loading

निर्जला एकादशी व्रत 2025 (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • निर्जला एकादशी व्रत 2025 (Hindi & English)
June 5, 2025

निर्जला एकादशी व्रत 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

निर्जला एकादशी के व्रत को सभी एकादशियों की महारानी कहा जा सकता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस एकादशी के व्रत को करने से समस्त तीर्थो का पुण्य, सभी 14 एकादशियों का फल और समस्त प्रकार के दान आदि का फल मिलता है। इसका उपवास समृद्धि, आरोग्य और अच्छी संतति प्रदान करने वाला होता है। श्रद्धा और भक्ति से किया गया यह व्रत सभी पापों को क्षण भर में नष्ट कर देता है। इस दिन अन्न और जल का सेवन नहीं करते हैं, अतः इसको निर्जला उपवास भी कहते हैं। सभी एकादशियों में यह व्रत थोड़ा सा कठिन है। चूंकि इस व्रत उपवास की खोज पांडव वीर भीम ने की थी अतः इस एकादशी को भीमसेनी निर्जला एकादशी पर्व भी कहा जाता है।

जो मनुष्य इस दिन स्नान, दान, जप और हवन आदि करता है, वह सभी प्रकार से अक्षय पुण्य प्राप्त करता है, ऐसा स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद् भागवत में कहा है। जो फल सूर्य ग्रहण के समय कुरुक्षेत्र में दान देने से प्राप्त होता है, वही फल इस व्रत के कहने और इसकी कथा पढ़ने से भी प्राप्त होता है। इस व्रत को करने वाले की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और वह इस जगत का संपूर्ण सुख भोगते हुए परमधाम जाकर मोक्ष प्राप्त करता है।

01. इस वर्ष कब है निर्जला एकादशी?

प्रत्येक वर्ष यह व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस वर्ष निर्जला एकादशी शुक्रवार, दिनांक 06 जून 2025 को है।

02. पूजन विधि-विधान?

एकादशी वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर दैनिक कार्यों से निवृत होकर स्नान करके पवित्र होना चाहिए। फिर स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान विष्णु की पूजा आराधना व आरती विधि-विधान के अनुसार सम्पन्न करना चाहिए। महिलाएं पूर्ण श्रृंगार कर मेहंदी आदि रचाकर पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजन करने के बाद कलश के जल से पीपल के वृक्ष को अर्घ्य दें। फिर व्रती प्रातःकाल सूर्योदय से आरंभ करके दूसरे दिन सूर्योदय तक जल और अन्य का सेवन ना करें। क्योंकि ज्येष्ठ मास के दिन लंबे और भीषण गर्मी वाले होते हैं, अतः प्यास लगना स्वाभाविक है। ऐसे में जल ना ग्रहण करना सचमुच एक बड़ी साधना का काम है। बड़े कष्ट से गुजर कर ही यह व्रत पूरा होता है। अन्न और जल का सेवन करने से यह व्रत खंडित हो जाता है, और व्रती को इसका दोष भुगतना पड़ता है।

व्रत के दूसरे दिन यानी द्वादशी के दिन प्रातःकाल स्नान आदि करके भगवान विष्णु की प्रतिमा या पीपल के वृक्ष के सामने दीपक जलाकर प्रार्थना करें। इसके पश्चात यथाशक्ति ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा आदि भेंट करें। इस दिन यदि जल से भरे घड़े का दान किया जाए या कहीं जल आदि पिलाने का प्रबंध किया जाए तो उस व्यक्ति को राजा के समान फल मिलता है। इस दिन किसी न किसी प्रकार से दान-दक्षिणा अवश्य देनी चाहिए। इस दिन घर आए याचक को खाली हाथ वापस करना बुरा समझा जाता है।

03. व्रत की कथा?

महाभारत काल में एक दिन महर्षि वेदव्यास से पांडव भीम ने पूछा – पितामह! मेरे चारों भाई, माता कुंती और द्रौपदी सभी एकादशियों को भोजन ना करके उपवास रखते हैं। किंतु मैं नहीं कर पाता, क्योंकि मुझे मेरी भूख पर नियंत्रण नहीं है। मैं चाहता हूं कि मैं भी उनकी तरह विधि विधान के अनुसार उपवास रखकर अन्न जल ग्रहण नहीं करूं परंतु मैं ऐसा नहीं कर पाता, आप बताएं मुझे क्या करना चाहिए। तब महर्षि वेदव्यास बोले – हे भीम! तुम ज्येष्ठमास के शुक्लपक्ष की एकादशी का व्रत करो। इस व्रत में स्नान और आचमन को छोड़कर जल का व्यवहार मत करना। इस एक उपवास से तुम्हें सभी 14 एकादशियों के व्रत करने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा। महर्षि वेदव्यास के सामने भीम नें प्रतिज्ञा कर इस एकमात्र एकादशी का व्रत पूरा किया। तभी से इसे भीमसेनी एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है। यह व्रत सनातन धर्म को मानने वाले सभी स्त्री-पुरुषों को करना चाहिए। इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

उपर्युक्त आलेख में मैं निर्जला एकादशी व्रत से संबंधित जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं आप सभी पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी परामर्श दें।

धन्यवाद और आभार

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Nirjala Ekadashi Vrat 2025 (Hindi & English)

Om-Shiva

The fast of Nirjala Ekadashi can be called the queen of all Ekadashis. It is said in the scriptures that by observing the fast of this Ekadashi, one gets the virtue of all the pilgrimages, the fruits of all 14 Ekadashis and the fruits of all types of donations etc. Its fast provides prosperity, health and good progeny. This fast done with faith and devotion destroys all sins in a moment. Food and water are not consumed on this day, hence it is also called Nirjala fast. This fast is a bit difficult among all Ekadashis. Since this fast was discovered by the Pandava Veer Bhima, hence this Ekadashi is also called Bhimaseni Nirjala Ekadashi festival.

The person who takes bath, donates, chants and does havan etc. on this day, gets Akshaya Punya in all ways, this is said by Lord Krishna himself in Shrimad Bhagwat. The fruit that is obtained by donating in Kurukshetra at the time of solar eclipse, the same fruit is also obtained by saying this fast and reading its story. All the wishes of the person observing this fast are fulfilled and he enjoys all the pleasures of this world and attains salvation by going to Paramdham.

01. When is Nirjala Ekadashi this year?

Every year this fast is observed on Ekadashi of Shukla Paksha of Jyeshtha month. This year Nirjala Ekadashi is on Friday, 06 June 2025.

02. Worship method?

On the day of Ekadashi, one should get up in Brahma Muhurta, retire from daily chores and take a bath to purify oneself. Then wearing clean clothes, worship and Aarti of Lord Vishnu should be performed according to the method. Women should do full makeup and apply mehndi etc. and after worshiping with full devotion and reverence, offer water from the Kalash to the Peepal tree. Then the fasting person should not consume water or anything else starting from sunrise till the next day’s sunrise. Because the days of Jyeshtha month are long and extremely hot, so it is natural to feel thirsty. In such a situation, not consuming water is really a great sadhana. This fast is completed only after going through a lot of trouble. By consuming food and water, this fast is broken, and the fasting person has to bear the blame for it.

On the second day of the fast i.e. on the day of Dwadashi, take a bath in the morning and pray by lighting a lamp in front of the idol of Lord Vishnu or a Peepal tree. After this, give donations to Brahmins as per your capacity. On this day, if a pot full of water is donated or arrangements are made to provide water etc. somewhere, then that person gets the fruits like a king. On this day, donations and dakshina must be given in some way or the other. On this day, it is considered bad to send back a beggar who comes to the house empty-handed.

03. Story of the fast?

One day during the Mahabharata period, Pandava Bhima asked Maharishi Ved Vyas – Grandfather! My four brothers, mother Kunti and Draupadi observe fast on all Ekadashis by not eating anything. But I am not able to do so because I do not have control over my hunger. I want to observe fast like them and not consume any food or water as per the rules and regulations but I am not able to do so. Please tell me what I should do. Then Maharishi Ved Vyas said – O Bhima! You observe fast on Ekadashi of the Shukla Paksha of Jyeshtha month. Do not use water in this fast except for bathing and sipping water. By this one fast, you will get the virtue of observing fast on all 14 Ekadashis. Bhima took a pledge in front of Maharishi Ved Vyas and completed the fast on this single Ekadashi. Since then, it is known as Bhimaseni Ekadashi fast. This fast should be observed by all men and women who believe in Sanatan Dharma. One gets eternal virtue by this.

In the above article, I have tried to give information related to Nirjala Ekadashi fast. I hope all the readers liked my effort. Please give your advice through comments.

Thanks and gratitude

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *