वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 03 में आज हम जानेंगे कि बुध, मंगल और शुक्र के अतिरिक्त और कौन से ग्रह वक्री होते हैं? जैसा कि हम जानते हैं कि अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम गुरु, शनि, राहु और केतु के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।
01. बृहस्पति (Jupiter)
देवगुरु बृहस्पति इस सौरमंडल के सबसे बड़े और सबसे अधिक द्रव्यमान वाले ग्रह हैं। बृहस्पति अपनी धुरी पर 09 घंटा 55 मिनट में एक चक्कर काटते हैं। और कुल 11.86 धरती के वर्षों में सूर्य की एक परिक्रमा करते हैं। स्थूल तौर पर वह 12 या 13 महीना तक एक राशि पर, 160 दिनों तक एक नक्षत्र पर और 43 दिनों तक नक्षत्र के एक चरण पर रहते हैं। बृहस्पति अस्त होने के 30 दिन के बाद उदय होते हैं और उदय के 128 दिन के बाद वक्री हो जाते हैं। उसके 120 दिनों के बाद पुनर्मार्गी होते हैं। और मार्गी होने के 128 दिनों बाद पुनः अस्त हो जाते हैं। गणना के आधार पर सूर्य से चार राशि अथवा 120 डिग्री के पीछे रहने पर बृहस्पति वक्री हो जाते हैं। एक राशि पर यह लगभग 04 महीने तक वक्री रहते हैं। वक्रत्व की अवधि बृहस्पति की चाल पर आधारित रहती है। यह सूर्य से पांचवी और छठवीं राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं पर अति वक्री, नवमी और दशमी पर स्थिर और 11वीं तथा 12वीं राशि पर पुनः शीघ्रगामी हो जाते हैं। वक्री होने के 05 दिन आगे या पीछे स्थिर प्रतीत होते हैं।
02. शनि ग्रह (Saturn)
सभी 09 ग्रहों में शनि ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर स्थित हैं। यह सर्वाधिक मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। शनि ग्रह अपनी धुरी पर 17 घंटा, 14 मिनट और 24 सेकंड में एक चक्कर लगाते हैं। शनि ग्रह सूर्य की परिक्रमा 29 वर्ष, 5 महीने, 16 दिन 23 घंटे, 02 मिनट में पूरी करते है। स्थूल रूप से वह एक राशि पर ढाई वर्ष, एक नक्षत्र पर 400 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 100 दिन तक रहते हैं। यह प्रतिवर्ष 04 महीने वक्री और 08 महीने मार्गी रहते हैं। कभी-कभी 140 दिनों तक भी वक्री रह जाते हैं। शनि ग्रह सूर्य से 15 डिग्री की दूरी पर अस्त हो जाते हैं। गुरु ग्रह की भांति यह भी सूर्य से चार राशि पीछे रहने पर वक्री होते हैं। और चार राशि आगे जाने के बाद मार्गी होते हैं। स्थूल अनुमान के अनुसार सूर्य से पांचवी और छठी राशि पर वक्री, सातवीं और आठवीं राशि पर अति वक्री, तथा नवीन और दसवीं राशि पर कुटिल गति वाले हो जाते हैं। सभी नवग्रहों में केवल शनिदेव ही वक्री होने पर प्रत्यक्ष परिणाम देते हैं।
03. राहु और केतु (North & South Node of Moon)
राहु-केतु यह दोनों ग्रह पिंड ना हो करके छाया ग्रह मात्र हैं। पुराणों में इनका स्पष्ट उल्लेख मिलता है। वैज्ञानिक रूप से चंद्रमा पृथ्वी के परिक्रमा पथ को जब काटते हैं तो उत्तरी कटान बिंदु को राहु और दक्षिणी कटान बिंदु को केतु कहते हैं।
ज्योतिष ग्रन्थों के अनुसार चंद्र ग्रहण में भूमि की छाया और सूर्य ग्रहण में चंद्रमा की छाया को राहु और केतु कहते हैं। यह दोनों ग्रह एक दूसरे से सदैव सातवीं राशि पर स्थित होते हैं या 180 डिग्री की दूरी पर रहते हैं। यह ग्रह सदैव वक्री या उल्टी गति से ही चलते हैं। स्थूल रूप से यह 18 वर्ष में 12 राशियों पर गोचर करते हैं। यह एक राशि पर 18 मास, एक नक्षत्र पर 240 दिन और नक्षत्र के एक चरण पर 60 दिनों तक स्थित रहते हैं। यह उदय अथवा अस्त नहीं होते हैं।
उपर्युक्त विवेचन से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ग्रहों का वक्री होना विपरीत दिशा में भ्रमण ना होकर एक विशेष प्रकार की खगोलीय स्थिति है।
आज मैंने ग्रहों वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Retrograde Planets Series – Part – 03 (Hindi & English)
Om-Shiva
Today in Part 03 of Retrograde Planets Series, we will know which planets are retrograde other than Mercury, Mars and Venus? As we know that in one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will know the nature of retrograde of Guru, Saturn, Rahu and Ketu.
01. Jupiter
Devguru Jupiter is the largest and most massive planet in this solar system. Jupiter completes one revolution on its axis in 09 hours 55 minutes. And completes one revolution around the Sun in total 11.86 Earth years. Broadly, it remains in one sign for 12 or 13 months, in one constellation for 160 days and in one phase of the constellation for 43 days. Jupiter rises 30 days after setting and becomes retrograde after 128 days of rising. It becomes direct again after 120 days. And sets again after 128 days of becoming direct. On the basis of calculation, Jupiter becomes retrograde when it remains four signs or 120 degrees behind the Sun. It remains retrograde in one sign for about 4 months. The period of retrograde depends on the movement of Jupiter. It becomes retrograde in the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde in the seventh and eighth, stationary on the ninth and tenth day and again becomes fast-moving in the 11th and 12th sign. It appears to be stationary 5 days before or after becoming retrograde.
02. Saturn
Among all the 9 planets, Saturn is located at the farthest distance from the Sun. It is the slowest moving planet. Saturn revolves around its axis in 17 hours, 14 minutes and 24 seconds. Saturn completes its revolution around the Sun in 29 years, 5 months, 16 days, 23 hours and 02 minutes. Roughly, it stays on one zodiac sign for two and a half years, on one constellation for 400 days and on one phase of the constellation for 100 days. It remains retrograde for 4 months and direct for 8 months every year. Sometimes it remains retrograde for 140 days as well. Saturn sets at a distance of 15 degrees from the Sun. Like Jupiter, it also becomes retrograde when it is four zodiac signs behind the Sun. And it becomes direct after going four zodiac signs ahead. According to rough estimation, they become retrograde at the fifth and sixth sign from the Sun, extremely retrograde at the seventh and eighth sign, and have crooked motion at the new and tenth sign. Among all the nine planets, only Lord Shani gives direct results when he becomes retrograde.
03. Rahu and Ketu (North & South Node of Moon)
Rahu-Ketu, both these planets are not bodies but are mere shadow planets. Their clear mention is found in the Puranas. Scientifically, when the Moon intersects the orbit of the Earth, the northern intersection point is called Rahu and the southern intersection point is called Ketu. According to astrological texts, the shadow of the Earth during lunar eclipse and the shadow of the Moon during solar eclipse are called Rahu and Ketu. Both these planets are always located at the seventh sign from each other or at a distance of 180 degrees. These planets always move in retrograde or reverse motion. Roughly, they transit 12 zodiac signs in 18 years. It stays on one zodiac sign for 18 months, on one constellation for 240 days and on one phase of the constellation for 60 days. It does not rise or set.
From the above discussion, we can conclude that the retrograde of planets is not movement in the opposite direction but a special type of astronomical condition.
Today I have discussed about the nature of planets being retrograde. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.
वक्री ग्रह श्रृंखला के भाग 02 में आज हम जानेंगे कि कौन-कौन से ग्रह वक्री होते हैं? अपने एक परिभ्रमण काल में प्रत्येक ग्रह अपने-अपने परिक्रमा पथ में एक बार वक्री, मार्गी और स्थिर होता हुआ अवश्य दिखलाई पड़ता है। सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते, जबकि राहु और केतु सदैव वक्री ही रहते हैं। वह कभी भी मार्गी नहीं होते। आज हम मंगल, बुध और शुक्र के वक्री होने के स्वरूप को जानेंगे।
01. मंगल (Mars)
मंगल ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 37 मिनट और 22 सेकंड में एक चक्कर पूरा कर लेता है। यह 686 दिन 17 घंटा 20 मिनट और 41 सेकंड में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करता है। अधिकांश मत से मंगल सूर्य की एक परिक्रमा 18 महीना में पूरी करता है। फलतः 45 दिन में एक राशि तथा डेढ़ दिन में एक अंश को पार कर जाता है। यह एक नक्षत्र पर 20 दिन और नक्षत्र के एक पद पर 05 दिन रहता है। किंतु जब मंगल वक्री होता है तो एक राशि को 127 दिन में और अगली राशि को 15 दिन में पूरी परिक्रमा कर लेता है। जब यह सूर्य से 135 डिग्री की दूरी पर जाता है तो यह वक्री हो जाता है। यह सूर्य से 17 डिग्री की दूरी पर अस्त होता है। मंगल का अस्तकाल 120 दिन होता है फिर यह उदय हो जाता है। उदय होने के 300 दिन बाद यह फिर से वक्री हो जाता है। यह एक राशि पर 60 दिनों तक लगातार वक्री होने के बाद मार्गी होने लगता है।
02. बुध (Mercury)
बुध ग्रह अपनी धुरी पर 24 घंटा 05 मिनट में अपनी एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। तथा 87 दिन 23 घंटा 15 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा कर लेता है। बुद्ध एक राशि पर लगभग 25 दिन और एक नक्षत्र पर लगभग 8.5 दिन रहता है। सभी ग्रहों में से बुध सबसे अधिक वक्री और मार्गी होता रहता है। सूर्य से 27 डिग्री की दूरी से आगे होने पर यह वक्री हो जाता है। और जिस राशि पर वह वक्री होता है वहां वह 25 दिनों तक स्थित रहता है। सूर्य की गति से भी इसकी गति अधिक होने के कारण यह पूर्व में अस्त और पश्चिम में उदय होता है। और जब यह वक्री हो जाता है तब पश्चिम में अस्त और पूर्व में उदय होता है। वक्री होने की स्थिति में सूर्य से 12 अंश की दूरी पर तथा मार्गी होने पर 13 अंश की दूरी पर अस्त हो जाता है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर जाने पर वक्री और 12वीं राशि पर जाने पर अतिचारी हो जाता है। मार्गी होने पर यह 37 दिन उदय और 36 दिन अस्त होता है। जबकि वक्री होने पर 33 दिन उदय और 16 दिन अस्त रहता है। यह वर्ष में तीन बार वक्री होता है। यह सूर्य का सबसे निकटतम ग्रह है अतः सूर्य से 30 डिग्री से अधिक दूर नहीं जा सकता। अतिचारी होने पर यह एक राशि पर 20 दिन तक रहता है।
03. शुक्र (Venus)
शुक्र ग्रह अपनी धुरी पर 23 घंटा 21 मिनट में एक परिक्रमा पूरी कर लेता है तथा 224 दिन 42 घंटा और 02 मिनट में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी कर लेता है। यह एक राशि पर एक महीना और एक नक्षत्र पर 11 दिन रहता है। शुक्र ग्रह एक वर्ष वक्री और 1 वर्ष मार्गी रहता है । वक्री अवस्था में यह पूर्व में उदय और पश्चिम में अस्त होता है। मार्गी अवस्था में यह सूर्य से 09 डिग्री पर और वक्री अवस्था में सूर्य से 08 डिग्री पर अस्त हो जाता है। इस ग्रह की मार्गी की अवस्था 510 दिन और वक्री अवस्था 45 दिनों तक रहती है। यह सूर्य से दूसरी राशि पर वक्री, 12वीं राशि पर शीघ्रगामी तथा तीसरी और 11वीं राशि पर समचारी रहता है। शुक्र उदय होने के 250 दिनों बाद वक्री होता है। शुक्र वक्री होने से 02 दिन आगे और पीछे स्थिर भी प्रतीत होता है। शुक्र वक्री होने के 23 दिन बाद पश्चिम दिशा में अस्त हो जाता है और 09 दिन के बाद पुनः पूर्व दिशा में उदित होता है। शुक्र भी सूर्य के अति निकट है। अतः सूर्योदय के समय और सूर्यास्त के समय इस ग्रह की चमक बहुत बढ़ जाती है। इसलिए इसे भोर का तारा अथवा संध्या तारा भी कहते हैं।
क्रमश:
आज मैंने तीन प्रमुख ग्रहों के वक्री होने के स्वरूप के बारे में चर्चा की है। आशा करती हूं आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपना परामर्श दें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Retrograde Planets Series – Part – 02 (Hindi & English)
Om-Shiva
Today in Part 02 of Retrograde Planets Series, we will learn which planets are retrograde? In one period of its rotation, every planet is seen to be retrograde, direct and stationary once in its orbit. Sun and Moon are never retrograde, whereas Rahu and Ketu are always retrograde. They are never direct. Today we will learn about the nature of retrograde of Mars, Mercury and Venus.
01. Mars
Mars completes one revolution on its axis in 24 hours 37 minutes and 22 seconds. It completes one revolution around the Sun in 686 days 17 hours 20 minutes and 41 seconds. According to most opinion, Mars completes one revolution around the Sun in 18 months. As a result, it crosses one zodiac sign in 45 days and one degree in one and a half days. It stays on one constellation for 20 days and on one position of the constellation for 05 days. But when Mars is retrograde, it completes its revolution in one zodiac sign in 127 days and on the next zodiac sign in 15 days. When it goes at a distance of 135 degrees from the Sun, it becomes retrograde. It sets at a distance of 17 degrees from the Sun. Mars sets in 120 days and then it rises. It becomes retrograde again after 300 days of rising. It starts becoming direct after being continuously retrograde on one zodiac sign for 60 days.
02. Mercury
The planet Mercury completes one revolution on its axis in 24 hours 05 minutes. And completes one revolution around the Sun in 87 days 23 hours 15 minutes. Mercury stays on one zodiac sign for about 25 days and on one constellation for about 8.5 days. Out of all the planets, Mercury becomes retrograde and direct the most. It becomes retrograde when it is 27 degrees ahead of the Sun. And it remains in the sign in which it is retrograde for 25 days. Due to its speed being faster than the Sun’s speed, it sets in the east and rises in the west. And when it becomes retrograde, it sets in the west and rises in the east. In the state of being retrograde, it sets at a distance of 12 degrees from the Sun and when it becomes direct, it sets at a distance of 13 degrees. It becomes retrograde when it goes to the second sign from the Sun and becomes transgressive when it goes to the 12th sign. When it is direct, it rises for 37 days and sets for 36 days. Whereas when it is retrograde, it rises for 33 days and sets for 16 days. It becomes retrograde three times in a year. It is the closest planet to the Sun, so it cannot go more than 30 degrees away from the Sun. When transgressive, it stays in one sign for 20 days.
03. Venus
The planet Venus completes one revolution on its axis in 23 hours 21 minutes and completes one revolution around the Sun in 224 days 42 hours and 02 minutes. It stays in one zodiac sign for one month and in one constellation for 11 days. The planet Venus remains retrograde for one year and direct for one year. In the retrograde state, it rises in the east and sets in the west. In the direct state, it sets at 09 degrees from the Sun and in the retrograde state, it sets at 08 degrees from the Sun. The direct state of this planet lasts for 510 days and the retrograde state lasts for 45 days. It remains retrograde in the second zodiac sign from the Sun, fast moving in the 12th zodiac and flat moving in the third and 11th zodiac signs. Venus becomes retrograde 250 days after rising. Venus also appears to be stationary 02 days ahead and behind due to being retrograde. Venus sets in the west 23 days after becoming retrograde and rises again in the east after 09 days. Venus is also very close to the Sun. Therefore, the brightness of this planet increases a lot at sunrise and sunset. Therefore, it is also called the morning star or evening star.
Continued:
Today I have discussed the nature of retrograde of three major planets. I hope you readers liked my effort. Please give your advice through comments.
01. भारतीय विवाहिता महिलाएं सिंदूर क्यों लगाती हैं?
भारतीय स्त्री की मांग में चमकता हुआ सिन्दूर मात्र लाल रंग की एक रेखा नहीं, वह भारतीय संस्कृति की आत्मा का सघन संकेत है। यह नारी की आस्था, समर्पण और गृहस्थ जीवन की अखंडता का वह प्रतीक है, जिसे वैदिक ऋषियों ने ‘मंगलसूचक सौभाग्य’ कहा, धर्मशास्त्रों ने ‘स्त्रीधर्म का चिह्न’, और लोकजीवन ने ‘देवीत्व का प्रतिरूप’ कहा है।
02. सिन्दूर का वैदिक और शास्त्रीय आधार?
ऋग्वेद १०.८५ (विवाह सूक्त) में वधू को सम्बोधित करते हुए एक मन्त्र आता है –
यहाँ ‘सम्राज्ञी’ – अर्थात् ‘गृह में राज्य करने वाली’ स्त्री – को स्थापित किया जाता है। बाद के ग्रंथों में यह भाव ‘सिन्दूर’ रूप में विकसित होता है। नारदस्मृति, गृह्यसूत्र, गरुड़ पुराण और अग्नि पुराण में सिन्दूर को विवाह के अनुष्ठानों का अनिवार्य अंग मानते हैं।
उदाहरण – पारस्कर गृह्यसूत्र अध्याय 1.8 में उल्लेख है कि –
(पाणिग्रहण के बाद वधू की मांग में सिन्दूर देना सौभाग्य का प्रतीक है।
धर्मशास्त्रीय सन्दर्भ से –
धर्म सिंधु में कथन है कि “मांगयोः सिन्दूरं शोभनं स्त्रीणां सौभाग्यसूचकं।” अर्थात – मांग में सिंदूर की शोभा स्त्री के सौभाग्य का सूचक होती है।
कात्यायन स्मृति में कहा गया है कि “न सिन्दूरधारिण्याः कुशलं धर्मतः स्मृतम्।” अर्थात – जो स्त्री पति के रहते सिन्दूर का त्याग करे, वह धर्मतः दोष की भागिनी होती है।
03. पारंपरिक प्रसंगों में सिन्दूर
देवी के लगभग सभी स्वरूपों में सिन्दूर का बहुत महत्व है। माँ दुर्गा तो विशेषतः सिन्दूरवर्णा के रूप में पूज्य हैं। विजयादशमी के दिन बंगाल में “सिन्दूर खेला” परंपरा सदियों पुरानी है। स्त्रियों द्वारा देवी को अर्पित सिन्दूर को एक-दूसरे में बाँटने की प्रथा, शास्त्रसम्मत सामाजिक अनुष्ठान है। त्रिपुरा रहस्य, काली तंत्र आदि में सिन्दूर को शक्ति का प्रतीक कहा गया है।
उदाहरण – शाक्त सम्प्रदायों में कौल तंत्र में वर्णन है कि –
“शिववामांशस्थिता गौरी सिन्दूरलिप्तललाटिका।”
अर्थात- शिव के वाम अंग में स्थित गौरी यानि कि माता पार्वती का ललाट सिंदूर से लिप्त है। इस प्रकार से हम देखते हैं कि लाल सिन्दूर, स्त्री के लिए केवल सौंदर्य प्रसाधन नहीं, बल्कि उसका वैवाहिक आत्मगौरव, धार्मिक उत्तरदायित्व, और संस्कारों की अमिट रेखा है।
उपर्युक्त आलेख में मैनें हमारे भारतीय सनातन धर्म में विवाहिता महिलाओं के लिए सिंदूर की अनिवार्यता पर संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ कि मेरा यह प्रयास आपको पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Symbol of good luck – Sindoor (Hindi & English)
Om-Shiva
01. Why do Indian married women apply sindoor?
The shining sindoor in the parting of an Indian woman is not just a line of red color, it is a strong indication of the soul of Indian culture. It is a symbol of a woman’s faith, dedication and the integrity of her married life, which the Vedic sages called ‘auspicious good luck’, the religious scriptures called ‘the symbol of womanhood’, and the folk life called ‘the embodiment of divinity’.
02. Vedic and classical basis of sindoor?
In Rigveda 10.85 (Vivah Sukta), there is a mantra addressing the bride –
Here the ‘Empress’ – that is, the ‘woman who rules the house’ – is established. In later texts this feeling develops into ‘Sindoor’. Narada Smriti, Grihya Sutra, Garuda Purana and Agni Purana consider vermillion as an essential part of marriage rituals.
Example – It is mentioned in Paraskar Grihya Sutra Chapter 1.8 that –
(Giving vermillion to the bride after marriage is a symbol of good fortune.
From theological context –
There is a statement in Dharma Sindhu that “Mangyoah Sindooram Shobhanam Strineam Saubhagyasukham.” That is, the beauty of vermilion in Maang is an indicator of a woman’s good fortune.
It is said in Katyayana Smriti that “Na Sindoordharinyaah Kushalam Dharmataah Smritam.” That means – a woman who gives up vermilion while her husband is alive is guilty of a religious sin.
03. Sindoor in traditional occasions
Sindoor has great importance in almost all the forms of the Goddess. Mother Durga is especially worshiped in the form of vermillion. The tradition of “Sindoor Khela” is centuries old in Bengal on the day of Vijayadashami. The practice of women distributing the vermillion offered to the Goddess among themselves is a social ritual as per scriptures. Sindoor is said to be a symbol of power in Tripura Rahasya, Kali Tantra etc.
Example – In Shakta sects, Kaula Tantra describes that –
“Shivavaamshasthita Gauri Sindoorliptlallatika.”
Meaning – Gauri situated on the left side of Shiva, that is, the forehead of Mother Parvati is smeared with vermilion. In this way we see that red vermilion is not just a cosmetic for a woman, but it is her marital self-esteem, religious responsibility, and an indelible line of sanskars.
In the above article, I have tried to give brief information on the necessity of vermilion for married women in our Indian Sanatan Dharma. I hope you liked my effort. Please give your opinion through comments.
निर्जला एकादशी के व्रत को सभी एकादशियों की महारानी कहा जा सकता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस एकादशी के व्रत को करने से समस्त तीर्थो का पुण्य, सभी 14 एकादशियों का फल और समस्त प्रकार के दान आदि का फल मिलता है। इसका उपवास समृद्धि, आरोग्य और अच्छी संतति प्रदान करने वाला होता है। श्रद्धा और भक्ति से किया गया यह व्रत सभी पापों को क्षण भर में नष्ट कर देता है। इस दिन अन्न और जल का सेवन नहीं करते हैं, अतः इसको निर्जला उपवास भी कहते हैं। सभी एकादशियों में यह व्रत थोड़ा सा कठिन है। चूंकि इस व्रत उपवास की खोज पांडव वीर भीम ने की थी अतः इस एकादशी को भीमसेनी निर्जला एकादशी पर्व भी कहा जाता है।
जो मनुष्य इस दिन स्नान, दान, जप और हवन आदि करता है, वह सभी प्रकार से अक्षय पुण्य प्राप्त करता है, ऐसा स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद् भागवत में कहा है। जो फल सूर्य ग्रहण के समय कुरुक्षेत्र में दान देने से प्राप्त होता है, वही फल इस व्रत के कहने और इसकी कथा पढ़ने से भी प्राप्त होता है। इस व्रत को करने वाले की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और वह इस जगत का संपूर्ण सुख भोगते हुए परमधाम जाकर मोक्ष प्राप्त करता है।
01. इस वर्ष कब है निर्जला एकादशी?
प्रत्येक वर्ष यह व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस वर्ष निर्जला एकादशी शुक्रवार, दिनांक 06 जून 2025 को है।
02. पूजन विधि-विधान?
एकादशी वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होकर स्नान करके पवित्र होना चाहिए। फिर स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु की पूजा आराधना व आरती विधि-विधान के अनुसार सम्पन्न करना चाहिए। महिलाएं पूर्ण श्रृंगार कर मेहंदी आदि रचाकर पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजन करने के बाद कलश के जल से पीपल के वृक्ष को अर्घ्य दें। फिर व्रती प्रातःकाल सूर्योदय से आरंभ करके दूसरे दिन सूर्योदय तक जल और अन्य का सेवन ना करें। क्योंकि ज्येष्ठ मास के दिन लंबे और भीषण गर्मी वाले होते हैं, अतः प्यास लगना स्वाभाविक है। ऐसे में जल ना ग्रहण करना सचमुच एक बड़ी साधना का काम है। बड़े कष्ट से गुजर कर ही यह व्रत पूरा होता है। अन्न और जल का सेवन करने से यह व्रत खंडित हो जाता है, और व्रती को इसका दोष भुगतना पड़ता है।
व्रत के दूसरे दिन यानी द्वादशी के दिन प्रातःकाल स्नान आदि करके भगवान विष्णु की प्रतिमा या पीपल के वृक्ष के सामने दीपक जलाकर प्रार्थना करें। इसके पश्चात यथाशक्ति ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा आदि भेंट करें। इस दिन यदि जल से भरे घड़े का दान किया जाए या कहीं जल आदि पिलाने का प्रबंध किया जाए तो उस व्यक्ति को राजा के समान फल मिलता है। इस दिन किसी न किसी प्रकार से दान-दक्षिणा अवश्य देनी चाहिए। इस दिन घर आए याचक को खाली हाथ वापस करना बुरा समझा जाता है।
03. व्रत की कथा?
महाभारत काल में एक दिन महर्षि वेदव्यास से पांडव भीम ने पूछा – पितामह! मेरे चारों भाई, माता कुंती और द्रौपदी सभी एकादशियों को भोजन ना करके उपवास रखते हैं। किंतु मैं नहीं कर पाता, क्योंकि मुझे मेरी भूख पर नियंत्रण नहीं है। मैं चाहता हूं कि मैं भी उनकी तरह विधि विधान के अनुसार उपवास रखकर अन्न जल ग्रहण नहीं करूं परंतु मैं ऐसा नहीं कर पाता, आप बताएं मुझे क्या करना चाहिए। तब महर्षि वेदव्यास बोले – हे भीम! तुम ज्येष्ठमास के शुक्लपक्ष की एकादशी का व्रत करो। इस व्रत में स्नान और आचमन को छोड़कर जल का व्यवहार मत करना। इस एक उपवास से तुम्हें सभी 14 एकादशियों के व्रत करने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा। महर्षि वेदव्यास के सामने भीम नें प्रतिज्ञा कर इस एकमात्र एकादशी का व्रत पूरा किया। तभी से इसे भीमसेनी एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है। यह व्रत सनातन धर्म को मानने वाले सभी स्त्री-पुरुषों को करना चाहिए। इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
उपर्युक्त आलेख में मैं निर्जला एकादशी व्रत से संबंधित जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आप सभी पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी परामर्श दें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Nirjala Ekadashi Vrat 2025 (Hindi & English)
Om-Shiva
The fast of Nirjala Ekadashi can be called the queen of all Ekadashis. It is said in the scriptures that by observing the fast of this Ekadashi, one gets the virtue of all the pilgrimages, the fruits of all 14 Ekadashis and the fruits of all types of donations etc. Its fast provides prosperity, health and good progeny. This fast done with faith and devotion destroys all sins in a moment. Food and water are not consumed on this day, hence it is also called Nirjala fast. This fast is a bit difficult among all Ekadashis. Since this fast was discovered by the Pandava Veer Bhima, hence this Ekadashi is also called Bhimaseni Nirjala Ekadashi festival.
The person who takes bath, donates, chants and does havan etc. on this day, gets Akshaya Punya in all ways, this is said by Lord Krishna himself in Shrimad Bhagwat. The fruit that is obtained by donating in Kurukshetra at the time of solar eclipse, the same fruit is also obtained by saying this fast and reading its story. All the wishes of the person observing this fast are fulfilled and he enjoys all the pleasures of this world and attains salvation by going to Paramdham.
01. When is Nirjala Ekadashi this year?
Every year this fast is observed on Ekadashi of Shukla Paksha of Jyeshtha month. This year Nirjala Ekadashi is on Friday, 06 June 2025.
02. Worship method?
On the day of Ekadashi, one should get up in Brahma Muhurta, retire from daily chores and take a bath to purify oneself. Then wearing clean clothes, worship and Aarti of Lord Vishnu should be performed according to the method. Women should do full makeup and apply mehndi etc. and after worshiping with full devotion and reverence, offer water from the Kalash to the Peepal tree. Then the fasting person should not consume water or anything else starting from sunrise till the next day’s sunrise. Because the days of Jyeshtha month are long and extremely hot, so it is natural to feel thirsty. In such a situation, not consuming water is really a great sadhana. This fast is completed only after going through a lot of trouble. By consuming food and water, this fast is broken, and the fasting person has to bear the blame for it.
On the second day of the fast i.e. on the day of Dwadashi, take a bath in the morning and pray by lighting a lamp in front of the idol of Lord Vishnu or a Peepal tree. After this, give donations to Brahmins as per your capacity. On this day, if a pot full of water is donated or arrangements are made to provide water etc. somewhere, then that person gets the fruits like a king. On this day, donations and dakshina must be given in some way or the other. On this day, it is considered bad to send back a beggar who comes to the house empty-handed.
03. Story of the fast?
One day during the Mahabharata period, Pandava Bhima asked Maharishi Ved Vyas – Grandfather! My four brothers, mother Kunti and Draupadi observe fast on all Ekadashis by not eating anything. But I am not able to do so because I do not have control over my hunger. I want to observe fast like them and not consume any food or water as per the rules and regulations but I am not able to do so. Please tell me what I should do. Then Maharishi Ved Vyas said – O Bhima! You observe fast on Ekadashi of the Shukla Paksha of Jyeshtha month. Do not use water in this fast except for bathing and sipping water. By this one fast, you will get the virtue of observing fast on all 14 Ekadashis. Bhima took a pledge in front of Maharishi Ved Vyas and completed the fast on this single Ekadashi. Since then, it is known as Bhimaseni Ekadashi fast. This fast should be observed by all men and women who believe in Sanatan Dharma. One gets eternal virtue by this.
In the above article, I have tried to give information related to Nirjala Ekadashi fast. I hope all the readers liked my effort. Please give your advice through comments.
साप्ताहिक राशिफल 02 जून 2025 से 08 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)
Om-Shiva
इस नए सप्ताह में मेष से लेकर मीन राशि वालों का क्या रहने वाला है हाल? किसकी बनेगी बात या किसके बिगड़ेंगे हालात? आइए, हम से साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।
01. मेष राशि (Aries)
सप्ताह के प्रारंभ में आप सभी को अपने कार्यों में सतर्क रहना चाहिए, नहीं तो कार्य बिगड़ सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। व्यापार-रोजगार की स्थिति ठीक है। अच्छी मात्रा में धन आगमन हो सकता है। कुटुंब में भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है। आपके माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आपको भी थोड़ी सी शारीरिक परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह का अंत आपके कार्यों को करने हेतु उत्तम है। परिश्रम का लाभ उठाएं।
02. वृष राशि (Taurus)
सप्ताह के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। भाई बहनों के साथ विवाद न करें। इस हफ्ते धनागमन में परेशानी हो सकती है। किसी से शत्रुता के चलते कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। कार्यस्थल में आक्रोश करने से बचें। इस सप्ताह के अंत में आपको थोड़ा सा मानसिक कष्ट हो सकता है। आपको अपने संतान की तरफ से भी समस्या आ सकती है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी। अध्ययन में ध्यान बनाकर चलें। इस समय मित्रों और रिश्तेदारों से थोड़ी दूरी बनाकर चलें। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा।।
03. मिथुन राशि (Gemini)
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा, परंतु पेट में कोई समस्या संभव है। कार्यालय में आपको संभलकर कार्य करना चाहिए। कुछ बाधाओं के साथ धनागमन होता रहेगा। कोर्ट केस आदि में अपने विवेक से कार्य करें। किसी के बहकावे में आकर कोई कार्य न करें। इस सप्ताह आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी। अपनी मेहनत पर ही भरोसा करें। इस सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। साझेदारी के कार्यो से लाभ मिलेगा।
04. कर्क राशि (Cancer)
इस सप्ताह आपके धनागमन में कुछ अड़चन हो सकती है। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें अन्यथा फैसला आपके विरुद्ध हो सकता है। इस सप्ताह आपको परिश्रम और पुरुषार्थ से ही लाभ प्राप्त होगा। भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी। कार्य अटक-अटक कर बनेंगे। आपके पिताजी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है। कार्यस्थल पर आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए अन्यथा अधिकारियों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
05. सिंह राशि (Leo)
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में मंगल बारहवें में भाव में स्थित है। यह आपको सावधानी पूर्वक कार्य करने पर कचहरी के मामलों में लाभ दिला सकता है। इसके अलावा अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं। कार्यस्थल में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए। व्यापार में आपको लाभ होगा। अपनी मेहनत से आप अटके हुए कार्यों को बना लेंगे। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है। सन्तान की तरक्की होगी।
06. कन्या राशि (Virgo)
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। भाई बहनों का सहयोग भी प्राप्त होगा। अच्छे धन आने की उम्मीद है। आपके शत्रु भी आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होता रहेगा। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। आपका व्यापार ठीक चलेगा। आपके पिताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन मे सहयोग और तालमेल बना रहेगा।
07. तुला राशि (Libra)
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य के मामले में बढ़िया है। दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा। अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी। अधिकारी वर्ग आपसे असंतुष्ट रह सकता है। सन्तान के क्षेत्र में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी। मित्रों और रिश्तेदारों से विवाद होने की आशंका है। रोग, चोट अथवा दुर्घटनाओं से आपको बचने का प्रयास करना चाहिए। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें।
08. वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यापार और रोजगार में वृद्धि होगी। भाग्य से से योग सेआपके अटके हुए कार्य बनेंगे। छोटे भाई बहनों से सहयोग मिलेगा। छोटी दूरी की यात्राएं सफल होंगी। परिवार, जमीन जायदाद आदि से लाभ होगा। किंतु माताजी के सेहत में गिरावट आ सकती है। गुप्त शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है। आपको अपने संतान के स्वास्थ्य और कैरियर के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
09. धनु राशि (Sagittarius)
इस सप्ताह आपके और आपके पिताजी का स्वास्थ्य में सुधार आएगा। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी समस्याएं हो सकतीं हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। संचार माध्यमों से अच्छी ख़बर आ सकती है।इस सप्ताह शत्रु भी शांत रहेंगे। रोजगार-व्यापार अच्छा चलेगा, किंतु साझेदारी के कार्यो में सतर्क रहें। सन्तान सम्बन्धी कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। स्वार्थी लोगों से सावधान रहें।
10. मकर राशि (Capricorn)
यह सप्ताह रोग, ऋण और शत्रुओं के मामले में ठीक रहेगा। माता के सेहत में सुधार होगा। कार्यस्थल पर आपको अपने सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। भूमि, भवन और वाहन सम्बन्धी कार्य बनेंगे। छोटे भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापारिक यात्राओं में लाभ मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। संचार के माध्यमों से भी लाभ प्राप्त होगा। मित्रों-रिश्तेदारों से भी सहयोग प्राप्त होगा।
11. कुंभ राशि (Aquarius)
इस सप्ताह आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों और अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आप आसानी से अपने शत्रुओं को पराजित कर सकेंगे। इस सप्ताह आप रोग और किसी कर्जे से भी मुक्त हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे। धनागमन की स्थिति सामान्य रहेगी। भाग्य का सहयोग मिलेगा। विदेश संबंधित मामलों में भी लाभ प्राप्त होगा। पर सन्तान की तरफ से कुछ चिंताएं हो सकती हैं।
12. मीन राशि (Pisces)
इस सप्ताह में आपके कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। अटके हुए कार्य बनेंगे। छोटे भाई-बन्धु के साथ आपका तनाव हो सकता है। धनागमन में अड़चन हो सकती है। व्यापार रोजगार सामान्य रूप से चलता रहेगा। आपके संतान की उन्नति होगी और उसका सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक से चलेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। मित्रों और रिश्तेदारों से सहयोग प्राप्त होगा।
उपर्युक्त आलेख में मैंने 02 जून 2025 से 08 जून 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ कि मेरा ये प्रयास आपको पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए परामर्श दें।
धन्यवाद और आभार
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 02 June 2025 to 08 June 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)
Om-Shiva
What will be the condition of Aries to Pisces in this new week? Whose situation will improve or whose situation will worsen? Come, let us try to know through the weekly horoscope. This horoscope of mine is based on the transit of the Moon.
01. Aries
At the beginning of the week, all of you should be cautious in your work, otherwise things may go wrong. Marriage proposals will come for unmarried people. Love relationships will increase. Business-employment situation is fine. A good amount of money can come. There may be tension in relations with siblings in the family. Be careful about your mother’s health. There may be some physical pain. You may also have some physical trouble. The end of this week is good for doing your work. Take advantage of hard work.
02. Taurus
Your health will be fine at the beginning of the week. Your spouse’s health will also improve. Do not quarrel with siblings. There may be problems in money inflow this week. You may have to visit the court due to enmity with someone. Avoid getting angry at the workplace. You may have some mental distress at the end of this week. You may also face problems from your children. Students’ studies will be hindered. Pay attention to your studies. Maintain some distance from friends and relatives at this time. Your spouse will support you.
03. Gemini
This week your health will be fine in general, but stomach problems are possible. You should work carefully in the office. Money will keep coming in with some obstacles. Use your discretion in court cases etc. Do not do anything under someone’s influence. This week you will not get any special help from luck. Trust your hard work only. This week there will be sweetness in your married life. Spouse’s health will also be good. You will get benefit from partnership work.
04. Cancer
This week, there may be some obstacle in your income. Be careful in court related work, otherwise the decision may go against you. This week, you will get benefit only through hard work and effort. You will not get any special help from luck. Work will be completed with difficulty. There may be some problem in your father’s and your health. You should work cautiously at the workplace, otherwise you may have to face the displeasure of the officers.
05. Leo
This week, Mars is situated in the twelfth house in the transit of your horoscope. It can give you benefit in court cases if you work carefully. Apart from this, if you try, you can defeat your enemies. You should work cautiously at the workplace. You will get benefit in business. With your hard work, you will complete the stuck work. You may get support from your children. Children will progress.
06. Virgo
This week luck will be with you. Relations with siblings will be good. You will also get support from siblings. There is a possibility of good money coming in. Even your enemies will not be able to harm you. You will keep getting support from your children. Try to avoid accidents. Your business will run well. Take care of the health of your father and spouse. There will be cooperation and harmony in married life.
07. Libra
This week is good in terms of your health. Married life will be favorable. Unmarried people will get good marriage proposals. Love relationships will increase. Officials may remain dissatisfied with you. There may be some problems in the field of children. Students’ studies will be hindered. There is a possibility of dispute with friends and relatives. You should try to avoid disease, injury or accidents. Control unnecessary expenditure.
08. Scorpio
This week your health will be good. There will be growth in business and employment. With the help of luck, your pending tasks will be completed. You will get support from younger siblings. Short distance travels will be successful. You will benefit from family, property etc. But mother’s health may decline. The number of hidden enemies may increase. You should be cautious about your child’s health and career.
09. Sagittarius
This week, your and your father’s health will improve. There may be some problems in married life. Be cautious about spouse’s health. This week luck will be with you. Good news may come from the media. Enemies will also remain calm this week. Employment-business will run well, but be cautious in partnership work. There may be some mental stress related to children. Beware of selfish people.
10. Capricorn
This week will be good in terms of disease, debt and enemies. Mother’s health will improve. You will get support from your colleagues at the workplace. Work related to land, building and vehicle will be done. Relations with younger siblings will be normal. You will get support from your children. You will get benefits in business trips. Luck will be with you. You will also get benefits from means of communication. You will also get support from friends and relatives.
11. Aquarius
This week your position and prestige may increase. You will get support from colleagues and officers at the workplace. You will easily defeat your enemies. You will be able to do this. This week you can also get rid of disease and debt. You will have normal relations with your siblings. The income situation will be normal. You will get the support of luck. You will also get benefits in foreign related matters. But there may be some concerns from the children.
12. Pisces
This week you will achieve good success in your field of work. Luck will support you. Stuck tasks will be completed. You may have tension with younger siblings. There may be a hindrance in the income. Business and employment will continue as usual. Your child will progress and you will get his support. Students will study well. You will get favorable results in exams and competitions. You will get support from friends and relatives.
In the above article, I have tried to give the weekly horoscope from 02 June 2025 to 08 June 2025. I hope you liked my effort. Please give advice through comments.
Love राशिफल, June 2025, 12 राशियां (Hindi & English)
Om-Shiva
लव राशिफल – जून 2025
जून का महीना प्रेम और रिश्तों के क्षेत्र में नए अवसर और भावनात्मक गहराई लेकर आ रहा है। कई राशियों को पुराने संबंधों में सुधार का अवसर मिलेगा, जबकि कुछ को थोड़ी सावधानी और धैर्य से काम लेना होगा। इस माह प्रेम और भावनात्मक सम्बन्धों के ग्रह शुक्र अपनी वृष राशि पर स्थित हैं। जबकि चंद्रमा सिंह राशि से गोचर करते हुए पुनः सिंह राशि पर ही पहुंचेंगे। तो आइए मेष से मीन तक 12 राशियों के प्रेम सम्बन्धों पर ग्रहों की चाल का क्या असर पड़ने वाला है, हम इसे जानने का प्रयास करते हैं।
01. मेष राशि (Aries)
इस महीने आप के भीतर रिश्तों के लेकर जोश और नई भावनाओं का संचार होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता और स्थिरता आएगी। जो लोग किसी रिश्ते में हैं, उन्हें पुराने मतभेदों से मुक्ति मिल सकती है और एक दूसरे के और भी निकट आने का मौका मिलेगा। अविवाहित लोगों को कोई नया प्रस्ताव मिल सकता है।विवाहित लोगों के जीवन में पति-पत्नी के बीच सामंजस्य बना रहेगा।
02. वृषभ राशि (Taurus)
आपकी राशि वालों के लिए प्यार में नई गहराई आएगी। आप अपने लव पार्टनर के साथ रोमांस और मनोरंजन में व्यस्त रहेंगे। कहीं पिकनिक या मूवी का प्रोग्राम भी बन सकता है। इस समय पारिवारिक और प्रेम जीवन में शांति बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। जो लोग विवाह की योजना बना रहे हैं, उन्हें परिवार का समर्थन मिल सकता है। बस, जल्दबाजी में निर्णय न लें।
03. मिथुन राशि (Gemini)
यह महीना आपकी राशि वालों के लिए अपने सम्बन्धों के लेकर आत्मनिरीक्षण और आत्मचिंतन करने का है। दाम्पत्य जीवन में और घनिष्ठता बढ़ेगी। यदि आप अपनी भावनाओं को खुलकर प्रकट करेंगे तो जीवनसाथी या प्रेमी के साथ समझदारी और मेलजोल बढ़ेगा। आपके बीच विचारों की समानता गहराएगी। नए रिश्तों की शुरुआत के लिए यह समय शुभ रहेगा। सिंगल लोगों को नए प्रस्ताव मिल सकेंगे।
04. कर्क राशि (Cancer)
यह महीना प्रेम जीवन में ताजगी लाने वाला है। रिश्तों में आई दूरी अब घटने लगेगी। भावनात्मक संतुलन बनेगा और रिश्तों में नयापन आएगा। आपको अपने पार्टनर के साथ भावनात्मक सुरक्षा और शांति का अहसास हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सिंगल लोग किसी नए रिश्ते की तरफ आकर्षित होंगे। आप में से कुछ लोगों के जीवन में पुराना प्रेम सम्बन्ध लौट कर आ सकता है। आप उनके भरोसे को बरक़रार रखें।
05. सिंह राशि (Leo)
इस महीने आप प्रेम सम्बन्धों में थोड़ी घुटन महसूस कर सकते हैं। आप को भी अपने पार्टनर को थोड़ा स्पेस देने की ज़रूरत है। समझदारी भरी थोड़ी दूरी बना कर चलें तो रिश्ते और मजबूत होंगे। इससे आपके प्रेम जीवन में गंभीरता आएगी। जो लोग लंबे समय से किसी को पसंद करते हैं, उनके लिए यह प्रेम विवाह में बदलने का अनुकूल समय है, किंतु आपसी बातचीत में थोड़ी सावधानी बरतें। दाम्पत्य जीवन मे ईगो को परे रखकर चलेंगे तो समय ठीक बीतेगा।
06. कन्या राशि (Virgo)
आपके प्रेम प्रसंगों में भावनात्मक निकटता बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। इस महीने आप प्रेम में व्यवहारिकता के साथ स्थिरता की भी आशा करेंगे। अपने पार्टनर के साथ वफादार रहिए। नहीं तो, अन्यत्र प्रेम तलाशने के चक्कर में बदनामी भी हो सकती है। किसी पुराने मित्र के साथ फिर से जुड़ाव हो सकता है। उसे अपनी जरूरतों को समझाने और उसकी भावनाओं को समझने के लिए वक्त निकलना ज़रूरी है।
07. तुला राशि (Libra)
आपकी राशि वालों के लिए इस महीने प्रेम सम्बन्धों में थोड़ी सतर्कता की आवश्यकता है। राहु के प्रभाव से गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। अतः संवाद में सावधानी बरतें और बिना वजह के शक से बचें। धैर्य से रिश्तों को संभालने की जरूरत है। दाम्पत्य जीवन में भी धैर्य और समझदारी से संतुलन बनाकर चलें। वाद-विवाद से बचें। सिंगल लोग किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति आकर्षित हो सकते हैं जो भरोसेमंद हो और आपकी भावनाओं की कद्र करे।
08. वृश्चिक राशि (Scorpio)
रिश्तों में मधुरता और विश्वास बना रहेगा। प्रेमी या जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। आपसी समझ से रिश्ता और मजबूत होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति की तरफ आकर्षित हो सकते हैं जिसमें प्रेम और भावनाओं की सच्ची समझ हो। जो लोग पहले से ही किसी सम्बन्ध में हैं, उनके लिए यह भावनात्मक निकटता बढ़ाने के लिए बढ़िया समय है। आगे बढें और समझदारी से रिश्ते को कुबूल करें।
09. धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए प्रेम और रोमांस के लिए ये महीना कुछ खास है। आप अपने प्रेम की खुलकर अभिव्यक्ति करेंगे। ये बात आपके पार्टनर को आपके और भी करीब लेकर आएगी। इस महीने आपके आकर्षण में वृद्धि होगी और नए प्रपोजल भी आ सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी की सलाह मानने से रिश्तों में शांति और आत्मविश्वास आएगा। यह समय भावनात्मक मजबूती का है। नए रिश्तों की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है।
10. मकर राशि (Capricorn)
इस महीने आपके आपसी तालमेल में उतार-चढ़ाव आ सकता है। छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो सकता है, लेकिन धैर्य और आपसी समझ से आप स्थिति संभाल सकते हैं। सिंगल लोगों को सोच-समझकर ही कोई नया प्रस्ताव स्वीकारना चाहिए। जो लोग पहले से ही रिश्ते में हैं, उनके रिश्ते अधिक भावुक और प्रगाढ़ होंगे। लेकिन अति भावुकता से परहेज करें। आपको आवेश में आने से भी बचना चाहिए।
11. कुंभ राशि (Aquarius)
इस महीने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ कुछ दूरी महसूस हो सकती है। इस समय संवाद और विश्वास सबसे जरूरी है। किसी तीसरे की बातों में न आएं। अगर आप पहले से ही रिश्ते में हैं तो यह समय अपने पार्टनर के साथ गर्मजोशी भरा रोमांटिक माहौल में समय बिताने का बढ़िया समय है। सिंगल लोगों को कोई शांत स्वभाव का व्यक्ति आकर्षित कर सकता है। खुलकर आपस मे बातचीत करें और रिश्ते को पनपने का मौका दें।
12. मीन राशि (Pisces)
इस सप्ताह आपके दाम्पत्य और प्रेम संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएगा। आपको पार्टनर और परिवार, दोनों का सहयोग मिलेगा। प्रेमी जोड़ों के पुराने संबंधों को सामाजिक स्वीकृति मिल सकती है। विवाहित जोड़ों के लिए संतान से जुड़ी खुशखबरी संभव है। यदि आप सिंगल हैं तो इस महीने आध्यात्मिक और कलात्मक स्वभाव वाला कोई व्यक्ति आपको आकर्षित कर सकता है। दिल-दिमाग खुले रखकर ही प्रस्ताव स्वीकार करें।
उपर्युक्त आलेख में मैने ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था के आधार पर जून 2025 के प्रेम राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ आपको मेरा यह प्रयास पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी परामर्श दें।
धन्यवाद और आभार
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Love Horoscope, June 2025, 12 Zodiac Signs (Hindi & English)
Om-Shiva
Love Horoscope – June 2025
The month of June is bringing new opportunities and emotional depth in the field of love and relationships. Many zodiac signs will get an opportunity to improve old relationships, while some will have to work with a little caution and patience. This month, Venus, the planet of love and emotional relationships, is located in Taurus. While the Moon will transit from Leo and reach Leo again. So let us try to know what effect the movement of planets is going to have on the love relationships of 12 zodiac signs from Aries to Pisces.
01. Aries
This month you will be filled with enthusiasm and new feelings about relationships. Love relationships will become sweeter and stable. Those who are in a relationship can get rid of old differences and will get a chance to come closer to each other. Unmarried people can get a new proposal. There will be harmony between husband and wife in the life of married people.
02. Taurus
There will be a new depth in love for people of your zodiac sign. You will be busy in romance and entertainment with your love partner. A picnic or movie program can also be made somewhere. At this time, there will be peace in family and love life. Emotional attachment with the spouse will increase. Those who are planning marriage can get the support of the family. Just do not take a hasty decision.
03. Gemini
This month is for people of your zodiac sign to introspect and self-reflect about their relationships. There will be more intimacy in married life. If you express your feelings openly, then understanding and harmony with your spouse or lover will increase. The similarity of thoughts between you will deepen. This time will be auspicious for the beginning of new relationships. Single people will be able to get new proposals.
04. Cancer
This month is going to bring freshness in love life. The distance in relationships will now start reducing. Emotional balance will be created and newness will come in relationships. You may feel emotional security and peace with your partner. Sweetness will remain in married life. Single people will be attracted towards a new relationship. Some of you may have an old love relationship back in your life. You should maintain their trust.
05. Leo
This month you may feel a little suffocated in love relationships. You also need to give some space to your partner. If you maintain a sensible distance, then the relationship will become stronger. This will bring seriousness in your love life. For those who like someone for a long time, this is a favorable time to convert love into marriage, but be a little careful in mutual conversation. If you keep ego aside in married life, then time will pass well.
06. Virgo
Emotional closeness will increase in your love affairs. You will get an opportunity to spend time with your spouse. This month, you will expect stability along with practicality in love. Be loyal to your partner. Otherwise, you may get defamed while looking for love elsewhere. You may get connected with an old friend again. It is important to take out time to explain your needs to him and understand his feelings.
07. Libra
People of your zodiac sign need to be a little cautious in love relationships this month. Misunderstandings may increase due to the influence of Rahu. Therefore, be careful in communication and avoid unnecessary suspicion. There is a need to handle relationships with patience. Maintain a balance with patience and understanding in married life as well. Avoid arguments. Single people may get attracted to someone who is trustworthy and respects your feelings.
08. Scorpio
Sweetness and trust will remain in relationships. You will get support from your lover or spouse. Mutual understanding will strengthen the relationship. If you are single, you may be attracted to someone who has a true understanding of love and emotions. For those who are already in a relationship, this is a great time to increase emotional closeness. Go ahead and accept the relationship wisely.
09. Sagittarius
This month is special for love and romance for Sagittarius people. You will express your love openly. This will bring your partner closer to you. This month your attraction will increase and new proposals may also come. By following the advice of your spouse in married life, there will be peace and confidence in the relationship. This is the time for emotional strength. The time is favorable for starting new relationships.
10. Capricorn
This month there may be ups and downs in your mutual coordination. There can be differences of opinion on small matters, but with patience and mutual understanding, you can handle the situation. Single people should accept any new proposal only after thinking carefully. Those who are already in a relationship, their relationship will be more emotional and strong. But avoid being too emotional. You should also avoid getting angry.
11. Aquarius
This month, you may feel some distance with your spouse or lover. At this time communication and trust are most important. Do not get influenced by any third person. If you are already in a relationship, then this is a great time to spend time with your partner in a warm romantic atmosphere. Single people can be attracted by a calm person. Talk openly with each other and give the relationship a chance to flourish.
12. Pisces
This week, your marital and personal life will flourish. There will be positive changes in love relationships. You will get support from both your partner and family. Old relationships of lovers may get social acceptance. Good news related to children is possible for married couples. If you are single, then this month someone with spiritual and artistic nature can attract you. Accept the proposal only by keeping an open heart and mind.
In the above article, I have tried to give the love horoscope of June 2025 on the basis of the transit system of the planets. I hope you liked my effort. Please give your advice through comments.
ज्योतिष जगत में वक्री ग्रहों की बहुत चर्चा होती है। अनेक बार आप समाचार पत्रों में, पंचांगों में और मीडिया आदि में सुनते होंगे कि फलां ग्रह अमुक तिथि से अमुक तिथि तक वक्री हो गया है। सबसे पहले हम यह जानेंगे की वक्री का अर्थ क्या है? संस्कृत में वक्री का अर्थ होता है कुटिल अथवा टेढ़ा। अंग्रेजी में इसका पर्यायवाची शब्द retrograde है। है जिसका अर्थ है विपरीत, उल्टा या पीछे की ओर गमन करना। अतः किसी ग्रह की उल्टी या विपरीत दिशा की चाल को वक्री या retro-gradation कहा जाता है। लेकिन क्या कोई ग्रह अपने मार्ग से हटकर अचानक उलटी दिशा में अथवा विपरीत दिशा में भ्रमण करने लगता है? इसकी सच्चाई क्या है?
वास्तव में जो ग्रह सूर्य के आकर्षण के घेरे में निश्चित गति से लगातार घूमते रहते हैं, वह कभी वक्री हो ही नहीं सकते। यानी कि वह कभी उल्टे चल ही नहीं सकते। अगर यथार्थ में ऐसा होता तो इस सृष्टि और समस्त ग्रह मंडल का विनाश हो जाता। तो फिर हम ऐसा क्यों कहते हैं कि अमुक ग्रह वक्री हो गया। वास्तव में हम जब किसी ग्रह के वक्री होने की बात कहते हैं, तो यह उस ग्रह विशेष की प्रत्यक्ष स्थिति का तुलनात्मक विवेचन होता है, जो स्थिति दृष्टि भ्रम (optical illusion) के कारण उत्पन्न होती है।
इसको एक उदाहरण के साथ समझा जा सकता है। मान लीजिए हम एक रेल यात्रा कर रहे हैं। हमारे समानांतर पटरी पर दूसरी रेल भी चल रही है। जो रेल हमारे समानांतर चल रही है उसकी गति अगर हमारी रेल से कुछ कम हो तो ऐसा लगता है कि सामने वाली ट्रेन पीछे की ओर जा रही है। जबकि वास्तव में ऐसा होता नहीं है वह आगे की ओर ही बढ़ रही होती है। इसी प्रकार से जब पृथ्वी की गति अपनी धुरी पर अपने समानांतर चलने वाले ग्रह से तेज होती है, तब पृथ्वी पर निवास करने वालों को पृथ्वी के समानांतर चलने वाला ग्रह पीछे की ओर जाता हुआ दिखाई पड़ता है, तब हम कहते हैं कि ग्रह वक्री हो गया। अतः वक्री ग्रह वास्तव में एक दृष्टि भ्रम है, और व्यावहारिक तौर पर ग्रह कभी वक्री नहीं होते और ना ही कभी उल्टे चलते हैं।
ज्योतिष की भाषा में जब हम किसी ग्रह को “वक्री” होने का दर्जा देते हैं तो वास्तव में ऐसी स्थिति उस ग्रह की पृथ्वी की तुलना में मंद गति होने की सूचना देती है। माना जाता है कि ऐसी स्थिति में उस ग्रह विशेष की शक्ति कुछ कम हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और चंद्रमा दो ऐसे ग्रह है जो कभी वक्री नहीं होते। क्योंकि इनकी गति सदैव पृथ्वी की गति से तेज ही रहती है। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर सूर्य एक स्थिर ग्रह है पृथ्वी उसके चारों तरफ एक अंडाकार घेरे में चक्कर काटती है। इस क्रम में जब वह सूर्य के निकट आती है तब उसकी गति बढ़ी हुई प्रतीत होती है किंतु ज्योतिष की भाषा में यही कहा जाता है कि सूर्य पृथ्वी से अधिक तेज गति से चल रहा।
जब कभी पृथ्वी ग्रह के समानांतर कोई ग्रह आता है तो उसकी गति पृथ्वी की गति के समान ही होती है तब वह ग्रह धरती वासियों को स्थिर प्रतीत होता है। किंतु वास्तव में ऐसा होता नहीं है। अतः वक्री ग्रह और स्थिर ग्रह प्रत्यक्ष रूप से गति के अंतर- प्रत्यंतर के कारण आंखों से दिखाई देने वाली विभिन्न दृष्टि भ्रम मात्र है। अतः विद्वान ज्योतिषी किसी ग्रह की स्थिति को भली -भांति समझने के बाद ही वायुमंडल और पृथ्वी वासियों पर होने वाले प्रभाव का सूक्ष्मता से अध्ययन करते हैं।
क्रमश:
वक्री ग्रहों के श्रृंखला में मैंने ग्रहों के वक्री होने का एक संक्षिप्त अर्थ बताने का प्रयास किया है। आगे और भी जानकारी आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करूंगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Retrograde Planets Series – Part – 01 (Hindi & English)
Om-Shiva
01. What are retrograde planets?
There is a lot of discussion about retrograde planets in the world of astrology. Many times you must have heard in newspapers, almanacs and media that a certain planet has become retrograde from a certain date to a certain date. First of all, we will know what is the meaning of retrograde? In Sanskrit, retrograde means crooked or crooked. Its synonym in English is retrograde. Which means moving in the opposite direction, reverse or backwards. Therefore, the reverse or opposite direction movement of a planet is called retrograde. But does any planet suddenly move away from its path and start moving in the opposite direction? What is the truth behind this?
In reality, the planets which continuously move at a fixed speed in the circle of attraction of the Sun can never become retrograde. That is, they can never move backwards. If this were to happen in reality, then this universe and the entire planetary system would have been destroyed. Then why do we say that a particular planet has become retrograde. In fact, when we talk about a planet being retrograde, it is a comparative analysis of the apparent position of that particular planet, which situation arises due to optical illusion.
This can be understood with an example. Suppose we are travelling in a train. Another train is also running on a parallel track. If the speed of the train which is moving parallel to us is less than ours, then it seems that the train in front is going backwards. Whereas in reality this does not happen, it is moving forward only. Similarly, when the speed of the Earth on its axis is faster than the planet moving parallel to it, then the people living on Earth see the planet moving parallel to the Earth going backwards, then we say that the planet has become retrograde. Therefore, a retrograde planet is actually an optical illusion, and practically planets are never retrograde nor do they ever move backwards.
In the language of astrology, when we give a planet the status of being “retrograde”, then in reality such a situation indicates that the planet is moving at a slower speed than the earth. It is believed that in such a situation the power of that particular planet decreases somewhat. According to astrology, the Sun and the Moon are two such planets that are never retrograde. Because their speed is always faster than the speed of the earth. Although scientifically the Sun is a stationary planet, the Earth revolves around it in an elliptical circle. In this sequence, when it comes near the Sun, its speed seems to increase, but in the language of astrology it is said that the Sun moves faster than the Earth.
Whenever a planet comes parallel to the Earth, its speed is the same as the speed of the Earth, then that planet appears to be stationary to the people of the earth. But in reality it is not so. Therefore, retrograde planets and stationary planets are just different optical illusions visible to the eyes due to the difference in speed. Therefore, learned astrologers study the effect of a planet on the atmosphere and the inhabitants of the earth only after understanding its position thoroughly.
Continued:
In the series of retrograde planets, I have tried to give a brief meaning of the planets being retrograde. I will present more information to you all in the future. How did you like this effort of mine, please give your opinion through comments.
यह पावन व्रत ज्येष्ठ मास के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी से अमावस्या अथवा पूर्णिमा तक करने का विधान है। यह स्त्रियों के अखंड सौभाग्य से सम्बंधित व्रत पर्व है। मुख्यतः इस व्रत को विवाहिता महिलाएं करती हैं, परन्तु अनेक जगहों पर कुमारी कन्याएं भी इस व्रत और पूजन को करती हैं। सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कथा पर ही आधारित है यह व्रत। क्योंकि सावित्री नें वटवृक्ष का पूजन और व्रत करके ही अपने सतीत्व और कठोर तप के बल से अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से जीतकर पुनः जीवित करवा लिया था। यही कारण है कि इस व्रत का नाम वट सावित्री पड़ा। शास्त्रों के अनुसार वट यानी बरगद के पेड़ के जड़ में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु और अग्र भाग में भगवान शिव निवास करते हैं। इसलिए भी हमारे सनातन धर्म मे इस वृक्ष को इतना पवित्र माना गया है।
01. कब है वट सावित्री व्रत-पर्व?
इस वर्ष 2025 में वट सावित्री व्रत पर्व दिन सोमवार, दिनांक 26 मई 2025 को मनाया जाएगा।
02. व्रत कथा?
प्राचीन काल में सावित्री मद्र देश की राजकुमारी थीं। युवा होने पर सावित्री का विवाह उनके पिता राजा अश्वपति की इच्छानुसार सत्यवान से हो गया। विवाह से पूर्व देवऋषि नारद नें सावित्री से कहा था कि उसका पति सत्यवान केवल एक वर्ष तक ही जीवित रहेगा और इसका राज पाट भी चला जाएगा, तो इससे विवाह मत कर। किंतु सावित्री सत्यवान को पति के रूप में स्वीकार कर चुकी थी, इसलिए उन्होंने अपने मन से अंगीकार हुए पति का त्याग नहीं किया। सावित्री ने 01 वर्ष तक पतिव्रत धर्म का पालन किया। उसने पूरे तन-मन-धन से नेत्रहीन सास ससुर और अल्प-आयु पति की सेवा की।
एक वर्ष की समाप्ति के दिन सत्यवान जब प्रतिदिन की तरह जंगल से लड़कियां लेने गए तो सावित्री भी साथ में गई। वहां पर एक सर्प ने सत्यवान को डस लिया। वह बेहोश होकर गिर पड़ा। तभी वहां यमराज प्रकट हुए और सत्यवान के प्राण लेकर जाने लगे। यह देख सावित्री भी उनके साथ चल दीं। यमराज के लाख समझाने पर भी वह दृढ़ता के साथ डटी रहीं, और विनती करती रहीं कि या तो उन्हें भी यमलोक लेकर के जाएं अथवा उनके पति के प्राण वापस छोड़ दें। यमराज सावित्री के पतिव्रत धर्म को देखकर के अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने सावित्री से वरदान मांगने को कहा। सावित्री ने सास ससुर के लिए नेत्र, खोया हुआ राज्य और स्वयं के लिए 100 पुत्रों की माता होने का वरदान मांगा। अपने वचन में बंधे यमराज को उन्हें यह वरदान देना पड़ा और सत्यवान को फिर से जीवित करना पड़ा। सावित्री की इस पुण्य कथा को सुनने तथा पतिव्रत धर्म का पालन करने पर स्त्रियों के सभी मनोरथ सिद्ध होंगे और सभी विपत्तियां दूर होगी।
03. पूजन विधि विधान?
व्रत करने वाली महिलाओं को इस दिन प्रातःकाल नित्य कर्मों से निवृत होकर स्नान करके पवित्र और स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए। फिर जल से भरा एक पात्र लेकर वटवृक्ष के पास जाकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए तथा पात्र का जल जड़ों में डाल देना चाहिए। वृक्ष के तने पर रोली चंदन आदि का टीका लगाकर चावल, गुड़, चना, फल और अन्य पकवान चढ़ा देना चाहिए। फिर मिट्टी से सत्यवान, सावित्री और यमराज की प्रतिमाओं का निर्माण करना चाहिए और उसपर धूप, दीप और नैवेद्य-पुष्पादि से पंचोपचार पूजा करना चाहिए। इसके पश्चात वृक्ष के तने के चारों ओर कच्चे सफेद सूत के धागों को हल्दी में रंगकर सात बार परिक्रमा करते हुए लपेट दें। और वृक्ष देवता से अपने पति के अखंड सौभाग्य और दीर्घायु की कामना करें। व्रत और पूजन के समापन के बाद ब्राह्मणों को घर बुलाकर भोजन कराएं तथा दान दक्षिणा आदि दें। अंत में सत्यवान और सावित्री की कथा सुनें।
आज के इस आलेख पर मैंने उत्तर भारत में प्रचलित स्त्रियों के सौभाग्य से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व वट सावित्री व्रत की जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आप सबको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट में अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार
एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Vat-Savitri Vrat- 2025 (Hindi & English)
Om-Shiva
This holy fast is to be observed from Trayodashi of Krishna Paksha of Jyeshtha month to Amavasya or Purnima. This is a fast festival related to the unbroken good fortune of women. Mainly married women observe this fast, but in many places unmarried girls also observe this fast and worship. This fast is based on the mythological story of Savitri and Satyavan. Because Savitri had brought her dead husband Satyavan back to life by winning him from Yamraj by the power of her chastity and rigorous penance by worshipping and fasting on the Vat tree. This is the reason why this fast was named Vat Savitri. According to the scriptures, Brahma resides in the root of the Vat tree, Vishnu in the middle and Lord Shiva in the front. That is why this tree is considered so sacred in our Sanatan Dharma.
01. When is Vat Savitri Vrat-festival?
This year in 2025, Vat Savitri Vrat festival will be celebrated on Monday, 26th May 2025.
02. Vrat Katha?
In ancient times, Savitri was the princess of Madra country. When she became young, Savitri got married to Satyavan as per the wish of her father King Ashvapati. Before marriage, Devrishi Narada had told Savitri that her husband Satyavan will live only for one year and his kingdom will also be lost, so do not marry him. But Savitri had accepted Satyavan as her husband, so she did not abandon the husband she had accepted with her heart. Savitri followed the duty of Pativrat for 01 year. She served her blind mother-in-law, father-in-law and short-lived husband with all her body, mind and wealth.
On the day of completion of one year, when Satyavan went to take girls from the forest as usual, Savitri also went with him. There a snake bit Satyavan. He fell unconscious. Then Yamraj appeared there and started taking Satyavan’s life. Seeing this, Savitri also went with him. Despite Yamraj’s repeated persuasion, she stood firm and kept requesting that either he should take her to Yamlok or he should return her husband’s life. Yamraj was very pleased to see Savitri’s devotion to her husband and he asked Savitri to ask for a boon. Savitri asked for eyes for her mother-in-law and father-in-law, her lost kingdom and to be the mother of 100 sons for herself. Yamraj, who was bound by his word, had to give her this boon and bring Satyavan back to life. By listening to this holy story of Savitri and following the devotion to her husband, all the wishes of women will be fulfilled and all the troubles will be removed.
03. Method of worship?
Women who observe fast should take bath in the morning after finishing their daily chores and wear clean and pure clothes. Then take a vessel filled with water and go to the Banyan tree and take a vow to fast and pour the water of the vessel in the roots. Apply a tilak of roli sandalwood etc. on the trunk of the tree and offer rice, jaggery, gram, fruits and other dishes. Then make idols of Satyavan, Savitri and Yamraj from clay and do Panchopchar Puja on it with incense, lamp and offerings-flowers etc. After this, wrap raw white cotton threads dyed in turmeric around the trunk of the tree while circumambulating it seven times. And pray to the tree deity for the unbroken good fortune and long life of your husband. After the completion of fast and worship, invite Brahmins to your home and feed them and give donations etc. Finally listen to the story of Satyavan and Savitri.
In today’s article, I have tried to give information about Vat Savitri Vrat, a very important festival related to the good fortune of women prevalent in North India. I hope you all liked my effort. Please give your opinion in the comment.
साप्ताहिक राशिफल 26 मई 2025 से 01 जून 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)
Om-Shiva
आने वाला ये नया सप्ताह आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है? किसको मिलेगा किस्मत का साथ? किसकी बिगड़ेगी बात? आइए हम इसे सभी राशियों के ग्रहों की गोचरीय व्यवस्था के आधार पर जानने की कोशिश करते हैं। मेरा यह आलेख मुख्यतः चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।
01. मेष राशि (Aries)
मई के नए सप्ताह में मेष राशि वालों को बड़ा धन लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ के विवाद शांत होंगे। व्यवसाय में आप यदि कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आपको काफी अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है। लेकिन अति आत्मविश्वास से बचिए। आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यों को लेकर प्रसिद्धि मिल सकती है। मित्रों के यहां किसी आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। लेकिन सेहत को लेकर सावधान रहें। आप को जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। लोग आपकी भावुकता का गलत लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। सावधान रहें।
02. वृषभ राशि (Taurus)
26 मई से 01 जून का समय आपके लिए शानदार है। आपकी राशि में शुभ ग्रहों का प्रभाव समाज में आपके प्रभाव को बढ़ाएगा। नौकरीपेशा लोगों की आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अधिकारी वर्ग के लोगों के साथ संबंध मजबूत होंगे। सप्ताह के आखिर में जॉब में बड़ा पद मिल सकता है, आपकी कार्य कुशलता की प्रशंसा होगी। व्यापारियों को दूसरे व्यवसाय के अवसर मिल सकते हैं। सप्ताह के मध्य में आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों को लेकर सजग रहना होगा। पेट के रोगियों को परेशानी हो सकती है। खान-पान को लेकर बेहद सतर्क रहिए। घरेलू समस्याओं को लेकर मन में कुछ तनाव होगा। वाणी पर नियंत्रण रखिये।
03. मिथुन राशि (Gemini)
सप्ताह की शुरुआत व्यवसाय के लिए शुभ रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानियों के बाद आप परिस्थितियां नियंत्रित कर लेंगे। इंश्योरेंस और शेयर मार्केट आदि में निवेश से धन लाभ हो सकता है। निर्माण कार्यों में आप प्रगति कर सकते हैं। फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। प्रभावशाली लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे। परिस्थितियां और भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहने वाला है। विपरीत लिंग के मित्रों के प्रति आपको आकर्षण महसूस होगा। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। रिश्तेदारों से भी लाभ प्राप्त होगा।
04. कर्क राशि (Cancer)
मई के आखिरी सप्ताह में लंबित काम को दोबारा शुरू करने का प्रयास करेंगे। आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को बड़ी डील मिल सकती है। सहकर्मियों से सीखने का प्रयास करें, नहीं तो अनुभव की कमी से काम रूक सकते हैं। इस सप्ताह दांपत्य संबंध काफी रोमांटिक रहेंगे। छोटे भाई-बहनों की मदद करें। आप अपने परिजनों को उपहार दे सकते हैं, जिससे आपके प्रति उनके मन में सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के आखिर में आप तीर्थस्थल की यात्रा भी कर सकते हैं। पर निंदा से बचिए, अन्यथा आपकी इमेज खराब हो सकती है। सन्तान के व्यवहार से आप विचलित हो सकते हैं। लेकिन आपकी सन्तान के कैरियर के लिए बहुत बढ़िया समय है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखिए।
05. सिंह राशि (Leo)
इस सप्ताह सिंह राशि वाले आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त रहेंगे। मैनेजमेंट वालों को अच्छी जॉब ऑफर हो सकती है। व्यापार को लेकर आपकी सलाह से लोगों को लाभ हो सकता है। यदि आप कुछ नया निवेश या नया काम शुरू करना चाहते हैं तो मंगलवार से शुक्रवार तक का समय काफी अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर कार्य का थोड़ा दबाव रहेगा। पर अधिकारी वर्ग से सम्मान भी प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को आय और व्यय में संतुलन रखना चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। मित्रों, रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त होगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। कुल मिलाकर ये सप्ताह अच्छा गुजरने वाला है।
06. कन्या राशि (Virgo)
इस सप्ताह आपकी योजनाओं में अड़चनें आ सकती हैं। अधिक परिश्रम से ही परिणाम प्राप्त होगा। यदि रोजगार के लिए प्रयासरत हैं तो थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर विशेष सावधानी रखिये, नहीं तो आलोचना होगी। अभी नौकरी बदलने का निर्णय न लें। व्यापार आदि में भी बड़ा निवेश करने से पहले सोच समझ लें। मित्रों और रिश्तेदारों से किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में भी तनाव की स्थिति से बचिए। यदि लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे तो खानपान में सावधानी रखिए। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहिए। किसी गलतफहमी के कारणप्रेम सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। कुल मिलाकर ये सप्ताह सावधानी से गुजारिए।
07. तुला राशि (Libra)
नए सप्ताह के समय का शुरुआती हिस्सा आपके लिए शुभ रहेगा। इस समय आपको शुभ समाचार मिलेंगे। आपसे जो नए लोग जुड़ेंगे, वे खुश रहेंगे। लोग आपकी बातों को काफी महत्व देने वाले हैं। अधीनस्थ कर्मचारियों की मेहनत से आप प्रसन्न होंगे। आप अपनी कार्यशैली से लोकप्रिय हो सकते हैं। मीडिया से जुड़े लोगों को पुरस्कार मिल सकता है। आप सोशल मीडिया पर भी सक्रिय होने की योजना बना सकते हैं। अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए उचित समय है। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहिए। अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्क रहिए। खुद पर अधिक दबाव न डालिए। परिवार के साथ छुट्टियों पर भी जा सकते हैं।
08. वृश्चिक राशि (Scorpio)
नए सप्ताह में आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं तो इस समय नए अनुभव मिलेंगे। मनोरंजन के संसाधनों पर धन खर्च करेंगे। जीवनसाथी को करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में कुछ संघर्ष की स्थिति रहेगी। अपनी भूमि तथा सम्पत्ति की उचित देखभाल करें। अपनी माता और जीवनसाथी, दोनों के स्वास्थ्य का ख़ास ख्याल रखिए। प्रेम सम्बन्ध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं। मित्रों पर ज्यादा भरोसा करना ठीक नहीं। स्वार्थी रिश्तेदारों से दूरी बनाकर चलें।
09. धनु राशि (Sagittarius)
इस सप्ताह धनु राशि वालों को कारोबार में विस्तार के अवसर मिलेंगे। व्यवसायियों को निवेशकों से लाभ हो सकता है। पूरा सप्ताह आपको पुराने नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा। विद्यार्थी नए विषयों का अध्ययन शुरू कर सकते हैं। आप शत्रुओं पर हावी रहेंगे। विनिर्माण संबंधी कार्यों में प्रगति होगी। आपका अनावश्यक धन खर्च हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। इस नए सप्ताह में जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकते हैं। प्रेम संबंधों का आनंद उठाएंगे। परिजनों के साथ मनमुटाव दूर होगा। आपको दिखावा करने से बचना चाहिए। कई लोग आपसे मन ही मन ईर्ष्या करेंगे। किसी की भावनाओं का अनादर न करें।
10. मकर राशि (Capricorn)
इस सप्ताह में मकर राशि वाले अपनी जीवनशैली पर काफी धन खर्च करेंगे। बुद्धिजीवी वर्ग का समाज में प्रभाव बढ़ेगा। आपके बड़े राजनीतिक संबंध विकसित हो सकते हैं। उच्च अधिकारी आपके नियंत्रण में रहेंगे। किसी बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं, ज्यादा चिंतन से बचिए। घर-परिवार में धार्मिक माहौल रहेगा। आपका वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहेगा। परिजनों के साथ छुट्टियां बिताने का विचार करेंगे। लेकिन कुटुंब में थोड़ी कलह हो सकती है। मित्रों-रिश्तेदारों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें। प्रेम-विवाह के लिए अभी उचित समय नहीं।
12. कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के व्यावसायिक लोग अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर काफी ध्यान देंगे। इससे आपकी आय बढ़ सकती है। लंबे समय से घर खरीदने की योजना बनाने वाले लोगों को इस सप्ताह सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपकी प्रशंसा करेंगे। अपनी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए सप्ताह काफी शुभ है। कार्यक्षेत्र में बदलाव भी कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। परन्तु अपनी बोली-भाषा पर नियंत्रण रखें और अनैतिक कार्यों से पूरी तरह दूर रहें। बेवजह लोगों से अपनी बातें शेयर न करें। यात्रा के दौरान सावधान रहें। आपको पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। सेहत का ध्यान रखिए।
12. मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के काम तय समय पर होंगे, इससे प्रसन्नता होगी। नई योजनाओं के लिए धन की बचत करेंगे। काफी समय से रूके हुये निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। व्यापारिक यात्रा से बेहतरीन धन लाभ होगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सोशल मीडिया पर नए लोगों से दोस्ती बढ़ेगी। यह सप्ताह आपकी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है। इसीलिए अपना समय व्यर्थ के कार्यों में बर्बाद न करें। सोच सकारात्मक रखिए। वैवाहिक जीवन में प्रेम भाव बढ़ेगा। यदि आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो नया सप्ताह काफी शुभ रहेगा। विरोधियों को आप शांत रखेंगे। उच्च पद पर बैठे हुए लोगों से आपके संबंध मधुर होंगे। यात्रा से लाभ होगा।
उपर्युक्त आलेख में मैंने 26 मई 2025 से 01 जून 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। मेरा यह आलेख आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी राय दें।
धन्यवाद और आभार
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 26 May 2025 to 01 June 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)
Om-Shiva
How is this coming new week going to be for all of you? Who will get luck? Whose things will go wrong? Let us try to know this on the basis of the transit system of the planets of all the zodiac signs. This article of mine is mainly based on the transit of the Moon.
01. Aries
Aries people will get huge monetary benefits in the new week of May. Disputes with colleagues in the workplace will be settled. If you want to make some changes in business, then you are likely to get very good results. The whole week is going to be very auspicious for you. But avoid overconfidence. You can visit a religious place. You can get fame for social work. You can attend an event at a friend’s place. But be careful about health. You may complain of joint pain. People will try to take advantage of your emotionality. Be careful.
02. Taurus
The time from 26 May to 01 June is great for you. The influence of auspicious planets in your zodiac will increase your influence in the society. There are chances of increase in the income of employed people. Relations with officers will be strengthened. At the end of the week, you can get a higher position in the job, your efficiency will be appreciated. Businessmen can get opportunities for other businesses. In the middle of the week, you have to be alert about health related problems. Stomach patients can have problems. Be very careful about food and drink. There will be some tension in the mind regarding domestic problems. Control your speech.
03. Gemini
The beginning of the week is going to be auspicious for business. After some problems in the workplace, you will control the circumstances. You can get money by investing in insurance and share market etc. You can progress in construction work. Control unnecessary expenditure. There will be a happy atmosphere in the family. You will have cordial relations with influential people. Circumstances and luck will be completely in your favour. You will feel attracted towards friends of the opposite sex. You will get full support from your friends. You will also get benefits from relatives.
04. Cancer
In the last week of May, you will try to restart pending work. Your income may increase. People associated with real estate may get a big deal. Try to learn from colleagues, otherwise work may stop due to lack of experience. Marital relations will be very romantic this week. Help younger siblings. You can give gifts to your family members, which will increase their respect for you. At the end of the week, you can also visit a pilgrimage site. But avoid criticism, otherwise your image may get spoiled. You may get disturbed by the behaviour of your child. But this is a great time for your child’s career. Take care of the health of the elders in the house.
05. Leo
This week, Leos will be financially and socially strong. Management people may get good job offers. People may benefit from your advice regarding business. If you want to start some new investment or new work, then the time from Tuesday to Friday will be very good. There will be some work pressure at the workplace. But you can also get respect from the officers. People associated with business should maintain a balance between income and expenditure. Students should focus on studies. You will get benefits from friends and relatives. The family atmosphere will be pleasant. Overall, this week is going to be good.
06. Virgo
This week, there may be obstacles in your plans. Results will be achieved only with more hard work. If you are trying for employment, then you will have to wait a little more. Be extra careful at the workplace, otherwise you will be criticized. Do not decide to change the job right now. Think carefully before making a big investment in business etc. There may be a rift with friends and relatives on some matter. Avoid stress in married life as well. If you are going on a long distance journey, be careful about your food habits. Be aware of your spouse’s health. Love relationships can get spoiled due to some misunderstanding. Overall, spend this week carefully.
07. Libra
The beginning of the new week will be auspicious for you. You will get good news during this time. The new people who will join you will be happy. People will give a lot of importance to your words. You will be pleased with the hard work of your subordinates. You can become popular due to your work style. People associated with the media can get awards. You can also plan to be active on social media. This is the right time to finalize your plans. The family atmosphere will be good. Beware of hidden enemies. Be especially cautious about your health. Do not put too much pressure on yourself. You can also go on holidays with your family.
08. Scorpio
If you are focusing on competitive exam preparations in the new week, then you will get new experiences at this time. You will spend money on entertainment resources. Your spouse may get good success in career. You may get the responsibility of important work this week. There will be some conflict in the workplace. Take proper care of your land and property. Take special care of the health of both your mother and spouse. Love Relationships can turn into marriage. It is not right to trust friends too much. Keep a distance from selfish relatives.
09. Sagittarius
This week, Sagittarius people will get opportunities to expand their business. Businessmen can get benefits from investors. The whole week will help you to compensate for old losses. Students can start studying new subjects. You will dominate enemies. There will be progress in manufacturing related works. You may spend unnecessary money. You will also have to face some problems in the workplace. In this new week, you can travel with your spouse. You will enjoy love relationships. Differences with family members will go away. You should avoid showing off. Many people will be jealous of you. Do not disrespect anyone’s feelings.
10. Capricorn
This week, Capricorn people will spend a lot of money on their lifestyle. The influence of intellectuals will increase in the society. You can develop big political relations. Higher officials will be under your control. You can plan for a big investment, avoid overthinking. There will be a religious atmosphere at home. Your married life will be very happy. You will plan to spend holidays with family members. But there can be some discord in the family. Do not blindly trust friends and relatives. Now is not the right time for love marriage.
11. Aquarius
Business people of Aquarius will pay a lot of attention to the quality of their products. This can increase your income. People who have been planning to buy a house for a long time can get success this week. Colleagues in the workplace will praise you. You can bring positive changes in your working style. The week is very auspicious for people doing transport business. You can also make changes in the workplace. Married life will be sweet. But control your speech and stay away from immoral activities. Do not share your things with people unnecessarily. Be careful during travel. You may have digestive problems. Take care of your health.
12. Pisces
The work of Pisces people will be done on time, this will make you happy. You will save money for new plans. Construction work which has been stopped for a long time will gain momentum. Business trips will bring great monetary benefits. Luck will be fully on your side. Friendship with new people will increase on social media. This week is for making full use of your abilities. That is why do not waste your time in useless tasks. Keep your thinking positive. Love will increase in married life. If you are looking to propose someone, then the new week will be very auspicious. You will keep your opponents calm. You will have sweet relations with people sitting in high positions. You will benefit from travel.
In the above article, I have tried to give the weekly horoscope from 26 May 2025 to 01 June 2025. How did you like this article of mine, please give your opinion through comments.
साप्ताहिक राशिफल 19 मई 2025 से 25 मई 2025. 12 राशियों का फल। (Hindi & English)
Om-Shiva
इस नए सप्ताह में 12 राशियों के लिए 19 मई से 25 मई तक का समय कैसा रहेगा? कैसा रहेगा आपकी नौकरी, शिक्षा, व्यापार, सन्तान, कुटुंब और सेहत का हाल? किसको भाग्य का साथ मिलेगा, और किसको हालात से समझौता करना होगा? आइए हम इसे 12 राशियों के सिलसिलेवार राशिफल के माध्यम से जानते हैं। मेरा यह राशिफल चंद्रमा के गोचर पर आधारित है।
01. मेष राशि (Aries)
इस हफ्ते आपकी सन्तान आपकी अवज्ञा कर सकती है। उसकी शिक्षा अथवा कैरियर में खराब परिणाम के कारण आपके मन में निराशा हो सकती है। फिर भी सन्तान के साथ टकराव से बचिए।तकनीकी लोगों के लिए यह समय काफी अच्छा साबित होगा क्योंकि इस दौरान आप कुछ नए प्रोडक्ट लॉन्च कर सकते हैं। अपने बिजनेस में आप नए जोखिक उठा सकते हैं, जिसका आगे चलकर लाभ प्राप्त होगा। उच्च शिक्षा और व्यवसाय में अचानक सफलता हासिल होगी, क्योंकि यह समय उनके लिए बेहतर अवसर लेकर आ रहा है। ऐसे में इन अवसरों का उचित लाभ उठाएं और उन्हें जाने ना दें।
02. वृषभ राशि (Taurus)
इस सप्ताह आपके निजी जीवन में माता-पिता या बड़े भाई-बहनों का अत्यधिक हस्तक्षेप आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है। अतः कुटुंब में धैर्य तथा संयम से काम लें। इस सप्ताह आपकी कार्यकुशलता का विकास होगा, जिससे आप अधिक रचनात्मक तरीके से सोच पाएंगे और अपनी उत्पादन क्षमता का विकास करेंगे। इस सप्ताह आपकी राशि के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही सभी तरह की समस्याओं से राहत मिल सकती है। रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। मित्रों और दूर के रिश्तेदारों से लाभ प्राप्त हो सकता है। सबसे मधुर सम्बन्ध बनाये रखिए।
03. मिथुन राशि (Gemini)
इस सप्ताह आपके पास धन तो आएगा, लेकिन यह आपके खर्चों के लिए पर्याप्त नहीं होगा। इसके कारण आप किसी बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन या ऋण लेने की योजना बना सकते हैं। हालांकि हो सके तो अभी ऐसा करने से बचें और फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। इस सप्ताह आपकी पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, जिससे आपको मानसिक तनाव होगा। यदि आप किसी साझेदारी के व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने पार्टनर के बारे में पूरी जांच-पड़ताल कर लीजिए। नहीं तो धोखा हो सकता है। दैनिक आमदनी वालों को थोड़ा संघर्ष तो होगा, किंतु आय होती रहेगी।
04. कर्क राशि (Cancer)
इस सप्ताह आपको सम्पत्ति आदि से लाभ मिलने के योग हैं। मन में प्रेम और रोमांस की अनुभूति रहेगी, किंतु कार्यस्थल पर इस पूरे सप्ताह आपको किसी विपरीत लिंग के व्यक्ति के प्रेम में पड़ने से बचना होगा। अन्यथा आपकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अध्ययन और कैरियर के क्षेत्र में आपकी सन्तान अच्छा परिणाम प्राप्त करेगी। आपकी माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको सतर्क रहना होगा। कार्यस्थल पर अपना कार्य पूरी लगन से करें अन्यथा अधिकारियों की अवहेलना झेलनी पड़ेगी। सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें। सम्पत्ति आदि में बड़े निवेश के लिए समय अभी ठीक नहीं।
05. सिंह राशि (Leo)
इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ पैसों को लेकर कोई बड़ा विवाद हो सकता है। किंतु माता-पिता के हस्तक्षेप से विवाद सुलझ सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह मिले-जुले परिणाम देगा। सप्ताह का अंत आपके लिए काफी अच्छा रहेगा और यह समय आपको शिक्षा और उच्च शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में सफलता दिलाने में सक्षम होगा। आपको बस अपना ध्यान अपनी शिक्षा पर केंद्रित रखना है और इस दौरान भ्रमित होने से बचना है। प्रेम प्रसंगों के चक्कर में कैरियर प्रभावित हो सकता है। अतः संतुलित होकर चलें।
06. कन्या राशि (Virgo)
इस पूरे सप्ताह आपको अपने भाई-बहनों से समय-समय पर उचित सहयोग मिलेगा और उनके सहयोग से ही आप अपने पारिवारिक जीवन को सुचारू रूप से चला पाएंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने भाई या बहन से इस बारे में बात करते रहें। संभावना है कि कार्यस्थल पर आपको अपने सहकर्मियों से किसी तरह का विश्वासघात झेलना पड़ सकता है, जिससे आपके करियर पर असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको कार्यस्थल पर बहुत सतर्क रहना होगा। आंख मूंदकर किसी पर भी भरोसा ना करें।अधिकारी वर्ग से तालमेल बना कर चलें।
07. तुला राशि (Libra)
इस सप्ताह आपके आर्थिक जीवन में संकट आ सकता है। आपको इस पूरे सप्ताह धन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इस अवधि में आप बचत करने में भी असमर्थ रहेंगे, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा। इस सप्ताह आपको घर परिवार के सदस्यों से बातचीत करने में शब्दों पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। सन्तान के साथ कुछ अनबन की स्थिति आ सकती है। सन्तान की शिक्षा, उसके कैरियर और मित्र मंडली पर नज़र रखें। आपके दैनिक आमदनी में कुछ कमी आ सकती है, अतः आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मित्र और रिश्तेदारों का सहयोग मिलना भी कठिन है। अतः धैर्य के साथ सप्ताह गुजारें।
08. वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस सप्ताह आपके खर्चों में अनायास वृद्धि होगी। आर्थिक मदद प्राप्त करने में भी कठिनाई होगी। इसके कारण आप ना चाहते हुए भी असहज महसूस कर सकते हैं। कार्यों में विलंब हो सकता है। ऐसे में हर परिस्थिति में खुद को शांत रखें और अपने खर्चों पर भी नियंत्रण रखें। इस सप्ताह आपकी माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। आपके पारिवारिक जीवन में तनाव और अशांति उतपन्न हो सकती है। अतः आपका मानसिक तनाव भी बढ़ेगा, जो आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाएगा। सम्पत्ति पर किसी लंबे निवेश से बचिए। कार्यस्थल में थोड़े संघर्ष के बाद सफलता हासिल होगी। धैर्य रखें।
09. धनु राशि (Sagittarius)
इस सप्ताह आपके मित्र और रिश्तेदारों से खुशी और लाभ प्राप्त होगा। मित्रों के साथ मौज-मस्ती और मनोरंजन में समय बीतेगा। इस सप्ताह आपको ऑफिस में आपको अपना मनचाहा प्रोजेक्ट मिल सकता है। करियर में तरक्की भी हो सकती है। अधिकारियों और सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। ऐसे में इस अच्छे समय से उचित लाभ लेने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखें। यह सप्ताह आपकी सन्तान के लिए भी लाभकारी है। प्रेम प्रसंगों में भी सफलता मिलेगी। अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं। बस, स्वास्थ्य का खयाल रखिये।
10. मकर राशि (Capricorn)
यह सप्ताह आपके लिए औसत से बेहतर परिणाम लाने वाला साबित होगा। आपको धन लाभ होगा और मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। कुटुंब में विस्तार सम्भव है। और घर-परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन भी सुखद रहेगा। आपके मानसिक तनाव में कमी आएगी और मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। साझेदारी के व्यवसाय में पार्टनर से आपको लाभ प्राप्त होगा। यह समय आपके कैरियर के लिए भी काफी अच्छा साबित होगा। आपकी मुलाकात ऐसे प्रतिष्ठित लोगों से हो सकती है, जो आपके कैरियर को आगे बढ़ाएंगे।
11. कुंभ राशि (Aquarius)
इस सप्ताह आप अपनी बचत पे ध्यान दें। उधार देने और लंबे निवेश करने से बचिए, नहीं तो अर्थिक स्थिति गड़बड़ हो सकती है। आपके अच्छे व्यवहार के कारण परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। माता से सुख प्राप्त होगा और भूमि-सम्पत्ति आदि का भी लाभ मिल सकता है। इस राशि के व्यवसायी लोगों को अपने किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोई भी निर्णय लेते समय सावधानी बरतें और किसी की सलाह पर आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें। इस सप्ताह आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्यों के प्रति बिल्कुल फोकस रहिए।
12. मीन राशि (Pisces)
इस सप्ताह आपको अचानक नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। मन में प्रसन्नता और सकरात्मकता बढाने के लिए परिवार के लोगों को कुछ गिफ्ट्स दीजिये।इस सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में संतुलन और सामंजस्य बना रहेगा। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भी योग हैं। ज़रूरतमन्दों को दान आदि देने से आपके कैरियर में उछाल आएगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह कई अच्छी उपलब्धियां दर्शा रहा है। क्योंकि विद्यार्थियों के लिए समय काफी शुभ रहने वाला है और यह समय आपको अपनी शिक्षा के आधार पर आगे बढ़ने में अपार सफलता का मार्ग दिखाएगा।
उपर्युक्त आलेख में मैंने गोचरीय व्यवस्था के आधार पर सभी राशियों के राशिफल को बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूँ, आप सभी को मेरा यह प्रयास पसन्द आया होगा। कृपया कमेंट के ज़रिए अपनी राय दीजिये।
धन्यवाद और आभार
ऐस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
Weekly Horoscope 19 May 2025 to 25 May 2025. Results of 12 zodiac signs. (Hindi & English)
Om-Shiva
How will the time be for 12 zodiac signs from 19 May to 25 May in this new week? How will be the condition of your job, education, business, children, family and health? Who will get the support of luck, and who will have to compromise with the situation? Let us know this through the sequential horoscope of 12 zodiac signs. This horoscope of mine is based on the transit of the Moon.
01. Aries
This week your child may disobey you. You may be disappointed due to poor results in his education or career. Still avoid conflict with the child. This time will prove to be very good for technical people because during this time you can launch some new products. You can take new risks in your business, which will benefit in the future. Sudden success will be achieved in higher education and business, because this time is bringing better opportunities for them. In such a situation, take proper advantage of these opportunities and do not let them go.
02. Taurus
This week, excessive interference of parents or elder siblings in your personal life can cause stress for you. Therefore, work with patience and restraint in the family. This week your efficiency will develop, due to which you will be able to think more creatively and develop your productivity. This week, people of your zodiac can get relief from all kinds of problems in the field of education. You will get a chance to participate in creative activities. You can get benefits from friends and distant relatives. Maintain cordial relations with everyone.
03. Gemini
This week you will get money, but it will not be enough for your expenses. Due to this, you can plan to take a loan from a bank or any other institution. However, if possible, avoid doing so now and control wasteful expenditure. This week your family responsibilities will increase, which will cause you mental stress. If you want to expand a partnership business, then do a thorough investigation about your partner. Otherwise, you may be cheated. Those who earn daily will have to struggle a bit, but will keep earning.
04. Cancer
This week you are likely to get benefits from property etc. There will be a feeling of love and romance in your mind, but at the workplace, you will have to avoid falling in love with a person of the opposite sex throughout this week. Otherwise, your image may be negatively affected. Your child will get good results in the field of studies and career. You will have to be cautious about your mother’s health. Do your work at the workplace with full dedication, otherwise you will have to face neglect from the officers. Maintain coordination with colleagues. The time is not right for big investments in property etc.
05. Leo
This week you may have a big dispute with your spouse or lover over money. But the dispute can be resolved with the intervention of parents. This week will give mixed results for students. The end of the week will be very good for you and this time will be able to bring you success in both education and higher education. You just have to keep your focus on your education and avoid getting confused during this time. Career may be affected due to love affairs. So be balanced.
06. Virgo
This whole week you will get proper support from your siblings from time to time and only with their support will you be able to run your family life smoothly. Therefore, it would be better if you keep talking to your brother or sister about this. There is a possibility that you may have to face some kind of betrayal from your colleagues at the workplace, which may affect your career. In such a situation, you have to be very cautious at the workplace. Do not trust anyone blindly. Maintain coordination with the officials.
07. Libra
This week, there may be a crisis in your financial life. You will have to face many problems related to money throughout this week. During this period, you will also be unable to save, which will increase mental stress. This week, you will have to control your words while talking to family members. There may be some discord with the child. Keep an eye on the child’s education, career and friend circle. There may be some decrease in your daily income, so you should work hard. It is also difficult to get support from friends and relatives. So spend the week with patience.
08. Scorpio
This week your expenses will increase unnecessarily. There will also be difficulty in getting financial help. Due to this, you may feel uncomfortable even if you do not want to. There may be a delay in work. In such a situation, keep yourself calm in every situation and also control your expenses. This week your mother’s health may remain poor. There may be tension and unrest in your family life. Hence your mental tension will also increase, which will harm various areas of your life. Avoid any long term investment on property. You will achieve success after a little struggle at the workplace. Be patient.
09. Sagittarius
This week you will get happiness and benefits from your friends and relatives. Time will be spent in fun and entertainment with friends. This week you may get your desired project in the office. There may also be progress in career. You will get support from officers and colleagues. In such a situation Keep making efforts to take proper advantage of this good time. This week is also beneficial for your children. You will also get success in love affairs. Unmarried people can get marriage proposals. Just take care of your health.
10. Capricorn
This week will prove to bring better than average results for you. You will get monetary benefits and your prestige will also increase. Expansion in the family is possible. And there will be a harmonious atmosphere in the home. Married life will also be pleasant. Your mental stress will reduce and you will remain happy. You will get benefits from your partner in partnership business. This time will also prove to be very good for your career. You can meet such eminent people who will take your career forward.
11. Aquarius
This week, pay attention to your savings. Avoid lending money and making long term investments, otherwise the financial situation may get messed up. There will be a happy atmosphere in the family due to your good behavior. You will get happiness from your mother and can also get the benefit of land and property etc. Businessmen of this zodiac may have to face trouble due to wrong advice of someone close to them. Therefore, be careful while taking any decision and avoid blindly trusting anyone’s advice. This week, stay completely focused towards your goals to achieve success in the field of education.
12. Pisces
This week you will suddenly receive money from new sources. Give some gifts to family members to increase happiness and positivity in your mind. This week there will be balance and harmony in your married life. There are also chances of increase in your social prestige. Donating to the needy will give a boost to your career. This week is showing many good achievements for the students of this zodiac. Because the time is going to be very auspicious for the students and this time will show you the path of immense success in moving forward on the basis of your education.
In the above article, I have tried to tell the horoscope of all zodiac signs based on the transit system. I hope you all liked my effort. Please give your opinion through comments.