांपत्य जीवन में भी कुछ उथल-पुथल हो सकती है, जीवनसाथी का ख्याल रखें। द्वितीय भाव में उपस्थित शुक्र एवम राहु अच्छा धनागमन कराएंगे। भोजन आदि में सावधानी रखें और लालच से बचें। पंचम भाव में स्थित मंगल आपके विचारों में उग्रता ला सकते हैं, किंतु मित्रों, बंधु-बांधवों से लाभ प्राप्त हो सकता है। आपकी संतान की सेहत और संगत के प्रति सतर्कता रखें। आपकी राशि से केंद्र स्थान में उपस्थित गुरु आपके परिवार, भूमि, भवन, वाहन आदि क्षेत्र में आपको लाभ प्रदान करेंगे। इस सप्ताह के प्रारंभ में मौसम संबंधित छोटी-मोटी बीमारी हो सकती है, सप्ताह के मध्य में दांपत्य जीवन में कुछ सुधार होगा, किंतु सप्ताह के अंत में पुनः किसी दीर्घकालीन बीमारी से अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उपाय – नित्य रात्रि की बासी रोटी प्रातः समय श्वान को खिलाएं।
12. मीन राशि {Pisces}
आपकी राशि पर बनने वाली राहु व शुक्र की युति आपके व्यक्तित्व में आकर्षण तो उत्पन्न करेगी, किंतु आपके मस्तिष्क में भ्रम की स्थिति रह सकती है। चतुर्थ स्थान के मंगल आपके माता के स्वास्थ्य के लिए नकारात्मक परिणाम देंगे, लेकिन भूमि, भवन व वाहन से संबंधित शुभ परिणाम भी देंगे। सप्ताह के आरंभ में पंचम स्थान पर चंद्रमा आपकी कल्पनाशीलता को गति प्रदान करेंगे और रचनात्मक कार्यों में सफलता देंगे। आपकी राशि से द्वादश भाव में बनने वाले शनि, बुध और सूर्य की त्रिग्रही युति रोग, ऋण और शत्रुओं के कारण अनावश्यक बड़े खर्च करवाएगी। सप्ताह के मध्य में पेट संबंधी बीमारियों के प्रति सतर्क रहें। और सप्ताह के अंत में जीवनसाथी के साथ अनावश्यक विवाद में ना पड़ें। कुल मिलाकर यह हफ्ता सावधानीपूर्वक गुजारने की आवश्यकता है।
उपाय – घर में पूर्व दिशा की दीवार पर एक बड़े आकार का श्री यंत्र स्थापित करें।
उपर्युक्त आलेख में मैंने 10 से 16 फरवरी 2025 के साप्ताहिक राशिफल सभी राशियों के सिलसिलेवार क्रम से देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपने विचार प्रकट करें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 10 February 2025 to 16 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)
Om-Shiva
Today we try to know what the week from 10 February 2025 to 16 February 2025 has brought for all of you. Which zodiac signs will face ups and downs, and which zodiac signs will have bright luck, I am going to present the following details sequentially according to each zodiac.
01. Aries
Aries, the week is going to be good for your zodiac sign. The lord of your zodiac sign, Mars, is present in the third house from your house in retrograde state. Your valor will remain high, luck will increase. Due to the sight of Mars on the sixth house and the presence of Ketu there, there will be peace in disease, debt and enemy obstruction. At the beginning of the week, the moon present in the fourth house from your zodiac sign can cause a slight problem in your mother’s health and you may feel sad. But the aspect of the moon at the workplace and the presence of the sun there will give you position, prestige and respect in the field of work. In the middle of the week, the transit of the moon in the fifth house can bring restlessness in the mind, the intellectual class will benefit, but the change of the zodiac sign of the sun in the fifth house itself can bring some problem related to children due to the aspect of the trigrahi combination of the sun, Saturn and Mercury. Due to Rahu and Venus present in the twelfth house, there can be unnecessary expenditure on show-off things. Guru present in the second house will take care of your family and your health. But at the end of the week, the eclipse defect of the moon and Ketu in the sixth house can again eclipse your health. So be careful.
Remedy – Offer 250 grams barley daily in the Shiva temple.
02. Taurus
Due to the transit of Jupiter on your sign, you will get good results in the field of intelligence, education, knowledge, children and married life. Due to the combined aspect of Sun, Moon and Jupiter on your fortune house, there will be a good increase in luck. Many of your works will get done with the help of luck. The lord of your sign, Venus, is sitting on your profit house by making a conjunction with friend Rahu. You will get benefits from most of the areas of life. Work will be done on new plans. Due to the transit of Sun in the tenth house in the middle of the week, the tri-planet conjunction of Sun, Saturn and Mercury will give success with some struggle at the workplace. Take special care of mother’s health, do not get into unnecessary worries. Due to the eclipse conjunction of Moon and Ketu in the fifth house in the middle of the week, you may get some trouble from your child. Take care of his health. Be careful of disease, debt and enemies at the end of the week. Overall, this week is going to be averagely good for you.
Remedy – Offer Ramnaam flag in the temple of Shri Hanumanji.
03. Gemini
Mercury, the lord of your sign, is sitting in your fortune house this week, making a conjunction with Saturn. You will achieve success only after some struggle. Due to the presence of retrograde Mars sitting on your sign, where there can be some dispute in the family due to property, there can be ups and downs in married life as well. Due to the sight of Sun and retrograde Mars in the eighth house, there are chances of some long illness, accident or surgery etc., be very careful. The beginning of the week is good for the arrival of money, in the middle of the week, due to the transit of Sun, there will be some obstacles in luck due to the trigrahi conjunction of Sun, Saturn and Mercury in the fortune house. You may have to go on short trips. But you will get benefits through the means of communication. At the end of the week, there will be anxiety in the mind due to family disputes. Rahu and Venus present in the tenth house will bring success in work and will also create attraction towards the opposite sex at the workplace. Do not get into illegal relationships. You will not get special support from Gurudev Jupiter present in the twelfth house from your zodiac. Overall, this week should be spent with utmost caution.
Remedy – Offer 100 grams of fennel at the temple of Matarani.
04. Cancer
At the beginning of the week, the lord of your zodiac, Moon, is sitting on your zodiac. Attraction will arise in your personality and love will increase in married life. There will be profit in partnership and daily employment. Mars present in the twelfth house will increase your strength and will also mitigate diseases, debts and enemies. The conjunction of Ketu present in the third house from your zodiac and Rahu and Venus present in the ninth house will increase your luck and will make you achieve success through communication. But the tri-planetary conjunction of Sun, Mercury and Saturn in the eighth house in the middle of the week is indicating spending on a long journey or a long illness. Due to Jupiter situated in the eleventh house, you will win over your enemies. You will get the benefit of children, intelligence and education. At the end of the week, the eclipse conjunction of Ketu and Moon in the third house will create obstacles in getting the results of your hard work. Therefore, have patience in mind.
Remedy – Take a bath by adding 02 drops of camphor oil in your bath water every day.
05. Leo
At the beginning of the week, the twelfth Moon can make you spend unnecessarily on diseases. But the presence of Sun in the sixth house will get you rid of enemies and debts. In the middle of the week, the transit of Moon on your zodiac sign will increase your self-confidence, but the tri-planetary conjunction of Saturn, Mercury and Sun in the seventh house can bring turmoil in married life and partnership work. Due to the conjunction of Rahu and Venus in the eighth house and the aspect of Ketu on it, hidden diseases may increase further, it is also possible that you may have to undergo minor surgery. Guru present in the tenth house will take care of your workplace, and there will be an atmosphere of harmony in the family. Eleventh Mars will provide you benefits in many matters. But at the end of the week, the eclipse of Moon and Ketu formed in the second house from your zodiac sign can give you some problems related to your family and accumulated wealth. Maintain some control over your speech.
Remedy – Offer red tomatoes in the Shiva temple.
06. Virgo
The lord of your zodiac sign Mercury is sitting in the sixth house from your zodiac in conjunction with Saturn. There may be some problems in your health, but in the middle of the week, due to the transit of Sun in this house, you will get some relief in the matter of disease, debt and enemies. At the beginning of the week, eleventh Moon will give you benefits in the field of intelligence, education and children. At the end of the week, the transit of Moon on the twelfth and ascendant is not good. Unnecessary expenses will increase. Many types of worries can also arise in the mind. Due to the presence of Rahu and Venus, there can be a dispute in married life due to some outsider man or woman. So be careful. But the presence of Gurudev Jupiter in the ninth house will increase luck, and the presence of Mars in the tenth house will make you achieve some success in your workplace. Be careful in love life too.
Remedy – Get a wall clock installed at a good place in the temple.
07. Libra
The lord of your zodiac sign Venus is sitting in your sixth house by making a conjunction with friend Rahu. Due to unnecessary expenditure, you may have to take a loan, so be careful. Weather related diseases can trouble you. At the beginning of the week, the Moon present in the tenth house will bring you praise in the workplace. In the middle of the week, due to the trigrahi yoga formed by Saturn, Sun and Mercury in your fifth house, your child will progress, but Lord Shani will create some obstacles in getting the benefits of your work. The eighth Guru from your zodiac sign is pointing towards some long-term illness. Mars in the ninth house will give momentum to your luck, but at the end of the week, due to the influence of Rahu, Venus and Moon-Ketu, expenditure on unnecessary things, debt, disease and some problems from enemies can arise. So be careful. Remain loyal to your spouse.
Remedy – Abhishek the Shivling with sandalwood perfume.
08. Scorpio
This week, due to the trigrahi yoga of Saturn, Mercury and Sun in your fourth house, you will achieve success after a little struggle in the workplace. And mother’s health will improve. Due to Rahu and Venus present in the fifth house, new ideas will arise in creative work. But be cautious in matters like love and romance, you may get cheated. Students should be careful about their studies. Guru present in the seventh house can organize some auspicious function in your house, but be cautious about the health of your spouse. Mars present in the eighth house is indicating you to be careful about injuries, accidents etc. Ketu present in the 11th house will provide benefits in some areas of life. The beginning and middle of the week will be lucky for you, but at the end of the week, due to the eclipse of Moon and Ketu, there may be some loss in the field of education, knowledge, children and romance. Take special care of the health of children.
Remedy – Write Gayatri Mantra daily and preserve the booklet for life.
09. Sagittarius
At the beginning of this week, the transit of Moon in the eighth house and Jupiter in the sixth house will have a negative effect on your health. Do not ignore your health. The Trigrahi Yoga of Sun, Mercury and Saturn formed in the third house from your zodiac sign will increase your courage and give success through communication media etc. But Rahu and Venus present in the fourth house from the zodiac sign can increase unnecessary expenses in the family. Mars present in your seventh house can cause some harm in marital and partnership work. Take care of your partner’s health too. In the middle of the week, due to the ninth transit of the Moon, luck will favor you, but at the end of the week, due to the eclipse conjunction of Ketu and Moon in your tenth house, work with utmost caution at the workplace. Overall, you need to spend this week carefully.
Remedy – Play the damru with the sound of Om every evening.
10. Capricorn
The lord of your zodiac sign, Saturn, is sitting in the second house from your zodiac sign with its enemy Sun. There may be some complications in your family, and the accumulated wealth may be spent on unnecessary things. Control your speech. Guru Jupiter situated in the fifth place from your zodiac will give you auspicious results in intelligence, education and creative works, there are chances of progress of children, but take care of the health of children too. Mars present in the sixth place from your zodiac can have harmful effects on your health, while it will also pacify your enemies. Avoid borrowing money. As a result of Venus, Rahu in the third place and Ketu in the ninth house, you are likely to get success through media etc. Journeys will also be successful. If you remain religious this week, then you will get many benefits in life.
Remedy – Clean the roof of any temple yourself.
11. Aquarius
This week, as a result of the tri-grahi yog of Sun, Mercury and Saturn formed on your zodiac sign, there will be a contradiction in your personality. Avoid too much anger and ego. There can be some upheaval in your married life as well, take care of your spouse. Venus and Rahu present in the second house will bring good money. Be careful in food etc. and avoid greed. Mars situated in the fifth house can bring fierceness in your thoughts, but you can get benefits from friends and relatives. Be alert about the health and company of your child. Jupiter present in the center place from your zodiac sign will give you benefits in the areas of your family, land, property, vehicle etc. At the beginning of this week, there can be minor weather-related illness, in the middle of the week there will be some improvement in married life, but at the end of the week, there is a need to be very cautious about any long-term illness again.
Remedy – Feed the stale roti of the previous night to the dog in the morning.
12. Pisces
The conjunction of Rahu and Venus on your zodiac sign will create attraction in your personality, but there can be confusion in your mind. Mars in the fourth house will give negative results for your mother’s health, but will also give auspicious results related to land, property and vehicle. At the beginning of the week, the Moon in the fifth house will speed up your imagination and give success in creative work. The Trigrahi conjunction of Saturn, Mercury and Sun in the twelfth house from your zodiac sign will make you spend unnecessary big expenses due to disease, debt and enemies. Be cautious about stomach related diseases in the middle of the week. And at the end of the week, do not get into unnecessary dispute with your spouse. Overall, this week needs to be spent carefully.
Remedy – Install a large size Shri Yantra on the east wall of the house.
In the above article, I have tried to give the weekly horoscope of 10 to 16 February 2025 for all zodiac signs in a sequential order. I hope you liked my effort. Please share your thoughts through comments.
Thanks and gratitude
Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)