loading

साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
March 10, 2025

साप्ताहिक राशिफल 10 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

10 मार्च 2025 से लेकर 16 मार्च 2025 तक का सप्ताह आप सबके लिए कैसा रहेगा? किसके जीवन पर से ग़म के बादल छटेंगे और किसके जीवन पर आएगी दुःख की बदली? हम इसे प्रत्येक राशि के क्रम के अनुसार, सिलसिलेवार रूप से जानने की कोशिश करते हैं।

01. मेष राशि (Aries)

सप्ताह के प्रारंभ में, आपकी राशि से चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क के होकर, चतुर्थ भाव में विराजमान हैं। आपको भूमि, भवन, और वाहन इत्यादि से लाभ होगा, माता के सुख में वृद्धि होगी, किंतु अनावश्यक के घरेलू तनाव से परहेज करें। मन को प्रसन्नचित्त रखने का प्रयास करें। आपके कर्मस्थल पर आपको प्रशंसा और अधिकारियों का साथ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके कुंडली के पंचम स्थान से गोचर करेंगे। आपकी कल्पनाशीलता और रचनात्मक कार्य से लाभ होगा। संतान के संबंध में अच्छे समाचार मिलेंगे, किंतु मन में अस्थिरता और चंचलता अधिक रहेगी। अपने काम पर फोकस रखें, तो आपको लाभ मिलेगा। अपने पार्टनर के प्रति आपका मूड काफी सौहार्द भी हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान पर गोचर करेंगे। जहां पर वह केतुदेव के साथ ग्रहण वाली युति बनायेंगे। कुछ पुराने रोग उभर सकते हैं इसलिए सावधान रहें। अधिक उधार आदि लेने से बचें। किसी के भी प्रति शत्रुता ना रखें। थोड़ी सी सतर्कता के साथ कुल मिलाकर यह सप्ताह मध्यम जाने वाला है।

उपाय- नित्य कच्चे दूध के साथ स्नान करें।

02. वृष राशि (Taurus)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपके पराक्रम भाव से गोचर कर रहे हैं। आपके छोटे भाई बहनों से सुख प्राप्त होगा, किंतु मेहनत वाले कार्य में आपका मन नहीं लगेगा। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती हैं। आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव से गोचर करेंगे। मन में अनावश्यक चिंताएं उत्पन्न होंगी। भूमि,भवन, वाहन का सुख मिलेगा। माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। घरेलू उलझनें परेशान कर सकती हैं। कार्यस्थल पर सावधानी से कार्य करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगे। जहां वह केतु के साथ युति बनाएंगे। आपको संतान से कष्ट प्राप्त हो सकता है, और मस्तिष्क में भ्रम की स्थिति रह सकती है। बड़े निर्णय लेने से बचें। अपने कार्य पर फोकस करके चलें तो अच्छा होगा। लेकिन मित्रों, बन्धु, बांधवों से लाभ प्राप्त होगा। कुछ सावधानियां रखें तो ये सप्ताह ठीक गुजरेगा।

उपाय- सवा किलो गुड़ शिवालय में भेंट करें।

03. मिथुन राशि (Gemini)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। आपको घर और कुटुंब में सुख प्राप्त होगा। वाणी में मधुरता बनी रहेगी। कुटुंब में कहीं समारोह का आयोजन हो सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर करेंगे। आपको छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। छोटे भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, किंतु आपकी मेहनत में कुछ कमी आएगी। भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, जहां वह केतु ग्रह के साथ युति बनाएंगे। चतुर्थ भाव में चंद्रमा और केतु की युति अच्छी नहीं मानी जाती है। माता के स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होगा। घरेलू उलझनों से मन परेशान होगा। परिवार में किसी प्रकार का विवाद भी हो सकता है। कार्यस्थल पर अधिकारियों के साथ टकराव से बचें। कार्यस्थल पर शुक्र, बुध और राहु युति के कारण आपका स्थान परिवर्तन भी हो सकता है। छोटे सहयोगियों और अधिकारियों से सतर्क रहें। सभी कागजों की जांच पड़ताल करके ही हस्ताक्षर करें। सप्ताह अत्यंत सावधानी से गुजारने का इशारा कर रहा है।

उपाय- मंदिर में श्रीराम तुलसीजी का पौधा लगाकर आएं।

04. कर्क राशि (Cancer)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से गोचर कर रहा है। आपके व्यक्तित्व में नया निखार होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन भी मधुर बीतेगा और दैनिक आमदनी में भी वृद्धि होगी। साझेदारी के व्यवसाय में लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर कर रहे हैं। जिस पर शनि और सूर्य की सम्मिलित दृष्टि है। आपके कुटुंब में अनावश्यक टकराव और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बेवजह के झगड़ों से बचें। संचित धन का कहीं बड़ा निवेश करने से पहले सोच समझ लें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से तृतीय भाव में गोचर कर रहे हैं। जहां वह केतु के साथ ग्रहण दोष बना रहे हैं। आपके पराक्रम में कमी आएगी। छोटी-मोटी यात्राओं से हानि होगी। किंतु भाग्य के सहयोग से कार्य बनता चला जाएगा। पिता की तरफ से कुछ कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहेंगे तो कुल मिलाकर यह हफ्ता मध्यम रहने वाला है।

उपाय- श्री राधाकृष्ण मंदिर में देशी खांड भरकर बांसुरी भेंट करें।

05. सिंह राशि (Leo)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर करेंगे। अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च होंगे। न्यायालय आदि के चक्कर लग सकते हैं। शत्रु प्रबल हो सकते हैं। अतः सावधानी बनाए रखें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से गोचर करेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, किंतु सूर्य और शनि की सम्मिलित दृष्टि के कारण आपके मन में किसी न किसी बात को लेकर दुविधा रहेगी। क्रोध और चिड़चिड़ापन भी बना रह सकता है इसलिए ख्याल रखें। साझेदारी के व्यवसाय में सतर्कता पूर्वक कार्य करें। पार्टनर पर नजर रखें क्योंकि धोखा हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। जहां वह केतु के साथ युति बनाएंगे। आपके कुटुंब में अनावश्यक कोई विवाद हो सकता है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, किसी को भी उल्टा सीधा ना बोले। खानपान में परहेज रखें और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको थोड़ा सतर्कता से गुजरने वाला है।

उपाय- भगवान श्री नरसिंहदेव की प्रतिमा घर में स्थापित करें।

06. कन्या राशि (Virgo)

इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके जीवन में लाभ की स्थिति बनी हुई है। बुद्धि, विद्या, और रचनात्मक कार्यों से जुड़ी बातों में आपको लाभ प्राप्त होगा। संतान से संबंधित कोई अच्छी सूचना मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर करेंगे। अनावश्यक वस्तुओं पर खर्च होंगे। कोर्ट केस वगैरह में सावधानी रखें। शत्रु प्रबल रहेंगे, लेकिन शत्रुओं का शमन भी होगा। विदेश से जुड़ी बातों से अच्छे समाचार मिल सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि के ऊपर ही गोचर करेंगे। आपके व्यक्तित्व में विरोधाभास उत्पन्न होगा। मन के अंदर अशांति छाई रहेगी। अनावश्यक तनाव से बचें। दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। प्रेम जीवन और साझेदारी के व्यवसाय इन दोनों में आपके पार्टनर से धोखा हो सकता है। लेकिन दैनिक आमदनी में वृद्धि भी हो सकती है। खुद का और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें कुल मिलाकर यह सप्ताह थोड़ा धैर्य के साथ व्यतीत करनी की सलाह दी जाती है।

उपाय- किसी भी सुपात्र को श्री गीताजी भेंट करें।

07. तुला राशि (Libra)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दशम स्थान पर गोचर करेंगे। कार्यस्थल पर आपको अधिकारियों का साथ मिलेगा, मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से एकादश भाव से गोचर करेंगे। जहां एक तरफ रोजगार आदि से लाभ प्राप्त होगा, वहीं दूसरी तरफ पिता अथवा पिता तुल्य किसी व्यक्ति के साथ टकराव हो सकता है। आपकी संतान के साथ भी संबंध खराब हो सकते हैं। अतः ख्याल रखें। टेक्निकल लाइन वाले व्यक्तियों को बहुत लाभ मिलने वाला है। किंतु दिमाग में किसी न किसी प्रकार की उलझन चलती रहेंगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर करेंगे, जहां वह केतु के साथ युति करेंगे। सप्ताह का अंत आपके लिए अच्छा नहीं है। रोग, शत्रु, और उधारी आदि से परेशान रहेंगे। कोर्टकेस, मुकदमे आदि पर अनावश्यक खर्च होगा। आप पर व्यर्थ में कुछ आरोप भी लग सकते हैं। अतः सतर्क रहें। कुल मिलाकर यह सप्ताह अत्यधिक जांच पड़ताल के साथ व्यतीत करें तो बेहतर होगा।

उपाय- गुड़ का चूरा चिटियों को खिलाएं।

08. वृश्चिक राशि (Scorpio)

इस हफ्ते के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपके लिए शुभ और भाग्यवर्धक है। इसलिए भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और बिगड़े हुए काम बनेंगे। आपकी मेहनत का पूर्ण फल आपको मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। कार्यस्थल पर आपको अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। किंतु कार्य का बोझ भी रहेगा। भूमि, भवन और वाहन का लाभ मिलेगा। कार्यस्थल पर अपने से निचले कर्मचारियों के साथ उचित संबंध बनाए रखें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे। जहां केतु के साथ इनकी ग्रहण वाली युति बनेगी। आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना पड़ेगा संतान की संगत पर नजर रखनी पड़ेगी। रचनात्मक कार्यों में फोकस होकर काम करना पड़ेगा। सप्ताह के अंत में आपको मित्रों और अपने बंधुओं से सहयोग और लाभ नहीं मिलेगा। कुछ क्षेत्रों में सतर्कता के साथ यह हफ्ता आपके लिए अच्छा जाने वाला है।

उपाय- चांदी धातु का अभिमंत्रित श्रीयंत्र गले में धारण करें।

09. धनु राशि (Sagittarius)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव पर गोचर कर रहे हैं। अपनी जमा पूंजी का ख्याल रखें। कुछ अच्छा निवेश आप कर सकते हैं। किंतु पेट संबंधी किसी बीमारी को नजर अंदाज नहीं करें। आपके कुटुंब में उत्सव का माहौल रहेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी। कुछ छोटी-मोटी यात्राएं आपको सफलता प्रदान करेगी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा दशम स्थान पर केतु के साथ गोचर करेंगे। यह स्थिति आपके कार्यस्थल के लिए ठीक नहीं है। अपने काम में फोकस बनाकर रखें। किसी भी प्रकार की गलती ना करें अथवा आप पर आरोप लगा सकता है। भूमि, भवन और वाहन के क्षेत्र में थोड़ी सी हानि उठानी पड़ सकती है। अपने बॉस को प्रसन्न करके रखें तो फायदा होगा। कुल मिलाकर यह हफ्ता कुछ मानसिक उतर चढ़ाव के साथ आपको लाभ दिलाने वाला है।

उपाय- 11 हज़ार रामनाम लेखन करें।

10. मकर राशि (Capricorn)

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से सप्तम स्थान पर चंद्रदेव गोचर करेंगे। साझेदारी के व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा। दांपत्य और प्रेम जीवन सुखद रहेगा। आपके पार्टनर के साथ मधुर पल बिताएंगे। व्यावसायिक साझेदारी में पार्टनर आपको लाभ दिलाएगा। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव पर गोचर करेंगे। आपको अपनी जमापूंजी का ख्याल रखना पड़ेगा। कोई दीर्घकालीन बीमारी के चपेट में आप आ सकते हैं, सतर्क रहें। लंबे निवेश से बचें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे जहां वह केतुदेव के साथ ग्रहण दोष का निर्माण करेंगे। आपके भाग्य में बहुत अड़चनें आएंगी। बनता हुआ काम बिगड़ सकता है। अपने कार्यों में सावधानी रखें। संचार माध्यमों के प्रयोग में सतर्कता बरतें। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपको साधी के साथ जीवन व्यतीत करने का इशारा दे रहा है।

उपाय- छोटे बच्चों में कुछ टॉफियां बांटें।

11. कुंभ राशि (Aquarius)

सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि से चंद्रमा छठे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। आपको छोटी-मोटी बीमारियों से हानि उठानी पड़ सकती है। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। उधार के अधिक लेन-देन से बचिए। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम स्थान पर गोचर कर रहे हैं, जहां पर सूर्य और शनि की सीधी दृष्टि पड़ रही है। अपने जीवनसाथी के साथ किसी भी प्रकार का विवाद नहीं पनपने दें। अन्यथा अलगाव की स्थिति भी आ सकती है। समझदारी भरा कदम उठाए। साझेदारी के व्यवसाय में आपको हानि हो सकती है। बिजनेस पार्टनर पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे, जहां वह केतु के साथ ग्रहण दोष का निर्माण करेंगे। आपका आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति रूझान बढ़ेगा। किंतु किसी दीर्घकालीन गुप्त बीमारी के चपेट में आ सकते हैं, अत्यंत सतर्क रहें। स्वास्थ्य को बिल्कुल नजर अंदाज नहीं करें। कुल मिलाकर यह सप्ताह अत्यंत ही सावधानी के साथ व्यतीत करें।

उपाय- गौशाला या सेवा संस्थान में गौमाता के निमित औषधियां दान करें।

12. मीन राशि (Pisces)

सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से स्वराशि होकर पंचम स्थान पर गोचर कर रहे हैं। आपको बुद्धि, विद्या, और रचनात्मक कार्यों में अच्छी सफलता हासिल होगी। संतान की तरक्की होगी। संतानपक्ष की तरफ से कोई खुशखबरी आएगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा छठे भाव से गोचर करेंगे। जहां उन पर सीधी दृष्टि सूर्य और शनि की होगी। गुप्त शत्रुओं का शमन होगा।कोई बीमारी यदि होगी तो उसका अच्छा इलाज होगा, किसी पुराने रोग से अथवा ऋण से छुटकारा मिलेगा। किंतु आपके बाएं नेत्र में पीड़ा हो सकती है अथवा सर में दर्द हो सकता है। द्वादश स्थान पर स्वराशि के शनि या तो विदेश यात्रा कराएंगे या फिर विदेश से जुड़ी कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी। साढ़ेसाती का उपाय करते रहिए। कुल मिलाकर यह हफ्ता अच्छा गुजरने वाला है।

उपाय- अपने पर्स में चांदी का पत्रा रखें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने दिनांक 10 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 तक के आगामी सप्ताह का सिलसिलेवार राशिफल बताने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव(ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 10 March 2025 to 16 March 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

How will the week from 10 March 2025 to 16 March 2025 be for all of you? From whose life will the clouds of sorrow be dispersed and on whose life will the clouds of sorrow come? We try to know this sequentially, according to the order of each zodiac sign.

01. Aries

At the beginning of the week, the Moon is sitting in the fourth house of your zodiac sign, being in its own zodiac Cancer. You will benefit from land, property, and vehicle etc., mother’s happiness will increase, but avoid unnecessary domestic tension. Try to keep the mind happy. You will get praise and support of officers at your workplace. In the middle of the week, the Moon will transit from the fifth house of your horoscope. You will benefit from your imagination and creative work. You will get good news about your child, but there will be more instability and fickleness in your mind. If you focus on your work, you will benefit. Your mood towards your partner can also be quite cordial. At the end of the week, the Moon will transit in the sixth place from your zodiac sign. Where it will make an eclipse conjunction with Ketudev. Some old diseases can emerge, so be careful. Avoid taking too much loan etc. Do not have enmity towards anyone. Overall, with a little caution, this week is going to be moderate.

Remedy – Take a bath with raw milk every day.

02. Taurus

At the beginning of the week, the Moon is transiting from your Parakrama Bhava. You will get happiness from your younger siblings, but you will not feel like doing hard work. There can be short trips. You will get good support from luck. In the middle of the week, the Moon will transit from your fourth house. Unnecessary worries will arise in your mind. You will get the happiness of land, building, vehicle. Take care of mother’s health. Domestic complications can trouble you. Be careful while working at the workplace. At the end of the week, the Moon will transit in the fifth house from your zodiac sign. Where it will make a conjunction with Ketu. You may face trouble from your children, and there may be confusion in your mind. Avoid taking big decisions. It will be good if you focus on your work. But you will get benefits from friends, relatives, relatives. If you take some precautions, this week will pass well.

Remedy – Donate 1.25 kg of jaggery in the temple.

03. Gemini

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the second house from your zodiac sign. You will get happiness in home and family. Sweetness will remain in speech. A function may be organized somewhere in the family. In the middle of the week, the Moon will transit in the third house from your zodiac sign. You may have to go on short trips. You will get support from younger siblings, but your hard work will decrease a bit. You will get support from luck. At the end of the week, the Moon will transit in the fourth house from your zodiac sign, where it will form a conjunction with the planet Ketu. The conjunction of Moon and Ketu in the fourth house is not considered good. Mother will have health related problems. The mind will be disturbed due to domestic problems. There can also be some kind of dispute in the family. Avoid confrontation with officers at the workplace. Due to the conjunction of Venus, Mercury and Rahu at the workplace, you may also be transferred. Be cautious with junior colleagues and officers. Sign all the papers only after checking them. The week is indicating to spend very carefully.

Remedy – Plant a plant of Shri Ram Tulsi ji in the temple.

04. Cancer

At the beginning of the week, the Moon is transiting from your zodiac sign. There will be a new glow in your personality. Self-confidence will increase. Married life will also be sweet and daily income will also increase. There will be profit in partnership business. In the middle of the week, the Moon is transiting in the second house from your zodiac sign. On which Saturn and Sun have a joint sight. Unnecessary conflicts and tensions can arise in your family. Avoid unnecessary fights. Think before making a big investment of your saved money. At the end of the week, the Moon is transiting in the third house from your zodiac sign. Where it is creating eclipse defect with Ketu. Your courage will decrease. There will be loss from short trips. But with the help of luck, the work will keep getting done. You may have to face some trouble from your father’s side. If you remain cautious about health, then overall this week will be moderate.

Remedy – Offer a flute filled with desi sugar in Shri Radha Krishna temple.

05. Leo

At the beginning of the week, the Moon will transit in the eleventh house from your zodiac sign. There will be expenses on unnecessary things. There may be visits to court etc. Enemies may become stronger. Therefore, remain cautious. In the middle of the week, the Moon will transit from your zodiac sign. Your self-confidence will increase, but due to the combined vision of the Sun and Saturn, there will be dilemma in your mind about some matter or the other. Anger and irritability can also persist, so be careful. Work cautiously in partnership business. Keep an eye on your partner as there can be cheating. At the end of the week, the Moon will transit in the second house from your zodiac sign. Where it will form a conjunction with Ketu. There can be an unnecessary dispute in your family. Control your speech, do not speak rudely to anyone. Be careful in your food and also take care of your health. Overall, this week is going to pass with a little caution.

Remedy – Install the idol of Lord Shri Narasimhadev in the house.

06. Virgo

At the beginning of this week, the Moon is transiting in the eleventh house from your zodiac sign. There is a situation of profit in your life. You will get benefits in matters related to intelligence, education, and creative work. You may get some good news related to children. In the middle of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign. There will be expenses on unnecessary things. Be careful in court cases etc. Enemies will be strong, but enemies will also be pacified. You may get good news from matters related to foreign countries. At the end of the week, the Moon will transit above your zodiac sign. There will be contradictions in your personality. There will be unrest inside the mind. Avoid unnecessary stress. Take care of married life. You may be cheated by your partner in both love life and partnership business. But there may also be an increase in daily income. Take care of yourself and married life. Overall, it is advised to spend this week with a little patience.

Remedy – Gift Shri Geeta Ji to any deserving person.

07. Libra

At the beginning of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. You will get the support of your superiors at the workplace, your respect and prestige will increase. In the middle of the week, the Moon will transit in the eleventh house from your zodiac sign. On one hand, you will get benefits from employment etc., on the other hand, there can be a conflict with your father or a person like your father. Your relationship with your child can also deteriorate. So be careful. People working in the technical line are going to get a lot of benefits. But some kind of confusion will keep going on in your mind. At the end of the week, the Moon will transit in the twelfth house from your zodiac sign, where it will combine with Ketu. The end of the week is not good for you. You will be troubled by disease, enemies, and debts etc. There will be unnecessary expenditure on court cases, lawsuits etc. Some unnecessary allegations can also be leveled against you. So be cautious. Overall, it will be better if you spend this week with a lot of investigation.

Remedy – Feed jaggery powder to ants.

08. Scorpio

At the beginning of this week, the Moon is transiting in the ninth house from your zodiac sign. This transit is auspicious and fortune-enhancing for you. Therefore, you will get full support of luck and spoiled work will be done. You will get full results of your hard work. In the middle of the week, the Moon will transit in the tenth house from your zodiac sign. You will get the support of officers at the workplace. But there will also be a burden of work. You will get the benefit of land, building and vehicle. Maintain proper relations with the employees below you at the workplace. At the end of the week, the Moon will transit in the 11th house from your zodiac sign. Where it will form an eclipse conjunction with Ketu. You will have to take care of the health of your spouse and keep an eye on the company of your children. You will have to work with focus in creative work. At the end of the week, you will not get support and benefit from friends and your relatives. This week is going to be good for you with caution in some areas.

Remedy – Wear an sanctified Sriyantra made of silver metal around your neck.

09. Sagittarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the eighth house from your zodiac sign. Take care of your savings. You can make some good investments. But do not ignore any stomach related disease. There will be a festive atmosphere in your family. In the middle of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign. Luck will be on your side. The pending work will get done. Your hard work will pay off. Some short trips will bring you success. At the end of the week, the Moon will transit with Ketu in the tenth house. This situation is not good for your workplace. Stay focused on your work. Do not make any kind of mistake or he can accuse you. You may have to bear a little loss in the field of land, building and vehicle. If you keep your boss happy, you will benefit. Overall, this week is going to bring you benefits with some mental ups and downs.

Remedy – Write 11 thousand Ram names.

10. Capricorn

At the beginning of the week, the Moon will transit in the seventh house from your zodiac sign. You will get profit in partnership business. Married and love life will be pleasant. You will spend sweet moments with your partner. Your partner will benefit you in business partnership. In the middle of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign. You will have to take care of your savings. You may fall prey to some long-term disease, be cautious. Avoid long investments. At the end of the week, the Moon will transit in the ninth house from your zodiac sign where it will create Grahan Dosha with Ketu Dev. There will be many obstacles in your fate. The work being done may get spoiled. Be careful in your work. Be cautious while using the media. Overall, this week is indicating you to live life with simplicity.

Remedy – Distribute some toffees among small children.

11. Aquarius

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the sixth house from your zodiac sign. You may have to suffer losses due to minor diseases. Beware of hidden enemies. Avoid excessive borrowing and lending. In the middle of the week, the Moon is transiting in the seventh house from your zodiac sign, where the Sun and Saturn are directly looking. Do not let any kind of dispute grow with your spouse. Otherwise, a situation of separation may also arise. Take a sensible step. You may suffer loss in partnership business. Do not blindly trust your business partner. At the end of the week, the Moon will transit in the eighth house from your zodiac sign, where it will create eclipse defect with Ketu. Your inclination towards spiritual field will increase. But you can fall prey to some long-term secret disease, be very cautious. Do not ignore health at all. Overall, spend this week with utmost caution.

Remedy – Donate medicines for cow mother in Gaushala or Seva Sansthan.

12. Pisces

At the beginning of the week, the Moon is transiting in the fifth house from your zodiac sign in its own sign. You will get good success in intelligence, education, and creative works. Children will progress. Some good news will come from the side of children. In the middle of the week, the Moon will transit from the sixth house. Where Sun and Saturn will have a direct sight on it. Hidden enemies will be pacified. If there is any disease, it will be treated well, you will get relief from any old disease or debt. But you may have pain in your left eye or headache. Saturn in its own sign in the twelfth house will either make you travel abroad or you will get some good news related to abroad. Keep doing remedies for Sadesati. Overall, this week is going to be good.

Remedy – Keep a silver sheet in your purse.

In the above article, I have tried to tell the sequential horoscope of the upcoming week from 10 March 2025 to 16 March 2025. I hope you readers liked my effort. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *