loading

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

  • Home
  • Blog
  • साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)
February 3, 2025

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025. 12 राशियों का फल उपाय सहित (Hindi & English)

Om-Shiva

यह हफ्ता आप लोगों की राशियों के लिए क्या तोहफ़ा लेकर आया है? किसकी किस्मत का ताला खुलेगा और किसकी किस्मत पर ताला लगेगा ? आपके इन सात दिनों का हाल क्या होगा? आइए, यह हम इस इस हफ्ते की ग्रहों के गोचरीय व्यवस्था से जानने का प्रयास करते हैं।

01. मेष राशि {Aries}

यह हफ्ता आपके लिए खुशी और तनाव का मिला-जुला परिणाम देने वाला रहेगा। सप्ताह के प्रारंभ में आपकी राशि पर उपस्थित चंद्रमा आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा। आपकी राशि से द्वितीय भाव में स्थित देवगुरु बृहस्पति की उपस्थिति के कारण रोग, ऋण और शत्रु शांत रहेंगे। चंद्रमा और शनि के प्रभाव से मित्रों, संबंधियों से लाभ मिलेगा, कुटुंब में कुछ आयोजन भी हो सकते हैं। किंतु दशम स्थान में सूर्य की उपस्थिति और तृतीय स्थान में महावक्री मंगल की स्थिति कार्यस्थल में टकराव और तनाव दे सकती है। मन में क्रोध की अधिकता रहेगी। अपने परिवार में सम्पत्ति या धन को लेकर विवाद या झगड़ा हो सकता है इससे बचें। किंतु राहु की द्वादश स्थिति दूर की यात्राएं, विदेशी कार्य में प्रगति और विदेशी संबंधों से लाभ प्रदान करेगी। शुक्र और राहु की युति फ़िजूल खर्च से नुकसान पहुंचा सकती है। सप्ताहांत में चंद्रमा की स्थिति आपके परिश्रम में सफलता दिलाएगी। छोटे भाई बहनों को भी लाभ होगा।

उपाय- नित्य खाली पेट गंगाजल ग्रहण करके कुछ देर मौन धारण करें।

02. वृष राशि {Taurus}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिला-जुला परिणाम देने वाला है। आपकी राशि पर स्थित वक्री बृहस्पति देव की उपस्थित आपके भाग्य में वृद्धि कर रही है। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। दांपत्य और प्रेम जीवन में खुशियां मिलेगी। आपकी राशि से दूसरे भाव में मंगल आपके कुटुंब और स्वास्थ्य में कुछ हलचल मचा सकते हैं। आपकी राशि से एकादश में राहु की उपस्थिति लाभ तो देगी लेकिन पंचम भाव में केतु की उपस्थिति आपके मन में कुछ अवसाद उत्पन्न कर सकती है। दशम स्थान पर शनि आपके कार्यों में संघर्ष के साथ सफलता प्रदान करेंगे। सूर्य और बुध की स्थिति से आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सप्ताह के शुरू में चंद्रमा के गोचर के कारण अनावश्यक खर्चों में वृद्धि हो सकती है। सप्ताह के मध्य में आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, लेकिन सप्ताहांत में कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो सकतीं हैं।

उपाय- शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों को श्रद्धानुसार कुछ धन भेंट करें।

03. मिथुन राशि {Gemini}

आपकी राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा। कुछ तनाव के साथ खुशियां भी प्राप्त होगी। आपकी राशि के स्वामी बुध सूर्य के संग युति के कारण लंबी बीमारी में आराम तो होगा, किंतु संचित धन और निवेश के मामले में सावधान रहें। किंतु दशम और चतुर्थ स्थान पर शुक्र, राहु और केतु की उपस्थिति परिवार और कार्यस्थल में तनाव प्रदान कर सकती है, परिवार में भारी खर्च के योग हैं। आपकी राशि से नवम स्थान में स्थित शनि की उपस्थिति भाग्य के क्षेत्र में मिला-जुला परिणाम देगी। बनते कार्यों में विलंब हो सकता है।
सप्ताह के आरंभ में लाभ स्थान पर स्थित चंद्रमा कुटुंब, व्यापार, बुद्धि, सन्तान और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्रदान करेगा। सप्ताह के मध्य में अनावश्यक खर्चो और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सप्ताहांत अच्छा गुजरेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।

उपाय- श्री गणेशजी के 12 नामों का मानसिक उच्चारण प्रातः समय करें।

04. कर्क राशि {Cancer}

आपकी राशि वालो के लिए सप्ताह की शुरुआत कार्यस्थल पर कोई खुशखबरी प्राप्त होने के साथ हो सकती है। नवम स्थान पर शुक्र तथा राहु आपके भाग्य में अचानक परिवर्तन तो करेंगे, किंतु समाज में किसी प्रकार की बदनामी से बचना होगा। सप्तम स्थान पर सूर्य और बुध की उपस्थिति दाम्पत्य जीवन में कुछ हलचल पैदा करेगी। अपने अहंकार को बीच में ना आने दें।अष्टम स्थित शनि आपके आयुष्य में वृद्धि कर रहे। एकादश वक्री गुरु आपके सन्तान को लाभ देंगे, वहीं द्वादश पर वक्री मंगल के प्रभाव से कुछ विवाद तो होंगे, किंतु विरोधी परास्त रहेंगे। सप्ताह का मध्य धनागमन के मामले में लाभ देगा, किंतु सप्ताह के अंत में भारी खर्च भी हो सकता है।

उपाय- समान मात्रा में काले और सफेद तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पण करें।

05. सिंह राशि {Leo}

इस सप्ताह आपकी राशि का स्वामी सूर्य अपने मित्र बुध के साथ अपने से छठे स्थान में उपस्थित होकर आपके शत्रुओं को परास्त कर रहा है। किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा। अगर आप लोन आदि लेने के लिए प्रयास करेंगे तो आपको लोन की प्राप्ति हो जाएगी। सप्तम स्थान पर शनि की उपस्थिति जीवनसाथी को विचलित कर सकती है। अपने प्रेम और दांपत्य जीवन का ख्याल रखें। दशम स्थान पर स्थित गुरु ग्रह की कृपा से आपके कार्य बनते चले जाएंगे। आपके राशि स्थान से एकादश मंगल जहां आपको धन आदि से लाभ पहुंचाएंगे, वहीं अष्टम स्थित राहु और शुक्र के कारण चोट, दुर्घटनाओं और अवैध सम्बन्धों से सावधान रहें, अन्यथा नुकसान पहुंच सकता है। एकादश स्थित वक्री मंगल जहां शत्रु, ऋण और रोगों का शमन करेंगे, वहीं विचारों में कुछ उग्रता भी ला सकते हैं। सन्तान को नियंत्रण में रखें। चंद्रदेव के गोचर के कारण पूरे सप्ताह आपको लाभ और भाग्य का साथ मिलेगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बढ़िया है।

उपाय- नित्य सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करें और गौसेवा करें।

06. कन्या राशि {Virgo}

आपकी आपकी राशि के स्वामी बुध अपने से पंचम स्थान पर बैठकर सूर्य के साथ युति बना रहे हैं, जिससे आपके विद्या और संतान क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होगी। किंतु सूर्य आपके विचारों में उग्रता ला सकते हैं और संतान से कुछ अनबन भी हो सकती है। लेकिन शिल्पकला से संबंधित, रचनात्मक कार्य फलित होंगे। आपकी राशि से छठे भाव में स्थित शनि शत्रु और रोग का शमन करेंगे। हालांकि आपके लग्न और सप्तम स्थान पर राहु और केतु की स्थिति अच्छी नहीं मानी जा सकती। स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है। साझेदारी के कार्यों में अड़चन सकती है। दांपत्य जीवन में टकराव की स्थिति आ सकती है। हालांकि उच्च के शुक्र कुछ हद तक स्थिति संभालेंगे। अपने पार्टनर के प्रति वफ़ादार रहें। गुरु और मंगल के कारण आपको कार्यों से सफलता हासिल होगी। सप्ताह के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। शेष सप्ताह औसतन बहुत अच्छा जाने वाला है।

उपाय- माता सरस्वतीजी को प्रिय श्री नील सरस्वती स्तोत्र का नित्य पाठ करें।

07. तुला राशि {Libra}

आपकी राशि के स्वामी शुक्र अपने मित्र राहु के साथ छठे भाव में विराजमान हैं। ससुराल पक्ष से आप को लाभ मिलता दिख रहा है। किंतु गुप्त शत्रु और बड़े कर्ज के कारण परेशानी उत्पन्न हो सकती है। चतुर्थ स्थान पर सूर्य और बुध का योग प्रॉपर्टी संबंधी लाभ दिलाएगा, कार्यस्थल पर भी आपको सफलता हासिल होगी। पंचम स्थान पर शनि के विराजमान होने से आलसी प्रवृत्ति बन सकती है, किंतु संपत्ति संबंधी लाभ मिलेगा। अष्टम स्थित गुरु किसी लंबी बीमारी का इशारा कर रहे हैं अतः सावधान रहें। लाभ स्थान पर केतु की द्वादश दृष्टि के कारण आपका पराक्रम बढ़ा चढ़ा रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। सप्ताह के आरम्भ का चंद्रमा दाम्पत्य जीवन सुखद बनाएगा। किंतु सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य की चिंताएं उत्पन्न होगी। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य के प्रति विशेष तौर पर सावधानी रखने की आवश्यकता है। सप्ताह के अंत मे भाग्य का साथ मिलेगा।

उपाय- श्री दुर्गाजी के 108 नामों का उच्चारण एवम श्री सप्तश्लोकी दुर्गाजी का पाठ नित्य करें।

08. वृश्चिक राशि {Scorpio}

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिश्रित परिणाम देने वाला है। आपकी राशि से तीसरे भाव में उपस्थित सूर्य और बुध आपके पराक्रम में वृद्धि करेंगे और आप अपनी मेहनत से सफलताएं हासिल करेंगे। चतुर्थ स्थान में शनि की उपस्थिति मन में थोड़ी सी बेचैनी और अशांति उत्पन्न कर सकती है। किंतु जमीन-जायदाद संबंधी लाभ भी मिलेगा। पंचम स्थान पर उच्च के शुक्र तथा राहु की युति आपको रचनात्मक कार्यों में जहां बहुत सफलता प्रदान तो करेगी, वहीं आपको संतान के विषय में सावधान रहने की आवश्यकता भी है। सप्तम स्थान पर स्थित गुरु आपके व्यक्तित्व में निखार देंगे लेकिन दांपत्य जीवन में कुछ उलझने रह सकती हैं। अष्टम स्थान पर स्थित मंगल स्वास्थ्य और कुटुंब के प्रति सावधान रहने का इशारा कर रहे हैं। एकादश स्थान पर केतु की उपस्थिति कुछ मामलों में लाभ प्रदान कर सकती है। इस पूरे हफ़्ते चंद्रमा का छठा, सातवां और आठवां गोचर शत्रुओं और रोगों के प्रति सचेत रहने का इशारा कर रहा है।

उपाय- नित्य श्री हनुमानजी के मंदिर जाएं और 02 बेसन के लड्डू अर्पण करें।

09. धनु राशि {Sagittarius}

आपकी राशि के स्वामी गुरु का अपने से छठे भाव में बैठना आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। बीमारी पर पर व्यर्थ के खर्च हो सकते हैं। कुटुंब स्थान पर सूर्य और बुध की युति कुटुंब में क्लेश की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। राशि से तीसरे भाव में शनि की उपस्थिति तन और मन में आलस्य प्रदान करेगी, वहीं भाग्य में कुछ अड़चनें भी आ सकती हैं। चतुर्थ भाव में शुक्र और राहु की युति, भूमि, भवन और विलासिता के सामानों पर खर्च करवा सकती है। लेकिन कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी। सप्तम स्थान पर स्थित मंगल दांपत्य और प्रेम जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा पंचम स्थान में होने पर संतान, शिक्षा और रचनात्मक कार्यों में सफलता देंगे। सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या हो सकती है, किंतु सप्ताह के अंत में दांपत्य और प्रेम जीवन में थोड़ा सा सुधार होगा। कुल मिलाकर इस हफ्ते स्वास्थ्य और प्रेम जीवन के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उपाय- श्रीहरि के नाम का वैखरी मुद्रा में उच्चारण नित्य करें।

10. मकर राशि {Capricorn}

आपकी राशि पर सूर्य और बुध की युति आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी, किंतु अहंकार से बचें। दांपत्य जीवन को भी संभाल कर रखें। कुटुंब स्थान में उपस्थित शनि घर में कुछ विवाद उत्पन्न कर सकते हैं, लेकिन संचित धन के मामले में लाभ होगा। तृतीय स्थान पर उपस्थित शुक्र एवम राहु विदेश से संबंधित लाभ दिला सकते हैं। छोटी-मोटी यात्राएं सफल रहेगी। आपके पंचम स्थान में स्थित गुरुदेव बृहस्पति बुद्धि, विद्या और संतान पक्ष के लिए लाभप्रद रहेंगे। वही छठे स्थान पर महावक्री मंगल आपके रोग, ऋण और शत्रुओं का नाश करेंगे। सप्ताह के प्रारंभ में चतुर्थ भाव से चंद्रमा का गोचर मन में कुछ चिंताएं और अवसाद उत्पन्न कर सकता है, वही सप्ताह के मध्य में पंचम भाव में गुरु के साथ युति बनाकर विद्या, संतान और मित्रों से लाभ प्रदान करेगा। सप्ताह के अंत में पेट और पाचन संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। कुल मिलाकर यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहने वाला है ।

उपाय- भगवान शिव के मंदिर जाएं शिवलिंग पूजन करें तथा शिवालय की सफाई भी करें।

11. कुंभ राशि {Aquarius}

आपकी राशि पर विराजमान आपकी राशि के स्वामी शनि अब आपको साढ़ेसाती से राहत दिलाने वाले हैं। दूसरे भाव में उपस्थित शुक्र और राहु की युति कुटुंब में सुख-साधन की वस्तुओं पर खर्च करवाएगी। आपकी राशि से गुरुदेव बृहस्पति चतुर्थ भाव अर्थात केंद्र में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं लेकिन मंगलवार से यह 119 दिनों के पश्चात मार्गी भी हो जायेंगे। इससे आपको भूमि, भवन संबंधी लाभ होगा और कार्यस्थल पर भी सफलता मिलेगी। पंचम भाव में वक्री मंगल जहां विचारों में उग्रता देंगे वही संतान से कुछ अनबन हो सकती है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। अष्टम भाव के केतु आपका अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ाएंगे। इस सप्ताह चंद्रमा का संचरण परिवार,संतान, शिक्षा और संपत्ति के लिए जहां लाभकारी है, वहीं सप्ताह के अंत में मौसम संबंधी बीमारी से सावधान रहने की आवश्यकता भी रहेगी।

उपाय- नित्य काले शिवलिंग पर श्रद्धानुसार कच्चा मीठा दुग्ध एवम अक्षत अर्पण करें।

12. मीन राशि {Pisces}

इस हफ्ते मीन राशि पर शुक्र और राहु की युति आपको मानसिक चिंताएं और भ्रम की स्थिति प्रदान करेगी। प्रेम जीवन में आपको धोखा मिल सकता है। अतः सावधान रहें। सप्तम स्थान पर स्थित केतु दांपत्य जीवन में समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। किंतु तृतीय स्थान पर उपस्थित गुरु की दृष्टि से कुछ राहत अवश्य मिलेगी। छोटे भाई-बहनों की तरक्की होगी। एकादश स्थान पर सूर्य और बुध की युति कुछ क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेगी। संतान के कार्य क्षेत्र में तरक्की होगी। किंतु द्वादश स्तिथ शनि रोग, ऋण और शत्रु के कारण अनावश्यक खर्च करवाएंगे। सप्ताह के प्रारंभ में आपको संबंधी जनों से सहायता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में छोटी-मोटी यात्राएं सफल रहेंगी। सप्ताह के अंत में संपत्ति संबंधी कुछ विवादों के साथ लाभ भी मिलेगा।

उपाय- भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग के सम्मुख उत्तरमुखी होकर लाल स्याही से राम नाम लिखें और राम धन को घर में संरक्षित करके आजीवन रखें।

उपर्युक्त आलेख में मैंने 03 फरवरी 2025 से 09 फरवरी 2025 तक के ग्रह गोचर के आधार पर साप्ताहिक राशिफल देने का प्रयास किया है। आशा करती हूं कि आप पाठकों को लाभ मिलेगा। कृपया कमेंट के जरिए अपनी राय दें।

धन्यवाद और आभार।

एस्ट्रो ऋचा श्रीवास्तव (ज्योतिष केसरी)

++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

Weekly Horoscope 03 February 2025 to 09 February 2025. Results of 12 zodiac signs with remedies (Hindi & English)

Om-Shiva

What gift has this week brought for your zodiac signs? Whose luck will open and whose luck will be locked? What will be the condition of these seven days for you? Let us try to know this from the transit of planets this week.

01. Aries

This week will give you a mixed result of happiness and stress. At the beginning of the week, the Moon present on your zodiac will increase self-confidence. Due to the presence of Devguru Jupiter located in the second house from your zodiac, diseases, debts and enemies will remain calm. Due to the influence of Moon and Saturn, you will get benefits from friends and relatives, some events can also take place in the family. But the presence of Sun in the tenth house and the position of Mahavrakri Mars in the third house can cause conflict and stress in the workplace. There will be a lot of anger in the mind. There can be a dispute or quarrel in your family regarding property or money, avoid this. But the twelfth position of Rahu will provide long distance travels, progress in foreign work and benefits from foreign relations. The conjunction of Venus and Rahu can cause harm due to unnecessary expenditure. The position of the Moon during the weekend will bring success in your hard work. Younger siblings will also benefit.

Remedy – Drink Ganga water every day on an empty stomach and keep silence for some time.

02. Taurus

This week is going to give mixed results for people of your zodiac sign as well. The presence of retrograde Jupiter in your zodiac sign is increasing your luck. You will get the support of luck. You will get happiness in married and love life. Mars in the second house from your zodiac sign can create some disturbance in your family and health. The presence of Rahu in the eleventh house from your zodiac sign will give benefits but the presence of Ketu in the fifth house can create some depression in your mind. Saturn in the tenth house will give you success in your work with struggle. Your position and prestige will increase due to the position of Sun and Mercury. Unnecessary expenses may increase due to the transit of Moon in the beginning of the week. Your personality will improve in the middle of the week, but there may be some health related problems in the weekend.

Remedy – On Saturday, donate some money according to your faith to the needy sitting outside the temple of Shanidev.

03. Gemini

This week will give mixed results for people of your zodiac sign. You will get happiness along with some tension. Due to the conjunction of Mercury, the lord of your zodiac, with the Sun, there will be relief from long illness, but be careful in the matter of accumulated wealth and investment. But the presence of Venus, Rahu and Ketu in the tenth and fourth house can give tension in family and workplace, there are chances of heavy expenditure in the family. The presence of Saturn in the ninth house from your zodiac will give mixed results in the field of luck. There may be delay in the work being done. At the beginning of the week, the Moon in the profit house will provide benefits in the field of family, business, intellect, children and education. Beware of unnecessary expenses and hidden enemies in the middle of the week. The weekend will pass well. Married life will be pleasant.

Remedy – Mentally recite the 12 names of Shri Ganeshji in the morning.

04. Cancer

For people of your zodiac sign, the week may start with receiving some good news at the workplace. Venus and Rahu in the ninth house will bring sudden changes in your fortune, but you will have to avoid any kind of defamation in society. The presence of Sun and Mercury in the seventh house will create some turmoil in married life. Do not let your ego come in between. Saturn in the eighth house is increasing your lifespan. Retrograde Jupiter in the eleventh house will benefit your children, while due to the influence of retrograde Mars in the twelfth house, there will be some disputes, but opponents will be defeated. The middle of the week will be beneficial in terms of income, but there can be heavy expenditure at the end of the week.

Remedy – Mix equal amounts of black and white sesame seeds and offer it to Shivalinga.

05. Leo

This week, the lord of your zodiac Sun is defeating your enemies by being present in the sixth place with his friend Mercury. You will get relief from some old disease. If you try to take a loan etc., then you will get the loan. The presence of Saturn in the seventh place can upset your spouse. Take care of your love and married life. Your work will keep getting done with the grace of Jupiter situated in the tenth place. While the eleventh Mars from your zodiac place will benefit you with money etc., be careful of injuries, accidents and illegal relationships due to Rahu and Venus situated in the eighth, otherwise you may suffer loss. While the retrograde Mars situated in the eleventh house will mitigate enemies, debts and diseases, it can also bring some aggression in your thoughts. Keep your children under control. Due to the transit of Chandradev, you will get profit and luck throughout the week. Overall, this week is good for you.

Remedy – Chant the mantras of Suryadev and serve cows.

06. Virgo

Mercury, the lord of your zodiac sign, is making a conjunction with the Sun, sitting in the fifth house from you, due to which you will get progress in the field of education and children. But the Sun can bring fierceness in your thoughts and there can be some dispute with children. But creative works related to craftsmanship will bear fruits. Saturn, situated in the sixth house from your zodiac sign, will mitigate enemies and diseases. However, the position of Rahu and Ketu in your Lagna and seventh house cannot be considered good. There may be health problems. There may be obstacles in partnership work. There may be a situation of conflict in married life. However, Venus in high will handle the situation to some extent. Be loyal to your partner. Due to Jupiter and Mars, you will get success in work. Be careful about health at the beginning of the week. The rest of the week is going to be very good on an average.

Remedy – Read Shri Neel Saraswati Stotra daily, which is dear to Mother Saraswati.

07. Libra

Venus, the lord of your zodiac sign, is sitting in the sixth house with his friend Rahu. You are seen getting benefits from the in-laws. But problems can arise due to hidden enemies and big debts. The combination of Sun and Mercury in the fourth house will give property related benefits, you will also get success at the workplace. Saturn sitting in the fifth house can lead to lazy nature, but you will get property related benefits. Guru situated in the eighth house is indicating a long illness, so be careful. Due to the twelfth aspect of Ketu on the profit house, your courage will increase. Luck will be with you. The moon at the beginning of the week will make married life pleasant. But health concerns will arise in the middle of the week. This week you need to be especially careful about your health. Luck will be with you at the end of the week.

Remedy – Recite the 108 names of Shri Durgaji and recite Shri Saptashloki Durgaji daily.

08. Scorpio

This week is going to give mixed results for Scorpio people. Sun and Mercury present in the third house from your zodiac sign will increase your courage and you will achieve success with your hard work. The presence of Saturn in the fourth house can cause a little restlessness and unrest in the mind. But you will also get benefits related to land and property. The conjunction of exalted Venus and Rahu in the fifth house will give you a lot of success in creative works, but you also need to be careful about children. Guru in the seventh house will enhance your personality, but there can be some complications in married life. Mars in the eighth house is indicating to be careful about health and family. The presence of Ketu in the eleventh house can provide benefits in some matters. The sixth, seventh and eighth transit of the Moon throughout this week is indicating to be cautious about enemies and diseases.

Remedy – Visit the temple of Shri Hanumanji daily and offer 02 gram flour laddus.

09. Sagittarius

The sitting of Guru, the lord of your zodiac sign, in the sixth house from itself is not good for your health. There can be unnecessary expenses on illness. The conjunction of Sun and Mercury in the family house can create a situation of trouble in the family. The presence of Saturn in the third house from the zodiac sign will give laziness in body and mind, while there can be some obstacles in luck. The conjunction of Venus and Rahu in the fourth house can make you spend on land, property and luxury items. But you will get success in the field. Mars in the seventh house will have a negative effect on married and love life. If the Moon is in the fifth house at the beginning of the week, it will give success in children, education and creative work. There may be some health related problem in the middle of the week, but at the end of the week there will be a little improvement in married and love life. Overall, there is a need to be cautious about health and love life this week.

Remedy – Pronounce the name of Shri Hari in Vaikhari Mudra daily.

10. Capricorn

The conjunction of Sun and Mercury on your zodiac sign will increase your self-confidence, but avoid ego. Keep your married life under control as well. Saturn present in the family house can create some disputes in the house, but there will be benefits in terms of accumulated wealth. Venus and Rahu present in the third house can give you benefits related to foreign countries. Short trips will be successful. Gurudev Jupiter situated in your fifth house will be beneficial for intelligence, education and children. Mahavrakri Mars in the sixth house will destroy your diseases, debts and enemies. Transit of Moon from the fourth house at the beginning of the week can create some worries and depression in the mind, while in the middle of the week, by making a conjunction with Guru in the fifth house, it will provide benefits from education, children and friends. At the end of the week, there may be some stomach and digestion related problems. Overall, this week is going to be good for you.

Remedy – Go to the temple of Lord Shiva, worship Shivling and also clean the Shivalaya.

11. Aquarius

The lord of your zodiac sign, Saturn sitting on your zodiac sign, is now going to give you relief from Sadhesati. The conjunction of Venus and Rahu present in the second house will make the family spend on luxury items. Gurudev Jupiter is transiting in the fourth house i.e. center in retrograde motion from your zodiac sign but from Tuesday it will become direct after 119 days. This will give you benefits related to land, property and you will also get success at the workplace. Retrograde Mars in the fifth house will make your thoughts aggressive and there can be some dispute with children. Control your speech. Ketu in the eighth house will increase your inclination towards spirituality. This week, while the transit of Moon is beneficial for family, children, education and property, there will also be a need to be cautious of weather-related diseases at the end of the week.

Remedy – Offer raw, sweet milk and whole rice grains to the black Shivalinga daily as per your faith.

12. Pisces

This week, the conjunction of Venus and Rahu in Pisces will give you mental worries and confusion. You may get cheated in your love life. So be careful. Ketu in the seventh house may create problems in married life. But Jupiter in the third house will definitely give some relief. Younger siblings will progress. The conjunction of Sun and Mercury in the eleventh house will give benefits in some areas. Children will progress in their work field. But Saturn in the twelfth house will make you spend unnecessarily due to illness, debt and enemies. In the beginning of the week, you will get help from relatives. In the middle of the week, short trips will be successful. At the end of the week, you will get benefits along with some property related disputes.

Remedy – Go to the temple of Lord Shiva and face north in front of the Shivalinga and write the name of Ram in red ink and preserve Ram Dhan in the house for life.

In the above article, I have tried to give weekly horoscope based on the planetary transit from 03 February 2025 to 09 February 2025. I hope you readers will benefit. Please give your opinion through comments.

Thanks and gratitude.

Astro Richa Srivastava (Jyotish Kesari)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *